अप्रेल 2017
शाखा चुनाव- मेङता, श्री विजयनगर, श्रीगंगानगर प्रताप
मेङता शाखा के चुनाव सर्वसहमती से संपन्न हुए।
गंगानगर प्रताप शाखा
अध्यक्ष श्री रविंद्र अग्रवाल
शाखा सचिव श्री सुबोध शर्मा
कोषाध्यक्ष श्री राजेश लीला सर्वसम्मति से चुने गए।
श्री विजय नगर शाखा से
श्री राकेश जी नागपाल अध्यक्ष पद हेतु
श्री आकाश जी मितल सचिव
श्री रोशन जी सहदेवडा कोषाध्यक्ष पद हेतु सर्व सर्वसम्मति से चुने गए
Start: 2017-04-02
शाखा शुल्क - गजसिंहपुर व थर्मल
गजसिंहपुर सबसे पहले प्रांतीय शुल्क जमा करवाने शाखा, और साथ में थर्मल शाखा का भी
Start: 2017-04-03
Location: Gajsinghpur, Rajasthan 335024, India
जल सेवा, लाडनूं
लाडनूं शाखा द्वारा आज 5 अप्रेल 2017 से नियमित जल मन्दिर का संचालन किया जा रहा है. प्रतिदिन करीब 40 कैन पानी का उपयोग हो रहा है.
भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में शीतल जल मन्दिर का शुभारम्भ
*आर्थिक सौजन्य : स्वर्गीय मूलचन्दजी जसकरणजी सिंघी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा संचालित*
प्ररेक : शांतिलाल जी बैद, वर्द्धमान फैशन्स
आप सभी सादर आमन्त्रित है
वंदे मातरम्, रामनवमी के अवसर पर लाडनूं शाखा द्वारा दिनांक- 5 अप्रेल 2017 को बस स्टेण्ड (तुलसी चबुतरा) पर सुबह 8.30 बजे से शीतल जल मन्दिर का शुभारम्भ किया जा रहा है.
सभी नगरवासियों एवं सदस्यों से अनुरोध है कि समय पर पधार कर सेवा के इस उपक्रम में सहभागी बने. आपके आगमन से कार्यक्रम की शोभा बढेगी.
जल मन्दिर का उद्धाटन
*जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा- जागीड*
लाडनूँ ~ 5 अप्रेल
भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में बस स्टेण्ड पर संत तुलसीदास सर्किल पर स्वर्गीय मूलचन्द जसकरण सिंघी के आर्थिक सौजन्य से जल मन्दिर का उद्धाटन बुधवार को सुबह किया गया.
उद्घाटन करते हुये परिषद के संरक्षक व भाजपा नगर अध्यक्ष हनुमानमल जागीड ने कहा कि जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा है. प्यासे व्यक्ति को शीतल जल पिलाना हमारी संस्कृति का धर्म है. उन्होनें कहा कि प्रतिदिन इस जल मन्दिर से हजारों लोग लाभान्वित होगे. उन्होनें परिषद व दानदाता परिवार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये स्थायी जल मन्दिर संचालित करने का आह्वान किया.इससे पहले परिषद के अध्यक्ष सुशील पीपलवा ने सभी का स्वागत किया.
परिषद के सचिव डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त करते हुये परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला. भामाशाह प्रेरक शांतिलाल बैद ने इस अवसर पर परिषद के तत्वावधान में भामाशाह के सहयोग से बस स्टेण्ड पर स्थायी जल मन्दिर बनाने की घोषणा की.
कार्यक्रम में संरक्षक ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड, उपाध्यक्ष राजेन्द्र माथुर, सह- सचिव कैलाश घोडेला, डॉ प्रधुम्नसिंह शेखावत, डॉ रविन्द्र सिंह राठौड, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र जागीड, पूर्व पार्षद भैराराम सांखला, विजयकुमार टाक, गंगाराम प्रजापत, दीपक जागीड सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
Start: 2017-04-05
Location: Ladnun, Rajasthan, India
धार्मिक आयोजन रामनवमी में भागीदारी-संगरिया, श्री करणपुर
रामनवमी शोभा यात्रा के सुअवसर भारत विकास परिषद् शाखा संगरिया और श्रीकरणपुर की सक्रिय भागीदारी।
Start: 2017-04-05
Location: Sangaria, Rajasthan, India
चिकित्सा शिविर-डीडवाना
भारत विकास परिषद शाखा डीडवाना द्वारा दिनाक 8 व 9 अप्रैल को सिटी डिस्पेन्सरी डीडवाना में दो दिवसीय ह्रदय रोग जाँच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 111 रोगियो की जाँच की गई।
निशुल्क ECG की गई व् आवश्यक परामर्श कोलकता के प्रशिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्री बल्लभजी नागोरी डॉ पुर्शोतमजी काकड़ा व् डीडवाना के डॉ s.k बाटन दवारा दिया गया। यह केम्प परिषद् के वरिष्ट सदस्य श्री ओम प्रकाशजी नागोरी के सोजनन्य से आयोजित किया जाता हे।केम्प में उत्तर प्रान्त के प्रान्तीय महा सचिव श्री विनोदजी सेन का सानिध्य मिला । सभी डॉ साहेबान व् श्री विनोदजी सेन को साधुवाद। कैंप में परिषद् के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान किया। सरक्षक सदस्य व् वरिष्ठ एडवोकेट श्री राजेन्द्र जी माथुर का सहयोग प्रसंसनीय रहा। केम्प की सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई। आशा हे। सभी सदस्यों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा ।वंदे मातरम्।
Start: 2017-04-08
Location: Didwana
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती-संगरिया, नोहर, बीकानेर मुख्य, नगर ईकाई
*आज भारत विकास परिषद शाखा संगरिया द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ति कार्यक्रम धूमधाम से स्थानीय नेहरू पार्क में मनाया गया।इसमें परिषद द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए महापुरुषों की जयन्ति कुछ रचनात्मक कार्य कर मनाने का निर्णय लिया गया इसी के तहत आज डॉ अम्बेडकर जयन्ति पर स्थानीय नेहरू पार्क में पक्षियों हेतु परिण्डे लगाये गए।
श्री शिवरतन वर्मा प्रधानाचार्य ने श्री अम्बेडकर के संविधान निर्माण में योगदान को अतुलनीय बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र सुथार ने अम्बेडकर के जीवन को अनुकरणीय बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने मेहनत व संघर्ष से सफलता हासिल की।परिषद अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल ने कहा कि अम्बेडकर का मूल मंत्र समरसता की भावना था।
इस अवसर पर सर्व श्री रामलाल बिस्सू,जिला सचिव कैलाश वर्मा,पी के सर,अरुण अरोड़ा, कोषाध्यक्ष परविंदर सिद्घू,डॉ भूप राम वर्मा,डॉ अनुराग मित्तल,अमनदीप सिंह,कपिल बंसल,संदीप गोदारा,आशीष बंसल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम संचालन सचिव संजीव जिन्दल द्वारा किया गया।
डॉ संजीव जिन्दल,
सचिव।
*बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर कल नोहर शाखा के कार्यक्रम
प्रातः आठ बजे समरसता यात्रा (वाल्मीकि भवन से अम्बेडकर विहार) मे भागीदारी
शाम को विचार गोष्ठी
शाम सात बजे सरावगी भवन
*बीकानेर मुख्य शाखा में संघ प्रचारक श्री कैलाश जी व्याख्यान हुआ।
श्रीमान सादर वन्दे
बिकानेर शाखा को बधाई जिन्हे आज
श्रीमान कैलाश जीभाई साहब का प्रेरणादायी पाथैय सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
We all attended Samazik Sarasta programme. Sh Kailash ji was main speaker. Collector of Bikaner was chief guest and Mayer of Bikaner was guest of honour. About 400 persons attended. He spoke on Dr Ambedkar s view point on constitution. Religion. Act of Kashmir 370. Recent atrocities on Hindus in Kerela and West Bengal etc
Start: 2017-04-14
Location: Sangaria, Rajasthan, India
परिङे-संगरिया
डॉ अम्बेडकर जयन्ति पर स्थानीय नेहरू पार्क में पक्षियों हेतु परिण्डे लगाये गए।
Start: 2017-04-14
चिकित्सा शिविर-मेङता
मेडता सिटी के अग्रवाल नवयुवक मंडल में चल रहे भारत विकास परिषद के चिकित्सा शिविर की झलकियां।
Start: 2017-04-14
Location: मेड़ता, राजस्थान, भारत
शाखा शुल्क - कुचामन
Start: 2017-04-15
प्रवास-गंगानगर प्रताप, गजसिंहपुर
*प्रवास*
कल *मेरा, एम आर चाचाण* जी के साथ *गंगानगर* का प्रवास रहा
और *संगठन मंत्री श्री शशि भूतङा* जी का *गजसिंहपुर* का।
Start: 2017-04-16
शाखा शुल्क-संगरिया
Start: 2017-04-18
शाखा शुल्क-डीडवाना
Start: 2017-04-19
शाखा शुल्क - नोहर
Start: 2017-04-20
सादुलशहर
भा वि परिषद शाखा सादुल शहर ने बैंक काण्ड मै शहीद हुए 28 साल पहले 5 बैंक कर्मचारी शहीद हो गये थे की याद में कल बैंक में सभी सदस्यों ने श्रधांजलि दी व् दो मिनट का मौन रखा।उसके बाद चिकित्सालय में शहीदों की याद में सभी मरीजो व् अटेंडेंट को भी फल वितरण किये गए।व् शहर में एक बेसहारा बचो के लिये गुरु जम्बेशेवेर स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जाती हे उसमे बच्चो को फल वितरित किये गए पूर्व अध्यक्ष रविंदर मोदी ने शिक्षा संबधी विचार रखे इस अवसर पर सचिव कृष्ण जालप ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर प्रंतीय जिला प्रभरी डॉ जगदीश वर्मा ,सरक्षक जगन गोयल ,पूर्व कोषा अध्यक्ष सुखपाल सिंग ,अस्वनी ,रवि कान्त और बैंक मैनेजर विनोद गुप्ता गिरीश व्यास डॉ c m ढालिया आदि शहर के गणमान्य नगरिक मौजूद रहे
Start: 2017-04-20
विश्व पृथ्वी दिवस, परिङे लगाए-श्रीगंगानगर प्रताप
आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में परिषद परिवार द्वारा गांधी पार्क व महिला मंडल में परिंडे लगाए गए|
जिसमें परिषद परिवार के निम्न सदस्यों ने अपना योगदान दिया _
1.राजन शर्मा
2.विश्वबंधु गुप्ता
3.सतपाल गुप्ता
4.विजय गर्ग
5.अनिल ग्रोवर
6.सतीश सलूजा
7.इंदर गोयल
8.अनिल नैन
9.शिव शंकर गुप्ता
10.रविंद्र अग्रवाल
11.सुबोध शर्मा
12.श्रीमती सुनीता शर्मा
गांधी पार्क मे परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी सुबोध शर्मा व महिला मंडल के परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी श्रीमती सुनीता शर्मा ने ली है।
Start: 2017-04-22
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan, India
शाखा दायित्वग्रहण-संगरिया
भारत विकास परिषद शाखा संगरिया के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज शाम को 7:00 बजे रियल टेस्ट, हनुमानगढ़ रोड, संगारिया पर *महिला स्नेह मिलन एवं परिषद दायित्वग्रहण कार्यक्रम* रखा गया है।
कृपया इस कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
धन्यवाद।
*शाखा संगरिया द्वारा दायित्व ग्रहण व महिला स्नेह मिलन कार्यक्रम*
*दायित्व ग्रहण
*कार्यो की समीक्षा व भावी कार्यक्रमों पर चर्चा
*भूर्ण हत्या रोकने की शपथ
*अंताक्षरी, गेम्स, डान्स, मस्ती
*विजेताओं को पुरस्कार
*सभी सदस्यों को उपहार
*डिनर
*सभी सदस्यों की सपरिवार भागीदारी
Start: 2017-04-22
मध्य रीजन कार्यशाला, सवाई माधोपुर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
22-23 अप्रैल'17, सवाई माधोपुर
*मध्य रीजन कार्यशाला*
अपेक्षित कार्यकर्ता - 10
कार्यशाला में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या-11
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के नाम व दायित्व निम्न प्रकार से हैं-
1.डॉ एस एन हर्ष, मध्य रीजन संरक्षक
2.डॉ त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
3. श्री घनश्याम शर्मा मध्य रीजन संगठन मंत्री
4.श्री विनोद आढा, प्रांतीय अध्यक्ष
5.श्री दीपचंद अरोड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष
6.श्री विनोद सैन, प्रांतीय महासचिव
7.श्री पारस गर्ग, प्रांतीय वित्त सचिव
8.श्री शशि भूतड़ा, प्रांतीय संगठन मंत्री
9.श्रीमती बसंती हर्ष, प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख
10. श्री शिव शंकर मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष
11. श्रीमती किर्ति शर्मा, संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी
Start: 2017-04-22
Location: Sawai Madhopur, Rajasthan, India
परिङ़ेे-गजसिंहपुर
गजसिंहपुर शाखा द्वारा परिङे लगाए ।
Start: 2017-04-23
वृक्षारोपण-अनूपगढ
In deed very good project on Tree Plantation
Rajender ji Prez Anoopgarh branch & project chairman Sanjay ji Chowdhary
As per telephonic talk
325 Trees planted
75 more will be planted in coming days
Ground was cleared from bushes & kankar
For planting holes were dug & filled by tiba sand & desi gobhar khad & anti termite deemak marney ki dwai
Submersible Tubewell installed for watering plants
Fencing of area done
Start: 2017-04-23
शाखा दायित्वग्रहण-श्री करणपुर, बीकानेर. नगर ईकाई
*भारत विकास परिषद *शाखा श्री करणपुर
*शाखास्तरीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
दिनांक-23अप्रैल'17
समय-सायं 7.30 बजे
स्थान- ब्राह्मण धर्मशाला श्री करणपुर
*भारत विकास परिषद, नगर ईकाई बीकानेर*
*शाखास्तरीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
==================
दिनांक-23अप्रैल 2017
समय- 10 बजे सुबह
स्थान- Laxmi Rsiedency, Rani Bazar
मुख्य अतिथी - Sh Arjun Ram ji Meghwal, MOS Finance and Company Affairs.
Start: 2017-04-23
End: 2017-04-24
LastModified:2017-07-14 14:42:32+00:00
Created: 2017-07-14 13:42:54+00:00
शाखा चुनाव-पदमपुर, अनूपगढ
भारत विकास परिषद् शाखा पदमपुर के वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के चुनाव सम्पन्न
नव नियुक्त कार्यकारिणी में
अध्यक्ष श्री अमित बलाना - मो. 88750-51000
सचिव श्री देवी लाल - मो. 94139-53204
कोषाध्यक्ष श्री हरीश अग्रवाल - मो. 98292-51692
नव नियुक्त कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए.....
Start: 2017-04-23
शाखा शुल्क-सादुलशहर
Start: 2017-04-24
परिङे-हनुमानगढ नगर ईकाई
भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमान गढ़ के द्वारा रविवार सुबह 8 बजे से पक्षियों के लिए परिंदे बांधने का कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा परिषद के संरक्षक छत्रसाल जी राघव के नेतृत्व में शहर में विभिन्न जगह पर 60 परिंदे बांधे गए।राजकीय नेहरु मेमोरियल पी जी कॉलेज से शुरु करते हुए लॉ कॉलेज, पुलिस स्टेशन, ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ,नगर परिषद , रेलवे स्टेशन , हॉस्पिटल, गऊ शाला, सलेटेक्स ऑफिस, हनुमानजी के मंदिर, शनि मंदिर, शीला पीर, गुरुद्वारा बसस्टैंड, आदि जगहों पर परिंदे बांधे गए।
Start: 2017-04-25
पदवेश-नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में नूतन प्रभात संस्थान में मूक व बधिर विद्यालय में पदवेश (स्पोर्टस शूज )प्रदान किये गये ।
Start: 2017-04-26
प्रांतीय दायित्वग्रहण समारोह-बीकानेर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
*30 अप्रैल'17*, रविवार
समय - प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक
स्थान - वेटनरी कालेज आडिटोरियम, बीकानेर
आयोजक शाखा- *बीकानेर मुख्य*
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री सीताराम गोयल*, राष्ट्रीय मंत्री(संगठन)(मध्य रीजन)
मुख्य अतिथि - *श्री बी के छीपा* जी, कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध कृपया कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे। इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है, पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ता भी इसमें भाग लें।
इस कार्यक्रम में *26 शाखाओं को व वर्ष भर विशेष योगदान देने वाले प्रांतीय कार्यकर्ताओं* को सम्मानित किया जाएगा।
*नए शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता अपनी भावी योजना की तैयारी के साथ पहुंचे, जैसा की पूर्व में लिखा गया है*
*प्रांतीय दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अवश्य पहुंचना है, आप सबको शाखाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को संकलित करना है और प्रांत को प्रस्तुत करनी है*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
पर्यावरण हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ
But credit goes to Prant Team and all office bearers of branches who attended the prgm in good numbers.
For BKN mukhya Shakha IT was a great pleasure to entertain all.
105 participants were present.
Sitting arrangements. Dais decoration. Sound system. Photography arrangements. AC system and Breakfast lunch water supply all were up to the mark and well managed by Bikaner Main Branch.
Chief Guest and Presiding guests were taken care of very well. Folders. Mementos etc were presented in a well organised way by Prant Team.
All in all it was best example of good coordination between Prant and Branch team as per my observation. I will like to congratulate all concerned.
I expect your opinion regarding the programme which will go a long way in making next prgm more effective.
Yours
Dr s n harsh
Patron
परिषद के किसी भी बडे कार्यक्रम का संभवतः हेतु होता है परिवार के नये पुराने सदस्यो का परस्पर परिचय सम्पर्क अपने जेष्ठव श्रेष्ठ बन्धुओ से मार्गदर्शन व अनुभवो से लाभान्वित होकर सकारात्मक ऊर्जासे ओतप्रोत हो अपने कार्यो मे गुणात्मकता एवं सक्रियता लाना
बिकानेर मुख्य शाखा के सभी बन्धुओ को साधुवाद एक ओर सफल आयोजन के लिये
Start: 2017-04-30
Location: Bikaner, Rajasthan, India
मेङता शाखा के चुनाव सर्वसहमती से संपन्न हुए।
गंगानगर प्रताप शाखा
अध्यक्ष श्री रविंद्र अग्रवाल
शाखा सचिव श्री सुबोध शर्मा
कोषाध्यक्ष श्री राजेश लीला सर्वसम्मति से चुने गए।
श्री विजय नगर शाखा से
श्री राकेश जी नागपाल अध्यक्ष पद हेतु
श्री आकाश जी मितल सचिव
श्री रोशन जी सहदेवडा कोषाध्यक्ष पद हेतु सर्व सर्वसम्मति से चुने गए
Start: 2017-04-02
शाखा शुल्क - गजसिंहपुर व थर्मल
गजसिंहपुर सबसे पहले प्रांतीय शुल्क जमा करवाने शाखा, और साथ में थर्मल शाखा का भी
Start: 2017-04-03
Location: Gajsinghpur, Rajasthan 335024, India
जल सेवा, लाडनूं
लाडनूं शाखा द्वारा आज 5 अप्रेल 2017 से नियमित जल मन्दिर का संचालन किया जा रहा है. प्रतिदिन करीब 40 कैन पानी का उपयोग हो रहा है.
भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में शीतल जल मन्दिर का शुभारम्भ
*आर्थिक सौजन्य : स्वर्गीय मूलचन्दजी जसकरणजी सिंघी की स्मृति में उनके परिवार द्वारा संचालित*
प्ररेक : शांतिलाल जी बैद, वर्द्धमान फैशन्स
आप सभी सादर आमन्त्रित है
वंदे मातरम्, रामनवमी के अवसर पर लाडनूं शाखा द्वारा दिनांक- 5 अप्रेल 2017 को बस स्टेण्ड (तुलसी चबुतरा) पर सुबह 8.30 बजे से शीतल जल मन्दिर का शुभारम्भ किया जा रहा है.
सभी नगरवासियों एवं सदस्यों से अनुरोध है कि समय पर पधार कर सेवा के इस उपक्रम में सहभागी बने. आपके आगमन से कार्यक्रम की शोभा बढेगी.
जल मन्दिर का उद्धाटन
*जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा- जागीड*
लाडनूँ ~ 5 अप्रेल
भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में बस स्टेण्ड पर संत तुलसीदास सर्किल पर स्वर्गीय मूलचन्द जसकरण सिंघी के आर्थिक सौजन्य से जल मन्दिर का उद्धाटन बुधवार को सुबह किया गया.
उद्घाटन करते हुये परिषद के संरक्षक व भाजपा नगर अध्यक्ष हनुमानमल जागीड ने कहा कि जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा है. प्यासे व्यक्ति को शीतल जल पिलाना हमारी संस्कृति का धर्म है. उन्होनें कहा कि प्रतिदिन इस जल मन्दिर से हजारों लोग लाभान्वित होगे. उन्होनें परिषद व दानदाता परिवार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये स्थायी जल मन्दिर संचालित करने का आह्वान किया.इससे पहले परिषद के अध्यक्ष सुशील पीपलवा ने सभी का स्वागत किया.
परिषद के सचिव डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त करते हुये परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला. भामाशाह प्रेरक शांतिलाल बैद ने इस अवसर पर परिषद के तत्वावधान में भामाशाह के सहयोग से बस स्टेण्ड पर स्थायी जल मन्दिर बनाने की घोषणा की.
कार्यक्रम में संरक्षक ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड, उपाध्यक्ष राजेन्द्र माथुर, सह- सचिव कैलाश घोडेला, डॉ प्रधुम्नसिंह शेखावत, डॉ रविन्द्र सिंह राठौड, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र जागीड, पूर्व पार्षद भैराराम सांखला, विजयकुमार टाक, गंगाराम प्रजापत, दीपक जागीड सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
Start: 2017-04-05
Location: Ladnun, Rajasthan, India
धार्मिक आयोजन रामनवमी में भागीदारी-संगरिया, श्री करणपुर
रामनवमी शोभा यात्रा के सुअवसर भारत विकास परिषद् शाखा संगरिया और श्रीकरणपुर की सक्रिय भागीदारी।
Start: 2017-04-05
Location: Sangaria, Rajasthan, India
चिकित्सा शिविर-डीडवाना
भारत विकास परिषद शाखा डीडवाना द्वारा दिनाक 8 व 9 अप्रैल को सिटी डिस्पेन्सरी डीडवाना में दो दिवसीय ह्रदय रोग जाँच व परामर्श शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 111 रोगियो की जाँच की गई।
निशुल्क ECG की गई व् आवश्यक परामर्श कोलकता के प्रशिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ श्री बल्लभजी नागोरी डॉ पुर्शोतमजी काकड़ा व् डीडवाना के डॉ s.k बाटन दवारा दिया गया। यह केम्प परिषद् के वरिष्ट सदस्य श्री ओम प्रकाशजी नागोरी के सोजनन्य से आयोजित किया जाता हे।केम्प में उत्तर प्रान्त के प्रान्तीय महा सचिव श्री विनोदजी सेन का सानिध्य मिला । सभी डॉ साहेबान व् श्री विनोदजी सेन को साधुवाद। कैंप में परिषद् के सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर सहयोग प्रदान किया। सरक्षक सदस्य व् वरिष्ठ एडवोकेट श्री राजेन्द्र जी माथुर का सहयोग प्रसंसनीय रहा। केम्प की सफलता पर सभी सदस्यों को बधाई। आशा हे। सभी सदस्यों का सहयोग इसी प्रकार मिलता रहेगा ।वंदे मातरम्।
Start: 2017-04-08
Location: Didwana
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती-संगरिया, नोहर, बीकानेर मुख्य, नगर ईकाई
*आज भारत विकास परिषद शाखा संगरिया द्वारा डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ति कार्यक्रम धूमधाम से स्थानीय नेहरू पार्क में मनाया गया।इसमें परिषद द्वारा एक अनूठी पहल करते हुए महापुरुषों की जयन्ति कुछ रचनात्मक कार्य कर मनाने का निर्णय लिया गया इसी के तहत आज डॉ अम्बेडकर जयन्ति पर स्थानीय नेहरू पार्क में पक्षियों हेतु परिण्डे लगाये गए।
श्री शिवरतन वर्मा प्रधानाचार्य ने श्री अम्बेडकर के संविधान निर्माण में योगदान को अतुलनीय बताया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य श्री भूपेंद्र सुथार ने अम्बेडकर के जीवन को अनुकरणीय बताया कि किस तरह विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने मेहनत व संघर्ष से सफलता हासिल की।परिषद अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल ने कहा कि अम्बेडकर का मूल मंत्र समरसता की भावना था।
इस अवसर पर सर्व श्री रामलाल बिस्सू,जिला सचिव कैलाश वर्मा,पी के सर,अरुण अरोड़ा, कोषाध्यक्ष परविंदर सिद्घू,डॉ भूप राम वर्मा,डॉ अनुराग मित्तल,अमनदीप सिंह,कपिल बंसल,संदीप गोदारा,आशीष बंसल आदि उपस्थित थे।कार्यक्रम संचालन सचिव संजीव जिन्दल द्वारा किया गया।
डॉ संजीव जिन्दल,
सचिव।
*बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर कल नोहर शाखा के कार्यक्रम
प्रातः आठ बजे समरसता यात्रा (वाल्मीकि भवन से अम्बेडकर विहार) मे भागीदारी
शाम को विचार गोष्ठी
शाम सात बजे सरावगी भवन
*बीकानेर मुख्य शाखा में संघ प्रचारक श्री कैलाश जी व्याख्यान हुआ।
श्रीमान सादर वन्दे
बिकानेर शाखा को बधाई जिन्हे आज
श्रीमान कैलाश जीभाई साहब का प्रेरणादायी पाथैय सुनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
We all attended Samazik Sarasta programme. Sh Kailash ji was main speaker. Collector of Bikaner was chief guest and Mayer of Bikaner was guest of honour. About 400 persons attended. He spoke on Dr Ambedkar s view point on constitution. Religion. Act of Kashmir 370. Recent atrocities on Hindus in Kerela and West Bengal etc
Start: 2017-04-14
Location: Sangaria, Rajasthan, India
परिङे-संगरिया
डॉ अम्बेडकर जयन्ति पर स्थानीय नेहरू पार्क में पक्षियों हेतु परिण्डे लगाये गए।
Start: 2017-04-14
चिकित्सा शिविर-मेङता
मेडता सिटी के अग्रवाल नवयुवक मंडल में चल रहे भारत विकास परिषद के चिकित्सा शिविर की झलकियां।
Start: 2017-04-14
Location: मेड़ता, राजस्थान, भारत
शाखा शुल्क - कुचामन
Start: 2017-04-15
प्रवास-गंगानगर प्रताप, गजसिंहपुर
*प्रवास*
कल *मेरा, एम आर चाचाण* जी के साथ *गंगानगर* का प्रवास रहा
और *संगठन मंत्री श्री शशि भूतङा* जी का *गजसिंहपुर* का।
Start: 2017-04-16
शाखा शुल्क-संगरिया
Start: 2017-04-18
शाखा शुल्क-डीडवाना
Start: 2017-04-19
शाखा शुल्क - नोहर
Start: 2017-04-20
सादुलशहर
भा वि परिषद शाखा सादुल शहर ने बैंक काण्ड मै शहीद हुए 28 साल पहले 5 बैंक कर्मचारी शहीद हो गये थे की याद में कल बैंक में सभी सदस्यों ने श्रधांजलि दी व् दो मिनट का मौन रखा।उसके बाद चिकित्सालय में शहीदों की याद में सभी मरीजो व् अटेंडेंट को भी फल वितरण किये गए।व् शहर में एक बेसहारा बचो के लिये गुरु जम्बेशेवेर स्कूल में निशुल्क शिक्षा दी जाती हे उसमे बच्चो को फल वितरित किये गए पूर्व अध्यक्ष रविंदर मोदी ने शिक्षा संबधी विचार रखे इस अवसर पर सचिव कृष्ण जालप ने भी अपने विचार रखे इस मौके पर प्रंतीय जिला प्रभरी डॉ जगदीश वर्मा ,सरक्षक जगन गोयल ,पूर्व कोषा अध्यक्ष सुखपाल सिंग ,अस्वनी ,रवि कान्त और बैंक मैनेजर विनोद गुप्ता गिरीश व्यास डॉ c m ढालिया आदि शहर के गणमान्य नगरिक मौजूद रहे
Start: 2017-04-20
विश्व पृथ्वी दिवस, परिङे लगाए-श्रीगंगानगर प्रताप
आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में परिषद परिवार द्वारा गांधी पार्क व महिला मंडल में परिंडे लगाए गए|
जिसमें परिषद परिवार के निम्न सदस्यों ने अपना योगदान दिया _
1.राजन शर्मा
2.विश्वबंधु गुप्ता
3.सतपाल गुप्ता
4.विजय गर्ग
5.अनिल ग्रोवर
6.सतीश सलूजा
7.इंदर गोयल
8.अनिल नैन
9.शिव शंकर गुप्ता
10.रविंद्र अग्रवाल
11.सुबोध शर्मा
12.श्रीमती सुनीता शर्मा
गांधी पार्क मे परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी सुबोध शर्मा व महिला मंडल के परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी श्रीमती सुनीता शर्मा ने ली है।
Start: 2017-04-22
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan, India
शाखा दायित्वग्रहण-संगरिया
भारत विकास परिषद शाखा संगरिया के सभी सम्मानित सदस्यों को सूचित किया जाता है कि आज शाम को 7:00 बजे रियल टेस्ट, हनुमानगढ़ रोड, संगारिया पर *महिला स्नेह मिलन एवं परिषद दायित्वग्रहण कार्यक्रम* रखा गया है।
कृपया इस कार्यक्रम में सपरिवार पधारकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ायें।
धन्यवाद।
*शाखा संगरिया द्वारा दायित्व ग्रहण व महिला स्नेह मिलन कार्यक्रम*
*दायित्व ग्रहण
*कार्यो की समीक्षा व भावी कार्यक्रमों पर चर्चा
*भूर्ण हत्या रोकने की शपथ
*अंताक्षरी, गेम्स, डान्स, मस्ती
*विजेताओं को पुरस्कार
*सभी सदस्यों को उपहार
*डिनर
*सभी सदस्यों की सपरिवार भागीदारी
Start: 2017-04-22
मध्य रीजन कार्यशाला, सवाई माधोपुर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
22-23 अप्रैल'17, सवाई माधोपुर
*मध्य रीजन कार्यशाला*
अपेक्षित कार्यकर्ता - 10
कार्यशाला में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या-11
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के नाम व दायित्व निम्न प्रकार से हैं-
1.डॉ एस एन हर्ष, मध्य रीजन संरक्षक
2.डॉ त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
3. श्री घनश्याम शर्मा मध्य रीजन संगठन मंत्री
4.श्री विनोद आढा, प्रांतीय अध्यक्ष
5.श्री दीपचंद अरोड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष
6.श्री विनोद सैन, प्रांतीय महासचिव
7.श्री पारस गर्ग, प्रांतीय वित्त सचिव
8.श्री शशि भूतड़ा, प्रांतीय संगठन मंत्री
9.श्रीमती बसंती हर्ष, प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख
10. श्री शिव शंकर मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष
11. श्रीमती किर्ति शर्मा, संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी
Start: 2017-04-22
Location: Sawai Madhopur, Rajasthan, India
परिङ़ेे-गजसिंहपुर
गजसिंहपुर शाखा द्वारा परिङे लगाए ।
Start: 2017-04-23
वृक्षारोपण-अनूपगढ
In deed very good project on Tree Plantation
Rajender ji Prez Anoopgarh branch & project chairman Sanjay ji Chowdhary
As per telephonic talk
325 Trees planted
75 more will be planted in coming days
Ground was cleared from bushes & kankar
For planting holes were dug & filled by tiba sand & desi gobhar khad & anti termite deemak marney ki dwai
Submersible Tubewell installed for watering plants
Fencing of area done
Start: 2017-04-23
शाखा दायित्वग्रहण-श्री करणपुर, बीकानेर. नगर ईकाई
*भारत विकास परिषद *शाखा श्री करणपुर
*शाखास्तरीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
दिनांक-23अप्रैल'17
समय-सायं 7.30 बजे
स्थान- ब्राह्मण धर्मशाला श्री करणपुर
*भारत विकास परिषद, नगर ईकाई बीकानेर*
*शाखास्तरीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
==================
दिनांक-23अप्रैल 2017
समय- 10 बजे सुबह
स्थान- Laxmi Rsiedency, Rani Bazar
मुख्य अतिथी - Sh Arjun Ram ji Meghwal, MOS Finance and Company Affairs.
Start: 2017-04-23
End: 2017-04-24
LastModified:2017-07-14 14:42:32+00:00
Created: 2017-07-14 13:42:54+00:00
शाखा चुनाव-पदमपुर, अनूपगढ
भारत विकास परिषद् शाखा पदमपुर के वर्ष 2017-18 एवं 2018-19 के चुनाव सम्पन्न
नव नियुक्त कार्यकारिणी में
अध्यक्ष श्री अमित बलाना - मो. 88750-51000
सचिव श्री देवी लाल - मो. 94139-53204
कोषाध्यक्ष श्री हरीश अग्रवाल - मो. 98292-51692
नव नियुक्त कार्यकारिणी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाए.....
Start: 2017-04-23
शाखा शुल्क-सादुलशहर
Start: 2017-04-24
परिङे-हनुमानगढ नगर ईकाई
भारत विकास परिषद नगर इकाई हनुमान गढ़ के द्वारा रविवार सुबह 8 बजे से पक्षियों के लिए परिंदे बांधने का कार्यक्रम किया गया।इस कार्यक्रम में सदस्यों द्वारा परिषद के संरक्षक छत्रसाल जी राघव के नेतृत्व में शहर में विभिन्न जगह पर 60 परिंदे बांधे गए।राजकीय नेहरु मेमोरियल पी जी कॉलेज से शुरु करते हुए लॉ कॉलेज, पुलिस स्टेशन, ट्रैफिक पुलिस स्टेशन ,नगर परिषद , रेलवे स्टेशन , हॉस्पिटल, गऊ शाला, सलेटेक्स ऑफिस, हनुमानजी के मंदिर, शनि मंदिर, शीला पीर, गुरुद्वारा बसस्टैंड, आदि जगहों पर परिंदे बांधे गए।
Start: 2017-04-25
पदवेश-नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में नूतन प्रभात संस्थान में मूक व बधिर विद्यालय में पदवेश (स्पोर्टस शूज )प्रदान किये गये ।
Start: 2017-04-26
प्रांतीय दायित्वग्रहण समारोह-बीकानेर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
*30 अप्रैल'17*, रविवार
समय - प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक
स्थान - वेटनरी कालेज आडिटोरियम, बीकानेर
आयोजक शाखा- *बीकानेर मुख्य*
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री सीताराम गोयल*, राष्ट्रीय मंत्री(संगठन)(मध्य रीजन)
मुख्य अतिथि - *श्री बी के छीपा* जी, कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध कृपया कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे। इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है, पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ता भी इसमें भाग लें।
इस कार्यक्रम में *26 शाखाओं को व वर्ष भर विशेष योगदान देने वाले प्रांतीय कार्यकर्ताओं* को सम्मानित किया जाएगा।
*नए शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता अपनी भावी योजना की तैयारी के साथ पहुंचे, जैसा की पूर्व में लिखा गया है*
*प्रांतीय दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अवश्य पहुंचना है, आप सबको शाखाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को संकलित करना है और प्रांत को प्रस्तुत करनी है*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
पर्यावरण हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ
But credit goes to Prant Team and all office bearers of branches who attended the prgm in good numbers.
For BKN mukhya Shakha IT was a great pleasure to entertain all.
105 participants were present.
Sitting arrangements. Dais decoration. Sound system. Photography arrangements. AC system and Breakfast lunch water supply all were up to the mark and well managed by Bikaner Main Branch.
Chief Guest and Presiding guests were taken care of very well. Folders. Mementos etc were presented in a well organised way by Prant Team.
All in all it was best example of good coordination between Prant and Branch team as per my observation. I will like to congratulate all concerned.
I expect your opinion regarding the programme which will go a long way in making next prgm more effective.
Yours
Dr s n harsh
Patron
परिषद के किसी भी बडे कार्यक्रम का संभवतः हेतु होता है परिवार के नये पुराने सदस्यो का परस्पर परिचय सम्पर्क अपने जेष्ठव श्रेष्ठ बन्धुओ से मार्गदर्शन व अनुभवो से लाभान्वित होकर सकारात्मक ऊर्जासे ओतप्रोत हो अपने कार्यो मे गुणात्मकता एवं सक्रियता लाना
बिकानेर मुख्य शाखा के सभी बन्धुओ को साधुवाद एक ओर सफल आयोजन के लिये
Start: 2017-04-30
Location: Bikaner, Rajasthan, India