गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन

परिषद परिवार के सभी बन्धुओं को नमस्कार...
गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम हमारे 5 प्रमुख आधारभूत बिन्दु सम्पर्क ,सहयोग ,संस्कार ,सेवा व समर्पण की पूर्ति करनेवाला कार्यक्रम है। इसके माध्यम से भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,संस्कृति सप्ताह ,राष्ट्रीय समूह ज्ञान प्रतियोगिता के लिए शालाओं से अच्छा सम्पर्क किया जा सकता है अतः सभी शाखाओं से आग्रह है कि इस प्रकल्प की महत्ता को देखते हुए प्रभारी का दायित्व किसी सदस्य बन्धु को देते हुए अपने अपने शाखा स्तर पर 15-15, 20-20, 25-25 शालाओं में कार्यक्रम सम्पन्न करवायें
4-4, 5-5 सदस्य बन्धुओं के दल बना कर 1-1 शाला में कार्यक्रम करवायें ।
महिला सदस्यों के दल बना कर बालिका विद्यालयों में यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जा सकते हैं (करवाये जाने चाहिए )
गुरु का वन्दन श्री फल के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा करवाना चाहिए ।
***किसी भी स्थिति में परिषद का प्रशस्ति पर (हस्ताक्षर युक्त )शिक्षकों को नहीं देना है।
बालकों को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिह्न व भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की पुस्तक देकर किया जा सकता है।
गुरु वन्दन में मंगल तिलक भी करवा कर शिष्यों को आशीर्वाद लेना चाहिए।
कार्यक्रम में सहभागी सभी सदस्य बन्धुओं को कोई न कोई दायित्व जरूर निभाने का अवसर मिले जैसे
1. परिषद की जानकारी
2. गुरु शिष्य परम्परा पर विचार व्यक्त करना
3. शपथ दिलाना
4. धन्यवा ज्ञापित करना ।
संशोधन - धन्यवाद
कार्यक्रम में परिषद का बैनर फोटो में दिखना चाहिए ।
सामग्री - बैनर ,प्रशस्ति पत्र ,नारियल या माला ,स्मृति चिह्न ,भारत को जानो पुस्तक या कोई भी सद्साहित्य
नागौर जिले की सभी शाखाओं के लिए 20-20 प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था शाखा नागौर के द्वारा की जा सकती है ।अतः शाखा सचिव श्री श्रवण कुमार जी सोनी 9414487218 से इस निमित्त सम्पर्क कर सकते हैं ।
बाल किशन भाटी, गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन, नागौर -9461351006
गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम हमारे 5 प्रमुख आधारभूत बिन्दु सम्पर्क ,सहयोग ,संस्कार ,सेवा व समर्पण की पूर्ति करनेवाला कार्यक्रम है। इसके माध्यम से भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,संस्कृति सप्ताह ,राष्ट्रीय समूह ज्ञान प्रतियोगिता के लिए शालाओं से अच्छा सम्पर्क किया जा सकता है अतः सभी शाखाओं से आग्रह है कि इस प्रकल्प की महत्ता को देखते हुए प्रभारी का दायित्व किसी सदस्य बन्धु को देते हुए अपने अपने शाखा स्तर पर 15-15, 20-20, 25-25 शालाओं में कार्यक्रम सम्पन्न करवायें
4-4, 5-5 सदस्य बन्धुओं के दल बना कर 1-1 शाला में कार्यक्रम करवायें ।
महिला सदस्यों के दल बना कर बालिका विद्यालयों में यह कार्यक्रम सम्पन्न करवाये जा सकते हैं (करवाये जाने चाहिए )
गुरु का वन्दन श्री फल के माध्यम से विद्यार्थियों द्वारा करवाना चाहिए ।
***किसी भी स्थिति में परिषद का प्रशस्ति पर (हस्ताक्षर युक्त )शिक्षकों को नहीं देना है।
बालकों को प्रशस्ति पत्र ,स्मृति चिह्न व भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता की पुस्तक देकर किया जा सकता है।
गुरु वन्दन में मंगल तिलक भी करवा कर शिष्यों को आशीर्वाद लेना चाहिए।
कार्यक्रम में सहभागी सभी सदस्य बन्धुओं को कोई न कोई दायित्व जरूर निभाने का अवसर मिले जैसे
1. परिषद की जानकारी
2. गुरु शिष्य परम्परा पर विचार व्यक्त करना
3. शपथ दिलाना
4. धन्यवा ज्ञापित करना ।
संशोधन - धन्यवाद
कार्यक्रम में परिषद का बैनर फोटो में दिखना चाहिए ।
सामग्री - बैनर ,प्रशस्ति पत्र ,नारियल या माला ,स्मृति चिह्न ,भारत को जानो पुस्तक या कोई भी सद्साहित्य
नागौर जिले की सभी शाखाओं के लिए 20-20 प्रशस्ति पत्र की व्यवस्था शाखा नागौर के द्वारा की जा सकती है ।अतः शाखा सचिव श्री श्रवण कुमार जी सोनी 9414487218 से इस निमित्त सम्पर्क कर सकते हैं ।
बाल किशन भाटी, गुरू वंदन-छात्र अभिनंदन, नागौर -9461351006