गंगानगर प्रताप
शाखा चुनाव-श्रीगंगानगर प्रताप
Start: 2017-04-02
प्रवास-गंगानगर प्रताप, गजसिंहपुर
*प्रवास*
कल *मेरा, एम आर चाचाण* जी के साथ *गंगानगर* का प्रवास रहा
Start: 2017-04-16
विश्व पृथ्वी दिवस, परिङे लगाए-श्रीगंगानगर प्रताप
आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में परिषद परिवार द्वारा गांधी पार्क व महिला मंडल में परिंडे लगाए गए|
जिसमें परिषद परिवार के निम्न सदस्यों ने अपना योगदान दिया _
1.राजन शर्मा
2.विश्वबंधु गुप्ता
3.सतपाल गुप्ता
4.विजय गर्ग
5.अनिल ग्रोवर
6.सतीश सलूजा
7.इंदर गोयल
8.अनिल नैन
9.शिव शंकर गुप्ता
10.रविंद्र अग्रवाल
11.सुबोध शर्मा
12.श्रीमती सुनीता शर्मा
गांधी पार्क मे परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी सुबोध शर्मा व महिला मंडल के परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी श्रीमती सुनीता शर्मा ने ली है।
Start: 2017-04-22
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan, India
जल मंदिर, श्री गंगानगर प्रताप
मजदूर दिवस पर भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा, श्री गंगानगर के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर जल मंदिर की स्थापना की, जल मंदिर का लोकार्पण सुबह 10:00 बजे रीजनल संगठन मंत्री श्री घनश्याम जी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया |वाटर कूलर को जनहित के लिए मजदूरों को समर्पित किया गया|
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर मित्तल, संगठन मंत्री श्री शशि कुमार भूतड़ा, शाखा अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ,पदम श्री श्यामसुंदर महेश्वरी, विकास रतन श्री नरेंद्र चांगीया, श्री विश्व बंधु गुप्ता ,वित्त सचिव श्री राजेश लीला ,श्रीमती सुनीता शर्मा प्रकल्प प्रभारी इंद्र कुमार गोयल ,सतपाल गुप्ता ,श्री शिव शंकर गुप्ता ,श्री जोगेंद्र बंसल ,श्री सुदेश खूंगर ,श्री अनिल भाटिया ,श्री अजय कुमार सिंगल ,श्री चंद्रेश जैन, श्री राहुल जैन ,श्री वीरेंद्र कुमार अरोड़ा ,श्री महेश मित्तल, श्री आनंद मित्तल, श्री पवन खारीवाल ,श्री शशि कुमार कुलश्रेष्ठ ,श्री रमेश कुमार चलाना,श्री कमलकांत कोचर, श्री सुभाष गोयल, श्री पवन बंसल, श्री विशेष मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे|
इस अवसर पर चाहत मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया|
लाभार्थी 400 मजदूर
Start: 2017-05-01
जल मंदिर, श्री गंगानगर प्रताप
गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा इस वर्ष दो जलमंदिर स्थापित किए।
इनको मिलाकर प्रताप शाखा के द्वारा कुल 7 जलमंदिरों का संचालन व रखरखाव किया जा रहा है।
2017-07-01
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
"बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान, श्री गंगानगर प्रताप
भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान के दौरान आज 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को गांव Dhalewala 2 LL लेखन सामग्री वितरित की गई l
Start: 2017-07-04
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
Start: 2017-04-02
प्रवास-गंगानगर प्रताप, गजसिंहपुर
*प्रवास*
कल *मेरा, एम आर चाचाण* जी के साथ *गंगानगर* का प्रवास रहा
Start: 2017-04-16
विश्व पृथ्वी दिवस, परिङे लगाए-श्रीगंगानगर प्रताप
आज पृथ्वी दिवस के उपलक्ष्य में परिषद परिवार द्वारा गांधी पार्क व महिला मंडल में परिंडे लगाए गए|
जिसमें परिषद परिवार के निम्न सदस्यों ने अपना योगदान दिया _
1.राजन शर्मा
2.विश्वबंधु गुप्ता
3.सतपाल गुप्ता
4.विजय गर्ग
5.अनिल ग्रोवर
6.सतीश सलूजा
7.इंदर गोयल
8.अनिल नैन
9.शिव शंकर गुप्ता
10.रविंद्र अग्रवाल
11.सुबोध शर्मा
12.श्रीमती सुनीता शर्मा
गांधी पार्क मे परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी सुबोध शर्मा व महिला मंडल के परिंडो मे पानी भरने की जिम्मेदारी श्रीमती सुनीता शर्मा ने ली है।
Start: 2017-04-22
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan, India
जल मंदिर, श्री गंगानगर प्रताप
मजदूर दिवस पर भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा, श्री गंगानगर के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर जल मंदिर की स्थापना की, जल मंदिर का लोकार्पण सुबह 10:00 बजे रीजनल संगठन मंत्री श्री घनश्याम जी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया |वाटर कूलर को जनहित के लिए मजदूरों को समर्पित किया गया|
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर मित्तल, संगठन मंत्री श्री शशि कुमार भूतड़ा, शाखा अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ,पदम श्री श्यामसुंदर महेश्वरी, विकास रतन श्री नरेंद्र चांगीया, श्री विश्व बंधु गुप्ता ,वित्त सचिव श्री राजेश लीला ,श्रीमती सुनीता शर्मा प्रकल्प प्रभारी इंद्र कुमार गोयल ,सतपाल गुप्ता ,श्री शिव शंकर गुप्ता ,श्री जोगेंद्र बंसल ,श्री सुदेश खूंगर ,श्री अनिल भाटिया ,श्री अजय कुमार सिंगल ,श्री चंद्रेश जैन, श्री राहुल जैन ,श्री वीरेंद्र कुमार अरोड़ा ,श्री महेश मित्तल, श्री आनंद मित्तल, श्री पवन खारीवाल ,श्री शशि कुमार कुलश्रेष्ठ ,श्री रमेश कुमार चलाना,श्री कमलकांत कोचर, श्री सुभाष गोयल, श्री पवन बंसल, श्री विशेष मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे|
इस अवसर पर चाहत मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया|
लाभार्थी 400 मजदूर
Start: 2017-05-01
जल मंदिर, श्री गंगानगर प्रताप
गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा इस वर्ष दो जलमंदिर स्थापित किए।
इनको मिलाकर प्रताप शाखा के द्वारा कुल 7 जलमंदिरों का संचालन व रखरखाव किया जा रहा है।
2017-07-01
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
"बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान, श्री गंगानगर प्रताप
भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान के दौरान आज 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को गांव Dhalewala 2 LL लेखन सामग्री वितरित की गई l
Start: 2017-07-04
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
Year - 2016-17
25 अक्टूबर - गंगानगर स्थापना दिवस की सभी भाइयों को शुभकामनाएं । इस शुभ अवसर पर सुखाड़िया सर्किल पर परिषद द्वारा दीप प्रज्वलित किए गए व 26 अक्टूबर को चोक की सजावट भी की गयी, गंगानगर स्थापना दिवस पर सुखाड़िया सर्कल पर की गई चौक सज्जा के लिए हमारी संस्था को नोज़गे स्कूल में आज 6.30 बजे सम्मानित किया जाना है, भारत विकास परिषद को द्वितीय स्थान प्राप्त होने पर सभी को बहुत-बहुत बधाई, अखिल अग्रवाल सम्मेलन को प्रथम रहने पर श्रीमती मंजू गर्ग एवं उनकी टीम को बहुत बधाई
सभी का पूरी टीम की तरफ से बहुत बहुत धन्यवाद् |
शाखा का चुनाव 8 मार्च '15 को सम्पन्न हुआ, नई कार्यकारिणी इस प्रकार है
अध्यक्ष - श्री राजन शर्मा
सचिव - श्री सुरेश खेमका
कोषाध्यक्ष - श्री दीपक नागोरी
Year - 2015-16
स्थापना
प्रताप शाखा की स्थापना वर्ष 2000 में की गयी थी,
शाखा के प्रथम दयित्वधारी,
श्री प्रमोद सिंगल अध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री विजय गर्ग सचिव वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री रमण गोयल कोषाध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य नहीं है
शाखा की स्थापना 26 सदस्यों की सपथ के साथ हुई थी
प्रान्तीय कार्यक्रम-
शाखा के द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कराये गए
भारत को जानो एक बार
राष्ट्रीय समूहगान दो बार
अन्य - शाखा के द्वारा दो बार राजीव दीक्षित जी को बुलाया गया था
प्रताप शाखा की स्थापना वर्ष 2000 में की गयी थी,
शाखा के प्रथम दयित्वधारी,
श्री प्रमोद सिंगल अध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री विजय गर्ग सचिव वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री रमण गोयल कोषाध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य नहीं है
शाखा की स्थापना 26 सदस्यों की सपथ के साथ हुई थी
प्रान्तीय कार्यक्रम-
शाखा के द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कराये गए
भारत को जानो एक बार
राष्ट्रीय समूहगान दो बार
अन्य - शाखा के द्वारा दो बार राजीव दीक्षित जी को बुलाया गया था
कुल सदस्य संख्या - 99
गत वर्ष सदस्य संख्या - 84
केन्द्रीय व् प्रान्तीय अंशदान का विवरण :
केन्द्रीय : 99 सदस्यों का शुल्क रूपये 19800/- चेक न. 609241 दिनांक 29.04.2015
प्रान्तीय : 99 सदस्यों का शुल्क रूपये 19800/- चेक न. 609242 दिनांक 29.04.2015
शाखा द्वारा अप्रैल15 से अक्टूबर15 तक सभी मासिक प्रतिवेदन प्राप्त हुए |
माह में आयोजित बैठको का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हुआ, जैसे
आम सभा बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति व
कार्यकारिणी बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति
गतवर्ष के आय –व्यय का अकेंक्षण करवाया गया या नहीं : हाँ
क्या बैठको में प्रान्तीय/केन्द्रीय परिपत्रो को पढ़कर सुनाया गया : हाँ
क्या उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये गए : हाँ
क्या बैठको की कार्यवाही का विवरण सदस्यों को भिजवाया गया : हाँ
गत वर्ष सदस्य संख्या - 84
केन्द्रीय व् प्रान्तीय अंशदान का विवरण :
केन्द्रीय : 99 सदस्यों का शुल्क रूपये 19800/- चेक न. 609241 दिनांक 29.04.2015
प्रान्तीय : 99 सदस्यों का शुल्क रूपये 19800/- चेक न. 609242 दिनांक 29.04.2015
शाखा द्वारा अप्रैल15 से अक्टूबर15 तक सभी मासिक प्रतिवेदन प्राप्त हुए |
माह में आयोजित बैठको का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हुआ, जैसे
आम सभा बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति व
कार्यकारिणी बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति
गतवर्ष के आय –व्यय का अकेंक्षण करवाया गया या नहीं : हाँ
क्या बैठको में प्रान्तीय/केन्द्रीय परिपत्रो को पढ़कर सुनाया गया : हाँ
क्या उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये गए : हाँ
क्या बैठको की कार्यवाही का विवरण सदस्यों को भिजवाया गया : हाँ
विकास रत्न

श्रीमती रितु व श्री नरेन्द्र चांगिया, प्रान्त से दुसरे विकास रत्न, और
गंगानगर प्रताप शाखा से प्रथम
visit national website
गंगानगर प्रताप शाखा से प्रथम
visit national website

वर्ष 2015-16
श्री श्याम सुन्दर जी चाण्डक व श्रीमती कल्पना चांडक,
गंगानगर प्रताप शाखा
visit national website
श्री श्याम सुन्दर जी चाण्डक व श्रीमती कल्पना चांडक,
गंगानगर प्रताप शाखा
visit national website
विकास मित्र
SriGanganagar Pratap Branch -
2011-12
श्री शिव शंकर मित्तल
श्री शशि कुमार भूतङा
श्री श्याम सुन्दर चांडक
श्री नरेन्द्र चांगिया
2012-13
श्री सतपाल गुप्ता
श्री रविंदर अग्रवाल
श्री विश्व बंधू गुप्ता
श्री सतीश अग्रवाल
श्री विशेक मित्तल
श्री नवल किशोर सोनी
श्री हेमंत नागोरी
श्री दीपक अग्रवाल
श्री पवन कुमार मित्तलश
श्री नरेश चमङिया
2014-15
श्री राम सिंह सोढा
अक्टूबर 2015 तक की स्थिति के अनुसार
प्रताप शाखा 4 स्थाई प्रकल्प चला रही है
1. जल मंदिर 1 - श्रीगंगानगर के केन्द्रीय बस स्टैंड में इस जल मंदिर का निर्माण वर्ष 2013 ( 08.05.2013 ) में कराया गया था ! इस जल मंदिर का शुभारम्भ हमारे राष्ट्रीय मंत्री श्री सुभाष चन्द्र जी ने किया
2. जल मंदिर 2 - इस जल मंदिर का निर्माण वर्ष 2015 ( 07.06.2015 ) में गाँव चक महाराज का के
स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया गया ! इस जल मंदिर का शुभारम्भ श्रीगंगानगर के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी श्री नरेश बंसल जी के द्वारा किया गया !
3. जल मंदिर 3 -इस जल मंदिर का निर्माण वर्ष 2015 ( 12.09.2015 ) में राजकीय विद्यालय , गॉव कालूवाला में किया गया !
4 इस प्रकल्प के तहत शाखा ने रोगी सहायता केंद्र स्थापित किया हुआ है ! ये केंद्र वर्ष 2014 में स्थापित किया गया था
जब रोगी अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जाता है तो कुछ समय के लिए उसे विभिन्न उपकरणों की आवश्यकता रहती है
जैसे व्हील चेयर, स्टिक, नेबुलाईज़र, बेड इत्यादि ! इन सभी जरूरतों को ये केंद्र पूरा करने का प्रयास करता है
प्रताप शाखा 4 स्थाई प्रकल्प चला रही है
1. जल मंदिर 1 - श्रीगंगानगर के केन्द्रीय बस स्टैंड में इस जल मंदिर का निर्माण वर्ष 2013 ( 08.05.2013 ) में कराया गया था ! इस जल मंदिर का शुभारम्भ हमारे राष्ट्रीय मंत्री श्री सुभाष चन्द्र जी ने किया
2. जल मंदिर 2 - इस जल मंदिर का निर्माण वर्ष 2015 ( 07.06.2015 ) में गाँव चक महाराज का के
स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किया गया ! इस जल मंदिर का शुभारम्भ श्रीगंगानगर के मुख्य चिकित्सा एवं
स्वास्थ्य अधिकारी श्री नरेश बंसल जी के द्वारा किया गया !
3. जल मंदिर 3 -इस जल मंदिर का निर्माण वर्ष 2015 ( 12.09.2015 ) में राजकीय विद्यालय , गॉव कालूवाला में किया गया !
4 इस प्रकल्प के तहत शाखा ने रोगी सहायता केंद्र स्थापित किया हुआ है ! ये केंद्र वर्ष 2014 में स्थापित किया गया था
जब रोगी अस्पताल से छुट्टी लेकर घर जाता है तो कुछ समय के लिए उसे विभिन्न उपकरणों की आवश्यकता रहती है
जैसे व्हील चेयर, स्टिक, नेबुलाईज़र, बेड इत्यादि ! इन सभी जरूरतों को ये केंद्र पूरा करने का प्रयास करता है
अभिनन्दन प्रकल्प
प्रताप शाखा के द्वारा एक प्रकल्प सालगिरह अभिनन्दन चलाया जा रहा है, इस प्रकल्प में जिस सदस्य की शादी की साल गिरह आती है उस सदस्य की अनुमति से शाखा के 4-5 सदस्य बधाई व् शुभ-कामनाएं देने जाते है ! इस अवसर पर सदस्य को पुष्प माला से व् उपहार के साथ बधाई दी जाती है, शाखा के बाकि सदस्य एस.एम.एस. या फ़ोन के द्वारा बधाई देते है,अप्रैल से अक्टूबर तक आने वाले सभी सदस्यों को बधाई व् उपहार दिए जा चुके है
व् जिन सदस्यों ने अनुमति दी उनके घर जाकर बधाई व् उपहार दिए गए, अभी तक की स्थिति के अनुसार प्रकल्प के प्रभारी मनीष वर्मा , रविंदर दत्त लीला ने बहुत ही अच्छे तरीके से इस प्रकल्प को चलाया है !
प्रताप शाखा के द्वारा एक प्रकल्प सालगिरह अभिनन्दन चलाया जा रहा है, इस प्रकल्प में जिस सदस्य की शादी की साल गिरह आती है उस सदस्य की अनुमति से शाखा के 4-5 सदस्य बधाई व् शुभ-कामनाएं देने जाते है ! इस अवसर पर सदस्य को पुष्प माला से व् उपहार के साथ बधाई दी जाती है, शाखा के बाकि सदस्य एस.एम.एस. या फ़ोन के द्वारा बधाई देते है,अप्रैल से अक्टूबर तक आने वाले सभी सदस्यों को बधाई व् उपहार दिए जा चुके है
व् जिन सदस्यों ने अनुमति दी उनके घर जाकर बधाई व् उपहार दिए गए, अभी तक की स्थिति के अनुसार प्रकल्प के प्रभारी मनीष वर्मा , रविंदर दत्त लीला ने बहुत ही अच्छे तरीके से इस प्रकल्प को चलाया है !

दायित्व ग्रहण व सम्मान समारोह समारोह के मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी भसीन का नई कार्यकारिणी व सभी सदस्यों को मार्गदर्शन मिला व भाविप जोन 10 के चेयरमैन
श्री घनश्याम जी शर्मा ने नए दयित्वधारीयो को सपथ दिलाई व् विशिष्ट अतिथि श्री विनोद जी आढ़ा का भी मार्गदर्शन मिला, वर्ष 2015-16 के लिए प्रकल्प प्रभारी नियुक्त किये गए व् नए सदस्यों को भी सपथ दिलाई गयी, वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्यो करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया, समारोह में कुल 65 सदस्यों के परिवार से 235 भाई बहन व् बच्चे शामिल हुए, समारोह के अंत में सभी ने मिलकर रात्रि-भोज का आनंद लिया
श्री घनश्याम जी शर्मा ने नए दयित्वधारीयो को सपथ दिलाई व् विशिष्ट अतिथि श्री विनोद जी आढ़ा का भी मार्गदर्शन मिला, वर्ष 2015-16 के लिए प्रकल्प प्रभारी नियुक्त किये गए व् नए सदस्यों को भी सपथ दिलाई गयी, वर्ष 2014-15 में उत्कृष्ट कार्यो करने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया, समारोह में कुल 65 सदस्यों के परिवार से 235 भाई बहन व् बच्चे शामिल हुए, समारोह के अंत में सभी ने मिलकर रात्रि-भोज का आनंद लिया
प्रताप शाखा ने शहर के विभिन्न मंदिरो व् पार्को में पक्षिओ के लिए परिंडे लगाने का काम किया, अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने शाखा के सभी सदस्यों को कहा कि वे अपने अपने घरो व् दुकानों की छत पर पक्षिओ के लिए परिंडे लगाये ! कुल मिलाकर शाखा द्वारा लगभग 150-160 परिंडे लगाने का लक्ष्य रखा गया, प्रकल्प प्रभारी सुभाष धींगडा व् ताराचंद खत्री ने बताया कि प्रताप शाखा द्वारा 50 परिंडे शहर में कई जगहों पर लगाये गए है जिस से पक्षिओ को बिना दिक्कत के जल प्राप्त हो सके और उनका संरक्षण किया जा सके
|
प्रान्तीय पत्रिका “ सम्पर्क “ के प्रकाशन का कार्य प्रताप शाखा द्वारा बहुत ही सुंदर व् समयानुसार किया गया इसके लिए शाखा सदस्यों को प्रान्त द्वारा सम्मानित किया गया
प्रताप शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा के रूप में सम्मानित किया गया
नरेश चमड़िया को संपर्क पत्रिका के प्रकाशन व् सोशल मीडिया में अच्छे कार्य के लिए विजय गर्ग व् रविन्द्र अग्रवाल को संपर्क पत्रिका के प्रकाशन के लिए शशि भूतड़ा को प्रसार व् संपर्क क्षेत्र में अच्छा कार्य करने व् श्याम सुंदर चांडक को वनवासी सहायता योजना के लिए !
प्रताप शाखा को सर्वश्रेष्ठ शाखा के रूप में सम्मानित किया गया
नरेश चमड़िया को संपर्क पत्रिका के प्रकाशन व् सोशल मीडिया में अच्छे कार्य के लिए विजय गर्ग व् रविन्द्र अग्रवाल को संपर्क पत्रिका के प्रकाशन के लिए शशि भूतड़ा को प्रसार व् संपर्क क्षेत्र में अच्छा कार्य करने व् श्याम सुंदर चांडक को वनवासी सहायता योजना के लिए !

शाखा द्वारा राजकीय विधालय, मटका चौक में खेल प्रशिक्षण कैंप में खिलाडियो को फल का वितरण किया गया !कार्यक्रम में संरक्षक शिव शंकर मित्तल, अध्यक्ष नरेश चमड़िया, नरेन्द्र चांगिया, सतपाल गुप्ता, सचिव राजन शर्मा, विश्वबन्धु गुप्ता ने भाग लिया परिषद् को इस कार्य के लिए अध्यापक श्री इंदु जी चावला ने प्ररित किया व् कार्य में अपना सहयोग दिया
शाला क्रीडा केन्द्र रा. बा. उ. मा. विधालय, मटका चौक , श्रीगंगानगर में भारत विकास परिषद् , प्रताप शाखा के तत्वाधान में 84 खिलाडियो को गणवेश किट वितरित कार्यक्रम समर्पण संम्पन !
शिव शंकर मित्तल ने बताया कि खेलो में प्रतिभा के बारे में थामस एडिशन ने कहा कि यदि एक प्रतिशत प्रेरणा और 99% पसीना ( यानि जी तोड़ मेहनत करना ) खेलो को सुवास्तिथ ढंग से खेलना समर्पित भावना तथा बेहद कार्यकुशल व् एकाग्र ध्यान रखते है तो आपको सफलता मिलना निश्चित है |
प्रताप शाखा ने चक महाराज का के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जल मंदिर का शुभारम्भ किया जल मंदिर का उद्धघाटन डॉ. नरेश बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्रीगंगानगर के कर कमलो से किया गया इस अवसर पर स्वास्थ्य केंद्र से डॉ. रविकांत शर्मा, डॉ. रवनीत कौर, गाँव के सरपंच व् अन्य गणमान्य नागरिक व् प्रताप शाखा के सदस्य मोजूद रहे !
इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने सभी अतिथियो का स्वागत किया व् बताया कि परिषद् सेवा व् संस्कार के कार्यो में सदेव अग्रणी रही है ! प्रताप शाखा श्रीगंगानगर में गत 15 वर्षो से संस्कार व् सेवा के कार्यो में लगी हुई है इस जल मंदिर में वाटर कूलर के साथ साथ ये भी ध्यान रखा गया है कि जनता को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले इसके लिए वाटर फ़िल्टर भी लगाया गया है
इस अवसर पर शाखा के अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने सभी अतिथियो का स्वागत किया व् बताया कि परिषद् सेवा व् संस्कार के कार्यो में सदेव अग्रणी रही है ! प्रताप शाखा श्रीगंगानगर में गत 15 वर्षो से संस्कार व् सेवा के कार्यो में लगी हुई है इस जल मंदिर में वाटर कूलर के साथ साथ ये भी ध्यान रखा गया है कि जनता को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिले इसके लिए वाटर फ़िल्टर भी लगाया गया है
प्रताप शाखा के तत्वाधान में आत्म्बल्लभ जैन पब्लिक स्कूल , अग्रसेन नगर, श्रीगंगानगर में “ रंगोली बनाओ - मेहंदी लगाओ “ प्रतियोगिता का आयोजन “ कबीर जयंती “ पर किया गया विजेताओ को पुरस्कार वितरण समारोह मंगलकामना व् आशीर्वाद समारोह
प्रताप शाखा के द्वारा परिषद् के संस्थापक डॉ.सूरज प्रकाश का जयंती उत्सव मनाया गया इस अवसर पर शाखा सदस्यों ने विवेक आश्रम में जा कर बच्चो के बीच मिठाई का वितरण किया इस अवसर पर शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया, सचिव राजन शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश खेमका, संगठन मंत्री शशि भूतड़ा, नरेन्द्र चांगिया, रविन्द्र लीला, सतपाल गुप्ता, शिव शंकर गुप्ता, सुभाष धींगडा, ताराचंद खत्री, रवि सोनी, अजय सिंगल व् दर्शनसिंह बरार उपस्थित रहे
शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि किस प्रकार डॉ.सुरज प्रकाश का पूरा जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा
शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि किस प्रकार डॉ.सुरज प्रकाश का पूरा जीवन राष्ट्र के नाम समर्पित रहा
प्रताप शाखा ने 225 बच्चो को 1000 कॉपी व् रजिस्टर का वितरण किया , आज भारत विकास परिषद् की प्रताप शाखा के द्वारा राजकीय उ.मा.विधालय, शुगर मिल के बच्चो के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया कक्षा 1 व् 2 को 3-3 कॉपी, कक्षा 3 से 5 तक के बच्चो को 4-4 कॉपी व् कक्षा 6 से 10 तक के बच्चो को 6-6 रजिस्टर का वितरण किया गया कुल 225 बच्चो को 1000 कॉपी व् रजिस्टर का वितरण हुआ !
|
भारत विकास परिषद् की प्रताप शाखा ने राजकीय अस्पताल में मनाया परिषद् स्थापना दिवस आज प्रताप शाखा ने परिषद् का स्थापना दिवस राजकीय अस्पताल में मरीजो के बीच दूध व् बिस्कुट का वितरण कर मनाया, इस अवसर पर राजकीय अस्पताल के लगभग 280 मरीजो के बीच दूध व् बिस्कुट का वितरण किया गया !
प्रताप शाखा के द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय, महियावाली स्कूल की बेटियो को कॉपी व् रजिस्टर का वितरण किया गया !विधालय के 114 बच्चो को कॉपी व् रजिस्टर का वितरण किया गया है व् सभी बच्चो को 4-4 कॉपी व् रजिस्टर उनकी जरुरत के हिसाब से दिए गए है !
प्रताप शाखा ने महापुरुष बाल गंगाधर तिलक व् चंद्रशेखर आजाद का जयंती दिवस सेठ जी.एल.बिहाणी एस.डी. उ.मा. विधालय में मनाया !कार्यक्रम में 800 विद्यार्थियो ने भाग लिया ! 4 बच्चो ने दोनों महापुरुष के ऊपर निबंध व् कवितायेँ सुनाई, बच्चो के बीच इन दोनों महापुरुषों से सम्बंधित प्रश्नोतरी की गयी बच्चो को पुरस्कार वितरण किये गए
|
अगस्त माह में आयोजित कार्यक्रम
भारत को जानो के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन
08.08.2015 शाखा द्वारा भारत को जानो के प्रथम चरण में लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, स्कूलों में पेपर के चलते लिखित परीक्षा दो बार में की गई आज की लिखित परीक्षा में 794 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया|
22.08.2015 शाखा ने भारत को जानो प्रतियोगिता के प्रथम चरण के लिए लिखित परीक्षा का दूसरा पेपर कराया ! शहरी क्षेत्र के 35 स्कूलों के 4013 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे कनिष्ठ वर्ग में कुल 1387 छात्र-छात्राओं ने व् वरिष्ठ वर्ग में 2626 छात्र-छात्राओं ने लिखित परीक्षा दी ! इसी प्रकार ग्रामीण क्षेत्र में कनिष्ठ वर्ग में 1268 व् वरिष्ट वर्ग में 1350 कुल 2618 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया ! इस प्रकार गंगानगर के शहरी व् ग्रामीण क्षेत्र के 81 स्कूलों के 6631 छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता में बढ चढ़ कर भाग लिया!
वृक्षारोपण
14.08.2015 आज शाखा ने राजकीय उ. मा. विद्यालय, रवि चौक, पुरानी आबादी में वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा ! इसके तहत विद्यालय में 50 पेड़ो के लिए पौधे लगाये गए व् विद्यालय के साथ मिलकर ऐसा प्रयास किया जायेगा कि इन पौधों की अच्छे से देखभाल की जाये ताकि ये वृक्ष का रूप ले सके आसपास के क्षेत्र में हरियाली भरा वातावरण रहे !
19.08.2015-शाखा ने राजकीय उ.मा. विद्यालय, गाँव सियागावाली में वृक्षारोपण किया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् ने स्कूल की चारदीवारी में 27 पेड़ो के लिए पौधे लगाये और जो पौधे लगाये है वो प्रत्येक पौधे के लिए 2-2 बच्चो को कहा गया की आज से ये आपका भाई है इसका आपको ध्यान रखना होगा ताकि ये बड़ा होकर पेड़ का रूप ले सके ! जिन बच्चो के पौधे सही होंगे उनको परिषद् द्वारा उपहार दिए जायेगे ! इस से बच्चो के मन में भी पर्यावरण के प्रति लगाव होगा व् हमारे लिए इनका क्या महत्त्व है ये भी बच्चे जान सकेगे !
स्वतंत्रता दिवस
15.08.2015 आज शाखा ने राजकीय उ.मा.विद्यालय, साहुवाला में तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस का उत्सव मनाया ! इस पर्व पर प्रताप शाखा की तरफ से स्कूल के छोटे बच्चो के लिए कुर्सिया भेंट की गयी व् उत्सव में अपनी प्रस्तुति देने वाले हर छात्र-छात्रा को उपहार स्वरुप एक किट दी गयी जिस में पढाई से सम्बंधित सामग्री थी !
15.08.2015 शाखा को 15 अगस्त का उत्सव दो जगह मनाने के गौरव प्राप्त हुआ पहले राज.उ.मा. विद्यालय , साहुवाला में और बाद में रीको स्थित अपना घर के प्रभुजन के बीच मनाया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि आज स्वतंत्रता दिवस का उत्सव हनुमान गढ़ रोड रीको के पास चल रहे अपना घर में मनाया शाखा के सभी सदस्यों ने वहा रह रहे प्रभुजन को फलो का वितरण किया व् अपना घर के कार्यकर्ता बसंत असोपा ने संस्था के कार्यो के बारे में बताया |
सितम्बर माह में आयोजित कार्यक्रम
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
04.09.2015 - राजकीय उ.मा.विद्यालय, 15 जेड में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन किया ! दो गुरुजन वरिष्ठ अध्यापिकाये श्रीमती बेअंत कौर व् श्रीमती विनीता सक्सेना को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह देकर गुरु वंदन किया गया और चार बच्चे सीमा कक्षा 12 , प्रियंका कँवर कक्षा 11, विशाल स्वामी कक्षा 10 व् प्रियंका कक्षा 9 को स्मृति चिन्ह व् पाठ्य सामग्री देकर अभिनन्दन किया !
19.09.2015 - राजकीय उ.मा. विद्यालय, 4 जेड में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ संरक्षक शिव शंकर मित्तल, कोषाध्यक्ष सुरेश खेमका प्रभारी राजेश गुप्ता, नवीन ग्रोवर व् पवन खारीवाल ने कार्यक्रम में भाग लिया ! दो गुरु श्रीमती श्रद्धान्जली, वरिष्ठ अध्यापिका व् श्रीमती ममता, व्याख्याता को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह भेंट किये गए इसके साथ चार विद्यार्थी रेनू, उमेश कुमार, अमरजीत सिंह व् हेमा बाई को स्मृति चिन्ह व पाठ्य सामग्री भेंट की गयी !
भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण
19.09.2015 - राजकीय उ.मा. विद्यालय, मिर्जेवाला में भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में दो ग्रुप कल्पना चावला व् चाणक्य के लिए प्रशन मंच का आयोजन किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ शशी कुमार भूतड़ा, इन्द्र कुमार गोयल व् राजेश गुप्ता मौजूद रहे ! लिखित परीक्षा में प्रत्येक विद्यालय से प्रथम व् द्वितीय आये विद्यार्थियो को 9 ग्रुप में बांटा गया ! इन सभी ग्रुप के मध्य प्रशन मंच के आयोजन किये जायेगे व् इन ग्रुप में विजेता रहे दल फाइनल प्रशन मंच में भाग ले सकेगे !
जल मंदिर
12.09.2015 - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कालूवाला में जल मंदिर का शुभारम्भ किया ! इस जल मंदिर में एक वाटर कूलर लगाया गया ताकि बच्चो को पीने के लिए ठंडा पानी प्राप्त हो सके व् पानी साफ सुथरा मिले इसके लिए एक वाटर फ़िल्टर भी लगाया गया है ! इस जल मंदिर से स्कूल में आने वाले लगभग 250 बच्चो को पीने के लिए ठंडा व् साफ पानी प्राप्त हो सकेगा !
विकास रत्न
17.09.2015 – आज प्रताप शाखा के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम सुंदर जी चांडक ने विकास रत्न की सहमती दी और 101000/- रूपये का चेक से भुगतान कर दिया ! चांडक जी हमारी शाखा के दूसरे व् प्रान्त के तीसरे विकास रत्न बने !
विद्यालय में सहयोग
30.09.2015 – आज शाखा ने स्कूल के आग्रह पर बच्चो के बैठने के लिए राजकीय विद्यालय, गाँव 18 जी.जी. में 25 फीट टाट पट्टी व् राजकीय विद्यालय, गाँव 10 ऐ – छोटी, में 75 फीट टाट पट्टी भेंट की ! इस से स्कूलों के 55 बच्चे लाभान्वित होंगे !
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
04.09.2015 - राजकीय उ.मा.विद्यालय, 15 जेड में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन किया ! दो गुरुजन वरिष्ठ अध्यापिकाये श्रीमती बेअंत कौर व् श्रीमती विनीता सक्सेना को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह देकर गुरु वंदन किया गया और चार बच्चे सीमा कक्षा 12 , प्रियंका कँवर कक्षा 11, विशाल स्वामी कक्षा 10 व् प्रियंका कक्षा 9 को स्मृति चिन्ह व् पाठ्य सामग्री देकर अभिनन्दन किया !
19.09.2015 - राजकीय उ.मा. विद्यालय, 4 जेड में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ संरक्षक शिव शंकर मित्तल, कोषाध्यक्ष सुरेश खेमका प्रभारी राजेश गुप्ता, नवीन ग्रोवर व् पवन खारीवाल ने कार्यक्रम में भाग लिया ! दो गुरु श्रीमती श्रद्धान्जली, वरिष्ठ अध्यापिका व् श्रीमती ममता, व्याख्याता को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह भेंट किये गए इसके साथ चार विद्यार्थी रेनू, उमेश कुमार, अमरजीत सिंह व् हेमा बाई को स्मृति चिन्ह व पाठ्य सामग्री भेंट की गयी !
भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण
19.09.2015 - राजकीय उ.मा. विद्यालय, मिर्जेवाला में भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में दो ग्रुप कल्पना चावला व् चाणक्य के लिए प्रशन मंच का आयोजन किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ शशी कुमार भूतड़ा, इन्द्र कुमार गोयल व् राजेश गुप्ता मौजूद रहे ! लिखित परीक्षा में प्रत्येक विद्यालय से प्रथम व् द्वितीय आये विद्यार्थियो को 9 ग्रुप में बांटा गया ! इन सभी ग्रुप के मध्य प्रशन मंच के आयोजन किये जायेगे व् इन ग्रुप में विजेता रहे दल फाइनल प्रशन मंच में भाग ले सकेगे !
जल मंदिर
12.09.2015 - राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कालूवाला में जल मंदिर का शुभारम्भ किया ! इस जल मंदिर में एक वाटर कूलर लगाया गया ताकि बच्चो को पीने के लिए ठंडा पानी प्राप्त हो सके व् पानी साफ सुथरा मिले इसके लिए एक वाटर फ़िल्टर भी लगाया गया है ! इस जल मंदिर से स्कूल में आने वाले लगभग 250 बच्चो को पीने के लिए ठंडा व् साफ पानी प्राप्त हो सकेगा !
विकास रत्न
17.09.2015 – आज प्रताप शाखा के लिए बहुत ही गौरव की बात है कि शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री श्याम सुंदर जी चांडक ने विकास रत्न की सहमती दी और 101000/- रूपये का चेक से भुगतान कर दिया ! चांडक जी हमारी शाखा के दूसरे व् प्रान्त के तीसरे विकास रत्न बने !
विद्यालय में सहयोग
30.09.2015 – आज शाखा ने स्कूल के आग्रह पर बच्चो के बैठने के लिए राजकीय विद्यालय, गाँव 18 जी.जी. में 25 फीट टाट पट्टी व् राजकीय विद्यालय, गाँव 10 ऐ – छोटी, में 75 फीट टाट पट्टी भेंट की ! इस से स्कूलों के 55 बच्चे लाभान्वित होंगे !
अक्टूबर माह में आयोजित कार्यक्रम
03.10.2015 प्रताप शाखा के द्वारा राजकीय बालिका उ.मा.विद्यालय, मटका चौक में गुरु वंदन – छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि स्कूल के सभी गुरुजन को बच्चो ने तिलक लगाकर व् चरणों में पुष्प चढ़ाकर प्रणाम किया गया व् आशीर्वाद लिया और दो गुरुजन को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह देकर परिषद् के द्वारा गुरु वंदन किया गया ! विद्यालय की 7 छात्राओं कु.पारुल, कु.ज्योति, कु.गगनदीप, कु.अनुराधा, कु.रिया, कु.आँचल, कु.रजनी, को परिषद् के द्वारा स्मृति चिन्ह व् पाठ्य सामग्री देकर अभिनन्दन किया गया !
17.10.2015 राजकीय बालिका उ.मा.विद्यालय, स्कूल न.4, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर में गुरु वंदन – छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि स्कूल के सभी गुरुजन को छात्राओं ने तिलक लगाकर व् चरणों में पुष्प चढ़ाकर प्रणाम किया गया व् आशीर्वाद लिया और दो गुरुजन श्रीमती कांता मदान व् श्रीमती चंचल गर्ग को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह देकर परिषद् के द्वारा गुरु वंदन किया गया ! विद्यालय की 7 छात्राओं कु.पूनम , कु.आरती, कु.इन्द्रावती, कु.नीतू , कु.सुमन, कु.अनिषा, कु.चंचल, को परिषद् के द्वारा स्मृति चिन्ह व् पाठ्य सामग्री देकर अभिनन्दन किया गया !
गुरु वंदन - छात्र अभिनन्दन की पूरी रिपोर्ट
शाखा के द्वारा 4 विद्यालयों में गुरु वंदन - छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम किया गया !इन चारो स्कूलों में कुल 8 शिक्षको का वंदन किया गया , 22 विद्यार्थियो का अभिनन्दन किया गया,कार्यक्रम में कुल 97 शिक्षक व् 1491 विद्यार्थियो ने भाग लिया और 33 सदस्यों का सहयोग रहा , चारो कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया जिसमे दो विद्यालय बालिका विद्यालय रहे ,
हमने देखा कि ऐसे कार्यक्रमों की राजकीय विद्यालयों में बहुत ज्यादा आवश्यकता है !
सभी शिक्षको का श्रीफल व् स्मृती चिन्ह देकर वंदन किया गया और सभी विद्यार्थियो को स्मृती चिन्ह के साथ
पाठ्य सामग्री का वितरण कर अभिनन्दन किया गया !
शाखा इस कार्यक्रम के उदेश्यों की पूर्ति के लिए कुल 97 शिक्षक व् 1491 विद्यार्थियो के घर तक हम परिषद् के
उदेश्यों को पंहुचा पाए व् हर बुराई से दूर रहते हुए अपने देश, शहर, माता-पिता व् शिक्षक के प्रति आदर भाव रखने
की सपथ दिला सके !
17.10.2015 राजकीय बालिका उ.मा.विद्यालय, स्कूल न.4, पुरानी आबादी, श्रीगंगानगर में गुरु वंदन – छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया गया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि स्कूल के सभी गुरुजन को छात्राओं ने तिलक लगाकर व् चरणों में पुष्प चढ़ाकर प्रणाम किया गया व् आशीर्वाद लिया और दो गुरुजन श्रीमती कांता मदान व् श्रीमती चंचल गर्ग को श्रीफल व् स्मृति चिन्ह देकर परिषद् के द्वारा गुरु वंदन किया गया ! विद्यालय की 7 छात्राओं कु.पूनम , कु.आरती, कु.इन्द्रावती, कु.नीतू , कु.सुमन, कु.अनिषा, कु.चंचल, को परिषद् के द्वारा स्मृति चिन्ह व् पाठ्य सामग्री देकर अभिनन्दन किया गया !
गुरु वंदन - छात्र अभिनन्दन की पूरी रिपोर्ट
शाखा के द्वारा 4 विद्यालयों में गुरु वंदन - छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम किया गया !इन चारो स्कूलों में कुल 8 शिक्षको का वंदन किया गया , 22 विद्यार्थियो का अभिनन्दन किया गया,कार्यक्रम में कुल 97 शिक्षक व् 1491 विद्यार्थियो ने भाग लिया और 33 सदस्यों का सहयोग रहा , चारो कार्यक्रम में राजकीय विद्यालयों का चयन किया गया जिसमे दो विद्यालय बालिका विद्यालय रहे ,
हमने देखा कि ऐसे कार्यक्रमों की राजकीय विद्यालयों में बहुत ज्यादा आवश्यकता है !
सभी शिक्षको का श्रीफल व् स्मृती चिन्ह देकर वंदन किया गया और सभी विद्यार्थियो को स्मृती चिन्ह के साथ
पाठ्य सामग्री का वितरण कर अभिनन्दन किया गया !
शाखा इस कार्यक्रम के उदेश्यों की पूर्ति के लिए कुल 97 शिक्षक व् 1491 विद्यार्थियो के घर तक हम परिषद् के
उदेश्यों को पंहुचा पाए व् हर बुराई से दूर रहते हुए अपने देश, शहर, माता-पिता व् शिक्षक के प्रति आदर भाव रखने
की सपथ दिला सके !
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
11.10.2015 प्रताप शाखा के तत्वाधान में नागेश्वर हाल, जगदम्बा अंध विद्यालय में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि देश भक्ति के गीतों से ओतप्रोत इस प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों से आये दलों ने अपने देश के गौरव, शान व् महापुरुषों कि इस धरती के प्रति अपनी भावनाओ को दर्शाया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी शर्मा , उपखंड अधिकारी रहे व् कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्दर चंगिया ने की ! आज के इस आयोजन में 6 विद्यालयों के दल ने भाग लिया था ! बी.डी.आई.एस., नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरु हरिकिसन पब्लिक स्कूल, प्रगति विद्या निकेतन, गुड शेफ़र्ड, गुरुनानक गर्ल्स उ.मा.विद्यालय, प्रकल्प प्रभारी सुभाष गोयल व् विषेक मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया !
11.10.2015 प्रताप शाखा के तत्वाधान में नागेश्वर हाल, जगदम्बा अंध विद्यालय में राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन बहुत धूमधाम से संपन्न हुआ ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि देश भक्ति के गीतों से ओतप्रोत इस प्रतियोगिता में सभी विद्यालयों से आये दलों ने अपने देश के गौरव, शान व् महापुरुषों कि इस धरती के प्रति अपनी भावनाओ को दर्शाया ! कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री कैलाश जी शर्मा , उपखंड अधिकारी रहे व् कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेन्दर चंगिया ने की ! आज के इस आयोजन में 6 विद्यालयों के दल ने भाग लिया था ! बी.डी.आई.एस., नोजगे पब्लिक स्कूल, गुरु हरिकिसन पब्लिक स्कूल, प्रगति विद्या निकेतन, गुड शेफ़र्ड, गुरुनानक गर्ल्स उ.मा.विद्यालय, प्रकल्प प्रभारी सुभाष गोयल व् विषेक मित्तल ने सभी का आभार व्यक्त किया !
भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण
03.10.2015 भारत विकास परिषद् की प्रताप शाखा के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में आज पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी ग्रुप के लिए प्रशन मंच का आयोजन भोपालवाला आर्य उ.मा. विद्यालय, श्रीगंगानगर में किया गया !
09.10.2015 व् 10.10.2015 और 15.10.2015 को भारत को जानो के लिए 6 ग्रुप के मध्य प्रशन मंच कराये गए
29.10.2015 भारत को जानो प्रतियोगिता का फाइनल प्रशन मंच का आयोजन हुआ इस आयोजन में 9 कनिष्ठ वर्ग व् 8 वरिष्ठ वर्ग के दलों ने भाग लिया ! आज विजेता रहे दल को 01 नवम्बर को प्रान्त स्तरीय में भाग दिलाने के लिए शाखा अपने स्तर पर सभी बच्चो को लेकर जाएगी !
03.10.2015 भारत विकास परिषद् की प्रताप शाखा के द्वारा भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण में आज पंडित सूर्यकांत त्रिपाठी ग्रुप के लिए प्रशन मंच का आयोजन भोपालवाला आर्य उ.मा. विद्यालय, श्रीगंगानगर में किया गया !
09.10.2015 व् 10.10.2015 और 15.10.2015 को भारत को जानो के लिए 6 ग्रुप के मध्य प्रशन मंच कराये गए
29.10.2015 भारत को जानो प्रतियोगिता का फाइनल प्रशन मंच का आयोजन हुआ इस आयोजन में 9 कनिष्ठ वर्ग व् 8 वरिष्ठ वर्ग के दलों ने भाग लिया ! आज विजेता रहे दल को 01 नवम्बर को प्रान्त स्तरीय में भाग दिलाने के लिए शाखा अपने स्तर पर सभी बच्चो को लेकर जाएगी !
प्रांतीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता
भाविप का प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
25.10.2015, भारत विकास परिषद् , राजस्थान उत्तर प्रान्त द्वारा प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गेश पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुआ ! आयोजन भारत विकास परिषद् की श्रीगंगानगर की प्रताप शाखा के द्वारा कराया गया !
आयोजक शाखा के अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कर्ण सिंह गोठवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) थे, विशिष्ट अतिथि श्री वी.के.सचदेवा, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक व् डॉ. नरेश बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व् श्री विजय गोयल, प्रसिद्ध व्यवसायी ! कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के राष्ट्रीय मंत्री श्री त्रिभुवन शर्मा व् क्षेत्र 10 के चेयरमैन श्री घनश्याम शर्मा ने की , कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद आढ़ा जी व् शशि भूतड़ा ने किया !
देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की इस प्रतियोगिता में नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, करनपुर, लाडनूं व् श्रीगंगानगर की टीमो ने भाग लिया ! सभी प्रतियोगियो ने इन गीतों के माध्यम से अपनी देश भक्ति की भावना को दिखाया व् कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शको को जोश से भर दिया मुख्या अतिथि श्री कर्ण सिंह गोठवाल व् सी.एम.एच.ओ. श्री नरेश बंसल ने अपने सम्बोधन में भाविप के इस प्रयास की बहुत ही प्रशंसा की व् इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करते रहने की सलाह दी ! प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल ने परिषद् के इस प्रतियोगिता को करने के उद्देश्य के बारे में सभी को बताया !
कल की प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम एस.आर.एम.इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया, द्वितीय स्थान श्रीगंगानगर की टीम बी.डी.आई.एस. विद्यालय का रहा व् तृतीय स्थान बीकानेर की टीम ने प्राप्त किया ! प्रान्त ने आयोजक शाखा के द्वारा शानदार आयोजन करने के लिए प्रताप शाखा के पदाधिकारियो व् समर्पित कार्यकर्ताओ की बहुत प्रशंसा की शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कराया गया आयोजन में नागोर, लाडनूं, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, करनपुर व श्रीगंगानगर के 8 दलों ने भाग लिया ! कार्यक्रम का बहुत ही शानदार आयोजन किया गया !
प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का दल विजयी रहा ! सभी प्रतिभागी बच्चो व् स्कूलों को पुरस्कार दिए गए ! प्रथम, द्वितीय व् तृतीय रहे दल को अलग से सम्मानित किया गया
भाविप का प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का शानदार आयोजन
25.10.2015, भारत विकास परिषद् , राजस्थान उत्तर प्रान्त द्वारा प्रान्त स्तरीय राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता का आयोजन दुर्गेश पैलेस में धूमधाम से संपन्न हुआ ! आयोजन भारत विकास परिषद् की श्रीगंगानगर की प्रताप शाखा के द्वारा कराया गया !
आयोजक शाखा के अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमान कर्ण सिंह गोठवाल, अतिरिक्त जिला कलेक्टर ( प्रशासन) थे, विशिष्ट अतिथि श्री वी.के.सचदेवा, मंडल प्रमुख, पंजाब नेशनल बैंक व् डॉ. नरेश बंसल, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी व् श्री विजय गोयल, प्रसिद्ध व्यवसायी ! कार्यक्रम की अध्यक्षता भाविप के राष्ट्रीय मंत्री श्री त्रिभुवन शर्मा व् क्षेत्र 10 के चेयरमैन श्री घनश्याम शर्मा ने की , कार्यक्रम का संचालन प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद आढ़ा जी व् शशि भूतड़ा ने किया !
देशभक्ति से ओतप्रोत गीतों की इस प्रतियोगिता में नागौर, बीकानेर, हनुमानगढ़, सूरतगढ़, करनपुर, लाडनूं व् श्रीगंगानगर की टीमो ने भाग लिया ! सभी प्रतियोगियो ने इन गीतों के माध्यम से अपनी देश भक्ति की भावना को दिखाया व् कार्यक्रम में मौजूद सभी दर्शको को जोश से भर दिया मुख्या अतिथि श्री कर्ण सिंह गोठवाल व् सी.एम.एच.ओ. श्री नरेश बंसल ने अपने सम्बोधन में भाविप के इस प्रयास की बहुत ही प्रशंसा की व् इस तरह के आयोजन नियमित रूप से करते रहने की सलाह दी ! प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल ने परिषद् के इस प्रतियोगिता को करने के उद्देश्य के बारे में सभी को बताया !
कल की प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ की टीम एस.आर.एम.इंटरनेशनल स्कूल ने प्रथम स्थान
प्राप्त किया, द्वितीय स्थान श्रीगंगानगर की टीम बी.डी.आई.एस. विद्यालय का रहा व् तृतीय स्थान बीकानेर की टीम ने प्राप्त किया ! प्रान्त ने आयोजक शाखा के द्वारा शानदार आयोजन करने के लिए प्रताप शाखा के पदाधिकारियो व् समर्पित कार्यकर्ताओ की बहुत प्रशंसा की शाखा द्वारा राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता के प्रान्त स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कराया गया आयोजन में नागोर, लाडनूं, बीकानेर, सूरतगढ़, हनुमानगढ़, करनपुर व श्रीगंगानगर के 8 दलों ने भाग लिया ! कार्यक्रम का बहुत ही शानदार आयोजन किया गया !
प्रतियोगिता में हनुमानगढ़ का दल विजयी रहा ! सभी प्रतिभागी बच्चो व् स्कूलों को पुरस्कार दिए गए ! प्रथम, द्वितीय व् तृतीय रहे दल को अलग से सम्मानित किया गया
गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस-24.11.15-
प्रताप शाखा के अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने सभी को परिषद् के बारे में बताया व् कहा की गुरु साहिब ने किस तरह अपने देश, धर्म व् सत्य के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ! जब औरंगजेब इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए हिन्दुओ पर अत्याचार और कत्लेआम कर रहा था तब कश्मीरी हिन्दुओ ने गुरु साहिब के पास जाकर हिन्दू धर्म व् उनको बचाने की प्रार्थना की तब गुरु साहिब ने कहा कि आप लोग जाकर औरंगजेब से कह दो कि अगर गुरु तेग बहादुर साहिब ने इस्लाम कुबूल कर लिया तो हम भी कुबूल कर लेंगे अन्यथा तुम जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए अत्याचार नहीं करोगे इस बात से मुग़ल शाषक ने उनको दरबार में बुलाया और तरह तरह के लालच दिए जब वे नहीं माने तो उनको यातनाएं दी गयी और उनके सामने ही उनके शिष्यों का वध किया दिया गया पर गुरु साहिब नहीं माने और उन्होंने औरंगजेब को समझाया कि अगर तुम जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए अत्याचार व् कत्लेआम करते हो तो तुम सच्चे मुसलमान नहीं हो क्योकि कोई भी धर्म अत्याचार व् कत्लेआम की इजाजत नहीं देता इस पर औरंगजेब ने उनका शीश कटवा दिया ! जहाँ उनका शीश काटा गया था उसी स्थान दिल्ली के चांदनी चौक पर शीशगंज के नाम से गुरुद्वारा स्थित है ! गुरु साहिब ने हमेशा नशे से दूर रहते हुए अपने धर्म व् सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही व् उनके कहने से हजारो लोगो ने नशा करना छोड़ा व् तम्बाकू की खेती करना बंद कर दिया था !
प्रकल्प प्रभारी रवि सोनी ने गुरु साहिब के जीवन पर प्रश्नोतरी की सही जवाब देने वाले बच्चे को उपहार दिया गया ! तीन बच्चो गुरजोत सिंह, ऐशवीन कौर व् गुर्शीन कौर ने गुरु साहिब के जीवन के ऊपर अपनी बात सभी के सामने रखी ! तीनो बच्चो को परिषद् के द्वारा स्मृती चिन्ह व् उपहार देकर सम्मानित किया गया ! स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एम.एस.विग को भी स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एम.एस.विग ने परिषद् का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया व् बच्चो को गुरु साहिब के दिखाए रास्ते पर चलने को कहा
कार्यक्रम में शाखा के संरक्षक शिव शंकर मित्तल , डॉ.मनीष वर्मा, शिव शंकर गुप्ता व् अजय सिंगल भी मौजूद रहे !
प्रताप शाखा के अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने सभी को परिषद् के बारे में बताया व् कहा की गुरु साहिब ने किस तरह अपने देश, धर्म व् सत्य के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया था ! जब औरंगजेब इस्लाम धर्म कुबूल करने के लिए हिन्दुओ पर अत्याचार और कत्लेआम कर रहा था तब कश्मीरी हिन्दुओ ने गुरु साहिब के पास जाकर हिन्दू धर्म व् उनको बचाने की प्रार्थना की तब गुरु साहिब ने कहा कि आप लोग जाकर औरंगजेब से कह दो कि अगर गुरु तेग बहादुर साहिब ने इस्लाम कुबूल कर लिया तो हम भी कुबूल कर लेंगे अन्यथा तुम जबरन इस्लाम धर्म अपनाने के लिए अत्याचार नहीं करोगे इस बात से मुग़ल शाषक ने उनको दरबार में बुलाया और तरह तरह के लालच दिए जब वे नहीं माने तो उनको यातनाएं दी गयी और उनके सामने ही उनके शिष्यों का वध किया दिया गया पर गुरु साहिब नहीं माने और उन्होंने औरंगजेब को समझाया कि अगर तुम जबरदस्ती धर्म परिवर्तन के लिए अत्याचार व् कत्लेआम करते हो तो तुम सच्चे मुसलमान नहीं हो क्योकि कोई भी धर्म अत्याचार व् कत्लेआम की इजाजत नहीं देता इस पर औरंगजेब ने उनका शीश कटवा दिया ! जहाँ उनका शीश काटा गया था उसी स्थान दिल्ली के चांदनी चौक पर शीशगंज के नाम से गुरुद्वारा स्थित है ! गुरु साहिब ने हमेशा नशे से दूर रहते हुए अपने धर्म व् सत्य के मार्ग पर चलने की बात कही व् उनके कहने से हजारो लोगो ने नशा करना छोड़ा व् तम्बाकू की खेती करना बंद कर दिया था !
प्रकल्प प्रभारी रवि सोनी ने गुरु साहिब के जीवन पर प्रश्नोतरी की सही जवाब देने वाले बच्चे को उपहार दिया गया ! तीन बच्चो गुरजोत सिंह, ऐशवीन कौर व् गुर्शीन कौर ने गुरु साहिब के जीवन के ऊपर अपनी बात सभी के सामने रखी ! तीनो बच्चो को परिषद् के द्वारा स्मृती चिन्ह व् उपहार देकर सम्मानित किया गया ! स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एम.एस.विग को भी स्मृती चिन्ह देकर सम्मानित किया गया !
स्कूल के प्रधानाचार्य श्री एम.एस.विग ने परिषद् का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया व् बच्चो को गुरु साहिब के दिखाए रास्ते पर चलने को कहा
कार्यक्रम में शाखा के संरक्षक शिव शंकर मित्तल , डॉ.मनीष वर्मा, शिव शंकर गुप्ता व् अजय सिंगल भी मौजूद रहे !
स्वेटर वितरण
शाखा ने राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय , चुनावढ में जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् की प्रताप शाखा ने स्कूल के 155 जरूरतमंद बालक बालिकाओ को स्वेटर का वितरण किया ! रताप शाखा की तरफ से संरक्षक शिव शंकर मित्तल व् अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ कोषाध्यक्ष सुरेश खेमका, श्याम सुंदर चांडक, राम सिंह सोढा, अजय कुमार सिंगल, सुभाष धींगडा, ताराचंद खत्री, पवन खारीवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे !इस वितरण पर शाखा के द्वारा 21000/- रूपये का खर्च किया गया,
11.12.2015
सहयोग - प्रताप शाखा के द्वारा एक जरूरतमंद बेटी के विवाह पर कुछ सहयोग किया गया
इस के तहत बेटी की जरुरत का कुछ सामान भेंट किया गया, इस पर शाखा के द्वारा कुल 18500/- का खर्च किया गया जिसमे सदस्यों का सहयोग भी रहा
रविन्द्र दत्त लीला 5000/-
नरेश चमड़िया 3100/-
विरेन्दर कुमार ओरडा 2500/-
श्याम सुंदर चांडक 500/-
विजय उपवेजा के द्वारा एक वूलन बेड शीट भेंट की गयी ! ये तय किया गया था कि ये सामान एक दो सदस्य ही जाकर देंगे व् परिवार के साथ कोई फोटो नहीं ली जाएगी !
66 बच्चो को स्वेटर का वितरण
12.12.2015 प्रताप शाखा ने राजकीय उ. प्राथमिक विद्यालय, 9 एच बड़ा में जरूरतमंद 66 विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया
स्कूल के अध्यापकगण ने परिषद्ब का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया व् बताया कि
ये स्कूल पाकिस्तान के बॉर्डर पर तारबंदी के पास स्थित है व् कोई भी संस्था इतनी दूर तक नहीं पहुँचती
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ संरक्षक शिव शकर मित्तल, राम सिंह सोढा, पवन कुमार बंसल
व् विरेन्दर कुमार अरोड़ा मौजूद रहे ! इस वितरण पर शाखा के द्वारा 8300/- रूपये का खर्च किया गया !
शाखा ने राजकीय बालिका उ. मा. विद्यालय , चुनावढ में जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया ! शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् की प्रताप शाखा ने स्कूल के 155 जरूरतमंद बालक बालिकाओ को स्वेटर का वितरण किया ! रताप शाखा की तरफ से संरक्षक शिव शंकर मित्तल व् अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ कोषाध्यक्ष सुरेश खेमका, श्याम सुंदर चांडक, राम सिंह सोढा, अजय कुमार सिंगल, सुभाष धींगडा, ताराचंद खत्री, पवन खारीवाल कार्यक्रम में मौजूद रहे !इस वितरण पर शाखा के द्वारा 21000/- रूपये का खर्च किया गया,
11.12.2015
सहयोग - प्रताप शाखा के द्वारा एक जरूरतमंद बेटी के विवाह पर कुछ सहयोग किया गया
इस के तहत बेटी की जरुरत का कुछ सामान भेंट किया गया, इस पर शाखा के द्वारा कुल 18500/- का खर्च किया गया जिसमे सदस्यों का सहयोग भी रहा
रविन्द्र दत्त लीला 5000/-
नरेश चमड़िया 3100/-
विरेन्दर कुमार ओरडा 2500/-
श्याम सुंदर चांडक 500/-
विजय उपवेजा के द्वारा एक वूलन बेड शीट भेंट की गयी ! ये तय किया गया था कि ये सामान एक दो सदस्य ही जाकर देंगे व् परिवार के साथ कोई फोटो नहीं ली जाएगी !
66 बच्चो को स्वेटर का वितरण
12.12.2015 प्रताप शाखा ने राजकीय उ. प्राथमिक विद्यालय, 9 एच बड़ा में जरूरतमंद 66 विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया
स्कूल के अध्यापकगण ने परिषद्ब का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया व् बताया कि
ये स्कूल पाकिस्तान के बॉर्डर पर तारबंदी के पास स्थित है व् कोई भी संस्था इतनी दूर तक नहीं पहुँचती
इस कार्यक्रम में अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ संरक्षक शिव शकर मित्तल, राम सिंह सोढा, पवन कुमार बंसल
व् विरेन्दर कुमार अरोड़ा मौजूद रहे ! इस वितरण पर शाखा के द्वारा 8300/- रूपये का खर्च किया गया !
शाखा ने राजकीय विद्यालय में जूते व् जुराबे वितरित की19.12.2015 - प्रताप शाखा के द्वारा राजकीय आदर्श उ.मा. विद्यालय, खाटलबाना गाँव में विद्यार्थियो के बीच 95 जोड़ी जूतों व् जुराबो का वितरण किया ! कार्यक्रम में नरेश चमड़िया के साथ मोती लाल वर्मा, आशीष गुप्ता व् जय प्रकाश अग्रवाल मौजूद रहे ! स्कूल के प्रधानाचार्य दलीप पांडे ने परिषद् का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया व् अध्यापिका श्रीमती नलिनी राय ने कार्यक्रम का संचालन किया ! स्कूल के अन्य सभी अध्यापकगण का भी बहुत सहयोग रहा !
शाखा के द्वारा स्वेटर वितरण
21.12.2015 - प्रताप शाखा ने राजकीय मा. विद्यालय, आक्कंवाली में जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया !
शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् की प्रताप शाखा ने स्कूल के 50 जरूरतमंद बालक बालिकाओ को स्वेटर का वितरण किया ! !स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ज्ञान आहूजा ने परिषद् का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ! स्कूल के सभी अध्यापकगण ने कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया !प्रताप शाखा की तरफ से अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ शिव अग्रवाल, विषेक मित्तल, आशीष गुप्ता व् चिंत राम बंसल कार्यक्रम में मौजूद रहे !
22.12.15- शाखा के द्वारा राजकीय विद्यालय, 7 ऐ छोटी में स्वेटर वितरण प्रताप शाखा ने राजकीय उ. मा. विद्यालय, गाँव 7 ऐ छोटी जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया !शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् की प्रताप शाखा ने स्कूल के 114 जरूरतमंद बालक बालिकाओ को स्वेटर का वितरण किया !प्रताप शाखा के द्वारा चार स्कूलों के 385 बालक-बालिकाओ के बीच स्वेटर का वितरण किया जा चूका है व् एक स्कूल में 95 जोड़ी जूते व् जुराबो का वितरण किया जा चूका है ! शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुभाष धींगडा ने विद्यार्थियो से अपनी शिक्षा व् खेल-कूद प्रतिस्परधाओ पर ध्यान देने को कहा कि वे अपनी शिक्षा के प्रति पूरा ध्यान रखे और पूरी लग्न व् उत्साह के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करे ! माता-पिता हमे शिक्षित करने के लिए बहुत मेहनत करते है इस पर विचार करे तो आपमें पढाई के प्रति लग्न व् मेहनत करने की इच्छा पैदा होगी और आप मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगें !प्रताप शाखा की तरफ से अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ सुभाष धींगडा, ताराचंद खत्री, अमित गोयल, राजेश झुन्थरा व् रमण मनोचा कार्यक्रम में मौजूद रहे !
शाखा के द्वारा स्वेटर वितरण
21.12.2015 - प्रताप शाखा ने राजकीय मा. विद्यालय, आक्कंवाली में जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया !
शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् की प्रताप शाखा ने स्कूल के 50 जरूरतमंद बालक बालिकाओ को स्वेटर का वितरण किया ! !स्कूल के प्रधानाचार्य श्री ज्ञान आहूजा ने परिषद् का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया ! स्कूल के सभी अध्यापकगण ने कार्यक्रम में अपना पूरा सहयोग दिया !प्रताप शाखा की तरफ से अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ शिव अग्रवाल, विषेक मित्तल, आशीष गुप्ता व् चिंत राम बंसल कार्यक्रम में मौजूद रहे !
22.12.15- शाखा के द्वारा राजकीय विद्यालय, 7 ऐ छोटी में स्वेटर वितरण प्रताप शाखा ने राजकीय उ. मा. विद्यालय, गाँव 7 ऐ छोटी जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया !शाखा अध्यक्ष नरेश चमड़िया ने बताया कि परिषद् की प्रताप शाखा ने स्कूल के 114 जरूरतमंद बालक बालिकाओ को स्वेटर का वितरण किया !प्रताप शाखा के द्वारा चार स्कूलों के 385 बालक-बालिकाओ के बीच स्वेटर का वितरण किया जा चूका है व् एक स्कूल में 95 जोड़ी जूते व् जुराबो का वितरण किया जा चूका है ! शाखा के वरिष्ठ सदस्य सुभाष धींगडा ने विद्यार्थियो से अपनी शिक्षा व् खेल-कूद प्रतिस्परधाओ पर ध्यान देने को कहा कि वे अपनी शिक्षा के प्रति पूरा ध्यान रखे और पूरी लग्न व् उत्साह के साथ अपनी शिक्षा ग्रहण करे ! माता-पिता हमे शिक्षित करने के लिए बहुत मेहनत करते है इस पर विचार करे तो आपमें पढाई के प्रति लग्न व् मेहनत करने की इच्छा पैदा होगी और आप मेहनत करते हुए अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगें !प्रताप शाखा की तरफ से अध्यक्ष नरेश चमड़िया के साथ सुभाष धींगडा, ताराचंद खत्री, अमित गोयल, राजेश झुन्थरा व् रमण मनोचा कार्यक्रम में मौजूद रहे !