घडसाना शाखा के द्वारा एक मई २०१६ को स्वच्छता अभियान आरम्भ करने का निर्णय लिया गया l एक ऐसा निर्णय जो दूरगामी परिणाम देने वाला था किन्तु घडसाना की बसावट को देखते हुए मेहनत समर्पण योग्य कार्य था l शाखा के पास जुझारू व् अनुभवी कार्यकर्ताओ की फौज के चलते असम्भव नहीं था l खैर मई से कार्य आरम्भ किया गया प्रत्येक अच्छे कार्य की शुरुआत विरोध से होती है ऐसा मेरा मानना है l माननीय ब्रहम जी नागपाल को जबसे जिलाध्यक्ष का दायित्व दिया गया है उनमे गजब का उत्साह मैंने देखा है l इस अभियान में माननीय विधायक श्री मति शिमला वावरी का जुडाव भी इन्ही की देन है l अब तक मुझे लगता है कि हम केवल १० प्रतिशत सफलता पा सके है लोगों की आदतों में सकारात्मक परिवतन लाना इस अभियान की चुनोती भी है और लक्ष्य भी l हमें जनप्रतिनिधियों के साथ साथ अधिकारी व् कर्मचारी वर्ग का सहयोग भी मिल रहा है यह शायद जयदीप माहेश्वरी के सफल व्यक्तित्व का परिणाम है l एक बात परिलक्षित हुई कि लोग सफाई तो चाहते है
दर्शन गर्ग, घडसाना शाखा सचिव
दर्शन गर्ग, घडसाना शाखा सचिव