अनुपगढ
Year - 2018-19
4 April
*सबसे पहले*
*केन्द्रिय शुल्क प्रेषित करने वाली शाखा*
*अनूपगढ़ शाखा*
*सर्वप्रथम शुल्क प्रेषण* के लिए प्रांत की ओर से अनूपगढ़ शाखा के सभी समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं का अभिनंदन
24 April
वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमो की पालना के लिये किया प्रेरित किया l
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
अनूपगढ़, राज्य सरकार के निदैशानुसार पुलिस प्रशासन अनूपगढ़ द्वारा भारत विकास परिषद अनूपगढ़ के सहयोग से 23 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कनॉट पैलेस चौक पर वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमो की पालना के लिये किया प्रेरित किया l
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई, थाना प्रभारी नरेश निर्वाण, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़, सचिव रमेश शेवकानी, एडवोकेट अमर कुक्कड़, भगवानाराम सारस्वत, पूर्व बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत, एडवोकेट तिलकराज चुघ, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल, रोडवेज प्रबंधक वासुदेव शर्मा, भगवानदास मिठिया, मुकेश शर्मा, अविनाश भार्गव, तरसेम कपिल, छगन बजाज,मनोज सुथार अशोक मिठिया, सुनील सुथार, चंद्रपाल लखेसर, पुलिस प्रशासन के सुभाष योगी, सोहनलाल लक्ष्मण सिंह, वेद प्रकाश, संदीप कुमार ,अमनदीप, गीता, 52वां शहीद हेमू कालानी रोवर क्रू के रोवर हरनेक सिंह, भजनलाल कुलदीप शर्मा, अवतार सिंह, राहुल आदि ने वाहन चालकों को फूल एवं पंपलेट देकर अपील करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी l
थाना प्रभारी ने कहा कि माता पिता बच्चो की जिद के आगे सिलेन्डर होकर दो पहिया या चार पहिया वाहन पकड़ा देते है कहीं न कही माता पिता भी दोषी है l
पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई ने कहा वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल का इस्तेमाल न करे अन्यथा कभी आप बड़े हादसे का शिकार बन सकते है l
23 April
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
अनूपगढ़ में पुलिस प्रशासन अनूपगढ़ द्वारा भारत विकास परिषद अनूपगढ़ के सहयोग से 23 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के प्रथम दिवस रायसिंहनगर रोड पुलिस स्टाफ 52 वां शहीद हेमू रोवर क्रू के रोवर्स एवं भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाएं व नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
22 April
अनूपगढ़ 52वां शहीद हेमू कालानी रोवर क्रू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड अनूपगढ़ एवं भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आए अतिथियों द्वारा स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। भारत विकास परिषद के सदस्यों रोवर्स-रेंजर्स एवं स्काउट गाइड द्वारा स्काउट गाइड मुख्यालय पर पौधारोपण कर पृथ्वी पूजन किया। पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता रैली को ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ सीमा चौहान, संरक्षक मलकीत सिंह गिल, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मनसुख सारस्वत, परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड, रोवर लीडर रमेश शेवकानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राजेंद्र जोशी, सुरेंद्र रानोलिया रामकुमार लादोईया, तरसेम कपिल, संजय चौधरी, स्काउट मास्टर मनोज बेदी, भगवानदास मिठिया, सुनील सुथार,अनूप चंद जैन, नारायणदास नाखवा, रोवर्स कुलदीप शर्मा, अजय शर्मा, अवतार सिंह, रोहित खरेरा, हरनेक सिंह, रवि गोस्वामी, महेंद्र डाबला, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के स्काउट मनप्रीत सिंह, कर्म प्रीत, पंकज हंस, मिहिर चावला, हर्ष गजरा, घनश्याम नंदा, भजनलाल, योगेश, साहिल, अंकित डूडी, आदि मौजूद थे इससे पूर्व ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ सीमा चौहान ने मुख्यालय पर स्काउट गाइड व रोवर्स-रेंजर्स गतिविधियों का अवलोकन किया तथा पर्यावरण व स्वच्छता पर रोवर्स-रेंजर्स से चर्चा की।
20 April
चेंजमेकर: बदलाव के नायक, सामाजिक महाअभियान
स्वच्छ राजनीति से रिश्ता जोडऩे के 3 अक्षय संकल्प
1.मैं स्वच्छ राजनीतिके लिए खुद सक्रिय होकर अन्य को भी प्रेरित करूंगा।
2.मैं राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करूंगा ।
3.मैं आपराधिक अतीत वाले, भ्रष्ट और अनैतिक राजनीतिज्ञों का साथ कभी नहीं दूंगा।
18 April
अनूपगढ़ तालुका विधिक सेवा समिति अनूपगढ ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 52वां शहीद हेमू कालाणी रोवर क्रू एवं भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह एक अभिशाप जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण गोदारा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजीत तंवर, उप जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका बैलानं ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड ,स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल ,रोवर लीडर रमेश शेवकानी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मनसुख सारस्वत, कार्यवाहक ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रवण बिश्नोई, समाजसेवी भजन कामरा ,प्रसिद्ध गायक भूपेंद्र सिंह संधू ,एडवोकेट तिलक राज चुघ, एडवोकेट सुशील गोदारा, एडवोकेट रमेश सारस्वत ,श्री कल्याण भूमि अध्यक्ष हरिचंद बाघला ,सुरेंद्र रानोलिया, रामकुमार लादोईया, बंसी लाल सारस्वत, सुनील सुथार, समाजसेवी राधेश्याम बतरा, भंवर सिंह प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल 15 एल एम, मॉडल स्कूल के स्काउट, रोवर रेंजर प्रतिभा, वर्षा, दीक्षा, भजनलाल ,राकेश कुमार, कुलदीप शर्मा, अजय सारस्वत, गणेश डाल, जय प्रकाश ,रवि गोस्वामी,रोहित ,महेंद्र ,अंकित गोस्वामी ,योगेश, हर्षित ,कर्मजीत आदि मौजूद थे ।समापन के अवसर पर हनुमान मंदिर में स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल ने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है।
13 April
रक्तदान महादान
स्वैच्छिक रक्तदान कार्ड एवं रक्तदाता आई डी प्रमाण पत्र वितरण की शुरुआत।
अनूपगढ भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा गणेश मंदिर धर्मशाला में 14 जनवरी 2018 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर में लगभग 127 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया था।
पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के स्वैच्छिक रक्तदान कार्ड एवं रक्तदाता आईडी प्रमाण पत्र भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की शुरुआत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ रक्तदान प्रकल्प प्रभारी डॉ सीमा चौहान ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी अनूपगढ़ तथा सचिव रमेश शेवकानी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाता पतरोड़ा सरपंच रोहताश पंवार को प्रदान कर की
9 April
पौधरोपण एक वैश्विक अभियान है वृक्ष लगने चाहिए - राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई
भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय अनूपगढ़ को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा। पौधरोपण की तैयारियों को लेकर भारत विकास परिषद के स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ सफाई करवाई गई ताकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में पौधारोपण किया जा सके ।
स्वच्छता अभियान व पौधारोपण की तैयारियों के अभियान के इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संदीप विश्नोई परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी पर्यावरण प्रभारी संजय चौधरी पौधरोपण की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई ने परिषद द्वारा पौधरोपण पर किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक वैश्विक अभियान है वृक्ष लगने चाहिए यह जिम्मेदारी हम सब को दृढ़ता के साथ निभानी होगी। राजस्व निरीक्षक संदीप विश्नोई ने पौधारोपण पर किए कार्यों व अनुभवों के बारे में बताते हुए कहां की पौधारोपण अभियान में परिषद को हमारी ओर से सदैव सहयोग बना रहेगा।
परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ व सचिव रमेश शेवकानी ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय की भूमि काफी सख्त वह बंजर है जिसे हाइड्रो मशीन के माध्यम से परिषद द्वारा खंडों की खुदाई करवाई जाएगी तथा पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश चंद्र मीणा ,पर्यावरण प्रभारी संजय चौधरी व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेंद्र रानोलिया की देखरेख में परिषद परिवार द्वारा की जाएगी।
*सबसे पहले*
*केन्द्रिय शुल्क प्रेषित करने वाली शाखा*
*अनूपगढ़ शाखा*
*सर्वप्रथम शुल्क प्रेषण* के लिए प्रांत की ओर से अनूपगढ़ शाखा के सभी समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं का अभिनंदन
24 April
वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमो की पालना के लिये किया प्रेरित किया l
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
अनूपगढ़, राज्य सरकार के निदैशानुसार पुलिस प्रशासन अनूपगढ़ द्वारा भारत विकास परिषद अनूपगढ़ के सहयोग से 23 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत कनॉट पैलेस चौक पर वाहन चालकों को फूल देकर यातायात नियमो की पालना के लिये किया प्रेरित किया l
राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह मौके पर पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई, थाना प्रभारी नरेश निर्वाण, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़, सचिव रमेश शेवकानी, एडवोकेट अमर कुक्कड़, भगवानाराम सारस्वत, पूर्व बार संघ अध्यक्ष रमेश सारस्वत, एडवोकेट तिलकराज चुघ, राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल, रोडवेज प्रबंधक वासुदेव शर्मा, भगवानदास मिठिया, मुकेश शर्मा, अविनाश भार्गव, तरसेम कपिल, छगन बजाज,मनोज सुथार अशोक मिठिया, सुनील सुथार, चंद्रपाल लखेसर, पुलिस प्रशासन के सुभाष योगी, सोहनलाल लक्ष्मण सिंह, वेद प्रकाश, संदीप कुमार ,अमनदीप, गीता, 52वां शहीद हेमू कालानी रोवर क्रू के रोवर हरनेक सिंह, भजनलाल कुलदीप शर्मा, अवतार सिंह, राहुल आदि ने वाहन चालकों को फूल एवं पंपलेट देकर अपील करते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी l
थाना प्रभारी ने कहा कि माता पिता बच्चो की जिद के आगे सिलेन्डर होकर दो पहिया या चार पहिया वाहन पकड़ा देते है कहीं न कही माता पिता भी दोषी है l
पुलिस उपाधीक्षक सोहनराम बिश्नोई ने कहा वाहन चलाते समय कभी भी मोबाईल का इस्तेमाल न करे अन्यथा कभी आप बड़े हादसे का शिकार बन सकते है l
23 April
सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन
सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा
अनूपगढ़ में पुलिस प्रशासन अनूपगढ़ द्वारा भारत विकास परिषद अनूपगढ़ के सहयोग से 23 अप्रैल 2018 से 30 अप्रैल 2018 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के प्रथम दिवस रायसिंहनगर रोड पुलिस स्टाफ 52 वां शहीद हेमू रोवर क्रू के रोवर्स एवं भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा वाहनों के रिफ्लेक्टर लगाएं व नागरिकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
22 April
अनूपगढ़ 52वां शहीद हेमू कालानी रोवर क्रू राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड अनूपगढ़ एवं भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ के संयुक्त तत्वाधान में पृथ्वी दिवस के उपलक्ष में पर्यावरण एवं स्वच्छता पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड मुख्यालय पर आयोजित किया गया ।
कार्यक्रम का शुभारंभ आए अतिथियों द्वारा स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल के चित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया। भारत विकास परिषद के सदस्यों रोवर्स-रेंजर्स एवं स्काउट गाइड द्वारा स्काउट गाइड मुख्यालय पर पौधारोपण कर पृथ्वी पूजन किया। पर्यावरण एवं स्वच्छता जागरूकता रैली को ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ सीमा चौहान, संरक्षक मलकीत सिंह गिल, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मनसुख सारस्वत, परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड, रोवर लीडर रमेश शेवकानी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर राजेंद्र जोशी, सुरेंद्र रानोलिया रामकुमार लादोईया, तरसेम कपिल, संजय चौधरी, स्काउट मास्टर मनोज बेदी, भगवानदास मिठिया, सुनील सुथार,अनूप चंद जैन, नारायणदास नाखवा, रोवर्स कुलदीप शर्मा, अजय शर्मा, अवतार सिंह, रोहित खरेरा, हरनेक सिंह, रवि गोस्वामी, महेंद्र डाबला, स्वामी विवेकानंद मॉडल स्कूल के स्काउट मनप्रीत सिंह, कर्म प्रीत, पंकज हंस, मिहिर चावला, हर्ष गजरा, घनश्याम नंदा, भजनलाल, योगेश, साहिल, अंकित डूडी, आदि मौजूद थे इससे पूर्व ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी डॉ सीमा चौहान ने मुख्यालय पर स्काउट गाइड व रोवर्स-रेंजर्स गतिविधियों का अवलोकन किया तथा पर्यावरण व स्वच्छता पर रोवर्स-रेंजर्स से चर्चा की।
20 April
चेंजमेकर: बदलाव के नायक, सामाजिक महाअभियान
स्वच्छ राजनीति से रिश्ता जोडऩे के 3 अक्षय संकल्प
1.मैं स्वच्छ राजनीतिके लिए खुद सक्रिय होकर अन्य को भी प्रेरित करूंगा।
2.मैं राजनीति में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और उन्हें आगे बढ़ाने में सहयोग करूंगा ।
3.मैं आपराधिक अतीत वाले, भ्रष्ट और अनैतिक राजनीतिज्ञों का साथ कभी नहीं दूंगा।
18 April
अनूपगढ़ तालुका विधिक सेवा समिति अनूपगढ ,राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड के 52वां शहीद हेमू कालाणी रोवर क्रू एवं भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ के संयुक्त तत्वाधान में बाल विवाह एक अभिशाप जागरूकता रैली का आयोजन किया गया।
जागरूकता रैली को अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरुण गोदारा, न्यायिक मजिस्ट्रेट सुजीत तंवर, उप जिला कलेक्टर मनमोहन मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
इस मौके पर भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष प्रियंका बैलानं ,भारत विकास परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड ,स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल ,रोवर लीडर रमेश शेवकानी, प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर मनसुख सारस्वत, कार्यवाहक ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्रवण बिश्नोई, समाजसेवी भजन कामरा ,प्रसिद्ध गायक भूपेंद्र सिंह संधू ,एडवोकेट तिलक राज चुघ, एडवोकेट सुशील गोदारा, एडवोकेट रमेश सारस्वत ,श्री कल्याण भूमि अध्यक्ष हरिचंद बाघला ,सुरेंद्र रानोलिया, रामकुमार लादोईया, बंसी लाल सारस्वत, सुनील सुथार, समाजसेवी राधेश्याम बतरा, भंवर सिंह प्रधानाचार्य, स्वामी विवेकानंद युवा मंडल 15 एल एम, मॉडल स्कूल के स्काउट, रोवर रेंजर प्रतिभा, वर्षा, दीक्षा, भजनलाल ,राकेश कुमार, कुलदीप शर्मा, अजय सारस्वत, गणेश डाल, जय प्रकाश ,रवि गोस्वामी,रोहित ,महेंद्र ,अंकित गोस्वामी ,योगेश, हर्षित ,कर्मजीत आदि मौजूद थे ।समापन के अवसर पर हनुमान मंदिर में स्थानीय संघ सचिव राजाराम डाल ने बाल विवाह से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि बाल विवाह करना कानूनी अपराध है।
13 April
रक्तदान महादान
स्वैच्छिक रक्तदान कार्ड एवं रक्तदाता आई डी प्रमाण पत्र वितरण की शुरुआत।
अनूपगढ भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा गणेश मंदिर धर्मशाला में 14 जनवरी 2018 को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था। रक्तदान शिविर में लगभग 127 यूनिट रक्त संग्रहण किया गया था।
पुरोहित ब्लड बैंक श्रीगंगानगर द्वारा रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं के स्वैच्छिक रक्तदान कार्ड एवं रक्तदाता आईडी प्रमाण पत्र भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ़ द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की शुरुआत भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ रक्तदान प्रकल्प प्रभारी डॉ सीमा चौहान ब्लॉक आयुर्वेद अधिकारी अनूपगढ़ तथा सचिव रमेश शेवकानी द्वारा स्वैच्छिक रक्तदाता पतरोड़ा सरपंच रोहताश पंवार को प्रदान कर की
9 April
पौधरोपण एक वैश्विक अभियान है वृक्ष लगने चाहिए - राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई
भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ द्वारा बाल विकास परियोजना कार्यालय अनूपगढ़ को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पौधारोपण किया जाएगा। पौधरोपण की तैयारियों को लेकर भारत विकास परिषद के स्वच्छता अभियान के तहत परिसर की साफ सफाई करवाई गई ताकि बाल विकास परियोजना कार्यालय में पौधारोपण किया जा सके ।
स्वच्छता अभियान व पौधारोपण की तैयारियों के अभियान के इस अवसर पर राजस्व निरीक्षक संदीप विश्नोई परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी पर्यावरण प्रभारी संजय चौधरी पौधरोपण की तैयारी को लेकर चर्चा की गई।
नगर पालिका के राजस्व निरीक्षक संदीप बिश्नोई ने परिषद द्वारा पौधरोपण पर किए कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह एक वैश्विक अभियान है वृक्ष लगने चाहिए यह जिम्मेदारी हम सब को दृढ़ता के साथ निभानी होगी। राजस्व निरीक्षक संदीप विश्नोई ने पौधारोपण पर किए कार्यों व अनुभवों के बारे में बताते हुए कहां की पौधारोपण अभियान में परिषद को हमारी ओर से सदैव सहयोग बना रहेगा।
परिषद अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ व सचिव रमेश शेवकानी ने बताया कि बाल विकास परियोजना कार्यालय की भूमि काफी सख्त वह बंजर है जिसे हाइड्रो मशीन के माध्यम से परिषद द्वारा खंडों की खुदाई करवाई जाएगी तथा पौधे लगाकर उनकी उचित देखभाल की व्यवस्था बाल विकास परियोजना अधिकारी दिनेश चंद्र मीणा ,पर्यावरण प्रभारी संजय चौधरी व प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेंद्र रानोलिया की देखरेख में परिषद परिवार द्वारा की जाएगी।
Year - 2017-18
वृक्षारोपण-अनूपगढ
In deed very good project on Tree Plantation
Rajender ji Prez Anoopgarh branch & project chairman Sanjay ji Chowdhary
As per telephonic talk
325 Trees planted
75 more will be planted in coming days
Ground was cleared from bushes & kankar
For planting holes were dug & filled by tiba sand & desi gobhar khad & anti termite deemak marney ki dwai
Submersible Tubewell installed for watering plants
Fencing of area done
Start: 2017-04-23
शाखा चुनाव- अनूपगढ
भारत विकास परिषद् शाखा अनूपगढ के वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के चुनाव सम्पन्न
नव नियुक्त कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए.....
Start: 2017-04-23
योग दिवस, अनूपगढ
योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर श्री GANESH POOJAN होगा ।
भारत विकास परिषद् अनुपगढ के सभी अतिसम्मानीय पदाधिकारीयों एव सदस्यों को सूचित किया जाता है कि योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर भारत विकास परिषद् अनुपगढ की तरफ से गतिविधियां तेज हो गई ह्रै ताकि 21 जून 2017 का दिन योग दिवस के लिए यादगार बने l इसके सफल संचालन के लिए श्री GANESH मन्दिर (AGGARWAL DHARAMSHALA) 24 मई 2017 को बैठक 10 बजे होगी l श्री GANESH POOJAN होगा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिये सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम तय होगा
Start: 2017-05-21
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
वृक्षारोपण-अनूपगढ
आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण हेतु भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ को पौधारोपण हेतु गोद दिया गया
भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को हरा भरा करने एवं पर्यावरण सरक्षण हेतु पूरे राष्ट्र में अभियान के तहत आज अनूपगढ़ आदर्श विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद एवं आदर्श विद्या मंदिर की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौडं सहित पूरी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे प्रकल्प प्रभारी संजय चौधरी कोषाध्यक्ष रणवीर चौधरी प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेंद्र रानोलिया सचिव रमेश सेवकानी अशोक मीठिया एवं विद्यामंदिर कार्यकारणी से उपाध्यक्ष मालाराम शर्मा सदस्य विक्रम औझा सह व्यवस्थापक भूपेश महेश्वरी बद्री प्रसाद सुथार ओम गिरी गोस्वामी मोहन पालीवाल समिति अध्यक्ष कैलाश पारीक व्यवस्थापक मांगी लाल जांगिड़ सहित सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे
Start: 2017-05-28
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
वृक्षारोपण, जलमंदिर-अनूपगढ
भारत विकास परिषद् अनुपगढ
हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण
अनूपगढ। राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के सौजन्य से शहर के शारदे बालिका छात्रावास में हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेद विभाग से सीमा चौहान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य विमला परिहार तथा विद्यालय की छात्राए उपस्थित थी।
जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के इस सयुंक्त पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने शारदे बालिका छात्रावास में के चारों तरफ पौधरोपण किया।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी ने कहा कि पत्रिका के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण के बाद इस छात्रावास को पौधरोपण के लिए परिषद द्वारा गोद लिया जाएगा।आज लगाए गए पौधों की सुचारू रूप से देखभाल हो परिषद ने इसके लिए संजय चौधरी को प्रकल्प प्रभारी बनाया है।
अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प
भारत विकास परिषद द्वारा अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया है।इसके तहत परिषद ने 1200 से अधिक पौधे लगा चुकी है।छात्रावास के अलावा कोर्ट परिसर ,आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक पार्क दुर्गा मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर चुकी है।इनमें कोर्ट परिसर तथा पब्लिक पार्क में पौधे वृक्ष का रूप धारण करने लगे है
छात्रावास को वाटर कूलर तथा समर्सिबल भेंट
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के आह्वान पर तारा चन्द छींपा ने छात्रावास की बालिकाओं के शुद्ध पेयजल के लिए छात्रावास में वाटर कूलर लगावाने की घोषणा की तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज जाखड़ ने छात्रावास ने समर्सिबल पम्प लगवाने की घोषणा की।उपखण्ड अधिकारी प्रसाद ने इन घोषाओं की सराहना की।
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
वृक्षारोपण-अनूपगढ
शाखा द्वारा सधन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज पौधरोपण किया गया।
योग शिविर, 6 दिवसीय-अनूपगढ
In deed very good project on Tree Plantation
Rajender ji Prez Anoopgarh branch & project chairman Sanjay ji Chowdhary
As per telephonic talk
325 Trees planted
75 more will be planted in coming days
Ground was cleared from bushes & kankar
For planting holes were dug & filled by tiba sand & desi gobhar khad & anti termite deemak marney ki dwai
Submersible Tubewell installed for watering plants
Fencing of area done
Start: 2017-04-23
शाखा चुनाव- अनूपगढ
भारत विकास परिषद् शाखा अनूपगढ के वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के चुनाव सम्पन्न
नव नियुक्त कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए.....
Start: 2017-04-23
योग दिवस, अनूपगढ
योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर श्री GANESH POOJAN होगा ।
भारत विकास परिषद् अनुपगढ के सभी अतिसम्मानीय पदाधिकारीयों एव सदस्यों को सूचित किया जाता है कि योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर भारत विकास परिषद् अनुपगढ की तरफ से गतिविधियां तेज हो गई ह्रै ताकि 21 जून 2017 का दिन योग दिवस के लिए यादगार बने l इसके सफल संचालन के लिए श्री GANESH मन्दिर (AGGARWAL DHARAMSHALA) 24 मई 2017 को बैठक 10 बजे होगी l श्री GANESH POOJAN होगा अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिये सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम तय होगा
Start: 2017-05-21
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
वृक्षारोपण-अनूपगढ
आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण हेतु भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ को पौधारोपण हेतु गोद दिया गया
भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को हरा भरा करने एवं पर्यावरण सरक्षण हेतु पूरे राष्ट्र में अभियान के तहत आज अनूपगढ़ आदर्श विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद एवं आदर्श विद्या मंदिर की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौडं सहित पूरी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे प्रकल्प प्रभारी संजय चौधरी कोषाध्यक्ष रणवीर चौधरी प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेंद्र रानोलिया सचिव रमेश सेवकानी अशोक मीठिया एवं विद्यामंदिर कार्यकारणी से उपाध्यक्ष मालाराम शर्मा सदस्य विक्रम औझा सह व्यवस्थापक भूपेश महेश्वरी बद्री प्रसाद सुथार ओम गिरी गोस्वामी मोहन पालीवाल समिति अध्यक्ष कैलाश पारीक व्यवस्थापक मांगी लाल जांगिड़ सहित सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे
Start: 2017-05-28
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
वृक्षारोपण, जलमंदिर-अनूपगढ
भारत विकास परिषद् अनुपगढ
हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण
अनूपगढ। राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के सौजन्य से शहर के शारदे बालिका छात्रावास में हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेद विभाग से सीमा चौहान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य विमला परिहार तथा विद्यालय की छात्राए उपस्थित थी।
जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के इस सयुंक्त पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने शारदे बालिका छात्रावास में के चारों तरफ पौधरोपण किया।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी ने कहा कि पत्रिका के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण के बाद इस छात्रावास को पौधरोपण के लिए परिषद द्वारा गोद लिया जाएगा।आज लगाए गए पौधों की सुचारू रूप से देखभाल हो परिषद ने इसके लिए संजय चौधरी को प्रकल्प प्रभारी बनाया है।
अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प
भारत विकास परिषद द्वारा अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया है।इसके तहत परिषद ने 1200 से अधिक पौधे लगा चुकी है।छात्रावास के अलावा कोर्ट परिसर ,आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक पार्क दुर्गा मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर चुकी है।इनमें कोर्ट परिसर तथा पब्लिक पार्क में पौधे वृक्ष का रूप धारण करने लगे है
छात्रावास को वाटर कूलर तथा समर्सिबल भेंट
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के आह्वान पर तारा चन्द छींपा ने छात्रावास की बालिकाओं के शुद्ध पेयजल के लिए छात्रावास में वाटर कूलर लगावाने की घोषणा की तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज जाखड़ ने छात्रावास ने समर्सिबल पम्प लगवाने की घोषणा की।उपखण्ड अधिकारी प्रसाद ने इन घोषाओं की सराहना की।
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
वृक्षारोपण-अनूपगढ
शाखा द्वारा सधन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज पौधरोपण किया गया।
योग शिविर, 6 दिवसीय-अनूपगढ
Year - 2016-17
Year - 2015-16
Election held on 12th April'15 New Executive Body is
President - Sh. Dhanpat Dabhi
Secretary - Sh. Ramesh Shevkani
Treasurer - Sh. Chandra Pal Lakhesar
शाखा स्थापना – 2003
सदस्य संख्या – 25
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी – घडसाना में आयोजित जिला कार्यशाला, 02 अगस्त 15 में 2 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, शाखा द्वारा समय से चुनाव संपन्न करवाये और शुल्क जमा करवा दिया
सदस्य संख्या – 25
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी – घडसाना में आयोजित जिला कार्यशाला, 02 अगस्त 15 में 2 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, शाखा द्वारा समय से चुनाव संपन्न करवाये और शुल्क जमा करवा दिया
स्थाई प्रकल्प - शाखा द्वारा पूर्व में कल्याण भूमि में दो डीप फ्रीज भेँट किये गए, 2015 में श्री गुरु गोविन्द सिंह जी चैरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल और रिसर्च सेन्टर में शाखा द्वारा कक्ष का निर्माण करवाया गया, इस सहयोग के लिए चैरिटेबल समिति के संत गुरपाल सिंह द्वारा सरोपा भेँट कर शाखा को सम्मानित किया गया
विकलांग सहायता -
विकलांग पुनर्वास -
वनवासी सहायता -
पर्यावरण - वृक्षारोपण- शाखा द्वारा 3 व 18 सितम्बर'15 को शहर के पब्लिक पार्क में वृक्षारोपण किया गया, जिनमें अशोक के पेड लगाये गए, इस का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गोदारा द्वारा शुभारम्भ किया गया
तुलसी वितरण
पशु पक्षी सेवा -
चिकित्सा प्रकल्प -
चिकित्सा शिविर
नेत्र चिकित्सा शिविर
रक्त दान शिविर -
नशा मुक्ति शिविर -
योग शिविर - 21 जून को विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया
मधुमय मुक्त भारत अभियान -
समग्र ग्राम विकास
ग्राम बस्ती विकास -
संस्कार
बाल व युवा संस्कार शिविर
प्रौढ़ संस्कार शिविर
महिला कार्यकर्ता शिविर
नवसंवत्सर
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस
संपर्क
संस्कृति सप्ताह
वी आई पी संपर्क
कार्यशाला
स्थापना दिवस
स्वतंत्रता दिवस- 14 अगस्त को उपखंड प्रशासन को ले कर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया
महापुरुष दिवस/जयंती
महिला सहभागिता
मीडिया संपर्क
स्वच्छता अभियान - 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में अनुपगढ के राजकीय मॉडल स्कूल के राष्ट्रीय माद्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नव नियुक्त वरिष्ठ अध्यापको के साथ रेलवे स्टेशन पर सफाई की गयी
धार्मिक आयोजन - 26 सितम्बर को आयोजित "एक शाम कन्हिया के नाम" कार्यक्रम में शाखा द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गयी
विद्यालय में सहयोग
सेमिनार - छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं करियर गाइडेंस के लिया शाखा द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रोफेसर डॉ ओ पी जसूजा का सहयोग प्राप्त हुआ
जरुरतमंद बच्चों व होनहार छात्र सहायता
सरल सामूहिक विवाह
सम्मान - स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड प्रशासन शाखा द्वारा शाखा को सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया
अन्य कार्यक्रम - आर ए एस 2012 में चयनित छात्रों को शाखा द्वारा सम्मानित किया गया
विकलांग सहायता -
विकलांग पुनर्वास -
वनवासी सहायता -
पर्यावरण - वृक्षारोपण- शाखा द्वारा 3 व 18 सितम्बर'15 को शहर के पब्लिक पार्क में वृक्षारोपण किया गया, जिनमें अशोक के पेड लगाये गए, इस का नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती निर्मला गोदारा द्वारा शुभारम्भ किया गया
तुलसी वितरण
पशु पक्षी सेवा -
चिकित्सा प्रकल्प -
चिकित्सा शिविर
नेत्र चिकित्सा शिविर
रक्त दान शिविर -
नशा मुक्ति शिविर -
योग शिविर - 21 जून को विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया
मधुमय मुक्त भारत अभियान -
समग्र ग्राम विकास
ग्राम बस्ती विकास -
संस्कार
बाल व युवा संस्कार शिविर
प्रौढ़ संस्कार शिविर
महिला कार्यकर्ता शिविर
नवसंवत्सर
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस
संपर्क
संस्कृति सप्ताह
वी आई पी संपर्क
कार्यशाला
स्थापना दिवस
स्वतंत्रता दिवस- 14 अगस्त को उपखंड प्रशासन को ले कर प्रभात फेरी का आयोजन किया गया
महापुरुष दिवस/जयंती
महिला सहभागिता
मीडिया संपर्क
स्वच्छता अभियान - 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम में अनुपगढ के राजकीय मॉडल स्कूल के राष्ट्रीय माद्यमिक शिक्षा अभियान के तहत नव नियुक्त वरिष्ठ अध्यापको के साथ रेलवे स्टेशन पर सफाई की गयी
धार्मिक आयोजन - 26 सितम्बर को आयोजित "एक शाम कन्हिया के नाम" कार्यक्रम में शाखा द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की गयी
विद्यालय में सहयोग
सेमिनार - छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं करियर गाइडेंस के लिया शाखा द्वारा सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें पंजाब यूनिवर्सिटी, पटियाला के प्रोफेसर डॉ ओ पी जसूजा का सहयोग प्राप्त हुआ
जरुरतमंद बच्चों व होनहार छात्र सहायता
सरल सामूहिक विवाह
सम्मान - स्वतंत्रता दिवस पर उपखंड प्रशासन शाखा द्वारा शाखा को सामाजिक कार्यो के लिए सम्मानित किया गया
अन्य कार्यक्रम - आर ए एस 2012 में चयनित छात्रों को शाखा द्वारा सम्मानित किया गया