Upcoming Events...Anupgarh, Gharsana Blood Donation Camp
Exclusive Sewa Project of CCU Ambulance by Merta branch
🙏 सादर वन्दे मातरम् 🙏
भारत विकास परिषद के राजस्थान उत्तर प्रांत के लिए आज बड़े ही हर्ष और गौरव का दिन है। हमारे प्रांत की मेड़ता शाखा आज पूरे प्रांत के लिए प्ररेणा और मार्गदर्शन का प्रतीक बनी है। कोरोना काल में जब सामाजिक संगठनों के सेवा के कार्यों में थोड़ा ठहराव सा आ गया है। मेड़ता शाखा ने पे्ररणादायी और मार्गदर्शन भरा कार्य किया है। मेड़ता शाखा के राष्ट्रसेवक बन्धुओं ने सीसीआईयू क्रिटिकल केयर इंटेंसिव यूनिट की एम्बुलैंस का लोकार्पण शुक्रवार को विधि विधान से किया है। इसके लिए मेड़ता शाखा के अध्यक्ष महोदय श्री बाबूलाल जी अरोड़ा, सचिव श्री भीवराज जी तोशनीवाल व प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल जी गोड़ और उनकी पूरी टीम को साधुवाद और ह्रदय की गहराइयों से पूरे राजस्थान उत्तर प्रांत की ओर से आभार !
इसके साथ ही मेड़ता शहर के उन भामाशाह बन्धुओं को भारत विकास परिषद की ओर से कोटि-कोटि धन्यावाद ! जिनके अभिनव सहयोग से मेड़ता शहर में एम्बुलैंस का संचालन होगा। राजस्थान दानवीरों की धरती है। ऐसा मेड़ता शहर के भामाशाह बन्धुओं ने एम्बुलैंस संचालन में आर्थिक सहयोग प्रदान कर सिद्ध किया है। कहते हैं 'नर सेवा नारायण सेवा' होती है। मेड़ता शहर के भामाशाह बन्धुओं ने एम्बुलैंस संचालन में सहयोग प्रदान कर उस कहावत को चरितार्थ किया है।
मेड़ता शाखा का एम्बुलैंस समर्पण का यह प्रकल्प राजस्थान उत्तर प्रांत की सभी शाखाओं के लिए सेवा के स्थाई प्रकल्प संचालित करने के लिए एक अभिनव उदाहरण है।
मेड़ता शाखा का प्रकल्प हम सबको यह प्ररेणा देता है कि समाज में भामाशाह और दानदाताओं की कमी नहीं है। एक अच्छे प्रकल्प का प्रारूप बनाएं और समर्पित कार्यकर्ताओं का समूह गठित करें तो प्रकल्प के लिए धन संग्रह भी सहजता से हो सकता है।
मेरा सभी शाखाओं के अध्यक्ष बन्धुओं और दायित्वधारी साथियों से अनुरोध है कि दीपोत्सव पर 'रामा-श्यामा' के लिए कोविड नियमों की पालना करते हुए बैठकें करें। इस दौरान दिसम्बर माह में सेवा का एक स्थाई प्रकल्प शुरू करने का संकल्प लें, ताकि समाज में भारत विकास परिषद की अमिट पहचान बने।
- सादर वन्दे मातरम् 🙏
पारस गर्ग
प्रांतीय महासचिव
भारत विकास परिषद
राजस्थान उत्तर प्रांत
भारत विकास परिषद के राजस्थान उत्तर प्रांत के लिए आज बड़े ही हर्ष और गौरव का दिन है। हमारे प्रांत की मेड़ता शाखा आज पूरे प्रांत के लिए प्ररेणा और मार्गदर्शन का प्रतीक बनी है। कोरोना काल में जब सामाजिक संगठनों के सेवा के कार्यों में थोड़ा ठहराव सा आ गया है। मेड़ता शाखा ने पे्ररणादायी और मार्गदर्शन भरा कार्य किया है। मेड़ता शाखा के राष्ट्रसेवक बन्धुओं ने सीसीआईयू क्रिटिकल केयर इंटेंसिव यूनिट की एम्बुलैंस का लोकार्पण शुक्रवार को विधि विधान से किया है। इसके लिए मेड़ता शाखा के अध्यक्ष महोदय श्री बाबूलाल जी अरोड़ा, सचिव श्री भीवराज जी तोशनीवाल व प्रांतीय प्रचार प्रसार प्रमुख श्री कृष्ण गोपाल जी गोड़ और उनकी पूरी टीम को साधुवाद और ह्रदय की गहराइयों से पूरे राजस्थान उत्तर प्रांत की ओर से आभार !
इसके साथ ही मेड़ता शहर के उन भामाशाह बन्धुओं को भारत विकास परिषद की ओर से कोटि-कोटि धन्यावाद ! जिनके अभिनव सहयोग से मेड़ता शहर में एम्बुलैंस का संचालन होगा। राजस्थान दानवीरों की धरती है। ऐसा मेड़ता शहर के भामाशाह बन्धुओं ने एम्बुलैंस संचालन में आर्थिक सहयोग प्रदान कर सिद्ध किया है। कहते हैं 'नर सेवा नारायण सेवा' होती है। मेड़ता शहर के भामाशाह बन्धुओं ने एम्बुलैंस संचालन में सहयोग प्रदान कर उस कहावत को चरितार्थ किया है।
मेड़ता शाखा का एम्बुलैंस समर्पण का यह प्रकल्प राजस्थान उत्तर प्रांत की सभी शाखाओं के लिए सेवा के स्थाई प्रकल्प संचालित करने के लिए एक अभिनव उदाहरण है।
मेड़ता शाखा का प्रकल्प हम सबको यह प्ररेणा देता है कि समाज में भामाशाह और दानदाताओं की कमी नहीं है। एक अच्छे प्रकल्प का प्रारूप बनाएं और समर्पित कार्यकर्ताओं का समूह गठित करें तो प्रकल्प के लिए धन संग्रह भी सहजता से हो सकता है।
मेरा सभी शाखाओं के अध्यक्ष बन्धुओं और दायित्वधारी साथियों से अनुरोध है कि दीपोत्सव पर 'रामा-श्यामा' के लिए कोविड नियमों की पालना करते हुए बैठकें करें। इस दौरान दिसम्बर माह में सेवा का एक स्थाई प्रकल्प शुरू करने का संकल्प लें, ताकि समाज में भारत विकास परिषद की अमिट पहचान बने।
- सादर वन्दे मातरम् 🙏
पारस गर्ग
प्रांतीय महासचिव
भारत विकास परिषद
राजस्थान उत्तर प्रांत
Latest program on the Eve of Diwali by Ganganagar, Gharsana, & Sangaria branches
प्रान्त में विभिन्न शाखाओं द्वारा सत्र 2020-2021 में किये गए रक्तसंग्रह का विवरण निम्नानुसार है :
श्री गंगानगर प्रताप 24 मई से 31 मई 180 यूनिट
अनूपगढ़ 31 मई 126 यूनिट
जैतसर 7 जून 87 यूनिट
श्री करनपुर 14 जून 105 यूनिट
नोहर 1 जुलाई 51 यूनिट
सूरतगढ़ शाखा 5 जुलाई 18 यूनिट
सूरतगढ़ थर्मल 12 जुलाई 44 यूनिट
भादरा 12 जुलाई 42 यूनिट
सादुलशहर 12 जुलाई 83 यूनिट
संगरिया 12 जुलाई 101 यूनिट
नागौर शाखा 12 जुलाई 30 यूनिट
घड़साना 21 जुलाई 60 यूनिट
संगरिया 09 अगस्त 135 यूनिट
जैतसर 04 अक्टूबर 95 यूनिट
जैतसर 11 अक्टूबर 56 यूनिट
घड़साना 29 नवम्बर 77 यूनिट
अनूपगढ़ 29 नवम्बर 82 यूनिट
कुल रक्तसंग्रह 1372यूनिट
कुल शिविर 17
किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु कृपया सूचित करें, ताकि तदानुसार परिवर्तन कर सूची को दुरुस्त किया जा सके ।
🙏🙏🙏
*कपिल कालड़ा*
*रक्तदान एंवम नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी*
*भारत विकास परिषद*
*राजस्थान उत्तर प्रान्त*
श्री गंगानगर प्रताप 24 मई से 31 मई 180 यूनिट
अनूपगढ़ 31 मई 126 यूनिट
जैतसर 7 जून 87 यूनिट
श्री करनपुर 14 जून 105 यूनिट
नोहर 1 जुलाई 51 यूनिट
सूरतगढ़ शाखा 5 जुलाई 18 यूनिट
सूरतगढ़ थर्मल 12 जुलाई 44 यूनिट
भादरा 12 जुलाई 42 यूनिट
सादुलशहर 12 जुलाई 83 यूनिट
संगरिया 12 जुलाई 101 यूनिट
नागौर शाखा 12 जुलाई 30 यूनिट
घड़साना 21 जुलाई 60 यूनिट
संगरिया 09 अगस्त 135 यूनिट
जैतसर 04 अक्टूबर 95 यूनिट
जैतसर 11 अक्टूबर 56 यूनिट
घड़साना 29 नवम्बर 77 यूनिट
अनूपगढ़ 29 नवम्बर 82 यूनिट
कुल रक्तसंग्रह 1372यूनिट
कुल शिविर 17
किसी भी प्रकार की त्रुटि हेतु कृपया सूचित करें, ताकि तदानुसार परिवर्तन कर सूची को दुरुस्त किया जा सके ।
🙏🙏🙏
*कपिल कालड़ा*
*रक्तदान एंवम नेत्रदान प्रकल्प प्रभारी*
*भारत विकास परिषद*
*राजस्थान उत्तर प्रान्त*