Year 2018-19
1 April
52 वाँ रक्तदान शिविर सव. श्री मती दलकोरी देवी की समृति में
भारत विकास परिषद् शाखा जैतसर द्वारा 52 वाँ रक्तदान शिविर सव. श्री मती दलकोरी देवी W/0 श्री बनवारी लाल शर्मा की समृति में आयोजित किया गया ।
श्री दीनबन्धू जी शर्मा व अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया उपस्थित सदस्यगण सुरेश कुमार गर्ग (अध्यक्ष) शिव बागड़ी(सचिव) दीनबंधु शर्मा जी, सुरेश गोयल जी , श्री महावीर सिंह, शिव जी बारूपाल, बलराम गोदारा वी डी सिरोहा जी,पीयूष खेमका,राहूल खेमका दिवाकर जी वर्मा आदि रहे ।तपोवन ब्लड बैंक गंगा नगर
की टीम द्वारा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
52 वाँ रक्तदान शिविर सव. श्री मती दलकोरी देवी की समृति में
भारत विकास परिषद् शाखा जैतसर द्वारा 52 वाँ रक्तदान शिविर सव. श्री मती दलकोरी देवी W/0 श्री बनवारी लाल शर्मा की समृति में आयोजित किया गया ।
श्री दीनबन्धू जी शर्मा व अतिथि गण द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया उपस्थित सदस्यगण सुरेश कुमार गर्ग (अध्यक्ष) शिव बागड़ी(सचिव) दीनबंधु शर्मा जी, सुरेश गोयल जी , श्री महावीर सिंह, शिव जी बारूपाल, बलराम गोदारा वी डी सिरोहा जी,पीयूष खेमका,राहूल खेमका दिवाकर जी वर्मा आदि रहे ।तपोवन ब्लड बैंक गंगा नगर
की टीम द्वारा 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया
Year 2017-18
परिङे - जैतसर, श्रीगंगानगर मुख्य
जैतसर द्वारा पक्षियों हेतु रेलवे स्टेशन पर 13 परीडे लगाऐ गये
Sriganganagar main 11 parinde
Start: 2017-05-08
जल सेवा, जैतसर
Description: 5/11, शाखा जैतसर द्वारा रेल यात्रियों को जल सेवा
Start: 2017-05-11
शाखा बैठक-जैतसर
आज, शाखा जैतसर की बैठक राज फर्नीचर पर आयोजित हुई जिसमें सरल सामुहिक विवाह व आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
Start: 2017-05-13
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
49वा रक्तदान शिविर, जैतसर
भारत विकास परिषद शाखा जैतसर द्वारा
49वा रक्तदान शिविर स्व• इन्द्र कुमार जी गौरीसरिया की स्मृति पर लगाया गया !
राज कुमार गैरिसरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया
उपस्थित सदस्यगण -सुरेश कुमार गर्ग ( अध्यक्ष), शिव बागड़ी( सचिव ), बलराम गोदारा (वित्त सचिव), महावीर सिंह, शिव जी बारूपाल, विशमभर जी सिरोहा, शिव जी कांटिया,
डाक्टर भूपेंद्र जी, दिवाकर जी वर्मा, बृजमोहन जी मुधड़ा आदि रहे ।तपोवन ब्लड बैंक गंगा नगर की टीम द्वारा 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
Start: 2017-06-25
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
सरल सामुहिक विवाह, जैतसर
*राजस्थान उत्तर प्रांत, जैतसर शाखा*
वैदिक मंत्रोच्चार एवं शहनाई की मंगलध्वनि के बीच सुखद दाम्पत्य जीवन के स्वप्न देखती बेटियां। बारात के स्वागत में पारिवारिक सदस्य की तरह भागदौड़ करते सामाजिक कार्यकर्ता एवं विदाई के समय आंखों में खुशियों के आंसुओं के साथ आशीर्वाद देते जनप्रतिनिधि।
कुछ ऐसा ही दृश्य रविवार को कस्बे की गौरीसरिया धर्मशाला में दिखाई दिया।
अवसर था भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद परिवार की बेटियों के सरल सामूहिक विवाह का। परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में क्षेत्र की आठ बेटियों का विवाह हिन्दु रीति-रिवाज एवं वैदिक संस्कृति के साथ एवं एक बेटी का विवाह आनंद कारज के साथ संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा, मार्गदर्शक, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास रत्न सुनील लवंगकर, सरपंच लालचंद नायक, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गगनदीप विडि़ंग, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, सचिव राकेशकुमार गौरीसरिया, कृषि उपज मंडी समिति डायरेक्टर सुरेश मौर सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने।
जिन्होने नवविवाहित वर-वधु को स्नेहभरा आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह समारोह के उपरांत आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा ने भारतीय संस्कृति एवं वैदिक रीति-रिवाज का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व बताया गया है।
प्रांतीय प्रतिनिधि सुनील लवंगकर ने कहा कि हमारे यहां बड़े-बड़े दानवीर पैदा हुए जिन्होने अनेक प्रकार के दान किये लेकिन कन्यादान से अधिक पुण्य का कोई दान नहीं है। कन्यादान करते समय कोई भी परिवार न केवल भौतिक वस्तुओं का दान करता है बल्कि वह मन, वचन और कर्म से अपनी आत्मा का भी दान करता है। ऐसे में विवाह के उपरांत वरपक्ष को चाहिए कि वह हरसंभव तरीके से जीवन साथी को सुखी जीवन प्रदान करे।
Start: 2017-07-02
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
जैतसर द्वारा पक्षियों हेतु रेलवे स्टेशन पर 13 परीडे लगाऐ गये
Sriganganagar main 11 parinde
Start: 2017-05-08
जल सेवा, जैतसर
Description: 5/11, शाखा जैतसर द्वारा रेल यात्रियों को जल सेवा
Start: 2017-05-11
शाखा बैठक-जैतसर
आज, शाखा जैतसर की बैठक राज फर्नीचर पर आयोजित हुई जिसमें सरल सामुहिक विवाह व आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
Start: 2017-05-13
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
49वा रक्तदान शिविर, जैतसर
भारत विकास परिषद शाखा जैतसर द्वारा
49वा रक्तदान शिविर स्व• इन्द्र कुमार जी गौरीसरिया की स्मृति पर लगाया गया !
राज कुमार गैरिसरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया
उपस्थित सदस्यगण -सुरेश कुमार गर्ग ( अध्यक्ष), शिव बागड़ी( सचिव ), बलराम गोदारा (वित्त सचिव), महावीर सिंह, शिव जी बारूपाल, विशमभर जी सिरोहा, शिव जी कांटिया,
डाक्टर भूपेंद्र जी, दिवाकर जी वर्मा, बृजमोहन जी मुधड़ा आदि रहे ।तपोवन ब्लड बैंक गंगा नगर की टीम द्वारा 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
Start: 2017-06-25
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
सरल सामुहिक विवाह, जैतसर
*राजस्थान उत्तर प्रांत, जैतसर शाखा*
वैदिक मंत्रोच्चार एवं शहनाई की मंगलध्वनि के बीच सुखद दाम्पत्य जीवन के स्वप्न देखती बेटियां। बारात के स्वागत में पारिवारिक सदस्य की तरह भागदौड़ करते सामाजिक कार्यकर्ता एवं विदाई के समय आंखों में खुशियों के आंसुओं के साथ आशीर्वाद देते जनप्रतिनिधि।
कुछ ऐसा ही दृश्य रविवार को कस्बे की गौरीसरिया धर्मशाला में दिखाई दिया।
अवसर था भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद परिवार की बेटियों के सरल सामूहिक विवाह का। परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में क्षेत्र की आठ बेटियों का विवाह हिन्दु रीति-रिवाज एवं वैदिक संस्कृति के साथ एवं एक बेटी का विवाह आनंद कारज के साथ संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा, मार्गदर्शक, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास रत्न सुनील लवंगकर, सरपंच लालचंद नायक, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गगनदीप विडि़ंग, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, सचिव राकेशकुमार गौरीसरिया, कृषि उपज मंडी समिति डायरेक्टर सुरेश मौर सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने।
जिन्होने नवविवाहित वर-वधु को स्नेहभरा आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह समारोह के उपरांत आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा ने भारतीय संस्कृति एवं वैदिक रीति-रिवाज का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व बताया गया है।
प्रांतीय प्रतिनिधि सुनील लवंगकर ने कहा कि हमारे यहां बड़े-बड़े दानवीर पैदा हुए जिन्होने अनेक प्रकार के दान किये लेकिन कन्यादान से अधिक पुण्य का कोई दान नहीं है। कन्यादान करते समय कोई भी परिवार न केवल भौतिक वस्तुओं का दान करता है बल्कि वह मन, वचन और कर्म से अपनी आत्मा का भी दान करता है। ऐसे में विवाह के उपरांत वरपक्ष को चाहिए कि वह हरसंभव तरीके से जीवन साथी को सुखी जीवन प्रदान करे।
Start: 2017-07-02
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
Year - 2016-17
Bharat Ko Jano Quiz Competition - 2016
27 Nov.'16, Sunday
गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन व 45 वें रक्तदान शिविर(106 यूनिट रक्त संग्रह)
दसवीं कक्षा के होनहार व ज़रूरतमंद पास छात्र निसार अली पुत्र श्री समसुल अली को भारत विकास परिषद् जैतसर ने सम्पूर्ण आगामी शिक्षा के लिए गोद लिया गया
दिनांक 25.09.2016 रविवार को शाखा जैतसर द्वारा गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन व 45 वें रक्तदान शिविर का आयोजन Pvt. ITI college जैतसर के प्रांगण मे हुआ !
रक्तदान शिविर शहीदे आज़म भगत सिंह के जन्म के उपलक्ष् पर भारत की जनवादी नौजवान सभा, जैतसर के सहयोग से करवाया गया !
शिविर में 106 यूनिट रक्त का संग्रह तपोवन ब्लड बैंक श्री गंगानगर की टीम द्वारा किया गया
गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के तहत विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को स्मृति चित्र भेंट किए गए ! होनहार बच्चों व राज्यस्तरीय , ज़िला स्तरीय खेलों में क्षेत्र स्वर्ण , रजत ,कांस्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
गाँव 10 सरकारी की वृद्घ महिला श्री मति श्रृंगारी देवी रही ! जिन्होंने अपने पुत्र व दामाद को सड़क हादसे में खो दिया था ! जिनके बीमा स्वरुप 1,11,253/- मिले थे !
श्रृंगारी देवी ने समस्त रक़म राजकीय विद्यालय 10 सरकारी को दान में देकर भामाशाह होने का गौरव प्राप्त किया
व
दसवीं कक्षा के होनहार व ज़रूरतमंद दसवीं पास छात्र निसार अली पुत्र श्री समसुल अली को भारत विकास परिषद् जैतसर ने सम्पूर्ण आगामी शिक्षा के लिए गोद लिया गया ! आज के आयोजन में समस्त परिषद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का व ITI College JAITSAR टीम का विशेष सहयोग रहा !
दसवीं कक्षा के होनहार व ज़रूरतमंद पास छात्र निसार अली पुत्र श्री समसुल अली को भारत विकास परिषद् जैतसर ने सम्पूर्ण आगामी शिक्षा के लिए गोद लिया गया
दिनांक 25.09.2016 रविवार को शाखा जैतसर द्वारा गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन व 45 वें रक्तदान शिविर का आयोजन Pvt. ITI college जैतसर के प्रांगण मे हुआ !
रक्तदान शिविर शहीदे आज़म भगत सिंह के जन्म के उपलक्ष् पर भारत की जनवादी नौजवान सभा, जैतसर के सहयोग से करवाया गया !
शिविर में 106 यूनिट रक्त का संग्रह तपोवन ब्लड बैंक श्री गंगानगर की टीम द्वारा किया गया
गुरु वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम के तहत विशिष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को स्मृति चित्र भेंट किए गए ! होनहार बच्चों व राज्यस्तरीय , ज़िला स्तरीय खेलों में क्षेत्र स्वर्ण , रजत ,कांस्य पदक विजेताओं को सम्मानित किया गया ! कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण
गाँव 10 सरकारी की वृद्घ महिला श्री मति श्रृंगारी देवी रही ! जिन्होंने अपने पुत्र व दामाद को सड़क हादसे में खो दिया था ! जिनके बीमा स्वरुप 1,11,253/- मिले थे !
श्रृंगारी देवी ने समस्त रक़म राजकीय विद्यालय 10 सरकारी को दान में देकर भामाशाह होने का गौरव प्राप्त किया
व
दसवीं कक्षा के होनहार व ज़रूरतमंद दसवीं पास छात्र निसार अली पुत्र श्री समसुल अली को भारत विकास परिषद् जैतसर ने सम्पूर्ण आगामी शिक्षा के लिए गोद लिया गया ! आज के आयोजन में समस्त परिषद पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का व ITI College JAITSAR टीम का विशेष सहयोग रहा !
शाखा स्थापना – 4 अप्रैल 2004
सदस्य संख्या – 39
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी – सूरतगढ़ में आयोजित प्रांतीय चुनाव, 01 मार्च 15 में 3 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही,
शाखा द्वारा समय से चुनाव संपन्न करवाये और शुल्क जमा करवा दिया
कार्यशाला -
विकास मित्र - 4
सदस्य संख्या – 39
संगठनात्मक कार्य व प्रांतीय, क्षेत्रीय राष्ट्रीय कार्यक्रम में भागीदारी – सूरतगढ़ में आयोजित प्रांतीय चुनाव, 01 मार्च 15 में 3 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही,
शाखा द्वारा समय से चुनाव संपन्न करवाये और शुल्क जमा करवा दिया
कार्यशाला -
विकास मित्र - 4
स्थाई प्रकल्प - 01 मई से 30 सितम्बर तक फ़िल्टर पानी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को पिलाया गया व इस समय एक जल मंदिर का निर्माण कार्य चल रहा है
विकलांग सहायता -
विकलांग पुनर्वास -
वनवासी सहायता -
पर्यावरण - वृक्षारोपण
तुलसी वितरण
पशु पक्षी सेवा -
चिकित्सा प्रकल्प -
चिकित्सा शिविर - 1 व 2 अक्टूबर को कैंसर जाँच शिविर लाया गया, जिसमें 416 रोगियों की निशुल्क जाँच की गयी
नेत्र चिकित्सा शिविर
रक्त दान शिविर - इस वर्ष कुल रक्त संग्रह 272 यूनिट रहा
नशा मुक्ति शिविर -
योग शिविर - 21 जून को योग शिविर लगाया गया
मधुमय मुक्त भारत अभियान -
समग्र ग्राम विकास
ग्राम बस्ती विकास -
संस्कार
बाल व युवा संस्कार शिविर
प्रौढ़ संस्कार शिविर
महिला कार्यकर्ता शिविर
नवसंवत्सर
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस
संपर्क
संस्कृति सप्ताह
वी आई पी संपर्क
कार्यशाला
स्थापना दिवस
स्वतंत्रता दिवस
महापुरुष दिवस/जयंती
महिला सहभागिता
मीडिया संपर्क
स्वच्छता अभियान - शाखा द्वारा अच्छा कार्य किया गया
धार्मिक आयोजन
विद्यालय में सहयोग
सेमिनार
जरुरतमंद बच्चों व होनहार छात्र सहायता
सरल सामूहिक विवाह
सम्मान - श्री शिव कुमार बागड़ी का 49 वीं बार रक्त दान करने के लिए सम्मानित किया गया
विकलांग सहायता -
विकलांग पुनर्वास -
वनवासी सहायता -
पर्यावरण - वृक्षारोपण
तुलसी वितरण
पशु पक्षी सेवा -
चिकित्सा प्रकल्प -
चिकित्सा शिविर - 1 व 2 अक्टूबर को कैंसर जाँच शिविर लाया गया, जिसमें 416 रोगियों की निशुल्क जाँच की गयी
नेत्र चिकित्सा शिविर
रक्त दान शिविर - इस वर्ष कुल रक्त संग्रह 272 यूनिट रहा
नशा मुक्ति शिविर -
योग शिविर - 21 जून को योग शिविर लगाया गया
मधुमय मुक्त भारत अभियान -
समग्र ग्राम विकास
ग्राम बस्ती विकास -
संस्कार
बाल व युवा संस्कार शिविर
प्रौढ़ संस्कार शिविर
महिला कार्यकर्ता शिविर
नवसंवत्सर
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
भारत को जानो प्रतियोगिता
गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन
गुरु तेग बहादुर बलिदान दिवस
संपर्क
संस्कृति सप्ताह
वी आई पी संपर्क
कार्यशाला
स्थापना दिवस
स्वतंत्रता दिवस
महापुरुष दिवस/जयंती
महिला सहभागिता
मीडिया संपर्क
स्वच्छता अभियान - शाखा द्वारा अच्छा कार्य किया गया
धार्मिक आयोजन
विद्यालय में सहयोग
सेमिनार
जरुरतमंद बच्चों व होनहार छात्र सहायता
सरल सामूहिक विवाह
सम्मान - श्री शिव कुमार बागड़ी का 49 वीं बार रक्त दान करने के लिए सम्मानित किया गया