शाखाओं की जुलाई माह के कार्यक्रमों की संक्षिप्त जानकारी-
शाखा विस्तार-
19.7.15-खींवसर शाखा का नागौर शाखा और प्रांतीय अध्यक्ष के प्रयासों से गठन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल के साथ नागौर शाखा के अध्यक्ष, सचिव भी मौजूद थे।
Khinwsar president jagdish rathi mob.9887903601sec.omprakash devrha mob.9950452210 tres.manish jain mob.9314348948
जिला कार्यशाला- 5/7/2015-हनुमानगढ़ जिले की कार्यशाला का आयोजन नोहर शाखा द्वारा किया गया।
पशु पक्षी संरक्षण/सहयोग-
1.7.15-पीलीबंगा शाखा द्वारा निराश्रित एंवम बीमार पशुओं की गौशाला में आज निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
विद्यालयों में /शिक्षा में , विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने के प्रकल्प के तहत-
4.07.15-गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा राजकीय विद्यालय शुगर मिल मे 225 बच्चो को 1000 कॉपी व रजिस्टर का वितरण किया।यह कार्यक्रम विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर रखा गया था।
21.7.15- गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय , महियांवाली स्कूल मे 114 बालिकाओं को कॉपी व रजिस्टर का वितरण किया।
शाखा दायित्व ग्रहण कार्यक्रम-
9/7/2015-संगरिया शाखा ने अपना दायित्व ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में
27 में 25 सदस्यों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में SDM, BDO और व्यापार मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
भारत विकास परिषद् स्थापना दिवस,
10 जुलाई पर प्रांत की 12 शाखाओं द्वारा करवाये गए कार्यक्रमों का विवरण।
परिषद् स्थापना दिवस पर तीन शाखाओं द्वारा दायित्वग्रहण का कार्यक्रम किया गया, ये शाखाएं-
कुचामन,थर्मल,
श्रीकरणपुर- इस कर्यक्रम में करणपुर से पहले IAS राजेन्द्र पैन्सिय व् RAS
देव कुमार जी का अभिन्दन किया गया, पालिका अध्य्क्ष श्री जुगल किशोर जी ने परिषद् की नीतियों की तारीफ की व नई कार्यकरिणी को शुभ कामना दी।
कुचामन ईकाई-राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती मरिजों को फल वितरण किया गया।
हनुमानगढ़ भटनेर-गौमाता को तीन सवामनी का भोग लगाया।
कुल 4800/- का योगदान हुआ।
नागौर-4 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों में गणवेश, कॉपी, बेग और छात्रों के काम आने वाली उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
श्री करनपुर-जेल में योग व ध्यान शिविर व अल्प आहार का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में 55 रोगियों ने भाग, सबको ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट की गई।
श्रीविजयनगर-शाम सरकारी हॉस्पिटल में मरीजो को दूध बिस्किट वितरण व गऊशाला में गायों को हरा चारा देने का कार्यकर्म आयोजित किया।
हनुमानगढ़ नगर ईकाई- राजकीय हॉस्पिटल मे रोगियो को फल व बिस्किट वितरित किया गया।
गंगानगर प्रताप-राजकीय हॉस्पिटल मे 280 रोगियो को फल व बिस्किट वितरित किया गया।
बीकानेर नगर ईकाई-संगोष्ठी का आयोजन हुआ, मुख्य वक्ता श्रीमती चन्द्रकला पाडिया, उपकुलपति, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय व इस अवसर पर बीकानेर में चिकित्सा, स्वच्छता, संगीत, साहित्य, व शिक्षा के क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
संगरिया-राजकीय विद्यालय में फल, और बिस्कुट वितरित किए गए।
सादुलशहर- राजकीय चिकित्सालय में फल, और बिस्कुट वितरित किए गए।
घड़साना-माता अमृतादेवी पार्क की साफ सफाई एवम् पौधौ में पानी डाला, परिषद् परिवार के बारह सदस्यों द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई।
बीकानेर मुख्य-स्थापना दिवस का कार्यक्रम 26 जुलाई को मनाया गया।
पारिवारिक कार्यक्रम-
बीकानेर मुख्य शाखा - 26.7.15- शाखा द्वारा परिषद् स्थापना दिवस, कारगिल विजय व परिवार सहित वन विहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बीकानेर नगर ईकाई शाखा - 26.7.15- शाखा द्वारा परिवार सहित वन विहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर -
2/7/2015-लाडनूं शाखा द्वारा 115 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया।
5/7/2015-गांव शिवपुरी और श्रीविजयनगर में लगे कैंप में कुल 192 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। आगामी रक्तदान शिविर रतनेवाला गांव में आयोजित होना है जिसकी सम्भावित तिथि इसी माह की 26 जुलाई रविवार को है।
सतजंदा में जैतसर शाखा द्वारा आयोजित किया गया।
प्रांत में संगरिया शाखा द्वारा किसी एकल रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तसंग्रह(186) करवा
इस वर्ष का रिकार्ड बनाया गया
नशा मुक्ति शिविर-
पदमपुर- 15-17.07.15 तीन दिन पोस्त मुक्ति शिविर में दूध वितरण किया गया
श्रीकरणपुर- 16-17.07.15-पोस्त मुक्ति शिविर में दूध वितरण किया गया और योग करवाया गया।
राजस्थान मे सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिये कैम्प लगाये जा रहै है।शाखायें इन कैम्प मे आने वाले मरीजो के लिये दुध, फल आदि का वितरण कर सकते है
अभी पदमपुर मे ये कैम्प चल रहा है।
प्रताप कोषाध्यक्ष सुरेश जी खेमका ( 93142-79676 ) की डयूटी इन कैम्प मे लग रही है
कोई भी ईच्छुक शाखा इन से सम्पर्क कर सकती है बहुत ही अच्छा व पुनित कार्य है।
पर्यावरण-
26.7.15-
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत साईकिल एक दिन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण
पर्यावरण की सुरक्षा के लिये महीने/सप्ताह में एक दिन वाहन का उपयोग न करके साईकिल या पैदल चलने की मुहीम चलाये जाने का निर्णय लिया है। इसका श्री गणेश दिनांक
26 जुलाई 2015 वार रविवार को सुबह 7 बजे से साइकिलों द्वारा प्रभात फेरी एवं पौधरोपण का कार्यक्रम है।
कार्यक्रम के उद्देशय:
1)प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम् कुछ ज्ञाताओं के कथनानुसार भारत में कच्चे तेल का आयात एक बड़े स्तर पर होता है और यह ही एक ऐसी वस्तु है जिस पर भारत अत्यधिक खर्च करता है। इसलिए इस मुहीम से देश की उन्नति में अपना योगदान देना।
2)मोदी जी के अनुसार यह कोई नई अवधारणा नहीं है। डेनमार्क देश में टैक्स प्रोत्साहन प्रदान करके अक्सर साईकिल का उपयोग करने के लिए अपने नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया है। इसलिये नागरिकों को साईकिल चलाने के फायदे बताकर प्रेरित करना।
3)वातावरण में प्रदूषण बढ़ने के कारण एवं ग्रीन हॉउस इफ़ेक्ट के कारण बढ़ी गर्मी को कम करना।
4)वाहनों के अधिक प्रयोग के कारण व इससे बढ़ रही बिमारियों के बारे में जागरूक करना।
श्री करणपुर शाखा द्वारा एक अनुठा प्रयोग किया,
"एक दिन साइकिल की सवारी"
"ऊर्जा (ईधन) बचाओ, पयार्वरण बचाओ,
देश को आगे बढाओ"
एक नया और अनुठा कार्यक्रम
जिलाध्यक्ष राजेंदर सारस्वत के नेतृत्व में जलदाय विभाग परिसर के पास कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से साईकिल से प्रभात फेरी निकली गई ।जो नगर पालिका पहुँच कर विसर्जित हुई ।इस मौके पर पौधरोपण किये गए।साईकिल यात्रा में नगर पालिका चैयरमैन जुगल किशोर,परिषद् अध्यक्ष डॉ वीरेंदर यादव , सचिव संदीप गोयल ,जेईएन अरुण भरद्वाज, हरविलास गर्ग, राजू बिश्नोई व् दिनेश सती सहित बड़ी सख्या में नागरिक शामिल हुवे। शाखा श्री करनपुर द्वारा पौधा रोपण किया गया श्री गंगा नगर प्रताप शाखा के सुरेश खेमका जी का साथ रहा।
1/7/2015- पीलीबंगा शाखा को तुलसी वितरण, 200 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
वृक्षारोपण-
लाडनूं-11.7.15-स्टेडियम में 75 पौधे लगाये।
29.7.15-गंगानगर प्रताप शाखा ने साहूवाला गांव के राजकीय स्कूल मे 100 पौधे ( वृक्ष ) लगाये स्कूल के अध्यापकगण व बच्चो ने इस कार्य मे उत्साह के साथ सहयोग किया ।
विकलांग सहायता
19.07.15-गजसिंहपुर-41 RB के हर प्रभ आसरा(आश्रम जिसमें 280 मानसिक और हमारे विकलांग बंधुओं का पालन होता है) में शाखा कार्यकर्ताओं ने राशन, कपड़े, मिठाई का वितरण किया।
महापुरूष जयंती-
23.7.15-चन्द्रशेखर व बाल गंगाधर तिलक का जयंती दिवस है
शत् शत् नमन व वन्दन
प्रताप ने सेठ जी.एल. बिहाणी एस.डी. उ.मा.विधालय मे ये जयंती दिवस मनाया।
चार बच्चो ने इन महापुरूषो पर भाषण व कविता सुनाई परिषद् की तरफ से इनको स्मृति चिन्ह व उपहार दिये गये
व स्कूल के लगभग 800 बच्चो के बीच इन वीरों पर प्रश्नोतरी रखी गई सही जवाब देने वाले बच्चे को उपहार दिया गया।
सभी शाखाओं को साधुवाद
शाखा विस्तार-
19.7.15-खींवसर शाखा का नागौर शाखा और प्रांतीय अध्यक्ष के प्रयासों से गठन किया गया। इस अवसर पर प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल के साथ नागौर शाखा के अध्यक्ष, सचिव भी मौजूद थे।
Khinwsar president jagdish rathi mob.9887903601sec.omprakash devrha mob.9950452210 tres.manish jain mob.9314348948
जिला कार्यशाला- 5/7/2015-हनुमानगढ़ जिले की कार्यशाला का आयोजन नोहर शाखा द्वारा किया गया।
पशु पक्षी संरक्षण/सहयोग-
1.7.15-पीलीबंगा शाखा द्वारा निराश्रित एंवम बीमार पशुओं की गौशाला में आज निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।
विद्यालयों में /शिक्षा में , विद्यार्थियों को सहयोग प्रदान करने के प्रकल्प के तहत-
4.07.15-गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा राजकीय विद्यालय शुगर मिल मे 225 बच्चो को 1000 कॉपी व रजिस्टर का वितरण किया।यह कार्यक्रम विवेकानंद जी की पुण्यतिथि पर रखा गया था।
21.7.15- गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विधालय , महियांवाली स्कूल मे 114 बालिकाओं को कॉपी व रजिस्टर का वितरण किया।
शाखा दायित्व ग्रहण कार्यक्रम-
9/7/2015-संगरिया शाखा ने अपना दायित्व ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम में
27 में 25 सदस्यों की उपस्थिति रही। इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में SDM, BDO और व्यापार मंडल अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
भारत विकास परिषद् स्थापना दिवस,
10 जुलाई पर प्रांत की 12 शाखाओं द्वारा करवाये गए कार्यक्रमों का विवरण।
परिषद् स्थापना दिवस पर तीन शाखाओं द्वारा दायित्वग्रहण का कार्यक्रम किया गया, ये शाखाएं-
कुचामन,थर्मल,
श्रीकरणपुर- इस कर्यक्रम में करणपुर से पहले IAS राजेन्द्र पैन्सिय व् RAS
देव कुमार जी का अभिन्दन किया गया, पालिका अध्य्क्ष श्री जुगल किशोर जी ने परिषद् की नीतियों की तारीफ की व नई कार्यकरिणी को शुभ कामना दी।
कुचामन ईकाई-राजकीय चिकित्सालय मे भर्ती मरिजों को फल वितरण किया गया।
हनुमानगढ़ भटनेर-गौमाता को तीन सवामनी का भोग लगाया।
कुल 4800/- का योगदान हुआ।
नागौर-4 विद्यालयों के 300 विद्यार्थियों में गणवेश, कॉपी, बेग और छात्रों के काम आने वाली उपयोगी सामग्री वितरित की गई।
श्री करनपुर-जेल में योग व ध्यान शिविर व अल्प आहार का आयोजन किया गया, इस कार्यक्रम में 55 रोगियों ने भाग, सबको ज्ञानवर्धक पुस्तकें भेंट की गई।
श्रीविजयनगर-शाम सरकारी हॉस्पिटल में मरीजो को दूध बिस्किट वितरण व गऊशाला में गायों को हरा चारा देने का कार्यकर्म आयोजित किया।
हनुमानगढ़ नगर ईकाई- राजकीय हॉस्पिटल मे रोगियो को फल व बिस्किट वितरित किया गया।
गंगानगर प्रताप-राजकीय हॉस्पिटल मे 280 रोगियो को फल व बिस्किट वितरित किया गया।
बीकानेर नगर ईकाई-संगोष्ठी का आयोजन हुआ, मुख्य वक्ता श्रीमती चन्द्रकला पाडिया, उपकुलपति, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय व इस अवसर पर बीकानेर में चिकित्सा, स्वच्छता, संगीत, साहित्य, व शिक्षा के क्षेत्रों में श्रेष्ठ कार्य करने वाले लोगों को सम्मानित किया गया।
संगरिया-राजकीय विद्यालय में फल, और बिस्कुट वितरित किए गए।
सादुलशहर- राजकीय चिकित्सालय में फल, और बिस्कुट वितरित किए गए।
घड़साना-माता अमृतादेवी पार्क की साफ सफाई एवम् पौधौ में पानी डाला, परिषद् परिवार के बारह सदस्यों द्वारा श्रमदान कर सफाई की गई।
बीकानेर मुख्य-स्थापना दिवस का कार्यक्रम 26 जुलाई को मनाया गया।
पारिवारिक कार्यक्रम-
बीकानेर मुख्य शाखा - 26.7.15- शाखा द्वारा परिषद् स्थापना दिवस, कारगिल विजय व परिवार सहित वन विहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
बीकानेर नगर ईकाई शाखा - 26.7.15- शाखा द्वारा परिवार सहित वन विहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रक्तदान शिविर -
2/7/2015-लाडनूं शाखा द्वारा 115 यूनिट का रक्त संग्रह किया गया।
5/7/2015-गांव शिवपुरी और श्रीविजयनगर में लगे कैंप में कुल 192 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। आगामी रक्तदान शिविर रतनेवाला गांव में आयोजित होना है जिसकी सम्भावित तिथि इसी माह की 26 जुलाई रविवार को है।
सतजंदा में जैतसर शाखा द्वारा आयोजित किया गया।
प्रांत में संगरिया शाखा द्वारा किसी एकल रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तसंग्रह(186) करवा
इस वर्ष का रिकार्ड बनाया गया
नशा मुक्ति शिविर-
पदमपुर- 15-17.07.15 तीन दिन पोस्त मुक्ति शिविर में दूध वितरण किया गया
श्रीकरणपुर- 16-17.07.15-पोस्त मुक्ति शिविर में दूध वितरण किया गया और योग करवाया गया।
राजस्थान मे सरकार द्वारा नशा मुक्ति के लिये कैम्प लगाये जा रहै है।शाखायें इन कैम्प मे आने वाले मरीजो के लिये दुध, फल आदि का वितरण कर सकते है
अभी पदमपुर मे ये कैम्प चल रहा है।
प्रताप कोषाध्यक्ष सुरेश जी खेमका ( 93142-79676 ) की डयूटी इन कैम्प मे लग रही है
कोई भी ईच्छुक शाखा इन से सम्पर्क कर सकती है बहुत ही अच्छा व पुनित कार्य है।
पर्यावरण-
26.7.15-
स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के अंतर्गत साईकिल एक दिन कार्यक्रम के लिए निमंत्रण
पर्यावरण की सुरक्षा के लिये महीने/सप्ताह में एक दिन वाहन का उपयोग न करके साईकिल या पैदल चलने की मुहीम चलाये जाने का निर्णय लिया है। इसका श्री गणेश दिनांक
26 जुलाई 2015 वार रविवार को सुबह 7 बजे से साइकिलों द्वारा प्रभात फेरी एवं पौधरोपण का कार्यक्रम है।
कार्यक्रम के उद्देशय:
1)प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवम् कुछ ज्ञाताओं के कथनानुसार भारत में कच्चे तेल का आयात एक बड़े स्तर पर होता है और यह ही एक ऐसी वस्तु है जिस पर भारत अत्यधिक खर्च करता है। इसलिए इस मुहीम से देश की उन्नति में अपना योगदान देना।
2)मोदी जी के अनुसार यह कोई नई अवधारणा नहीं है। डेनमार्क देश में टैक्स प्रोत्साहन प्रदान करके अक्सर साईकिल का उपयोग करने के लिए अपने नागरिकों को प्रोत्साहित किया गया है। इसलिये नागरिकों को साईकिल चलाने के फायदे बताकर प्रेरित करना।
3)वातावरण में प्रदूषण बढ़ने के कारण एवं ग्रीन हॉउस इफ़ेक्ट के कारण बढ़ी गर्मी को कम करना।
4)वाहनों के अधिक प्रयोग के कारण व इससे बढ़ रही बिमारियों के बारे में जागरूक करना।
श्री करणपुर शाखा द्वारा एक अनुठा प्रयोग किया,
"एक दिन साइकिल की सवारी"
"ऊर्जा (ईधन) बचाओ, पयार्वरण बचाओ,
देश को आगे बढाओ"
एक नया और अनुठा कार्यक्रम
जिलाध्यक्ष राजेंदर सारस्वत के नेतृत्व में जलदाय विभाग परिसर के पास कार्यक्रम आयोजित कर पर्यावरण संरक्षण के उदेश्य से साईकिल से प्रभात फेरी निकली गई ।जो नगर पालिका पहुँच कर विसर्जित हुई ।इस मौके पर पौधरोपण किये गए।साईकिल यात्रा में नगर पालिका चैयरमैन जुगल किशोर,परिषद् अध्यक्ष डॉ वीरेंदर यादव , सचिव संदीप गोयल ,जेईएन अरुण भरद्वाज, हरविलास गर्ग, राजू बिश्नोई व् दिनेश सती सहित बड़ी सख्या में नागरिक शामिल हुवे। शाखा श्री करनपुर द्वारा पौधा रोपण किया गया श्री गंगा नगर प्रताप शाखा के सुरेश खेमका जी का साथ रहा।
1/7/2015- पीलीबंगा शाखा को तुलसी वितरण, 200 तुलसी के पौधे वितरित किए गए।
वृक्षारोपण-
लाडनूं-11.7.15-स्टेडियम में 75 पौधे लगाये।
29.7.15-गंगानगर प्रताप शाखा ने साहूवाला गांव के राजकीय स्कूल मे 100 पौधे ( वृक्ष ) लगाये स्कूल के अध्यापकगण व बच्चो ने इस कार्य मे उत्साह के साथ सहयोग किया ।
विकलांग सहायता
19.07.15-गजसिंहपुर-41 RB के हर प्रभ आसरा(आश्रम जिसमें 280 मानसिक और हमारे विकलांग बंधुओं का पालन होता है) में शाखा कार्यकर्ताओं ने राशन, कपड़े, मिठाई का वितरण किया।
महापुरूष जयंती-
23.7.15-चन्द्रशेखर व बाल गंगाधर तिलक का जयंती दिवस है
शत् शत् नमन व वन्दन
प्रताप ने सेठ जी.एल. बिहाणी एस.डी. उ.मा.विधालय मे ये जयंती दिवस मनाया।
चार बच्चो ने इन महापुरूषो पर भाषण व कविता सुनाई परिषद् की तरफ से इनको स्मृति चिन्ह व उपहार दिये गये
व स्कूल के लगभग 800 बच्चो के बीच इन वीरों पर प्रश्नोतरी रखी गई सही जवाब देने वाले बच्चे को उपहार दिया गया।
सभी शाखाओं को साधुवाद