Arjunsar
सामाजिक समरसता का यह कार्य,वर्तमान परिपेक्ष्य में बहुत ही आवश्यक हो गया है।पर यह एक सतत् चलाने वाला प्रकल्प है।कोई शाखा नियमित इस दिशा में कार्य कर सकती है,तो इन बस्तियों में जाकर बच्चों को धीरे - धीरे संस्कारित करके मुख्यधारा को समझाने का प्रयास करना चाहिए।जिससे आने वाली पीढ़ी को इस sc /st ,दलित, पिछड़े वाली इस राजनैतिक चक्रव्यूह से निकालने का कार्य हो सके।ऐसी मेरी भावना है।
13 April
*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय कलैक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तर पर प. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर के प्रचार प्रसार हेतु स्वयंसेवी संस्थाओ से सहयोग लेने बाबत* बैठक रखी गई थीं ।
जिसमे परिषद की तरफ से
श्री रविन्द्र अग्रवाल, प्रताप शाखा अध्यक्ष व मैं स्वयं उपस्थित थे, में
*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा*
*भारत विकास परिषद को*
*पदमपुर व सूरतगढ़ में पंचायत समिति परिसर में होने वाले प्रमाणीकरण शिविर के प्रचार प्रसार के लिए उपरोक्त तहसील आवंटित की गई हैं ।*
बैठक कार्यवाही विवरण
की प्रति साथ मे संलग्न हैं ।
आदेश के साथ संबधित क्षेत्र के विकलांगो की सूचि जो कि सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्राप्त हुई हैं, वह भी भेजी जा रही हैं।
अन्य जानकारी के लिए
01542463582 पर या मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।
@पदमपुर और सूरतगढ शाखाओं को जिला प्रशासन के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, हमारे लिए गर्व की बात और दोनों शाखाओं को अग्रिम शुभकामनाएं💐💐
सक्रियता ,संस्कार के साथ साथ प्रशासन का शाखा पर विश्वास यही हमारे संगठन का वैशिष्टय है ।
14 अप्रैल 2018 को *संगरिया शाखा* द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर नेहरू पार्क में परिंडे लगाने, वृक्षारोपण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु सभी सदस्य कल सुबह 7.00 बजे नेहरू पार्क अवश्य पहुँचे।
धन्यवाद।
कल सुबह 6:30 बजे
अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी की जयंती, परिषद परिवार की ओर से मनाई जायगी ।
सभी सदस्यों से आग्रह कल सुबह 6:30 बजे अम्बेडकर सर्किल, stps colony पर एकत्र होना है।
मुंबई आतंकी हमले की मुख्य गवाह कुमारी देविका रोटावन का सम्मान समारोह आज करनपुर शाखा द्वारा किया गया
रक्तदान शिविर के अतिरिक्त *स्वैच्छिक रक्तदाताओं* के *online registration* की व्यवस्था भी इस फार्म में है।
आपका साथी
विनोद आढा
[4/23, 10:48 PM] Vinod sen didwana: इस बार महीला सम्मेलन भी प्रान्त में होना है । जो शाखा करवाना चाहती है । प्रान्त में प्रस्ताव भेजे ।
[4/14, 9:49 AM] Sharwan Soni: *संघ के परम पूजनीय आद्यसरसंघचालक डा. हेडगेवार जी एवं हिंदू धर्म के समाजसुधारक डा. बाबा साहब अंबेडकर जी का एक वाक़या*
बाबा अंबेडकर साहब जब पहली बार संघ कार्यालय गए तो देखो क्या हुआ -
हेडगेवार जी : स्वागत है🙏🏼 भीमराव जी - वंदेमातरम् 🙏🏼
बाबा साहेब : वन्देमातरम् धन्यवाद 🙏🏼
हेडगेवार जी : कैसे आना हुआ?
बाबा साहेब : आपका कार्यालय और कार्यशैली देखनी है ।
हेडगेवार जी : क्यूँ नहीं ।
बाबा साहेब : यहाँ कौन लोग हैं??
जवाब : हिंदू हैं।
बाबा साहब : ब्राह्मण, राजपूत कितने हैं???
जवाब: कोई नहीं।
बाबा साहब : मेघवाल, महार कितने हैं???
जवाब: कोई नहीं।
बाबा साहब : दलित कितने लोग हैं ???
जवाब : कोई नहीं ।
बाबा साहेब चौंक गए!!
बाबा साहब: सवर्ण कितने लोग हैं??
जवाब : कोई नहीं ।
बाबा साहब : ये कैसा जवाब है?
हेडगेवार जी : जो आपने पूछा उसी का जवाब है।
बाबा साहब: तो ये लोग कौन हैं???
किस जाति के हैं???
जवाब : सब हिंदू हैं और हिंदू ही इनका धर्म है , हिंदू ही इनकी जाती है।
बाबा साहेब : मुझे इन लोगों से मिलना है।
जवाब : क्यूँ नहीं, पर मैं आपके साथ नहीं चलूँगा।
आप स्वयं ही भेंट कर लीजिए ।
(बाबा साहब ख़ुद ऐसे ही जवाब की प्रतीक्षा में थे)
बाबा साहेब संघ के एक स्वयंसेवक से-
सवाल : तुम कौन हो??
जवाब : हिंदू हूँ।
दूसरे कार्यकर्ता से
सवाल : तुम कौन हो?
किस जाति के हो भाई???
जवाब : हिंदू हूँ।
सवाल : जाति??
जवाब : आदिवासी हूँ जाति तो पता नहीं ।
बाबा साहेब को अन्य कार्यकर्ताओं से भी ऐसा ही जवाब मिला।
बाबा साहब भी चतुर थे।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूछा की तुम संघ के लिये करते क्या हो?
जवाब : हिंदू धर्म के लोगों की जो बन पड़े वो सहायता, देश धर्म की रक्षा।
बड़ी तरकीबों के बाद कुछ कार्यकर्ता ने बाबा साहब को अपनी जाति बताई कि वो दलित हैं ज़रूर किंतु संघ वालों ने कभी हमसे जाति पूछी ही नहीं और हमने भी कभी बताई नहीं क्योंकि हम सब राष्ट्र -धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये संकल्पित हैं और यहाँ जाति पाति में भेद नहीं है।
बाबा साहब बहुत ख़ुश हुए और उन्होंने हेडगेवार जी के साथ वहाँ भोजन का आनंद लिया तथा कहा कि वास्तव में संघ ही एकमात्र एक ऐसा संगठन है जो जातिवाद , छुआछुत, भेदभाव को नहीं मानता। अगर जातिवाद ख़त्म हो जाये तो भारत देश की हर समस्या का समाधान हो जाए।
डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर को हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पण
13 April
*जिला कलेक्ट्रेट सभागार में माननीय कलैक्टर महोदय की अध्यक्षता में जिला स्तर पर प. दीनदयाल उपाध्याय विशेष योग्यजन प्रमाणीकरण शिविर के प्रचार प्रसार हेतु स्वयंसेवी संस्थाओ से सहयोग लेने बाबत* बैठक रखी गई थीं ।
जिसमे परिषद की तरफ से
श्री रविन्द्र अग्रवाल, प्रताप शाखा अध्यक्ष व मैं स्वयं उपस्थित थे, में
*सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा*
*भारत विकास परिषद को*
*पदमपुर व सूरतगढ़ में पंचायत समिति परिसर में होने वाले प्रमाणीकरण शिविर के प्रचार प्रसार के लिए उपरोक्त तहसील आवंटित की गई हैं ।*
बैठक कार्यवाही विवरण
की प्रति साथ मे संलग्न हैं ।
आदेश के साथ संबधित क्षेत्र के विकलांगो की सूचि जो कि सॉफ्ट कॉपी के रूप में प्राप्त हुई हैं, वह भी भेजी जा रही हैं।
अन्य जानकारी के लिए
01542463582 पर या मुझसे सम्पर्क कर सकते हैं।
@पदमपुर और सूरतगढ शाखाओं को जिला प्रशासन के साथ काम करने का अवसर प्राप्त हो रहा है, हमारे लिए गर्व की बात और दोनों शाखाओं को अग्रिम शुभकामनाएं💐💐
सक्रियता ,संस्कार के साथ साथ प्रशासन का शाखा पर विश्वास यही हमारे संगठन का वैशिष्टय है ।
14 अप्रैल 2018 को *संगरिया शाखा* द्वारा बाबा साहब अम्बेडकर जयंती के अवसर पर नेहरू पार्क में परिंडे लगाने, वृक्षारोपण व विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है इस हेतु सभी सदस्य कल सुबह 7.00 बजे नेहरू पार्क अवश्य पहुँचे।
धन्यवाद।
कल सुबह 6:30 बजे
अम्बेडकर सर्किल पर बाबा साहब डॉ बी आर अम्बेडकर जी की जयंती, परिषद परिवार की ओर से मनाई जायगी ।
सभी सदस्यों से आग्रह कल सुबह 6:30 बजे अम्बेडकर सर्किल, stps colony पर एकत्र होना है।
मुंबई आतंकी हमले की मुख्य गवाह कुमारी देविका रोटावन का सम्मान समारोह आज करनपुर शाखा द्वारा किया गया
रक्तदान शिविर के अतिरिक्त *स्वैच्छिक रक्तदाताओं* के *online registration* की व्यवस्था भी इस फार्म में है।
आपका साथी
विनोद आढा
[4/23, 10:48 PM] Vinod sen didwana: इस बार महीला सम्मेलन भी प्रान्त में होना है । जो शाखा करवाना चाहती है । प्रान्त में प्रस्ताव भेजे ।
[4/14, 9:49 AM] Sharwan Soni: *संघ के परम पूजनीय आद्यसरसंघचालक डा. हेडगेवार जी एवं हिंदू धर्म के समाजसुधारक डा. बाबा साहब अंबेडकर जी का एक वाक़या*
बाबा अंबेडकर साहब जब पहली बार संघ कार्यालय गए तो देखो क्या हुआ -
हेडगेवार जी : स्वागत है🙏🏼 भीमराव जी - वंदेमातरम् 🙏🏼
बाबा साहेब : वन्देमातरम् धन्यवाद 🙏🏼
हेडगेवार जी : कैसे आना हुआ?
बाबा साहेब : आपका कार्यालय और कार्यशैली देखनी है ।
हेडगेवार जी : क्यूँ नहीं ।
बाबा साहेब : यहाँ कौन लोग हैं??
जवाब : हिंदू हैं।
बाबा साहब : ब्राह्मण, राजपूत कितने हैं???
जवाब: कोई नहीं।
बाबा साहब : मेघवाल, महार कितने हैं???
जवाब: कोई नहीं।
बाबा साहब : दलित कितने लोग हैं ???
जवाब : कोई नहीं ।
बाबा साहेब चौंक गए!!
बाबा साहब: सवर्ण कितने लोग हैं??
जवाब : कोई नहीं ।
बाबा साहब : ये कैसा जवाब है?
हेडगेवार जी : जो आपने पूछा उसी का जवाब है।
बाबा साहब: तो ये लोग कौन हैं???
किस जाति के हैं???
जवाब : सब हिंदू हैं और हिंदू ही इनका धर्म है , हिंदू ही इनकी जाती है।
बाबा साहेब : मुझे इन लोगों से मिलना है।
जवाब : क्यूँ नहीं, पर मैं आपके साथ नहीं चलूँगा।
आप स्वयं ही भेंट कर लीजिए ।
(बाबा साहब ख़ुद ऐसे ही जवाब की प्रतीक्षा में थे)
बाबा साहेब संघ के एक स्वयंसेवक से-
सवाल : तुम कौन हो??
जवाब : हिंदू हूँ।
दूसरे कार्यकर्ता से
सवाल : तुम कौन हो?
किस जाति के हो भाई???
जवाब : हिंदू हूँ।
सवाल : जाति??
जवाब : आदिवासी हूँ जाति तो पता नहीं ।
बाबा साहेब को अन्य कार्यकर्ताओं से भी ऐसा ही जवाब मिला।
बाबा साहब भी चतुर थे।
उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से पूछा की तुम संघ के लिये करते क्या हो?
जवाब : हिंदू धर्म के लोगों की जो बन पड़े वो सहायता, देश धर्म की रक्षा।
बड़ी तरकीबों के बाद कुछ कार्यकर्ता ने बाबा साहब को अपनी जाति बताई कि वो दलित हैं ज़रूर किंतु संघ वालों ने कभी हमसे जाति पूछी ही नहीं और हमने भी कभी बताई नहीं क्योंकि हम सब राष्ट्र -धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिये संकल्पित हैं और यहाँ जाति पाति में भेद नहीं है।
बाबा साहब बहुत ख़ुश हुए और उन्होंने हेडगेवार जी के साथ वहाँ भोजन का आनंद लिया तथा कहा कि वास्तव में संघ ही एकमात्र एक ऐसा संगठन है जो जातिवाद , छुआछुत, भेदभाव को नहीं मानता। अगर जातिवाद ख़त्म हो जाये तो भारत देश की हर समस्या का समाधान हो जाए।
डॉ भीमराव रामजी अम्बेडकर को हार्दिक श्रद्धासुमन अर्पण
Year - 2016-17
Year - 2015-16
New Executive Body is
President - Sh. Ram Kumar Lata
Secretary - Sh. Ajay Kumar Jangid
Treasurer - Sh. Rajendra Sarswat
शाखा स्थापना – 10 नवंबर 2014
सदस्य संख्या – 15, बीकानेर जिले की पहली ग्रामीण शाखा
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी – सूरतगढ़ में आयोजित प्रांतीय चुनाव, 01 मार्च 15 में 3 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, शाखा द्वारा समय से चुनाव संपन्न करवाये और शुल्क जमा करवा दिया
27 जुलाई को शाखा में प्रांतीय महासचिव श्री विनोद आढ़ा का प्रवास रहा
स्थापना के कार्यक्रम में श्री अशोक जादव जी, जोन 10 और 11 के राष्ट्रीय मंत्री व श्री घनश्याम शर्मा जी, जोन दस के अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री गणेश गुप्ता जी और विकास रत्न श्री सुनील लवंगकर जी की भी उपस्थिति रही
सदस्य संख्या – 15, बीकानेर जिले की पहली ग्रामीण शाखा
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी – सूरतगढ़ में आयोजित प्रांतीय चुनाव, 01 मार्च 15 में 3 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही, शाखा द्वारा समय से चुनाव संपन्न करवाये और शुल्क जमा करवा दिया
27 जुलाई को शाखा में प्रांतीय महासचिव श्री विनोद आढ़ा का प्रवास रहा
स्थापना के कार्यक्रम में श्री अशोक जादव जी, जोन 10 और 11 के राष्ट्रीय मंत्री व श्री घनश्याम शर्मा जी, जोन दस के अध्यक्ष का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ, इस दौरान जिला अध्यक्ष श्री गणेश गुप्ता जी और विकास रत्न श्री सुनील लवंगकर जी की भी उपस्थिति रही
गत वर्ष से शाखा द्वारा स्वच्छता अभियान में श्रेष्ठ कार्य किया गया, इस अभियान की शुरूवात गत वर्ष 27 अक्टूबर से की गयी, इस प्रकल्प ने शाखा को अपने कस्बे में एक पहचान दी,
स्थापना -
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी –
दायित्व ग्रहण -
स्थाई प्रकल्प -
विकलांग सहायता -
विकलांग पुनर्वास -
वनवासी सहायता -
पर्यावरण - वृक्षारोपण
तुलसी वितरण
पशु पक्षी सेवा -
चिकित्सा प्रकल्प -
चिकित्सा शिविर
नेत्र चिकित्सा शिविर
रक्त दान शिविर -
नशा मुक्ति शिविर -
योग शिविर -
मधुमय मुक्त भारत अभियान -
समग्र ग्राम विकास
ग्राम बस्ती विकास -
संस्कार
बाल व युवा संस्कार शिविर
प्रौढ़ संस्कार शिविर
महिला कार्यकर्ता शिविर
नवसंवत्सर
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस
संपर्क
संस्कृति सप्ताह
वी आई पी संपर्क
कार्यशाला
स्थापना दिवस
स्वतंत्रता दिवस
महापुरुष दिवस/जयंती
महिला सहभागिता
मीडिया संपर्क
स्वच्छता अभियान - शाखा द्वारा अच्छा कार्य किया गया
धार्मिक आयोजन
विद्यालय में सहयोग
सेमिनार
जरुरतमंद बच्चों व होनहार छात्र सहायता
सरल सामूहिक विवाह
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी –
दायित्व ग्रहण -
स्थाई प्रकल्प -
विकलांग सहायता -
विकलांग पुनर्वास -
वनवासी सहायता -
पर्यावरण - वृक्षारोपण
तुलसी वितरण
पशु पक्षी सेवा -
चिकित्सा प्रकल्प -
चिकित्सा शिविर
नेत्र चिकित्सा शिविर
रक्त दान शिविर -
नशा मुक्ति शिविर -
योग शिविर -
मधुमय मुक्त भारत अभियान -
समग्र ग्राम विकास
ग्राम बस्ती विकास -
संस्कार
बाल व युवा संस्कार शिविर
प्रौढ़ संस्कार शिविर
महिला कार्यकर्ता शिविर
नवसंवत्सर
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस
संपर्क
संस्कृति सप्ताह
वी आई पी संपर्क
कार्यशाला
स्थापना दिवस
स्वतंत्रता दिवस
महापुरुष दिवस/जयंती
महिला सहभागिता
मीडिया संपर्क
स्वच्छता अभियान - शाखा द्वारा अच्छा कार्य किया गया
धार्मिक आयोजन
विद्यालय में सहयोग
सेमिनार
जरुरतमंद बच्चों व होनहार छात्र सहायता
सरल सामूहिक विवाह