उपलब्ध जानकारी के अनुसार अगस्त माह की मुख्य गतिविधियां-
प्रतिवेदन प्राप्ति-
तीन शाखाओं द्वारा-
गंगानगर प्रताप,
जैतसर,
गंगानगर मुख्य
शाखा दायित्व ग्रहण-
22.8.15-मकराना शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह आयोजित किया गया, इस कार्यक्रम में परबतसर शाखा के कार्यकर्ताओं की भी उपस्थिति रही।
कार्यशाला-
गंगानगर जिले की दोनों कार्यशालाओं का आयोजन किया गया, घङसाना ( 2 अगस्त ) और गंगानगर ( 9 अगस्त ) में।
समन्वय शिविर-
राजेंद्र जी गर्ग, नृत्य गोपाल जी मित्तल, ॐ प्रकाश जी मोदी, विनोद जी सेन, महेश जी टाक डीडवाना और प्रकाश जी सोनी सहसचिव लाडनूं के साथ नोखा में शनिवार और रविवार को संघ के दो दिवसीय समन्वय शिविर में भारत विकास परिषद् का प्रतिनिधित्व किया।
भारत को जानो लिखित परीक्षा-
गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा 8 और 22 अगस्त को आयोजित की गई।
शहरी क्षेत्र के 35 स्कूलो मे
1664 कनिष्ठ वर्ग व
2358 वरिष्ठ वर्ग
कुल 4022 प्रतिभागी
ग्रामिण क्षेत्र के 46 स्कूलो मे
1443 कनिष्ठ वर्ग व
1651 वरिष्ठ वर्ग
कुल 3094 प्रतिभागी
कुल मिलाकर 81 स्कूलो मे
3107 प्रतिभागी कनिष्ठ वर्ग व
4009 प्रतिभागी वरिष्ठ वर्ग मे
कुल 7116 प्रतिभागी
27 अगस्त की तारीख में कुल 4 शाखाएं एक साथ, एक समय पर यह आयोजन संपन्न कर रही हैं-
डीडवाना-1000
सूरतगढ़-
थर्मल-1500,17 विद्यालय
श्रीकरणपुर-850, 18 विद्यालय
थर्मल और इसके आस पास के प्रांतीय प्रक्लप प्रमुख श्री भारतेंदु जी भाई साहब का मार्गदर्शन हमें लगातार मिलता रहा।शाखा के सभी मेंबर्स ने 15-20Km की परिधि में स्थित विद्यालयों में जाकर इसे सफल बनाने में अहम् भूमिका निभायी
स्वतंत्रता दिवस-
शाखा सम्मान-
संगरिया शाखा को तहसीलस्तरिय कार्यक्रम में सम्मानित किया गया।
कार्यकर्ता सम्मान-
गंगानगर जिला शासकीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रांतीय महासचिव श्री विनोद आढा और प्रांतीय रक्त दान प्रकल्प प्रभारी श्री आकाश मित्तल को
संगरिया तहसीलस्तरिय कार्यक्रम में संगरिया शाखा अध्यक्ष कैलाश जी वर्मा को और
पीलीबंगा तहसीलस्तरिय कार्यक्रम में प्रांतीय गुरू वंदन छात्र अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी कमल सिंह राठौड़ जी को और श्री मदन लाल जी पारीक को।
भारत विकास परिषद के लिये भी बहुत गौरव की बात है।
14 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर श्रीविजयनगर शाखा द्वारा "एक शाम शहिदों के नाम" से भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया, इस कार्यक्रम में प्रांतीय संरक्षक श्री सुनील लवंगकर और प्रांतीय महासचिव विनोद आढा की उपस्थिति रही।
गंगानगर मुख्य शाखा द्वारा साधुवाली में 33 वृक्ष लगाये और रक्त दान 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा राजकीय विद्यालय साहूवाला में मनाया गया, कुर्सियां भेंट की गई और पाठ्य सामग्री भी वितरित की गई व "अपना घर" में फल वितरण किया गया।
करणपुर शाखा द्वारा 34वां रक्त दान शिविर आयोजित किया गया। इसमें 88 रक्त संग्रह हुआ। इसके साथ शाखा द्वारा रंगोली और शहिदों को पुष्पांजलि का कार्यक्रम भी आयोजित किया।
लाडनूं-शहिदों का सम्मान समारोह आयोजित किया।
पारिवारिक कार्यक्रम/वनविहार-
नागौर शाखा द्वारा 2 अगस्त को रखा गया।
22.8.15-मकराना शाखा द्वारा पारिवारिक कार्यक्रम रखा गया।
योग शिविर-
4 अगस्त-
21/6/15 से श्रीकरणपुर शाखा द्वारा नियमित योगाभ्यास हो रहा है,सायं 5.30 से 6.30 तक विशेष जडी बुटी से स्वस्थ लाभ कैसे ले देसी दवाइयाँ, तुलसी पौधे सदाबाहार के पौधे आदि उपलब्ध रहेगें
भारत विकास परिषद्
व पतांजली सेवा समिति
के सयुंक्त तत्वाधान में यह कैम्प आयोजित हो रहा है, नियमित सुबह 5 से 6 बजे
ब्राह्मण धर्मशाला में योग करवाया जाता है।
आगामी प्रांतीय कार्यक्रम-
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता-25 अक्टूबर को गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा आयोजित की जाएगी।
भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता - 1 नवम्बर को हनुमानगढ़ नगर ईकाई द्वारा आयोजित की जाएगी।
विद्यालय में सहयोग- 8.8.15- नागौर के नज़दीक ग्राम कढ़लू 150 बालिकाओं को गणवेश वितरित किया गया। (20000/-)
स्थाई प्रकल्प -
परबतसर शाखा ने एनटेक ग्रुप के सहयोग से डॉ केशव बलिराम हेडगेवार पार्क को गोद लिया और उसके सौंदर्यीकरण का कार्य आरंभ किया गया।
8.8.15-नागौर के नज़दीक ग्राम कढ़लू में वाटर कूलर और सिंटेक्स का टैंक भेंट किया गया। (लागत 45000/-)
18.8.15-भारत विकास परिषद् नगर इकाई द्वारा " water cooler " राजकीय चिकिसाल्य में भेंट किया गया।इसमें हमारे प्रांतीय भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी श्री भारतेन्दु जी के परिवार से सहयोग प्राप्त हुआ।
पर्यावरण प्रकल्प-
तुलसी वितरण-10.8.15-नागौर शाखा द्वारा कामिका एकादशी के अवसर पर विश्वेश्वर महादेव मंदिर पर 201 तुलसी के वितरित किए गए।
वृक्षारोपण-
09 .08.15-बीकानेर नगर ईकाई द्वारा 51 पौधे खाटू श्याम मंदिर में लगाये गए।
14.8.15- गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा राजकीय उ.मा.विद्यालय, रवि चौक, पुरानी आबादी मे वृक्षारोपण किया गया।
19.8.15- राजकीय विद्यालय, सियागांवाली मे 27 पेड़ो के लिये पौधे लगाये।