मई 2017
जल मंदिर, श्री गंगानगर प्रताप
मजदूर दिवस पर भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा, श्री गंगानगर के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर जल मंदिर की स्थापना की, जल मंदिर का लोकार्पण सुबह 10:00 बजे रीजनल संगठन मंत्री श्री घनश्याम जी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया |वाटर कूलर को जनहित के लिए मजदूरों को समर्पित किया गया|
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर मित्तल, संगठन मंत्री श्री शशि कुमार भूतड़ा, शाखा अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ,पदम श्री श्यामसुंदर महेश्वरी, विकास रतन श्री नरेंद्र चांगीया, श्री विश्व बंधु गुप्ता ,वित्त सचिव श्री राजेश लीला ,श्रीमती सुनीता शर्मा प्रकल्प प्रभारी इंद्र कुमार गोयल ,सतपाल गुप्ता ,श्री शिव शंकर गुप्ता ,श्री जोगेंद्र बंसल ,श्री सुदेश खूंगर ,श्री अनिल भाटिया ,श्री अजय कुमार सिंगल ,श्री चंद्रेश जैन, श्री राहुल जैन ,श्री वीरेंद्र कुमार अरोड़ा ,श्री महेश मित्तल, श्री आनंद मित्तल, श्री पवन खारीवाल ,श्री शशि कुमार कुलश्रेष्ठ ,श्री रमेश कुमार चलाना,श्री कमलकांत कोचर, श्री सुभाष गोयल, श्री पवन बंसल, श्री विशेष मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे|
इस अवसर पर चाहत मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया|
लाभार्थी 400 मजदूर
Start: 2017-05-01
पर्यावरण प्रकल्प-लाडनूँ, कपङे के थैले वितरित किए
Bharat vikash parishad Ladnun ne bhi 2500 kpde ke thele Bantwaye
Start: 2017-05-01
Location: Ladnun, Rajasthan, India
ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान-लाडनूँ
भारत विकास परिषद लाडनूं शाखा, ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान किया
आज, 3 मई को शाम 8 बजे जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला नियमित होने के बाद पहली उदघाटन ट्रेन लाडनूं करीब 8.30-9.00 तक पहुँची, यह हमारे लाडनूं नगर के लिए हर्ष का विषय है अतः इस ट्रेन के स्वागत के लिये परिषद के सभी सदस्य कल 3 मई 2017 को शाम 8 बजे रेलवे स्टेशन के सामने बालाजी मन्दिर पर पहुंचे. वहां से सभी एक साथ स्टेशन पर चलकर ट्रेन के ड्राईवर, गार्ड का स्वागत किया, स्वागत माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व मोमेन्टो भेंट कर किया।
Start: 2017-05-03
परिङे - जैतसर, श्रीगंगानगर मुख्य
जैतसर द्वारा पक्षियों हेतु रेलवे स्टेशन पर 13 परीडे लगाऐ गये
Sriganganagar main 11 parinde
Start: 2017-05-08
सदस्यता अभियान, थर्मल
*सदस्यता अभियान के तहत*
कल दिनांक 08.05.2017 को नये सदस्य शाखा से जोडने हेतु कुछ व्यक्तियों के घर हमारी टीम गई जिसमे...
श्री सुनील लवंगकर जी ,
श्री राजेन्द्र चौधरी जी व मेरी उपस्थिति रही।
शाखा द्वारा *10 नये सदस्यों* को परिषद् परिवार से जोङा गया है।
-राकेश वर्मा, थर्मल शाखा सचिव
Start: 2017-05-09
Location: Suratgarh Super Thermal Power Plant, Suratgarh, Rajasthan 335804, India
परिङे, सेवा कार्य, प्रांतीय रिपोर्ट
*सेवा कार्य*
निम्न शाखाओं ने *परिङे लगाने* का कार्यक्रम करवाया...
*गंगानगर जिला*-5
गजसिंहपुर
गंगानगर मुख्य-11
गंगानगर प्रताप-40, लक्ष्य-100
अनूपगढ
जैतसर-13
*हनुमानगढ जिला*-2
हनुमानगढ नगर ईकाई-100
संगरिया
और एक आग्रह भी कि परिङे बांधने के पश्चात् इनमें पानी भी नियमित और निरंतर डलता रहे, ऐसी व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें।
Start: 2017-05-10
सहयोग-श्री विजयनगर, पंखे मरम्मत
*भारत विकास परिषद व पॉयनियर ITI* के *संयुक्त तत्वाधान* में *अवि दानेवालिया* के *नेतृत्व* में *बस स्टैंड पर लगे पखों की रिपेयरिंग* की गई।
गौरतलब है कि बस स्टैंड पर *26 पंखे* लगे हैं जो *पिछली गर्मियों* से *हालत खस्ता* के कारण *बन्द* पड़े थे।जिसके कारण *यात्रियों को भारी गर्मी का सामना* करना पड़ता था। जो *आज ठीक कर शुरू किया* गया जिससे यात्रियों ने काफी *राहत* महसूस की व कार्य की *सराहना* की।
इस अवसर पर *भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष रोशन सदेवड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉ संदीप जी जाखड़, विद्युत विभाग के व पायनियर आई टी आई से टीम हेड चंद्र जी*,
*संस्थान प्रशिक्षणार्थी*:- प्रीतपाल सिंह,दीनदयाल,रमेश, रजत यादव,मनोहर लाल,राम लाल,राजदीप,हरदीप,सतनाम सिंह,गुरप्रीत सिंह,संजीव बिश्नोई,यादविंदर आदि ने सहयोग किया।
Start: 2017-05-10
Location: Sri Vijaynagar, Rajasthan 335704, India
शाखा दायित्वग्रहण-थर्मल
*थर्मल शाखा दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
(राजस्थान उत्तर प्रांत)
*11 मई'17*, गुरुवार
समय - सायं 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
स्थान - EH-1, Conference Hall
मुख्य अतिथि - *श्री एम एल शर्मा* जी, मुख्य अभियंता, SSTPS
विशिष्ट अतिथि- *श्री बी पी नागर* जी, मुख्य अभियंता, Suratgarh Super Critical
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री विनोद आढा*, प्रांतीय अध्यक्ष, राजस्थान उत्तर प्रान्त
*8 नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
Start: 2017-05-11
जल सेवा, जैतसर
Description: 5/11, शाखा जैतसर द्वारा रेल यात्रियों को जल सेवा
Start: 2017-05-11
परिङे, संगरिया
संगरिया शाखा द्वारा लगाए गए परिंडे- 20
Start: 2017-05-11
Location: Sangaria, Rajasthan, India
शाखा बैठक - बीकानेर(कार्यकारिणी बैठक)
Description: आज दिनांक 12 मई 2017
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर के कार्य कारी सदस्यो की बैठक हुई जिसमें डीडवाना कार्यशाला के बारे में चर्चा की गई
Executive meetings.
General body meetings.
Project meetings all have their importance
Start: 2017-05-12
End: 2017-05-13
Location: Bikaner, Rajasthan, India
शाखा बैठक-जैतसर
आज, शाखा जैतसर की बैठक राज फर्नीचर पर आयोजित हुई जिसमें सरल सामुहिक विवाह व आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
Start: 2017-05-13
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
प्रांतीय कार्यशाला, डीडवाना
*प्रान्तीय कार्यशाला*
*14 मई को डीडवाना* में आयोजित होने वाली प्रान्तीय कार्यशाला में निम्न शाखाओं की उपस्थित अनिवार्य हैं-
*बीकानेर से-*
1. बीकानेर मुख्य
2. बीकानेर नगर इकाई
3. मीरा शाखा
(अरजनसर शाखा गंगानगर/हनुमानगढ की कार्यशाला में भाग लेंगी)
(बीकानेर से भी जहाँ नई शाखा के खुलने संभावना है/प्रयास चल रहे है, वहाँ के कार्यकर्ता इस कार्यशाला में अवश्य भाग लें)
*नागौर से*
1. नागौर
2. डैगाना
3. मेड़ता सिटी
4. खींवसर
5. परबतसर
6. मकराना
7. कुचामन सिटी
8. लाडनूं
9. डीडवाना
10. जायल
11. नावां सिटी*
*नागौर शाखा से नावां सिटी में नई शाखा के गठन के प्रयास चल रहे हैं, और इसका गठन शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
Word of Appreciation
Workshop at Deedwana was well managed. Food and accomodation was superb. All members of branch were on the toes all the time. Guests were well taken care off.
Visit of cabinet minister to workshop was an additional attraction.
I am sure that deliberations of the workshop will go a long way in the development of activities of branches.
Congratulations to Deedwana branch members for this event. Prant officials are also doing hard work for enhancement of various organisational activities as per HQ directives.
Sh Anil Daga ji needs special appreciation as he took much pains in coming all the way to workshop.
His lecture was very comprehensive and illustrious.
Open session was conducted by Sh Daga ji in a very exemplary manner.
It was heartening to know that all 12 branches of Nagaur and Bikaner district were present.
Yours
Dr S N Harsh
Patron
*14 मई की प्रांतीय कार्यशाला* के सफलतम आयोजन के लिये डीडवाना शाखा के समस्त सदस्यों को कोटि कोटि धन्यवाद।
प्रांतीय कार्यशाला ही नहीं अपितु डीडवाना शाखा के दायित्वग्रहण का कार्यक्रम भी *पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त* रहा, इसमें भी *मिट्टी के कुल्हड़* का प्रयोग तो अद्भुत रहा, इसके लिये भी शाखा बधाई की पात्र है।
...और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी समर्पित दायित्ववान कार्यकर्ताओं व सदस्यों का भी इस *पर्यावरण रक्षार्थ* प्रयास में सहयोग करने और कार्यशाला में भाग लेने के लिए
जैसा डीडवाना कार्यशाला में *प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव व कोषाध्यक्ष* सभी की *अलग अलग बैठक* रखी गई...
जिसमें...राष्ट्रीय व रीजन के हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
प्रांंतीय कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट तैयार की व
उपस्थित सभी शाखा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, सभी विषयों पर अलग अलग मुक्त चिंतन हुआ।
ऐसा प्रयोग भी *प्रांत में पहली बार* हुआ है, इसको और व्यापक करना है।
सुझाव के लिए धन्यवाद
Start: 2017-05-14
Location: Didwana, Rajasthan 341303, India
बॉक्सिंग शिविर, अनूपगढ
भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ़ द्वारा
ग्रीष्मकालीन बॉक्सिंग शिविर का आयोजन
मॉडल स्कूल अनूपगढ़ में 15 मई से 8 जून 2017 तक इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक प्रयास..
Start: 2017-05-15
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
शाखा दायित्वग्रहण-गंगानगर मुख्य
*गंगानगर मुख्य* शाखा के कार्यक्रम में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ।
हमारे साथी विनोद सैन जी किसी जरूरी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो पाए।
अंतरिम व्यवस्था के कारण मुझे जाना पङा।
गंगानगर मुख्य शाखा प्रांत की *सबसे पुरानी शाखा* है, यह 1984 से काम कर रही, सभी वरिष्ठ.साथी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा देखकर हमें भी बल मिलता है।
कार्यक्रम बहुत शानदार रहा।
*एक विशेष बात*
*पहला*
शाखा द्वारा 15 नए सदस्य जोङे गए, जोकि अभी तक की प्राप्त सूचना के अनुसार किसी भी शाखा द्वारा *सर्वाधिक सदस्यता वृद्धि* है और एक *लक्ष्य* भी आपने तय किया है कि शाखा की सदस्यता आप बढा कर 50 ले जाएंगे।
*दूसरा*
प्रांत के प्रयासों को शाखा ने अपनाया और शाखा के इस कार्यक्रम को *प्लास्टिक मुक्त* आयोजित किया गया।
सभी को साधुवाद
धन्यवाद
Start: 2017-05-17
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan, India
योग दिवस, अनूपगढ
योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर श्री GANESH POOJAN होगा ।
भारत विकास परिषद् अनुपगढ के सभी अतिसम्मानीय पदाधिकारीयों एव सदस्यों को सूचित किया जाता है कि योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर भारत विकास परिषद् अनुपगढ की तरफ से गतिविधियां तेज हो गई ह्रै ताकि 21 जून 2017 का दिन योग दिवस के लिए यादगार बने l इसके सफल संचालन के लिए श्री GANESH मन्दिर (AGGARWAL DHARAMSHALA) 24 मई 2017 को बैठक 10 बजे होगी l श्री GANESH POOJAN होगा । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिये सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम तय होगा ।
Start: 2017-05-21
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
प्रवास - नागौर जिला
*दो दिन के नागौर जिले की सभी शाखाओं से आग्रह है...*
#प्रवास के दौरान से शाखाओं में कार्यकर्ताओं के साथ सभी बैठक *अनौपचारिक* रहेंगी, अतः शाखा की प्रकार के मंच इत्यादि की व्यवस्था न करें।
#शाखाओं को केवल परिषद् बैनर, भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था करनी है।
#हम सब बैठ कर संगठन के सुदृढिकरण व विस्तार पर चर्चा करेंगे और चिंतन करेंगे।
#शाखाओं से इस वर्ष के *लक्ष्य* पर विचार विमर्श होगा।
अन्य विषयों के अतिरिक्त निम्न शाखाओं में निम्न विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी....
# *लाडनूँ* में स्वच्छता प्रकल्प के कार्य की समीक्षा मुख्य विषय रहेगा।
# *डीडवाना* में कार्यकर्ताओं के साथ जल सेवा प्रकल्प में हम सब सेवा प्रदान करेंगे।
# *कुचामन* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नावां* नई शाखा गठन के लिए प्रवास
# *मकराना* राष्ट्रीय समूह गान पर विशेष चर्चा
# *डैगाना* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *जायल* कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *मेङता* कार्यकर्ताओं से परिचय, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नागौर* संगठन विस्तार पर चर्चा।
# *खींवसर* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
अन्य विषयों पर मैं पूर्व में लिख चुका हूँ।
परम सम्मानीय नमस्कार,
दिनांक 27. 5. 17. से 28.5. 17. तक दौ दिवसीय दौरे फ्ऱ आये हमारे प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी आढ़ा ने नागौर जिले कि लाडनू , डीडवाना, कुचामन, नावा(नई) , मकराना, मेड़ता सिटी, डैगाना, जायल एंव नागौर शाखा का एंव प्रान्तीय संरक्षक जी श्रीमान नृत्यगौपाल जी मित्तल ने खीवसर शाखा में प्रवास किया इनके साथ विनोद सेन( प्रान्तीय महासचिव) , श्रीमान उम्मेद सिंह जी शजपुरोहीत (नागौर शाखा अध्यक्ष) , रमेश सिहं जी राठौङ (प्रान्तीय कार्य. सदस्य) , डा. श्रीमान गजादान जी चारण आदि साथ रहे ।
सम्पूर्ण जिले की शाखाओं में प्रान्तीय अध्यक्ष जी के प्रवास को लेकर उत्साह नजर आया । तथा बैठको में उपस्थित अपेक्षा के अनुरूप अच्छी रही ।
सभी शाखाएं भारत को जानेो,गुरु वन्दन- छात्र आमेनन्दन, राष्ट्रीय समुह गान, संस्कृति सप्ताह , को लेकर उत्साहीत थी। प्रकल्प प्रभारीयों को दायित्व दिये गये ।
बैठक में सदस्य काफी जिज्ञाशु दिखे ।शाखाओं की उपस्थित इस प्रकार रही ।
लाडनू:- 18 (40 )
ङीडवाना:- 38 ( 55 )
कुचामन सिटी :- 08(25)
नावा:- (नई शाखा के प्रयास)
मकराना:-28 (48 )
मेड़ता सिटी:- 18(25)
डैगाना:-20 (31 )
जायल :-15 (30 )
नागौर:- 12(कार्य. की बैठक)
लाडनू के स्वच्छता पर, डीडवाना के जल प्रकल्प पर,कुचामन के नव- वर्ष पर , मकराना के स्थाई प्रकल्प पर।,मेड़ता सिटी के मन्त्रों के उपचार के केम्प की,डैगाना के मेडीकल केम्प एंव मुक्ती घाम मे कार्य की जायल में योग शिविर की तथा नागौर के सभी प्रकल्पों पर उत्कृष्ठ कार्यो पर बधाई दी ।
प्रवास कार्यक्रम काफी अच्छा रहा शाखाओं में सक्रियता बढ़ी घन्यवाद प्रान्तीय अध्यक्ष जी का ।
खींवसर शाखा
आज भारत विकास परिषद खींवसर शाखा की बैठक में आगामी परिषद के चुनाव की चर्चा की गई जिसमें प्रांतीय संरक्षक नृत्य गोपाल मित्तल चुनाव परिवेक्षक नागौर शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राजपुरोहित चुनाव सह प्रभारी बजरंग शर्मा पूर्व सचिव नागौर रामानुज मालाणी उपस्थित थे शाखा संचालन में संगठनात्मक गतिविधियां पर विस्तृत चर्चा की गई खिमसर शाखा के आगामी 2 वर्ष के चुनाव हेतु दिनांक 7 जून को रात्रि 8:00 बजे बिहारीलाल चांडक के निवास पर रखी गई है
Start: 2017-05-27
वृक्षारोपण-अनूपगढ
आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण हेतु भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ को पौधारोपण हेतु गोद दिया गया
भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को हरा भरा करने एवं पर्यावरण सरक्षण हेतु पूरे राष्ट्र में अभियान के तहत आज अनूपगढ़ आदर्श विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद एवं आदर्श विद्या मंदिर की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौडं सहित पूरी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे प्रकल्प प्रभारी संजय चौधरी कोषाध्यक्ष रणवीर चौधरी प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेंद्र रानोलिया सचिव रमेश सेवकानी अशोक मीठिया एवं विद्यामंदिर कार्यकारणी से उपाध्यक्ष मालाराम शर्मा सदस्य विक्रम औझा सह व्यवस्थापक भूपेश महेश्वरी बद्री प्रसाद सुथार ओम गिरी गोस्वामी मोहन पालीवाल समिति अध्यक्ष कैलाश पारीक व्यवस्थापक मांगी लाल जांगिड़ सहित सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे
Start: 2017-05-28
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
महाराणा प्रताप जयंती-संगरिया, बीकानेर शाखाओं का सामुहिक कार्यक्रम
Maharana Pratap Jayanti celebration programme at Bikaner was attended by more than 100 BVP members and local citizens of city. Dr Narayan Singh Rao and Sh Janaki Narayan Shrimali addressed the gathering.
बीकानेर मुख्य, बीकानेर नगर ईकाई, मीरा व संगरिया शाखाओं के *महाराणा प्रताप जयंती* पर आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाईया
*भारत विकास परिषद शाखा संगरिया द्वारा आज महाराणा प्रताप जयन्ती कार्यक्रम बहुत धूमधाम से ए आर एम आई टी आई में मनाया गया जिसमें परिषद के अध्यक्ष संजय जिन्दल ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मातृभूमि की सेवा करने की प्रेरणा दी।*
*कैलाश वर्मा,अरुण अरोड़ा, डॉ अनूप कुमार,शिवरतन वर्मा, राजीव सियाग एवं रामलाल बिस्सू आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के मुग़लो से संघर्ष करने व मातृभूमि हेतु राजमहल त्याग कर वन वन भटकने के बारे में अपने विचारों को प्रगट किया।*
*सचिव संजीव जिन्दल ने प्रताप के जीवन पर आधारित गीत नीला घोड़ा रा असवार के माध्यम से प्रताप के जीवन संघर्ष को प्रस्तुत किया।*
*उक्त कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह,अमनदीप सिंह,राजेन्द्र राजपूत,अरुण मिढा,डॉ भूप राम वर्मा,गुलशन जिन्दल,कपिल बंसल व आशीष गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे।*
*मंच संचालन सचिव संजीव जिन्दल द्वारा किया गया।*
*कार्यक्रम के बाद परिषद की मासिक बैठक में स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत पार्क विकसित करने, विविध प्रकल्प प्रभारी नियुक्त करने, पर्यावरण व स्वच्छता कार्यकर्मो का आयोजन,योग शिविर लगाने,समग्र ग्राम विकास आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।अंत में अध्यक्ष संजय जिन्दल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।*
*जारीकर्ता* ---
*सचिव*
*डॉ संजीव जिन्दल*
Start: 2017-05-28
Location: Bikaner, Rajasthan, India
चिकित्सा जांच - बीकानेर नगर ईकाई
Today, 28th May 2017, 6:30 AM at Fort School Morning Walk Track, BVP Nagar Ekai Bikaner organised free health check up camp for blood sugar and BP in collaboration with Sourabh Goyal Memmorial Cheritable Lab Bikaner. A total of 110 persons were examined and advised.
Dr V P Goyal and his team gave their services in the camp.
- Dr BK Beniwal, President,
Start: 2017-05-28
स्वच्छता अभियान-श्रीकरणपुर
आज स्वच्छ अभियान के तहत श्री करनपुर के स्वामी विवेकानंद पार्क में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई की गई
Start: 2017-05-28
Location: Srikaranpur, Rajasthan 335073, India
परिंडे, हनुमानगढ संगम
आज *शाखा हनुमानगढ़ संगम* द्वारा हनुमानगढ़ जिला स्टेडियम में पक्षियों के लिए *51 परिंडे* जिला जुडो के खिलाडियों के सहयोग से बांधे गए व् जुडो के खिलाड़ियों को उन परिन्डो की साफ सफाई व् पानी डालने का कार्य सौंपा गया। इस कार्यकम मैं हमें प्रांतीय वित् मंत्री पारस जी गर्ग का सानिध्य मिला।
Start: 2017-05-29
Location: Hanumangarh, Rajasthan, India
योग शिविर-खींवसर
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे योग शिविर में स्थानीय लोग शामिल होकर योग प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर स्थल संकट मोचन धाम लालावास में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक शिविर में योग सीखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है।योग प्रशिक्षक डॉ धीरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्राणायाम,योगासन,सूर्यनमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया तथा योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ।इस दौरान बिहारीलाल चांडक,रामनिवास प्रजापत,सुभाष चौधरी,राजूराम जाजड़ा, रमेश मूंदड़ा और अन्य प्रशिक्षु उपस्थित थे।
न्याय आपके द्वार शिविर, नारवाकल्ला में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सौजन्य से मधुमेह निशु ल्क जान्च केम्प का भी आयोजन किया गया। इस में डॉ धीरेन्द्र शर्मा व् उनकी टीम ने60 रोगियों की जाँच की और चिकित्सा उपलब्ध करवाई।
Start: 2017-05-30
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
विवाह सहयोग-सूरतगढ़
भारत विकास परिषद शाखा -सूरतगढ
प्रकल्प -सरल समूह विवाह के अन्तर्गत गॉव-8 SHPD के श्री रामकुमार मेघवाल की पुत्री कान्ता के विवाह हेतु परिषद द्वारा 3100/रूपये
के घर में काम आने वाले बर्तन दिलाते हुये परिषद सदस्य - अनिल जैन ,ध्रमेन्द्र सोलन्की, गोपी राम गोदारा और लड़की के परिवार के सदस्य ।
अग्रिम शुभकामनाओं के साथ
भा.वि.प.
शाखा - सूरतगढ
Start: 2017-05-31
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
Summary: नशा मुक्ति दिवस-खींवसर
Description: नशा मुक्ति दिवस पर खींवसर शाखा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
Start: 2017-05-31
End: 2017-06-01
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
मजदूर दिवस पर भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा, श्री गंगानगर के रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर जल मंदिर की स्थापना की, जल मंदिर का लोकार्पण सुबह 10:00 बजे रीजनल संगठन मंत्री श्री घनश्याम जी शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया |वाटर कूलर को जनहित के लिए मजदूरों को समर्पित किया गया|
इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष श्री शिवशंकर मित्तल, संगठन मंत्री श्री शशि कुमार भूतड़ा, शाखा अध्यक्ष रविंद्र अग्रवाल ,पदम श्री श्यामसुंदर महेश्वरी, विकास रतन श्री नरेंद्र चांगीया, श्री विश्व बंधु गुप्ता ,वित्त सचिव श्री राजेश लीला ,श्रीमती सुनीता शर्मा प्रकल्प प्रभारी इंद्र कुमार गोयल ,सतपाल गुप्ता ,श्री शिव शंकर गुप्ता ,श्री जोगेंद्र बंसल ,श्री सुदेश खूंगर ,श्री अनिल भाटिया ,श्री अजय कुमार सिंगल ,श्री चंद्रेश जैन, श्री राहुल जैन ,श्री वीरेंद्र कुमार अरोड़ा ,श्री महेश मित्तल, श्री आनंद मित्तल, श्री पवन खारीवाल ,श्री शशि कुमार कुलश्रेष्ठ ,श्री रमेश कुमार चलाना,श्री कमलकांत कोचर, श्री सुभाष गोयल, श्री पवन बंसल, श्री विशेष मित्तल आदि सदस्य उपस्थित रहे|
इस अवसर पर चाहत मित्तल द्वारा सभी अतिथियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया|
लाभार्थी 400 मजदूर
Start: 2017-05-01
पर्यावरण प्रकल्प-लाडनूँ, कपङे के थैले वितरित किए
Bharat vikash parishad Ladnun ne bhi 2500 kpde ke thele Bantwaye
Start: 2017-05-01
Location: Ladnun, Rajasthan, India
ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान-लाडनूँ
भारत विकास परिषद लाडनूं शाखा, ट्रेन ड्राईवर व गार्ड का सम्मान किया
आज, 3 मई को शाम 8 बजे जोधपुर-दिल्ली सरायरोहिल्ला नियमित होने के बाद पहली उदघाटन ट्रेन लाडनूं करीब 8.30-9.00 तक पहुँची, यह हमारे लाडनूं नगर के लिए हर्ष का विषय है अतः इस ट्रेन के स्वागत के लिये परिषद के सभी सदस्य कल 3 मई 2017 को शाम 8 बजे रेलवे स्टेशन के सामने बालाजी मन्दिर पर पहुंचे. वहां से सभी एक साथ स्टेशन पर चलकर ट्रेन के ड्राईवर, गार्ड का स्वागत किया, स्वागत माला पहनाकर, मिठाई खिलाकर व मोमेन्टो भेंट कर किया।
Start: 2017-05-03
परिङे - जैतसर, श्रीगंगानगर मुख्य
जैतसर द्वारा पक्षियों हेतु रेलवे स्टेशन पर 13 परीडे लगाऐ गये
Sriganganagar main 11 parinde
Start: 2017-05-08
सदस्यता अभियान, थर्मल
*सदस्यता अभियान के तहत*
कल दिनांक 08.05.2017 को नये सदस्य शाखा से जोडने हेतु कुछ व्यक्तियों के घर हमारी टीम गई जिसमे...
श्री सुनील लवंगकर जी ,
श्री राजेन्द्र चौधरी जी व मेरी उपस्थिति रही।
शाखा द्वारा *10 नये सदस्यों* को परिषद् परिवार से जोङा गया है।
-राकेश वर्मा, थर्मल शाखा सचिव
Start: 2017-05-09
Location: Suratgarh Super Thermal Power Plant, Suratgarh, Rajasthan 335804, India
परिङे, सेवा कार्य, प्रांतीय रिपोर्ट
*सेवा कार्य*
निम्न शाखाओं ने *परिङे लगाने* का कार्यक्रम करवाया...
*गंगानगर जिला*-5
गजसिंहपुर
गंगानगर मुख्य-11
गंगानगर प्रताप-40, लक्ष्य-100
अनूपगढ
जैतसर-13
*हनुमानगढ जिला*-2
हनुमानगढ नगर ईकाई-100
संगरिया
और एक आग्रह भी कि परिङे बांधने के पश्चात् इनमें पानी भी नियमित और निरंतर डलता रहे, ऐसी व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें।
Start: 2017-05-10
सहयोग-श्री विजयनगर, पंखे मरम्मत
*भारत विकास परिषद व पॉयनियर ITI* के *संयुक्त तत्वाधान* में *अवि दानेवालिया* के *नेतृत्व* में *बस स्टैंड पर लगे पखों की रिपेयरिंग* की गई।
गौरतलब है कि बस स्टैंड पर *26 पंखे* लगे हैं जो *पिछली गर्मियों* से *हालत खस्ता* के कारण *बन्द* पड़े थे।जिसके कारण *यात्रियों को भारी गर्मी का सामना* करना पड़ता था। जो *आज ठीक कर शुरू किया* गया जिससे यात्रियों ने काफी *राहत* महसूस की व कार्य की *सराहना* की।
इस अवसर पर *भारत विकास परिषद के कोषाध्यक्ष रोशन सदेवड़ा, पूर्व अध्यक्ष डॉ संदीप जी जाखड़, विद्युत विभाग के व पायनियर आई टी आई से टीम हेड चंद्र जी*,
*संस्थान प्रशिक्षणार्थी*:- प्रीतपाल सिंह,दीनदयाल,रमेश, रजत यादव,मनोहर लाल,राम लाल,राजदीप,हरदीप,सतनाम सिंह,गुरप्रीत सिंह,संजीव बिश्नोई,यादविंदर आदि ने सहयोग किया।
Start: 2017-05-10
Location: Sri Vijaynagar, Rajasthan 335704, India
शाखा दायित्वग्रहण-थर्मल
*थर्मल शाखा दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
(राजस्थान उत्तर प्रांत)
*11 मई'17*, गुरुवार
समय - सायं 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
स्थान - EH-1, Conference Hall
मुख्य अतिथि - *श्री एम एल शर्मा* जी, मुख्य अभियंता, SSTPS
विशिष्ट अतिथि- *श्री बी पी नागर* जी, मुख्य अभियंता, Suratgarh Super Critical
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री विनोद आढा*, प्रांतीय अध्यक्ष, राजस्थान उत्तर प्रान्त
*8 नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
Start: 2017-05-11
जल सेवा, जैतसर
Description: 5/11, शाखा जैतसर द्वारा रेल यात्रियों को जल सेवा
Start: 2017-05-11
परिङे, संगरिया
संगरिया शाखा द्वारा लगाए गए परिंडे- 20
Start: 2017-05-11
Location: Sangaria, Rajasthan, India
शाखा बैठक - बीकानेर(कार्यकारिणी बैठक)
Description: आज दिनांक 12 मई 2017
भारत विकास परिषद मुख्य शाखा बीकानेर के कार्य कारी सदस्यो की बैठक हुई जिसमें डीडवाना कार्यशाला के बारे में चर्चा की गई
Executive meetings.
General body meetings.
Project meetings all have their importance
Start: 2017-05-12
End: 2017-05-13
Location: Bikaner, Rajasthan, India
शाखा बैठक-जैतसर
आज, शाखा जैतसर की बैठक राज फर्नीचर पर आयोजित हुई जिसमें सरल सामुहिक विवाह व आगामी समय में विभिन्न कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया।
Start: 2017-05-13
Location: Jaitsar, Rajasthan 335051, India
प्रांतीय कार्यशाला, डीडवाना
*प्रान्तीय कार्यशाला*
*14 मई को डीडवाना* में आयोजित होने वाली प्रान्तीय कार्यशाला में निम्न शाखाओं की उपस्थित अनिवार्य हैं-
*बीकानेर से-*
1. बीकानेर मुख्य
2. बीकानेर नगर इकाई
3. मीरा शाखा
(अरजनसर शाखा गंगानगर/हनुमानगढ की कार्यशाला में भाग लेंगी)
(बीकानेर से भी जहाँ नई शाखा के खुलने संभावना है/प्रयास चल रहे है, वहाँ के कार्यकर्ता इस कार्यशाला में अवश्य भाग लें)
*नागौर से*
1. नागौर
2. डैगाना
3. मेड़ता सिटी
4. खींवसर
5. परबतसर
6. मकराना
7. कुचामन सिटी
8. लाडनूं
9. डीडवाना
10. जायल
11. नावां सिटी*
*नागौर शाखा से नावां सिटी में नई शाखा के गठन के प्रयास चल रहे हैं, और इसका गठन शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
Word of Appreciation
Workshop at Deedwana was well managed. Food and accomodation was superb. All members of branch were on the toes all the time. Guests were well taken care off.
Visit of cabinet minister to workshop was an additional attraction.
I am sure that deliberations of the workshop will go a long way in the development of activities of branches.
Congratulations to Deedwana branch members for this event. Prant officials are also doing hard work for enhancement of various organisational activities as per HQ directives.
Sh Anil Daga ji needs special appreciation as he took much pains in coming all the way to workshop.
His lecture was very comprehensive and illustrious.
Open session was conducted by Sh Daga ji in a very exemplary manner.
It was heartening to know that all 12 branches of Nagaur and Bikaner district were present.
Yours
Dr S N Harsh
Patron
*14 मई की प्रांतीय कार्यशाला* के सफलतम आयोजन के लिये डीडवाना शाखा के समस्त सदस्यों को कोटि कोटि धन्यवाद।
प्रांतीय कार्यशाला ही नहीं अपितु डीडवाना शाखा के दायित्वग्रहण का कार्यक्रम भी *पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त* रहा, इसमें भी *मिट्टी के कुल्हड़* का प्रयोग तो अद्भुत रहा, इसके लिये भी शाखा बधाई की पात्र है।
...और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी समर्पित दायित्ववान कार्यकर्ताओं व सदस्यों का भी इस *पर्यावरण रक्षार्थ* प्रयास में सहयोग करने और कार्यशाला में भाग लेने के लिए
जैसा डीडवाना कार्यशाला में *प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव व कोषाध्यक्ष* सभी की *अलग अलग बैठक* रखी गई...
जिसमें...राष्ट्रीय व रीजन के हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
प्रांंतीय कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट तैयार की व
उपस्थित सभी शाखा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, सभी विषयों पर अलग अलग मुक्त चिंतन हुआ।
ऐसा प्रयोग भी *प्रांत में पहली बार* हुआ है, इसको और व्यापक करना है।
सुझाव के लिए धन्यवाद
Start: 2017-05-14
Location: Didwana, Rajasthan 341303, India
बॉक्सिंग शिविर, अनूपगढ
भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ़ द्वारा
ग्रीष्मकालीन बॉक्सिंग शिविर का आयोजन
मॉडल स्कूल अनूपगढ़ में 15 मई से 8 जून 2017 तक इस क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को निखारने का एक प्रयास..
Start: 2017-05-15
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
शाखा दायित्वग्रहण-गंगानगर मुख्य
*गंगानगर मुख्य* शाखा के कार्यक्रम में सहभागी बनने का अवसर प्राप्त हुआ।
हमारे साथी विनोद सैन जी किसी जरूरी कारणवश इसमें शामिल नहीं हो पाए।
अंतरिम व्यवस्था के कारण मुझे जाना पङा।
गंगानगर मुख्य शाखा प्रांत की *सबसे पुरानी शाखा* है, यह 1984 से काम कर रही, सभी वरिष्ठ.साथी कार्यकर्ताओं की ऊर्जा देखकर हमें भी बल मिलता है।
कार्यक्रम बहुत शानदार रहा।
*एक विशेष बात*
*पहला*
शाखा द्वारा 15 नए सदस्य जोङे गए, जोकि अभी तक की प्राप्त सूचना के अनुसार किसी भी शाखा द्वारा *सर्वाधिक सदस्यता वृद्धि* है और एक *लक्ष्य* भी आपने तय किया है कि शाखा की सदस्यता आप बढा कर 50 ले जाएंगे।
*दूसरा*
प्रांत के प्रयासों को शाखा ने अपनाया और शाखा के इस कार्यक्रम को *प्लास्टिक मुक्त* आयोजित किया गया।
सभी को साधुवाद
धन्यवाद
Start: 2017-05-17
Location: Sri Ganganagar, Rajasthan, India
योग दिवस, अनूपगढ
योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर श्री GANESH POOJAN होगा ।
भारत विकास परिषद् अनुपगढ के सभी अतिसम्मानीय पदाधिकारीयों एव सदस्यों को सूचित किया जाता है कि योग दिवस के कार्यक्रम को लेकर भारत विकास परिषद् अनुपगढ की तरफ से गतिविधियां तेज हो गई ह्रै ताकि 21 जून 2017 का दिन योग दिवस के लिए यादगार बने l इसके सफल संचालन के लिए श्री GANESH मन्दिर (AGGARWAL DHARAMSHALA) 24 मई 2017 को बैठक 10 बजे होगी l श्री GANESH POOJAN होगा । अन्तराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम के लिये सभी बिन्दुओं पर चर्चा कर कार्यक्रम तय होगा ।
Start: 2017-05-21
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
प्रवास - नागौर जिला
*दो दिन के नागौर जिले की सभी शाखाओं से आग्रह है...*
#प्रवास के दौरान से शाखाओं में कार्यकर्ताओं के साथ सभी बैठक *अनौपचारिक* रहेंगी, अतः शाखा की प्रकार के मंच इत्यादि की व्यवस्था न करें।
#शाखाओं को केवल परिषद् बैनर, भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था करनी है।
#हम सब बैठ कर संगठन के सुदृढिकरण व विस्तार पर चर्चा करेंगे और चिंतन करेंगे।
#शाखाओं से इस वर्ष के *लक्ष्य* पर विचार विमर्श होगा।
अन्य विषयों के अतिरिक्त निम्न शाखाओं में निम्न विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी....
# *लाडनूँ* में स्वच्छता प्रकल्प के कार्य की समीक्षा मुख्य विषय रहेगा।
# *डीडवाना* में कार्यकर्ताओं के साथ जल सेवा प्रकल्प में हम सब सेवा प्रदान करेंगे।
# *कुचामन* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नावां* नई शाखा गठन के लिए प्रवास
# *मकराना* राष्ट्रीय समूह गान पर विशेष चर्चा
# *डैगाना* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *जायल* कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *मेङता* कार्यकर्ताओं से परिचय, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नागौर* संगठन विस्तार पर चर्चा।
# *खींवसर* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
अन्य विषयों पर मैं पूर्व में लिख चुका हूँ।
परम सम्मानीय नमस्कार,
दिनांक 27. 5. 17. से 28.5. 17. तक दौ दिवसीय दौरे फ्ऱ आये हमारे प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी आढ़ा ने नागौर जिले कि लाडनू , डीडवाना, कुचामन, नावा(नई) , मकराना, मेड़ता सिटी, डैगाना, जायल एंव नागौर शाखा का एंव प्रान्तीय संरक्षक जी श्रीमान नृत्यगौपाल जी मित्तल ने खीवसर शाखा में प्रवास किया इनके साथ विनोद सेन( प्रान्तीय महासचिव) , श्रीमान उम्मेद सिंह जी शजपुरोहीत (नागौर शाखा अध्यक्ष) , रमेश सिहं जी राठौङ (प्रान्तीय कार्य. सदस्य) , डा. श्रीमान गजादान जी चारण आदि साथ रहे ।
सम्पूर्ण जिले की शाखाओं में प्रान्तीय अध्यक्ष जी के प्रवास को लेकर उत्साह नजर आया । तथा बैठको में उपस्थित अपेक्षा के अनुरूप अच्छी रही ।
सभी शाखाएं भारत को जानेो,गुरु वन्दन- छात्र आमेनन्दन, राष्ट्रीय समुह गान, संस्कृति सप्ताह , को लेकर उत्साहीत थी। प्रकल्प प्रभारीयों को दायित्व दिये गये ।
बैठक में सदस्य काफी जिज्ञाशु दिखे ।शाखाओं की उपस्थित इस प्रकार रही ।
लाडनू:- 18 (40 )
ङीडवाना:- 38 ( 55 )
कुचामन सिटी :- 08(25)
नावा:- (नई शाखा के प्रयास)
मकराना:-28 (48 )
मेड़ता सिटी:- 18(25)
डैगाना:-20 (31 )
जायल :-15 (30 )
नागौर:- 12(कार्य. की बैठक)
लाडनू के स्वच्छता पर, डीडवाना के जल प्रकल्प पर,कुचामन के नव- वर्ष पर , मकराना के स्थाई प्रकल्प पर।,मेड़ता सिटी के मन्त्रों के उपचार के केम्प की,डैगाना के मेडीकल केम्प एंव मुक्ती घाम मे कार्य की जायल में योग शिविर की तथा नागौर के सभी प्रकल्पों पर उत्कृष्ठ कार्यो पर बधाई दी ।
प्रवास कार्यक्रम काफी अच्छा रहा शाखाओं में सक्रियता बढ़ी घन्यवाद प्रान्तीय अध्यक्ष जी का ।
खींवसर शाखा
आज भारत विकास परिषद खींवसर शाखा की बैठक में आगामी परिषद के चुनाव की चर्चा की गई जिसमें प्रांतीय संरक्षक नृत्य गोपाल मित्तल चुनाव परिवेक्षक नागौर शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राजपुरोहित चुनाव सह प्रभारी बजरंग शर्मा पूर्व सचिव नागौर रामानुज मालाणी उपस्थित थे शाखा संचालन में संगठनात्मक गतिविधियां पर विस्तृत चर्चा की गई खिमसर शाखा के आगामी 2 वर्ष के चुनाव हेतु दिनांक 7 जून को रात्रि 8:00 बजे बिहारीलाल चांडक के निवास पर रखी गई है
Start: 2017-05-27
वृक्षारोपण-अनूपगढ
आदर्श विद्या मंदिर प्रबंध समिति द्वारा विद्यालय परिसर में पौधा रोपण हेतु भारत विकास परिषद शाखा अनूपगढ को पौधारोपण हेतु गोद दिया गया
भारत सरकार द्वारा संपूर्ण भारत को हरा भरा करने एवं पर्यावरण सरक्षण हेतु पूरे राष्ट्र में अभियान के तहत आज अनूपगढ़ आदर्श विद्या मंदिर में भारत विकास परिषद एवं आदर्श विद्या मंदिर की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया परिषद के अध्यक्ष राजेंद्र गौडं सहित पूरी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे प्रकल्प प्रभारी संजय चौधरी कोषाध्यक्ष रणवीर चौधरी प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी सुरेंद्र रानोलिया सचिव रमेश सेवकानी अशोक मीठिया एवं विद्यामंदिर कार्यकारणी से उपाध्यक्ष मालाराम शर्मा सदस्य विक्रम औझा सह व्यवस्थापक भूपेश महेश्वरी बद्री प्रसाद सुथार ओम गिरी गोस्वामी मोहन पालीवाल समिति अध्यक्ष कैलाश पारीक व्यवस्थापक मांगी लाल जांगिड़ सहित सभी कार्यकर्ता एवं सदस्य उपस्थित थे
Start: 2017-05-28
Location: Anupgarh, Rajasthan 335701, India
महाराणा प्रताप जयंती-संगरिया, बीकानेर शाखाओं का सामुहिक कार्यक्रम
Maharana Pratap Jayanti celebration programme at Bikaner was attended by more than 100 BVP members and local citizens of city. Dr Narayan Singh Rao and Sh Janaki Narayan Shrimali addressed the gathering.
बीकानेर मुख्य, बीकानेर नगर ईकाई, मीरा व संगरिया शाखाओं के *महाराणा प्रताप जयंती* पर आयोजित कार्यक्रम के लिए बधाईया
*भारत विकास परिषद शाखा संगरिया द्वारा आज महाराणा प्रताप जयन्ती कार्यक्रम बहुत धूमधाम से ए आर एम आई टी आई में मनाया गया जिसमें परिषद के अध्यक्ष संजय जिन्दल ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के जीवन को अनुकरणीय बताते हुए उनसे प्रेरणा लेकर मातृभूमि की सेवा करने की प्रेरणा दी।*
*कैलाश वर्मा,अरुण अरोड़ा, डॉ अनूप कुमार,शिवरतन वर्मा, राजीव सियाग एवं रामलाल बिस्सू आदि वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने महाराणा प्रताप के मुग़लो से संघर्ष करने व मातृभूमि हेतु राजमहल त्याग कर वन वन भटकने के बारे में अपने विचारों को प्रगट किया।*
*सचिव संजीव जिन्दल ने प्रताप के जीवन पर आधारित गीत नीला घोड़ा रा असवार के माध्यम से प्रताप के जीवन संघर्ष को प्रस्तुत किया।*
*उक्त कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष परविंदर सिंह,अमनदीप सिंह,राजेन्द्र राजपूत,अरुण मिढा,डॉ भूप राम वर्मा,गुलशन जिन्दल,कपिल बंसल व आशीष गोयल आदि सदस्य उपस्थित थे।*
*मंच संचालन सचिव संजीव जिन्दल द्वारा किया गया।*
*कार्यक्रम के बाद परिषद की मासिक बैठक में स्थाई प्रकल्प के अंतर्गत पार्क विकसित करने, विविध प्रकल्प प्रभारी नियुक्त करने, पर्यावरण व स्वच्छता कार्यकर्मो का आयोजन,योग शिविर लगाने,समग्र ग्राम विकास आदि प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किए गए।अंत में अध्यक्ष संजय जिन्दल द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।*
*जारीकर्ता* ---
*सचिव*
*डॉ संजीव जिन्दल*
Start: 2017-05-28
Location: Bikaner, Rajasthan, India
चिकित्सा जांच - बीकानेर नगर ईकाई
Today, 28th May 2017, 6:30 AM at Fort School Morning Walk Track, BVP Nagar Ekai Bikaner organised free health check up camp for blood sugar and BP in collaboration with Sourabh Goyal Memmorial Cheritable Lab Bikaner. A total of 110 persons were examined and advised.
Dr V P Goyal and his team gave their services in the camp.
- Dr BK Beniwal, President,
Start: 2017-05-28
स्वच्छता अभियान-श्रीकरणपुर
आज स्वच्छ अभियान के तहत श्री करनपुर के स्वामी विवेकानंद पार्क में परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सफाई की गई
Start: 2017-05-28
Location: Srikaranpur, Rajasthan 335073, India
परिंडे, हनुमानगढ संगम
आज *शाखा हनुमानगढ़ संगम* द्वारा हनुमानगढ़ जिला स्टेडियम में पक्षियों के लिए *51 परिंडे* जिला जुडो के खिलाडियों के सहयोग से बांधे गए व् जुडो के खिलाड़ियों को उन परिन्डो की साफ सफाई व् पानी डालने का कार्य सौंपा गया। इस कार्यकम मैं हमें प्रांतीय वित् मंत्री पारस जी गर्ग का सानिध्य मिला।
Start: 2017-05-29
Location: Hanumangarh, Rajasthan, India
योग शिविर-खींवसर
भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित किये जा रहे योग शिविर में स्थानीय लोग शामिल होकर योग प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर स्थल संकट मोचन धाम लालावास में प्रतिदिन सुबह 5 बजे से 7 बजे तक शिविर में योग सीखने काफी संख्या में लोग पहुंच रहे है।योग प्रशिक्षक डॉ धीरेन्द्र कुमार शर्मा द्वारा प्राणायाम,योगासन,सूर्यनमस्कार आदि का अभ्यास कराया गया तथा योग से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी ।इस दौरान बिहारीलाल चांडक,रामनिवास प्रजापत,सुभाष चौधरी,राजूराम जाजड़ा, रमेश मूंदड़ा और अन्य प्रशिक्षु उपस्थित थे।
न्याय आपके द्वार शिविर, नारवाकल्ला में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया,इस अवसर पर भारत विकास परिषद के सौजन्य से मधुमेह निशु ल्क जान्च केम्प का भी आयोजन किया गया। इस में डॉ धीरेन्द्र शर्मा व् उनकी टीम ने60 रोगियों की जाँच की और चिकित्सा उपलब्ध करवाई।
Start: 2017-05-30
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India
विवाह सहयोग-सूरतगढ़
भारत विकास परिषद शाखा -सूरतगढ
प्रकल्प -सरल समूह विवाह के अन्तर्गत गॉव-8 SHPD के श्री रामकुमार मेघवाल की पुत्री कान्ता के विवाह हेतु परिषद द्वारा 3100/रूपये
के घर में काम आने वाले बर्तन दिलाते हुये परिषद सदस्य - अनिल जैन ,ध्रमेन्द्र सोलन्की, गोपी राम गोदारा और लड़की के परिवार के सदस्य ।
अग्रिम शुभकामनाओं के साथ
भा.वि.प.
शाखा - सूरतगढ
Start: 2017-05-31
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
Summary: नशा मुक्ति दिवस-खींवसर
Description: नशा मुक्ति दिवस पर खींवसर शाखा द्वारा संगोष्ठी का आयोजन किया गया
Start: 2017-05-31
End: 2017-06-01
Location: Kheenvsar, Rajasthan, India