प्रांतीय बैठक और चुनाव की रिपोर्ट
देहदान-प्रांतीय चुनाव के कार्यक्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई कि बीकानेर नगर ईकाई की प्रेरणा से "सुश्री शांति भण्डारी" द्वारा देहदान किया गया। आपको समाज की ओर से और हमारे प्रांत की ओर से नमन और बीकानेर नगर ईकाई शाखा के प्रयास के लिए साधुवाद
मेरी अभी तक की जानकारी में यह पहला देहदान है।
अन्य कार्यकर्ता जिन्होंने देहदान का संकल्प लिया हुआ है, वो इस प्रकार हैं-
1. श्री ज्ञान प्रकाश भटनागर जी, बीकानेर मुख्य शाखा
2. श्री दर्शन बराङ जी, गंगानगर प्रताप शाखा
3. सुश्री शकुन्तला अग्रवाल, बीकानेर नगर ईकाई
4. श्री लालचंद सुथार जी, गोलुवाला
5. श्री इंद्र जी,
सभी को साधुवाद और नमन
एक अन्य जानकारी भी कार्यक्रम में प्राप्त हुई - पीलीबंगा शाखा अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता जी अब तक 53 बार रक्त दान कर चुके हैं। आपको साधुवाद व नमन भाई साहब
प्रांतीय चुनाव में 17 शाखाओं के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, जोकि निम्न प्रकार से है-
गंगानगर जिला(शाखाएं-8/12)-
गंगानगर प्रताप-6, थर्मल-6, अनूपगढ़-5, घङसाना-4, जैतसर-4, करणपुर-2, सूरतगढ़-3, गंगानगर मुख्य-2
हनुमानगढ़ जिला(4/8)-पीलीबंगा-6, हनुमानगढ़ संगम-5, हनुमानगढ़ नगर ईकाई-2, गोलूवाला-2
नागौर जिला( शाखाएं-3/10)-नागौर-4, लाडनूं-4, डीडवाना-2,
बीकानेर जिला(शाखाएं-2/3)-बीकानेर नगर ईकाई-13, बीकानेर मुख्य-6
कुल उपस्थिति-84
गंगानगर जिले से सर्वाधिक 12 में से 8 शाखाओं की भागीदारी रही।
शाखा शुल्क - आगामी वर्ष का सबसे पहले शुल्क जमा करवाने वाली शाखा अनूपगढ़ है।
राजेन्द्र जी गौङ भाई साहब और शाखा के समस्त समर्पित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, अनूपगढ़ शाखा द्वारा शुल्क प्रांतीय कार्यक्रम में जमा करवाया गया।
प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और प्रांतीय चुनाव की संक्षिप्त रिपोर्ट
शाखा द्वारा प्रांत के आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर इस कार्यक्रम को करवाया, इसके लिए शाखा का आभार, शाखा द्वारा बढ़िया आयोजन किया गया और अच्छी व्यवस्थाएँ की गई।
नोहर शाखा का भी आभार, क्योंकि शाखा द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन का आग्रह बहुत पहले ही कर दिया गया था, आभार
21 फरवरी, रविवार को बीकानेर में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक व प्रांतीय चुनाव संपन्न हुए।
होटल लक्ष्मी रेजीडेंसी (होंडा शो रूम) में प्रातः 11:30 बजे से सांय 4 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री सुरेंद्र mमित्तल जी द्वारा अपना होटल लक्ष्मी रेजीडेंसी उपलब्ध करवाया, आपका आभार।
प्रांत से सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दायित्वधारी, और प्रांतीय दायित्वधारी, जिला अध्यक्ष व जिला सचिव, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त शाखा नवनिर्वाचित दायित्वधारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता रही और अच्छी उपस्थिति रही।
*सभी जिला अध्यक्ष/सचिव ने अपने जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
#जिला अध्यक्ष-श्री राजेन्द्र सारस्वत, ने गंगानगर जिले की
#जिला सचिव-श्री अनूप गोस्वामी, ने बीकानेर जिले की
#प्रांतीय सहसचिव-श्री विनोद सैन ने नागौर जिले की रिपोर्ट
#प्रांतीय सहसंगठन सचिव श्री पारस गर्ग ने हनुमानगढ़ जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
*प्रांतीय संगठन सचिव श्री शशि भूतङा द्वारा विचार संगठन पर विचार रखे गए।
*प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री गणेश गुप्ता ने प्रांतीय आय-व्यय की रिपोर्ट रखी
*प्रांतीय महासचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
*प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल का उद्बोधन
*राष्ट्रीय दायित्वधारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ- डॉ हर्ष साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(स्वास्थ्य) ने सेवा व स्वास्थ्य प्रकल्प पर सबको मार्गदर्शन दिया और लक्ष्य निर्धारित कर काम करने को प्रेरित किया और बताया कि शाखा में सभी व्यवसाय से सदस्य बनें तो अच्छा है।
श्री त्रिभुवन शर्मा जी, राष्ट्रीय मंत्री( राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता) ने संस्कार पर अपनी बात रखी, और बताया कि संस्कारप्रद कार्यक्रम में हमें तात्कालिक लाभ नजर नहीं आते, लेकिन आज समाज को, हमारे बच्चों को संस्कारों की ज्यादा आवश्यकता है।
श्री घनश्याम शर्मा, जोन दस क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रांत की शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों पर बहुत खुशी व्यक्त की।
*"संपर्क" पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं रामेश्वानंद जी,अधिष्ठाता बह्म गायत्री पीठ, सागर के कर कमलों द्वारा किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
संपादक मण्डल ने बहुत सुंदर पत्रिका का प्रकाशन किया, विजय जी गर्ग और नरेश जी का आभार।
प्रांतीय चुनाव प्रभारी क्षेत्रीय संरक्षक श्री के के गुप्ता जी ने मार्गदर्शन में चुनावी प्रक्रिया संपूर्ण हुई। *प्रांतीय चुनाव-
वर्ष 2016-17 की प्रांतीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।
प्रांतीय कार्यकारिणी इस प्रकार से है-
श्री नृत्य गोपाल मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष
श्री विनोद आढा, प्रांतीय महासचिव
श्री गणेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष
*श्री के के गुप्ता जी ने सामाजिक समरसता पर बात रखी।
कार्यक्रम के समापन पर नृत्य गोपाल जी ने नागौर में शारदा बालिका निकेतन विद्यालय में परिषद् के सहयोग से कक्ष निर्माण की बात सबको बताई।
प्रांत द्वारा इस वर्ष भारत को जानो राष्ट्रीय प्रकल्प करवाने की बात सबके समक्ष रखी।
समापन पर बीकानेर नगर ईकाई शाखा अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा मिश्रा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप सब का सहयोग मिलेगा,
इसी अपेक्षा के साथ आपके साथी-
नृत्य गोपाल मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष
विनोद आढा, प्रांतीय महासचिव
गणेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष
देहदान-प्रांतीय चुनाव के कार्यक्रम में यह जानकारी प्राप्त हुई कि बीकानेर नगर ईकाई की प्रेरणा से "सुश्री शांति भण्डारी" द्वारा देहदान किया गया। आपको समाज की ओर से और हमारे प्रांत की ओर से नमन और बीकानेर नगर ईकाई शाखा के प्रयास के लिए साधुवाद
मेरी अभी तक की जानकारी में यह पहला देहदान है।
अन्य कार्यकर्ता जिन्होंने देहदान का संकल्प लिया हुआ है, वो इस प्रकार हैं-
1. श्री ज्ञान प्रकाश भटनागर जी, बीकानेर मुख्य शाखा
2. श्री दर्शन बराङ जी, गंगानगर प्रताप शाखा
3. सुश्री शकुन्तला अग्रवाल, बीकानेर नगर ईकाई
4. श्री लालचंद सुथार जी, गोलुवाला
5. श्री इंद्र जी,
सभी को साधुवाद और नमन
एक अन्य जानकारी भी कार्यक्रम में प्राप्त हुई - पीलीबंगा शाखा अध्यक्ष श्री सुशील गुप्ता जी अब तक 53 बार रक्त दान कर चुके हैं। आपको साधुवाद व नमन भाई साहब
प्रांतीय चुनाव में 17 शाखाओं के कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, जोकि निम्न प्रकार से है-
गंगानगर जिला(शाखाएं-8/12)-
गंगानगर प्रताप-6, थर्मल-6, अनूपगढ़-5, घङसाना-4, जैतसर-4, करणपुर-2, सूरतगढ़-3, गंगानगर मुख्य-2
हनुमानगढ़ जिला(4/8)-पीलीबंगा-6, हनुमानगढ़ संगम-5, हनुमानगढ़ नगर ईकाई-2, गोलूवाला-2
नागौर जिला( शाखाएं-3/10)-नागौर-4, लाडनूं-4, डीडवाना-2,
बीकानेर जिला(शाखाएं-2/3)-बीकानेर नगर ईकाई-13, बीकानेर मुख्य-6
कुल उपस्थिति-84
गंगानगर जिले से सर्वाधिक 12 में से 8 शाखाओं की भागीदारी रही।
शाखा शुल्क - आगामी वर्ष का सबसे पहले शुल्क जमा करवाने वाली शाखा अनूपगढ़ है।
राजेन्द्र जी गौङ भाई साहब और शाखा के समस्त समर्पित कार्यकर्ताओं का अभिनंदन, अनूपगढ़ शाखा द्वारा शुल्क प्रांतीय कार्यक्रम में जमा करवाया गया।
प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और प्रांतीय चुनाव की संक्षिप्त रिपोर्ट
शाखा द्वारा प्रांत के आग्रह को सहर्ष स्वीकार कर इस कार्यक्रम को करवाया, इसके लिए शाखा का आभार, शाखा द्वारा बढ़िया आयोजन किया गया और अच्छी व्यवस्थाएँ की गई।
नोहर शाखा का भी आभार, क्योंकि शाखा द्वारा इस कार्यक्रम के आयोजन का आग्रह बहुत पहले ही कर दिया गया था, आभार
21 फरवरी, रविवार को बीकानेर में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक व प्रांतीय चुनाव संपन्न हुए।
होटल लक्ष्मी रेजीडेंसी (होंडा शो रूम) में प्रातः 11:30 बजे से सांय 4 बजे तक यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।श्री सुरेंद्र mमित्तल जी द्वारा अपना होटल लक्ष्मी रेजीडेंसी उपलब्ध करवाया, आपका आभार।
प्रांत से सभी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय दायित्वधारी, और प्रांतीय दायित्वधारी, जिला अध्यक्ष व जिला सचिव, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी और विभिन्न शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष इस बैठक में उपस्थित रहे। इसके अतिरिक्त शाखा नवनिर्वाचित दायित्वधारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की भी सहभागिता रही और अच्छी उपस्थिति रही।
*सभी जिला अध्यक्ष/सचिव ने अपने जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
#जिला अध्यक्ष-श्री राजेन्द्र सारस्वत, ने गंगानगर जिले की
#जिला सचिव-श्री अनूप गोस्वामी, ने बीकानेर जिले की
#प्रांतीय सहसचिव-श्री विनोद सैन ने नागौर जिले की रिपोर्ट
#प्रांतीय सहसंगठन सचिव श्री पारस गर्ग ने हनुमानगढ़ जिले की रिपोर्ट प्रस्तुत की।
*प्रांतीय संगठन सचिव श्री शशि भूतङा द्वारा विचार संगठन पर विचार रखे गए।
*प्रांतीय कोषाध्यक्ष श्री गणेश गुप्ता ने प्रांतीय आय-व्यय की रिपोर्ट रखी
*प्रांतीय महासचिव द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत किया
*प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल का उद्बोधन
*राष्ट्रीय दायित्वधारियों का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ- डॉ हर्ष साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(स्वास्थ्य) ने सेवा व स्वास्थ्य प्रकल्प पर सबको मार्गदर्शन दिया और लक्ष्य निर्धारित कर काम करने को प्रेरित किया और बताया कि शाखा में सभी व्यवसाय से सदस्य बनें तो अच्छा है।
श्री त्रिभुवन शर्मा जी, राष्ट्रीय मंत्री( राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता) ने संस्कार पर अपनी बात रखी, और बताया कि संस्कारप्रद कार्यक्रम में हमें तात्कालिक लाभ नजर नहीं आते, लेकिन आज समाज को, हमारे बच्चों को संस्कारों की ज्यादा आवश्यकता है।
श्री घनश्याम शर्मा, जोन दस क्षेत्रीय अध्यक्ष ने प्रांत की शाखाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों पर बहुत खुशी व्यक्त की।
*"संपर्क" पत्रिका का विमोचन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पं रामेश्वानंद जी,अधिष्ठाता बह्म गायत्री पीठ, सागर के कर कमलों द्वारा किया गया और उनका आशीर्वाद प्राप्त हुआ।
संपादक मण्डल ने बहुत सुंदर पत्रिका का प्रकाशन किया, विजय जी गर्ग और नरेश जी का आभार।
प्रांतीय चुनाव प्रभारी क्षेत्रीय संरक्षक श्री के के गुप्ता जी ने मार्गदर्शन में चुनावी प्रक्रिया संपूर्ण हुई। *प्रांतीय चुनाव-
वर्ष 2016-17 की प्रांतीय कार्यकारिणी का सर्वसम्मति से चुनाव हुआ।
प्रांतीय कार्यकारिणी इस प्रकार से है-
श्री नृत्य गोपाल मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष
श्री विनोद आढा, प्रांतीय महासचिव
श्री गणेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष
*श्री के के गुप्ता जी ने सामाजिक समरसता पर बात रखी।
कार्यक्रम के समापन पर नृत्य गोपाल जी ने नागौर में शारदा बालिका निकेतन विद्यालय में परिषद् के सहयोग से कक्ष निर्माण की बात सबको बताई।
प्रांत द्वारा इस वर्ष भारत को जानो राष्ट्रीय प्रकल्प करवाने की बात सबके समक्ष रखी।
समापन पर बीकानेर नगर ईकाई शाखा अध्यक्ष श्रीमती इंद्रा मिश्रा जी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी आप सब का सहयोग मिलेगा,
इसी अपेक्षा के साथ आपके साथी-
नृत्य गोपाल मित्तल, प्रांतीय अध्यक्ष
विनोद आढा, प्रांतीय महासचिव
गणेश गुप्ता, प्रांतीय कोषाध्यक्ष
फरवरी माह की प्रांत की गतिविधियां-
प्रवास-
7.2.16-रविवार को मेरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा जी, प्रांतीय संरक्षक श्री सुनील लवंगकर जी के साथ तीन शाखाओं का प्रवास का कार्यक्रम इस प्रकार रहा - 12:00 थर्मल से रवानगी-
1.गंगानगर मुख्य शाखा के साथ बैठक की।
2.गंगानगर प्रताप-दोपहर 3:30 बजे पहुँचे।शाखा का चुनाव संपन्न करवाया।
3. सादुलशहर-सांय 5:30 शाखा के साथ बैठक और चुनाव संपन्न करवाये।
14.2.16-हनुमानगढ़ जिले का प्रवास अच्छा रहा।इस प्रवास में मुझे गौरी शंकर जी, सह संपादक, संपर्क पत्रिका का साथ मिला। सबसे पहले हनुमानगढ़ संगम शाखा के बैठक की।उसके बाद हनुमानगढ़ भटनेर में चुनाव संपन्न करवाये और नयी कार्यकारिणी को दायित्वग्रहण भी करवाया गया।नोहर से सोहन लाल जी से भी मिलना हुआ।
19.2.16-जैतसर के जलमंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाना हुआ और जैतसर शाखा की नयी कार्यकारिणी को दायित्वग्रहण भी करवाया।
1-29.2.16-फरवरी माह प्रमुख रूप से चुनावी माह रहा,
21.2.16-प्रांतीय चुनाव संपन्न करवाये गए।
प्रांत के शाखा चुनाव की संपूर्ण जानकारी-इस माह कुल 33 में से 29 शाखाओं द्वारा चुनाव संपन्न करवा लिए गए।
हनुमानगढ़ जिला (5/8)- #हनुमानगढ़ संगम-31/1, #गोलूवाला-6/2, #पीलीबंगा-14/2,
#हनुमानगढ़ भटनेर-14/2, #नोहर-18/2
गंगानगर जिला(12/12)-#घङसाना -7/2, #विजयनगर-7/2, #गंगानगर प्रताप-7/2, #सादुलशहर-7/2, #गंगानगर मुख्य-13/2, #जैतसर-13/2, #गजसिंहपुर-14/2, #करणपुर-14/2, #थर्मल-15/2, #पदमपुर-15/2, #अनूपगढ-19/2, #सूरतगढ़-20/2
नागौर जिला(10/10)-@मेङता में दिसम्बर में चुनाव हुए हैं, #डैगाना-31/1, #मकराना-8/2, #नागौर -14/2, #कुचामन-14/2, #परबतसर-14/2, #जायल-14/2, #खींवसर-14/2, #लाडनूं-15/2, #डीडवाना-18/2
बीकानेर जिला(2/3)-#बीकानेर नगर ईकाई-14/2, #बीकानेर मुख्य-20/2
28.2.16-फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय शाषी मंडल की बैठक में डॉ हर्ष साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(स्वास्थ्य) घनश्याम शर्मा, जोन दस क्षेत्रीय अध्यक्ष व मेरी (प्रांतीय महासचिव) उपस्थिति रही, हम तीन कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए।(इस बैठक का संपूर्ण विवरण मैं अलग से पोस्ट करूँगा)
5.2.16- विजयनगर शाखा द्वारा रघुनाथपुरा में रक्तदान शिविर आयोजित। इस शिविर में 101 यूनिट इकट्ठा किया गया।
7.2.16 - विजयनगर रक्तदाता सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर आयोजित। इस शिविर में 170 यूनिट इकट्ठा किया गया।
और प्रांत का नया रिकार्ड बन गया है...इस वर्ष अभी तक 2456 यूनिट रक्तसंग्रह हो गया है, जोकि प्रांत में अब तक सर्वाधिक है।
अब तक सबसे शानदार श्रीविजयनगर शाखा द्वारा सर्वाधिक 883 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक किसी एक शाखा द्वारा करवाया गया, सर्वाधिक रक्त संग्रह है। हमारी विजयनगर शाखा बहुत बढिया काम कर रही है और अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत विकास परिषद् की किसी एक शाखा द्वारा संग्रहीत सर्वाधिक है।शाखा के सभी सदस्यों को साधुवाद और जिलेवार हमारे प्रांत से गंगानगर जिले द्वारा 1979 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जोकि किसी जिले द्वारा संग्रहित सर्वाधिक रक्त यूनिट है। गंगानगर जिले की सभी शाखाओं को बधाईयाँ।
7.2.16-"स्वच्छ भारत " "स्वच्छ मकराना"अभियान के तहत मकराना की ऐतिहाशिक बावड़ी "श्री चारभुजा प्राकट्य स्थली "की सफाई की गई ।
12.2.16-प्रताप शाखा द्वारा राजकीय उ.प्रा.विद्यालय, 10 ऐ छोटी में बसंत ऋतु व् माँ सरस्वती दिवस बसंत पंचमी का पौधारोपण, पाठ्य सामग्री वितरण व् माँ सरस्वती की प्रतिमा के लिए मंच की नींव रखने के साथ स्वागत किया,इस अवसर पर प्रताप शाखा के द्वारा विद्यालय को वृक्ष व् फुलवारी के लिए 300 पौधे दिए गए। सभी बच्चो के लिए कॉपी,पेन,पेंसिल इत्यादि पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया व माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापना के लिए मंच तैयार करने के लिए नींव रखने के कार्य में अपना हाथ बंटाया।
12.2.16 - माँ सरस्वती के आज इस पावन पर्व पर हमारी घङसाना शाखा द्वारा घङसाना में स्वामी विवेकानंद दिव्यांग संस्थान मुक बधिर और मानसिक विद्यालय की स्थापना की। प्रांत में हम सब के लिए हर्ष और गर्व का विषय और शाखा के सभी सदस्यों को साधुवाद।
14.2.16 - परबतसर शाखा द्वारा एन टेक ग्रुप के सौजन्य से करवाये गए डॉ केशवराम बलिराम हेडगेवार पार्क का सौन्दर्यकरण का लोकार्पण कार्यक्रम 14 फरवरी 2016 को प्रातः 10 बजे किया गया।
19.2.16-जैतसर शाखा द्वारा जैतसर रेलवे प्लेटफार्म पर जलमंदिर का उद्घाटन किया गया। इस जलमंदिर पर लगभग 2.5 लाख रूपये की लागत आई है। जैतसर रेलवे स्टेशन पर पानी की काफी परेशानी थी, शाखा द्वारा ब्रॉड गेज चालू होने के बाद से गर्मी में जल सेवा का प्रकल्प चलाया जाता था। शाखा के सभी समर्पित सदस्यों को साधुवाद
गत वर्ष प्रांत ने काफी काम लक्ष्य निर्धारित कर ही किए थे जिसमें
शुल्क संग्रहण,
वनवासी सहायता और
रक्तदान प्रमुख है,
और आप सब के सहयोग हमने उस लक्ष्य को प्राप्त भी किया
और अन्य कार्यक्रमों की भी comparative विस्तृत रिपोर्ट पोस्ट करता रहा हूँ। इस वर्ष भी हम सब उस काम को गति प्रदान करेंगे और व्यापक करेंगे। हमने इस वर्ष...इस ओर काम करना भी आरंभ कर दिया है, इसमें सबसे पहले "शाखा चुनाव" का काम लगभग संपन्न हो गया।
सभी शाखा सचिव/अध्यक्ष से सादर अनुरोध-
कृपया मासिक रिपोर्ट नियमित भेजते रहें।
धन्यवाद
आपका अनुज व आपका साथी
-विनोद आढा
प्रवास-
7.2.16-रविवार को मेरा, क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा जी, प्रांतीय संरक्षक श्री सुनील लवंगकर जी के साथ तीन शाखाओं का प्रवास का कार्यक्रम इस प्रकार रहा - 12:00 थर्मल से रवानगी-
1.गंगानगर मुख्य शाखा के साथ बैठक की।
2.गंगानगर प्रताप-दोपहर 3:30 बजे पहुँचे।शाखा का चुनाव संपन्न करवाया।
3. सादुलशहर-सांय 5:30 शाखा के साथ बैठक और चुनाव संपन्न करवाये।
14.2.16-हनुमानगढ़ जिले का प्रवास अच्छा रहा।इस प्रवास में मुझे गौरी शंकर जी, सह संपादक, संपर्क पत्रिका का साथ मिला। सबसे पहले हनुमानगढ़ संगम शाखा के बैठक की।उसके बाद हनुमानगढ़ भटनेर में चुनाव संपन्न करवाये और नयी कार्यकारिणी को दायित्वग्रहण भी करवाया गया।नोहर से सोहन लाल जी से भी मिलना हुआ।
19.2.16-जैतसर के जलमंदिर के उद्घाटन कार्यक्रम में जाना हुआ और जैतसर शाखा की नयी कार्यकारिणी को दायित्वग्रहण भी करवाया।
1-29.2.16-फरवरी माह प्रमुख रूप से चुनावी माह रहा,
21.2.16-प्रांतीय चुनाव संपन्न करवाये गए।
प्रांत के शाखा चुनाव की संपूर्ण जानकारी-इस माह कुल 33 में से 29 शाखाओं द्वारा चुनाव संपन्न करवा लिए गए।
हनुमानगढ़ जिला (5/8)- #हनुमानगढ़ संगम-31/1, #गोलूवाला-6/2, #पीलीबंगा-14/2,
#हनुमानगढ़ भटनेर-14/2, #नोहर-18/2
गंगानगर जिला(12/12)-#घङसाना -7/2, #विजयनगर-7/2, #गंगानगर प्रताप-7/2, #सादुलशहर-7/2, #गंगानगर मुख्य-13/2, #जैतसर-13/2, #गजसिंहपुर-14/2, #करणपुर-14/2, #थर्मल-15/2, #पदमपुर-15/2, #अनूपगढ-19/2, #सूरतगढ़-20/2
नागौर जिला(10/10)-@मेङता में दिसम्बर में चुनाव हुए हैं, #डैगाना-31/1, #मकराना-8/2, #नागौर -14/2, #कुचामन-14/2, #परबतसर-14/2, #जायल-14/2, #खींवसर-14/2, #लाडनूं-15/2, #डीडवाना-18/2
बीकानेर जिला(2/3)-#बीकानेर नगर ईकाई-14/2, #बीकानेर मुख्य-20/2
28.2.16-फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय शाषी मंडल की बैठक में डॉ हर्ष साहब, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष(स्वास्थ्य) घनश्याम शर्मा, जोन दस क्षेत्रीय अध्यक्ष व मेरी (प्रांतीय महासचिव) उपस्थिति रही, हम तीन कार्यकर्ताओं की भागीदारी रही।
राष्ट्रीय कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए।(इस बैठक का संपूर्ण विवरण मैं अलग से पोस्ट करूँगा)
5.2.16- विजयनगर शाखा द्वारा रघुनाथपुरा में रक्तदान शिविर आयोजित। इस शिविर में 101 यूनिट इकट्ठा किया गया।
7.2.16 - विजयनगर रक्तदाता सम्मान समारोह व रक्तदान शिविर आयोजित। इस शिविर में 170 यूनिट इकट्ठा किया गया।
और प्रांत का नया रिकार्ड बन गया है...इस वर्ष अभी तक 2456 यूनिट रक्तसंग्रह हो गया है, जोकि प्रांत में अब तक सर्वाधिक है।
अब तक सबसे शानदार श्रीविजयनगर शाखा द्वारा सर्वाधिक 883 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक किसी एक शाखा द्वारा करवाया गया, सर्वाधिक रक्त संग्रह है। हमारी विजयनगर शाखा बहुत बढिया काम कर रही है और अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत विकास परिषद् की किसी एक शाखा द्वारा संग्रहीत सर्वाधिक है।शाखा के सभी सदस्यों को साधुवाद और जिलेवार हमारे प्रांत से गंगानगर जिले द्वारा 1979 यूनिट रक्त संग्रह हुआ, जोकि किसी जिले द्वारा संग्रहित सर्वाधिक रक्त यूनिट है। गंगानगर जिले की सभी शाखाओं को बधाईयाँ।
7.2.16-"स्वच्छ भारत " "स्वच्छ मकराना"अभियान के तहत मकराना की ऐतिहाशिक बावड़ी "श्री चारभुजा प्राकट्य स्थली "की सफाई की गई ।
12.2.16-प्रताप शाखा द्वारा राजकीय उ.प्रा.विद्यालय, 10 ऐ छोटी में बसंत ऋतु व् माँ सरस्वती दिवस बसंत पंचमी का पौधारोपण, पाठ्य सामग्री वितरण व् माँ सरस्वती की प्रतिमा के लिए मंच की नींव रखने के साथ स्वागत किया,इस अवसर पर प्रताप शाखा के द्वारा विद्यालय को वृक्ष व् फुलवारी के लिए 300 पौधे दिए गए। सभी बच्चो के लिए कॉपी,पेन,पेंसिल इत्यादि पाठ्य सामग्री का वितरण भी किया गया व माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापना के लिए मंच तैयार करने के लिए नींव रखने के कार्य में अपना हाथ बंटाया।
12.2.16 - माँ सरस्वती के आज इस पावन पर्व पर हमारी घङसाना शाखा द्वारा घङसाना में स्वामी विवेकानंद दिव्यांग संस्थान मुक बधिर और मानसिक विद्यालय की स्थापना की। प्रांत में हम सब के लिए हर्ष और गर्व का विषय और शाखा के सभी सदस्यों को साधुवाद।
14.2.16 - परबतसर शाखा द्वारा एन टेक ग्रुप के सौजन्य से करवाये गए डॉ केशवराम बलिराम हेडगेवार पार्क का सौन्दर्यकरण का लोकार्पण कार्यक्रम 14 फरवरी 2016 को प्रातः 10 बजे किया गया।
19.2.16-जैतसर शाखा द्वारा जैतसर रेलवे प्लेटफार्म पर जलमंदिर का उद्घाटन किया गया। इस जलमंदिर पर लगभग 2.5 लाख रूपये की लागत आई है। जैतसर रेलवे स्टेशन पर पानी की काफी परेशानी थी, शाखा द्वारा ब्रॉड गेज चालू होने के बाद से गर्मी में जल सेवा का प्रकल्प चलाया जाता था। शाखा के सभी समर्पित सदस्यों को साधुवाद
गत वर्ष प्रांत ने काफी काम लक्ष्य निर्धारित कर ही किए थे जिसमें
शुल्क संग्रहण,
वनवासी सहायता और
रक्तदान प्रमुख है,
और आप सब के सहयोग हमने उस लक्ष्य को प्राप्त भी किया
और अन्य कार्यक्रमों की भी comparative विस्तृत रिपोर्ट पोस्ट करता रहा हूँ। इस वर्ष भी हम सब उस काम को गति प्रदान करेंगे और व्यापक करेंगे। हमने इस वर्ष...इस ओर काम करना भी आरंभ कर दिया है, इसमें सबसे पहले "शाखा चुनाव" का काम लगभग संपन्न हो गया।
सभी शाखा सचिव/अध्यक्ष से सादर अनुरोध-
कृपया मासिक रिपोर्ट नियमित भेजते रहें।
धन्यवाद
आपका अनुज व आपका साथी
-विनोद आढा