ग्रुप से जुड़े सभी आदरणीय बंधुओं से सादर अनुरोध मैं ग्रुप में प्रत्येक कार्यक्रम अथवा सूचना सभी के साथ साझा करता हूँ,
और वह भी स्पष्टता व संपूर्णता के साथ,*लेकिन शाखा में ये सूचनाएं हमारे सभी कार्यकर्ताओं तक प्रेषित नहीं हो पाती है।*
सूचनाओं को शाखा में प्रत्येक शाखा सदस्य तक पहुंचाने की सबसे पहली जिम्मेदारी *शाखा सचिव* की होती है और यह सूचना आप कैसे पहुंचाते है, यह आपको प्रबंध करना है।
सूचना पहुंचाने की अनेक व्यवस्थाएं हैं, जैसे व्यक्तिगत फोन द्वारा, पत्र द्वारा, sms द्वारा, और वर्तमान में जिस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग होता है, वह है what's app (केवल copy/paste करना है, इसमें आज सभी की mastery है.)
लेकिन शाखा के प्रत्येक सदस्य को प्रत्येक सूचना चाहे वह शाखास्तरीय हो, प्रांतस्तरीय हो, रीजन की हो, राष्ट्रीय कार्यक्रम हो
पहुंचनी चाहिए। सहभागिता और भागीदारी दूसरा विषय है। सूचनाएं नहीं पहुंचनी और नहीं पहुंचानी...
यह एक गंभीर विषय है और इसे अत्यंत गंभीरता से लें।
मैं शाखाओं के अनेक ग्रुपों से जुङा हुआ हुं और मैं इस बात को बहुत समय से महसूस कर रहा हूं कि हम अपने ग्रुप forwarded message मैसेज भेजने में बहुत sincere है, smart हैं, लेकिन जिस संगठन की जिम्मेदारी है, वह जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे।
*बोली, भाषा और लेखनी में मर्यादित रहें, इसका दायरा समझते हुए हमें काम करना है, मर्यादा का उल्लंघन न करते हुए, हमें सबको साथ लेकर चलते हुए काम करना है, करवाना है।*
अपने ग्रुप में पोस्ट होने वाली और सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने जाने वाली, सभी आवश्यक सूचनाएं प्रेषण के संबंध* -
प्रांत के ग्रुप से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपता है कि .....
*आप अपने ग्रुप में साझा करें और सभी शाखा सदस्यों तक पहुंचने का श्रम करें।*
और वह भी स्पष्टता व संपूर्णता के साथ,*लेकिन शाखा में ये सूचनाएं हमारे सभी कार्यकर्ताओं तक प्रेषित नहीं हो पाती है।*
सूचनाओं को शाखा में प्रत्येक शाखा सदस्य तक पहुंचाने की सबसे पहली जिम्मेदारी *शाखा सचिव* की होती है और यह सूचना आप कैसे पहुंचाते है, यह आपको प्रबंध करना है।
सूचना पहुंचाने की अनेक व्यवस्थाएं हैं, जैसे व्यक्तिगत फोन द्वारा, पत्र द्वारा, sms द्वारा, और वर्तमान में जिस माध्यम का सबसे ज्यादा उपयोग होता है, वह है what's app (केवल copy/paste करना है, इसमें आज सभी की mastery है.)
लेकिन शाखा के प्रत्येक सदस्य को प्रत्येक सूचना चाहे वह शाखास्तरीय हो, प्रांतस्तरीय हो, रीजन की हो, राष्ट्रीय कार्यक्रम हो
पहुंचनी चाहिए। सहभागिता और भागीदारी दूसरा विषय है। सूचनाएं नहीं पहुंचनी और नहीं पहुंचानी...
यह एक गंभीर विषय है और इसे अत्यंत गंभीरता से लें।
मैं शाखाओं के अनेक ग्रुपों से जुङा हुआ हुं और मैं इस बात को बहुत समय से महसूस कर रहा हूं कि हम अपने ग्रुप forwarded message मैसेज भेजने में बहुत sincere है, smart हैं, लेकिन जिस संगठन की जिम्मेदारी है, वह जिम्मेदारी पूरी नहीं कर रहे।
*बोली, भाषा और लेखनी में मर्यादित रहें, इसका दायरा समझते हुए हमें काम करना है, मर्यादा का उल्लंघन न करते हुए, हमें सबको साथ लेकर चलते हुए काम करना है, करवाना है।*
अपने ग्रुप में पोस्ट होने वाली और सभी कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने जाने वाली, सभी आवश्यक सूचनाएं प्रेषण के संबंध* -
प्रांत के ग्रुप से जुड़े सभी कार्यकर्ताओं को यह जिम्मेदारी सौंपता है कि .....
*आप अपने ग्रुप में साझा करें और सभी शाखा सदस्यों तक पहुंचने का श्रम करें।*
कृपया भारत को जानो प्रतियोगिता की रिपोर्ट ग्रुप में पोस्ट करें।
इस रिपोर्ट में निम्न जानकारी साझा करें-
*लिखित परीक्षा व प्रश्न मंच की तारीख
1. विद्यालयों की संख्या
2. विद्यार्थियों की संख्या, कनिष्ठ व वरिष्ठ
3. "भारत को जानो" पुस्तकों की वितरण संख्या -
इस रिपोर्ट में निम्न जानकारी साझा करें-
*लिखित परीक्षा व प्रश्न मंच की तारीख
1. विद्यालयों की संख्या
2. विद्यार्थियों की संख्या, कनिष्ठ व वरिष्ठ
3. "भारत को जानो" पुस्तकों की वितरण संख्या -
आज एक *बहुत बहुत...* बङी बात हुई, जिसकी सूचना मुझे अभी अभी प्राप्त हुई।
जिसकी शायद मुझे भी उम्मीद नहीं थी, मैंने कल्पना नहीं की थी। मेरी कही एक छोटी सी बात, इतनी बङी हो जाएगी, किसी को *इतनी ज्यादा* खुशी दे सकता है।
हे ईश्वर, धन्यवाद।
*मुझे यह खुशी आप सब लोगों के साथ भी साझा करनी चाहिए।*
अपने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदया नहीं आ पाएंगी।
लेकिन कल मुख्यमंत्री जी ने हमें लगभग 30-40 मिनिट का समय दिया, संगठन और कार्यकर्मों के बारे में काफी बातें पूछी।
बहुत सहज बातचीत हुई। बहुत अच्छा लगा।
इसी बातचीत में मैंने हमारे प्रांत में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम का भी जिक्र किया
और
इसके साथ मैंने संपर्क पत्रिका पर हमारे द्वारा छापी तस्वीर के बारे में भी बताया।
Theme भी बताया और कलाकार का भी विशेष रूप से जिक्र किया।
और उन्होंने उस तस्वीर को *राजस्थान सरकार के Greeting Cards* के लिए इस्तेमाल करने की बात कही, और बजरंग जी सुथार से बात करने की कही।
उस समय मैंने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि यह प्रक्रिया उसी समय आरंभ हो गई और
*आज बजरंग जी के पास CMO House से फोन भी चला जाएगा, और माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी स्वयं उनसे बात करेंगी, यह कहा गया।*
*_हमारा एक छोटा सा प्रयास, किसी के जीवन में एक बहुत बङी उपलब्धि ला देगी, ऐसा कभी नहीं सोचा था।_*
*यह हम सब के लिए और हमारे संगठन के लिए सम्मान और गर्व की बात है।*
बजरंग जी का आज शाम को फोन आया था, वो भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, मैं आपकी (संगठन की) सोच और कार्य और प्रयास का किस प्रकार आभार प्रकट करूँ।
खुशी की बात यही है कि
*हमारा एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन को एक विशिष्ट पहचान दे पाया।*
अब यह कार्ड किन हस्तीयों के पास पहुंचेगा, आप स्वयं समझ सकते हैं, और अब यह बात, यह कङी यहीं नहीं रूकने वाली और आगे तक पहुंचेगी।
जिसकी शायद मुझे भी उम्मीद नहीं थी, मैंने कल्पना नहीं की थी। मेरी कही एक छोटी सी बात, इतनी बङी हो जाएगी, किसी को *इतनी ज्यादा* खुशी दे सकता है।
हे ईश्वर, धन्यवाद।
*मुझे यह खुशी आप सब लोगों के साथ भी साझा करनी चाहिए।*
अपने इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री महोदया नहीं आ पाएंगी।
लेकिन कल मुख्यमंत्री जी ने हमें लगभग 30-40 मिनिट का समय दिया, संगठन और कार्यकर्मों के बारे में काफी बातें पूछी।
बहुत सहज बातचीत हुई। बहुत अच्छा लगा।
इसी बातचीत में मैंने हमारे प्रांत में चल रहे स्वच्छता कार्यक्रम का भी जिक्र किया
और
इसके साथ मैंने संपर्क पत्रिका पर हमारे द्वारा छापी तस्वीर के बारे में भी बताया।
Theme भी बताया और कलाकार का भी विशेष रूप से जिक्र किया।
और उन्होंने उस तस्वीर को *राजस्थान सरकार के Greeting Cards* के लिए इस्तेमाल करने की बात कही, और बजरंग जी सुथार से बात करने की कही।
उस समय मैंने इस बात की कल्पना भी नहीं की थी कि यह प्रक्रिया उसी समय आरंभ हो गई और
*आज बजरंग जी के पास CMO House से फोन भी चला जाएगा, और माननीय मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे जी स्वयं उनसे बात करेंगी, यह कहा गया।*
*_हमारा एक छोटा सा प्रयास, किसी के जीवन में एक बहुत बङी उपलब्धि ला देगी, ऐसा कभी नहीं सोचा था।_*
*यह हम सब के लिए और हमारे संगठन के लिए सम्मान और गर्व की बात है।*
बजरंग जी का आज शाम को फोन आया था, वो भावुक हो गए।
उन्होंने कहा कि मेरे पास शब्द नहीं है, मैं आपकी (संगठन की) सोच और कार्य और प्रयास का किस प्रकार आभार प्रकट करूँ।
खुशी की बात यही है कि
*हमारा एक छोटा सा प्रयास किसी के जीवन को एक विशिष्ट पहचान दे पाया।*
अब यह कार्ड किन हस्तीयों के पास पहुंचेगा, आप स्वयं समझ सकते हैं, और अब यह बात, यह कङी यहीं नहीं रूकने वाली और आगे तक पहुंचेगी।
AAJ BHARAT VIKAS PARISHAD KI TARAF SE BHARAT KO JANO PARTIYOGITA AYOGIT KI GAI JISME 15 SCHOOL KE 314.STUDENTS NE HISSA LIYA( JUNIER VARG KE 109. & SENIOR VARG KE 205 STUDENTS )