भारत विकास परिषद मध्य क्षेत्र की ओर सॆ प्रथम महिला सम्मेलन 'स्वयंसिद्धा ' 20 नवम्बर 2016 को उदयपुर मे सम्पन्न हुआ ।
इस सम्मेलन मे बीकानेर की
मुख्य शाखा से दो ,
मीरा से तीन एवं
नगर ईकाई की तीन महिला
एवं एक पुरुष सदस्य ने उत्तर प्रांत राजस्थान का प्रतिनिधत्व किया।
राजस्थान उत्तर प्रांत की ओर से 7 महिला कार्यकर्ता आज सुबह बीकानेर सॆ उदयपुर पहुंची ।
बीकानेर मुख्य शाखा से डा.बसंती हर्ष
मीरा शाखा से
श्री मति बिमला शर्मा
निशा खत्री
श्रीमती सुषमा कोचर
बीकानेर नगर ईकाई सॆ
श्रीमती इन्द्रा मिश्रा
श्रीमती राजकुमारी मारू
श्रीमती सुषमा मेँदिरत्ता
साथ मे श्री उमेश मेँदिरत्ता नगर ईकाई सॆ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय दत्ता ने की एवं मुख्य अतिथि श्रीमती किरण महेश्वरी मंत्री राजस्थान सरकार थी । कार्यक्रम का संयोजन रीजनल मंत्री महिला एवं बाल कल्याण डा.संतोष गोधा ने किया । कार्यक्रम समयबद्ध एवं गरिमामय रहा ।सादगीपुर्ण उत्तम व्यवस्थाऔ के साथ सफल आयोजन के लिये आयोजक दक्षिण प्रांत को साधुवाद
बीकानेर के अतिरिक्त अन्य शाखाओं में भी महिला कार्यकर्ताओं की सक्रियता बने, ऐसा प्रयास करने की आवश्यकता है। जिसकी हमारे प्रांत में अभी कमी है।
इस सम्मेलन मे बीकानेर की
मुख्य शाखा से दो ,
मीरा से तीन एवं
नगर ईकाई की तीन महिला
एवं एक पुरुष सदस्य ने उत्तर प्रांत राजस्थान का प्रतिनिधत्व किया।
राजस्थान उत्तर प्रांत की ओर से 7 महिला कार्यकर्ता आज सुबह बीकानेर सॆ उदयपुर पहुंची ।
बीकानेर मुख्य शाखा से डा.बसंती हर्ष
मीरा शाखा से
श्री मति बिमला शर्मा
निशा खत्री
श्रीमती सुषमा कोचर
बीकानेर नगर ईकाई सॆ
श्रीमती इन्द्रा मिश्रा
श्रीमती राजकुमारी मारू
श्रीमती सुषमा मेँदिरत्ता
साथ मे श्री उमेश मेँदिरत्ता नगर ईकाई सॆ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री श्री अजय दत्ता ने की एवं मुख्य अतिथि श्रीमती किरण महेश्वरी मंत्री राजस्थान सरकार थी । कार्यक्रम का संयोजन रीजनल मंत्री महिला एवं बाल कल्याण डा.संतोष गोधा ने किया । कार्यक्रम समयबद्ध एवं गरिमामय रहा ।सादगीपुर्ण उत्तम व्यवस्थाऔ के साथ सफल आयोजन के लिये आयोजक दक्षिण प्रांत को साधुवाद
बीकानेर के अतिरिक्त अन्य शाखाओं में भी महिला कार्यकर्ताओं की सक्रियता बने, ऐसा प्रयास करने की आवश्यकता है। जिसकी हमारे प्रांत में अभी कमी है।

हेमलता जी, सुषमा जी, इंद्रा जी, आपका धन्यवाद, आपके सफल प्रयासों से हमारे प्रांत से अच्छा प्रतिनिधित्व होगा और महिला सम्मेलन में भाग लेने वाली सभी महिला कार्यकर्ताओं का अभिनंदन।
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रथम मध्य रीजन महिला कार्यकर्ता सम्मेलन*
*20 नवम्बर'16* *उदयपुर*
इस सम्मेलन में हमारे प्रांत से भाग लेने वाली 10 महिला कार्यकर्ताओं के नाम इस प्रकार हैं-
श्रीमती बसंती हर्ष
श्रीमती चाडा
श्रीमती इंदिरा मिश्रा
श्रीमती सुषमा मेहंदीरत्ता
श्रीमती राजकुमारी मारु
श्रीमती शंतप्रभा कटिहार
श्रीमती पुष्पमणी शर्मा
श्रीमती रश्मि भार्गव
श्रीमती विमला शर्मा
श्रीमती पिंकी कोचर
और 4 पुरूष कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रथम मध्य रीजन महिला कार्यकर्ता सम्मेलन*
*20 नवम्बर'16* *उदयपुर*
इस सम्मेलन में हमारे प्रांत से भाग लेने वाली 10 महिला कार्यकर्ताओं के नाम इस प्रकार हैं-
श्रीमती बसंती हर्ष
श्रीमती चाडा
श्रीमती इंदिरा मिश्रा
श्रीमती सुषमा मेहंदीरत्ता
श्रीमती राजकुमारी मारु
श्रीमती शंतप्रभा कटिहार
श्रीमती पुष्पमणी शर्मा
श्रीमती रश्मि भार्गव
श्रीमती विमला शर्मा
श्रीमती पिंकी कोचर
और 4 पुरूष कार्यकर्ता इस सम्मेलन में भाग लेंगे।
महिला सहभागिता के अन्तर्गत निम्न कार्यक्रम हुऐ :
9 अप्रेल - बीकानेर लेब के सभागार में मुख्य शाखा, बीकानेर ने गणगौर पर्व मनाया।
28 अप्रेल - नगर इकाई बीकानेर के सौजन्य से महिला उन्मुख शाखा "मीरा" का गठन, प्रकाश लेब के सभागार में।
30 अप्रेल - भोपाल में रीजनल कार्यशाला में प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. बासंती हर्ष एवं महिला प्रमुख हेमलता शर्मा की सहभागिता रही।
2 जुलाई - राजस्थान पत्रिका के सौजन्य से एक महिला गोष्ठी, महिलाओं के स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं के बारे में की गई।
5 अगस्त - मीरा शाखा द्वारा तीज पर्व मनाया गया।
8 अगस्त - भीलवाड़ा में आयोजित मध्य क्षेत्र की कार्यशाला में श्रीमती आभा गुप्ता (प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी) एवं श्रीमती सुषमा मैन्दीरत्ता (प्रान्तीय महिला सह प्रमुख) ने प्रांत का प्रतिनिधित्त्व किया।
22 अगस्त - श्रीमती हेमलता शर्मा द्वारा प्रान्त की तीन शाखाओ जेतसर, विजयनगर, व शिवपुरी शाखा का प्रवास किया गया और महिला कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया गया
9 अप्रेल - बीकानेर लेब के सभागार में मुख्य शाखा, बीकानेर ने गणगौर पर्व मनाया।
28 अप्रेल - नगर इकाई बीकानेर के सौजन्य से महिला उन्मुख शाखा "मीरा" का गठन, प्रकाश लेब के सभागार में।
30 अप्रेल - भोपाल में रीजनल कार्यशाला में प्रान्तीय उपाध्यक्ष डा. बासंती हर्ष एवं महिला प्रमुख हेमलता शर्मा की सहभागिता रही।
2 जुलाई - राजस्थान पत्रिका के सौजन्य से एक महिला गोष्ठी, महिलाओं के स्वास्थ सम्बन्धी समस्याओं के बारे में की गई।
5 अगस्त - मीरा शाखा द्वारा तीज पर्व मनाया गया।
8 अगस्त - भीलवाड़ा में आयोजित मध्य क्षेत्र की कार्यशाला में श्रीमती आभा गुप्ता (प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी) एवं श्रीमती सुषमा मैन्दीरत्ता (प्रान्तीय महिला सह प्रमुख) ने प्रांत का प्रतिनिधित्त्व किया।
22 अगस्त - श्रीमती हेमलता शर्मा द्वारा प्रान्त की तीन शाखाओ जेतसर, विजयनगर, व शिवपुरी शाखा का प्रवास किया गया और महिला कार्यकर्ताओ को प्रेरित किया गया