2018-19
जल मन्दिर का उद्धाटन
*मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य है जल सेवा- जागीड*
लाडनूं । भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जल मन्दिर का शुभारम्भ 22 अप्रेल 2018 को प्रात: 10.30 बजे चैम्बर ऑफ कॉमर्श के अध्यक्ष हनुमानमल जागीड ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बोलते हुये जागीड ने कहा कि जल सेवा मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य है । जल को जीवन बताते हुये जागीड ने इस जल मन्दिर से राहगिरों के लिये उपयोगी बताया।
परिषद के सचिव डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टेण्ड (तुलसी चबुतरे)पर शीतल जल मन्दिर का शुभारम्भ स्व. जसकरण जी मूलचन्द जी सिंघी के परिवार श्रीमती किरण, अभिषेक व निकुंज सिंघी परिवार के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है ।
इस अवसर पर ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड, शांतिलाल बैद, सुशील पीपलवा, डॉ लूणकरण शर्मा, अंजनी सारस्वत, ललित सोनी, प्रकाश सोनी,टोडरमल प्रजापत, सुरेन्द्र जागीड, विजय कुमार सैनी,नानक आडवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित परशुराम रैली का परिषद के कार्यकर्ताआें द्वारा पुष्पार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित थे।
*मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य है जल सेवा- जागीड*
लाडनूं । भारत विकास परिषद के तत्वावधान में जल मन्दिर का शुभारम्भ 22 अप्रेल 2018 को प्रात: 10.30 बजे चैम्बर ऑफ कॉमर्श के अध्यक्ष हनुमानमल जागीड ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर बोलते हुये जागीड ने कहा कि जल सेवा मानव सेवा का उत्कृष्ट कार्य है । जल को जीवन बताते हुये जागीड ने इस जल मन्दिर से राहगिरों के लिये उपयोगी बताया।
परिषद के सचिव डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी बस स्टेण्ड (तुलसी चबुतरे)पर शीतल जल मन्दिर का शुभारम्भ स्व. जसकरण जी मूलचन्द जी सिंघी के परिवार श्रीमती किरण, अभिषेक व निकुंज सिंघी परिवार के आर्थिक सहयोग से किया जा रहा है ।
इस अवसर पर ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड, शांतिलाल बैद, सुशील पीपलवा, डॉ लूणकरण शर्मा, अंजनी सारस्वत, ललित सोनी, प्रकाश सोनी,टोडरमल प्रजापत, सुरेन्द्र जागीड, विजय कुमार सैनी,नानक आडवानी सहित अनेक लोग उपस्थित थे। इस अवसर पर आयोजित परशुराम रैली का परिषद के कार्यकर्ताआें द्वारा पुष्पार्पण कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में अनेक लोग उपस्थित थे।
2017-18
जल मन्दिर का उद्धाटन
*जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा- जागीड*
लाडनूँ ~ 5 अप्रेल
भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में बस स्टेण्ड पर संत तुलसीदास सर्किल पर स्वर्गीय मूलचन्द जसकरण सिंघी के आर्थिक सौजन्य से जल मन्दिर का उद्धाटन बुधवार को सुबह किया गया.
उद्घाटन करते हुये परिषद के संरक्षक व भाजपा नगर अध्यक्ष हनुमानमल जागीड ने कहा कि जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा है. प्यासे व्यक्ति को शीतल जल पिलाना हमारी संस्कृति का धर्म है. उन्होनें कहा कि प्रतिदिन इस जल मन्दिर से हजारों लोग लाभान्वित होगे. उन्होनें परिषद व दानदाता परिवार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये स्थायी जल मन्दिर संचालित करने का आह्वान किया.इससे पहले परिषद के अध्यक्ष सुशील पीपलवा ने सभी का स्वागत किया.
परिषद के सचिव डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त करते हुये परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला. भामाशाह प्रेरक शांतिलाल बैद ने इस अवसर पर परिषद के तत्वावधान में भामाशाह के सहयोग से बस स्टेण्ड पर स्थायी जल मन्दिर बनाने की घोषणा की.
कार्यक्रम में संरक्षक ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड, उपाध्यक्ष राजेन्द्र माथुर, सह- सचिव कैलाश घोडेला, डॉ प्रधुम्नसिंह शेखावत, डॉ रविन्द्र सिंह राठौड, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र जागीड, पूर्व पार्षद भैराराम सांखला, विजयकुमार टाक, गंगाराम प्रजापत, दीपक जागीड सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
Start: 2017-04-05
Location: Ladnun, Rajasthan, India
पर्यावरण प्रकल्प-लाडनूँ, कपङे के थैले वितरित किए
Bharat vikash parishad Ladnun ne bhi 2500 kpde ke thele Bantwaye
Start: 2017-05-01
Location: Ladnun, Rajasthan, India
ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान-लाडनूँ
भारत विकास परिषद लाडनूं शाखा, ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान किया
आज, 3 मई को शाम 8 बजे जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला नियमित होने के बाद पहली उदघाटन ट्रेन लाडनूं करीब 8.30-9.00 तक पहुँची, यह हमारे लाडनूं नगर के लिए हर्ष का विषय है अतः इस ट्रेन के स्वागत के लिये परिषद के सभी सदस्य कल 3 मई 2017 को शाम 8 बजे रेलवे स्टेशन के सामने बालाजी मन्दिर पर पहुंचे. वहां से सभी एक साथ स्टेशन पर चलकर ट्रेन के ड्राईवर, गार्ड का स्वागत किया, स्वागत माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व मोमेन्टो भेंट कर किया।
Start: 2017-05-03
विश्व पर्यावरण दिवस(5 जून)
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य पर कुसुम्बी ग्राम में सुबह 9.00 बजे टी-गार्ड समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पोधारौपण भी किया जायेगा। जानकारी रहे परिषद द्वारा टीम कुसुम्बी को 44 टी गार्ड पेडो की सुरक्षा हेतु भेंट किये गये है।*
इस टी-गार्ड समर्पण समारोह में सभी सदस्य सादर आमन्त्रित है।
*स्थान- ग्राम कुसुम्बी*
*दिनांक- व समय- 5 जून 2017 सुबह- 9.00 बजे*
Start: 2017-06-05
*विश्व योग दिवस (21 जून) पर कार्यक्रम*
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर जैन विश्वभारती के सुधर्मा सभी में सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्य सपरिवार सादर आमन्त्रित है।*
सचिव - भारत विकास परिषद लाडनूं
*जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा- जागीड*
लाडनूँ ~ 5 अप्रेल
भारत विकास परिषद शाखा लाडनूं के तत्वावधान में बस स्टेण्ड पर संत तुलसीदास सर्किल पर स्वर्गीय मूलचन्द जसकरण सिंघी के आर्थिक सौजन्य से जल मन्दिर का उद्धाटन बुधवार को सुबह किया गया.
उद्घाटन करते हुये परिषद के संरक्षक व भाजपा नगर अध्यक्ष हनुमानमल जागीड ने कहा कि जल सेवा सर्वोच्च मानव सेवा है. प्यासे व्यक्ति को शीतल जल पिलाना हमारी संस्कृति का धर्म है. उन्होनें कहा कि प्रतिदिन इस जल मन्दिर से हजारों लोग लाभान्वित होगे. उन्होनें परिषद व दानदाता परिवार के इस कार्य की प्रशंसा करते हुये स्थायी जल मन्दिर संचालित करने का आह्वान किया.इससे पहले परिषद के अध्यक्ष सुशील पीपलवा ने सभी का स्वागत किया.
परिषद के सचिव डॉ वीरेन्द्र भाटी मंगल ने दानदाता परिवार का आभार व्यक्त करते हुये परिषद द्वारा संचालित गतिविधियों पर प्रकाश डाला. भामाशाह प्रेरक शांतिलाल बैद ने इस अवसर पर परिषद के तत्वावधान में भामाशाह के सहयोग से बस स्टेण्ड पर स्थायी जल मन्दिर बनाने की घोषणा की.
कार्यक्रम में संरक्षक ललित वर्मा, रमेशसिंह राठौड, उपाध्यक्ष राजेन्द्र माथुर, सह- सचिव कैलाश घोडेला, डॉ प्रधुम्नसिंह शेखावत, डॉ रविन्द्र सिंह राठौड, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष मुकेश शर्मा, पार्षद सुरेन्द्र जागीड, पूर्व पार्षद भैराराम सांखला, विजयकुमार टाक, गंगाराम प्रजापत, दीपक जागीड सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे.
Start: 2017-04-05
Location: Ladnun, Rajasthan, India
पर्यावरण प्रकल्प-लाडनूँ, कपङे के थैले वितरित किए
Bharat vikash parishad Ladnun ne bhi 2500 kpde ke thele Bantwaye
Start: 2017-05-01
Location: Ladnun, Rajasthan, India
ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान-लाडनूँ
भारत विकास परिषद लाडनूं शाखा, ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान किया
आज, 3 मई को शाम 8 बजे जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला नियमित होने के बाद पहली उदघाटन ट्रेन लाडनूं करीब 8.30-9.00 तक पहुँची, यह हमारे लाडनूं नगर के लिए हर्ष का विषय है अतः इस ट्रेन के स्वागत के लिये परिषद के सभी सदस्य कल 3 मई 2017 को शाम 8 बजे रेलवे स्टेशन के सामने बालाजी मन्दिर पर पहुंचे. वहां से सभी एक साथ स्टेशन पर चलकर ट्रेन के ड्राईवर, गार्ड का स्वागत किया, स्वागत माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व मोमेन्टो भेंट कर किया।
Start: 2017-05-03
विश्व पर्यावरण दिवस(5 जून)
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून के उपलक्ष्य पर कुसुम्बी ग्राम में सुबह 9.00 बजे टी-गार्ड समर्पण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर पोधारौपण भी किया जायेगा। जानकारी रहे परिषद द्वारा टीम कुसुम्बी को 44 टी गार्ड पेडो की सुरक्षा हेतु भेंट किये गये है।*
इस टी-गार्ड समर्पण समारोह में सभी सदस्य सादर आमन्त्रित है।
*स्थान- ग्राम कुसुम्बी*
*दिनांक- व समय- 5 जून 2017 सुबह- 9.00 बजे*
Start: 2017-06-05
*विश्व योग दिवस (21 जून) पर कार्यक्रम*
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर जैन विश्वभारती के सुधर्मा सभी में सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्य सपरिवार सादर आमन्त्रित है।*
सचिव - भारत विकास परिषद लाडनूं
Year 2016-17
National Group Song Competition
राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता 2 अक्टूबर को
लाडनूँ ~ भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 2 अक्टूबर वार रविवार को सुबह 9 .30 बजे राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता जैन विश्व भारतीवि.वि. स्थित एस. डी. घोड़ावत ऑडिटोरियम में समारोह पूर्वक आयोजित होगी। संस्थाध्यक्ष रमेश सिंह राठौड़ ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मनोहरसिंह करेंगे तथा मुख्य अथिति केन्द्रीय राज्यमंत्री (उपभोक्ता एव खाद्य आपूर्ति मंत्री) सी. आर. चौधरी एव विशिष्ट अथिति भागचंद बरडिया , ट्रस्टी जैन विश्व भारती, कुलपति जैन विश्व भारती संस्थान प्रो. बच्छराज दूगड़ ,पुखराज श्रीमाल ,भाविप. संरक्षक हनुमानमल जांगिड, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता पारीक, एस. डी .एम. मुरारीलाल शर्मा होंगे।
लाडनूँ ~ भारत विकास परिषद के तत्वावधान में 2 अक्टूबर वार रविवार को सुबह 9 .30 बजे राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता जैन विश्व भारतीवि.वि. स्थित एस. डी. घोड़ावत ऑडिटोरियम में समारोह पूर्वक आयोजित होगी। संस्थाध्यक्ष रमेश सिंह राठौड़ ने बताया कार्यक्रम की अध्यक्षता विधायक मनोहरसिंह करेंगे तथा मुख्य अथिति केन्द्रीय राज्यमंत्री (उपभोक्ता एव खाद्य आपूर्ति मंत्री) सी. आर. चौधरी एव विशिष्ट अथिति भागचंद बरडिया , ट्रस्टी जैन विश्व भारती, कुलपति जैन विश्व भारती संस्थान प्रो. बच्छराज दूगड़ ,पुखराज श्रीमाल ,भाविप. संरक्षक हनुमानमल जांगिड, नगर पालिका अध्यक्ष संगीता पारीक, एस. डी .एम. मुरारीलाल शर्मा होंगे।