खीवसर
Year - 2018-19
11 April
आज दिनांक 11 अप्रैल 2018 को महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती खींवसर के शारदा बाल विद्या मंदिर में मनाई गई, छात्रों को महात्मा फुले के जाति प्रथा व महिलाओं में शिक्षा के लिए किये कार्यो का उदबोधन दिया गया ।
पूरे *मध्य रीजन* में अभी तक की जानकारी में हमारी *खींवसर शाखा* द्वारा ही यह जयंती मनाई गई।
*8 अप्रैल* को आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी मिटिंग में यह तय किया है कि इस वर्ष *सामाजिक समरसता* के कार्यों को प्रमुखता से करवाया जाएगा।
12 April
आज दिनांक 12 अप्रेल 2018 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद, खींवसर ने 50 टेबिल, 50 स्टूल छात्रों केलिये भेँट किये । इस अवसर पर SDM डॉ इंद्र जीत यादव IAS भी उपस्थित रहे। उन्हीं केकर कमलों से यह कार्य सम्पन्न हुआ ।
14 April
आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती खींवसर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सांसी बस्ती में मनाई गई, इसमें डॉ धीरेन्द्र, आरएसएस, सह सरकार्यवाह भवानी सिंह जी ,सुशील गोदारा ने उदबोधन दिया, दलित समाज की10 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
आज दिनांक 11 अप्रैल 2018 को महात्मा ज्योतिबा फूले की जयंती खींवसर के शारदा बाल विद्या मंदिर में मनाई गई, छात्रों को महात्मा फुले के जाति प्रथा व महिलाओं में शिक्षा के लिए किये कार्यो का उदबोधन दिया गया ।
पूरे *मध्य रीजन* में अभी तक की जानकारी में हमारी *खींवसर शाखा* द्वारा ही यह जयंती मनाई गई।
*8 अप्रैल* को आयोजित प्रांतीय कार्यकारिणी मिटिंग में यह तय किया है कि इस वर्ष *सामाजिक समरसता* के कार्यों को प्रमुखता से करवाया जाएगा।
12 April
आज दिनांक 12 अप्रेल 2018 को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में भारत विकास परिषद, खींवसर ने 50 टेबिल, 50 स्टूल छात्रों केलिये भेँट किये । इस अवसर पर SDM डॉ इंद्र जीत यादव IAS भी उपस्थित रहे। उन्हीं केकर कमलों से यह कार्य सम्पन्न हुआ ।
14 April
आज बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती खींवसर के राजकीय प्राथमिक विद्यालय, सांसी बस्ती में मनाई गई, इसमें डॉ धीरेन्द्र, आरएसएस, सह सरकार्यवाह भवानी सिंह जी ,सुशील गोदारा ने उदबोधन दिया, दलित समाज की10 प्रतिभाओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया ।
Year - 2017-18
योग शिविर-खींवसर
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे योग शिविर में स्थानीय लोग शामिल होकर योग प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर स्थल संकट मोचन धाम लालावास में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक शिविर में योग सीखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है।योग प्रशिक्षक डॉ धीरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्राणायाम,योगासन,सूर्यनमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया तथा योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ।इस दौरान बिहारीलाल चांडक,रामनिवास प्रजापत,सुभाष चौधरी,राजूराम जाजड़ा, रमेश मूंदड़ा और अन्य प्रशिक्षु उपस्थित थे।
न्याय आपके द्वार शिविर, नारवाकल्ला में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सौजन्य से मधुमेह निशु ल्क जान्च केम्प का भी आयोजन किया गया। इस में डॉ धीरेन्द्र शर्मा व् उनकी टीम ने60 रोगियों की जाँच की और चिकित्सा उपलब्ध करवाई।
Start: 2017-05-30
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
खिमसर, प्रभात फेरी
सभी मित्रों से अनुरोध है, कि दिनांक 4 जून 2017 प्रातः 5बजे प्रभात फेरी के सम्मान कार्यक्रम, योग जनचेतना कार्यक्रम में खिमसर फोर्ट के सामने उपस्थित होने की कृपा करे।इस कार्यक्रम में sdm साहब भी उपस्थित रहेगें। अतः सभी सदस्य4.45बजे प्रातः उपस्थित रहे।
Start: 2017-06-04
Location: Khimsar, Rajasthan 341025, India
शाखा दायित्वग्रहण - खीन्वसर
भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में निम्नलिखित सदस्यों ने सराहनीय कार्य किया, ओमजी अरोड़ा ने सभी बेनर स्वयं के खर्चे से तैयार करवाये एवम् व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।
बिहारी जी चाण्डक, ओमजी देवड़ा ने भोजन व्यवस्था स्वयं के खर्चे से क़ी। मनीषजी व रामनिवास जी ने हर तरह की व्यवस्था की।
श्री कृष्ण उपाघ्याय जी ने स्थान,.श्रम, समय देकर। सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाया।
खीन्वसर शाखा ,दायित्वग्रहणसमारोह व नव दायित्वधारियों को बधाइयां ।परिषद के विभिन्न प्रकल्पो के अन्तर्गत सेवा कार्यों की शुभकामनाएँ ,सादर....कल 20जून 2017 को प्रात 5.30बजे पंचयत समिति कार्यालय से योग शिविर जागरूता के लिए प्रभात फेरी (रैली)निकली जायेगी जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति सादर प्रथनीय हे।
21 जून 2017 बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास की तीनों शाखाओ ने मिलकर वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाइप सेंटर के पास जय नारायण व्यास कॉलोनी मैं प्रातः 5:45 से 6:45 तक योग का कार्यक्रम श्री सुभाष जी एवं श्रीमती इंदिरा मिश्रा के सानिध्य में रखा गया है अतः आप सभी बहनों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए धन्यवाद
नशा मुक्ति दिवस-खींवसर
नशा मुक्ति दिवस पर खींवसर शाखा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
Start: 2017-05-31
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
वृक्षारोपण-खींवसर
शाखा द्वारा 110 पौधे रोपित किए गए
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे योग शिविर में स्थानीय लोग शामिल होकर योग प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर स्थल संकट मोचन धाम लालावास में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक शिविर में योग सीखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है।योग प्रशिक्षक डॉ धीरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्राणायाम,योगासन,सूर्यनमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया तथा योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ।इस दौरान बिहारीलाल चांडक,रामनिवास प्रजापत,सुभाष चौधरी,राजूराम जाजड़ा, रमेश मूंदड़ा और अन्य प्रशिक्षु उपस्थित थे।
न्याय आपके द्वार शिविर, नारवाकल्ला में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सौजन्य से मधुमेह निशु ल्क जान्च केम्प का भी आयोजन किया गया। इस में डॉ धीरेन्द्र शर्मा व् उनकी टीम ने60 रोगियों की जाँच की और चिकित्सा उपलब्ध करवाई।
Start: 2017-05-30
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
खिमसर, प्रभात फेरी
सभी मित्रों से अनुरोध है, कि दिनांक 4 जून 2017 प्रातः 5बजे प्रभात फेरी के सम्मान कार्यक्रम, योग जनचेतना कार्यक्रम में खिमसर फोर्ट के सामने उपस्थित होने की कृपा करे।इस कार्यक्रम में sdm साहब भी उपस्थित रहेगें। अतः सभी सदस्य4.45बजे प्रातः उपस्थित रहे।
Start: 2017-06-04
Location: Khimsar, Rajasthan 341025, India
शाखा दायित्वग्रहण - खीन्वसर
भारत विकास परिषद के दायित्व ग्रहण समारोह में निम्नलिखित सदस्यों ने सराहनीय कार्य किया, ओमजी अरोड़ा ने सभी बेनर स्वयं के खर्चे से तैयार करवाये एवम् व्यवस्था में पूर्ण सहयोग किया।
बिहारी जी चाण्डक, ओमजी देवड़ा ने भोजन व्यवस्था स्वयं के खर्चे से क़ी। मनीषजी व रामनिवास जी ने हर तरह की व्यवस्था की।
श्री कृष्ण उपाघ्याय जी ने स्थान,.श्रम, समय देकर। सभी सदस्यों ने उपस्थित होकर समारोह को सफल बनाया।
खीन्वसर शाखा ,दायित्वग्रहणसमारोह व नव दायित्वधारियों को बधाइयां ।परिषद के विभिन्न प्रकल्पो के अन्तर्गत सेवा कार्यों की शुभकामनाएँ ,सादर....कल 20जून 2017 को प्रात 5.30बजे पंचयत समिति कार्यालय से योग शिविर जागरूता के लिए प्रभात फेरी (रैली)निकली जायेगी जिसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति सादर प्रथनीय हे।
21 जून 2017 बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर भारत विकास की तीनों शाखाओ ने मिलकर वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाइप सेंटर के पास जय नारायण व्यास कॉलोनी मैं प्रातः 5:45 से 6:45 तक योग का कार्यक्रम श्री सुभाष जी एवं श्रीमती इंदिरा मिश्रा के सानिध्य में रखा गया है अतः आप सभी बहनों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे एवं योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए धन्यवाद
नशा मुक्ति दिवस-खींवसर
नशा मुक्ति दिवस पर खींवसर शाखा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
Start: 2017-05-31
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
वृक्षारोपण-खींवसर
शाखा द्वारा 110 पौधे रोपित किए गए
नयी शाखा का गठन श्री नृत्य गोपाल मित्तल जी के नेतृत्व में नागौर शाखा द्वारा
19 जुलाई'15
को किया गया -
अध्यक्ष-श्री जगदीश राठी,
सचिव-श्री ओमप्रकाश देवरहा
कोषाध्यक्ष-श्री मनीष जैन
19 जुलाई'15
को किया गया -
अध्यक्ष-श्री जगदीश राठी,
सचिव-श्री ओमप्रकाश देवरहा
कोषाध्यक्ष-श्री मनीष जैन