जुलाई 2017
जल मंदिर, श्री गंगानगर प्रताप
गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा इस वर्ष दो जलमंदिर स्थापित किए।
इनको मिलाकर प्रताप शाखा के द्वारा कुल 7 जलमंदिरों का संचालन व रखरखाव किया जा रहा है।
2017-07-01
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
डा एस एन हर्ष, सम्मान
Dr S N Harsh is being honoured by Health Minister of Rajasthan Sh Kalicharan ji Saraf on Doctors Day at BM Birla auditorium Jaipur. Minister of state for health Sh Bajia. Principal secretary of health mrs veenu gupta. Sh Ananand kumar Secretary of health govt of Raj. President and Registrar of Rajasthan Medical council were also present.
Start: 2017-07-01
Location: Jaipur, Rajasthan, India
सरल सामुहिक विवाह, जैतसर
*राजस्थान उत्तर प्रांत, जैतसर शाखा*
वैदिक मंत्रोच्चार एवं शहनाई की मंगलध्वनि के बीच सुखद दाम्पत्य जीवन के स्वप्न देखती बेटियां। बारात के स्वागत में पारिवारिक सदस्य की तरह भागदौड़ करते सामाजिक कार्यकर्ता एवं विदाई के समय आंखों में खुशियों के आंसुओं के साथ आशीर्वाद देते जनप्रतिनिधि।
कुछ ऐसा ही दृश्य रविवार को कस्बे की गौरीसरिया धर्मशाला में दिखाई दिया।
अवसर था भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद परिवार की बेटियों के सरल सामूहिक विवाह का। परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में क्षेत्र की आठ बेटियों का विवाह हिन्दु रीति-रिवाज एवं वैदिक संस्कृति के साथ एवं एक बेटी का विवाह आनंद कारज के साथ संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा, मार्गदर्शक, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास रत्न सुनील लवंगकर, सरपंच लालचंद नायक, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गगनदीप विडि़ंग, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, सचिव राकेशकुमार गौरीसरिया, कृषि उपज मंडी समिति डायरेक्टर सुरेश मौर सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने।
जिन्होने नवविवाहित वर-वधु को स्नेहभरा आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह समारोह के उपरांत आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा ने भारतीय संस्कृति एवं वैदिक रीति-रिवाज का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व बताया गया है।
प्रांतीय प्रतिनिधि सुनील लवंगकर ने कहा कि हमारे यहां बड़े-बड़े दानवीर पैदा हुए जिन्होने अनेक प्रकार के दान किये लेकिन कन्यादान से अधिक पुण्य का कोई दान नहीं है। कन्यादान करते समय कोई भी परिवार न केवल भौतिक वस्तुओं का दान करता है बल्कि वह मन, वचन और कर्म से अपनी आत्मा का भी दान करता है। ऐसे में विवाह के उपरांत वरपक्ष को चाहिए कि वह हरसंभव तरीके से जीवन साथी को सुखी जीवन प्रदान करे।
Start: 2017-07-02
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
रक्तदान शिविर-बीकानेर नगर ईकाई, मुख्य व मीरा शाखाएं
रक्तदान महादान शिविर
भारत विकास परिषद् बीकानेर (मुख्य + नगर + मीरा ईकाईयां) एवम् इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 2 जुलाई रविवार सुबह 9 बजे से रोटरी भवन सार्दुलगंज में आयोजित किया जायेगा।
BVP Nagar Ekai Bikaner will partipate in *Mega Blood Donation Camp* organised by Indian Medical Association Bikaner today *Sunday, 2nd July 2017 from 9AM to 2PM at Rotary Club Hall Bikaner.* In this blood donation camp more than 15 NGOs of Bikaner ( All associations of Doctors, all clubs of Rotary, Lions and Bharat Vikas Parishad Units including many social organizations) are participating to make it a historic event.
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शाखा अन्य संगठनों के साथ मिलकर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रही है दिनांक 2 जुलाई 2017 रविवार को रोटरी क्लब में
जो सदस्य रक्त दान करना चाहते हैं वो कृपया अपना नाम डॉ एस एन हर्ष जी को लिखवा दे
इस अवसर पर मुख्य शाखा एक रक्त दाताओं की डायरेक्टरी बना रही है जो सदस्य खुद भविष्य में रक्तदान करने का इच्छुक हो वो भी कृपया कर नाम दर्ज करा दे
A total of 105 units of blood were collected in this mega camp.* In this blood donation camp more than 15 NGOs of Bikaner ( All associations of Doctors, all clubs of Rotary, Lions and Bharat Vikas Parishad Units including many social organizations) participated and made it a historic event in the Bikaner city by creating awareness.
Start: 2017-07-02
Location: Rotary Club, Sardar Patel Colony, Bikaner, Rajasthan 334001, India
श्री कैलाश जी भाई साहब, बौद्धिक प्रमुख, हनुमानगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख एवं भारत विकास परिषद् के पालक श्री कैलाश जी भाईसाहब जयपुर वाले के साथ आज सुबह रविवार (2.7.2017) 10 बजे से 11:30 बजे तक टाउन जंक्शन रोड पर स्थित श्री पीरखाना हनुमानगढ़ टाउन में हनुमानगढ़ की तीनो परिषद् की इकाइयों के साथ एक मीटिंग रखी गई।
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-02
Location: Hanumangarh
विवाह सहयोग, श्री विजयनगर
विजयनगर शखा ने एक जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग किया।
Start: 2017-07-03
Location: Sri Vijaynagar, Rajasthan 335704, India
जल मंदिर, नागौर
भारत विकास परिषद् राजस्थान उत्तर प्रान्त के संरक्षक श्री नृत्यगोपाल मित्तल की माताजी स्व. श्रीमती मंजुलता मित्तल की पावन स्मृति में भारत विकास परिषद् परिवार की प्रेरणा से कृषि उपजमंडी प्रांगण में नेमीचंद एंड कंपनी A-3 के सामने नव निर्मित जल मंदिर(प्याऊ) का शुभारम्भ 3.7.2017 (सोमवार) को ठीक 12:15 बजे रखा गया है। सेवा कार्य की प्रेरणा को गौरवान्वित करने हेतु संत सान्निध्य व मुख्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति तो रहेगी ही, किन्तु आप सभी की उपस्थिति पुण्यात्मा, दानदाता परिवार और परिषद को उत्साहवर्धन प्रदान करेगी।
अत: आप समय पर पधार कर इस पावन सेवा कार्य को बल प्रदान करें ।
दिनांक - सोमवार, 03 जुलाई 2017
समय - ठीक 12:15 बजे
स्थान- कृषि उपज मंडी
निवेदक--अशोक मित्तल,नृत्यगोपाल मित्तल ,गौतम मित्तल नेमीचंद एंड कंपनी ए-3 कृषि उपज मंडी नागौर (तरनाऊ वाले)
व भारत विकास परिषद् परिवार, नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर की प्रेरणा से तथा नेमीचन्द एंड कम्पनी (तरनाऊ वाले ) द्वारा निर्मित प्याऊ का लोकार्पण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति व संत जानकीदास महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कृषि उपज मंडी प्रांगण में सम्पन्न इस कार्यक्रम में नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ,सभापति कृपाराम सोंलकी ,परिषद संरक्षक डा .बी .एल .भूतड़ा ,माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ,उद्योग पति सुरेश राठी ,परमानन्द मित्तल रोहित जैन के आतिथ्य में हुआ ।
Start: 2017-07-03
Location: Krishi Upaj Mandi, NH89, Sanjay Colony, Nagaur, Rajasthan 341001, India
"बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान, श्री गंगानगर प्रताप
भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान के दौरान आज 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को गांव Dhalewala 2 LL लेखन सामग्री वितरित की गई l
Start: 2017-07-04
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि
विश्व को शांति और समता का संदेश देने वाले युगपुरुष, हमारे प्रेरणास्रोत, महान चिंतक स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर शत शत वंदन।
Start: 2017-07-04
संस्कृति सप्ताह, सूरतगढ़
भारत विकास परिषद् शाखा सूरतगढ़ के संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन सुन्दर काण्ड का पाठ परिषद् सदस्य सीताराम नरूला के स्कूल में करवाया गया।
संघ के प्रमुख कैलाश जी, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख व् परिषद् के सदस्य डॉ क ल बंसल जी, घनश्याम जी,दर्शन भगत परनामी जी, बृजमोहन प्रजापति जी, अनिल जैन जी, ललित सिडाना जी,सुसील सरावगी जी, विनोद सैन व् रेनू जैन, सरोज बंसल , श्री मति बृजमोहन प्रजापति व् अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
Start: 2017-07-04
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
श्री कैलाश जी भाई साहब, गंगानगर, सूरतगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रशिक्षण एवं पालक भारत विकास परिषद श्री कैलाश जी भाई साहब जयपुर वाले आज सुबह दिनांक 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को 16 E Block सुबह 8:00 बजे भारत विकास परिषद प्रताप शाखा के साथ एक बैठक रखी गई
🔸बैठक में शहर के सभी वार्ड को भारत विकास परिषद से परिचित कराना
🔸जनता में सोई हुई देश भक्ति जगाना
🔸 राज्य की योजनाओं के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अवगत कराना
🔸महापुरुषों की जयंती देश व समाज में करने योग्य कार्य पर प्रकाश डाला
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-04
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
स्थापना दिवस-गंगानगर प्रताप, गंगानगर मुख्य, थर्मल, करनपुर, सूरतगढ़, Anupgarh, नागौर, पीलीबंगा, नोहर , Sangaira, नगर इकाई बीकानेर
हमारे देश में प्रतिदिन 11 मिलियन रक्त (खून)की विभिन्न परिस्थितियों में आवश्यकता......वर्तमान में देश की ब्लड बैंकों में मात्र 8 मिलियन यूनिट रक्त ही उपलब्ध है.....3 मिलियन यूनिट रक्त की प्रतिदिन कमी है.....
आइए...आप और हम मिलकर
प्रतिदिन रक्त की कमी को पूरा करें ....
आइए हम रक्त दान करें ..मात्र एक यूनिट खून ....
ताकि..... यह रक्त देश के किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नव जीवन प्रदान कर सके ।
देश हमें देता है सबकुछ ....
हम भी तो कुछ देना सीखे....
9 जुलाई, रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ
परिषद् स्थापना दिवस पर कुल 8 शाखाओं ने रक्तदान शिविर आयोजन किया, जोकि इस प्रकार है-
शाखा का नाम व यूनिट संग्रह - थर्मल-53, गंगानगर प्रताप-86, गंगानगर मुख्य-16, नागौर-36, पीलीबंगा-91, करनपुर-62, सूरतगढ़-34
कुल रक्त संग्रह-378
सभी रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली शाखाओं को साधुवाद
संदीप गोयल, प्रान्त प्रभारी रक्तदान, मो. 9782715834, 8619393571
इस स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे :
1.परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा।
2. बीकानेर की कुछ चुनिन्दा हस्तियो का सम्मान किया जायेगा, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है।
3. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया जाएगा।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया जायेगा।
Bikaner Nagar Ekai
*Permanent Project of BVP Nagar Ekai Bikaner*
As per the decision of BVP nagar ekai karyakarini meeting dated 18.6.17, our ekai has donated Rs 2,25,000/- to *Swachta Prahari Sansthan Bikaner* for purchase of a three-wheeler taxi. This taxi will used in Swachta Abhiyan of Bikaner city. This Swachta Abhiyan is being carried out by Swachta Prahari Sansthan Bikaner under great leadership of Sh. Mohar Singh Yadav, who is a member of BVP Nagar Ekai and Swachta Prakalp Prabhari.
Thanks to Sh. Mohar Singh ji Yadav for his motivation toward noble cause of clean city. The receipt of donation is shown in next message.
The vehicle has been purchased and shall be donated to Swachta Prahari Sansthan Bikaner on the occassion of BVP Sthapana Divas function on 9.7.17.
*नगर इकाई बीकानेर शाखा द्वारा 9.7.17 को सांय 7:30 बजे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे श्रीमान् सुधांशु मोहन (Sr D M, LIC) मुख्य अतिथि रहे, डाॅ गौरव बिस्सा (Associate Professor, Faculty of Business Management, Govt Engineering College Bikaner) विशिष्ट अतिथि थे। डाॅ त्रिभुवन शर्मा (National Secretary NGSC and Dean Veterinary College Bikaner) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
1.डाॅ त्रिभुवन शर्मा ने परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
2. डाॅ गौरव बिस्सा ने सामाजिक संगठनो की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका पर जोश भरा व्याख्यान दिया।
3. श्रीमान् सुधांशु मोहन ने सदस्यों को समाज मे रचनात्मक कार्य करने हेतू आव्हान किया।
4. बीकानेर की निम्नलिखित 4 हस्तियो का सम्मान किया गया, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है। *. डाॅ प्रभा भार्गव - शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, *. श्रीमान् द्वारका पच्चीसिया - संरक्षक अपना घर संस्थान एवम् अध्यक्ष जिला उध्योग संघ, *. डाॅ श्याम अग्रवाल - बाल रोग विशेषग्य, *.श्रीमान् किशोर दास गांधी - समाज सेवा- IGNP कल्याण भूमि
5. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया गया।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया गया।
सूरतगढ़ शाखा स्थापना दिवस (10 जुलाई) के उपलक्ष्य में ,*9 जुलाई 2017 रविवार* को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक *मैत्री ब्लड बैंक सुभाष चोक सूरतगढ़* में भारत विकास परिषद के *रक्तदान महाअभियान* के अन्तर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर काआयोजन भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा हैं। पूरे भारत वर्ष में एक लाख युनिट रक्तदान करवाने का तथा पांच लाख रक्तदाताओं का डाटा एकत्रित कर भारत विकास परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने का लक्ष्य है। इस महायज्ञ में आपका सहयोग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं उनका डाटा एकत्रित करने में सहयोग करें।
*श्री करनपुर शाखा की और से स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति पर परिषद के पदाधिकारियों ने माल्यर्पण किया जिन में मुख्य परिषद अध्यक्ष शशिभास्कर जी सचिव दिनेश सती प्रंतीय सदस्य सन्दीप गोयाल राजेन्द्र सारस्वत शिवकुमार बोचीवाल जगदीश गोयाल व विष्णुदत्त पाहवा ओमप्रकाश पटवारी राधेश्याम छाबड़ा मुकेश यादव सामिल थे
इस अवसर पर विष्णु पाहवा जी ने पार्क में बच्चों के लिए दो झूले लगवाने के ऐलान किया व सभी सदस्यों ने पार्क की साफ सफाई का सकल्प लिया व बेंच लगवाने के लिए विचार रखा
इस अवसर पर ईसी पार्क में शुगर व वी पी जांच शिविर भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगाया गया इस मे NCD cell के सोना सिंह व जसकरन सिंह जी ने सेवाएं करीब 60 लोगो की जाँच की व शुगर बी पी बचाव की जानकारी दी, इसी क्रम में 44th रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया राजकीय जिला चिकित्सालय श्री गंगानगर की टीम ने सेवाएं दी प्रभरी नरेश परनामी व कुलविंदर सिंह
*नोहर शाखा पाँच बजे राउमावि नोहर मे तुलसी पौध वितरण का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही शाखा की एक आवश्यक बैठक रखी गई है सभी सदस्य अवश्य पहुचे।
*प्रताप परिवार द्वारा *रक्तदान महाअभियान* के अंतर्गत स्थानीय सोनी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल *113* रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया जिसमें से *संतोकबा दुर्लभजी मैमोरियल रक्तबैंक* जयपुर से आई टीम ने *86* रक्तदाताओं से रक्त स्वीकार किया।
इस महायज्ञ में *श्री सुशील जैन बांठिया श्रीमति निशु जैन बांठिया , श्री संदीप शेरेवाला, श्रीमति मन्जू गर्ग, श्री अनिल नैन, श्री शिवशंकर मित्तल (वासु मित्तल एवं धर्मपत्नी), श्री शशि कुमार भूतड़ा, श्री नरेन्द्र चांगिया, श्री सुभाष गोयल, श्री राजेश गुप्ता, श्री ताराचंद खत्री श्रीमति सीता देवी खत्री, श्री सतपाल गुप्ता, श्री राजेश लीला, श्री सुबोध कुमार शर्मा, श्री विश्वबंधु गुप्ता, श्री जोगेंद्र बंसल, श्री महेश मित्तल (एंव सुपुत्र), श्री सुदेश खुंगर, श्री इंद्रकुमार गोयल, श्री दर्शन सिंह बराड़ (सपरिवार), श्री राहुल जैन, श्री राजन शर्मा, श्री नवीन ग्रोवर श्रीमति सोनिया ग्रोवर, श्री आनंद टाक, श्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री राजकुमार सिंघल श्रीमति मीनाक्षी सिंघल, श्री विरेन्द्र अरोड़ा, श्री कमल कांत कोचर*, का उल्लेखनीय सहयोग ही इस आयोजन के सफल रहने का आधार था।
आज के रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि संग्रहणकर्ता ने 12.5 से कम हेमोग्लोबिन वाले रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया ताकि रक्त की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। इसीलिए 113 मेँ से 27 रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया गया।
*नागौर शाखा - भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस, गुरु पूर्णिमा एवं विद्यार्थी दिवस के पावन अवसर पर पूर्व छात्र परिषद शारदा बाल निकेतन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नागौर के सहयोग से भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महाअभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण में रक्तदान व स्वैच्छिक रक्तदान संकल्प शिविर सम्पन्न हुआ । भूतड़ा हेल्थ केयर सेंटर में सम्पन्न यह कार्यक्रम चिन्मय मिशन के आचार्य अनीश चैतन्य महाराज के पावन सानिध्य में व विद्या भारती के जोधपुर प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे ,मैढ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दामोदर मांडण ,आदर्श शिक्षण संस्थान अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, डॉ बी.एल .भूतड़ा, डॉ सुनिता आर्य, पंकज जोशी के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर स्वामी अनीश चैतन्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि तन से सेवा करने के क्रम में सबसे पहले रक्तदान आता है। हम बहुत सारे लोगों को बहुत कुछ नहीं दे सकते , लेकिन रक्त हम सभी को दे सकते हैं जिसका शरीर में जीवन पर्यंत प्रवाह लगातार चलता रहता है । इसके माध्यम से पुण्य भी कमाया जा सकता है । यह वह संपत्ति है जो इस जन्म से छूटने के बाद आगे भी चलेगी । उन्होंने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक संत परंपरा में अग्रगण्य बताते हुए कहा कि उन्होंने विश्वभर में भारत के अध्यात्म व संस्कृति का डंका बजाया । उसी से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहना चाहिए ।
अपने संबोधन में महेंद्र दवे ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ कार्य है। मानव को ईश्वर ने जो शरीर दिया है इन्हीं श्रेष्ठ कार्यों से मानव जीवन की सार्थकता है। हजारों वर्षों की साधना के फलस्वरूप भारतभूमि पर मनुष्य जन्म मिलता है । इसलिए दूसरों के प्रति श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपना जीवन जीना चाहिए । शिक्षा के द्वारा संवेदना जागृत करके समाज हित में विद्यार्थियों में कार्य करने की प्रेरणा विद्या भारती देती है । पूर्व छात्र परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया जाना शिक्षा द्वारा प्राप्त किए गए श्रेष्ठ भावों का ही प्रगटीकरण है ।
इस अवसर पर डॉक्टर बी एल भूतड़ा , महेंद्र सोनी , परिषद के शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में परिषद के नवीन सदस्य डॉ सुरेंद्र भाकल, मनोज जैन व विकास सोनी का परिषद परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शरद कुमार जोशी व बालकिशन भाटी द्वारा किया गया । इस शिविर में राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुनीता आर्य के नेतृत्व में रामपाल, धर्मवीर, रमजान व चंद्रमोहन ने राजकीय चिकित्सालय के लिए रक्त संग्रहण किया ।
इस शिविर में 55 साल से अधिक उम्र के स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। कंवल
Start: 2017-07-09
End: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
गुरू पूर्णिमा, विद्यार्थी दिवस, गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन
आज, 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व है। इस दिन रविवार भी है और अनेक संगठन इसे विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाते हैं। अतः सभी शाखाओं को 9 जुलाई से 5सितम्बर (शिक्षक दिवस डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस) तक गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम का आयोजन करना ही चाहिए।
सक्रिय शाखाओं को राष्ट्रीय प्रकल्पों का अवश्य ही करना अपेक्षित है। यह कार्यक्रम हमारे उद्देश्य सम्पर्क की महत्वपूर्ण कड़ी है जो भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रभावी आयोजन में महत्ती भूमिका निभाता है ।यह कार्यक्रम परिषद-तरू के मूल को पोषण प्रदान करता है ।एक साधे सब सधे के भावों को चरितार्थ करते हुए अपने इस वर्ष के महा अभियान (एक लाख यूनिट रक्तदान व 5लाख स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण ) में भी गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम योजक व सम्पर्क कड़ी के रूप में हम सबका श्रेष्ठ प्रयास इसमें लगना चाहिए ,ऐसा समस्त सदस्यों विशेष रूप से प्रकल्प प्रभारियों से आग्रह है----
बालकिशन भाटी ,प्रान्तीय प्रभारी ,गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन,शारदापुरम ,नागौर
Start: 2017-07-09
स्थापना दिवस-सादुलशहर, नागौर, बीकानेर मुख्य शाखा,
सादुलशहर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिस मे 50 रक्त दाताओ ने रक्त दान किया। सघिव कृष्ण जालप एडवोकेट ने बताया की शिविर मे डा. जगदीश वर्मा अश्वनी खिरवाट, कमल छाबडा सुखपाल सिहं, सुभाष वर्मा, देसराज टाक, डा. मनीष मुन्जाल, मनोज सोनी, राजु सोनी ने सेवा दी।
नागौर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय प्रकल्प गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी से शुरु हुए इस कार्यक्रम में प्रकल्प प्रभारी रवि प्रकाश सोनी , वरिष्ठ सदस्य रंगलाल शर्मा, विकास सोनी व बालकिशन भाटी उपस्थित थे ।व्याख्याता शिम्भुराम चोटिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बालिका जेठी कस्वां व राधेश्याम सारण को भारत को जानो पुस्तक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिषद भारतीय सभ्यता व संस्कृति को केन्द्र में रख कर सामाजिक सेवा कार्य करने वाला संगठन है ।
रविप्रकाश सोनी ने विकलांग सहायता, संस्कृति सप्ताह ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आदि परिषद की बहुआयामी गतिविधियों का परिचय करवाते हुए कहाकि परिषद का विद्यार्थियों में संस्कारों की अभिवृद्धि करना मूल उद्देश्य है ।
Bikaner Main
सभी सदस्यों के सूचनार्थ भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शाखा एक काव्य सम्मेलन का आयोजन कर रही है दिनांक 10 जुलाई 2017 सोमवार को शाम साढ़े सात बजे से स्थान बीकानेर लेबोरेट्री अम्बेडकर सर्कल इस कार्यक्रम का संचालन डॉ बसंती हर्ष जी कर रही है इच्छुक सदस्य (पुरुष या महिला) कवि अपना नाम डॉ बसंती हर्ष जी को लिखवा दे।
Regarding Sushil ji
पीलीबन्गा शाखा अध्यक्ष जी सुशील गुप्ता द्वारा 59 वी बार रक्तदान की विशेष बधाइयां ,प्रेरणाप्रद
Meera
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मीरा शाखा द्वारा भ्रमण पर पौधा रोपण किया गया । जिसमें 5000 कलौरा हैज,10 बोटल पाम , 2 बिसमारकिया पाम , 25 एलिसटोनिया , 10 फोनिक्स पाम ,10 वाशिंगटोनिया , 2 आम और दो जामुन के पेड़ लगाए l इनमें से कुछ वृक्ष सादुल गंज पार्क ,भारत माता पार्क मुमल रेस्टोरेंट के सामने व वैष्णो धाम में लगाए जाएंगे
Thermal
कल के रक्तदान कार्यक्रम के star हमारे *नन्हे कार्यकर्ता* साथी मनीष कालरा जी के बालक *रूचित* को देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे ने कल कैम्प में आरंभ से समापन तक पूरे मनोभाव से खुब सेवाएं दीं, जो भी रक्तदाता रक्तदान करके आता बच्चा फलाहार लेकर तैयार खङा रहा और उसे देखकर ऐसा लगा कि हमें ऐसे सेवा के कार्यक्रमों में कुछ समय के लिए अपने बच्चे को भी अवश्य लाना चाहिए और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए
Ladnu
आज भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस पर हमारे लाडनू के विधायक ठा. मनोहर सिंह जी तथा संरक्षक हनुमान मल जी व संरक्षक रमेश सिंह जी तथा डा.लूण करण जी व अन्य पौधरोपण करते हुए
Start: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
संगरिया- नगराना, रक्तदान शिविर जनसम्पर्क
*16 जुलाई को प्रस्तावित रक्तदान शिविर को लेकर आज जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा, प्रान्तीय योग प्रभारी श्री कैलाश वर्मा, अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल, रक्तदान प्रभारी डा. भूप वर्मा ने गांव नगराना के पंचायत घर में सरपंच व ग्रामवासियों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने परिषद के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का संकल्प लिया। विदित रहे जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा ने संगरिया के ग्रामीण क्षेत्र में उक्त शिविर लगाने हेतु प्रेरित किया ,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस महादान की महती प्रेरणा मिले व अन्य जिले की शाखाएँ भी अनुसरण करे। अध्यक्ष संजय जिन्दल व प्रभारी डा. भूप वर्मा ने ग्रामीणों को रक्तदान के महत्व व लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री कैलाश वर्मा ने 40 लोगो से मौके पर ही संकल्प पत्र भरवाए। बाद में सदस्यों ने गांव में जनसम्पर्क किया।*
संगरिया शहर के समस्त विद्यालयों में सम्पर्क किया गया।भारत को जानो, समूह गान, गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।भारत को जानो पुस्तक दी गयी व छात्रों को तैयारी हेतु प्रेरित किया गया।श्री अमनदीप सिंह, श्री राजेन्द्र राजपूत, श्री कपिल बंसल, श्री संजय जिन्दल एवं श्री संजीव जिन्दल इस टीम में शामिल थे।
Start: 2017-07-11
चिकित्सा शिविर-श्रीकरणपुर
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श केम्प
का आयेजन आज अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 10बजे से 2 बजे तक किया गया शिविर का शुभारंभ संरक्षक शिव कुमार बोचीवाल जी डॉ डी एन आत्रेय ब्राह्मण सभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद शरदा शाहीद भाई सुखा सिंह महताब सिंह मेमोरियल जर्नल हॉस्पिटल बुढाजोड के मैनेजर गुरदीप सिंह ने भारत माता के समक्ष दीप जला कर कीया
शाहीद भाई सुखा सिंह महताब सिंह मेमोरियल जर्नल हॉस्पिटल बुढाजोड डबल के निम्न विशेषज्ञ सेवाएं दी डॉ अबुल अंसारी
नेत्र रोग विशेषज्ञ विभाग डॉ निशांत खुराना जर्नल सर्जरी विभागडॉ नवदीप गिल दांत रोग विशेषज्ञ डॉ रेशम सिंह जरनल मेडिसिन विभाग डॉ सुखविंदर कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग ने सेवाएं दी
इस शिविर में 155 मरीजो की जांच की गई व सभी मरीजो को दवाइंया भी निशुल्क दी गई
इस शिविर में बी पी शुगर की जांच भी निशुल्क की गई जो की NCD CELL के काउंसलर सुनील यादव की देख रेख में की गई
यह शिविर स्व. श्रीमती व श्री मोहन लाल जी बोचीवाल की याद मे उनके पुत्र डा श्री बसन्त कुमार व शिव कुमार बोचीवाल एडवोकेट GST & Income Tax Adviser द्वारा सहयोग व सेवा के रूप में लगाया गया
इस शिविर में प्रभरी राजेन्द्र भादू अध्यक्ष शशि भास्कर सचिव दिनेश सती प्रंतीय सम्पर्क व रक्त दान प्रमुख राजेन्द्र सारस्वत सन्दीप गोयल कजोड़ माल मीणा जगदीश गोयाल रघुनाथ सोनी सूरज भान बंसल हरिकृष्ण छाबड़ा कपिल बंसल नरेश परनामी विनोद छावल डॉ गौरव गाबा नरेंद्र चौधरी ने सेवा दी
Start: 2017-07-14
Location: Srikaranpur, Rajasthan 335073, India
स्वच्छता अभियान, डैगाना
भारत विकास परिषद के द्वारा डेगाना मे स्वच्छता के लिए कचरा पात्र वितरित किया संरक्षक डां के. सी. माथुर, अध्यक्ष कालुराम मुडेल, सचिव डॉ एस.एन महेश्वरी, सद्स्य सुरेश तापडिया, प्रकाश करवा, भानु टाक, रमेश तापडिया, गोपाल करवा विनोद गिलडा, विष्णु भूतडा, डॉ राजेन्द्र स्वामी, भैराराम, डॉ भंवर सिंह, एडवोकेट राधेश्याम ओझा, आदि मौजूद रहे।
Location: Degana, Rajasthan 341503, India
वृक्षारोपण, जलमंदिर-अनूपगढ
भारत विकास परिषद् अनुपगढ
हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण
अनूपगढ। राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के सौजन्य से शहर के शारदे बालिका छात्रावास में हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेद विभाग से सीमा चौहान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य विमला परिहार तथा विद्यालय की छात्राए उपस्थित थी।
जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के इस सयुंक्त पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने शारदे बालिका छात्रावास में के चारों तरफ पौधरोपण किया।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी ने कहा कि पत्रिका के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण के बाद इस छात्रावास को पौधरोपण के लिए परिषद द्वारा गोद लिया जाएगा।आज लगाए गए पौधों की सुचारू रूप से देखभाल हो परिषद ने इसके लिए संजय चौधरी को प्रकल्प प्रभारी बनाया है।
अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प
भारत विकास परिषद द्वारा अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया है।इसके तहत परिषद ने 1200 से अधिक पौधे लगा चुकी है।छात्रावास के अलावा कोर्ट परिसर ,आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक पार्क दुर्गा मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर चुकी है।इनमें कोर्ट परिसर तथा पब्लिक पार्क में पौधे वृक्ष का रूप धारण करने लगे है
छात्रावास को वाटर कूलर तथा समर्सिबल भेंट
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के आह्वान पर तारा चन्द छींपा ने छात्रावास की बालिकाओं के शुद्ध पेयजल के लिए छात्रावास में वाटर कूलर लगावाने की घोषणा की तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज जाखड़ ने छात्रावास ने समर्सिबल पम्प लगवाने की घोषणा की।उपखण्ड अधिकारी प्रसाद ने इन घोषाओं की सराहना की।
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
स्वच्छता अभियान, बीकानेर नगर ईकाई
भा.वि.प. नगर इकाई बीकानेर द्वारा चाणक्य नगर मे आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। सक्रिय सहयोग - सर्वश्री मोहर सिँह यादव, राजेन्द्र गर्ग, गणेश गुप्ता व पवन गुप्ता।
शाखा दायित्वग्रहण-परबतसर
परबतसर शाखा का दायित्वग्रहण समारोह चित्रकूट मैरिज पैलेस में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक श्री मानसिंह किनसरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विनोद सैन रहे।
Location: Parbatsar, Rajasthan 341512, India
रक्तदान शिविर-संगरिया
भारत विकास परिषद स्थापना दिवस (10 जुलाई) के उपलक्ष्य में ,आज 16 जुलाई 2017 रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटल सेवा केंद्र, गांव नगराना में भारत विकास परिषद के रक्तदान महाअभियान के अन्तर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा संगरिया व ग्राम पंचायत नगराना के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा हैं। पूरे भारत वर्ष में एक लाख युनिट रक्तदान करवाने का तथा पांच लाख रक्तदाताओं का डाटा एकत्रित कर भारत विकास परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने का लक्ष्य है। इस महायज्ञ में आपका सहयोग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं उनका डाटा एकत्रित करने में सहयोग करें।*
*स्थान: अटल सेवा केंद्र, गांव नगराना (संगरिया)*
*तारीख: 16 जुलाई 2017 (रविवार)*
*समय: प्रातः 8 बजे से*
*रक्त संग्रहकर्त्ता- महात्मा गांधी स्मृति जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, हनुमानगढ़ टाउन*
आप सबके सहयोग की अपेक्षा में: *भारत विकास परिषद, शाखा संगरिया*
M. 94142-98254, 9413381581, 9462143200
संगरिया शाखा- गांव नगराना में लगाये गए रक्तदान शिविर में 105 यूनिट संग्रहित, 225 संकल्प पत्र भरवाए।
Location: Nagarana, Rajasthan 335065, India
वृक्षारोपण-खींवसर
शाखा द्वारा 110 पौधे रोपित किए गए
वृक्षारोपण-अनूपगढ
शाखा द्वारा सधन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज पौधरोपण किया गया।
योग शिविर, 6 दिवसीय-अनूपगढ
वामा त्रिवेणी, महिला कार्यकर्ता सम्मेलन, इंदौर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*थर्मल शाखा*
एक दल में *तीन महिलाएं* भाग लेंगी। कुल सदस्य - 5 (3 महिलाएं, एक पुरूष, एक बच्चा, उम्र-11 वर्ष)
*महिलाओं के नाम*
श्रीमति नीलिमा
श्रीमति ललिता
श्रीमति इंद्रा
गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा इस वर्ष दो जलमंदिर स्थापित किए।
इनको मिलाकर प्रताप शाखा के द्वारा कुल 7 जलमंदिरों का संचालन व रखरखाव किया जा रहा है।
2017-07-01
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
डा एस एन हर्ष, सम्मान
Dr S N Harsh is being honoured by Health Minister of Rajasthan Sh Kalicharan ji Saraf on Doctors Day at BM Birla auditorium Jaipur. Minister of state for health Sh Bajia. Principal secretary of health mrs veenu gupta. Sh Ananand kumar Secretary of health govt of Raj. President and Registrar of Rajasthan Medical council were also present.
Start: 2017-07-01
Location: Jaipur, Rajasthan, India
सरल सामुहिक विवाह, जैतसर
*राजस्थान उत्तर प्रांत, जैतसर शाखा*
वैदिक मंत्रोच्चार एवं शहनाई की मंगलध्वनि के बीच सुखद दाम्पत्य जीवन के स्वप्न देखती बेटियां। बारात के स्वागत में पारिवारिक सदस्य की तरह भागदौड़ करते सामाजिक कार्यकर्ता एवं विदाई के समय आंखों में खुशियों के आंसुओं के साथ आशीर्वाद देते जनप्रतिनिधि।
कुछ ऐसा ही दृश्य रविवार को कस्बे की गौरीसरिया धर्मशाला में दिखाई दिया।
अवसर था भारत विकास परिषद की ओर से जरूरतमंद परिवार की बेटियों के सरल सामूहिक विवाह का। परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में क्षेत्र की आठ बेटियों का विवाह हिन्दु रीति-रिवाज एवं वैदिक संस्कृति के साथ एवं एक बेटी का विवाह आनंद कारज के साथ संपन्न हुआ।
भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित सरल सामूहिक विवाह में परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा, मार्गदर्शक, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विकास रत्न सुनील लवंगकर, सरपंच लालचंद नायक, पूर्व प्रधान परमजीत सिंह रंधावा, यूथ कांग्रेस के विधानसभा क्षेत्र अध्यक्ष गगनदीप विडि़ंग, व्यापार मंडल अध्यक्ष वेदप्रकाश सेतिया, सचिव राकेशकुमार गौरीसरिया, कृषि उपज मंडी समिति डायरेक्टर सुरेश मौर सहित विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी इस भव्य आयोजन के साक्षी बने।
जिन्होने नवविवाहित वर-वधु को स्नेहभरा आशीर्वाद प्रदान किया। विवाह समारोह के उपरांत आयोजित आशीर्वाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष विनोद आढा ने भारतीय संस्कृति एवं वैदिक रीति-रिवाज का उल्लेख करते हुए कहा कि भारतीय संस्कृति में दान का बड़ा महत्व बताया गया है।
प्रांतीय प्रतिनिधि सुनील लवंगकर ने कहा कि हमारे यहां बड़े-बड़े दानवीर पैदा हुए जिन्होने अनेक प्रकार के दान किये लेकिन कन्यादान से अधिक पुण्य का कोई दान नहीं है। कन्यादान करते समय कोई भी परिवार न केवल भौतिक वस्तुओं का दान करता है बल्कि वह मन, वचन और कर्म से अपनी आत्मा का भी दान करता है। ऐसे में विवाह के उपरांत वरपक्ष को चाहिए कि वह हरसंभव तरीके से जीवन साथी को सुखी जीवन प्रदान करे।
Start: 2017-07-02
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
रक्तदान शिविर-बीकानेर नगर ईकाई, मुख्य व मीरा शाखाएं
रक्तदान महादान शिविर
भारत विकास परिषद् बीकानेर (मुख्य + नगर + मीरा ईकाईयां) एवम् इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा 2 जुलाई रविवार सुबह 9 बजे से रोटरी भवन सार्दुलगंज में आयोजित किया जायेगा।
BVP Nagar Ekai Bikaner will partipate in *Mega Blood Donation Camp* organised by Indian Medical Association Bikaner today *Sunday, 2nd July 2017 from 9AM to 2PM at Rotary Club Hall Bikaner.* In this blood donation camp more than 15 NGOs of Bikaner ( All associations of Doctors, all clubs of Rotary, Lions and Bharat Vikas Parishad Units including many social organizations) are participating to make it a historic event.
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शाखा अन्य संगठनों के साथ मिलकर एक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन कर रही है दिनांक 2 जुलाई 2017 रविवार को रोटरी क्लब में
जो सदस्य रक्त दान करना चाहते हैं वो कृपया अपना नाम डॉ एस एन हर्ष जी को लिखवा दे
इस अवसर पर मुख्य शाखा एक रक्त दाताओं की डायरेक्टरी बना रही है जो सदस्य खुद भविष्य में रक्तदान करने का इच्छुक हो वो भी कृपया कर नाम दर्ज करा दे
A total of 105 units of blood were collected in this mega camp.* In this blood donation camp more than 15 NGOs of Bikaner ( All associations of Doctors, all clubs of Rotary, Lions and Bharat Vikas Parishad Units including many social organizations) participated and made it a historic event in the Bikaner city by creating awareness.
Start: 2017-07-02
Location: Rotary Club, Sardar Patel Colony, Bikaner, Rajasthan 334001, India
श्री कैलाश जी भाई साहब, बौद्धिक प्रमुख, हनुमानगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख एवं भारत विकास परिषद् के पालक श्री कैलाश जी भाईसाहब जयपुर वाले के साथ आज सुबह रविवार (2.7.2017) 10 बजे से 11:30 बजे तक टाउन जंक्शन रोड पर स्थित श्री पीरखाना हनुमानगढ़ टाउन में हनुमानगढ़ की तीनो परिषद् की इकाइयों के साथ एक मीटिंग रखी गई।
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-02
Location: Hanumangarh
विवाह सहयोग, श्री विजयनगर
विजयनगर शखा ने एक जरूरतमंद परिवार की कन्या के विवाह में सहयोग किया।
Start: 2017-07-03
Location: Sri Vijaynagar, Rajasthan 335704, India
जल मंदिर, नागौर
भारत विकास परिषद् राजस्थान उत्तर प्रान्त के संरक्षक श्री नृत्यगोपाल मित्तल की माताजी स्व. श्रीमती मंजुलता मित्तल की पावन स्मृति में भारत विकास परिषद् परिवार की प्रेरणा से कृषि उपजमंडी प्रांगण में नेमीचंद एंड कंपनी A-3 के सामने नव निर्मित जल मंदिर(प्याऊ) का शुभारम्भ 3.7.2017 (सोमवार) को ठीक 12:15 बजे रखा गया है। सेवा कार्य की प्रेरणा को गौरवान्वित करने हेतु संत सान्निध्य व मुख्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति तो रहेगी ही, किन्तु आप सभी की उपस्थिति पुण्यात्मा, दानदाता परिवार और परिषद को उत्साहवर्धन प्रदान करेगी।
अत: आप समय पर पधार कर इस पावन सेवा कार्य को बल प्रदान करें ।
दिनांक - सोमवार, 03 जुलाई 2017
समय - ठीक 12:15 बजे
स्थान- कृषि उपज मंडी
निवेदक--अशोक मित्तल,नृत्यगोपाल मित्तल ,गौतम मित्तल नेमीचंद एंड कंपनी ए-3 कृषि उपज मंडी नागौर (तरनाऊ वाले)
व भारत विकास परिषद् परिवार, नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर की प्रेरणा से तथा नेमीचन्द एंड कम्पनी (तरनाऊ वाले ) द्वारा निर्मित प्याऊ का लोकार्पण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति व संत जानकीदास महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कृषि उपज मंडी प्रांगण में सम्पन्न इस कार्यक्रम में नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ,सभापति कृपाराम सोंलकी ,परिषद संरक्षक डा .बी .एल .भूतड़ा ,माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ,उद्योग पति सुरेश राठी ,परमानन्द मित्तल रोहित जैन के आतिथ्य में हुआ ।
Start: 2017-07-03
Location: Krishi Upaj Mandi, NH89, Sanjay Colony, Nagaur, Rajasthan 341001, India
"बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान, श्री गंगानगर प्रताप
भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा बेटी बचाओ "बेटी पढ़ाओ "अभियान के दौरान आज 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को गांव Dhalewala 2 LL लेखन सामग्री वितरित की गई l
Start: 2017-07-04
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan 335001, India
स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि
विश्व को शांति और समता का संदेश देने वाले युगपुरुष, हमारे प्रेरणास्रोत, महान चिंतक स्वामी विवेकानन्द जी की पुण्यतिथि पर शत शत वंदन।
Start: 2017-07-04
संस्कृति सप्ताह, सूरतगढ़
भारत विकास परिषद् शाखा सूरतगढ़ के संस्कृत सप्ताह के अंतर्गत पहले दिन सुन्दर काण्ड का पाठ परिषद् सदस्य सीताराम नरूला के स्कूल में करवाया गया।
संघ के प्रमुख कैलाश जी, क्षेत्रीय बौद्धिक प्रमुख व् परिषद् के सदस्य डॉ क ल बंसल जी, घनश्याम जी,दर्शन भगत परनामी जी, बृजमोहन प्रजापति जी, अनिल जैन जी, ललित सिडाना जी,सुसील सरावगी जी, विनोद सैन व् रेनू जैन, सरोज बंसल , श्री मति बृजमोहन प्रजापति व् अन्य सदस्यों ने भाग लिया।
Start: 2017-07-04
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
श्री कैलाश जी भाई साहब, गंगानगर, सूरतगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रशिक्षण एवं पालक भारत विकास परिषद श्री कैलाश जी भाई साहब जयपुर वाले आज सुबह दिनांक 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को 16 E Block सुबह 8:00 बजे भारत विकास परिषद प्रताप शाखा के साथ एक बैठक रखी गई
🔸बैठक में शहर के सभी वार्ड को भारत विकास परिषद से परिचित कराना
🔸जनता में सोई हुई देश भक्ति जगाना
🔸 राज्य की योजनाओं के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अवगत कराना
🔸महापुरुषों की जयंती देश व समाज में करने योग्य कार्य पर प्रकाश डाला
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-04
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
स्थापना दिवस-गंगानगर प्रताप, गंगानगर मुख्य, थर्मल, करनपुर, सूरतगढ़, Anupgarh, नागौर, पीलीबंगा, नोहर , Sangaira, नगर इकाई बीकानेर
हमारे देश में प्रतिदिन 11 मिलियन रक्त (खून)की विभिन्न परिस्थितियों में आवश्यकता......वर्तमान में देश की ब्लड बैंकों में मात्र 8 मिलियन यूनिट रक्त ही उपलब्ध है.....3 मिलियन यूनिट रक्त की प्रतिदिन कमी है.....
आइए...आप और हम मिलकर
प्रतिदिन रक्त की कमी को पूरा करें ....
आइए हम रक्त दान करें ..मात्र एक यूनिट खून ....
ताकि..... यह रक्त देश के किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नव जीवन प्रदान कर सके ।
देश हमें देता है सबकुछ ....
हम भी तो कुछ देना सीखे....
9 जुलाई, रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ
परिषद् स्थापना दिवस पर कुल 8 शाखाओं ने रक्तदान शिविर आयोजन किया, जोकि इस प्रकार है-
शाखा का नाम व यूनिट संग्रह - थर्मल-53, गंगानगर प्रताप-86, गंगानगर मुख्य-16, नागौर-36, पीलीबंगा-91, करनपुर-62, सूरतगढ़-34
कुल रक्त संग्रह-378
सभी रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली शाखाओं को साधुवाद
संदीप गोयल, प्रान्त प्रभारी रक्तदान, मो. 9782715834, 8619393571
इस स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे :
1.परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा।
2. बीकानेर की कुछ चुनिन्दा हस्तियो का सम्मान किया जायेगा, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है।
3. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया जाएगा।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया जायेगा।
Bikaner Nagar Ekai
*Permanent Project of BVP Nagar Ekai Bikaner*
As per the decision of BVP nagar ekai karyakarini meeting dated 18.6.17, our ekai has donated Rs 2,25,000/- to *Swachta Prahari Sansthan Bikaner* for purchase of a three-wheeler taxi. This taxi will used in Swachta Abhiyan of Bikaner city. This Swachta Abhiyan is being carried out by Swachta Prahari Sansthan Bikaner under great leadership of Sh. Mohar Singh Yadav, who is a member of BVP Nagar Ekai and Swachta Prakalp Prabhari.
Thanks to Sh. Mohar Singh ji Yadav for his motivation toward noble cause of clean city. The receipt of donation is shown in next message.
The vehicle has been purchased and shall be donated to Swachta Prahari Sansthan Bikaner on the occassion of BVP Sthapana Divas function on 9.7.17.
*नगर इकाई बीकानेर शाखा द्वारा 9.7.17 को सांय 7:30 बजे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे श्रीमान् सुधांशु मोहन (Sr D M, LIC) मुख्य अतिथि रहे, डाॅ गौरव बिस्सा (Associate Professor, Faculty of Business Management, Govt Engineering College Bikaner) विशिष्ट अतिथि थे। डाॅ त्रिभुवन शर्मा (National Secretary NGSC and Dean Veterinary College Bikaner) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
1.डाॅ त्रिभुवन शर्मा ने परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
2. डाॅ गौरव बिस्सा ने सामाजिक संगठनो की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका पर जोश भरा व्याख्यान दिया।
3. श्रीमान् सुधांशु मोहन ने सदस्यों को समाज मे रचनात्मक कार्य करने हेतू आव्हान किया।
4. बीकानेर की निम्नलिखित 4 हस्तियो का सम्मान किया गया, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है। *. डाॅ प्रभा भार्गव - शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, *. श्रीमान् द्वारका पच्चीसिया - संरक्षक अपना घर संस्थान एवम् अध्यक्ष जिला उध्योग संघ, *. डाॅ श्याम अग्रवाल - बाल रोग विशेषग्य, *.श्रीमान् किशोर दास गांधी - समाज सेवा- IGNP कल्याण भूमि
5. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया गया।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया गया।
सूरतगढ़ शाखा स्थापना दिवस (10 जुलाई) के उपलक्ष्य में ,*9 जुलाई 2017 रविवार* को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक *मैत्री ब्लड बैंक सुभाष चोक सूरतगढ़* में भारत विकास परिषद के *रक्तदान महाअभियान* के अन्तर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर काआयोजन भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा हैं। पूरे भारत वर्ष में एक लाख युनिट रक्तदान करवाने का तथा पांच लाख रक्तदाताओं का डाटा एकत्रित कर भारत विकास परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने का लक्ष्य है। इस महायज्ञ में आपका सहयोग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं उनका डाटा एकत्रित करने में सहयोग करें।
*श्री करनपुर शाखा की और से स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति पर परिषद के पदाधिकारियों ने माल्यर्पण किया जिन में मुख्य परिषद अध्यक्ष शशिभास्कर जी सचिव दिनेश सती प्रंतीय सदस्य सन्दीप गोयाल राजेन्द्र सारस्वत शिवकुमार बोचीवाल जगदीश गोयाल व विष्णुदत्त पाहवा ओमप्रकाश पटवारी राधेश्याम छाबड़ा मुकेश यादव सामिल थे
इस अवसर पर विष्णु पाहवा जी ने पार्क में बच्चों के लिए दो झूले लगवाने के ऐलान किया व सभी सदस्यों ने पार्क की साफ सफाई का सकल्प लिया व बेंच लगवाने के लिए विचार रखा
इस अवसर पर ईसी पार्क में शुगर व वी पी जांच शिविर भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगाया गया इस मे NCD cell के सोना सिंह व जसकरन सिंह जी ने सेवाएं करीब 60 लोगो की जाँच की व शुगर बी पी बचाव की जानकारी दी, इसी क्रम में 44th रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया राजकीय जिला चिकित्सालय श्री गंगानगर की टीम ने सेवाएं दी प्रभरी नरेश परनामी व कुलविंदर सिंह
*नोहर शाखा पाँच बजे राउमावि नोहर मे तुलसी पौध वितरण का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही शाखा की एक आवश्यक बैठक रखी गई है सभी सदस्य अवश्य पहुचे।
*प्रताप परिवार द्वारा *रक्तदान महाअभियान* के अंतर्गत स्थानीय सोनी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल *113* रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया जिसमें से *संतोकबा दुर्लभजी मैमोरियल रक्तबैंक* जयपुर से आई टीम ने *86* रक्तदाताओं से रक्त स्वीकार किया।
इस महायज्ञ में *श्री सुशील जैन बांठिया श्रीमति निशु जैन बांठिया , श्री संदीप शेरेवाला, श्रीमति मन्जू गर्ग, श्री अनिल नैन, श्री शिवशंकर मित्तल (वासु मित्तल एवं धर्मपत्नी), श्री शशि कुमार भूतड़ा, श्री नरेन्द्र चांगिया, श्री सुभाष गोयल, श्री राजेश गुप्ता, श्री ताराचंद खत्री श्रीमति सीता देवी खत्री, श्री सतपाल गुप्ता, श्री राजेश लीला, श्री सुबोध कुमार शर्मा, श्री विश्वबंधु गुप्ता, श्री जोगेंद्र बंसल, श्री महेश मित्तल (एंव सुपुत्र), श्री सुदेश खुंगर, श्री इंद्रकुमार गोयल, श्री दर्शन सिंह बराड़ (सपरिवार), श्री राहुल जैन, श्री राजन शर्मा, श्री नवीन ग्रोवर श्रीमति सोनिया ग्रोवर, श्री आनंद टाक, श्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री राजकुमार सिंघल श्रीमति मीनाक्षी सिंघल, श्री विरेन्द्र अरोड़ा, श्री कमल कांत कोचर*, का उल्लेखनीय सहयोग ही इस आयोजन के सफल रहने का आधार था।
आज के रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि संग्रहणकर्ता ने 12.5 से कम हेमोग्लोबिन वाले रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया ताकि रक्त की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। इसीलिए 113 मेँ से 27 रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया गया।
*नागौर शाखा - भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस, गुरु पूर्णिमा एवं विद्यार्थी दिवस के पावन अवसर पर पूर्व छात्र परिषद शारदा बाल निकेतन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नागौर के सहयोग से भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महाअभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण में रक्तदान व स्वैच्छिक रक्तदान संकल्प शिविर सम्पन्न हुआ । भूतड़ा हेल्थ केयर सेंटर में सम्पन्न यह कार्यक्रम चिन्मय मिशन के आचार्य अनीश चैतन्य महाराज के पावन सानिध्य में व विद्या भारती के जोधपुर प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे ,मैढ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दामोदर मांडण ,आदर्श शिक्षण संस्थान अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, डॉ बी.एल .भूतड़ा, डॉ सुनिता आर्य, पंकज जोशी के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर स्वामी अनीश चैतन्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि तन से सेवा करने के क्रम में सबसे पहले रक्तदान आता है। हम बहुत सारे लोगों को बहुत कुछ नहीं दे सकते , लेकिन रक्त हम सभी को दे सकते हैं जिसका शरीर में जीवन पर्यंत प्रवाह लगातार चलता रहता है । इसके माध्यम से पुण्य भी कमाया जा सकता है । यह वह संपत्ति है जो इस जन्म से छूटने के बाद आगे भी चलेगी । उन्होंने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक संत परंपरा में अग्रगण्य बताते हुए कहा कि उन्होंने विश्वभर में भारत के अध्यात्म व संस्कृति का डंका बजाया । उसी से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहना चाहिए ।
अपने संबोधन में महेंद्र दवे ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ कार्य है। मानव को ईश्वर ने जो शरीर दिया है इन्हीं श्रेष्ठ कार्यों से मानव जीवन की सार्थकता है। हजारों वर्षों की साधना के फलस्वरूप भारतभूमि पर मनुष्य जन्म मिलता है । इसलिए दूसरों के प्रति श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपना जीवन जीना चाहिए । शिक्षा के द्वारा संवेदना जागृत करके समाज हित में विद्यार्थियों में कार्य करने की प्रेरणा विद्या भारती देती है । पूर्व छात्र परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया जाना शिक्षा द्वारा प्राप्त किए गए श्रेष्ठ भावों का ही प्रगटीकरण है ।
इस अवसर पर डॉक्टर बी एल भूतड़ा , महेंद्र सोनी , परिषद के शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में परिषद के नवीन सदस्य डॉ सुरेंद्र भाकल, मनोज जैन व विकास सोनी का परिषद परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शरद कुमार जोशी व बालकिशन भाटी द्वारा किया गया । इस शिविर में राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुनीता आर्य के नेतृत्व में रामपाल, धर्मवीर, रमजान व चंद्रमोहन ने राजकीय चिकित्सालय के लिए रक्त संग्रहण किया ।
इस शिविर में 55 साल से अधिक उम्र के स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। कंवल
Start: 2017-07-09
End: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
गुरू पूर्णिमा, विद्यार्थी दिवस, गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन
आज, 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व है। इस दिन रविवार भी है और अनेक संगठन इसे विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाते हैं। अतः सभी शाखाओं को 9 जुलाई से 5सितम्बर (शिक्षक दिवस डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस) तक गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम का आयोजन करना ही चाहिए।
सक्रिय शाखाओं को राष्ट्रीय प्रकल्पों का अवश्य ही करना अपेक्षित है। यह कार्यक्रम हमारे उद्देश्य सम्पर्क की महत्वपूर्ण कड़ी है जो भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रभावी आयोजन में महत्ती भूमिका निभाता है ।यह कार्यक्रम परिषद-तरू के मूल को पोषण प्रदान करता है ।एक साधे सब सधे के भावों को चरितार्थ करते हुए अपने इस वर्ष के महा अभियान (एक लाख यूनिट रक्तदान व 5लाख स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण ) में भी गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम योजक व सम्पर्क कड़ी के रूप में हम सबका श्रेष्ठ प्रयास इसमें लगना चाहिए ,ऐसा समस्त सदस्यों विशेष रूप से प्रकल्प प्रभारियों से आग्रह है----
बालकिशन भाटी ,प्रान्तीय प्रभारी ,गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन,शारदापुरम ,नागौर
Start: 2017-07-09
स्थापना दिवस-सादुलशहर, नागौर, बीकानेर मुख्य शाखा,
सादुलशहर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिस मे 50 रक्त दाताओ ने रक्त दान किया। सघिव कृष्ण जालप एडवोकेट ने बताया की शिविर मे डा. जगदीश वर्मा अश्वनी खिरवाट, कमल छाबडा सुखपाल सिहं, सुभाष वर्मा, देसराज टाक, डा. मनीष मुन्जाल, मनोज सोनी, राजु सोनी ने सेवा दी।
नागौर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय प्रकल्प गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी से शुरु हुए इस कार्यक्रम में प्रकल्प प्रभारी रवि प्रकाश सोनी , वरिष्ठ सदस्य रंगलाल शर्मा, विकास सोनी व बालकिशन भाटी उपस्थित थे ।व्याख्याता शिम्भुराम चोटिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बालिका जेठी कस्वां व राधेश्याम सारण को भारत को जानो पुस्तक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिषद भारतीय सभ्यता व संस्कृति को केन्द्र में रख कर सामाजिक सेवा कार्य करने वाला संगठन है ।
रविप्रकाश सोनी ने विकलांग सहायता, संस्कृति सप्ताह ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आदि परिषद की बहुआयामी गतिविधियों का परिचय करवाते हुए कहाकि परिषद का विद्यार्थियों में संस्कारों की अभिवृद्धि करना मूल उद्देश्य है ।
Bikaner Main
सभी सदस्यों के सूचनार्थ भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शाखा एक काव्य सम्मेलन का आयोजन कर रही है दिनांक 10 जुलाई 2017 सोमवार को शाम साढ़े सात बजे से स्थान बीकानेर लेबोरेट्री अम्बेडकर सर्कल इस कार्यक्रम का संचालन डॉ बसंती हर्ष जी कर रही है इच्छुक सदस्य (पुरुष या महिला) कवि अपना नाम डॉ बसंती हर्ष जी को लिखवा दे।
Regarding Sushil ji
पीलीबन्गा शाखा अध्यक्ष जी सुशील गुप्ता द्वारा 59 वी बार रक्तदान की विशेष बधाइयां ,प्रेरणाप्रद
Meera
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मीरा शाखा द्वारा भ्रमण पर पौधा रोपण किया गया । जिसमें 5000 कलौरा हैज,10 बोटल पाम , 2 बिसमारकिया पाम , 25 एलिसटोनिया , 10 फोनिक्स पाम ,10 वाशिंगटोनिया , 2 आम और दो जामुन के पेड़ लगाए l इनमें से कुछ वृक्ष सादुल गंज पार्क ,भारत माता पार्क मुमल रेस्टोरेंट के सामने व वैष्णो धाम में लगाए जाएंगे
Thermal
कल के रक्तदान कार्यक्रम के star हमारे *नन्हे कार्यकर्ता* साथी मनीष कालरा जी के बालक *रूचित* को देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे ने कल कैम्प में आरंभ से समापन तक पूरे मनोभाव से खुब सेवाएं दीं, जो भी रक्तदाता रक्तदान करके आता बच्चा फलाहार लेकर तैयार खङा रहा और उसे देखकर ऐसा लगा कि हमें ऐसे सेवा के कार्यक्रमों में कुछ समय के लिए अपने बच्चे को भी अवश्य लाना चाहिए और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए
Ladnu
आज भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस पर हमारे लाडनू के विधायक ठा. मनोहर सिंह जी तथा संरक्षक हनुमान मल जी व संरक्षक रमेश सिंह जी तथा डा.लूण करण जी व अन्य पौधरोपण करते हुए
Start: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
संगरिया- नगराना, रक्तदान शिविर जनसम्पर्क
*16 जुलाई को प्रस्तावित रक्तदान शिविर को लेकर आज जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा, प्रान्तीय योग प्रभारी श्री कैलाश वर्मा, अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल, रक्तदान प्रभारी डा. भूप वर्मा ने गांव नगराना के पंचायत घर में सरपंच व ग्रामवासियों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने परिषद के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान करने का संकल्प लिया। विदित रहे जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा ने संगरिया के ग्रामीण क्षेत्र में उक्त शिविर लगाने हेतु प्रेरित किया ,ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस महादान की महती प्रेरणा मिले व अन्य जिले की शाखाएँ भी अनुसरण करे। अध्यक्ष संजय जिन्दल व प्रभारी डा. भूप वर्मा ने ग्रामीणों को रक्तदान के महत्व व लाभों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। श्री कैलाश वर्मा ने 40 लोगो से मौके पर ही संकल्प पत्र भरवाए। बाद में सदस्यों ने गांव में जनसम्पर्क किया।*
संगरिया शहर के समस्त विद्यालयों में सम्पर्क किया गया।भारत को जानो, समूह गान, गुरु वन्दन छात्र अभिनंदन आदि कार्यक्रमों की जानकारी दी गई।भारत को जानो पुस्तक दी गयी व छात्रों को तैयारी हेतु प्रेरित किया गया।श्री अमनदीप सिंह, श्री राजेन्द्र राजपूत, श्री कपिल बंसल, श्री संजय जिन्दल एवं श्री संजीव जिन्दल इस टीम में शामिल थे।
Start: 2017-07-11
चिकित्सा शिविर-श्रीकरणपुर
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर विशेषज्ञ चिकित्सा परामर्श केम्प
का आयेजन आज अग्रवाल धर्मशाला में सुबह 10बजे से 2 बजे तक किया गया शिविर का शुभारंभ संरक्षक शिव कुमार बोचीवाल जी डॉ डी एन आत्रेय ब्राह्मण सभा अध्यक्ष बद्री प्रसाद शरदा शाहीद भाई सुखा सिंह महताब सिंह मेमोरियल जर्नल हॉस्पिटल बुढाजोड के मैनेजर गुरदीप सिंह ने भारत माता के समक्ष दीप जला कर कीया
शाहीद भाई सुखा सिंह महताब सिंह मेमोरियल जर्नल हॉस्पिटल बुढाजोड डबल के निम्न विशेषज्ञ सेवाएं दी डॉ अबुल अंसारी
नेत्र रोग विशेषज्ञ विभाग डॉ निशांत खुराना जर्नल सर्जरी विभागडॉ नवदीप गिल दांत रोग विशेषज्ञ डॉ रेशम सिंह जरनल मेडिसिन विभाग डॉ सुखविंदर कौर स्त्री रोग विशेषज्ञ विभाग ने सेवाएं दी
इस शिविर में 155 मरीजो की जांच की गई व सभी मरीजो को दवाइंया भी निशुल्क दी गई
इस शिविर में बी पी शुगर की जांच भी निशुल्क की गई जो की NCD CELL के काउंसलर सुनील यादव की देख रेख में की गई
यह शिविर स्व. श्रीमती व श्री मोहन लाल जी बोचीवाल की याद मे उनके पुत्र डा श्री बसन्त कुमार व शिव कुमार बोचीवाल एडवोकेट GST & Income Tax Adviser द्वारा सहयोग व सेवा के रूप में लगाया गया
इस शिविर में प्रभरी राजेन्द्र भादू अध्यक्ष शशि भास्कर सचिव दिनेश सती प्रंतीय सम्पर्क व रक्त दान प्रमुख राजेन्द्र सारस्वत सन्दीप गोयल कजोड़ माल मीणा जगदीश गोयाल रघुनाथ सोनी सूरज भान बंसल हरिकृष्ण छाबड़ा कपिल बंसल नरेश परनामी विनोद छावल डॉ गौरव गाबा नरेंद्र चौधरी ने सेवा दी
Start: 2017-07-14
Location: Srikaranpur, Rajasthan 335073, India
स्वच्छता अभियान, डैगाना
भारत विकास परिषद के द्वारा डेगाना मे स्वच्छता के लिए कचरा पात्र वितरित किया संरक्षक डां के. सी. माथुर, अध्यक्ष कालुराम मुडेल, सचिव डॉ एस.एन महेश्वरी, सद्स्य सुरेश तापडिया, प्रकाश करवा, भानु टाक, रमेश तापडिया, गोपाल करवा विनोद गिलडा, विष्णु भूतडा, डॉ राजेन्द्र स्वामी, भैराराम, डॉ भंवर सिंह, एडवोकेट राधेश्याम ओझा, आदि मौजूद रहे।
Location: Degana, Rajasthan 341503, India
वृक्षारोपण, जलमंदिर-अनूपगढ
भारत विकास परिषद् अनुपगढ
हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण
अनूपगढ। राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के सौजन्य से शहर के शारदे बालिका छात्रावास में हरियालो राजस्थान के तहत पौधरोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर उपखण्ड अधिकारी सुरेंद्र प्रसाद नगरपालिका अध्यक्ष निर्मला गोदारा अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आयुर्वेद विभाग से सीमा चौहान राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य विमला परिहार तथा विद्यालय की छात्राए उपस्थित थी।
जनप्रतिनिधियों ने किया पौधरोपण
राजस्थान पत्रिका तथा भारत विकास परिषद के इस सयुंक्त पौधरोपण कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने शारदे बालिका छात्रावास में के चारों तरफ पौधरोपण किया।भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौड़ सचिव रमेश शेवकानी ने कहा कि पत्रिका के सयुंक्त तत्वाधान में आयोजित पौधरोपण के बाद इस छात्रावास को पौधरोपण के लिए परिषद द्वारा गोद लिया जाएगा।आज लगाए गए पौधों की सुचारू रूप से देखभाल हो परिषद ने इसके लिए संजय चौधरी को प्रकल्प प्रभारी बनाया है।
अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प
भारत विकास परिषद द्वारा अनूपगढ को हरा भरा करने का संकल्प लिया गया है।इसके तहत परिषद ने 1200 से अधिक पौधे लगा चुकी है।छात्रावास के अलावा कोर्ट परिसर ,आदर्श विद्या मंदिर पब्लिक पार्क दुर्गा मंदिर तथा अन्य स्थानों पर पौधरोपण कर चुकी है।इनमें कोर्ट परिसर तथा पब्लिक पार्क में पौधे वृक्ष का रूप धारण करने लगे है
छात्रावास को वाटर कूलर तथा समर्सिबल भेंट
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के आह्वान पर तारा चन्द छींपा ने छात्रावास की बालिकाओं के शुद्ध पेयजल के लिए छात्रावास में वाटर कूलर लगावाने की घोषणा की तथा नगरपालिका अधिशासी अधिकारी प्रथ्वीराज जाखड़ ने छात्रावास ने समर्सिबल पम्प लगवाने की घोषणा की।उपखण्ड अधिकारी प्रसाद ने इन घोषाओं की सराहना की।
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
स्वच्छता अभियान, बीकानेर नगर ईकाई
भा.वि.प. नगर इकाई बीकानेर द्वारा चाणक्य नगर मे आज स्वच्छता अभियान चलाया गया। सक्रिय सहयोग - सर्वश्री मोहर सिँह यादव, राजेन्द्र गर्ग, गणेश गुप्ता व पवन गुप्ता।
शाखा दायित्वग्रहण-परबतसर
परबतसर शाखा का दायित्वग्रहण समारोह चित्रकूट मैरिज पैलेस में आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि विधायक श्री मानसिंह किनसरिया, कार्यक्रम अध्यक्ष श्री विनोद सैन रहे।
Location: Parbatsar, Rajasthan 341512, India
रक्तदान शिविर-संगरिया
भारत विकास परिषद स्थापना दिवस (10 जुलाई) के उपलक्ष्य में ,आज 16 जुलाई 2017 रविवार को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक अटल सेवा केंद्र, गांव नगराना में भारत विकास परिषद के रक्तदान महाअभियान के अन्तर्गत एक रक्तदान शिविर का आयोजन भारत विकास परिषद शाखा संगरिया व ग्राम पंचायत नगराना के संयुक्त तत्वाधान में किया जा रहा हैं। पूरे भारत वर्ष में एक लाख युनिट रक्तदान करवाने का तथा पांच लाख रक्तदाताओं का डाटा एकत्रित कर भारत विकास परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने का लक्ष्य है। इस महायज्ञ में आपका सहयोग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं उनका डाटा एकत्रित करने में सहयोग करें।*
*स्थान: अटल सेवा केंद्र, गांव नगराना (संगरिया)*
*तारीख: 16 जुलाई 2017 (रविवार)*
*समय: प्रातः 8 बजे से*
*रक्त संग्रहकर्त्ता- महात्मा गांधी स्मृति जिला चिकित्सालय ब्लड बैंक, हनुमानगढ़ टाउन*
आप सबके सहयोग की अपेक्षा में: *भारत विकास परिषद, शाखा संगरिया*
M. 94142-98254, 9413381581, 9462143200
संगरिया शाखा- गांव नगराना में लगाये गए रक्तदान शिविर में 105 यूनिट संग्रहित, 225 संकल्प पत्र भरवाए।
Location: Nagarana, Rajasthan 335065, India
वृक्षारोपण-खींवसर
शाखा द्वारा 110 पौधे रोपित किए गए
वृक्षारोपण-अनूपगढ
शाखा द्वारा सधन वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज पौधरोपण किया गया।
योग शिविर, 6 दिवसीय-अनूपगढ
वामा त्रिवेणी, महिला कार्यकर्ता सम्मेलन, इंदौर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*थर्मल शाखा*
एक दल में *तीन महिलाएं* भाग लेंगी। कुल सदस्य - 5 (3 महिलाएं, एक पुरूष, एक बच्चा, उम्र-11 वर्ष)
*महिलाओं के नाम*
श्रीमति नीलिमा
श्रीमति ललिता
श्रीमति इंद्रा