जून 2017
प्रवास- टीबी, सँगरिया, हनुमानगढ़ नगर इकाई, हनुमानगढ़ संगम
टीबी शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व कुल 15 की उपस्थिति रही ।
सँगरिया शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 18 सदस्य व 3 कुल 21 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ नगर इकाई शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व 4 कुल 15 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ संगम शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, हनुमानगढ़ शहर समन्वयक श्री राजपाल जी नागपाल संगम शाखा के 14 सदस्य व 4 कुल 18 की उपस्थिति रही । बैठक अभी चल रही है ।
Start: 2017-06-03
रक्तदान शिविर, श्री विजयनगर
इस सत्र का प्रथम रक्तदान शिविर श्री विजयनगर शाखा द्वारा 4 जून को स्वस्तिक ब्लड बैंक श्री गंगानगर के सहयोग से गांव रघुनाथपुरा में लगाया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
श्री विजयनगर शाखा को रक्तदान शिविर आयोजित करने पर साधुवाद
संदीप गोयल
प्रान्त प्रभारी रक्तदान
Start: 2017-06-04
Location: Raghunathpura, Rajasthan 335704, India
खिमसर, प्रभात फेरी
सभी मित्रों से अनुरोध है, कि दिनांक 4 जून 2017 प्रातः 5बजे प्रभात फेरी के सम्मान कार्यक्रम, योग जनचेतना कार्यक्रम में खिमसर फोर्ट के सामने उपस्थित होने की कृपा करे।इस कार्यक्रम में sdm साहब भी उपस्थित रहेगें। अतः सभी सदस्य4.45बजे प्रातः उपस्थित रहे।
Start: 2017-06-04
Location: Khimsar, Rajasthan 341025, India
Theme of World Environment Day 2017
'Connecting People to Nature’
We can take 'Sanklap'
Yes I'm with Nature
In this regard we can go for
1) Environmental awareness
2)Any programme related to environment right from cleaningness to tree Plantation water harvesting......
3)Let’s create a movement for action and encourage
friends, family and colleagues at work to find creative ways to
be #WithNature.
4) We can carry out programmes on any date before 5th June
BVP Bikaner - Nagar ekai, Mukhya Shakha and Meera Shaka along with Varistha Nagrik Samiti shall be celebrating *Environment Day on 5th June 2017, 10 AM* at Bikaner Physiotherapy centre .
पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2017 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
भारत विकास परिषद की तीनों शाखाओं व वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य मिलकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं
स्थान बीकानेर लैबोरेटरी अम्बेडकर सर्कल
समय सुबह 10 बजे
दिनांक 5 जून
वार सोमवार
*विश्व पर्यावरण दिवस(5 जून)
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य पर कुसुम्बी ग्राम में सुबह 9.00 बजे टी-गार्ड समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पोधारौपण भी किया जायेगा। जानकारी रहे परिषद द्वारा टीम कुसुम्बी को 44 टी गार्ड पेडो की सुरक्षा हेतु भेंट किये गये है।*
इस टी-गार्ड समर्पण समारोह में सभी सदस्य सादर आमन्त्रित है।
*स्थान- ग्राम कुसुम्बी*
*दिनांक- व समय- 5 जून 2017 सुबह- 9.00 बजे*
Start: 2017-06-05
पलिंडे, सादुलशहर
भारत विकास परिषद शाखा सादुल शहर द्बारा स्थानीय निरंकारी भवन में पक्षीयों के लिए पानी के परिण्डै बाधंने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम शाखा सचिव कृष्ण जालप एडवोकेट जिला ग्रभारी डा. जगदीश वर्मा सरंक्षक जगन्नाथ गोयल एडवोकेट रविन्द्र मोदी सुखपाल सिहं आदी ने स योग किया ।स्थानिय गोशाला मे भी परिण्डे बांधने का कार्यक्रम आगामी दिनो में किया जायेगा। निरंकारी गुरू गिल साहब ने परिषद परिवार का धन्यवाद किया।
Start: 2017-06-11
Location: Sadul Shahar, Rajasthan 335062, India
प्रांतीय कार्यशाला, पदमपुर
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रान्त द्वितीय प्रान्तीय कार्यशाला आज प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी आढ़ा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय मन्त्री श्रीमान त्रिभूवन शर्मा, रीजन संरक्षक श्रीमान एस. एन. हर्ष , रीजन संगठन सचिव श्रीमान घनश्याम जी शर्मा, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान सुनिल लवंगकर, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीमान शिव शंकर जी मित्तल,श्रीमान दीपचन्द जी अरोड़ा,प्रान्तीय महासचिव विनोद सेन, प्रान्तीय वित्त मन्त्री श्रीमान पारस जी गर्ग आदि मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम में निम्न शाखाओं की उपस्थित रही।
1. अनुपगढ़-7
2. करणपुर- 5
3.गंजसिहपूर-5
4.प्रताप-8
5.मुख्य-5
6.सुरतगढ़-6
7.थर्मल-5
8. विजयनगर- 3
9. जैतसर- 5
10.सादुलशहर- 5
11. पदमपूर- 15
12. संगरीया- 5
13. पीलीबगां- 2
14.गोलूवाला- 01
15. नोहर- 3
16.टीब्बी- 3
17. हनुमानगढ़- 01
कार्यशाला में श्रीमती कीर्ति जी शर्मा ने सस्कृतिं सप्ताह का फोल्डर का विमोचन करवाया ।
# कार्यशाला के बाद स्थानीय शाखा का सुन्दर दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया
#कार्यशाला में सभी व्यवस्था बेहतर थी तथा आतिथ्य सत्कार भी अति सुन्दर इसके लिए पदमपूर शाखा का आभार ।
#कार्यशाला के प१चात प्रान्तीय कार्यकारीणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ।
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रांतीय कार्यशाला*
*18 जून'17*, रविवार
समय - प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक
स्थान - रॉयल हवेली, रायसिंहनगर रोङ, पदमपुर
आयोजक शाखा- *पदमपुर*
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री त्रिभुवन शर्मा*, राष्ट्रीय मंत्री(राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता)
गंगानगर व हनुमानगढ की सभी शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध कृपया कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे।
*शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता शाखा की लक्ष्य रिपोर्ट के साथ पहुंचे, जैसा की पूर्व में लिखा गया है*
*प्रांतीय दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अवश्य पहुंचना है, आप सबको शाखाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को संकलित करना है और प्रांत को प्रस्तुत करनी है*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
पर्यावरण हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ
धन्यवाद
Start: 2017-06-18
Location: Padampur, Rajasthan 335041, India
योग दिवस
*भारत विकास परिषद,राजस्थान उत्तर प्रान्त की सभी शाखाओं के अध्यक्ष/योग प्रकल्प प्रभारियों से विनम्र आग्रह है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में योग सम्बन्धी कोई न कोई कार्यक्रम सक्रिय रूप से करवाया जाना अवश्य सुनिश्चित करें और करें योग रहें निरोग की अवधारणा को आगे बढ़ाएं।*
*विशेष आग्रही -----*
*कैलाश वर्मा*
*प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी*
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*, *21 जून*
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार निम्न शाखाओं से योग मनाने की सूचना प्राप्त हुई है...
*गंगानगर जिला*
अनूपगढ
थर्मल
गंगानगर प्रताप
करणपुर
घङसाना
*हनुमानगढ जिला*
संगरिया
*बीकानेर जिला*
बीकानेर मुख्य
बीकानेर नगर ईकाई
मीरा
*नागौर जिला*
लाडनूं
डीडवाना
अन्य जो भी शाखाएं योग दिवस पर कार्यक्रम करवा रहीं हैं, कृपया सूचित करें।
शाखा दायित्वग्रहण - खीन्वसर
भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में निम्नलिखित सदस्यों ने सराहनीय कार्य किया, ओमजी अरोड़ा ने सभी बेनर स्वयं के खर्चे से तैयार करवाये एवम् व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।
बिहारी जी चाण्डक, ओमजी देवड़ा ने भोजन व्यवस्था स्वयं के खर्चे से क़ी। मनीषजी व रामनिवास जी ने हर तरह की व्यवस्था की।
श्री कृष्ण उपाघ्याय जी ने स्थान,.श्रम, समय देकर। सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाया।
खीन्वसर शाखा ,दायित्वग्रहणसमारोह व नव दायित्वधारियों को बधाइयां ।परिषद के विभिन्न प्रकल्पो के अन्तर्गत सेवा कार्यों की शुभकामनाएँ ,सादर....कल 20जून 2017 को प्रात 5.30बजे पंचयत समिति कार्यालय से योग शिविर जागरूता के लिए प्रभात फेरी (रैली)निकली जायेगी जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति सादर प्रथनीय हे।
21 जून 2017 बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास की तीनों शाखाओ ने मिलकर वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाइप सेंटर के पास जय नारायण व्यास कॉलोनी मैं प्रातः 5:45 से 6:45 तक योग का कार्यक्रम श्री सुभाष जी एवं श्रीमती इंदिरा मिश्रा के सानिध्य में रखा गया है अतः आप सभी बहनों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए धन्यवाद
*विश्व योग दिवस (21 जून) पर कार्यक्रम*
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर जैन विश्वभारती के सुधर्मा सभी में सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्य सपरिवार सादर आमन्त्रित है।*
सचिव - भारत विकास परिषद लाडनूं
21 जून 2017 वार बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर। भारत विकास परिषद की तीनों शाखाएं (मुख्य शाखा नगर ईकाई व मीरा शाखा ) मिलकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं
स्थान वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाईप का सेंटर के पास
जय नारायण व्यास कालोनी
समय प्रातः 5:45 से 6:45 तक
योग कार्यक्रम श्री सुभाष जी व श्रीमती इन्दिरा मिश्रा की के सानिध्य में होगा
अतः सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में समय से पहुंचे और योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए
धन्यवाद
रितेश अरोड़ा सचिव
9414283954
International Yoga Divas programme by BVP Bikaner units.
BVP Ladnun shakha ne Jainvishw bharti me yog shivir manaya ladnun ki sabhi sanstha wo ne bhag liya our gnmany atithiyon be bhag liya
श्री करनपुर में 7 दिवसीय योग शिविर का समापन, नियमित योग कक्षा के 2 वर्ष पूर्ण
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मकराना शहर के किदवई मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थिति रहे सभी परिषद साथियों का बहुत बहुत आभार।
शहर की दो स्वयं सेवी संस्थाओं, लॉयन्स क्लब मकराना एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी योग प्रेमियों को फल,बिस्किट ,व चाय का वितरण कराया ,यह भी सराहनीय रहा। एक बार पुनः सभी को "अंतराष्ट्रीय योग - दिवस "पर आपके सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की शुभ कामनाएँ।
आज *हनुमानगढ़ संगम शाखा* द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर जुड़ो स्टेडियम में एक दिवसीय योग अभ्यास योग गुरु श्री सत्यदेव जी आर्य के सानिध्य में करवाया जिसमें जूडो की कोचिंग ले रहे लगभग 50 बच्चो के अतिरिक्त कुछ बच्चों के माता पिता व भारत विकास परिषद के सदस्य शामिल थे योग गुरु ने बच्चों को जीवन में आने वाली छोटी छोटी विमारियों व समस्याओं से योग के द्वारा कैसे रूबरू हो कैसे उनका सामना करें उसके बारे में बताया वह प्राणायाम , भ्रस्तिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम व अन्य योग की भी क्रियाओं का अभ्यास करवाया आज भारत विकास संगम शाखा द्वारा योग कार्यक्रम के पूर्व *दीप प्रज्वलन के लिए एक नई सोच के साथ शुरुआत की । दीप प्रज्वलन परिषद सदस्यों की बजाय चार छोटी बच्चियां जो जूड़ो की स्टूडेंट है वह योगाभ्यास करने के लिए आई थी उनके द्वारा स्वामी विवेकानंद जी वह मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करवाया गया ।* यह छोटी सी परंतु महत्वपूर्ण शुरुआत हनुमानगढ़ संगम शाखा द्वारा करवाई गई ।
भारत विकास परिषद शाखा संगरिया की योग कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष श्री नत्थू राम सोनी, विधायक श्री कृष्ण कड़वा, एस डी एम श्री रामरख मीणा, तहसीलदार श्री एस एन सुथार, नायब तहसीलदार कुमारी पवन कँवर, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा, अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल, श्री राजेन्द्र राजपूत, प्रवक्ता श्री पी के सर, सहसचिव श्री कपिल बंसल, अमनदीप सिंह, श्री भूप राम वर्मा, श्री आशीष गोयल आदि उपस्थित थे।इन सभी ने प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी श्री कैलाश वर्मा के नेतृत्व में योग किया।
Start: 2017-06-21
प्रवास- बीकानेर जिला
आज बीकानेर जिले का प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष जी के साथ बहुत अच्छा रहा है तथा राष्ट्रीय दायित्वधारी पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा बैठक में सभी प्रकल्पों पर चर्चा हुई एंव आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श
1. मुख्य शाखा- 15
2. मीरा शाखा- 11
3. नगर इकाई- 20
प्रवास बैठक में श्रीमान त्रिभूवन जी शर्मा, श्रीमान डा. एस. एन . हर्ष , श्रीमान दीपचन्द जी अरोडा , श्रीमान राजेन्द्र जी गर्ग, श्रीमान के. एल. बंसल , श्रीमान योगेन्द्र जी भाटी आदि उपस्थित थे ।
Start: 2017-06-25
Location: Bikaner, Rajasthan, India
रक्तदाता अभिनन्दन - नागौर
प्रसिद्धि से दूर रक्तदान के मौन साधक का किया अभिनन्दन
भारत विकास परिषद के रक्तदान महा अभियान की प्रचार सामग्री का विमोचन
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महा अभियान केप्रचार का विधिवत शुभारंभ किया गया ।नागौर जिला मुख्यालय के रक्तदान के पर्याय कहलाने वालों में से नरेन्द्र कंसारा के कर कमलों से किया गया ।कंसारा का इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।माल्यार्पण ,स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ा कर जरूरत मन्द को प्रदान किये गये सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।बालसमन्द निवासी व फैन्सी स्टोर का काम संभालने वाले कंसारा ने पहली बार 18 वर्ष की आयु में 27 जनवरी 1998 को पहली बार रक्तदान किया जब परिवार में इसकी जरूरत हुई ।तब से 30बार स्वैच्छिक रक्तदान किया ।जरूरत के समय अपने रक्तदान करने को अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार रात 11 बजे के बार अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता को आपातकालीन स्थिति में रक्त देने के बाद जो संतोष मिला वह अद्भुत था ।
Start: 2017-06-25
Location: Nagaur, Rajasthan 341001, India
49वा रक्तदान शिविर, जैतसर
भारत विकास परिषद शाखा जैतसर द्वारा
49वा रक्तदान शिविर स्व• इन्द्र कुमार जी गौरीसरिया की स्मृति पर लगाया गया !
राज कुमार गैरिसरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया
उपस्थित सदस्यगण
सुरेश कुमार गर्ग ( अध्यक्ष)
शिव बागड़ी( सचिव )
बलराम गोदारा (वित्त सचिव)
महावीर सिंह, शिव जी बारूपाल
विशमभर जी सिरोहा ,
शिव जी कांटिया,
डाक्टर भूपेंद्र जी,
दिवाकर जी वर्मा
बृजमोहन जी मुधड़ा आदि रहे ।तपोवन ब्लड बैंक गंगा नगर
की टीम द्वारा 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
Start: 2017-06-25
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती
राजस्थान उत्तर प्रांत
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती, 27 जून
आज प्रांत की 12 शाखाओं ने डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती मनाई...
*गंगानगर प्रताप-तुलसी वितरण का कार्यक्रम करवाया गया।
*गंगानगर मुख्य-गोसेवा की गई।
*संगरिया-विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*पीलीबंगा- राजकीय विद्यालय में बच्चों को फल वितरण किए गए।
*बीकानेर नगर इकाई-अपना घर आश्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया व शाम को प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
*डीडवाना-अस्पताल में फल वितरण किए गए।
*खींवसर-पौधा रोपण किया गया व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*अनूपगढ- 1. चश्में वितरीत किये गये, ब्लॉक अनूपगढ़ के अधीन राष्ट्रीय बाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चयनित नेत्र रोग दृष्टि सम्बन्धि बच्चों को चश्में वितरीत किये गये।
2. गैस सिलेण्डर चुल्हा रेगूलेटर पाईप निशुल्क वितरण, प्रधांनमत्रीं उज्जवला योजना मे महिला वचिंत रह चुकी है।
*बीकानेर नगर ईकाई- 1.अपना घर में विमंदित inmates (संख्या लगभग 125) को दोपहर का भोजन करवाया गया।
2. जरूरतमंद बच्चों (संख्या लगभग 30) को स्कूल बैग व काॅपियां वितरित की गई।
*मीरा-वृद्धाश्रम में फल वितरण
*करणपुर-विचार गोष्ठी
*नोहर-विचार गोष्ठी
*सादुलशहर-विचार गोष्ठी
कल हमारे संगठन के संस्थापक डा सूरज प्रकाश जी की जयंती...हमारे प्रांत की शाखाओं ने जिस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वह अनुकरणीय है।
धन्यवाद
Start: 2017-06-27
Khimsar - Contribution Received
*बधाईयाँ*
प्रांत के सभी जिलों में *सबसे पहले*
*नागौर* जिले की सभी शाखाओं का शुल्क प्राप्त हुआ।
इसके नागौर की सभी शाखाएं, जिला प्रभारी, सह-प्रभारी, प्रांतीय कार्यकर्ताओं को प्रांत की ओर से धन्यवाद और सबको बधाईयां
Start: 2017-06-29
टीबी शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व कुल 15 की उपस्थिति रही ।
सँगरिया शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 18 सदस्य व 3 कुल 21 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ नगर इकाई शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व 4 कुल 15 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ संगम शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, हनुमानगढ़ शहर समन्वयक श्री राजपाल जी नागपाल संगम शाखा के 14 सदस्य व 4 कुल 18 की उपस्थिति रही । बैठक अभी चल रही है ।
Start: 2017-06-03
रक्तदान शिविर, श्री विजयनगर
इस सत्र का प्रथम रक्तदान शिविर श्री विजयनगर शाखा द्वारा 4 जून को स्वस्तिक ब्लड बैंक श्री गंगानगर के सहयोग से गांव रघुनाथपुरा में लगाया गया जिसमें 40 यूनिट रक्त संग्रह किया गया
श्री विजयनगर शाखा को रक्तदान शिविर आयोजित करने पर साधुवाद
संदीप गोयल
प्रान्त प्रभारी रक्तदान
Start: 2017-06-04
Location: Raghunathpura, Rajasthan 335704, India
खिमसर, प्रभात फेरी
सभी मित्रों से अनुरोध है, कि दिनांक 4 जून 2017 प्रातः 5बजे प्रभात फेरी के सम्मान कार्यक्रम, योग जनचेतना कार्यक्रम में खिमसर फोर्ट के सामने उपस्थित होने की कृपा करे।इस कार्यक्रम में sdm साहब भी उपस्थित रहेगें। अतः सभी सदस्य4.45बजे प्रातः उपस्थित रहे।
Start: 2017-06-04
Location: Khimsar, Rajasthan 341025, India
Theme of World Environment Day 2017
'Connecting People to Nature’
We can take 'Sanklap'
Yes I'm with Nature
In this regard we can go for
1) Environmental awareness
2)Any programme related to environment right from cleaningness to tree Plantation water harvesting......
3)Let’s create a movement for action and encourage
friends, family and colleagues at work to find creative ways to
be #WithNature.
4) We can carry out programmes on any date before 5th June
BVP Bikaner - Nagar ekai, Mukhya Shakha and Meera Shaka along with Varistha Nagrik Samiti shall be celebrating *Environment Day on 5th June 2017, 10 AM* at Bikaner Physiotherapy centre .
पर्यावरण दिवस के अवसर पर दिनांक 5 जून 2017 को एक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है
भारत विकास परिषद की तीनों शाखाओं व वरिष्ठ नागरिक समिति के सदस्य मिलकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं
स्थान बीकानेर लैबोरेटरी अम्बेडकर सर्कल
समय सुबह 10 बजे
दिनांक 5 जून
वार सोमवार
*विश्व पर्यावरण दिवस(5 जून)
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य पर कुसुम्बी ग्राम में सुबह 9.00 बजे टी-गार्ड समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पोधारौपण भी किया जायेगा। जानकारी रहे परिषद द्वारा टीम कुसुम्बी को 44 टी गार्ड पेडो की सुरक्षा हेतु भेंट किये गये है।*
इस टी-गार्ड समर्पण समारोह में सभी सदस्य सादर आमन्त्रित है।
*स्थान- ग्राम कुसुम्बी*
*दिनांक- व समय- 5 जून 2017 सुबह- 9.00 बजे*
Start: 2017-06-05
पलिंडे, सादुलशहर
भारत विकास परिषद शाखा सादुल शहर द्बारा स्थानीय निरंकारी भवन में पक्षीयों के लिए पानी के परिण्डै बाधंने के कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।कार्यक्रम शाखा सचिव कृष्ण जालप एडवोकेट जिला ग्रभारी डा. जगदीश वर्मा सरंक्षक जगन्नाथ गोयल एडवोकेट रविन्द्र मोदी सुखपाल सिहं आदी ने स योग किया ।स्थानिय गोशाला मे भी परिण्डे बांधने का कार्यक्रम आगामी दिनो में किया जायेगा। निरंकारी गुरू गिल साहब ने परिषद परिवार का धन्यवाद किया।
Start: 2017-06-11
Location: Sadul Shahar, Rajasthan 335062, India
प्रांतीय कार्यशाला, पदमपुर
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रान्त द्वितीय प्रान्तीय कार्यशाला आज प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी आढ़ा जी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें राष्ट्रीय मन्त्री श्रीमान त्रिभूवन शर्मा, रीजन संरक्षक श्रीमान एस. एन. हर्ष , रीजन संगठन सचिव श्रीमान घनश्याम जी शर्मा, पूर्व प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान सुनिल लवंगकर, प्रान्तीय उपाध्यक्ष श्रीमान शिव शंकर जी मित्तल,श्रीमान दीपचन्द जी अरोड़ा,प्रान्तीय महासचिव विनोद सेन, प्रान्तीय वित्त मन्त्री श्रीमान पारस जी गर्ग आदि मार्गदर्शन किया
कार्यक्रम में निम्न शाखाओं की उपस्थित रही।
1. अनुपगढ़-7
2. करणपुर- 5
3.गंजसिहपूर-5
4.प्रताप-8
5.मुख्य-5
6.सुरतगढ़-6
7.थर्मल-5
8. विजयनगर- 3
9. जैतसर- 5
10.सादुलशहर- 5
11. पदमपूर- 15
12. संगरीया- 5
13. पीलीबगां- 2
14.गोलूवाला- 01
15. नोहर- 3
16.टीब्बी- 3
17. हनुमानगढ़- 01
कार्यशाला में श्रीमती कीर्ति जी शर्मा ने सस्कृतिं सप्ताह का फोल्डर का विमोचन करवाया ।
# कार्यशाला के बाद स्थानीय शाखा का सुन्दर दायित्व ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया
#कार्यशाला में सभी व्यवस्था बेहतर थी तथा आतिथ्य सत्कार भी अति सुन्दर इसके लिए पदमपूर शाखा का आभार ।
#कार्यशाला के प१चात प्रान्तीय कार्यकारीणी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई ।
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रांतीय कार्यशाला*
*18 जून'17*, रविवार
समय - प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक
स्थान - रॉयल हवेली, रायसिंहनगर रोङ, पदमपुर
आयोजक शाखा- *पदमपुर*
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री त्रिभुवन शर्मा*, राष्ट्रीय मंत्री(राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता)
गंगानगर व हनुमानगढ की सभी शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध कृपया कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे।
*शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता शाखा की लक्ष्य रिपोर्ट के साथ पहुंचे, जैसा की पूर्व में लिखा गया है*
*प्रांतीय दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अवश्य पहुंचना है, आप सबको शाखाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को संकलित करना है और प्रांत को प्रस्तुत करनी है*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
पर्यावरण हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ
धन्यवाद
Start: 2017-06-18
Location: Padampur, Rajasthan 335041, India
योग दिवस
*भारत विकास परिषद,राजस्थान उत्तर प्रान्त की सभी शाखाओं के अध्यक्ष/योग प्रकल्प प्रभारियों से विनम्र आग्रह है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में योग सम्बन्धी कोई न कोई कार्यक्रम सक्रिय रूप से करवाया जाना अवश्य सुनिश्चित करें और करें योग रहें निरोग की अवधारणा को आगे बढ़ाएं।*
*विशेष आग्रही -----*
*कैलाश वर्मा*
*प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी*
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*, *21 जून*
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार निम्न शाखाओं से योग मनाने की सूचना प्राप्त हुई है...
*गंगानगर जिला*
अनूपगढ
थर्मल
गंगानगर प्रताप
करणपुर
घङसाना
*हनुमानगढ जिला*
संगरिया
*बीकानेर जिला*
बीकानेर मुख्य
बीकानेर नगर ईकाई
मीरा
*नागौर जिला*
लाडनूं
डीडवाना
अन्य जो भी शाखाएं योग दिवस पर कार्यक्रम करवा रहीं हैं, कृपया सूचित करें।
शाखा दायित्वग्रहण - खीन्वसर
भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में निम्नलिखित सदस्यों ने सराहनीय कार्य किया, ओमजी अरोड़ा ने सभी बेनर स्वयं के खर्चे से तैयार करवाये एवम् व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।
बिहारी जी चाण्डक, ओमजी देवड़ा ने भोजन व्यवस्था स्वयं के खर्चे से क़ी। मनीषजी व रामनिवास जी ने हर तरह की व्यवस्था की।
श्री कृष्ण उपाघ्याय जी ने स्थान,.श्रम, समय देकर। सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाया।
खीन्वसर शाखा ,दायित्वग्रहणसमारोह व नव दायित्वधारियों को बधाइयां ।परिषद के विभिन्न प्रकल्पो के अन्तर्गत सेवा कार्यों की शुभकामनाएँ ,सादर....कल 20जून 2017 को प्रात 5.30बजे पंचयत समिति कार्यालय से योग शिविर जागरूता के लिए प्रभात फेरी (रैली)निकली जायेगी जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति सादर प्रथनीय हे।
21 जून 2017 बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास की तीनों शाखाओ ने मिलकर वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाइप सेंटर के पास जय नारायण व्यास कॉलोनी मैं प्रातः 5:45 से 6:45 तक योग का कार्यक्रम श्री सुभाष जी एवं श्रीमती इंदिरा मिश्रा के सानिध्य में रखा गया है अतः आप सभी बहनों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए धन्यवाद
*विश्व योग दिवस (21 जून) पर कार्यक्रम*
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर जैन विश्वभारती के सुधर्मा सभी में सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्य सपरिवार सादर आमन्त्रित है।*
सचिव - भारत विकास परिषद लाडनूं
21 जून 2017 वार बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर। भारत विकास परिषद की तीनों शाखाएं (मुख्य शाखा नगर ईकाई व मीरा शाखा ) मिलकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं
स्थान वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाईप का सेंटर के पास
जय नारायण व्यास कालोनी
समय प्रातः 5:45 से 6:45 तक
योग कार्यक्रम श्री सुभाष जी व श्रीमती इन्दिरा मिश्रा की के सानिध्य में होगा
अतः सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में समय से पहुंचे और योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए
धन्यवाद
रितेश अरोड़ा सचिव
9414283954
International Yoga Divas programme by BVP Bikaner units.
BVP Ladnun shakha ne Jainvishw bharti me yog shivir manaya ladnun ki sabhi sanstha wo ne bhag liya our gnmany atithiyon be bhag liya
श्री करनपुर में 7 दिवसीय योग शिविर का समापन, नियमित योग कक्षा के 2 वर्ष पूर्ण
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मकराना शहर के किदवई मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थिति रहे सभी परिषद साथियों का बहुत बहुत आभार।
शहर की दो स्वयं सेवी संस्थाओं, लॉयन्स क्लब मकराना एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी योग प्रेमियों को फल,बिस्किट ,व चाय का वितरण कराया ,यह भी सराहनीय रहा। एक बार पुनः सभी को "अंतराष्ट्रीय योग - दिवस "पर आपके सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की शुभ कामनाएँ।
आज *हनुमानगढ़ संगम शाखा* द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर जुड़ो स्टेडियम में एक दिवसीय योग अभ्यास योग गुरु श्री सत्यदेव जी आर्य के सानिध्य में करवाया जिसमें जूडो की कोचिंग ले रहे लगभग 50 बच्चो के अतिरिक्त कुछ बच्चों के माता पिता व भारत विकास परिषद के सदस्य शामिल थे योग गुरु ने बच्चों को जीवन में आने वाली छोटी छोटी विमारियों व समस्याओं से योग के द्वारा कैसे रूबरू हो कैसे उनका सामना करें उसके बारे में बताया वह प्राणायाम , भ्रस्तिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम व अन्य योग की भी क्रियाओं का अभ्यास करवाया आज भारत विकास संगम शाखा द्वारा योग कार्यक्रम के पूर्व *दीप प्रज्वलन के लिए एक नई सोच के साथ शुरुआत की । दीप प्रज्वलन परिषद सदस्यों की बजाय चार छोटी बच्चियां जो जूड़ो की स्टूडेंट है वह योगाभ्यास करने के लिए आई थी उनके द्वारा स्वामी विवेकानंद जी वह मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करवाया गया ।* यह छोटी सी परंतु महत्वपूर्ण शुरुआत हनुमानगढ़ संगम शाखा द्वारा करवाई गई ।
भारत विकास परिषद शाखा संगरिया की योग कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष श्री नत्थू राम सोनी, विधायक श्री कृष्ण कड़वा, एस डी एम श्री रामरख मीणा, तहसीलदार श्री एस एन सुथार, नायब तहसीलदार कुमारी पवन कँवर, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा, अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल, श्री राजेन्द्र राजपूत, प्रवक्ता श्री पी के सर, सहसचिव श्री कपिल बंसल, अमनदीप सिंह, श्री भूप राम वर्मा, श्री आशीष गोयल आदि उपस्थित थे।इन सभी ने प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी श्री कैलाश वर्मा के नेतृत्व में योग किया।
Start: 2017-06-21
प्रवास- बीकानेर जिला
आज बीकानेर जिले का प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष जी के साथ बहुत अच्छा रहा है तथा राष्ट्रीय दायित्वधारी पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा बैठक में सभी प्रकल्पों पर चर्चा हुई एंव आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श
1. मुख्य शाखा- 15
2. मीरा शाखा- 11
3. नगर इकाई- 20
प्रवास बैठक में श्रीमान त्रिभूवन जी शर्मा, श्रीमान डा. एस. एन . हर्ष , श्रीमान दीपचन्द जी अरोडा , श्रीमान राजेन्द्र जी गर्ग, श्रीमान के. एल. बंसल , श्रीमान योगेन्द्र जी भाटी आदि उपस्थित थे ।
Start: 2017-06-25
Location: Bikaner, Rajasthan, India
रक्तदाता अभिनन्दन - नागौर
प्रसिद्धि से दूर रक्तदान के मौन साधक का किया अभिनन्दन
भारत विकास परिषद के रक्तदान महा अभियान की प्रचार सामग्री का विमोचन
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महा अभियान केप्रचार का विधिवत शुभारंभ किया गया ।नागौर जिला मुख्यालय के रक्तदान के पर्याय कहलाने वालों में से नरेन्द्र कंसारा के कर कमलों से किया गया ।कंसारा का इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।माल्यार्पण ,स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ा कर जरूरत मन्द को प्रदान किये गये सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।बालसमन्द निवासी व फैन्सी स्टोर का काम संभालने वाले कंसारा ने पहली बार 18 वर्ष की आयु में 27 जनवरी 1998 को पहली बार रक्तदान किया जब परिवार में इसकी जरूरत हुई ।तब से 30बार स्वैच्छिक रक्तदान किया ।जरूरत के समय अपने रक्तदान करने को अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार रात 11 बजे के बार अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता को आपातकालीन स्थिति में रक्त देने के बाद जो संतोष मिला वह अद्भुत था ।
Start: 2017-06-25
Location: Nagaur, Rajasthan 341001, India
49वा रक्तदान शिविर, जैतसर
भारत विकास परिषद शाखा जैतसर द्वारा
49वा रक्तदान शिविर स्व• इन्द्र कुमार जी गौरीसरिया की स्मृति पर लगाया गया !
राज कुमार गैरिसरिया द्वारा दीप प्रज्वलित कर शिविर प्रारम्भ किया
उपस्थित सदस्यगण
सुरेश कुमार गर्ग ( अध्यक्ष)
शिव बागड़ी( सचिव )
बलराम गोदारा (वित्त सचिव)
महावीर सिंह, शिव जी बारूपाल
विशमभर जी सिरोहा ,
शिव जी कांटिया,
डाक्टर भूपेंद्र जी,
दिवाकर जी वर्मा
बृजमोहन जी मुधड़ा आदि रहे ।तपोवन ब्लड बैंक गंगा नगर
की टीम द्वारा 61 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
Start: 2017-06-25
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती
राजस्थान उत्तर प्रांत
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती, 27 जून
आज प्रांत की 12 शाखाओं ने डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती मनाई...
*गंगानगर प्रताप-तुलसी वितरण का कार्यक्रम करवाया गया।
*गंगानगर मुख्य-गोसेवा की गई।
*संगरिया-विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*पीलीबंगा- राजकीय विद्यालय में बच्चों को फल वितरण किए गए।
*बीकानेर नगर इकाई-अपना घर आश्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया व शाम को प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
*डीडवाना-अस्पताल में फल वितरण किए गए।
*खींवसर-पौधा रोपण किया गया व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*अनूपगढ- 1. चश्में वितरीत किये गये, ब्लॉक अनूपगढ़ के अधीन राष्ट्रीय बाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चयनित नेत्र रोग दृष्टि सम्बन्धि बच्चों को चश्में वितरीत किये गये।
2. गैस सिलेण्डर चुल्हा रेगूलेटर पाईप निशुल्क वितरण, प्रधांनमत्रीं उज्जवला योजना मे महिला वचिंत रह चुकी है।
*बीकानेर नगर ईकाई- 1.अपना घर में विमंदित inmates (संख्या लगभग 125) को दोपहर का भोजन करवाया गया।
2. जरूरतमंद बच्चों (संख्या लगभग 30) को स्कूल बैग व काॅपियां वितरित की गई।
*मीरा-वृद्धाश्रम में फल वितरण
*करणपुर-विचार गोष्ठी
*नोहर-विचार गोष्ठी
*सादुलशहर-विचार गोष्ठी
कल हमारे संगठन के संस्थापक डा सूरज प्रकाश जी की जयंती...हमारे प्रांत की शाखाओं ने जिस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वह अनुकरणीय है।
धन्यवाद
Start: 2017-06-27
Khimsar - Contribution Received
*बधाईयाँ*
प्रांत के सभी जिलों में *सबसे पहले*
*नागौर* जिले की सभी शाखाओं का शुल्क प्राप्त हुआ।
इसके नागौर की सभी शाखाएं, जिला प्रभारी, सह-प्रभारी, प्रांतीय कार्यकर्ताओं को प्रांत की ओर से धन्यवाद और सबको बधाईयां
Start: 2017-06-29