राष्ट्रीय शासी मंडल की बैठक
राष्ट्रीय शासी मंडल की बैठक में भाग लेने के बाद...कल दिल्ली से आना हुआ...इस रास्ते पर वाया गंगानगर- करणपुर-गजसिंहपुर-जैतसर-सूरतगढ़ से थर्मल पहुँचा। गंगानगर में विजय गर्ग जी, (संपादक संपर्क पत्रिका) से संपर्क पुस्तकें मंगवा ली।
और इस route पर अपने परिषद् परिवार के साथियों से मिलता चला और पुस्तकें भी देता चला।
अपना परिवार अब बहुत बङा हो गया है।
इस route पर दो जगह केसरीसिंहपुर और रायसिंहनगर ऐसे स्थान आये, जहाँ इस समय हमारी शाखाएं नहीं हैं।
एक कमी जो शायद इसी वर्ष या आगामी वर्ष में पूरी हो जाए...परिषद् परिवार का विस्तार यहाँ भी हो...
इसी भाव के साथ आप सब से आग्रह कि अगर आप अपने परिचय में केसरीसिंहपुर और रायसिंहनगर में अच्छे लोगों को जानते हैं तो कृपया शाखा खोलने में सहयोग करें, अपने परिचय के लोगों से संपर्क करें और सूचित करें, सबके सामूहिक प्रयास होंगे तो हम शीघ्र सफल होंगे।आपसे सहयोग की अपेक्षा के साथ, उम्मीद और आशा के साथ की हम शीघ्र ही यहाँ भी शाखा खोलने में सफल होंगे।
आवश्यक सूचना-
सभी शाखाओं के लिए-
कृपया सभी शाखाएं अनिवार्य रूप से ऑडिट करवाएं। इस ओर विशेष ध्यान दें और अप्रैल माह के पहले सप्ताह में प्रांत को audited report अनिवार्य रूप से जमा करवाएं/भेजें। आप सब बहुत काम करते हैं, लेकिन यह, वह पक्ष जिस ओर बहुत कम ध्यान दिया जाता है अथवा ध्यान ही नहीं दिया जाता। इस विषय की गंभीरता से समझें, यह दायित्वधारियों की सबसे बङी और सबसे पहली जिम्मेदारी है।हमारे कार्यकर्ताओं और समाज से प्राप्त पैसा का हिसाब बिल्कुल दुरूस्त हो, यह हमारी जिम्मेदारी है।इस संदर्भ में अभी से काम आरंभ कर दें।इस हेतु आवश्यक documents हमारी website पर upload किये हुए हैं।
नीचे दिये link पर click करें।
www.bvprajnorth.in/important-documents. html
इस विषय को गंभीरता से लें।हमारे प्रांत में कई कार्यकर्ता CA हैं, कोई भी जानकारी चाहिए, कृपया उनसे संपर्क करें।
और प्रांतीय अंकेक्षक श्री राजेश गोयल जी (हनुमानगढ़ भटनेर शाखा) हैं।मोबाइल नं-9414328335
हमारे प्रांत से अन्य कार्यकर्ता जो CA हैं, वो श्री शशि भूतङा, श्री नितेश माथुर, श्री एस एस मित्तल साहब
अन्य कार्यकर्ता भी हो सकते हैं, जो मेरी जानकारी में न हों। आप इनसे भी संपर्क कर आवश्यक सहयोग ले सकते हैं।
लेकिन account आवश्यक और अनिवार्य रूप से audit करवाएं, यह शाखा दायित्वधारियों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
गत वर्ष केवल दो शाखाओं की audited report प्राप्त हुई, यहाँ किसी का नाम मैं नहीं ले रहा। शाखाओं में accounts की जो स्थिति है, उसे सही करें, व्यवस्थित करें। प्रांत चाहता है, इस काम में एक अनुशासन आये।
और सभी शाखाओं ने जिस प्रकार इस वर्ष के आरंभ से प्रांत का सहयोग किया है,चाहे शुल्क संग्रहण की बात हो अथवा शाखा चुनाव की,
उसी प्रकार इस बार इस काम को भी आप समय से करेंगे, ऐसा विश्वास है।
पूरे वर्ष केवल एक ही शाखा, गंगानगर प्रताप का मासिक प्रतिवेदन नियमित प्राप्त हुआ।
गंगानगर प्रताप के अतिरिक्त 6 प्रतिवेदन बीकानेर नगर ईकाई से और दो जैतसर शाखा से मासिक प्रतिवेदन प्राप्त हुए।
सभी शाखा सचिव/अध्यक्ष से सादर अनुरोध-
कृपया मासिक रिपोर्ट नियमित भेजते रहें।
परबतसर शाखा द्वारा एक certificate post किया गया था। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत परबतसर शाखा को जल भागीरथ से सम्मानित किया गया।पहली बात तो मैं इसका जिक्र फरवरी के कार्यकर्मों में करना भूल गया और
दूसरी बात, इस certificate में एक ओर खास बात है।इस विषय पर कल तक के लिए शौध कार्य आप सब के लिए छोङ देता हूँ...
एक hint के साथ की यह विषय फरवरी में नये जुङे सदस्यों के लिए नहीं है और नागौर शाखा के लिए नहीं है...
मुझे कई शाखाओं ने अपने what's app group से जोङ रखा है, लेकिन मुझे इन group में परिषद् के कार्यक्रम व समाचार देखने को नहीं मिलते या बहुत कम मिलते हैं या ढुंढने पङते हैं।हमारे शाखा दायित्वधारी जो इस ग्रुप से जुड़े वो प्रांत की गतिविधियों को अपने ग्रुप में साझा नहीं करते, कृपया इस ग्रुप के उपयोगी मैसेज अपने ग्रुप में अवश्य साझा करें।अत: आपसे अनुरोध है, कृपया सभी प्रांतीय गतिविधियां और अन्य शाखा के विशेष कार्यक्रम की जानकारी सभी सदस्यों तक पहुँचाते रहें। जैसे मैं हर बात/कार्यक्रम को साझा करता हूँ, आप भी करें।मैसेज इस ग्रुप से आपके ग्रुप तक पहूँचाने में copy और paste ही करना होता है और इस काम को सभी सहज कर लेते हैं।प्रांत के प्रत्येक सदस्य तक प्रांत व शाखाओं के विशेष कार्यक्रमों की पूरी जानकारी पहूंचे ऐसा प्रयास करें।Forwarded message बहुत आते और ये आपको कई ग्रुप में मिल जाएँगे, कृपया ऐसे मैसेज अपने परिषद् ग्रुप में न पोस्ट हों, इसका प्रयास करें।
अपने परिषद् के ग्रुप को जिम्मेदारी के साथ manage करें।हमारे कार्यकर्ताओं को संगठन के साथ जुङाव महसूस हो, उनमें भी अन्य शाखाओं के कार्यक्रमों से प्रेरणा व ऊर्जा प्राप्त हो।अब हमारा परिवार बहुत बङा हो गया है, भविष्य में और विस्तार होगा, बहुत अच्छा लगता है...लेकिन इसके साथ अनुशासन और मर्यादा भी आवश्यक है।
कुल 33 शाखाओं में से 30 शाखाओं के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
प्रांत के आग्रह के अनुरूप समय से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी शाखाओं का आभार
अन्य तीन शाखाओं के चुनाव संबंधित जानकारी भी इस प्रकार है -
अरजनसर-12.3.16
संगरिया-इसी सप्ताह
टिब्बी-इसी माह
कुल 33 में से 30 शाखाओं ने चुनाव संपन्न कर लिए हैं।
सभी शाखा सचिव/चुनाव परिवेक्षक से सादर अनुरोध...कृपया चुनाव प्रक्रिया व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के फार्म शीघ्र भेजें।
अभी तक निम्न 14 शाखाओं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के फार्म ही प्राप्त हुए हैं।
हनुमानगढ़ जिला (4/8)-
हनुमानगढ़ संगम, गोलूवाला, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ भटनेर
गंगानगर जिला(3/12)-
गंगानगर मुख्य, जैतसर, थर्मल
नागौर जिला(5/10)-
नागौर, जायल, खींवसर, लाडनूं, डीडवाना
बीकानेर जिला(2/3)-
बीकानेर नगर ईकाई, बीकानेर मुख्य
उपरोक्त सभी फार्म scanner से scan किए गए फार्म है, केवल आपकी जानकारी के लिए।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी शाखा दायित्वधारियों व प्रांतीय दायित्वधारियों के I Card प्रांत की ओर से बनवाये जाएँगे
और इस वर्ष इस कार्ड में कुछ नई जानकारियाँ भी समाहित की जाएँगी।
इस वर्ष I Card में शामिल की जाने वाली नई जानकारियाँ निम्न प्रकार से हैं -
Date of Birth
Date of Marriage
Blood Group
अत: शाखा सचिव/चुनाव परिवेक्षक यह फार्म शीघ्र भिजवाएं।इस हेतु आपके सुझाव भी सादर आमंत्रित हैं।
जब तक प्रांतीय IT incharge का दायित्व किसी कार्यकर्ता को दिया नहीं जाता, तब तक सभी दायित्व धारियों/ सदस्यों की जानकारी का संकलन "श्री शशि भूतङा जी" कर रहे हैं, अत: आप फार्म सीधे उनके पास भी भेज सकते हैं। कृपया Original copy ही भेजें।
@शशि जी, कृपया इस काम को manage करें और I Card बनवाने की जिम्मेदारी श्री पारस गर्ग जी निभा रहे हैं।
प्रांत की ओर से सभी से कुछ आग्रह किए गए हैं-
1. समय से Audit करवाने के लिए
2. प्रांत और शाखा स्तर पर IT incharge की जिम्मेदारी लेने के लिए नाम का सुझाव
3. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के फार्म भेजने
समग्र ग्राम विकास योजना
समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत काम करने के लिए कल (12.3.16) थर्मल शाखा द्वारा अपने नजदीक 10 Km की दूरी पर स्थित फरीदसर गाँव का सर्वे कार्य लगभग पूर्ण किया। सबसे पहले हमने इस काम के लिए 10 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है, जो निरंतर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी। फरीदसर गाँव में शाखा सदस्यों द्वारा सर्वे का कार्य "विकास रत्न श्री सुनील लवंगकर जी"
के सानिध्य में और शाखा सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी जी के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
इसमें श्री शशिकांत जांगिड़ जी,श्री रामहंस मीणा जी,श्री नरेंद्र शेखावत जी, श्री एस पी सिंह जी,श्री दीपेंद्र बारहठ जी और मैंने गाँव के लगभग 200 घरों में से 90 घरों का सर्वे कार्य पूर्ण किया।कुल 4 टीमें बनायी गयी, कल का दिन यादगार रहा।
कल सुबह thermal में mobile network की problem की वजह से किसी से बात नहीं हो पा रही थी,लेकिन सभी कार्यकर्ता बनायी गयी योजना के अंतर्गत गाँव पहुंच गए। संपर्क न होने की वजह से एस पी सिंह जी अपनी कार लेकर सबसे पहले फरीदसर गाँव पहुंच गए।
दिपेन्द्र जी टी पॉइंट से सीधे, bike से गाँव पहुंच गए। आपके भाव को नमन
किसी को कहने की आवश्यकता नहीं, आग्रह करने की आवश्यकता नहीं, स्वप्रेरित कार्यकर्ताओं से ही संगठन को बल और ऊर्जा मिलती है, सबको काम करने की प्रेरणा मिलती है। पहली पारी में सुबह 11 से 2 बजे तक सर्वे किया।दोपहर में बहुत अच्छी भूख लगी। 2 बजे सबने साथ मिलकर lunch किया। फुर्सत के ये कुछ पल...अद्भुत पल थे...सबने इन पलों का पूरा लुप्त उठाया। खाने में ऐसा स्वाद बहुत समय बाद लिया। सामान्य रूप से जितनी diet है, उससे कुछ ज्यादा ही भोजन हुआ।भोजन किया और फिर सर्वे पर निकल गए...सायं 4:30 बजे तक यह कार्य किया गया।ग्रामवासियों का अच्छा साथ मिला, सभी ने सहयोग किया।हमने पुनः मिलने का समय सायं 4 बजे का निर्धारित किया था, लेकिन सिंह साहब और बाकी (मेरे को छोङ कर) सबको समय का ध्यान ही नहीं रहा, अपने काम में इतना खो गए कि कब समय हुआ इसका अहसास ही नहीं हुआ।हमने planning के साथ अच्छा काम किया, अब निरंतर कुछ न कुछ काम करते रहना है।इकठ्ठे किए गए data को सबसे पहले analysis करना है, तत्पश्चात इन आंकड़ों के आधार पर गाँव में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना तैयार करनी है।गाँव के लोगों को हमारे से जोङने का काम करने के लिए हमें ऐसे कार्यक्रम बनाने हैं, करने हैं व गाँव में एक समिति का गठन कर, माध्यम उनको बनाना, उनको मुख्य भूमिका में लाना।आज समय किसके पास है, अपने लिए ही नहीं है, दूसरों के लिए समय देने वाले शाखा के समयदानी कार्यकर्ताओं को साधुवाद और नमन, हम अपने उद्देश्य में अवश्य सफल होंगे। हमारे साथ जब ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हैं, तो ईश्वरीय ताकत भी हमारा साथ देती है।अन्य शाखाओं से भी आग्रह है कि एक पिछङे हुए और आभावग्रस्त गाँव को गोद लें और संपूर्ण विकास के काम करें...और एक ऐसा काम खङा करें कि समाज में सबके लिए एक उदाहरण बन जाए...
जैसा आज हम सब "रालेगांव सिद्दी", जी हाँ, श्री अन्ना हजारे के गाँव के बारे में जानते हैं।
13.3.16-
कल अरजनसर शाखा के एक कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्री घनश्याम शर्मा जी को मध्य क्षेत्र में आपको "गुरू वंदन छात्र अभिनंदन" का दायित्व दिया गया। आपको हार्दिक बधाईयाँ और इस वर्ष केन्द्रीय स्तर पर काफी बदलाव किए गए हैं।इन बदलावों में यह है कि क्षेत्रों की संख्या 17 से घटाकर 7 कर दी गई है।
इन क्षेत्रों में एक "मध्य" क्षेत्र है, इस क्षेत्र में राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं। इस क्षेत्र के अध्यक्ष
श्री प्रद्युम्न कुमार जैन साहब हैं, और जो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। (आप कोटा से हैं) आपका चुनाव हुआ है, यह चुनाव फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय शासी मण्डल की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ हुआ। श्री प्रद्युम्न कुमार जैन साहब ने अपने क्षेत्र की टीम को मनोनीत किया है और इस टीम में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दायित्व श्री घनश्याम शर्मा जी को दिया गया है।
यह बदलाव की प्रक्रिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कोकजे जी के समय से आरंभ हो गयी थी।ये बदलाव संगठनात्मक, केन्द्रीय दायित्वधारियों में, और संविधान में किए गए हैं।इस वर्ष भारत विकास परिषद् के संविधान में भी काफी बदलाव किये गये हैं।
मुख्य बदलावों के विषय में ग्रुप में पोस्ट करूँगा ।
इस क्षेत्र की पहली कार्यशाला भोपाल में 30 मार्च और 1 मई को आयोजित की जा रही है।
शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर 19 मार्च को पदमपुर अग्रवाल सभा में लगेगा.... आप सब को जान कर हर्ष होगा कि भारत विकास परिषद एव शहर की विभित्र शिक्षण संस्थाओं ,समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से शहीद भगत सिंह ,राजगुरू व सुखदेव सिहं के बलिदान दिवस पर तथा सिन्ध सुपुत् हेमू कालानी की जयन्ती दिवस पर 19 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर अग्रवाल सभा पदमपुर में लगेगा आप इस पुनित कार्य मै अपनी स्वेच्छा से रक्तदान का महादान करे आप अपना नाम आज ही रजिस्टर करवाये 9521950000 भोजराज जैन 97720,17000 प्रशान्तशर्मा 9929421644 सुभाष खोथ 9829075332 विजय पारिक
आज दिन में फरीदसर गाँव(जिस गाँव को थर्मल शाखा द्वारा गोद लिया गया है) में थे। वहाँ कुछ Mobile network की problem थी, किसी से भी बात नहीं हो पायी। आज हमने हमारे इस सेवा कार्य को ईश्वर को समर्पित कर दिया और गाँव के समग्र विकास के लिए काम आरंभ कर दिया।
गाँव में श्री सुंदर कांड का पाठ करवाया।नेक काम ईश्वर हमेशा साथ रहा है...उसका हमने आज प्रत्यक्ष उदाहरण देखा...
हम जिस स्वच्छता अभियान को गाँव में आरंभ करने की सोच रहे थे, वह काम तो ग्रामवासी स्वप्रेरित आरंभ कर चुके हैं।
हमने पूछा, आज गाँव में इतनी सफाई कैसे, तो उत्तर सुन कर अच्छा लगा...आज गाँव में सत्संग है, सुंदर कांड का पाठ है, ईश्वर हमारे गाँव में पधारेंगे, तो गाँव में सफाई होनी ही चाहिए।आध्यात्मिक और संस्कारित बात सुन बहुत ही अच्छा लगा
आज फरीदसर ग्राम में आयोजित सुन्दर काण्ड पाठ कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री एम आर चाचाण जी, श्री राजेन्द्र चौधरी जी,
श्री भूपेंद्र चुघ जी, श्री पवन कौशिक जी और मेरी उपस्थिति रही। ग्राम के लोगों की और महिलाओं की बहुत अच्छी उपस्थिति रही,
सबको बहुत अच्छा लगा और ऐसे धार्मिक आयोजन बार बार हों, सभी ने ऐसा आग्रह किया।
कल का कार्यक्रम-थर्मल शाखा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, फरीदसर में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के आखों की निःशुल्क जांच एवम् जरूरतमंद को निःशुल्क चश्मा बनवा कर देने का कार्यक्रम दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में ऑप्टोम श्री सर्वेश शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ सूरतगढ़) अपनी सेवायें देंगे।
फरीदसर गाँव में ही एक असहाय परिवार को थर्मल शाखा द्वारा एक मकान का निर्माण करवा कर दिया जा रहा है।
फरीदसर गाँव में एक विकलांग महिला को थर्मल शाखा द्वारा एक ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई गई है।
अब मैं हमारी शाखा के उस कार्यकर्ता का जिक्र भी करना चाहूँगा, जो इस काम के लिए निरंतर ऊर्जा दे रहे हैं और अपने आप को इस कार्य के प्रति पूर्णतया समर्पित कर चुके हैं...वो हमारे साथी और वर्तमान शाखा सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी जी हैं।
आप अपना समय और ऊर्जा निरंतर दे रहे हैं, और हमें गर्व है।आपको साधुवाद भाई साहब और नमन
@नरेश जी, 75 घरों का सर्वे का काम अभी बाकी है। फिर सर्वे के आंकड़ों को संग्रहित करना है, इसलिए सही जानकारी अभी नहीं दे पाऊँगा। लेकिन गाँव की जनगणना जानकारी के अनुसार लगभग 2000 है।
13.3.16-अरजनसर प्रवास शाखाएं इस कार्यक्रम को करवाने के बारे में विचार करें...
गौपैथी प्रशिक्षण शिविर - 12 व 13 मार्च'16
दो दिनों का यह शिविर था। यह शिविर गौपैथी प्रशिक्षण शिविर था। गौ आधारित अपने तरह का एक अलग कार्यक्रम था। मैंने इस तरह के कार्यक्रम के बारे में न सुना और न देखा।इस कार्यक्रम में 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, प्रत्येक कार्यकर्ता किसी न किसी क्षेत्र का विशेषज्ञ था और कुछ नया जानने का इच्छुक भी...इस शिविर में अरजनसर, राजियासर, सूरतगढ़ के अतिरिक्त महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई लोगों ने भाग लिया।विभिन्न कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से थे, रोजगार कुछ और है...
ध्येय - गऊ सेवा और लोगों को गऊ सेवा के लिए जागरूक करना
गऊ से बने उत्पादों के इस्तेमाल को बढावा देने
ऐसे उत्पादों को बनाने के लिए प्रशिक्षण देना।
युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर देना
मैं जितनी देर रूका, लगा मुझे पूरा समय देना चाहिए था, क्योंकि सीखने को बहुत ज्यादा था। सिखाने वाले नि:शुल्क और निस्वार्थ भाव से बहुत उपयोगी जानकारी और सेवा दे रहे थे। इस प्रकार के शिविर अन्य स्थानों पर भी लगे, क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत उपयोगिता है।हमारी अन्य शाखाएं भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर सकती हैं।
अभी हम जिस project पर काम कर रहे हैं...उससे संबंधित जानकारी भी वहाँ प्राप्त हो गई।वहाँ एक पोर्टेबल गोबर गैस प्लांट का model देखा, उससे संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।फोन नं भी लिए। बहुत उपयोगी है...
एक गाय
एक परिवार
और
#रसोई गैस की आवश्यकता पूरी
#रोशनी की आवश्यकता पूरी
#गौबर गैस का संग्रहण करो और कहीं भी इस्तेमाल करो
#और सबसे अच्छी system कहीं भी रखो,
#instant start
#By product बहुत उपयोगी
#गौबर से ज्यादा बढिया खाद
हमारी अरजनसर शाखा को साधुवाद और धन्यवाद
प्रांत ऐसा चाहता है...कोई कार्यकर्ता...जिन्होंने शाखा स्तर पर किसी विशेष प्रकल्प पर बहुत अच्छा कार्य किया हो और वर्तमान में शाखा में कोई दायित्व न हो, व परिषद् से कम से कम तीन वर्षों से जुड़े हों।ऐसे कार्यकर्ता प्रांत में अगर ऐसे किसी प्रकल्प/project को करने में अगर विशेष रूचि रखते हैं और उस प्रकल्प में आप प्रांत में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो प्रांत ऐसे कार्यकर्ताओं की सेवाएँ अवश्य लेना चाहेगा।तो कृपया मुझे बताएं/सूचित करें, यह सूचना व्यक्तिगत दें, फोन द्वारा या मैसेज द्वारा।
प्रांत इस विषय पर शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और प्रांतीय कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर प्रांतीय प्रकल्प आपको देने पर विचार करेगा। अंतिम निर्णय प्रांतीय अध्यक्ष की सहमती से ही होगा।
उदाहरण के तौर पर जैसे स्वच्छता प्रकल्प पर बीकानेर नगर ईकाई के कार्यकर्ता श्री मोहर सिंह जी कर रहे हैं
भारत विकास परिषद् के वरिष्ट सदस्य श्री भारतेंदु जी सैनी द्वारा भारत विकास परिषद्, नगर इकाई हनुमानगढ़ की प्रेरणा से राजकीय एन एम् (पी जी) कॉलेज को विधुत चलित घास कटाई की मशीन भेंट की जा रही है ।कल प्रात 8.30 बजे आप सभी सदस्य इस प्रयोजनार्थ कॉलेज परिसर में सादर आमंत्रित है ।विदित रहे इस से पूर्व भी सैनी जी के परीवार द्वारा परिषद की प्रेरणा से राजकीय चिकित्सालय को वाटर कूलर भेंट कर चुके है ।परिषद् परिवार भारतेंदु जी सैनी का सादर आभार प्रकट करता है ।
दिनाक 18 मार्च 2016
समय प्रात 8.30बजे
स्थान राजकीय एन एम् पी जी कॉलेज हनुमानगढ़
17.3.16- आज थर्मल शाखा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, फरीदसर में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के आखों की निःशुल्क जांच एवम् जरूरतमंद को निःशुल्क चश्मा बनवा कर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में ऑप्टोम श्री सर्वेश शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ सूरतगढ़) ने अपनी सेवायें दी और उन्होंने बच्चों को आँखें सही रखने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
कुल 45 विद्यार्थियों की नेत्र जाँच की गई, 8 बच्चों की आँखें काफी कमजोर पाई गयी, इनको परिषद् के द्वारा निशुल्क चश्मे दिए गए और जिन बच्चों को दवाई की आवश्यकता थी, उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई।विद्यालय की ओर से सुरेश जी ने परिषद् का आभार प्रकट किया गया। गाँव से रणजीत सिंह जी और देदा राम जी ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही गई। परिषद् की ओर से श्री पवन कौशिक जी की सेवाएँ प्राप्त हुई।
भारत विकास परिषद् संगम इकाई द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति का रसोली का ऑपरेशन करवाया गया जिसमें 25000/- रुपये संगम शाखा द्वारा दिए गए वाकी सहायता डॉ. वी. के.चावला द्वारा वहन की गई, ऑपरेशन के पश्चात उनके परिजन को फल भेट करते परिषद् सदस्य
पीङित, असहाय और लाचार मानव की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है...@हनुमानगढ़ संगम शाखा व डॉ चावला जी को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद
Many Many Congrats & Best Wishes to Dr. S N Harsh Sahab For Being Nominated as Patron of Central Region.
& It's an honour to our Prant.
Many Many Congrats & Best Wishes to Dr. Tribhuvan Sharma ji For Being Nominated as National Secretary General
of NGSC project. & It's an honour to our Prant.
इस वर्ष प्रांत का प्रयास रहेगा कि हमारे राष्ट्रीय प्रकल्पों को शाखाएं प्रमुखता से करवाएं।
हमारे राष्ट्रीय प्रकल्प-
1. गुरू वंदन छात्र अभिनंदन
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
3. भारत को जानो
4. संस्कृति सप्ताह
और हम इन प्रकल्पों पर लक्ष्य निर्धारित कर काम करें।
जैसे-हमारे राष्ट्रीय प्रकल्प-
1. गुरू वंदन छात्र अभिनंदन-यह कार्यक्रम सभी शाखाओं में हो...शाखा कार्यक्रम चाहे एक विद्यालय में करवाये,लेकिन कार्यक्रम अवश्य हो।
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता-इस कार्यक्रम करवाने वाली शाखाओं की संख्या में वृद्धि हो।
3. भारत को जानो- यह कार्यक्रम सभी शाखाओं में हो...लक्ष्य-प्रांत में 50 हजार बच्चों की भागीदारी हो
4. संस्कृति सप्ताह- इस कार्यक्रम को करवाने वाली शाखाओं की संख्या में वृद्धि हो।
Blood group examination at gov. Sec.school 23NDR By Bharat vikas parishasd, nagar ikai hanuman garh &Mahaveer Lab hanuman garh Motivated by Smt Sheetal Grover Sc Teacher
Blood Donation Camp At Padampur By BVP Branch Padampur
आज सांय सूरतगढ़ शाखा द्वारा होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा हुआ है। इस कार्यक्रम में ''थर्मल शाखा'' को भी सपरिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बहुत अच्छा लग, शाखाओं के मध्य आपस में ऐसे परिवार मिल के कार्यक्रम चलते रहने चाहिए।
Bvp mukhya Bikaner ka holi milan 24 march 2016 time 11 to 1 pm
Today we the members of Bharat vikas parishad Bhatner celebrated Holi Sneh Milan Mahotsava . Today we invited sh. RAJPAL NAGPAL AND SH. BALKARAN SINGH PRESIDENT N SECRETARY OF NAGAR IKAI SAHKA Hanumangarh as well. More than 150 family members were thr to celebrate the festival of colours. Many activities n games were organised for the amusement and I feel proud to share with you all the on the occasion NINE NEW FAMILIES JOIN THE BHATNER SHAKA. WE WELCOME THEM ALL AND WISH ALL A VERY HAPPY AND SAFE HOLI.
38 वा रक्त दान शिविर, शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को समर्पित 38 वां रक्तदान शिविर का आयेजन 27 मार्च को शाखा
श्री करण पुर किया जा रहा हैं शहीद भगत सिंह ,राजगुरू व सुखदेव सिहं को भौतिक श्रधांजलि देने हर वर्ष यह शिविर लगाया जाता हैं
रक्त दान शिविर
Updated
रक्त दान शिविर इस वर्ष (1 अप्रैल'15 के बाद से)
बधाईयाँ
अब तक सबसे शानदार श्रीविजयनगर शाखा द्वारा सर्वाधिक 883 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक किसी एक शाखा द्वारा करवाया गया, सर्वाधिक रक्त संग्रह है।
दिनाक 25.07.2015 को प्रांत में संगरिया शाखा द्वारा किसी एकल रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तसंग्रह (183) करवा, इस वर्ष का रिकार्ड बनाया गया।
अब तक हमारी कुल 12 शाखाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ये शाखाएं और उनके द्वारा किया गया रक्तसंग्रह इस प्रकार हैं-
श्रीविजयनगर-883
करणपुर-437
जैतसर-387
संगरिया-183
परबतसर-127
लाडनूं-115
गजसिंहपुर-107(14.1.16)
पदमपुर-104(19.3.16)
गंगा नगर प्रताप -65
थर्मल-60 (22.11.15)
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-52
गंगा नगर मुख्य -40
कुल रक्त संग्रह - 2560
प्रांतीय IT Cell प्रकल्प के लिए उपयुक्त कार्यकर्ता की खोज पूरी नहीं हो जाती...तब तक इस प्रकल्प की जिम्मेदारी मैं निभाऊंगा।
और शाखास्तर पर शाखा सचिव...शाखास्तरिय IT Cell Incharge-
मेङता-सचिव-श्री कृष्ण गोपाल गौङ,9414813861
हनुमानगढ़ संगम-सचिव-श्री शुशांत डोडा,9414265562
डैगाना शाखा-सचिव-श्री विष्णु भूतङा,9462622727
गोलूवाला-सचिव-श्री रणजीत तवणियाँ,9413888115
गंगानगर प्रताप-सचिव-श्री सुरेश खेमका,9314279676
घड़साना शाखा-सचिव-श्री दर्शन गर्ग,9929018324
विजयनगर शाखा-सचिव-श्री योगेश राजपुरोहित,8947991507
सादुलशहर-सचिव-श्री राजकुमार बाघला,9414512675
मकराना-सचिव-श्री ललित किशोर शर्मा,9829078865
जैतसर-सचिव-श्री शिव बारूपाल,9828209618
गंगानगर मुख्य-सचिव-श्री राजेन्द्र चावला,9414087424
गजसिंहपुर-सचिव-श्री इंद्रजीत सिंह,9829975965
करणपुर शाखा-सचिव-श्री संदीप गोयल,9782715834
बीकानेर नगर ईकाई-अध्यक्ष-डॉ बी के बेनीवाल,9460922229
परबतसर शाखा-सचिव-श्री कमल माहेश्वरी,9829611525
नागौर शाखा-सचिव-श्री श्रवण कुमार सोनी,8107883420
कुचामन-सचिव-श्री जयप्रकाश शर्मा,9414484520
जायल शाखा-सचिव-श्री भवानी शंकर शर्मा,9782253200
खींवसर शाखा-सचिव-श्री ओमप्रकाश देवड़ा,9950452210
पीलीबंगा शाखा-सचिव-श्री महेन्द्र रिणवा,9782672084
हनुमानगढ़ भटनेर-सचिव-श्री हितेंद्र शर्मा,9461377527
पदमपुर शाखा-सचिव-श्री विजय पारीक,9829075332
लाडनूं शाखा-सचिव-श्री सुशील पीपलवा,9460652112
थर्मल शाखा-सचिव-श्री दीपक गुप्ता,9413342241
नोहर शाखा-सचिव-श्री महेन्द्र मिश्रा,9413536388
डीडवाना शाखा-सचिव-डॉ गजादान चारण,9414587319
अनूपगढ़-सचिव-श्री रमेश शेवकानी,9785137604
सूरतगढ़ शाखा-सचिव-श्री अजय मुंजाल, 9784496731
बीकानेर मुख्य शाखा-सचिव-श्री योगेन्द्र भाटी, 9414142258
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-सचिव-श्री बलकरण सिंह,9414332740
टिब्बी-श्री गौरी शंकर कल्याणी-9413378652
संगरिया-सचिव-श्री राजेन्द्र जी-9414369136
अरजनसर-श्री जयप्रकाश ओझा-9829864037
आवश्यक सूचना-
1.पहली बात, उपरोक्त सूची में सभी शाखाओं के शाखा सचिव के नाम हैं,सिवाय बीकानेर नगर ईकाई अध्यक्ष डॉ बेनीवाल जी के, जिन्होंने स्वैच्छिक इस दायित्व को स्वयं निभाने के लिए सूचित किया।
*अरजनसर से जयप्रकाश जी, क्योंकि मैं जानता हूँ, वो internet का इस्तेमाल करते हैं, scan कर सकते हैं और basic जानकारी रखते हैं, और इसलिए यह काम कर सकते हैं।
*टिब्बी से गौरी शंकर जी भी इस काम को कर सकते हैं।
2. उपरोक्त सूची अस्थाई है,
शाखा सचिव अथवा अध्यक्ष,इस शाखास्तर पर IT Incharge के काम हेतु जिस किसी का नाम सुझाएंगे, उनका नाम ही इस सूची में ले लिया जाएगा।
अत: शाखा सचिव इस कार्य को करने में अपने आप को सक्षम मानते हैं, तो ठीक है,
नहीं तो, शाखा में जो इस काम को manage कर सकता है, उसका नाम व mobile no. ग्रुप में ही पोस्ट कर दें।
उनको भी अपने इस ग्रुप से जोङा जाएगा।
कुछ शाखा सचिव what's app से जुड़े हुए नहीं हैं, जिनके नाम मैं नीचे पोस्ट कर रहा हूँ-
#सादुलशहर से राजकुमार बाघला जी
#गजसिंहपुर से इंद्रजीत जी
#परबतसर से कमल जी
#जायल से भवानी जी
#पीलीबंगा से महेन्द्र जी
#हनुमानगढ़ नगर ईकाई से बलकरण जी
उपरोक्त सदस्यों तक यह मैसेज पहुँचाने की जिम्मेदारी कृपया हमारे ग्रुप से जुड़े, इन शाखाओं के अन्य सदस्य निभाएं।
मैं दो दिन बाद सभी सदस्यों से व्यक्तिगत बात करूँगा।
सूरतगढ़ शाखा के सभी सदस्यों को इस सुंदर आयोजन के लिए साधुवाद
ndtv पर श्री मोहर सिंह जी के कार्यो को देखा ,नि:सन्देह उनके कार्यो की जितनी भी प्रशसा की जाये कम है,मोमासर मे हमे भी उनके साथ दो दिन कार्य करने का सोभाग्य मिला, वास्तव मे वे देश व् परिषद् के हीरो है पुरे प्रान्त को उनके कार्यो को आत्मशात करते हुए इस सफाई अभियान को प्राथमिकता के साथ अपने प्रकल्प मे लागु करना चाहिये ऐसा मेरा अनुरोध है
शाखाओं से कुछ सूचनाएं चाहिए...क्या आपकी शाखा का what's app ग्रुप बना हुआ है ?
जिन शाखाओं का ग्रुप बना हुआ है, वो कृपया इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं...
दूसरा प्रश्न...इस प्रश्न का उत्तर सभी से प्राप्त हो जाए...फिर पूछता हूँ...
आज दि 23-03-2016 को सुबह 6 बजे ब्राह्मण समाज के गायत्री छात्रावास के परिसर में पतंजलि योगसमिति, भारत विकास परिषद् और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, तीनो के संयुक्त तत्वाधान में शहीद दिवस मनाया गया। जिसमे करीब 100-125 की संख्या में बच्चों , युवाओ और जायल के गणमान्य नागरिको द्वारा योग किया गया और भारत की आज़ादी के नायक शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में परिषद् के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी कच्छावा, उपसरपंच श्री जतिन जी रिणवा, परिषद् एवं योग समिति के सक्रिय सदस्य श्री प्रीतम जी पराशर, श्री भवानी शंकरजी शर्मा, महेश जी बोचीवाल, श्री अम्बालाल जी पराशर, ,वार्ड पंच श्री रामकुमार सोनी द्वारा विचार व्यक्त किये गए।पत्रकार बंधू श्री भंवर सिंह जी , संघ के प्रतिनिधि श्री रूपराम जी लील,सरवन जी बजाज, अशोक जी टेलर, श्री कनक राज पारीक द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया गया। योग शिक्षक श्री प्रीतम जी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।वंदे मातरम्।
और शहीद दिवस पर, माँ भारती के सपूतों,
क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को कोटि कोटि नमन और श्रद्धांजलि
वंदे मातरम् सभी को रंगो से इस पवित्र पवन पर्व की शुभ कामनाएँ।आज मकराना शाखा द्वारा ,प्रतिवर्ष की भांति ,सर्व समाज के साथ "होली स्नेह-मिलन "आयोजित है।
Nagar ekai bikaner Holi milan 25 march, At 7-30 pm,
मकराना शाखा द्वारा भव्य सर्व समाज होली स्नेह मिलान,जिसमे मकराना के सभी समाज के अध्यक्ष गण व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति रही, @मकराना शाखा द्वारा भव्य सर्व समाज होली स्नेह मिलान कार्यक्रम के लिए बधाईयाँ आपने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया।
@जायल शाखा द्वारा आज शहीदी दिवस मनाने के लिए साधुवाद
कुछ दिन पूर्व मैंने आपके मध्य एक प्रश्न रखा था....
1⃣क्या आपकी शाखा का what's app ग्रुप बना हुआ है ?
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 में से निम्न 17 शाखाओं ने ही what's app ग्रुप बना रखे हैं-
@गंगानगर जिला-
गंगानगर मुख्य
गंगानगर प्रताप
थर्मल
सूरतगढ़
गजसिंहपुर
विजयनगर
@नागौर जिला-
लाडनूं
नागौर
मकराना
@हनुमानगढ़ जिला-
हनुमानगढ़ भटनेर
हनुमानगढ़ संगम
हनुमानगढ़ नगर ईकाई
पीलीबंगा
नोहर
@बीकानेर जिला-
बीकानेर मुख्य
बीकानेर नगर ईकाई
अरजनसर
2.दूसरा,
अहम प्रश्न,क्या आप अपनी स्थानीय शाखा के ग्रुप को "भारत विकास परिषद्"के ही ग्रुप के रूप में संचालित करते हैं ?
उदाहरण के तौर पर आप अपने प्रांत के ग्रुप को ले सकते हैं।
@ऐसा ग्रुप जिससे सभी केवल भारत विकास परिषद् के सदस्य ही जुङे हुए हैं, वह परिषद् का ही ग्रुप है, नाम आप
कुछ भी हो सकता है।अब इसी मैसेज की निरंतरता में...ऊपर किए गए प्रश्न का उत्तर,नीचे किए गए प्रश्नों के उत्तर में निहित है...आपके इस परिषद् के ग्रुप में..
#क्या प्रत्येक बैठक की अग्रिम जानकारी दी जाती है
#क्या बैठक के उपरांत...लिए गए निर्णयों की जानकारी दी जाती है
#क्या प्रत्येक कार्यक्रम की समय से और संपूर्ण जानकारी साझा की जाती है
#क्या कार्यक्रम होने के बाद की जानकारी भी साझा की जाती है
#क्या कार्यकर्ताओं और उनके परिवार की उपलब्धी साझा की जाती है
#जैसे हम खुशी साझा करते हैं, वैसे ही, क्या गमी भी साझा की जाती है
सबसे अहम...#जैसे प्रांत के ग्रुप में...हमारे द्वारा क्षेत्रीय व केन्द्रीय स्तर से प्राप्त जानकारी साझा की जाती,
वैसे ही आपके शाखा के ग्रुप में भी...
#क्या प्रांत के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की जाती है,
#क्या प्रांत की शाखाओं के प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों को साझा किया जाता है
#क्या उपयुक्त...
🔸प्रांतीय मैसेज,
🔸क्षेत्रीय कार्यक्रम
🔸केन्द्रीय स्तर के कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की जाती है।
अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो आप से आग्रह है कि कृपया इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी निभाएं।प्रांत ऐसा चाहता है कि प्रांत की सूचनाएं प्रांत के प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुँचे।और आज के दौर में यह एक सशक्त माध्यम है और प्रांतीय सूचना गुणात्मक ( in multiples) प्रेषित होगी।ऐसा करके एक मैसेज/सूचना/जानकारी, अधिकतम कार्यकर्ताओं के पास एक बार में हम पहुँचा सकते हैं।
इस माध्यम का समुचित मर्यादित, अनुशासित सदुपयोग हो, ऐसा प्रयास करें।अगर आपके ग्रुप में ऐसा होता है, तो आप बधाई के पात्र हैं।अगर आपके परिषद् के ग्रुप में... forwarded message ही साझा करते हैं,ऐसे ग्रुप में मौलिकता का अभाव है।
"Let's Keep our unique Identity"
अगले दो दिनों में...मैं सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव से बात करूँगा। होली की राम राम हो जाएगी और कुछ अन्य बातों पर चर्चा भी हो जाएगी..जिनमें शामिल हैं...
1. Account audit की स्थिति है।
2. शाखा में IT Cell का दायित्व
3. सभी शाखा सदस्यों के सदस्यता फार्म अथवा संपूर्ण जानकारी का संग्रह की स्थिति
4. शाखा दायित्वग्रहण
5. सदस्यता वृद्धि
6. नवसंवत्सर पर कार्यक्रम
7. शाखा विस्तार में सहयोग
इत्यादि
@चाचाण जी और पारस जी से एक सुझाव प्राप्त हुआ है।
मेरे को आपका विचार अच्छा लगा, जो आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ।
आपका सुझाव यह है कि शाखा स्तरीय कार्यशाला होनी चाहिए और शाखा स्तर पर व्यक्तित्व विकास पर बल दिया जाना चाहिए।
और यह आयोजन अनौपचारिक हो चाहिए। इस विषय पर आपके विचार सादर आमंत्रित हैं।
प्रवास-
दिनांक-27.3.16
कल शशि जी भूतङा भाई साहब ने केसरीसिंहपुर शाखा के पुनगर्ठन हेतु प्रवास किया।इस बैठक में 7 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
और आशा है, शीघ्र ही आपके प्रयासों का सकारात्मक प्रतिफल प्राप्त होगा।आपके प्रयासों और समयदान के लिए साधुवाद
रक्त दान शिविर
Updated list
वर्ष 2015-16
----------
रक्त दान शिविर इस वर्ष (1 अप्रैल'15 के बाद से)
अब तक सबसे शानदार काम- हमारे प्रांत की श्रीविजयनगर शाखा द्वारा सर्वाधिक 883 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक का किसी एक शाखा द्वारा करवाया गया, सर्वाधिक रक्त संग्रह है और राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष परिषद् की किसी एक शाखा द्वारा संग्रहित सर्वाधिक रक्त संग्रह है। दिनाक 25.07.2015 को प्रांत में संगरिया शाखा द्वारा किसी एकल रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तसंग्रह (183) करवा, इस वर्ष का रिकार्ड बनाया गया। अब तक हमारी कुल 12 शाखाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ये शाखाएं और उनके द्वारा किया गया रक्तसंग्रह इस प्रकार हैं-
श्रीविजयनगर-883
करणपुर-548
जैतसर-498
संगरिया-183
परबतसर-127
लाडनूं-115
गजसिंहपुर-107(14.1.16)
पदमपुर-104(19.3.16)
गंगा नगर प्रताप -65
थर्मल-60 (22.11.15)
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-52
गंगा नगर मुख्य -40
कुल रक्त संग्रह - 2782
सभी को साधुवाद
***********************
रक्त दान शिविर की हमारे प्रांत की जिलेवार रिपोर्ट रक्त दान शिविर इस वर्ष (1 अप्रैल'15 के बाद से) अब तक सबसे शानदार काम- हमारे प्रांत के गंगानगर जिले में हुआ। जहाँ सर्वाधिक 2305 यूनिट रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक का किसी एक जिले द्वारा करवाया गया सर्वाधिक रक्त संग्रह है
और राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष परिषद् के किसी एक जिले में संग्रहित सर्वाधिक रक्त संग्रह ह
राष्ट्रीय शासी मंडल की बैठक में भाग लेने के बाद...कल दिल्ली से आना हुआ...इस रास्ते पर वाया गंगानगर- करणपुर-गजसिंहपुर-जैतसर-सूरतगढ़ से थर्मल पहुँचा। गंगानगर में विजय गर्ग जी, (संपादक संपर्क पत्रिका) से संपर्क पुस्तकें मंगवा ली।
और इस route पर अपने परिषद् परिवार के साथियों से मिलता चला और पुस्तकें भी देता चला।
अपना परिवार अब बहुत बङा हो गया है।
इस route पर दो जगह केसरीसिंहपुर और रायसिंहनगर ऐसे स्थान आये, जहाँ इस समय हमारी शाखाएं नहीं हैं।
एक कमी जो शायद इसी वर्ष या आगामी वर्ष में पूरी हो जाए...परिषद् परिवार का विस्तार यहाँ भी हो...
इसी भाव के साथ आप सब से आग्रह कि अगर आप अपने परिचय में केसरीसिंहपुर और रायसिंहनगर में अच्छे लोगों को जानते हैं तो कृपया शाखा खोलने में सहयोग करें, अपने परिचय के लोगों से संपर्क करें और सूचित करें, सबके सामूहिक प्रयास होंगे तो हम शीघ्र सफल होंगे।आपसे सहयोग की अपेक्षा के साथ, उम्मीद और आशा के साथ की हम शीघ्र ही यहाँ भी शाखा खोलने में सफल होंगे।
आवश्यक सूचना-
सभी शाखाओं के लिए-
कृपया सभी शाखाएं अनिवार्य रूप से ऑडिट करवाएं। इस ओर विशेष ध्यान दें और अप्रैल माह के पहले सप्ताह में प्रांत को audited report अनिवार्य रूप से जमा करवाएं/भेजें। आप सब बहुत काम करते हैं, लेकिन यह, वह पक्ष जिस ओर बहुत कम ध्यान दिया जाता है अथवा ध्यान ही नहीं दिया जाता। इस विषय की गंभीरता से समझें, यह दायित्वधारियों की सबसे बङी और सबसे पहली जिम्मेदारी है।हमारे कार्यकर्ताओं और समाज से प्राप्त पैसा का हिसाब बिल्कुल दुरूस्त हो, यह हमारी जिम्मेदारी है।इस संदर्भ में अभी से काम आरंभ कर दें।इस हेतु आवश्यक documents हमारी website पर upload किये हुए हैं।
नीचे दिये link पर click करें।
www.bvprajnorth.in/important-documents. html
इस विषय को गंभीरता से लें।हमारे प्रांत में कई कार्यकर्ता CA हैं, कोई भी जानकारी चाहिए, कृपया उनसे संपर्क करें।
और प्रांतीय अंकेक्षक श्री राजेश गोयल जी (हनुमानगढ़ भटनेर शाखा) हैं।मोबाइल नं-9414328335
हमारे प्रांत से अन्य कार्यकर्ता जो CA हैं, वो श्री शशि भूतङा, श्री नितेश माथुर, श्री एस एस मित्तल साहब
अन्य कार्यकर्ता भी हो सकते हैं, जो मेरी जानकारी में न हों। आप इनसे भी संपर्क कर आवश्यक सहयोग ले सकते हैं।
लेकिन account आवश्यक और अनिवार्य रूप से audit करवाएं, यह शाखा दायित्वधारियों की सबसे महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है।
गत वर्ष केवल दो शाखाओं की audited report प्राप्त हुई, यहाँ किसी का नाम मैं नहीं ले रहा। शाखाओं में accounts की जो स्थिति है, उसे सही करें, व्यवस्थित करें। प्रांत चाहता है, इस काम में एक अनुशासन आये।
और सभी शाखाओं ने जिस प्रकार इस वर्ष के आरंभ से प्रांत का सहयोग किया है,चाहे शुल्क संग्रहण की बात हो अथवा शाखा चुनाव की,
उसी प्रकार इस बार इस काम को भी आप समय से करेंगे, ऐसा विश्वास है।
पूरे वर्ष केवल एक ही शाखा, गंगानगर प्रताप का मासिक प्रतिवेदन नियमित प्राप्त हुआ।
गंगानगर प्रताप के अतिरिक्त 6 प्रतिवेदन बीकानेर नगर ईकाई से और दो जैतसर शाखा से मासिक प्रतिवेदन प्राप्त हुए।
सभी शाखा सचिव/अध्यक्ष से सादर अनुरोध-
कृपया मासिक रिपोर्ट नियमित भेजते रहें।
परबतसर शाखा द्वारा एक certificate post किया गया था। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के अंतर्गत परबतसर शाखा को जल भागीरथ से सम्मानित किया गया।पहली बात तो मैं इसका जिक्र फरवरी के कार्यकर्मों में करना भूल गया और
दूसरी बात, इस certificate में एक ओर खास बात है।इस विषय पर कल तक के लिए शौध कार्य आप सब के लिए छोङ देता हूँ...
एक hint के साथ की यह विषय फरवरी में नये जुङे सदस्यों के लिए नहीं है और नागौर शाखा के लिए नहीं है...
मुझे कई शाखाओं ने अपने what's app group से जोङ रखा है, लेकिन मुझे इन group में परिषद् के कार्यक्रम व समाचार देखने को नहीं मिलते या बहुत कम मिलते हैं या ढुंढने पङते हैं।हमारे शाखा दायित्वधारी जो इस ग्रुप से जुड़े वो प्रांत की गतिविधियों को अपने ग्रुप में साझा नहीं करते, कृपया इस ग्रुप के उपयोगी मैसेज अपने ग्रुप में अवश्य साझा करें।अत: आपसे अनुरोध है, कृपया सभी प्रांतीय गतिविधियां और अन्य शाखा के विशेष कार्यक्रम की जानकारी सभी सदस्यों तक पहुँचाते रहें। जैसे मैं हर बात/कार्यक्रम को साझा करता हूँ, आप भी करें।मैसेज इस ग्रुप से आपके ग्रुप तक पहूँचाने में copy और paste ही करना होता है और इस काम को सभी सहज कर लेते हैं।प्रांत के प्रत्येक सदस्य तक प्रांत व शाखाओं के विशेष कार्यक्रमों की पूरी जानकारी पहूंचे ऐसा प्रयास करें।Forwarded message बहुत आते और ये आपको कई ग्रुप में मिल जाएँगे, कृपया ऐसे मैसेज अपने परिषद् ग्रुप में न पोस्ट हों, इसका प्रयास करें।
अपने परिषद् के ग्रुप को जिम्मेदारी के साथ manage करें।हमारे कार्यकर्ताओं को संगठन के साथ जुङाव महसूस हो, उनमें भी अन्य शाखाओं के कार्यक्रमों से प्रेरणा व ऊर्जा प्राप्त हो।अब हमारा परिवार बहुत बङा हो गया है, भविष्य में और विस्तार होगा, बहुत अच्छा लगता है...लेकिन इसके साथ अनुशासन और मर्यादा भी आवश्यक है।
कुल 33 शाखाओं में से 30 शाखाओं के चुनाव संपन्न हो चुके हैं।
प्रांत के आग्रह के अनुरूप समय से चुनाव संपन्न करवाने के लिए सभी शाखाओं का आभार
अन्य तीन शाखाओं के चुनाव संबंधित जानकारी भी इस प्रकार है -
अरजनसर-12.3.16
संगरिया-इसी सप्ताह
टिब्बी-इसी माह
कुल 33 में से 30 शाखाओं ने चुनाव संपन्न कर लिए हैं।
सभी शाखा सचिव/चुनाव परिवेक्षक से सादर अनुरोध...कृपया चुनाव प्रक्रिया व नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के फार्म शीघ्र भेजें।
अभी तक निम्न 14 शाखाओं की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के फार्म ही प्राप्त हुए हैं।
हनुमानगढ़ जिला (4/8)-
हनुमानगढ़ संगम, गोलूवाला, पीलीबंगा, हनुमानगढ़ भटनेर
गंगानगर जिला(3/12)-
गंगानगर मुख्य, जैतसर, थर्मल
नागौर जिला(5/10)-
नागौर, जायल, खींवसर, लाडनूं, डीडवाना
बीकानेर जिला(2/3)-
बीकानेर नगर ईकाई, बीकानेर मुख्य
उपरोक्त सभी फार्म scanner से scan किए गए फार्म है, केवल आपकी जानकारी के लिए।
गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी सभी शाखा दायित्वधारियों व प्रांतीय दायित्वधारियों के I Card प्रांत की ओर से बनवाये जाएँगे
और इस वर्ष इस कार्ड में कुछ नई जानकारियाँ भी समाहित की जाएँगी।
इस वर्ष I Card में शामिल की जाने वाली नई जानकारियाँ निम्न प्रकार से हैं -
Date of Birth
Date of Marriage
Blood Group
अत: शाखा सचिव/चुनाव परिवेक्षक यह फार्म शीघ्र भिजवाएं।इस हेतु आपके सुझाव भी सादर आमंत्रित हैं।
जब तक प्रांतीय IT incharge का दायित्व किसी कार्यकर्ता को दिया नहीं जाता, तब तक सभी दायित्व धारियों/ सदस्यों की जानकारी का संकलन "श्री शशि भूतङा जी" कर रहे हैं, अत: आप फार्म सीधे उनके पास भी भेज सकते हैं। कृपया Original copy ही भेजें।
@शशि जी, कृपया इस काम को manage करें और I Card बनवाने की जिम्मेदारी श्री पारस गर्ग जी निभा रहे हैं।
प्रांत की ओर से सभी से कुछ आग्रह किए गए हैं-
1. समय से Audit करवाने के लिए
2. प्रांत और शाखा स्तर पर IT incharge की जिम्मेदारी लेने के लिए नाम का सुझाव
3. नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के फार्म भेजने
समग्र ग्राम विकास योजना
समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत काम करने के लिए कल (12.3.16) थर्मल शाखा द्वारा अपने नजदीक 10 Km की दूरी पर स्थित फरीदसर गाँव का सर्वे कार्य लगभग पूर्ण किया। सबसे पहले हमने इस काम के लिए 10 सदस्यों की एक टीम का गठन किया है, जो निरंतर इस प्रोजेक्ट पर काम करेगी। फरीदसर गाँव में शाखा सदस्यों द्वारा सर्वे का कार्य "विकास रत्न श्री सुनील लवंगकर जी"
के सानिध्य में और शाखा सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी जी के मार्गदर्शन में सुबह 11 बजे से शाम 5 बजे तक किया गया।
इसमें श्री शशिकांत जांगिड़ जी,श्री रामहंस मीणा जी,श्री नरेंद्र शेखावत जी, श्री एस पी सिंह जी,श्री दीपेंद्र बारहठ जी और मैंने गाँव के लगभग 200 घरों में से 90 घरों का सर्वे कार्य पूर्ण किया।कुल 4 टीमें बनायी गयी, कल का दिन यादगार रहा।
कल सुबह thermal में mobile network की problem की वजह से किसी से बात नहीं हो पा रही थी,लेकिन सभी कार्यकर्ता बनायी गयी योजना के अंतर्गत गाँव पहुंच गए। संपर्क न होने की वजह से एस पी सिंह जी अपनी कार लेकर सबसे पहले फरीदसर गाँव पहुंच गए।
दिपेन्द्र जी टी पॉइंट से सीधे, bike से गाँव पहुंच गए। आपके भाव को नमन
किसी को कहने की आवश्यकता नहीं, आग्रह करने की आवश्यकता नहीं, स्वप्रेरित कार्यकर्ताओं से ही संगठन को बल और ऊर्जा मिलती है, सबको काम करने की प्रेरणा मिलती है। पहली पारी में सुबह 11 से 2 बजे तक सर्वे किया।दोपहर में बहुत अच्छी भूख लगी। 2 बजे सबने साथ मिलकर lunch किया। फुर्सत के ये कुछ पल...अद्भुत पल थे...सबने इन पलों का पूरा लुप्त उठाया। खाने में ऐसा स्वाद बहुत समय बाद लिया। सामान्य रूप से जितनी diet है, उससे कुछ ज्यादा ही भोजन हुआ।भोजन किया और फिर सर्वे पर निकल गए...सायं 4:30 बजे तक यह कार्य किया गया।ग्रामवासियों का अच्छा साथ मिला, सभी ने सहयोग किया।हमने पुनः मिलने का समय सायं 4 बजे का निर्धारित किया था, लेकिन सिंह साहब और बाकी (मेरे को छोङ कर) सबको समय का ध्यान ही नहीं रहा, अपने काम में इतना खो गए कि कब समय हुआ इसका अहसास ही नहीं हुआ।हमने planning के साथ अच्छा काम किया, अब निरंतर कुछ न कुछ काम करते रहना है।इकठ्ठे किए गए data को सबसे पहले analysis करना है, तत्पश्चात इन आंकड़ों के आधार पर गाँव में विभिन्न कार्यक्रमों की योजना तैयार करनी है।गाँव के लोगों को हमारे से जोङने का काम करने के लिए हमें ऐसे कार्यक्रम बनाने हैं, करने हैं व गाँव में एक समिति का गठन कर, माध्यम उनको बनाना, उनको मुख्य भूमिका में लाना।आज समय किसके पास है, अपने लिए ही नहीं है, दूसरों के लिए समय देने वाले शाखा के समयदानी कार्यकर्ताओं को साधुवाद और नमन, हम अपने उद्देश्य में अवश्य सफल होंगे। हमारे साथ जब ऐसे समर्पित कार्यकर्ता हैं, तो ईश्वरीय ताकत भी हमारा साथ देती है।अन्य शाखाओं से भी आग्रह है कि एक पिछङे हुए और आभावग्रस्त गाँव को गोद लें और संपूर्ण विकास के काम करें...और एक ऐसा काम खङा करें कि समाज में सबके लिए एक उदाहरण बन जाए...
जैसा आज हम सब "रालेगांव सिद्दी", जी हाँ, श्री अन्ना हजारे के गाँव के बारे में जानते हैं।
13.3.16-
कल अरजनसर शाखा के एक कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त हुआ।
श्री घनश्याम शर्मा जी को मध्य क्षेत्र में आपको "गुरू वंदन छात्र अभिनंदन" का दायित्व दिया गया। आपको हार्दिक बधाईयाँ और इस वर्ष केन्द्रीय स्तर पर काफी बदलाव किए गए हैं।इन बदलावों में यह है कि क्षेत्रों की संख्या 17 से घटाकर 7 कर दी गई है।
इन क्षेत्रों में एक "मध्य" क्षेत्र है, इस क्षेत्र में राजस्थान, मध्य प्रदेश व छत्तीसगढ़ राज्य शामिल हैं। इस क्षेत्र के अध्यक्ष
श्री प्रद्युम्न कुमार जैन साहब हैं, और जो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं। (आप कोटा से हैं) आपका चुनाव हुआ है, यह चुनाव फरीदाबाद में आयोजित राष्ट्रीय शासी मण्डल की बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी के साथ हुआ। श्री प्रद्युम्न कुमार जैन साहब ने अपने क्षेत्र की टीम को मनोनीत किया है और इस टीम में गुरु वंदन छात्र अभिनंदन का दायित्व श्री घनश्याम शर्मा जी को दिया गया है।
यह बदलाव की प्रक्रिया पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कोकजे जी के समय से आरंभ हो गयी थी।ये बदलाव संगठनात्मक, केन्द्रीय दायित्वधारियों में, और संविधान में किए गए हैं।इस वर्ष भारत विकास परिषद् के संविधान में भी काफी बदलाव किये गये हैं।
मुख्य बदलावों के विषय में ग्रुप में पोस्ट करूँगा ।
इस क्षेत्र की पहली कार्यशाला भोपाल में 30 मार्च और 1 मई को आयोजित की जा रही है।
शहीदों को समर्पित विशाल रक्तदान शिविर 19 मार्च को पदमपुर अग्रवाल सभा में लगेगा.... आप सब को जान कर हर्ष होगा कि भारत विकास परिषद एव शहर की विभित्र शिक्षण संस्थाओं ,समाज सेवी संस्थाओं के सहयोग से शहीद भगत सिंह ,राजगुरू व सुखदेव सिहं के बलिदान दिवस पर तथा सिन्ध सुपुत् हेमू कालानी की जयन्ती दिवस पर 19 मार्च शनिवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रक्तदान शिविर अग्रवाल सभा पदमपुर में लगेगा आप इस पुनित कार्य मै अपनी स्वेच्छा से रक्तदान का महादान करे आप अपना नाम आज ही रजिस्टर करवाये 9521950000 भोजराज जैन 97720,17000 प्रशान्तशर्मा 9929421644 सुभाष खोथ 9829075332 विजय पारिक
आज दिन में फरीदसर गाँव(जिस गाँव को थर्मल शाखा द्वारा गोद लिया गया है) में थे। वहाँ कुछ Mobile network की problem थी, किसी से भी बात नहीं हो पायी। आज हमने हमारे इस सेवा कार्य को ईश्वर को समर्पित कर दिया और गाँव के समग्र विकास के लिए काम आरंभ कर दिया।
गाँव में श्री सुंदर कांड का पाठ करवाया।नेक काम ईश्वर हमेशा साथ रहा है...उसका हमने आज प्रत्यक्ष उदाहरण देखा...
हम जिस स्वच्छता अभियान को गाँव में आरंभ करने की सोच रहे थे, वह काम तो ग्रामवासी स्वप्रेरित आरंभ कर चुके हैं।
हमने पूछा, आज गाँव में इतनी सफाई कैसे, तो उत्तर सुन कर अच्छा लगा...आज गाँव में सत्संग है, सुंदर कांड का पाठ है, ईश्वर हमारे गाँव में पधारेंगे, तो गाँव में सफाई होनी ही चाहिए।आध्यात्मिक और संस्कारित बात सुन बहुत ही अच्छा लगा
आज फरीदसर ग्राम में आयोजित सुन्दर काण्ड पाठ कार्यक्रम में शाखा के वरिष्ठ सदस्य श्री एम आर चाचाण जी, श्री राजेन्द्र चौधरी जी,
श्री भूपेंद्र चुघ जी, श्री पवन कौशिक जी और मेरी उपस्थिति रही। ग्राम के लोगों की और महिलाओं की बहुत अच्छी उपस्थिति रही,
सबको बहुत अच्छा लगा और ऐसे धार्मिक आयोजन बार बार हों, सभी ने ऐसा आग्रह किया।
कल का कार्यक्रम-थर्मल शाखा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, फरीदसर में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के आखों की निःशुल्क जांच एवम् जरूरतमंद को निःशुल्क चश्मा बनवा कर देने का कार्यक्रम दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
इस शिविर में ऑप्टोम श्री सर्वेश शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ सूरतगढ़) अपनी सेवायें देंगे।
फरीदसर गाँव में ही एक असहाय परिवार को थर्मल शाखा द्वारा एक मकान का निर्माण करवा कर दिया जा रहा है।
फरीदसर गाँव में एक विकलांग महिला को थर्मल शाखा द्वारा एक ट्राई साइकिल उपलब्ध करवाई गई है।
अब मैं हमारी शाखा के उस कार्यकर्ता का जिक्र भी करना चाहूँगा, जो इस काम के लिए निरंतर ऊर्जा दे रहे हैं और अपने आप को इस कार्य के प्रति पूर्णतया समर्पित कर चुके हैं...वो हमारे साथी और वर्तमान शाखा सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी जी हैं।
आप अपना समय और ऊर्जा निरंतर दे रहे हैं, और हमें गर्व है।आपको साधुवाद भाई साहब और नमन
@नरेश जी, 75 घरों का सर्वे का काम अभी बाकी है। फिर सर्वे के आंकड़ों को संग्रहित करना है, इसलिए सही जानकारी अभी नहीं दे पाऊँगा। लेकिन गाँव की जनगणना जानकारी के अनुसार लगभग 2000 है।
13.3.16-अरजनसर प्रवास शाखाएं इस कार्यक्रम को करवाने के बारे में विचार करें...
गौपैथी प्रशिक्षण शिविर - 12 व 13 मार्च'16
दो दिनों का यह शिविर था। यह शिविर गौपैथी प्रशिक्षण शिविर था। गौ आधारित अपने तरह का एक अलग कार्यक्रम था। मैंने इस तरह के कार्यक्रम के बारे में न सुना और न देखा।इस कार्यक्रम में 40 कार्यकर्ताओं ने भाग लिया, प्रत्येक कार्यकर्ता किसी न किसी क्षेत्र का विशेषज्ञ था और कुछ नया जानने का इच्छुक भी...इस शिविर में अरजनसर, राजियासर, सूरतगढ़ के अतिरिक्त महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कई लोगों ने भाग लिया।विभिन्न कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों से थे, रोजगार कुछ और है...
ध्येय - गऊ सेवा और लोगों को गऊ सेवा के लिए जागरूक करना
गऊ से बने उत्पादों के इस्तेमाल को बढावा देने
ऐसे उत्पादों को बनाने के लिए प्रशिक्षण देना।
युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर देना
मैं जितनी देर रूका, लगा मुझे पूरा समय देना चाहिए था, क्योंकि सीखने को बहुत ज्यादा था। सिखाने वाले नि:शुल्क और निस्वार्थ भाव से बहुत उपयोगी जानकारी और सेवा दे रहे थे। इस प्रकार के शिविर अन्य स्थानों पर भी लगे, क्योंकि इस प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत उपयोगिता है।हमारी अन्य शाखाएं भी इस प्रकार के शिविर का आयोजन कर सकती हैं।
अभी हम जिस project पर काम कर रहे हैं...उससे संबंधित जानकारी भी वहाँ प्राप्त हो गई।वहाँ एक पोर्टेबल गोबर गैस प्लांट का model देखा, उससे संबंधित जानकारी भी प्राप्त की।फोन नं भी लिए। बहुत उपयोगी है...
एक गाय
एक परिवार
और
#रसोई गैस की आवश्यकता पूरी
#रोशनी की आवश्यकता पूरी
#गौबर गैस का संग्रहण करो और कहीं भी इस्तेमाल करो
#और सबसे अच्छी system कहीं भी रखो,
#instant start
#By product बहुत उपयोगी
#गौबर से ज्यादा बढिया खाद
हमारी अरजनसर शाखा को साधुवाद और धन्यवाद
प्रांत ऐसा चाहता है...कोई कार्यकर्ता...जिन्होंने शाखा स्तर पर किसी विशेष प्रकल्प पर बहुत अच्छा कार्य किया हो और वर्तमान में शाखा में कोई दायित्व न हो, व परिषद् से कम से कम तीन वर्षों से जुड़े हों।ऐसे कार्यकर्ता प्रांत में अगर ऐसे किसी प्रकल्प/project को करने में अगर विशेष रूचि रखते हैं और उस प्रकल्प में आप प्रांत में अपना योगदान देना चाहते हैं, तो प्रांत ऐसे कार्यकर्ताओं की सेवाएँ अवश्य लेना चाहेगा।तो कृपया मुझे बताएं/सूचित करें, यह सूचना व्यक्तिगत दें, फोन द्वारा या मैसेज द्वारा।
प्रांत इस विषय पर शाखा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और प्रांतीय कार्यकारिणी से विचार विमर्श कर प्रांतीय प्रकल्प आपको देने पर विचार करेगा। अंतिम निर्णय प्रांतीय अध्यक्ष की सहमती से ही होगा।
उदाहरण के तौर पर जैसे स्वच्छता प्रकल्प पर बीकानेर नगर ईकाई के कार्यकर्ता श्री मोहर सिंह जी कर रहे हैं
भारत विकास परिषद् के वरिष्ट सदस्य श्री भारतेंदु जी सैनी द्वारा भारत विकास परिषद्, नगर इकाई हनुमानगढ़ की प्रेरणा से राजकीय एन एम् (पी जी) कॉलेज को विधुत चलित घास कटाई की मशीन भेंट की जा रही है ।कल प्रात 8.30 बजे आप सभी सदस्य इस प्रयोजनार्थ कॉलेज परिसर में सादर आमंत्रित है ।विदित रहे इस से पूर्व भी सैनी जी के परीवार द्वारा परिषद की प्रेरणा से राजकीय चिकित्सालय को वाटर कूलर भेंट कर चुके है ।परिषद् परिवार भारतेंदु जी सैनी का सादर आभार प्रकट करता है ।
दिनाक 18 मार्च 2016
समय प्रात 8.30बजे
स्थान राजकीय एन एम् पी जी कॉलेज हनुमानगढ़
17.3.16- आज थर्मल शाखा द्वारा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, फरीदसर में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों के आखों की निःशुल्क जांच एवम् जरूरतमंद को निःशुल्क चश्मा बनवा कर देने का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस शिविर में ऑप्टोम श्री सर्वेश शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ सूरतगढ़) ने अपनी सेवायें दी और उन्होंने बच्चों को आँखें सही रखने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया।
कुल 45 विद्यार्थियों की नेत्र जाँच की गई, 8 बच्चों की आँखें काफी कमजोर पाई गयी, इनको परिषद् के द्वारा निशुल्क चश्मे दिए गए और जिन बच्चों को दवाई की आवश्यकता थी, उन्हें निशुल्क दवा उपलब्ध करवाई गई।विद्यालय की ओर से सुरेश जी ने परिषद् का आभार प्रकट किया गया। गाँव से रणजीत सिंह जी और देदा राम जी ने इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित करते रहने की बात कही गई। परिषद् की ओर से श्री पवन कौशिक जी की सेवाएँ प्राप्त हुई।
भारत विकास परिषद् संगम इकाई द्वारा एक जरूरतमंद व्यक्ति का रसोली का ऑपरेशन करवाया गया जिसमें 25000/- रुपये संगम शाखा द्वारा दिए गए वाकी सहायता डॉ. वी. के.चावला द्वारा वहन की गई, ऑपरेशन के पश्चात उनके परिजन को फल भेट करते परिषद् सदस्य
पीङित, असहाय और लाचार मानव की सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है...@हनुमानगढ़ संगम शाखा व डॉ चावला जी को इस नेक कार्य के लिए साधुवाद
Many Many Congrats & Best Wishes to Dr. S N Harsh Sahab For Being Nominated as Patron of Central Region.
& It's an honour to our Prant.
Many Many Congrats & Best Wishes to Dr. Tribhuvan Sharma ji For Being Nominated as National Secretary General
of NGSC project. & It's an honour to our Prant.
इस वर्ष प्रांत का प्रयास रहेगा कि हमारे राष्ट्रीय प्रकल्पों को शाखाएं प्रमुखता से करवाएं।
हमारे राष्ट्रीय प्रकल्प-
1. गुरू वंदन छात्र अभिनंदन
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
3. भारत को जानो
4. संस्कृति सप्ताह
और हम इन प्रकल्पों पर लक्ष्य निर्धारित कर काम करें।
जैसे-हमारे राष्ट्रीय प्रकल्प-
1. गुरू वंदन छात्र अभिनंदन-यह कार्यक्रम सभी शाखाओं में हो...शाखा कार्यक्रम चाहे एक विद्यालय में करवाये,लेकिन कार्यक्रम अवश्य हो।
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता-इस कार्यक्रम करवाने वाली शाखाओं की संख्या में वृद्धि हो।
3. भारत को जानो- यह कार्यक्रम सभी शाखाओं में हो...लक्ष्य-प्रांत में 50 हजार बच्चों की भागीदारी हो
4. संस्कृति सप्ताह- इस कार्यक्रम को करवाने वाली शाखाओं की संख्या में वृद्धि हो।
Blood group examination at gov. Sec.school 23NDR By Bharat vikas parishasd, nagar ikai hanuman garh &Mahaveer Lab hanuman garh Motivated by Smt Sheetal Grover Sc Teacher
Blood Donation Camp At Padampur By BVP Branch Padampur
आज सांय सूरतगढ़ शाखा द्वारा होली स्नेह मिलन का कार्यक्रम रखा हुआ है। इस कार्यक्रम में ''थर्मल शाखा'' को भी सपरिवार शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है। बहुत अच्छा लग, शाखाओं के मध्य आपस में ऐसे परिवार मिल के कार्यक्रम चलते रहने चाहिए।
Bvp mukhya Bikaner ka holi milan 24 march 2016 time 11 to 1 pm
Today we the members of Bharat vikas parishad Bhatner celebrated Holi Sneh Milan Mahotsava . Today we invited sh. RAJPAL NAGPAL AND SH. BALKARAN SINGH PRESIDENT N SECRETARY OF NAGAR IKAI SAHKA Hanumangarh as well. More than 150 family members were thr to celebrate the festival of colours. Many activities n games were organised for the amusement and I feel proud to share with you all the on the occasion NINE NEW FAMILIES JOIN THE BHATNER SHAKA. WE WELCOME THEM ALL AND WISH ALL A VERY HAPPY AND SAFE HOLI.
38 वा रक्त दान शिविर, शहीद दिवस के उपलक्ष में शहीदों को समर्पित 38 वां रक्तदान शिविर का आयेजन 27 मार्च को शाखा
श्री करण पुर किया जा रहा हैं शहीद भगत सिंह ,राजगुरू व सुखदेव सिहं को भौतिक श्रधांजलि देने हर वर्ष यह शिविर लगाया जाता हैं
रक्त दान शिविर
Updated
रक्त दान शिविर इस वर्ष (1 अप्रैल'15 के बाद से)
बधाईयाँ
अब तक सबसे शानदार श्रीविजयनगर शाखा द्वारा सर्वाधिक 883 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक किसी एक शाखा द्वारा करवाया गया, सर्वाधिक रक्त संग्रह है।
दिनाक 25.07.2015 को प्रांत में संगरिया शाखा द्वारा किसी एकल रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तसंग्रह (183) करवा, इस वर्ष का रिकार्ड बनाया गया।
अब तक हमारी कुल 12 शाखाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ये शाखाएं और उनके द्वारा किया गया रक्तसंग्रह इस प्रकार हैं-
श्रीविजयनगर-883
करणपुर-437
जैतसर-387
संगरिया-183
परबतसर-127
लाडनूं-115
गजसिंहपुर-107(14.1.16)
पदमपुर-104(19.3.16)
गंगा नगर प्रताप -65
थर्मल-60 (22.11.15)
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-52
गंगा नगर मुख्य -40
कुल रक्त संग्रह - 2560
प्रांतीय IT Cell प्रकल्प के लिए उपयुक्त कार्यकर्ता की खोज पूरी नहीं हो जाती...तब तक इस प्रकल्प की जिम्मेदारी मैं निभाऊंगा।
और शाखास्तर पर शाखा सचिव...शाखास्तरिय IT Cell Incharge-
मेङता-सचिव-श्री कृष्ण गोपाल गौङ,9414813861
हनुमानगढ़ संगम-सचिव-श्री शुशांत डोडा,9414265562
डैगाना शाखा-सचिव-श्री विष्णु भूतङा,9462622727
गोलूवाला-सचिव-श्री रणजीत तवणियाँ,9413888115
गंगानगर प्रताप-सचिव-श्री सुरेश खेमका,9314279676
घड़साना शाखा-सचिव-श्री दर्शन गर्ग,9929018324
विजयनगर शाखा-सचिव-श्री योगेश राजपुरोहित,8947991507
सादुलशहर-सचिव-श्री राजकुमार बाघला,9414512675
मकराना-सचिव-श्री ललित किशोर शर्मा,9829078865
जैतसर-सचिव-श्री शिव बारूपाल,9828209618
गंगानगर मुख्य-सचिव-श्री राजेन्द्र चावला,9414087424
गजसिंहपुर-सचिव-श्री इंद्रजीत सिंह,9829975965
करणपुर शाखा-सचिव-श्री संदीप गोयल,9782715834
बीकानेर नगर ईकाई-अध्यक्ष-डॉ बी के बेनीवाल,9460922229
परबतसर शाखा-सचिव-श्री कमल माहेश्वरी,9829611525
नागौर शाखा-सचिव-श्री श्रवण कुमार सोनी,8107883420
कुचामन-सचिव-श्री जयप्रकाश शर्मा,9414484520
जायल शाखा-सचिव-श्री भवानी शंकर शर्मा,9782253200
खींवसर शाखा-सचिव-श्री ओमप्रकाश देवड़ा,9950452210
पीलीबंगा शाखा-सचिव-श्री महेन्द्र रिणवा,9782672084
हनुमानगढ़ भटनेर-सचिव-श्री हितेंद्र शर्मा,9461377527
पदमपुर शाखा-सचिव-श्री विजय पारीक,9829075332
लाडनूं शाखा-सचिव-श्री सुशील पीपलवा,9460652112
थर्मल शाखा-सचिव-श्री दीपक गुप्ता,9413342241
नोहर शाखा-सचिव-श्री महेन्द्र मिश्रा,9413536388
डीडवाना शाखा-सचिव-डॉ गजादान चारण,9414587319
अनूपगढ़-सचिव-श्री रमेश शेवकानी,9785137604
सूरतगढ़ शाखा-सचिव-श्री अजय मुंजाल, 9784496731
बीकानेर मुख्य शाखा-सचिव-श्री योगेन्द्र भाटी, 9414142258
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-सचिव-श्री बलकरण सिंह,9414332740
टिब्बी-श्री गौरी शंकर कल्याणी-9413378652
संगरिया-सचिव-श्री राजेन्द्र जी-9414369136
अरजनसर-श्री जयप्रकाश ओझा-9829864037
आवश्यक सूचना-
1.पहली बात, उपरोक्त सूची में सभी शाखाओं के शाखा सचिव के नाम हैं,सिवाय बीकानेर नगर ईकाई अध्यक्ष डॉ बेनीवाल जी के, जिन्होंने स्वैच्छिक इस दायित्व को स्वयं निभाने के लिए सूचित किया।
*अरजनसर से जयप्रकाश जी, क्योंकि मैं जानता हूँ, वो internet का इस्तेमाल करते हैं, scan कर सकते हैं और basic जानकारी रखते हैं, और इसलिए यह काम कर सकते हैं।
*टिब्बी से गौरी शंकर जी भी इस काम को कर सकते हैं।
2. उपरोक्त सूची अस्थाई है,
शाखा सचिव अथवा अध्यक्ष,इस शाखास्तर पर IT Incharge के काम हेतु जिस किसी का नाम सुझाएंगे, उनका नाम ही इस सूची में ले लिया जाएगा।
अत: शाखा सचिव इस कार्य को करने में अपने आप को सक्षम मानते हैं, तो ठीक है,
नहीं तो, शाखा में जो इस काम को manage कर सकता है, उसका नाम व mobile no. ग्रुप में ही पोस्ट कर दें।
उनको भी अपने इस ग्रुप से जोङा जाएगा।
कुछ शाखा सचिव what's app से जुड़े हुए नहीं हैं, जिनके नाम मैं नीचे पोस्ट कर रहा हूँ-
#सादुलशहर से राजकुमार बाघला जी
#गजसिंहपुर से इंद्रजीत जी
#परबतसर से कमल जी
#जायल से भवानी जी
#पीलीबंगा से महेन्द्र जी
#हनुमानगढ़ नगर ईकाई से बलकरण जी
उपरोक्त सदस्यों तक यह मैसेज पहुँचाने की जिम्मेदारी कृपया हमारे ग्रुप से जुड़े, इन शाखाओं के अन्य सदस्य निभाएं।
मैं दो दिन बाद सभी सदस्यों से व्यक्तिगत बात करूँगा।
सूरतगढ़ शाखा के सभी सदस्यों को इस सुंदर आयोजन के लिए साधुवाद
ndtv पर श्री मोहर सिंह जी के कार्यो को देखा ,नि:सन्देह उनके कार्यो की जितनी भी प्रशसा की जाये कम है,मोमासर मे हमे भी उनके साथ दो दिन कार्य करने का सोभाग्य मिला, वास्तव मे वे देश व् परिषद् के हीरो है पुरे प्रान्त को उनके कार्यो को आत्मशात करते हुए इस सफाई अभियान को प्राथमिकता के साथ अपने प्रकल्प मे लागु करना चाहिये ऐसा मेरा अनुरोध है
शाखाओं से कुछ सूचनाएं चाहिए...क्या आपकी शाखा का what's app ग्रुप बना हुआ है ?
जिन शाखाओं का ग्रुप बना हुआ है, वो कृपया इसकी जानकारी उपलब्ध करवाएं...
दूसरा प्रश्न...इस प्रश्न का उत्तर सभी से प्राप्त हो जाए...फिर पूछता हूँ...
आज दि 23-03-2016 को सुबह 6 बजे ब्राह्मण समाज के गायत्री छात्रावास के परिसर में पतंजलि योगसमिति, भारत विकास परिषद् और राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, तीनो के संयुक्त तत्वाधान में शहीद दिवस मनाया गया। जिसमे करीब 100-125 की संख्या में बच्चों , युवाओ और जायल के गणमान्य नागरिको द्वारा योग किया गया और भारत की आज़ादी के नायक शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को दो मिनट मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कार्यक्रम में परिषद् के अध्यक्ष श्री सत्यनारायण जी कच्छावा, उपसरपंच श्री जतिन जी रिणवा, परिषद् एवं योग समिति के सक्रिय सदस्य श्री प्रीतम जी पराशर, श्री भवानी शंकरजी शर्मा, महेश जी बोचीवाल, श्री अम्बालाल जी पराशर, ,वार्ड पंच श्री रामकुमार सोनी द्वारा विचार व्यक्त किये गए।पत्रकार बंधू श्री भंवर सिंह जी , संघ के प्रतिनिधि श्री रूपराम जी लील,सरवन जी बजाज, अशोक जी टेलर, श्री कनक राज पारीक द्वारा कार्यक्रम में पूर्ण सहयोग किया गया। योग शिक्षक श्री प्रीतम जी द्वारा योगाभ्यास करवाया गया।वंदे मातरम्।
और शहीद दिवस पर, माँ भारती के सपूतों,
क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह, सुखदेव व राजगुरू को कोटि कोटि नमन और श्रद्धांजलि
वंदे मातरम् सभी को रंगो से इस पवित्र पवन पर्व की शुभ कामनाएँ।आज मकराना शाखा द्वारा ,प्रतिवर्ष की भांति ,सर्व समाज के साथ "होली स्नेह-मिलन "आयोजित है।
Nagar ekai bikaner Holi milan 25 march, At 7-30 pm,
मकराना शाखा द्वारा भव्य सर्व समाज होली स्नेह मिलान,जिसमे मकराना के सभी समाज के अध्यक्ष गण व अन्य प्रबुद्ध व्यक्तियों की उपस्थिति रही, @मकराना शाखा द्वारा भव्य सर्व समाज होली स्नेह मिलान कार्यक्रम के लिए बधाईयाँ आपने बहुत ही सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया।
@जायल शाखा द्वारा आज शहीदी दिवस मनाने के लिए साधुवाद
कुछ दिन पूर्व मैंने आपके मध्य एक प्रश्न रखा था....
1⃣क्या आपकी शाखा का what's app ग्रुप बना हुआ है ?
अभी तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 33 में से निम्न 17 शाखाओं ने ही what's app ग्रुप बना रखे हैं-
@गंगानगर जिला-
गंगानगर मुख्य
गंगानगर प्रताप
थर्मल
सूरतगढ़
गजसिंहपुर
विजयनगर
@नागौर जिला-
लाडनूं
नागौर
मकराना
@हनुमानगढ़ जिला-
हनुमानगढ़ भटनेर
हनुमानगढ़ संगम
हनुमानगढ़ नगर ईकाई
पीलीबंगा
नोहर
@बीकानेर जिला-
बीकानेर मुख्य
बीकानेर नगर ईकाई
अरजनसर
2.दूसरा,
अहम प्रश्न,क्या आप अपनी स्थानीय शाखा के ग्रुप को "भारत विकास परिषद्"के ही ग्रुप के रूप में संचालित करते हैं ?
उदाहरण के तौर पर आप अपने प्रांत के ग्रुप को ले सकते हैं।
@ऐसा ग्रुप जिससे सभी केवल भारत विकास परिषद् के सदस्य ही जुङे हुए हैं, वह परिषद् का ही ग्रुप है, नाम आप
कुछ भी हो सकता है।अब इसी मैसेज की निरंतरता में...ऊपर किए गए प्रश्न का उत्तर,नीचे किए गए प्रश्नों के उत्तर में निहित है...आपके इस परिषद् के ग्रुप में..
#क्या प्रत्येक बैठक की अग्रिम जानकारी दी जाती है
#क्या बैठक के उपरांत...लिए गए निर्णयों की जानकारी दी जाती है
#क्या प्रत्येक कार्यक्रम की समय से और संपूर्ण जानकारी साझा की जाती है
#क्या कार्यक्रम होने के बाद की जानकारी भी साझा की जाती है
#क्या कार्यकर्ताओं और उनके परिवार की उपलब्धी साझा की जाती है
#जैसे हम खुशी साझा करते हैं, वैसे ही, क्या गमी भी साझा की जाती है
सबसे अहम...#जैसे प्रांत के ग्रुप में...हमारे द्वारा क्षेत्रीय व केन्द्रीय स्तर से प्राप्त जानकारी साझा की जाती,
वैसे ही आपके शाखा के ग्रुप में भी...
#क्या प्रांत के कार्यक्रमों की जानकारी साझा की जाती है,
#क्या प्रांत की शाखाओं के प्रेरित करने वाले कार्यक्रमों को साझा किया जाता है
#क्या उपयुक्त...
🔸प्रांतीय मैसेज,
🔸क्षेत्रीय कार्यक्रम
🔸केन्द्रीय स्तर के कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की जाती है।
अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, तो आप से आग्रह है कि कृपया इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को भी निभाएं।प्रांत ऐसा चाहता है कि प्रांत की सूचनाएं प्रांत के प्रत्येक कार्यकर्ता तक पहुँचे।और आज के दौर में यह एक सशक्त माध्यम है और प्रांतीय सूचना गुणात्मक ( in multiples) प्रेषित होगी।ऐसा करके एक मैसेज/सूचना/जानकारी, अधिकतम कार्यकर्ताओं के पास एक बार में हम पहुँचा सकते हैं।
इस माध्यम का समुचित मर्यादित, अनुशासित सदुपयोग हो, ऐसा प्रयास करें।अगर आपके ग्रुप में ऐसा होता है, तो आप बधाई के पात्र हैं।अगर आपके परिषद् के ग्रुप में... forwarded message ही साझा करते हैं,ऐसे ग्रुप में मौलिकता का अभाव है।
"Let's Keep our unique Identity"
अगले दो दिनों में...मैं सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव से बात करूँगा। होली की राम राम हो जाएगी और कुछ अन्य बातों पर चर्चा भी हो जाएगी..जिनमें शामिल हैं...
1. Account audit की स्थिति है।
2. शाखा में IT Cell का दायित्व
3. सभी शाखा सदस्यों के सदस्यता फार्म अथवा संपूर्ण जानकारी का संग्रह की स्थिति
4. शाखा दायित्वग्रहण
5. सदस्यता वृद्धि
6. नवसंवत्सर पर कार्यक्रम
7. शाखा विस्तार में सहयोग
इत्यादि
@चाचाण जी और पारस जी से एक सुझाव प्राप्त हुआ है।
मेरे को आपका विचार अच्छा लगा, जो आप सब के साथ साझा कर रहा हूँ।
आपका सुझाव यह है कि शाखा स्तरीय कार्यशाला होनी चाहिए और शाखा स्तर पर व्यक्तित्व विकास पर बल दिया जाना चाहिए।
और यह आयोजन अनौपचारिक हो चाहिए। इस विषय पर आपके विचार सादर आमंत्रित हैं।
प्रवास-
दिनांक-27.3.16
कल शशि जी भूतङा भाई साहब ने केसरीसिंहपुर शाखा के पुनगर्ठन हेतु प्रवास किया।इस बैठक में 7 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
और आशा है, शीघ्र ही आपके प्रयासों का सकारात्मक प्रतिफल प्राप्त होगा।आपके प्रयासों और समयदान के लिए साधुवाद
रक्त दान शिविर
Updated list
वर्ष 2015-16
----------
रक्त दान शिविर इस वर्ष (1 अप्रैल'15 के बाद से)
अब तक सबसे शानदार काम- हमारे प्रांत की श्रीविजयनगर शाखा द्वारा सर्वाधिक 883 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक का किसी एक शाखा द्वारा करवाया गया, सर्वाधिक रक्त संग्रह है और राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष परिषद् की किसी एक शाखा द्वारा संग्रहित सर्वाधिक रक्त संग्रह है। दिनाक 25.07.2015 को प्रांत में संगरिया शाखा द्वारा किसी एकल रक्तदान शिविर में सर्वाधिक रक्तसंग्रह (183) करवा, इस वर्ष का रिकार्ड बनाया गया। अब तक हमारी कुल 12 शाखाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया, ये शाखाएं और उनके द्वारा किया गया रक्तसंग्रह इस प्रकार हैं-
श्रीविजयनगर-883
करणपुर-548
जैतसर-498
संगरिया-183
परबतसर-127
लाडनूं-115
गजसिंहपुर-107(14.1.16)
पदमपुर-104(19.3.16)
गंगा नगर प्रताप -65
थर्मल-60 (22.11.15)
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-52
गंगा नगर मुख्य -40
कुल रक्त संग्रह - 2782
सभी को साधुवाद
***********************
रक्त दान शिविर की हमारे प्रांत की जिलेवार रिपोर्ट रक्त दान शिविर इस वर्ष (1 अप्रैल'15 के बाद से) अब तक सबसे शानदार काम- हमारे प्रांत के गंगानगर जिले में हुआ। जहाँ सर्वाधिक 2305 यूनिट रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि प्रांत में अब तक का किसी एक जिले द्वारा करवाया गया सर्वाधिक रक्त संग्रह है
और राष्ट्रीय स्तर पर इस वर्ष परिषद् के किसी एक जिले में संग्रहित सर्वाधिक रक्त संग्रह ह
IT Cell-
कुछ दिन पहले मैंने प्रांत में एक "Dedicated IT Cell" बनाने की बात की थी। मैं IT Cell की बात कर रहा था,इसका उद्देश्य क्या है?
यह कैसे काम करेगा? और इस दायित्व को किसे दिया जा सकता है...इत्यादि...शाखा स्तर पर IT incharge की क्या भूमिका होगी?
कौन यह भूमिका निभा सकता है? इत्यादि पर मैं अपनी बात रखुंगा और आप के विचार भी सादर आमंत्रित होंगे...सबसे पहली बात और अहम बात, ऐसा करने का उद्देश्य क्या है...मैंने गत वर्ष भी यह बात कही थी और इस वर्ष इसको पूरी तरह लागू करने का प्रयास किया जाएगा, कृपया सहयोग करें...
"Go Green",
"Save Paper"
"Save Trees"
"Save Environment"
Use Technology...Take full use of fastest & Cheapest mean of communication & correspondence,until & unless it is not necessary to use paper.
Thanks
इस कार्य का उद्देश्य...
*काम को paperless करना।
*सूचना संप्रेषण का सरल माध्यम अपनाना
*सूचना संप्रेषण के व्यापक माध्यम का इस्तेमाल
*सूचना त्वरित पहूँचाना
*पैसे की बचत करना
*समय की बचत करना
*ज्यादा कार्यकर्ताओं तक पहूँचाना
*एक स्थान पर सभी सूचनाओं का संग्रह
प्रांतीय IT Charge हेतु योग्यता-
*वर्ष 2016-17 सत्र में शाखास्तर पर मुख्य दायित्व न हो(जैसे-शाखा अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष)
*संगठन की जानकारी
*इंटरनेट के उपयोग की अच्छी जानकारी, जैसे email भेजना
*कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी
*window operating system की सामान्य जानकारी, जैसे word और excel sheet पर काम कर सके, या करवा सके।
प्रांतीय कार्यकर्ता का दायित्व-*शाखा के IT Incharge से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करना, email द्वारा
*सूचनाओं का e संग्रहण(e format-electronic format)
*एक केन्द्रीयकर्त सूचना संग्रह की व्यवस्था करना
शाखास्तर पर IT कार्यकर्ता हेतु योग्यता-
*शाखास्तर पर इस काम को शाखा अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष/सदस्य कोई भी जिम्मेदारी ले, संभाल सकता है, अथवा
paid basis पर यह काम करवाया जा सकता है।
*इंटरनेट के उपयोग की अच्छी जानकारी, जैसे email भेजना
*कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी
*window operating system की सामान्य जानकारी, जैसे word और excel sheet पर काम कर सके।
शाखा IT incharge का दायित्व-
*सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म को scan कर electronic format में save करना।
*सदस्यता फार्म में उपलब्ध जानकारी को प्रांतीय IT incharge द्वारा उपलब्ध करवाये गए format में तैयार करना, जैसे excel sheet
*शाखास्तर पर उपलब्ध पूरानी जानकारी का electronic संग्रह
*प्रांतीय IT incharge द्वारा माँगी गई अन्य सूचनाएं उपलब्ध करवाना।
आप सभी से सुझाव/विचार/मार्गदर्शन...
सादर आमंत्रित हैं
कल के मैसेज को 90 सदस्यों ने पढा, लेकिन किसी का कोई response नहीं, या तो मैंने कठिन भाषा लिख दी या जो लिखा है, वो perfect है...लेकिन मैं जानता हूँ, perfect हो नहीं सकता, जब तक आपके सुझाव/विचार इसमें शामिल नहीं होंगे...
इसलिए कृपया अपने विचार दें...और सामूहिक रूप से ग्रुप में न दें तो मुझे फोन द्वारा या व्यक्तिगत मैसेज द्वारा भी सुझाव दे सकते हैं...
मैंने प्रांत में IT Cell के गठन के बारे में कई बार लिखा लेकिन अभी तक अपेक्षित response नहीं मिला।
या इस काम को मैं आप सबके सामने सरल भाषा में नहीं रख पाया।
यह एक कमी रह गई हो...
विषय-Data collection और IT Cell
इस संदर्भ में, न किसी ने फोन करके या व्यक्तिगत मैसेज द्वारा या ग्रुप में मैसेज के माध्यम से कुछ जानने का प्रयास किया।
केवल तीन शाखा कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर चर्चा की, ये शाखाएं हैं-
1. गंगानगर प्रताप
(नरेश जी ने तो अपनी शाखा में इस पर काम करना आरंभ कर दिया, और पूरा भी होने वाला है, धन्यवाद भाई साहब🏼🏼
आप प्रांत के प्रत्येक मैसेज को गंभीरता से लेते हैं और समर्पित हो, पूरा करने की कोशिश करते हैं)
2. घङसाना, धन्यवाद दर्शन जी
3. नागौर, धन्यवाद श्रवण जी
काम बहुत बढिया होगा, अगर आपसे सुझाव और आपके विचार प्राप्त होंगे।
अत: मेरी सभी से सादर विनती है, कृपया अपने विचार अवश्य साझा किया करें।
मैं इस विषय पर कुछ अलग तरह से लिखता हूँ...सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष मैं कुछ प्रश्न रख रहा हूँ,उससे आपको,प्रांत के IT Cell के गठन का विचार के विषय में बहुत कुछ बातें सहज ही समझ आ जाएगी,प्रांत ऐसा क्यों चाहता है...सभी शाखा कार्यकर्ताओं से-क्या आपकी शाखा के सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म आपके उपलब्ध है...,अगर नहीं, तो कृपया सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म भरवा लें,ये फार्म होने चाहिए। सबसे पहले इस काम को top priority के साथ कर लें
@योगेश जी, 1. गत वर्ष सचिव के kit में यह फार्म उपलब्ध करवाया गया था। कृपया सचिव से प्राप्त कर लें।अगर नहीं मिला तो,
2. हमारी website पर www.bvprajnorth.in के important documents के नाम से एक पेज है और इस पेज पर सभी आवश्यक फार्म उपलब्ध हैं, आप वहाँ से download कर सकते हैं। या नीचे दिये link पर click कर आपको सदस्यता फार्म उपलब्ध हो जाएगा-
www.bvprajnorth.in/important-documents.html
3. अगर फिर भी कोई दिक्कत हो तो मुझे सूचित करें, मैं email कर दूँगा।
आपका ऐसा पूछना, मुझे बहुत अच्छा लगा।
इस काम को सभी शाखाएँ एक अभियान की तरह करें और शीघ्र पूरा करने की कोशिश करें।
एक बङा काम हो जाएगा। बहुत सी पूरानी शाखाएं हैं...एक दायित्वधारी से दूसरे दायित्वधारी तक सारे documents, file, photos transfer होती है और इस transfer होने की प्रकिया में कुछ files रह जाती हैं और बहुत सी misplace हो जाती हैं, कुछ सफाई में खो जाती हैं। कुछ कार्यकर्ता इन documents/files को गंभीरता से लेते हैं, इसलिए संभाल के रखते हैं और नये दायित्वधारी को व्यवस्थित करके देते हैं...लेकिन ऐसे sincere कार्यकर्ता बहुत कम होते हैं....शाखा में सचिव के पास सभी documents उपलब्ध होने चाहिए।
मेरे पहले मैसेज की निरंतरता में, (सदस्यता फार्म के संदर्भ में)
अगर हाँ...तो क्या इन सभी सदस्यता फार्म की soft copy भी है अर्थात् सदस्यता फार्म को scan करके jpg अथवा pdf format में एक folder बना कर रखे हुए है। पेपर फॉर्म या hard copy के खराब होने, misplace होने, एक दायित्वधारी से नये दायित्वधारी हस्तांतरित न होने, और ऐसे अनेक कारण हैं, जिसकी वजह से आज अधिकतर शाखाओं के पास सदस्यों के फार्म नहीं हैं।
@योगेश जी, कोई बात नहीं हैं, अब ऐसी व्यवस्था बनाएं। ये सब बातेँ इसलिए बतायी जा रही है कि काम व्यवस्थित हो।
अगर नहीं है...तो कृपया soft copy तैयार कर लें।
अगर soft copy है,तो कृपया एक copy प्रांत को email कर दें।
Next...क्या सदस्यता फार्म के सभी विवरण...excel sheet में संग्रहित किए हुए हैं...(सभी सदस्यों के विवरण, सपत्नीक फोटो सहित)
अगर हाँ...तो आप ने शाखा में बहुत अच्छी व्यवस्था की हूई, आप सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
अगर नहीं...तो कृपया सभी सदस्यों की सपत्नीक फोटो सहित विवरण excel sheet में संग्रहित करें।
मेहनत केवल एक बार करनी है, उसके बाद काम कुछ भी नहीं है, थोड़े से update और कुछ नये addition ही होंगे।
प्रांत के IT cell के गठन के पीछे एक ध्येय है...और यह vision बहुत स्पष्ट है...हमारा प्रांत 13 वर्षों से कार्य कर रहा है...
उसके साथ ही शाखाओं में काम का स्तर भी काफी बढ गया है, आने वाले समय अनेक बङे स्थाई प्रकल्पों का संचालन होने वाला, ऐसा विश्वास है...इसलिए अब हमें एक व्यवस्था को विकसित करनी है, जो हमारे संगठन के आवश्यताओं के अनुरूप हो, केन्द्र द्वारा निर्देशों के अनुरूप हो, नियमों का पालन करने वाले हो, सभी शाखाओं में एक समान हो, अर्थात् संगठन में काम सुव्यवस्थित हो-प्रांत को या शाखा में भी किसी वरिष्ठ सदस्य को यह कहने की आवश्यकता ही न पङे कि फलां काम ऐसे करना है और इस समय करना है, सभी नियमों में, अनुशासित काम करें...और संपूर्ण प्रांत में एकरूपता के साथ काम हो।
मैं प्रांत में IT Cell के गठन के बारे में दो बार विस्तार से लिख चुका हूँ...दोनों बार मैंने अलग अलग प्रकार से समझाने/बताने का प्रयास किया।आज मैं इसका सार बिल्कुल संक्षिप्त में लिख/बता देता हूँ...शाखा स्तर पर IT incharge का दायित्व -शाखा सचिव ही निभाए
अथवा सचिव, शाखा से किसी का नाम दें।
*बीकानेर नगर ईकाई से यह दायित्व डॉ बेनीवाल जी निभाएंगे(शाखा अध्यक्ष)
शाखा IT Incharge के काम
1. शाखा के सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म,फोटो सहित संग्रहित कर लें और scan कर, computer में save कर लें।
2. सदस्यता फार्म के सभी विवरण...प्रांत द्वारा उपलब्ध करवाई गई excel sheet में भर लें अथवा paid basis पर इस काम को करवा लें।(data entry का काम, computer का काम करने वाले करते हैं)
3. इस excel sheet की एक copy मेरे को मेल कर दें- vinodadha@yahoo.co.in
कुछ भी जानकारी प्राप्त करनी हो, कृपया मैसेज अथवा फोन ( 9413340292 ) द्वारा संपर्क करें।
प्रांत में IT Cell Incharge के काम को कोई कार्यकर्ता करना चाहता है...तो आपका हार्दिक स्वागत है।इस समय प्रांत में यह काम
श्री शशि भूतङा जी,और श्री राहुल जैन कर रहे हैं। लेकिन प्रांत इस काम को अलग से एक dedicated कार्यकर्ता को सौंपना चाहता है।
इस प्रांतीय दायित्व के लिए क्या नाम होना चाहिए, कृपया नाम पर सुझाव दें-
*प्रांतीय सूचना प्रभारी
*प्रांतीय तकनीकी प्रकल्प प्रभारी
*प्रांतीय आईटी इंचार्ज
*अन्य नाम
##कृपया नाम सुझाएँ। प्रांत यह प्रयास इसलिए कर रहा क्योंकि अगर एक बार सभी सदस्यों का व्यवस्थित और एकरूपता के साथ data तैयार हो गया, तो हमारे संगठन का काम बहुत ही सहज हो जाएगा।
2.दूसरा, प्रांत का प्रयास है कि हमारे प्रांत की पहुँच, हमारे प्रत्येक सदस्य तक बने, प्रत्येक सूचना, जानकारी सभी तक पहुँचे।
3.तीसरा, प्रांत आने वाले समय में हम एक colored directory print करवाना चाहता है, जिसमें
प्रांत के सभी सदस्यों की सपत्नीक फोटो होगी, पूरा पता, संपर्क नं, Email, व्यवसाय(well specified), DOB(जन्मदिन), DOM(वैवाहिक दिन) ये सब रहेंगे। अत: प्रांत का आप सब बंधु श्रेष्ठ से सादर अनुरोध है कि प्रांत के इस प्रयास में पूरा सहयोग करें।
1) Prantiya ICI / ICO - Prantiya Information Collection In-Charge/Officer प्रांतीय सूचना संग्रह प्रभारी/अधिकारी
2) Prantiya ITI/ITO-Prantiya Information & Technology In-Charge/Officer प्रांतीय सूचना एवं तकनिक प्रभारी/अधिकारी
कुछ दिन पहले मैंने प्रांत में एक "Dedicated IT Cell" बनाने की बात की थी। मैं IT Cell की बात कर रहा था,इसका उद्देश्य क्या है?
यह कैसे काम करेगा? और इस दायित्व को किसे दिया जा सकता है...इत्यादि...शाखा स्तर पर IT incharge की क्या भूमिका होगी?
कौन यह भूमिका निभा सकता है? इत्यादि पर मैं अपनी बात रखुंगा और आप के विचार भी सादर आमंत्रित होंगे...सबसे पहली बात और अहम बात, ऐसा करने का उद्देश्य क्या है...मैंने गत वर्ष भी यह बात कही थी और इस वर्ष इसको पूरी तरह लागू करने का प्रयास किया जाएगा, कृपया सहयोग करें...
"Go Green",
"Save Paper"
"Save Trees"
"Save Environment"
Use Technology...Take full use of fastest & Cheapest mean of communication & correspondence,until & unless it is not necessary to use paper.
Thanks
इस कार्य का उद्देश्य...
*काम को paperless करना।
*सूचना संप्रेषण का सरल माध्यम अपनाना
*सूचना संप्रेषण के व्यापक माध्यम का इस्तेमाल
*सूचना त्वरित पहूँचाना
*पैसे की बचत करना
*समय की बचत करना
*ज्यादा कार्यकर्ताओं तक पहूँचाना
*एक स्थान पर सभी सूचनाओं का संग्रह
प्रांतीय IT Charge हेतु योग्यता-
*वर्ष 2016-17 सत्र में शाखास्तर पर मुख्य दायित्व न हो(जैसे-शाखा अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष)
*संगठन की जानकारी
*इंटरनेट के उपयोग की अच्छी जानकारी, जैसे email भेजना
*कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी
*window operating system की सामान्य जानकारी, जैसे word और excel sheet पर काम कर सके, या करवा सके।
प्रांतीय कार्यकर्ता का दायित्व-*शाखा के IT Incharge से संपर्क कर आवश्यक जानकारी प्राप्त करना, email द्वारा
*सूचनाओं का e संग्रहण(e format-electronic format)
*एक केन्द्रीयकर्त सूचना संग्रह की व्यवस्था करना
शाखास्तर पर IT कार्यकर्ता हेतु योग्यता-
*शाखास्तर पर इस काम को शाखा अध्यक्ष/सचिव/कोषाध्यक्ष/सदस्य कोई भी जिम्मेदारी ले, संभाल सकता है, अथवा
paid basis पर यह काम करवाया जा सकता है।
*इंटरनेट के उपयोग की अच्छी जानकारी, जैसे email भेजना
*कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी
*window operating system की सामान्य जानकारी, जैसे word और excel sheet पर काम कर सके।
शाखा IT incharge का दायित्व-
*सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म को scan कर electronic format में save करना।
*सदस्यता फार्म में उपलब्ध जानकारी को प्रांतीय IT incharge द्वारा उपलब्ध करवाये गए format में तैयार करना, जैसे excel sheet
*शाखास्तर पर उपलब्ध पूरानी जानकारी का electronic संग्रह
*प्रांतीय IT incharge द्वारा माँगी गई अन्य सूचनाएं उपलब्ध करवाना।
आप सभी से सुझाव/विचार/मार्गदर्शन...
सादर आमंत्रित हैं
कल के मैसेज को 90 सदस्यों ने पढा, लेकिन किसी का कोई response नहीं, या तो मैंने कठिन भाषा लिख दी या जो लिखा है, वो perfect है...लेकिन मैं जानता हूँ, perfect हो नहीं सकता, जब तक आपके सुझाव/विचार इसमें शामिल नहीं होंगे...
इसलिए कृपया अपने विचार दें...और सामूहिक रूप से ग्रुप में न दें तो मुझे फोन द्वारा या व्यक्तिगत मैसेज द्वारा भी सुझाव दे सकते हैं...
मैंने प्रांत में IT Cell के गठन के बारे में कई बार लिखा लेकिन अभी तक अपेक्षित response नहीं मिला।
या इस काम को मैं आप सबके सामने सरल भाषा में नहीं रख पाया।
यह एक कमी रह गई हो...
विषय-Data collection और IT Cell
इस संदर्भ में, न किसी ने फोन करके या व्यक्तिगत मैसेज द्वारा या ग्रुप में मैसेज के माध्यम से कुछ जानने का प्रयास किया।
केवल तीन शाखा कार्यकर्ताओं ने इस विषय पर चर्चा की, ये शाखाएं हैं-
1. गंगानगर प्रताप
(नरेश जी ने तो अपनी शाखा में इस पर काम करना आरंभ कर दिया, और पूरा भी होने वाला है, धन्यवाद भाई साहब🏼🏼
आप प्रांत के प्रत्येक मैसेज को गंभीरता से लेते हैं और समर्पित हो, पूरा करने की कोशिश करते हैं)
2. घङसाना, धन्यवाद दर्शन जी
3. नागौर, धन्यवाद श्रवण जी
काम बहुत बढिया होगा, अगर आपसे सुझाव और आपके विचार प्राप्त होंगे।
अत: मेरी सभी से सादर विनती है, कृपया अपने विचार अवश्य साझा किया करें।
मैं इस विषय पर कुछ अलग तरह से लिखता हूँ...सभी कार्यकर्ताओं के समक्ष मैं कुछ प्रश्न रख रहा हूँ,उससे आपको,प्रांत के IT Cell के गठन का विचार के विषय में बहुत कुछ बातें सहज ही समझ आ जाएगी,प्रांत ऐसा क्यों चाहता है...सभी शाखा कार्यकर्ताओं से-क्या आपकी शाखा के सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म आपके उपलब्ध है...,अगर नहीं, तो कृपया सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म भरवा लें,ये फार्म होने चाहिए। सबसे पहले इस काम को top priority के साथ कर लें
@योगेश जी, 1. गत वर्ष सचिव के kit में यह फार्म उपलब्ध करवाया गया था। कृपया सचिव से प्राप्त कर लें।अगर नहीं मिला तो,
2. हमारी website पर www.bvprajnorth.in के important documents के नाम से एक पेज है और इस पेज पर सभी आवश्यक फार्म उपलब्ध हैं, आप वहाँ से download कर सकते हैं। या नीचे दिये link पर click कर आपको सदस्यता फार्म उपलब्ध हो जाएगा-
www.bvprajnorth.in/important-documents.html
3. अगर फिर भी कोई दिक्कत हो तो मुझे सूचित करें, मैं email कर दूँगा।
आपका ऐसा पूछना, मुझे बहुत अच्छा लगा।
इस काम को सभी शाखाएँ एक अभियान की तरह करें और शीघ्र पूरा करने की कोशिश करें।
एक बङा काम हो जाएगा। बहुत सी पूरानी शाखाएं हैं...एक दायित्वधारी से दूसरे दायित्वधारी तक सारे documents, file, photos transfer होती है और इस transfer होने की प्रकिया में कुछ files रह जाती हैं और बहुत सी misplace हो जाती हैं, कुछ सफाई में खो जाती हैं। कुछ कार्यकर्ता इन documents/files को गंभीरता से लेते हैं, इसलिए संभाल के रखते हैं और नये दायित्वधारी को व्यवस्थित करके देते हैं...लेकिन ऐसे sincere कार्यकर्ता बहुत कम होते हैं....शाखा में सचिव के पास सभी documents उपलब्ध होने चाहिए।
मेरे पहले मैसेज की निरंतरता में, (सदस्यता फार्म के संदर्भ में)
अगर हाँ...तो क्या इन सभी सदस्यता फार्म की soft copy भी है अर्थात् सदस्यता फार्म को scan करके jpg अथवा pdf format में एक folder बना कर रखे हुए है। पेपर फॉर्म या hard copy के खराब होने, misplace होने, एक दायित्वधारी से नये दायित्वधारी हस्तांतरित न होने, और ऐसे अनेक कारण हैं, जिसकी वजह से आज अधिकतर शाखाओं के पास सदस्यों के फार्म नहीं हैं।
@योगेश जी, कोई बात नहीं हैं, अब ऐसी व्यवस्था बनाएं। ये सब बातेँ इसलिए बतायी जा रही है कि काम व्यवस्थित हो।
अगर नहीं है...तो कृपया soft copy तैयार कर लें।
अगर soft copy है,तो कृपया एक copy प्रांत को email कर दें।
Next...क्या सदस्यता फार्म के सभी विवरण...excel sheet में संग्रहित किए हुए हैं...(सभी सदस्यों के विवरण, सपत्नीक फोटो सहित)
अगर हाँ...तो आप ने शाखा में बहुत अच्छी व्यवस्था की हूई, आप सभी कार्यकर्ता बधाई के पात्र हैं।
अगर नहीं...तो कृपया सभी सदस्यों की सपत्नीक फोटो सहित विवरण excel sheet में संग्रहित करें।
मेहनत केवल एक बार करनी है, उसके बाद काम कुछ भी नहीं है, थोड़े से update और कुछ नये addition ही होंगे।
प्रांत के IT cell के गठन के पीछे एक ध्येय है...और यह vision बहुत स्पष्ट है...हमारा प्रांत 13 वर्षों से कार्य कर रहा है...
उसके साथ ही शाखाओं में काम का स्तर भी काफी बढ गया है, आने वाले समय अनेक बङे स्थाई प्रकल्पों का संचालन होने वाला, ऐसा विश्वास है...इसलिए अब हमें एक व्यवस्था को विकसित करनी है, जो हमारे संगठन के आवश्यताओं के अनुरूप हो, केन्द्र द्वारा निर्देशों के अनुरूप हो, नियमों का पालन करने वाले हो, सभी शाखाओं में एक समान हो, अर्थात् संगठन में काम सुव्यवस्थित हो-प्रांत को या शाखा में भी किसी वरिष्ठ सदस्य को यह कहने की आवश्यकता ही न पङे कि फलां काम ऐसे करना है और इस समय करना है, सभी नियमों में, अनुशासित काम करें...और संपूर्ण प्रांत में एकरूपता के साथ काम हो।
मैं प्रांत में IT Cell के गठन के बारे में दो बार विस्तार से लिख चुका हूँ...दोनों बार मैंने अलग अलग प्रकार से समझाने/बताने का प्रयास किया।आज मैं इसका सार बिल्कुल संक्षिप्त में लिख/बता देता हूँ...शाखा स्तर पर IT incharge का दायित्व -शाखा सचिव ही निभाए
अथवा सचिव, शाखा से किसी का नाम दें।
*बीकानेर नगर ईकाई से यह दायित्व डॉ बेनीवाल जी निभाएंगे(शाखा अध्यक्ष)
शाखा IT Incharge के काम
1. शाखा के सभी सदस्यों के सदस्यता फार्म,फोटो सहित संग्रहित कर लें और scan कर, computer में save कर लें।
2. सदस्यता फार्म के सभी विवरण...प्रांत द्वारा उपलब्ध करवाई गई excel sheet में भर लें अथवा paid basis पर इस काम को करवा लें।(data entry का काम, computer का काम करने वाले करते हैं)
3. इस excel sheet की एक copy मेरे को मेल कर दें- vinodadha@yahoo.co.in
कुछ भी जानकारी प्राप्त करनी हो, कृपया मैसेज अथवा फोन ( 9413340292 ) द्वारा संपर्क करें।
प्रांत में IT Cell Incharge के काम को कोई कार्यकर्ता करना चाहता है...तो आपका हार्दिक स्वागत है।इस समय प्रांत में यह काम
श्री शशि भूतङा जी,और श्री राहुल जैन कर रहे हैं। लेकिन प्रांत इस काम को अलग से एक dedicated कार्यकर्ता को सौंपना चाहता है।
इस प्रांतीय दायित्व के लिए क्या नाम होना चाहिए, कृपया नाम पर सुझाव दें-
*प्रांतीय सूचना प्रभारी
*प्रांतीय तकनीकी प्रकल्प प्रभारी
*प्रांतीय आईटी इंचार्ज
*अन्य नाम
##कृपया नाम सुझाएँ। प्रांत यह प्रयास इसलिए कर रहा क्योंकि अगर एक बार सभी सदस्यों का व्यवस्थित और एकरूपता के साथ data तैयार हो गया, तो हमारे संगठन का काम बहुत ही सहज हो जाएगा।
2.दूसरा, प्रांत का प्रयास है कि हमारे प्रांत की पहुँच, हमारे प्रत्येक सदस्य तक बने, प्रत्येक सूचना, जानकारी सभी तक पहुँचे।
3.तीसरा, प्रांत आने वाले समय में हम एक colored directory print करवाना चाहता है, जिसमें
प्रांत के सभी सदस्यों की सपत्नीक फोटो होगी, पूरा पता, संपर्क नं, Email, व्यवसाय(well specified), DOB(जन्मदिन), DOM(वैवाहिक दिन) ये सब रहेंगे। अत: प्रांत का आप सब बंधु श्रेष्ठ से सादर अनुरोध है कि प्रांत के इस प्रयास में पूरा सहयोग करें।
1) Prantiya ICI / ICO - Prantiya Information Collection In-Charge/Officer प्रांतीय सूचना संग्रह प्रभारी/अधिकारी
2) Prantiya ITI/ITO-Prantiya Information & Technology In-Charge/Officer प्रांतीय सूचना एवं तकनिक प्रभारी/अधिकारी