जनवरी 2016
संगठनात्मक कार्य-
31.1.16 - सबसे पहले चुनाव करवाने वाली शाखाएं-
हनुमानगढ़ संगम व डैगाना
प्रवास -
15.1.15 - विजयनगर के कार्यक्रम में विनोद आढा, प्रांतीय महासचिव व प्रांतीय सरल सामूहिक विवाह प्रकल्प प्रभारी श्री सूरजीत चौधरी जी की उपस्थिति रही।
घङसाना और अनुपगढ में प्रांतीय संगठन सचिव श्री शशि भूतङा की उपस्थिति रही और अनूपगढ में श्री राजेन्द्र सारस्वत, गंगानगर जिला अध्यक्ष की भी उपस्थिति रही ।
संगठन सचिव शशि भूतङा जी, गंगानगर जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सारस्वत, श्री शिव बोचिवाल व श्री राजेन्द्र गौङ जी के साथ रायसिंहनगर में नयी शाखा गठन हेतु बैठक की गई।
31.1.16-प्रांतीय संगठन सहसचिव श्री पारस गर्ग जी का पीलीबंगा शाखा का प्रवास रहा।
राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत को जानो में भागीदारी-
2-3 जनवरी को सूरतगढ़ से और बीकानेर नगर ईकाई से, दोनों टीमों ने भारत को जानो के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया।
2.1.16 - प्रताप शाखा-सेवा - राजकीय उ.प्रा. विद्यालय, मे (6 एफ बड़ा, मोहनपूरा रोड़) आंगनबाड़ी बच्चो को खेल सामग्री वितरित की गई। उपरोक्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर 100 छोटे ( 1-4 वर्ष ) बच्चो के लिये शाखा द्वारा खिलौने, स्कूटर, झूला, घोड़ा गाड़ी जैसी खेल सामग्री का वितरण किया गया।
3.1.16 - थर्मल-रत्तासर के 10 परिवारों को सभी लोगों को गर्म वस्त्र वितरण
3.1.16 - नागौर शाखा की प्रेरणा से भोजराज जी द्वारा 5 स्ट्रेचर राजकीय चिकित्सालय में भेंट किए गए।
3.1.16 - सेवा - गणवेश वितरण, विवेक आश्रम, मोहनपूरा रोड
आश्रम के 55 बच्चो के बीच प्रताप शाखा द्वारा गणवेश ( लड़को के लिये कुर्ता-पजामा व लड़कियों के लिये सलवार सूट ) का वितरण किया गया ।
5.1.16 - 25वें पंडित झाबरमल शर्मा स्मृति व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार 2015 में...
हमारे प्रांतीय रक्त दान प्रकल्प प्रभारी श्री आकाश मित्तल जी श्रेष्ठ ब्यूरो अभियान में सम्मानित किया गया।
7.1.16 - जनवरी माह में नागौर, खींवसर व जायल शाखाओं द्वारा ""1 लाख कम्बल""
नागौर जिले में सागरमल नाहटा ट्रस्ट के सौजन्य से वितरित किए गये।
7-13 जनवरी - थर्मल शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर व मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प लगवाया गया।
जिसमें 150 लोग लाभान्वित हुए।
7.1.16- सेवा - गौमाता के लिये कम्बल वितरण, गौशाला, दौलतपूरा ( गंगानगर ) प्रताप शाखा के द्वारा गौशाला मे 38 कम्बल दिये गये व रविन्द्र जी लीला ने गौमाता के लिये 20 कि.ग्रा. गुड़ दिया
10.1.16 - प्रांत ने शाखाओं के चुनाव अधिकारियों/चुनाव परिवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई
व 21 फरवरी को बीकानेर में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और प्रांतीय चुनाव का कार्यक्रम तय हुआ। सभी प्रांतीय दायित्वधारी, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी और शाखा के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष इस बैठक में अपेक्षित हैं। आयोजक शाखा-बीकानेर नगर ईकाई
प्रांतीय चुनाव प्रभारी क्षेत्र दस संरक्षक श्री के के गुप्ता जी रहेंगे।
12.1.16-स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापना- गुड शेफर्ड स्कूल में प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम बहुत ही शानदार व गरिमापूर्ण रहा। इसमें विकास रत्न श्री नरेश चांगिया जी का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर अन्य शाखाओं द्वारा कार्यक्रम-
@विजयनगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर, जिसमें 31 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
@करणपुर शाखा विवेकानंद जी के जीवन पर विद्यालय में कार्यक्रम करवाया गया।
@थर्मल शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर व मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प में कार्यक्रम रखा गया।
पीलीबंगा-62 बच्चों को स्वेटर जूते और जुराबें वितरित किये गए
13.1.16 - श्रीविजयनगर शाखा की और से श्रीविनायक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 100 से अधिक महाविद्यालय के स्टूडेंट ने भाग लिया
14.1.16 - गजसिंहपुर शाखा द्वारा 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
15.1.16 - मकर संक्रान्ति,15 जनवरी पर घङसाना, अनूपगढ़ और विजयनगर शाखाओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरल सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के सफल आयोजन किया।
ये शाखाएं गत 12 वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर करवा रही हैं।
इस वर्ष हमारी इन शाखाओं द्वारा-
विजयनगर-11 जोड़े(9 आज और 2 पूर्व में), अनूपगढ़-10 जोड़े और घङसाना-6 जोड़े
का विवाह संपन्न करवाया गया। सभी कार्यक्रम बहुत बढ़िया रहे।
घङसाना और अनुपगढ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर सांसद श्री अर्जुन राम जी थे।
15.1.16-श्रीविजयनगर मे आयोजित सरल सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का विशेष कवरेज किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट ई टी वी राजस्थान और जी मरुधरा और ज़ी न्यूज़ पर किया गया।
15.1.16- प्रताप शाखा-जरूरतमंदो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम हरमिलापी हनुमान मन्दिर, हरमिलापी कॉलोनी पर किया गया, जिसमें जरूरतमंदो को 29 कम्बल का वितरण किया गया व मुंगफली, पकौड़े का प्रसाद वितरित किया गया।
16.1.16- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , बापोड़
खींवसर शाखा द्वारा कंबल वितरण किया गया।
गर्म वस्त्र वितरण
19.1.16-हनुमानगढ़ भटनेर-31 जर्सियां वितरण हुआ
19.1.16- प्रताप शाखा द्वारा दो विद्यालयो को दरियाँ व बोर्ड भेंट किए गए, हनुमान मन्दिर, हरमिलापी कॉलोनी के राज.उ.मा.विद्यालय, 48 जी.जी. को 2 बड़ी ( 15*18 फीट ) दरियाँ और राज.मा.विद्यालय, 18 जी.जी. को 1 बड़ी ( 15*18 फीट ) दरी व 2 बोर्ड
क्लासरूम के लिए भेंट किये गये, खर्च 3 बड़ी दरियाँ 5400/- , 2 क्लास बोर्ड 3260/-
21.1.16-आज श्री विजय नगर में बाइकर्स की टक्कर में दो बच्चे दुर्घटना ग्रस्त हो गये
जिसमे एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का बच्चा भी चपेट में आ गया।
मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले उस परिवार के लिए ये मुश्किल की घडी किसी आपदा से कम नहीं थी, ऐसे में भारत विकास परिषद् ने थामा उस गरीब का हाथ और आर्थिक सहयोग देकर इलाज में भी सहयोग के लिये आगे आई परिषद् की टीम।
23.1.16- प्रताप शाखा द्वारा राजकीय बालिका उ. प्रा.विद्यालय , मंहियावाली
माँ भारती के लाल, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक हमारे प्रिय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गयी,
इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया और नेताजी के जीवन से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये सही जवाब देने वाले विद्यार्थी को उपहार दिया गया
कार्यक्रम मे स्कूल की 6 अध्यापिकायें व 114 बच्चो ने भाग लिया
गणतंत्र दिवस उत्सव
इस अवसर पर 8 शाखाओं द्वारा जो कार्यक्रम करवाये उनका विवरण निम्न प्रकार से है-
सेवा कार्य-
@परबतसर शाखा द्वारा 350 कम्बल और 375 स्वेटर वितरण का बहुत बङा कार्यक्रम आयोजित किया।
संस्कार प्रकल्प-
@श्री करणपुर शाखा द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह गणतंत्र के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यकर्मो के तहत-
24.1.16-
अग्रसेन पार्क में ओपन कबड्डी प्रतियोगिताये करवाई गई।
25.1.16-
उमंग 2016 में रंगारंग प्रस्तुतिया दी गयी जिस में 14 विद्यालयो ने भाग लिया
सेवा रत्न पुरस्कार डॉ हजारी लाल मुटनेज जी को दिया गया, जोकि समाज में सेवा के क्षेत्र में हर वर्ष दिया जाता है।
26.1.16-
1 _ सुबह 9 बजे
स्वर्गाश्रम में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि आयोजित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई ।
2. रंगोली प्रतियोगिता सुबह 10 बजे गुरुद्वारा सिह सभा में करवाई गई ।
3. रक्त दान शिविर में सुबह 10 बजे 37 वां रक्तदान शिविर शुभारम्भ । गुरुद्वारा सिंह सभा में हुवा।जिसमें 33 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
@अनूपगढ़ शाखा द्वारा 25 -01-2016 को प्रभात फेरी का आयोजन किया।
@संगरिया शाखा ने प्रदुषण मुक्त भारत जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली।
@थर्मल शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
@लाडनूं शाखा द्वारा लाडनूं के गुहराय स्टेडियम में गणतंत्र पर्व पर परिषद ने नगर प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों व देश के लिए शहीद हुए वीर सैनीकों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
आजादी पर्व हो या गणतंत्र पर्व यहाँ के पूर्व सैनिको को हरबार नजरअंदाज किया जाता रहा था, इस बार आजादी के लिए लड़कर शहीद हुए योद्धाओं की वीरांगनाओं और पूर्व सैनकों का सार्वजनिक मंच पर सम्मान करने का अनूठा निर्णय लिया गया, लाडनूं क्षेत्र के कैप्टन हिम्मतखान,कैप्टन सैयद रशीद अली स्वतन्त्रता सैनानियों सहित लिछुदेवी,इन्द्रादेवी,गुलशन बानो,राय्क्न्वर सहित एक दर्जन पूर्व सैनिकों का माला पहनाकर शोल उढ़ाकर सम्मान किया गया। सार्वजनिक मंच पर पहली बार सम्मानित किया गया।
@गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा 26 जनवरी पर राजकीय उ.मा. विद्यालय, 48 जी.जी. में गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया।
सांस्कृतिक प्रस्तुती देने वाले व स्कूल के पढ़ाई मे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 65 बच्चो को एक किट दी गई व परेड व पी.टी. करने वाले 70 विद्यार्थियो को भी उपहार दिये गये।
@गंगानगर मुख्य शाखा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया।
गणतंत्र दिवस पर सम्मान
कार्यकर्ता सम्मान-
गंगानगर प्रताप शाखा से हमारे साथी विकास रत्न श्री नरेंद्र चांगिया जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष को गंगानगर जिलास्तर पर सम्मानित किया गया।
नागौर शाखा से हमारे कार्यकर्ता श्री श्रवण सोनी जी को नागौर जिलास्तर पर सम्मानित किया गया।
विजयनगर शाखा से शाखा अध्यक्ष श्री अलख भूषण जी को तहसील स्तर पर सम्मानित किया गया।
पीलीबंगा शाखा से शाखा कोषाध्यक्ष श्री विजय बंसल और श्री श्याम सुंदर स्वामी को तहसीलस्तर पर सम्मानित किया गया।
लाडनूं शाखा के सदस्य श्री अरविन्द नाहर को नागौर जिला कलेक्टर द्वारा प्रारम्भ की गई जागृति अभियान व सांझा बचपन अभियान में उल्लेखनीय सहयोग के लिए लाडनूं उपखंड प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
थर्मल शाखा से शाखा संरक्षक श्री एस के परिहार को राज्यस्तर पर और सदस्य श्री राकेश वर्मा को थर्मल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
शाखा सम्मान-
विजयनगर शाखा को तहसील स्तर पर सम्मानित किया गया,
सूरतगढ शाखा को तहसील स्तर पर सम्मानित किया गया
सभी को बहुत बहुत बधाई, यह हम सबके लिए हर्ष और गर्व का विषय है।
31.1.16-जायल शाखा द्वारा आज कंबल वितरित किया
31.1.16-डैगाना - 31.1.16 - शाखा द्वारा ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया।
82 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।सभी को नि:शुल्क दवाई दी गई। इसके अतिरिक्त 18 ECG की गई और 32 की रक्त जाँच की गई।
31.1.16-प्रताप शाखा द्वारा पारिवारिक कार्यक्रम रखा गया - थर्मल यात्रा- शाखा का थर्मल भ्रमण बहुत ही शानदार,अदभुत,आनंददायक व मनोरंजक और ज्ञानवर्धक रहा।
प्रताप शाखा व थर्मल शाखा परिवारों का मिलन समारोह रहा।
31.1.16 - सबसे पहले चुनाव करवाने वाली शाखाएं-
हनुमानगढ़ संगम व डैगाना
प्रवास -
15.1.15 - विजयनगर के कार्यक्रम में विनोद आढा, प्रांतीय महासचिव व प्रांतीय सरल सामूहिक विवाह प्रकल्प प्रभारी श्री सूरजीत चौधरी जी की उपस्थिति रही।
घङसाना और अनुपगढ में प्रांतीय संगठन सचिव श्री शशि भूतङा की उपस्थिति रही और अनूपगढ में श्री राजेन्द्र सारस्वत, गंगानगर जिला अध्यक्ष की भी उपस्थिति रही ।
संगठन सचिव शशि भूतङा जी, गंगानगर जिला अध्यक्ष श्री राजेन्द्र सारस्वत, श्री शिव बोचिवाल व श्री राजेन्द्र गौङ जी के साथ रायसिंहनगर में नयी शाखा गठन हेतु बैठक की गई।
31.1.16-प्रांतीय संगठन सहसचिव श्री पारस गर्ग जी का पीलीबंगा शाखा का प्रवास रहा।
राष्ट्रीय कार्यक्रम भारत को जानो में भागीदारी-
2-3 जनवरी को सूरतगढ़ से और बीकानेर नगर ईकाई से, दोनों टीमों ने भारत को जानो के राष्ट्रीय कार्यक्रम में भाग लिया।
2.1.16 - प्रताप शाखा-सेवा - राजकीय उ.प्रा. विद्यालय, मे (6 एफ बड़ा, मोहनपूरा रोड़) आंगनबाड़ी बच्चो को खेल सामग्री वितरित की गई। उपरोक्त आंगनबाड़ी केन्द्र पर 100 छोटे ( 1-4 वर्ष ) बच्चो के लिये शाखा द्वारा खिलौने, स्कूटर, झूला, घोड़ा गाड़ी जैसी खेल सामग्री का वितरण किया गया।
3.1.16 - थर्मल-रत्तासर के 10 परिवारों को सभी लोगों को गर्म वस्त्र वितरण
3.1.16 - नागौर शाखा की प्रेरणा से भोजराज जी द्वारा 5 स्ट्रेचर राजकीय चिकित्सालय में भेंट किए गए।
3.1.16 - सेवा - गणवेश वितरण, विवेक आश्रम, मोहनपूरा रोड
आश्रम के 55 बच्चो के बीच प्रताप शाखा द्वारा गणवेश ( लड़को के लिये कुर्ता-पजामा व लड़कियों के लिये सलवार सूट ) का वितरण किया गया ।
5.1.16 - 25वें पंडित झाबरमल शर्मा स्मृति व्याख्यान एवं सृजनात्मक साहित्य पुरस्कार 2015 में...
हमारे प्रांतीय रक्त दान प्रकल्प प्रभारी श्री आकाश मित्तल जी श्रेष्ठ ब्यूरो अभियान में सम्मानित किया गया।
7.1.16 - जनवरी माह में नागौर, खींवसर व जायल शाखाओं द्वारा ""1 लाख कम्बल""
नागौर जिले में सागरमल नाहटा ट्रस्ट के सौजन्य से वितरित किए गये।
7-13 जनवरी - थर्मल शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर व मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प लगवाया गया।
जिसमें 150 लोग लाभान्वित हुए।
7.1.16- सेवा - गौमाता के लिये कम्बल वितरण, गौशाला, दौलतपूरा ( गंगानगर ) प्रताप शाखा के द्वारा गौशाला मे 38 कम्बल दिये गये व रविन्द्र जी लीला ने गौमाता के लिये 20 कि.ग्रा. गुड़ दिया
10.1.16 - प्रांत ने शाखाओं के चुनाव अधिकारियों/चुनाव परिवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई
व 21 फरवरी को बीकानेर में प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक और प्रांतीय चुनाव का कार्यक्रम तय हुआ। सभी प्रांतीय दायित्वधारी, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी और शाखा के अध्यक्ष, सचिव और कोषाध्यक्ष इस बैठक में अपेक्षित हैं। आयोजक शाखा-बीकानेर नगर ईकाई
प्रांतीय चुनाव प्रभारी क्षेत्र दस संरक्षक श्री के के गुप्ता जी रहेंगे।
12.1.16-स्वामी विवेकानंद जयंती पर स्वामी विवेकानन्द जी की प्रतिमा स्थापना- गुड शेफर्ड स्कूल में प्रतिमा स्थापना का कार्यक्रम बहुत ही शानदार व गरिमापूर्ण रहा। इसमें विकास रत्न श्री नरेश चांगिया जी का आर्थिक सहयोग प्राप्त हुआ।
स्वामी विवेकानंद जयंती पर अन्य शाखाओं द्वारा कार्यक्रम-
@विजयनगर शाखा द्वारा रक्तदान शिविर, जिसमें 31 यूनिट रक्त संग्रह हुआ और रंगोली का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
@करणपुर शाखा विवेकानंद जी के जीवन पर विद्यालय में कार्यक्रम करवाया गया।
@थर्मल शाखा द्वारा एक्यूप्रेशर व मैग्नेटिक थेरेपी कैम्प में कार्यक्रम रखा गया।
पीलीबंगा-62 बच्चों को स्वेटर जूते और जुराबें वितरित किये गए
13.1.16 - श्रीविजयनगर शाखा की और से श्रीविनायक महाविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान मे लोहड़ी का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमे 100 से अधिक महाविद्यालय के स्टूडेंट ने भाग लिया
14.1.16 - गजसिंहपुर शाखा द्वारा 107 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
15.1.16 - मकर संक्रान्ति,15 जनवरी पर घङसाना, अनूपगढ़ और विजयनगर शाखाओं को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सरल सामूहिक विवाह के कार्यक्रम के सफल आयोजन किया।
ये शाखाएं गत 12 वर्षों से यह कार्यक्रम निरंतर करवा रही हैं।
इस वर्ष हमारी इन शाखाओं द्वारा-
विजयनगर-11 जोड़े(9 आज और 2 पूर्व में), अनूपगढ़-10 जोड़े और घङसाना-6 जोड़े
का विवाह संपन्न करवाया गया। सभी कार्यक्रम बहुत बढ़िया रहे।
घङसाना और अनुपगढ के कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बीकानेर सांसद श्री अर्जुन राम जी थे।
15.1.16-श्रीविजयनगर मे आयोजित सरल सामूहिक विवाह के कार्यक्रम का विशेष कवरेज किया गया जिसका लाइव टेलीकास्ट ई टी वी राजस्थान और जी मरुधरा और ज़ी न्यूज़ पर किया गया।
15.1.16- प्रताप शाखा-जरूरतमंदो को कम्बल वितरण का कार्यक्रम हरमिलापी हनुमान मन्दिर, हरमिलापी कॉलोनी पर किया गया, जिसमें जरूरतमंदो को 29 कम्बल का वितरण किया गया व मुंगफली, पकौड़े का प्रसाद वितरित किया गया।
16.1.16- राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय , बापोड़
खींवसर शाखा द्वारा कंबल वितरण किया गया।
गर्म वस्त्र वितरण
19.1.16-हनुमानगढ़ भटनेर-31 जर्सियां वितरण हुआ
19.1.16- प्रताप शाखा द्वारा दो विद्यालयो को दरियाँ व बोर्ड भेंट किए गए, हनुमान मन्दिर, हरमिलापी कॉलोनी के राज.उ.मा.विद्यालय, 48 जी.जी. को 2 बड़ी ( 15*18 फीट ) दरियाँ और राज.मा.विद्यालय, 18 जी.जी. को 1 बड़ी ( 15*18 फीट ) दरी व 2 बोर्ड
क्लासरूम के लिए भेंट किये गये, खर्च 3 बड़ी दरियाँ 5400/- , 2 क्लास बोर्ड 3260/-
21.1.16-आज श्री विजय नगर में बाइकर्स की टक्कर में दो बच्चे दुर्घटना ग्रस्त हो गये
जिसमे एक आर्थिक रूप से कमजोर परिवार का बच्चा भी चपेट में आ गया।
मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करने वाले उस परिवार के लिए ये मुश्किल की घडी किसी आपदा से कम नहीं थी, ऐसे में भारत विकास परिषद् ने थामा उस गरीब का हाथ और आर्थिक सहयोग देकर इलाज में भी सहयोग के लिये आगे आई परिषद् की टीम।
23.1.16- प्रताप शाखा द्वारा राजकीय बालिका उ. प्रा.विद्यालय , मंहियावाली
माँ भारती के लाल, आजाद हिन्द फौज के संस्थापक हमारे प्रिय नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती मनाई गयी,
इस अवसर पर जरूरतमंद विद्यार्थियो को स्वेटर का वितरण किया और नेताजी के जीवन से सम्बंधित प्रश्न पूछे गये सही जवाब देने वाले विद्यार्थी को उपहार दिया गया
कार्यक्रम मे स्कूल की 6 अध्यापिकायें व 114 बच्चो ने भाग लिया
गणतंत्र दिवस उत्सव
इस अवसर पर 8 शाखाओं द्वारा जो कार्यक्रम करवाये उनका विवरण निम्न प्रकार से है-
सेवा कार्य-
@परबतसर शाखा द्वारा 350 कम्बल और 375 स्वेटर वितरण का बहुत बङा कार्यक्रम आयोजित किया।
संस्कार प्रकल्प-
@श्री करणपुर शाखा द्वारा सांस्कृतिक सप्ताह गणतंत्र के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यकर्मो के तहत-
24.1.16-
अग्रसेन पार्क में ओपन कबड्डी प्रतियोगिताये करवाई गई।
25.1.16-
उमंग 2016 में रंगारंग प्रस्तुतिया दी गयी जिस में 14 विद्यालयो ने भाग लिया
सेवा रत्न पुरस्कार डॉ हजारी लाल मुटनेज जी को दिया गया, जोकि समाज में सेवा के क्षेत्र में हर वर्ष दिया जाता है।
26.1.16-
1 _ सुबह 9 बजे
स्वर्गाश्रम में शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि आयोजित कर शहीदों को श्रंद्धाजलि दी गई ।
2. रंगोली प्रतियोगिता सुबह 10 बजे गुरुद्वारा सिह सभा में करवाई गई ।
3. रक्त दान शिविर में सुबह 10 बजे 37 वां रक्तदान शिविर शुभारम्भ । गुरुद्वारा सिंह सभा में हुवा।जिसमें 33 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।
@अनूपगढ़ शाखा द्वारा 25 -01-2016 को प्रभात फेरी का आयोजन किया।
@संगरिया शाखा ने प्रदुषण मुक्त भारत जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली।
@थर्मल शाखा द्वारा गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
@लाडनूं शाखा द्वारा लाडनूं के गुहराय स्टेडियम में गणतंत्र पर्व पर परिषद ने नगर प्रशासन के सहयोग से क्षेत्र के स्वतंत्रता सेनानियों व देश के लिए शहीद हुए वीर सैनीकों की वीरांगनाओं का सम्मान किया गया।
आजादी पर्व हो या गणतंत्र पर्व यहाँ के पूर्व सैनिको को हरबार नजरअंदाज किया जाता रहा था, इस बार आजादी के लिए लड़कर शहीद हुए योद्धाओं की वीरांगनाओं और पूर्व सैनकों का सार्वजनिक मंच पर सम्मान करने का अनूठा निर्णय लिया गया, लाडनूं क्षेत्र के कैप्टन हिम्मतखान,कैप्टन सैयद रशीद अली स्वतन्त्रता सैनानियों सहित लिछुदेवी,इन्द्रादेवी,गुलशन बानो,राय्क्न्वर सहित एक दर्जन पूर्व सैनिकों का माला पहनाकर शोल उढ़ाकर सम्मान किया गया। सार्वजनिक मंच पर पहली बार सम्मानित किया गया।
@गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा 26 जनवरी पर राजकीय उ.मा. विद्यालय, 48 जी.जी. में गणतंत्र दिवस उत्सव मनाया।
सांस्कृतिक प्रस्तुती देने वाले व स्कूल के पढ़ाई मे अच्छे अंक प्राप्त करने वाले 65 बच्चो को एक किट दी गई व परेड व पी.टी. करने वाले 70 विद्यार्थियो को भी उपहार दिये गये।
@गंगानगर मुख्य शाखा द्वारा ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया।
गणतंत्र दिवस पर सम्मान
कार्यकर्ता सम्मान-
गंगानगर प्रताप शाखा से हमारे साथी विकास रत्न श्री नरेंद्र चांगिया जी, प्रांतीय उपाध्यक्ष को गंगानगर जिलास्तर पर सम्मानित किया गया।
नागौर शाखा से हमारे कार्यकर्ता श्री श्रवण सोनी जी को नागौर जिलास्तर पर सम्मानित किया गया।
विजयनगर शाखा से शाखा अध्यक्ष श्री अलख भूषण जी को तहसील स्तर पर सम्मानित किया गया।
पीलीबंगा शाखा से शाखा कोषाध्यक्ष श्री विजय बंसल और श्री श्याम सुंदर स्वामी को तहसीलस्तर पर सम्मानित किया गया।
लाडनूं शाखा के सदस्य श्री अरविन्द नाहर को नागौर जिला कलेक्टर द्वारा प्रारम्भ की गई जागृति अभियान व सांझा बचपन अभियान में उल्लेखनीय सहयोग के लिए लाडनूं उपखंड प्रशासन द्वारा प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया
थर्मल शाखा से शाखा संरक्षक श्री एस के परिहार को राज्यस्तर पर और सदस्य श्री राकेश वर्मा को थर्मल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
शाखा सम्मान-
विजयनगर शाखा को तहसील स्तर पर सम्मानित किया गया,
सूरतगढ शाखा को तहसील स्तर पर सम्मानित किया गया
सभी को बहुत बहुत बधाई, यह हम सबके लिए हर्ष और गर्व का विषय है।
31.1.16-जायल शाखा द्वारा आज कंबल वितरित किया
31.1.16-डैगाना - 31.1.16 - शाखा द्वारा ह्रदय रोग चिकित्सा शिविर आयोजित किया।
82 लोगों ने इस शिविर का लाभ उठाया।सभी को नि:शुल्क दवाई दी गई। इसके अतिरिक्त 18 ECG की गई और 32 की रक्त जाँच की गई।
31.1.16-प्रताप शाखा द्वारा पारिवारिक कार्यक्रम रखा गया - थर्मल यात्रा- शाखा का थर्मल भ्रमण बहुत ही शानदार,अदभुत,आनंददायक व मनोरंजक और ज्ञानवर्धक रहा।
प्रताप शाखा व थर्मल शाखा परिवारों का मिलन समारोह रहा।