संगठनात्मक कार्य
**************
मध्यांचल कार्यशाला
भोपाल, 30 अप्रैल व 1 मई
कल सांय कालीन सत्र में डॉ त्रिभुवन शर्मा जी,राष्ट्रीय मंत्री (राष्ट्रीय समूह गान)द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता पर विषय रखा गया।
1.5.2016-सुबह के सत्र की अध्यक्षता डॉ एस एन हर्ष द्वारा और श्री घनश्याम शर्मा जी द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन पर विषय रखा गया।
कार्यशाला में पर्यावरण से संबंधित कुछ पत्रक सभी प्रांतों को वितरित किए गए थे। ये सभी पत्रक आपकी जानकारी और प्रेरणा व इस पर्यावरण प्रकल्प में भावी योजना हेतु पोस्ट कर रहा हूँ।
प्रांतीय दायित्वग्रहण कार्यक्रम में शाखा सचिव की kit में भी ये पत्रक दिए गए थे।आशा आप सब के लिए ये उपयोगी होंगे।और ये पत्रक सभी के लिए website पर भी उपलब्ध होंगे।
हमारी उदयपुर की शाखाएं वृक्षारोपण व पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
और डॉ एम जी वाष्णेय जी इस प्रकल्प पर समर्पित कार्य कर रहे, उनसे किसी प्रकार की सलाह लेनी हो, तो आप उनसे बात कर सकते हैं। उनका मोबाइल नं - 9414161417
समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत
*केवल एक थर्मल शाखा कार्य कर रही है, और पूरे प्रांत में अभी कुछ भी काम आरंभ नहीं हुआ है।
प्रांत का आग्रह है, कृपया अन्य शाखाएं भी इस पर कार्य आरंभ करें और कोई गाँव गोद ले, उसको आदर्श गाँव, स्मार्ट गाँव का स्वरूप दें, विकसित करें।समग्र ग्राम विकास योजना के आवेदन के लिए फॉर्म जारी किया गया, जो मैं नीचे पोस्ट कर रहा हूँ और यह website पर भी उपलब्ध होगा।
8.5.16-प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह
भागीदारी-
8 मई, रविवार-प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह में शाखाओं की भागीदारी-
जिलेवार-
@गंगानगर जिला-12 में 11 शाखाएं की भागीदारी होगी।
पदमपुर-3
विजयनगर-6
जैतसर-1
घङसाना-10
अनुपगढ-11
करणपुर-5
गंगानगर प्रताप-12
गंगानगर मुख्य-3
सूरतगढ़-6
सादुलशहर-4
और आयोजक शाखा थर्मल-27
@हनुमानगढ़ जिला- 5
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-5
संगरिया-4
नोहर-2
हनुमानगढ़ संगम-2
पीलीबंगा-1
@बीकानेर जिला- 4 में 3 शाखाओं की भागीदारी।
बीकानेर नगर ईकाई-10
मीरा-1
बीकानेर मुख्य-6
@नागौर जिला-2 शाखाएं
नागौर-5
परबतसर-1
कुल शाखाओं की संभावित भागीदारी-22
कुल कार्यकर्ताओं की भागीदारी-133
5/8/2016-
समारोह में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल ने सभी प्रांतीय सदस्यों से निवेदन किया की वे अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर या किसी अन्य शुभ अवसर पर किसी भी प्रकार से तन, मन, धन से संकल्प लेवें, व् उसे पूरा करे ।विकास रत्न श्री नरेंद्र जी चांगिया की वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर उन्होंने प्रांतीय अध्यक्ष् के निवेदन पर प्रान्त को 5100 रुपये व् 51 पौधे शाखा स्तर पर लगाने का संकल्प लिया ।चांगिया जी के सेवा भाव को शत् शत् नमन ।सभी सदस्यों व् पदाधिकारियों से निवेदन की वे भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाएँ ।
थर्मल में आयोजित प्रांतीय दायित्वग्रहण में...हमारे प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल जी ने हमसे पीने के पानी के लिए प्लास्टिक के गिलास के विकल्प के बारे में विचार करने को कहा था।
इसके विकल्प के रूप में हम ताँबे/स्टील/ प्लास्टिक के लौटे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एक अच्छा विचार व सुझाव और भविष्य में आयोजित होने वाले सभी प्रांतीय कार्यक्रमों में हम इस सुझाव को अपनाने का संकल्प लें।ऐसा ही आग्रह हम सभी शाखाओं से करना चाहते हैं... कृपया शाखाएं अपने कार्यक्रमों में पानी पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास वर्जित करें।
चुनाव वाले दिन प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल जी द्वारा सभी शाखाओं से एक आह्वान किया गया था कि प्रांत इस वर्ष भारत को जानो का राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाने की इच्छा रखता है।
यह विषय सबके विचारार्थ ग्रुप में भी पोस्ट किया गया था, मैंने कई बार लिखा।
मुझे यह बताते हुए...बहुत हर्ष और गर्व की अनुभूति होती है, और मैं प्रांत की ओर हमारी गंगानगर प्रताप शाखा का आभार प्रकट करता हूँ कि इस कार्यक्रम को करवाने की आपने सहमती प्रदान की। इस समय पुरे प्रांत एक मात्र आपकी शाखा में ही इस कार्यक्रम के लिए उपयुक्तता बन रही थी और आपकी शाखा ने इस कार्यक्रम को करवाने की जिम्मेदारी ली, प्रांत की आशाओं के अनुरूप, धन्यवाद।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में आज प्रांत को गंगानगर प्रताप शाखा से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है
और प्रांत ने भी आज ही अपना प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यालय भेज दिया है।
@गंगानगर प्रताप शाखा के समस्त समर्पित सदस्यों को एक बार पुनः अभिनंदन, साधुवाद
पूरे प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई गर हमारा प्रस्ताव स्वीकार होता है, तो हम सब के लिए हर्ष का विषय होगा और गर्व की बात होगी और साथ में एक बङी जिम्मेदारी भी।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में प्रांत आप सब के सहयोग की अपेक्षा करता है।
प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल ने सभी प्रांतीय व शाखा सदस्यों से निवेदन किया था कि वे अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर या किसी अन्य शुभ अवसर पर किसी भी प्रकार से तन, मन, धन से संकल्प लेवें, व उसे पूरा करें।
अतः सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से निवेदन की वे भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाएँ । आप इस अवसर पर अपने घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, पार्क में पौधरोपण करके।
गौशाला को सहयोग करके।
कोई अन्य सामाजिक कार्य द्वारा।
प्रान्त को आर्थिक मदद करके, आपके द्वारा दी गई सहयोग राशि को प्रान्त की शाखाओं को सेवा कार्य करने के लिए दी जाएगी,इस मद में अभी तक प्रांत में 5100 का सहयोग प्राप्त हुआ है, जोकि
विकास रत्न श्री नरेन्द्र चांगिया द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम में अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर भेंट की गई।यह संपूर्ण राशि शाखाओं के सेवा प्रकल्प में ही खर्च की जाएगी।
कृपया इस अवसर पर आप कोई कार्य ऐसा करे जिससे आपका यह दिन हमेशा के यादगार बन जाये ।
धन्यवाद
हनुमानगढ़ शहर संयुक्त बैठक-
5/2/2016-आज हनुमानगढ़ की तीनो शाखाओं ( भटनेर,संगम,नगर इकाई ) के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष अरुण जी अग्रवाल दवारा रखी गई, जिसमे आगामी सत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों के सन्धर्व में चर्चा हुई तथा आगामी 15 मई को को प्रात : 6 बजे पर्यावरण सरक्षण ते तहत तीनो के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया
29.5.16-Yesterday A meeting of office bearers of both the branches of SGNR and all the members of prantiya team from SGNR
प्रवास
15-05-2016-बीरमाना शाखा गठन हेतु मेरा श्री घनश्याम शर्मा जी और श्री एम आर चाचाण जी के साथ बीरमाना गाँव का प्रवास रहा। गाँव में बैठक की गई, जिसमें गाँव के 23 गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक काफी सकारात्मक रही। आशा है, हम यहाँ शीघ्र ही शाखा गठन में सफल हो जाएँगे।
25.5.16-आज हमारे प्रांतीय स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी का थर्मल प्रवास होगा।
थर्मल में CISF द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत,आज उनका मुख्य उद्बोधन और मार्गदर्शन रहेगा। अभी वो जसवंतगढ में स्वच्छता अभियान को आरंभ कर वहाँ से रवाना होंगे और लगभग 3:30 बजे तक यहाँ पहूँचेगें। इस कार्य हेतु आपके समर्पण को नमन
@अरजनसर शाखा में
प्रांतीय चुनाव परिवेक्षक-श्री राजेंद्र चौधरी, प्रांतीय समग्र ग्राम विकास प्र.प्रमुख व
श्री मोटा राम चाचाण, प्रांतीय विशेष आमन्त्रित सदस्य की उपस्थिति रही।
आपके मार्गदर्शन में ये चुनाव संपन्न करवाये गए व दायित्वग्रहण करवाया गया।
@संगरिया शाखा के दायित्वग्रहण में श्री शशि भूतङा, प्रांतीय संगठन सचिव व श्री अरूण अग्रवाल, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
@नागौर दायित्वग्रहण प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
और शाखा को राष्ट्रीय मंत्री श्री त्रिभुवन शर्मा जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
स्वामी विवेका नन्द जी की मूर्ति
श्री करणपुर आ चुकी हैं जुलाई में शाखा श्री करणपुर द्वारा समारोहपूर्वक स्थापित कर दी जायगी
शाखा ऑडिट रिपोर्ट
5.5.2016- घङसाना शाखा ने अपने एकाउंट्स को ऑडिट करवा लिया।एकाउंट्स ऑडिट करवाने वाली दूसरी शाखा।
7.5.2016-गंगानगर प्रताप शाखा ने अपने एकाउंट्स को ऑडिट करवा लिया।एकाउंट्स ऑडिट करवाने वाली तीसरी शाखा।
शाखा के दायित्वग्रहण
22.5.16-आज बीकानेर जिले की मीरा शाखा और बीकानेर मुख्य शाखा के दायित्वग्रहण का कार्यक्रम है, दोनों शाखाओं को शुभकामनाएं और शाखा कार्यकारिणी को बधाईयाँ
आज बीकानेर का प्रवास रहेगा। पहले अरजनसर रूकूंगा, उसके बाद बीकानेर जाना होगा।
उपलब्धी- कल के कार्यक्रम में शाखा के दो कार्यकर्ताओं ने विकास मित्र बनने की सहमती प्रदान की।श्री ब्रज मोहन शर्मा जी और श्री दीपचंद अरोड़ा, जिला अध्यक्ष(बीकानेर जिला)
दोनों का धन्यवाद और साधुवाद
29.5.16-दायित्वग्रहण-संगरिया,नागौर
चुनाव व दायित्वग्रहण-अरजनसर-आज भारत विकास परिषद् अरजनसर शाखा के वर्ष 2016-17 की कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी-श्री राजेंद्र चौधरी। प्रांतीय समग्र ग्राम विकास प्र.प्रमुख
गरिमामय उपस्थिति-श्री मोटा राम चाचाण। प्रांतीय विशेष आमन्त्रित सदस्य।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी:-
शाखा अध्यक्ष-श्री सुभाष स्वामी जी
शाखा सचिव-श्री हितेश कुमार जी
शाखा कोषाध्यक्ष-श्री भागीरथ वर्मा जी
नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं
भारत विकास परिषद नागौर शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह में नागौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद cr चौधरी साहब राष्ट्रीय समूहगान प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर त्रिभुवन जी शर्मा राजस्थान उत्तर प्रांत प्रांतीय अध्यक्ष नृत्य गोपाल मित्तल एवं निर वर्तमान कार्यकारणी द्वारा नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण का समारोह
**************
मध्यांचल कार्यशाला
भोपाल, 30 अप्रैल व 1 मई
कल सांय कालीन सत्र में डॉ त्रिभुवन शर्मा जी,राष्ट्रीय मंत्री (राष्ट्रीय समूह गान)द्वारा राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता पर विषय रखा गया।
1.5.2016-सुबह के सत्र की अध्यक्षता डॉ एस एन हर्ष द्वारा और श्री घनश्याम शर्मा जी द्वारा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन पर विषय रखा गया।
कार्यशाला में पर्यावरण से संबंधित कुछ पत्रक सभी प्रांतों को वितरित किए गए थे। ये सभी पत्रक आपकी जानकारी और प्रेरणा व इस पर्यावरण प्रकल्प में भावी योजना हेतु पोस्ट कर रहा हूँ।
प्रांतीय दायित्वग्रहण कार्यक्रम में शाखा सचिव की kit में भी ये पत्रक दिए गए थे।आशा आप सब के लिए ये उपयोगी होंगे।और ये पत्रक सभी के लिए website पर भी उपलब्ध होंगे।
हमारी उदयपुर की शाखाएं वृक्षारोपण व पर्यावरण के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम कर रही हैं।
और डॉ एम जी वाष्णेय जी इस प्रकल्प पर समर्पित कार्य कर रहे, उनसे किसी प्रकार की सलाह लेनी हो, तो आप उनसे बात कर सकते हैं। उनका मोबाइल नं - 9414161417
समग्र ग्राम विकास योजना के अंतर्गत
*केवल एक थर्मल शाखा कार्य कर रही है, और पूरे प्रांत में अभी कुछ भी काम आरंभ नहीं हुआ है।
प्रांत का आग्रह है, कृपया अन्य शाखाएं भी इस पर कार्य आरंभ करें और कोई गाँव गोद ले, उसको आदर्श गाँव, स्मार्ट गाँव का स्वरूप दें, विकसित करें।समग्र ग्राम विकास योजना के आवेदन के लिए फॉर्म जारी किया गया, जो मैं नीचे पोस्ट कर रहा हूँ और यह website पर भी उपलब्ध होगा।
8.5.16-प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह
भागीदारी-
8 मई, रविवार-प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह में शाखाओं की भागीदारी-
जिलेवार-
@गंगानगर जिला-12 में 11 शाखाएं की भागीदारी होगी।
पदमपुर-3
विजयनगर-6
जैतसर-1
घङसाना-10
अनुपगढ-11
करणपुर-5
गंगानगर प्रताप-12
गंगानगर मुख्य-3
सूरतगढ़-6
सादुलशहर-4
और आयोजक शाखा थर्मल-27
@हनुमानगढ़ जिला- 5
हनुमानगढ़ नगर ईकाई-5
संगरिया-4
नोहर-2
हनुमानगढ़ संगम-2
पीलीबंगा-1
@बीकानेर जिला- 4 में 3 शाखाओं की भागीदारी।
बीकानेर नगर ईकाई-10
मीरा-1
बीकानेर मुख्य-6
@नागौर जिला-2 शाखाएं
नागौर-5
परबतसर-1
कुल शाखाओं की संभावित भागीदारी-22
कुल कार्यकर्ताओं की भागीदारी-133
5/8/2016-
समारोह में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल ने सभी प्रांतीय सदस्यों से निवेदन किया की वे अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर या किसी अन्य शुभ अवसर पर किसी भी प्रकार से तन, मन, धन से संकल्प लेवें, व् उसे पूरा करे ।विकास रत्न श्री नरेंद्र जी चांगिया की वैवाहिक वर्षगांठ के शुभ अवसर पर उन्होंने प्रांतीय अध्यक्ष् के निवेदन पर प्रान्त को 5100 रुपये व् 51 पौधे शाखा स्तर पर लगाने का संकल्प लिया ।चांगिया जी के सेवा भाव को शत् शत् नमन ।सभी सदस्यों व् पदाधिकारियों से निवेदन की वे भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाएँ ।
थर्मल में आयोजित प्रांतीय दायित्वग्रहण में...हमारे प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल जी ने हमसे पीने के पानी के लिए प्लास्टिक के गिलास के विकल्प के बारे में विचार करने को कहा था।
इसके विकल्प के रूप में हम ताँबे/स्टील/ प्लास्टिक के लौटे का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह एक अच्छा विचार व सुझाव और भविष्य में आयोजित होने वाले सभी प्रांतीय कार्यक्रमों में हम इस सुझाव को अपनाने का संकल्प लें।ऐसा ही आग्रह हम सभी शाखाओं से करना चाहते हैं... कृपया शाखाएं अपने कार्यक्रमों में पानी पीने के लिए प्लास्टिक के गिलास वर्जित करें।
चुनाव वाले दिन प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल जी द्वारा सभी शाखाओं से एक आह्वान किया गया था कि प्रांत इस वर्ष भारत को जानो का राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाने की इच्छा रखता है।
यह विषय सबके विचारार्थ ग्रुप में भी पोस्ट किया गया था, मैंने कई बार लिखा।
मुझे यह बताते हुए...बहुत हर्ष और गर्व की अनुभूति होती है, और मैं प्रांत की ओर हमारी गंगानगर प्रताप शाखा का आभार प्रकट करता हूँ कि इस कार्यक्रम को करवाने की आपने सहमती प्रदान की। इस समय पुरे प्रांत एक मात्र आपकी शाखा में ही इस कार्यक्रम के लिए उपयुक्तता बन रही थी और आपकी शाखा ने इस कार्यक्रम को करवाने की जिम्मेदारी ली, प्रांत की आशाओं के अनुरूप, धन्यवाद।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में आज प्रांत को गंगानगर प्रताप शाखा से प्रस्ताव प्राप्त हुआ है
और प्रांत ने भी आज ही अपना प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यालय भेज दिया है।
@गंगानगर प्रताप शाखा के समस्त समर्पित सदस्यों को एक बार पुनः अभिनंदन, साधुवाद
पूरे प्रांत के सभी कार्यकर्ताओं को बधाई गर हमारा प्रस्ताव स्वीकार होता है, तो हम सब के लिए हर्ष का विषय होगा और गर्व की बात होगी और साथ में एक बङी जिम्मेदारी भी।
इस कार्यक्रम के संदर्भ में प्रांत आप सब के सहयोग की अपेक्षा करता है।
प्रांतीय शपथ ग्रहण समारोह में प्रान्तीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल ने सभी प्रांतीय व शाखा सदस्यों से निवेदन किया था कि वे अपनी वैवाहिक वर्षगांठ पर या किसी अन्य शुभ अवसर पर किसी भी प्रकार से तन, मन, धन से संकल्प लेवें, व उसे पूरा करें।
अतः सभी सदस्यों व पदाधिकारियों से निवेदन की वे भी अपनी वैवाहिक वर्षगांठ को यादगार बनाएँ । आप इस अवसर पर अपने घर, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, पार्क में पौधरोपण करके।
गौशाला को सहयोग करके।
कोई अन्य सामाजिक कार्य द्वारा।
प्रान्त को आर्थिक मदद करके, आपके द्वारा दी गई सहयोग राशि को प्रान्त की शाखाओं को सेवा कार्य करने के लिए दी जाएगी,इस मद में अभी तक प्रांत में 5100 का सहयोग प्राप्त हुआ है, जोकि
विकास रत्न श्री नरेन्द्र चांगिया द्वारा प्रांतीय कार्यक्रम में अपनी वैवाहिक वर्षगाँठ के अवसर पर भेंट की गई।यह संपूर्ण राशि शाखाओं के सेवा प्रकल्प में ही खर्च की जाएगी।
कृपया इस अवसर पर आप कोई कार्य ऐसा करे जिससे आपका यह दिन हमेशा के यादगार बन जाये ।
धन्यवाद
हनुमानगढ़ शहर संयुक्त बैठक-
5/2/2016-आज हनुमानगढ़ की तीनो शाखाओं ( भटनेर,संगम,नगर इकाई ) के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक गुरुतेग बहादुर पब्लिक स्कूल में जिला अध्यक्ष अरुण जी अग्रवाल दवारा रखी गई, जिसमे आगामी सत्र में किये जाने वाले सेवा कार्यों के सन्धर्व में चर्चा हुई तथा आगामी 15 मई को को प्रात : 6 बजे पर्यावरण सरक्षण ते तहत तीनो के संयुक्त तत्वाधान में साईकिल रैली निकालने का निर्णय लिया गया
29.5.16-Yesterday A meeting of office bearers of both the branches of SGNR and all the members of prantiya team from SGNR
प्रवास
15-05-2016-बीरमाना शाखा गठन हेतु मेरा श्री घनश्याम शर्मा जी और श्री एम आर चाचाण जी के साथ बीरमाना गाँव का प्रवास रहा। गाँव में बैठक की गई, जिसमें गाँव के 23 गणमान्य सदस्यों की उपस्थिति रही। बैठक काफी सकारात्मक रही। आशा है, हम यहाँ शीघ्र ही शाखा गठन में सफल हो जाएँगे।
25.5.16-आज हमारे प्रांतीय स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी का थर्मल प्रवास होगा।
थर्मल में CISF द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत,आज उनका मुख्य उद्बोधन और मार्गदर्शन रहेगा। अभी वो जसवंतगढ में स्वच्छता अभियान को आरंभ कर वहाँ से रवाना होंगे और लगभग 3:30 बजे तक यहाँ पहूँचेगें। इस कार्य हेतु आपके समर्पण को नमन
@अरजनसर शाखा में
प्रांतीय चुनाव परिवेक्षक-श्री राजेंद्र चौधरी, प्रांतीय समग्र ग्राम विकास प्र.प्रमुख व
श्री मोटा राम चाचाण, प्रांतीय विशेष आमन्त्रित सदस्य की उपस्थिति रही।
आपके मार्गदर्शन में ये चुनाव संपन्न करवाये गए व दायित्वग्रहण करवाया गया।
@संगरिया शाखा के दायित्वग्रहण में श्री शशि भूतङा, प्रांतीय संगठन सचिव व श्री अरूण अग्रवाल, हनुमानगढ़ जिला अध्यक्ष की उपस्थिति रही।
@नागौर दायित्वग्रहण प्रांतीय अध्यक्ष श्री नृत्य गोपाल मित्तल जी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ
और शाखा को राष्ट्रीय मंत्री श्री त्रिभुवन शर्मा जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
स्वामी विवेका नन्द जी की मूर्ति
श्री करणपुर आ चुकी हैं जुलाई में शाखा श्री करणपुर द्वारा समारोहपूर्वक स्थापित कर दी जायगी
शाखा ऑडिट रिपोर्ट
5.5.2016- घङसाना शाखा ने अपने एकाउंट्स को ऑडिट करवा लिया।एकाउंट्स ऑडिट करवाने वाली दूसरी शाखा।
7.5.2016-गंगानगर प्रताप शाखा ने अपने एकाउंट्स को ऑडिट करवा लिया।एकाउंट्स ऑडिट करवाने वाली तीसरी शाखा।
शाखा के दायित्वग्रहण
22.5.16-आज बीकानेर जिले की मीरा शाखा और बीकानेर मुख्य शाखा के दायित्वग्रहण का कार्यक्रम है, दोनों शाखाओं को शुभकामनाएं और शाखा कार्यकारिणी को बधाईयाँ
आज बीकानेर का प्रवास रहेगा। पहले अरजनसर रूकूंगा, उसके बाद बीकानेर जाना होगा।
उपलब्धी- कल के कार्यक्रम में शाखा के दो कार्यकर्ताओं ने विकास मित्र बनने की सहमती प्रदान की।श्री ब्रज मोहन शर्मा जी और श्री दीपचंद अरोड़ा, जिला अध्यक्ष(बीकानेर जिला)
दोनों का धन्यवाद और साधुवाद
29.5.16-दायित्वग्रहण-संगरिया,नागौर
चुनाव व दायित्वग्रहण-अरजनसर-आज भारत विकास परिषद् अरजनसर शाखा के वर्ष 2016-17 की कार्यकारिणी के चुनाव सर्वसम्मति से सम्पन्न हुए।
चुनाव अधिकारी-श्री राजेंद्र चौधरी। प्रांतीय समग्र ग्राम विकास प्र.प्रमुख
गरिमामय उपस्थिति-श्री मोटा राम चाचाण। प्रांतीय विशेष आमन्त्रित सदस्य।
नवनिर्वाचित कार्यकारिणी:-
शाखा अध्यक्ष-श्री सुभाष स्वामी जी
शाखा सचिव-श्री हितेश कुमार जी
शाखा कोषाध्यक्ष-श्री भागीरथ वर्मा जी
नव निर्वाचित कार्यकारिणी को बधाई और शुभकामनाएं
भारत विकास परिषद नागौर शाखा के दायित्व ग्रहण समारोह में नागौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद cr चौधरी साहब राष्ट्रीय समूहगान प्रकल्प प्रभारी डॉक्टर त्रिभुवन जी शर्मा राजस्थान उत्तर प्रांत प्रांतीय अध्यक्ष नृत्य गोपाल मित्तल एवं निर वर्तमान कार्यकारणी द्वारा नवीन कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण का समारोह
प्रांत इस वर्ष भारत को जानो का राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाने की इच्छा रखता है।
यह विषय सबके विचारार्थ ग्रुप में भी पोस्ट किया गया था। मुझे यह बताते हुए...बहुत गर्व की अनुभूति होती है और बहुत अच्छा लगा कि...प्रांत की एक शाखा नहीं "चार" शाखाओं
ने यह कार्यक्रम करवाने की इच्छा जाहिर की, और सहमती दी।
यहाँ मैं किसी शाखा अथवा कार्यकर्ता का नाम नहीं लेना चाहूँगा, आपको नमन
इस संदर्भ में जब बात हुई तो शाखाओं और कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य और समर्पित भाव के बारे पता लगा, इस भाव के लिए आपको नमन लेकिन इसके लिए मैं, प्रांत की ओर से आपसे क्षमा चाहूँगा...क्योंकि इस कार्यक्रम में पूरे देश से टीमें आती है,
इसलिए राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाने के लिए सबसे पहली मुलभूत आवश्यता...
विभिन्न यातायात साधानों से अच्छे संपर्क की है और इस कार्यक्रम के संदर्भ में यह आपकी शाखा का यह सबसे कमजोर पक्ष है, और हमारा प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा। इस कार्यक्रम के संदर्भ में प्रांत को कल तक अपना प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यालय भेजना है।
धन्यवाद
यह विषय सबके विचारार्थ ग्रुप में भी पोस्ट किया गया था। मुझे यह बताते हुए...बहुत गर्व की अनुभूति होती है और बहुत अच्छा लगा कि...प्रांत की एक शाखा नहीं "चार" शाखाओं
ने यह कार्यक्रम करवाने की इच्छा जाहिर की, और सहमती दी।
यहाँ मैं किसी शाखा अथवा कार्यकर्ता का नाम नहीं लेना चाहूँगा, आपको नमन
इस संदर्भ में जब बात हुई तो शाखाओं और कार्यकर्ताओं के सामर्थ्य और समर्पित भाव के बारे पता लगा, इस भाव के लिए आपको नमन लेकिन इसके लिए मैं, प्रांत की ओर से आपसे क्षमा चाहूँगा...क्योंकि इस कार्यक्रम में पूरे देश से टीमें आती है,
इसलिए राष्ट्रीय कार्यक्रम करवाने के लिए सबसे पहली मुलभूत आवश्यता...
विभिन्न यातायात साधानों से अच्छे संपर्क की है और इस कार्यक्रम के संदर्भ में यह आपकी शाखा का यह सबसे कमजोर पक्ष है, और हमारा प्रस्ताव स्वीकार नहीं होगा। इस कार्यक्रम के संदर्भ में प्रांत को कल तक अपना प्रस्ताव केन्द्रीय कार्यालय भेजना है।
धन्यवाद
स्थाई प्रकल्प
स्वच्छता अभियान
प्रांत ने वर्ष 2016-17 को स्वच्छताको समर्पित किया गया है। इसके तहत हमारी घङसाना शाखा ने भी समर्पित कार्य आरंभ कर दिया है और यह काम हमारे प्रांतीय स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी यादव द्वारा बीकानेर में आरंभ किए गए, पहले, कचरा सफाई और दूसरे चरण, में "डोर टू डोर कचरा संग्रहण" कार्य का प्रतीक स्वरूप है, बहुत अच्छा लगा।
आज घड़साना शाखा के द्वारा मेह्ताब कालोनी मे सफ़ाई अभियान मे कचरा संग्रन वाहन सेवा शुरू की गई.सभी निवासियो का सहयोग मिला, आपने अपने कस्बे को स्वच्छ करने का जो दायित्व हाथ में लिया है, यह सबसे कठिन कार्यों में है। ईश्वर आपको सार्मथ्य और ऊर्जा प्रदान करें और प्रांत की अन्य शाखाएं भी आपसे प्रेरणा लें
और हमारे और स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी के ध्येय को हम गति प्रदान करें।
जैसा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि गांधी जी को यह सही अर्थ में सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।आपकी शाखा के समस्त कार्यकर्ताओं को प्रांत की ओर से पुनः साधुवाद
हमारी मकराना शाखा गत वर्ष से ही प्रत्येक माह की अमावस्या को अपने शहर में स्वच्छता अभियान चला रही है।
परबतसर शाखा - उपरोक्त सफाई अभियान की शुरुआत परबतसर शाखा द्वारा शाखा गठन के बाद ही कर दी गयी थी। जिसमे परबतसर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने वाले सफाई कर्मियो को साड़िया टी शर्ट भेंट कर सम्मानित भी किया गया था एवं परबतसर के प्रत्येक सरकारी कार्यालय सार्वजानिक चौराहो एवं सार्वजानिक स्थानों पर डस्टबिन रखवाए गए थे। स्थानीय विधायक के साथ मिलकर मुख्य गांधी चौराहे की एवं बस स्टैंड की सफाई भी की गयी थी। उक्त अभियान अभी भी चालू है जिसके तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को परिषद् का प्रत्येक कार्यकर्त्ता सफाई अभियान में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाएगा
28.5.16-भारत विकास परिषद् एवं एन टेक ग्रूप जयपुर के सौजन्य से आयोजित परबतसर शहर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विधायक मानसिंह किनसरिया, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया, इस मोके पर तहसीलदार गुरूप्रसाद तंवर नगरपालिका अध्यक्ष रूचि बोहरा भारत विकास परिषद् अध्यक्ष धीरज कौशिक एन टेक ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र कौशिक सहित कई लोग उपस्थित थे इस अवसर पर 30 कचरा पात्र वितरित किए गए।
वर्ष 2016-17-स्वच्छता वर्ष
स्वच्छता प्रकल्प
*घङसाना-दैनिक कार्य हो रहा है
*मकराना-मासिक, प्रत्येक अमावस्या को
*परबतसर- मासिक, प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को
सबको साधुवाद
स्वच्छता अभियान
मोहर सिंह जी, आपकी वाणी मात्र से ही हमारे अंदर ऊर्जा का संचार हो जाता है,
और घङसाना शाखा में आपकी उपस्थिति से स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा, शाखा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढेगा, आपका यह प्रयास शाखा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा।
2 मई को मैं भी आ जाता लेकिन कुछ पहले से तय कार्यक्रम है, लेकिन 3 मई की सुबह में भी शाखा के इस अभियान में जुङने का पूरा प्रयास करूँगा।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी का यह मन है कि प्रांत की समस्त शाखाएं स्वच्छता पर कुछ न कुछ कार्यक्रम करवाएं और क्योंकि हमने यह वर्ष "स्वच्छता" पर समर्पित किया है, उसकी सार्थकता तभी होगी और गत वर्ष के मोमासर के अनुभव के आधार पर प्रांत की किसी एक शाखा में समर्पित कार्य किया जाए, इसके लिए भाई साहब ने शाखा का भी चयन कर लिया है।
इसका जिक्र मोहर सिंह जी समय पर स्वयं ही करेंगें।
भाई साहब, शाखा ने काम आरंभ कर दिया है, शाखा भी तैयार है, अब केवल आपकी प्रेरणा चाहिए।
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।परिषद् के पांचो मूल बिन्दुओ से ओत पोत होगा।मजेदार होगा ।सभी शाखाओं की सहमति के बाद घोषणा करेंगे।
जिस तरह श्रीकृष्ण ने पांडवो का रथ चला कर दुश्मनों पर विजय दिलायी थी,उसी तरह ब्रह्म नागपाल जी भी घड़साना शाखा का ट्रैक्टर चलाकर मानवता के दुश्मन गंदगी पर विजय अवश्य दिलाएगें
प्रांत ने वर्ष 2016-17 को स्वच्छताको समर्पित किया गया है। इसके तहत हमारी घङसाना शाखा ने भी समर्पित कार्य आरंभ कर दिया है और यह काम हमारे प्रांतीय स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी यादव द्वारा बीकानेर में आरंभ किए गए, पहले, कचरा सफाई और दूसरे चरण, में "डोर टू डोर कचरा संग्रहण" कार्य का प्रतीक स्वरूप है, बहुत अच्छा लगा।
आज घड़साना शाखा के द्वारा मेह्ताब कालोनी मे सफ़ाई अभियान मे कचरा संग्रन वाहन सेवा शुरू की गई.सभी निवासियो का सहयोग मिला, आपने अपने कस्बे को स्वच्छ करने का जो दायित्व हाथ में लिया है, यह सबसे कठिन कार्यों में है। ईश्वर आपको सार्मथ्य और ऊर्जा प्रदान करें और प्रांत की अन्य शाखाएं भी आपसे प्रेरणा लें
और हमारे और स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी के ध्येय को हम गति प्रदान करें।
जैसा हमारे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने कहा कि गांधी जी को यह सही अर्थ में सच्ची श्रृद्धांजलि होगी।आपकी शाखा के समस्त कार्यकर्ताओं को प्रांत की ओर से पुनः साधुवाद
हमारी मकराना शाखा गत वर्ष से ही प्रत्येक माह की अमावस्या को अपने शहर में स्वच्छता अभियान चला रही है।
परबतसर शाखा - उपरोक्त सफाई अभियान की शुरुआत परबतसर शाखा द्वारा शाखा गठन के बाद ही कर दी गयी थी। जिसमे परबतसर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने वाले सफाई कर्मियो को साड़िया टी शर्ट भेंट कर सम्मानित भी किया गया था एवं परबतसर के प्रत्येक सरकारी कार्यालय सार्वजानिक चौराहो एवं सार्वजानिक स्थानों पर डस्टबिन रखवाए गए थे। स्थानीय विधायक के साथ मिलकर मुख्य गांधी चौराहे की एवं बस स्टैंड की सफाई भी की गयी थी। उक्त अभियान अभी भी चालू है जिसके तहत प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को परिषद् का प्रत्येक कार्यकर्त्ता सफाई अभियान में शामिल होकर अपनी भूमिका निभाएगा
28.5.16-भारत विकास परिषद् एवं एन टेक ग्रूप जयपुर के सौजन्य से आयोजित परबतसर शहर स्वच्छता अभियान का शुभारंभ विधायक मानसिंह किनसरिया, उपखंड अधिकारी राजेन्द्र सिंह ने किया, इस मोके पर तहसीलदार गुरूप्रसाद तंवर नगरपालिका अध्यक्ष रूचि बोहरा भारत विकास परिषद् अध्यक्ष धीरज कौशिक एन टेक ग्रुप के चेयरमैन रविन्द्र कौशिक सहित कई लोग उपस्थित थे इस अवसर पर 30 कचरा पात्र वितरित किए गए।
वर्ष 2016-17-स्वच्छता वर्ष
स्वच्छता प्रकल्प
*घङसाना-दैनिक कार्य हो रहा है
*मकराना-मासिक, प्रत्येक अमावस्या को
*परबतसर- मासिक, प्रत्येक माह के अंतिम शनिवार को
सबको साधुवाद
स्वच्छता अभियान
मोहर सिंह जी, आपकी वाणी मात्र से ही हमारे अंदर ऊर्जा का संचार हो जाता है,
और घङसाना शाखा में आपकी उपस्थिति से स्वच्छता अभियान को बल मिलेगा, शाखा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढेगा, आपका यह प्रयास शाखा के लिए बहुत उपयोगी रहेगा।
2 मई को मैं भी आ जाता लेकिन कुछ पहले से तय कार्यक्रम है, लेकिन 3 मई की सुबह में भी शाखा के इस अभियान में जुङने का पूरा प्रयास करूँगा।
प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी का यह मन है कि प्रांत की समस्त शाखाएं स्वच्छता पर कुछ न कुछ कार्यक्रम करवाएं और क्योंकि हमने यह वर्ष "स्वच्छता" पर समर्पित किया है, उसकी सार्थकता तभी होगी और गत वर्ष के मोमासर के अनुभव के आधार पर प्रांत की किसी एक शाखा में समर्पित कार्य किया जाए, इसके लिए भाई साहब ने शाखा का भी चयन कर लिया है।
इसका जिक्र मोहर सिंह जी समय पर स्वयं ही करेंगें।
भाई साहब, शाखा ने काम आरंभ कर दिया है, शाखा भी तैयार है, अब केवल आपकी प्रेरणा चाहिए।
यह कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा।परिषद् के पांचो मूल बिन्दुओ से ओत पोत होगा।मजेदार होगा ।सभी शाखाओं की सहमति के बाद घोषणा करेंगे।
जिस तरह श्रीकृष्ण ने पांडवो का रथ चला कर दुश्मनों पर विजय दिलायी थी,उसी तरह ब्रह्म नागपाल जी भी घड़साना शाखा का ट्रैक्टर चलाकर मानवता के दुश्मन गंदगी पर विजय अवश्य दिलाएगें
स्वच्छता पर संगोष्ठी
कल प्रांतीय स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी का थर्मल प्रवास होगा।
थर्मल में CISF द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत,उनका मुख्य उद्बोधन और मार्गदर्शन रहा। सभी ने आपकी बातों को गौर से सुना और स्वच्छता के लिए काम करने का संकल्प लिया।
परिषद् का परिचय विकास रत्न व प्रांतीय सरंक्षक श्री सुनील लवंगकर जी द्वारा करवाया गया, मैंने मोहर सिंह जी का परिचय उनके कार्यों के माध्यम से करवाया और राजेन्द्र चौधरी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मोहर सिंह जी ने सुबह *डीडवाना में कार्यक्रम आरंभ किया,
*फिर Supreme pipes कम्पनी के सहयोग से जसवंतगढ में स्वच्छता अभियान को आरंभ किया
*9:30 बजे जसवंतगढ से रवाना हुए, 6:30 घंटे का लम्बा सफर तय कर सांय 4 बजे थर्मल पहुँचे और यहाँ के कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस थर्मल तक की यात्रा में कहीं भोजन भी नहीं किया। इस दौरान मैंने उनसे भोजन करने का आग्रह किया, लेकिन हमारे कार्यक्रम में समय से पहूँच जाएँ, इस कारण से बिना भोजन किए, अपनी यात्रा जारी रखी।एक घंटे का यह कार्यक्रम रहा और कुछ देर रूके, थर्मल देखा, पुनः बीकानेर के लिए रवाना हो गए।मैंने रूकने का आग्रह किया, तो कार्यक्रम और व्यस्तता बता दी।
इतनी ऊर्जा कहाँ से लाते हो भाई साहब, आपको नमन, आप हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं, हमारे कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार
इस कार्य हेतु आपके समर्पण के लिए साधुवाद
कल प्रांतीय स्वच्छता प्रकल्प प्रभारी श्री मोहर सिंह जी का थर्मल प्रवास होगा।
थर्मल में CISF द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत,उनका मुख्य उद्बोधन और मार्गदर्शन रहा। सभी ने आपकी बातों को गौर से सुना और स्वच्छता के लिए काम करने का संकल्प लिया।
परिषद् का परिचय विकास रत्न व प्रांतीय सरंक्षक श्री सुनील लवंगकर जी द्वारा करवाया गया, मैंने मोहर सिंह जी का परिचय उनके कार्यों के माध्यम से करवाया और राजेन्द्र चौधरी जी ने कार्यक्रम का संचालन किया।
मोहर सिंह जी ने सुबह *डीडवाना में कार्यक्रम आरंभ किया,
*फिर Supreme pipes कम्पनी के सहयोग से जसवंतगढ में स्वच्छता अभियान को आरंभ किया
*9:30 बजे जसवंतगढ से रवाना हुए, 6:30 घंटे का लम्बा सफर तय कर सांय 4 बजे थर्मल पहुँचे और यहाँ के कार्यक्रम में शामिल हुए।
इस थर्मल तक की यात्रा में कहीं भोजन भी नहीं किया। इस दौरान मैंने उनसे भोजन करने का आग्रह किया, लेकिन हमारे कार्यक्रम में समय से पहूँच जाएँ, इस कारण से बिना भोजन किए, अपनी यात्रा जारी रखी।एक घंटे का यह कार्यक्रम रहा और कुछ देर रूके, थर्मल देखा, पुनः बीकानेर के लिए रवाना हो गए।मैंने रूकने का आग्रह किया, तो कार्यक्रम और व्यस्तता बता दी।
इतनी ऊर्जा कहाँ से लाते हो भाई साहब, आपको नमन, आप हम सबके लिए प्रेरणा स्रोत हैं, हमारे कार्यक्रम में समय देने के लिए आभार
इस कार्य हेतु आपके समर्पण के लिए साधुवाद
जल मंदिर
18.5.2016-वाटर कूलर श्री जनक जी बंसल जी भेट किया, सादुल शहर की धान मंडी में भारत विकास परिषद द्वारा जल मंदिर का निर्माण करवाया गया
18.5.2016-वाटर कूलर श्री जनक जी बंसल जी भेट किया, सादुल शहर की धान मंडी में भारत विकास परिषद द्वारा जल मंदिर का निर्माण करवाया गया
स्वामी विवेका नन्द जी की मूर्ति
श्री करणपुर आ चुकी हैं जुलाई में शाखा श्री करणपुर द्वारा समारोहपूर्वक स्थापित कर दी जायगी
श्री करणपुर आ चुकी हैं जुलाई में शाखा श्री करणपुर द्वारा समारोहपूर्वक स्थापित कर दी जायगी
जल संरक्षण गंगानगर प्रताप
09-05-2016- जैसा कि आपको विदित है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस बार एक नया प्रकल्प जल संरक्षण प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकल्प के अंतर्गत गंगानगर प्रताप में कल मंगलवार 10 मई 2016 को उतरांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव (सेवा) जल स्टार श्री रमेश गोयल श्रीगंगानगर आ रहे हैं । जिन्होने जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत से उल्लेखनीय कार्य किये है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रताप शाखा ने जल संरक्षण पर श्री रमेश जी का संबोधन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहुवाला में प्रातः 8-30 बजे एवं इसके तुरन्त पश्चात 10 बजे जैन आई टी आई ,एस एस बी रोड पर रखा गया
@गंगानगर प्रताप और मुख्य शाखा को जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजन के लिए साधुवाद ।
@कन्हैया जी आपके रूचि का विषय और आपके प्रकल्प पर दो शाखाओं द्वारा कार्यक्रम करवाया गया। बधाई हो भाई साहब। आपसे आग्रह कृपया श्री रमेश गोयल जी उद्बोधन व उनके कार्यों के प्रेरणादायी अंश ग्रुप में सभी के साथ साझा करें।
09-05-2016- जैसा कि आपको विदित है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस बार एक नया प्रकल्प जल संरक्षण प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकल्प के अंतर्गत गंगानगर प्रताप में कल मंगलवार 10 मई 2016 को उतरांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव (सेवा) जल स्टार श्री रमेश गोयल श्रीगंगानगर आ रहे हैं । जिन्होने जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत से उल्लेखनीय कार्य किये है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रताप शाखा ने जल संरक्षण पर श्री रमेश जी का संबोधन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहुवाला में प्रातः 8-30 बजे एवं इसके तुरन्त पश्चात 10 बजे जैन आई टी आई ,एस एस बी रोड पर रखा गया
@गंगानगर प्रताप और मुख्य शाखा को जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजन के लिए साधुवाद ।
@कन्हैया जी आपके रूचि का विषय और आपके प्रकल्प पर दो शाखाओं द्वारा कार्यक्रम करवाया गया। बधाई हो भाई साहब। आपसे आग्रह कृपया श्री रमेश गोयल जी उद्बोधन व उनके कार्यों के प्रेरणादायी अंश ग्रुप में सभी के साथ साझा करें।
22.5.16-आज परबतसर में रक्तदान शिविर के समापन कार्यक्रम के दौरान मुख्य प्रकल्प जल संरक्षण पर भी चर्चा हुई। सभी नागरिको के जल की बून्द बून्द बचाने की अपील की गई। स्थानीय उपखण्ड अधिकारी द्वारा जल संरक्षण हेतु नहाने के बाद बहने वाले पानी को संरक्षित कर शौचालय हेतु उपयोग करने का सुझाव दिया गया। उपरोक्त सुझाव पानी की बचत के लिये काफी उपयोगी साबित होगा ऐसा मेरा मानना है।
11-05-2016 निशुल्क समर कैम्प शाखा श्री विजय नगर
भारत विकास परिषद्, शाखा श्री विजय नगर द्वारा 12 मई से 18 मई तक गर्मियों की छुट्टियों में सात दिवसीय समर कैम्प का आयोजन किया जा रहा है जिसमे हॉबी कैम्प (बालिकाओ के लिए ) एम्बोज पेंटिंग, कपडा पेंटिग, फ्लॉवर पेंटिंग, सिप्पी पेंटिग, टेडी बियर, झूमर, धागा वर्क (चादर व् सूट के लिये), सिल्वर/गोल्डन ट्री, एप्पल ट्री, आरकण्डि फ्लावर ट्री, अरेबियन ट्री, गिफ्ट पॅकिंग etc. समय प्रात: 8:00 Am से 2:00 Pm स्थान आदर्श विद्या मन्दिर सकेंडरी स्कूल (पुलिस स्टेशन के पीछे) मंडी के वरिष्ठ नागरिक , समाज सेवी श्री जयवीर मालिक (भमशाह)के कर कमलो द्वारा इस शिविर का उदघाट्न किया गया। हॉबी ट्रेनर के निर्देशन में बालिकाओ ने आज सिल्वर ट्री, गोल्डन ट्री, अरेबियन ट्री, मल्टी ट्री बनाने का लाभ उठाया। हॉबी कम्प के पहले दिन लगभग 145 बालिकाओ ने इसमें भाग लिया। हॉबी कम्प अपडेट.... 5/13/2016-(दूसरा दिन) हॉबी ट्रेनर के निर्देशन में बालिकाओ ने आज टेडी बियर बनाना, धागा वर्क, मैटी कपड़े पर कढ़ाई वर्क सीखा। 5/14/2016-(तीसरा दिन) हॉबी ट्रेनर के निर्देशन में बालिकाओ ने आज एप्पल ट्री बनाना सीखा। 5/15/2016-(चौथे दिन) आरकेण्डी फ्लावर ट्री बनाना सीखा 5/16/2016-(पांचवा दिन) अम्बोज पेंटिग बनाना सीखा 5/17/2016-(पांचवा दिन) हॉबी ट्रेनर के निर्देशन में बालिकाओ ने आज अम्बोज पेंटिग बनाना सीखा 5/17/2016 हॉबी कम्प अपडेट....(छठा दिन) हॉबी ट्रेनर के निर्देशन में बालिकाओ ने आज झूमर बनाना व् कपडे पर पेंटिग करना सीखा (सातवां दिन) 7thDay-समापन समारोह-हॉबी ट्रेनर के निर्देशन में बालिकाओ ने आज पुरे हफ्ते में सीखी हुई कला को रिवाइज किया, उसके उपरांत हॉबी ट्रेनर श्री मति सरला सोनी व् श्री मति सतनाम कौर को परिषद् द्वारा समृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया । बच्चों ने भी अपने इस नए अनुभव को शब्दों के माध्यम से सबके साथ शेयर किया, अभिरूचि शिविर के अंतिम दिन समापन समारोह में......श्री अलख भूषण सोनी, प्रांतीय युवा संस्कार प्रकल्प प्रभारी श्री आकश मित्तल, प्रभारी अभिरूचि शिविर व प्रांतीय रक्तदान प्रकल्प प्रभारी डॉ सन्दीप जाखड़, अध्यक्ष, स्थानीय शाखा श्री देसराज गौड़, उपाध्यक्ष स्थानीय शाखा श्री योगेश राजपुरोहित, सचिव, स्थानीय शाखा |

योग-शिविर (आप सब के लिये)
शाखा श्री विजय नगर
12 मई से 18 मई तक सात दिवशीय योग-शिविर योग गुरु सुधीर बिश्नोई (गोल्ड मैडलिस्ट) के नेतृत्व में स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित किया गया है
भारत विकास परिषद् शाखा श्री विजय नगर द्वारा आयोजित 7 दिवसीय योग शिविर का आज सुबह 5:15 बजे शुभ आरम्भ हुआ, योग गुरु के निर्देसन में सबने योग किर्या का लाभ उठाया। पुरुषो की तुलना में महिलाओ की सख्या अधिक रही। शिविर के पहले दिन लगभग 30 महिलायें व् 20 पुरुषो ने इसमें भाग लिया। योग समाप्ति पर सब के नाक में बादाम रोगन व् आँखो में गुलाब जल डाला गया ।
आप भी आये और हमारे साथ योग करे। करे योग , रहे निरोग ।
शाखा श्री विजय नगर
12 मई से 18 मई तक सात दिवशीय योग-शिविर योग गुरु सुधीर बिश्नोई (गोल्ड मैडलिस्ट) के नेतृत्व में स्थानीय गांधी पार्क में आयोजित किया गया है
भारत विकास परिषद् शाखा श्री विजय नगर द्वारा आयोजित 7 दिवसीय योग शिविर का आज सुबह 5:15 बजे शुभ आरम्भ हुआ, योग गुरु के निर्देसन में सबने योग किर्या का लाभ उठाया। पुरुषो की तुलना में महिलाओ की सख्या अधिक रही। शिविर के पहले दिन लगभग 30 महिलायें व् 20 पुरुषो ने इसमें भाग लिया। योग समाप्ति पर सब के नाक में बादाम रोगन व् आँखो में गुलाब जल डाला गया ।
आप भी आये और हमारे साथ योग करे। करे योग , रहे निरोग ।
सेवा कार्य-
शीतल-जल सेवाप्रकल्प का शुभारंभ-
1.5.2016- डीडवाना रेल्वे-स्टेशन पर शीतल पेयजल व्यवस्था करेगी भाविप।
गत वर्ष की भांति इस बार भी भाविप करेगी जलप्रकल्प का संचालन आरंभ किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा डीडवाना की ओर से दिनांक 01 मई, 2016 से डीडवाना रेल्वे-स्टेशन पर दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों की सुविधार्थ पूर्व वर्ष की भांति शीतल-जल सेवाप्रकल्प का शुभारंभ किया। दोपहर में 02 बजे से 03 बजे के बीच आने वाली दो रेलगाडियों के यात्रियों की सेवा के लिए भारत विकास परिषद की ओर से पिछले वर्ष जून माह में शीतल जल सेवा कार्यक्रम संचालित किया गया था। इस बार भयंकर गर्मी तथा पेयजल की किल्लत को देखते हुए परिषद परिवार ने निर्णय लिया है कि उक्त सेवा प्रकल्प 01 मई से 30 जून तक संचालित किया जाए। उक्त प्रकल्प परिषद परिवार के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास एवं सौजन्य से चलाया जाएगा। इस प्रकल्प में परिषद के सभी सदस्यों की समान भूमिका रहेगी।
परिषद परिवार इस सेवाप्रकल्प में नगर की सभी समाजयेवी संस्थाओं तथा सहज सेवाभावी
महानुभावों को सादर आमंत्रित करती है। अपनी श्रद्धा एवं समय उपलब्धता के हिसाब से प्रतिदिन 02 से 03 बजे के बीच यथाशक्य समय निकाल कर इस प्रत्यक्ष सेवाकार्य का हिस्सा बनें। कल 01 मई को शुभारम्भ दिवस पर 01.30 बजे पधार कर सेवा का अवसर प्राप्त करें।
1.5.2016- डीडवाना रेल्वे-स्टेशन पर शीतल पेयजल व्यवस्था करेगी भाविप।
गत वर्ष की भांति इस बार भी भाविप करेगी जलप्रकल्प का संचालन आरंभ किया गया।
भारत विकास परिषद शाखा डीडवाना की ओर से दिनांक 01 मई, 2016 से डीडवाना रेल्वे-स्टेशन पर दोपहर की चिलचिलाती गर्मी में यात्रियों की सुविधार्थ पूर्व वर्ष की भांति शीतल-जल सेवाप्रकल्प का शुभारंभ किया। दोपहर में 02 बजे से 03 बजे के बीच आने वाली दो रेलगाडियों के यात्रियों की सेवा के लिए भारत विकास परिषद की ओर से पिछले वर्ष जून माह में शीतल जल सेवा कार्यक्रम संचालित किया गया था। इस बार भयंकर गर्मी तथा पेयजल की किल्लत को देखते हुए परिषद परिवार ने निर्णय लिया है कि उक्त सेवा प्रकल्प 01 मई से 30 जून तक संचालित किया जाए। उक्त प्रकल्प परिषद परिवार के सभी सदस्यों के सामूहिक प्रयास एवं सौजन्य से चलाया जाएगा। इस प्रकल्प में परिषद के सभी सदस्यों की समान भूमिका रहेगी।
परिषद परिवार इस सेवाप्रकल्प में नगर की सभी समाजयेवी संस्थाओं तथा सहज सेवाभावी
महानुभावों को सादर आमंत्रित करती है। अपनी श्रद्धा एवं समय उपलब्धता के हिसाब से प्रतिदिन 02 से 03 बजे के बीच यथाशक्य समय निकाल कर इस प्रत्यक्ष सेवाकार्य का हिस्सा बनें। कल 01 मई को शुभारम्भ दिवस पर 01.30 बजे पधार कर सेवा का अवसर प्राप्त करें।

पशु-पक्षी सेवा व सरंक्षण-
3.5.2016-महिला प्रकल्प के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त कलेक्टर कालूराम जाट के सान्निध्य में परिंडे लगाओ अभियान का शुभारम्भ हुआ।
"बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" की तर्ज पर
13-05-2016-गंगानगर प्रताप शाखा-
आज पशु पक्षी संरक्षण प्रकल्प के अन्तर्गत पक्षियों के पानी पीने हेतु जवाहर नगर की श्रीराम वाटिका,शिव चौक,विनोबा बस्ती पार्क तथा आयकर कार्यालय परिसर में परिंडे लगाये गये।संयुक्त आयकर आयुक्त श्री एच एस ढिल्लों ,आयकर अधिकारी श्री पी सी अरोडा,श्री राजेश गुप्ता ,श्री के के अरोडा एवं आयकर कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यो का सहयोग प्राप्त हुआ।
*गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा पक्षियों की जल सेवा हेतु शहर में 30 पलिंडे स्थापित किए गए।
प्रकल्प प्रभारीः-राहुल जैन
3.5.2016-महिला प्रकल्प के तहत कलेक्ट्रेट परिसर में अतिरिक्त कलेक्टर कालूराम जाट के सान्निध्य में परिंडे लगाओ अभियान का शुभारम्भ हुआ।
"बेस्ट आउट ऑफ़ वेस्ट" की तर्ज पर
13-05-2016-गंगानगर प्रताप शाखा-
आज पशु पक्षी संरक्षण प्रकल्प के अन्तर्गत पक्षियों के पानी पीने हेतु जवाहर नगर की श्रीराम वाटिका,शिव चौक,विनोबा बस्ती पार्क तथा आयकर कार्यालय परिसर में परिंडे लगाये गये।संयुक्त आयकर आयुक्त श्री एच एस ढिल्लों ,आयकर अधिकारी श्री पी सी अरोडा,श्री राजेश गुप्ता ,श्री के के अरोडा एवं आयकर कार्यालय के सभी स्टाफ सदस्यो का सहयोग प्राप्त हुआ।
*गंगानगर प्रताप शाखा द्वारा पक्षियों की जल सेवा हेतु शहर में 30 पलिंडे स्थापित किए गए।
प्रकल्प प्रभारीः-राहुल जैन

रक्तदान शिविर वर्ष-2016-17 (1 अप्रैल 2016 से)...
पीलीबंगा शाखा द्वारा प्रांत में...
इस वर्ष का..यह पहला रक्तदान शिविर हुआ।
परबतसर शाखा द्वारा इस वर्ष का अभी तक सर्वाधिक 186 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि किसी एकल शिविर में संग्रहित सर्वाधिक रक्त संग्रह है,साधुवाद
संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है,कुल रक्त संग्रह, शिविर संख्या और आयोजन तारीख व ब्लड बैंक -
*पीलीबंगा-41(1,10.4.16, तपोवन ब्लड बैंक,गंगानगर)
*सादुलशहर-96(1,19.4.16,दुर्लभ जी,जयपुर)
*गंगानगर प्रताप-73(1,15-16.5.16,राजकीय अस्पताल, श्री गंगानगर)
*परबतसर-186(1,22.5.16,जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय, अजमेर)
कुल रक्तसंग्रह-396 यूनिट
सभी को साधुवाद, कोई त्रुटि हो तो कृपया सूचित करें।
धन्यवाद
पीलीबंगा शाखा द्वारा प्रांत में...
इस वर्ष का..यह पहला रक्तदान शिविर हुआ।
परबतसर शाखा द्वारा इस वर्ष का अभी तक सर्वाधिक 186 रक्त संग्रह करवाया गया, जोकि किसी एकल शिविर में संग्रहित सर्वाधिक रक्त संग्रह है,साधुवाद
संपूर्ण जानकारी निम्न प्रकार से है,कुल रक्त संग्रह, शिविर संख्या और आयोजन तारीख व ब्लड बैंक -
*पीलीबंगा-41(1,10.4.16, तपोवन ब्लड बैंक,गंगानगर)
*सादुलशहर-96(1,19.4.16,दुर्लभ जी,जयपुर)
*गंगानगर प्रताप-73(1,15-16.5.16,राजकीय अस्पताल, श्री गंगानगर)
*परबतसर-186(1,22.5.16,जवाहरलाल नेहरू राजकीय चिकित्सालय, अजमेर)
कुल रक्तसंग्रह-396 यूनिट
सभी को साधुवाद, कोई त्रुटि हो तो कृपया सूचित करें।
धन्यवाद
चिकित्सा शिविर-
7.5.2016-धड़साना शाखा-
आज सिटी अस्पताल मे शाखा घड़साना व कोठारी अस्पताल बीकानेर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.परिषद के इस कार्य की विधायक श्रीमति शिमला वावरी ने तारीफ़ की.इस शिविर मे कोठारी व सिटी अस्पताल के 11 विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ दी। बहुत बहुत शानदार कार्य 1053 लाभार्थी
7.5.2016-धड़साना शाखा-
आज सिटी अस्पताल मे शाखा घड़साना व कोठारी अस्पताल बीकानेर के साथ निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया.परिषद के इस कार्य की विधायक श्रीमति शिमला वावरी ने तारीफ़ की.इस शिविर मे कोठारी व सिटी अस्पताल के 11 विशेषज्ञ अपनी सेवाएँ दी। बहुत बहुत शानदार कार्य 1053 लाभार्थी
जल संरक्षण-
गंगानगर प्रताप-09-05-2016- जैसा कि आपको विदित है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस बार एक नया प्रकल्प जल संरक्षण प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकल्प के अंतर्गत गंगानगर प्रताप में कल मंगलवार 10 मई 2016 को उतरांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव (सेवा) जल स्टार श्री रमेश गोयल श्रीगंगानगर आ रहे हैं । जिन्होने जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत से उल्लेखनीय कार्य किये है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रताप शाखा ने जल संरक्षण पर श्री रमेश जी का संबोधन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहुवाला में प्रातः 8-30 बजे एवं इसके तुरन्त पश्चात 10 बजे जैन आई टी आई ,एस एस बी रोड पर रखा गया
@गंगानगर प्रताप और मुख्य शाखा को जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजन के लिए साधुवाद ।
@कन्हैया जी आपके रूचि का विषय और आपके प्रकल्प पर दो शाखाओं द्वारा कार्यक्रम करवाया गया। बधाई हो भाई साहब। आपसे आग्रह कृपया श्री रमेश गोयल जी उद्बोधन व उनके कार्यों के प्रेरणादायी अंश ग्रुप में सभी के साथ साझा करें।
गंगानगर प्रताप-09-05-2016- जैसा कि आपको विदित है कि राष्ट्रीय स्तर पर इस बार एक नया प्रकल्प जल संरक्षण प्रारम्भ किया गया है। इसी प्रकल्प के अंतर्गत गंगानगर प्रताप में कल मंगलवार 10 मई 2016 को उतरांचल क्षेत्र के क्षेत्रीय सचिव (सेवा) जल स्टार श्री रमेश गोयल श्रीगंगानगर आ रहे हैं । जिन्होने जल संरक्षण के क्षेत्र में बहुत से उल्लेखनीय कार्य किये है। इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रताप शाखा ने जल संरक्षण पर श्री रमेश जी का संबोधन राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, साहुवाला में प्रातः 8-30 बजे एवं इसके तुरन्त पश्चात 10 बजे जैन आई टी आई ,एस एस बी रोड पर रखा गया
@गंगानगर प्रताप और मुख्य शाखा को जल संरक्षण पर संगोष्ठी आयोजन के लिए साधुवाद ।
@कन्हैया जी आपके रूचि का विषय और आपके प्रकल्प पर दो शाखाओं द्वारा कार्यक्रम करवाया गया। बधाई हो भाई साहब। आपसे आग्रह कृपया श्री रमेश गोयल जी उद्बोधन व उनके कार्यों के प्रेरणादायी अंश ग्रुप में सभी के साथ साझा करें।
वृक्षारोपण
26.5.16-मीरा शाखा द्वारा प्रथम अभियान मे भ्रमण पथ पर वृक्षारोपण किया गया
26.5.16-मीरा शाखा द्वारा प्रथम अभियान मे भ्रमण पथ पर वृक्षारोपण किया गया
सम्मान/उपलब्धी-
5/7/2016-जिला कलेक्टर राजन विशाल ने जिला स्कूल सलाहकार समिति का गठन किया है, जिसमे परिषद् के शाखाध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित एवं सदस्य,प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता प्रकल्प प्रभारी व शिक्षक बालकिशन भाटी को समिति का सदस्य मनोनीत किया है।इस हेतु परिषद् परिवार की ओर से दोनों को हार्दिक बधाई ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती बसंती हर्ष जी को जगमग दीपज्योति पत्रिका द्वारा
"श्रीमती कुमुद टिक्कू स्मृति सम्मान" से अलवर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आपको बधाईयाँ
5/7/2016-जिला कलेक्टर राजन विशाल ने जिला स्कूल सलाहकार समिति का गठन किया है, जिसमे परिषद् के शाखाध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित एवं सदस्य,प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता प्रकल्प प्रभारी व शिक्षक बालकिशन भाटी को समिति का सदस्य मनोनीत किया है।इस हेतु परिषद् परिवार की ओर से दोनों को हार्दिक बधाई ।
प्रांतीय उपाध्यक्ष श्रीमती बसंती हर्ष जी को जगमग दीपज्योति पत्रिका द्वारा
"श्रीमती कुमुद टिक्कू स्मृति सम्मान" से अलवर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। आपको बधाईयाँ
1.5.2016-'वन्देमातरम् बोलो' सादुल शहर का लकी ड्रा कार्यक्रम
सादुल शहर-नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की द्वारा आयोजित वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा में तहसील के साथ ही गांवों से कई दूरस्थ शहरों से भी देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। लकी ड्रा में नरेश सिंगला को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ।कार्यक्रम में
वंदेमातरम् भारतीय संस्कृति के तहत राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित इस वंदेमातरम् हॉल में वंदेमातरम् की आवाज से घनघनाते रहा।इसका लकी ड्रा शाम को सादुल शहर की गऊ शाला के सेठ मंगत राम दिलावर हाल में निकाला गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं ग्यारह सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 25 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसका प्रथम पुरस्कार नरेश सिंगला ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में परिषद के कोषाध्य्क्ष सुखपाल सिंह ने कहा की इस लक्की ड्रा से शहर में बना हुआ वाचणालय की सार-सम्भाल की जायेगी व शहर में गर्मियों के लिए ठन्डे पानी की एक रिकशा भी चलाई जायेगी। कार्यक्रम में सादुल शहर तहसील दार मान सिंह प्रजापत,विजय गोयल,डॉ बी बी गुप्ता,वार्ड पार्षद शाम लाल,डॉ जगदीश वर्मा,मनोज मोदी,पृथ्वी सिंह,मनीष शर्मा,पत्रकार संघ के कुलदीप गोयल,पि आर ओ राजू सोनी ,रविशंकर गोयल,सुदेश गर्ग,कृष्ण जालप,कमल छाबडा,मनीष मुंजाल , अध्यक्ष रविनदेर मोदी सहित प्ररीषद् के पधाधिकारी मौजूद थे।
सादुल शहर-नगर की समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद की द्वारा आयोजित वन्देमातरम् बोलो लकी ड्रा में तहसील के साथ ही गांवों से कई दूरस्थ शहरों से भी देशभक्तों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया गया। लकी ड्रा में नरेश सिंगला को प्रथम पुरस्कार हासिल हुआ।कार्यक्रम में
वंदेमातरम् भारतीय संस्कृति के तहत राष्ट्रीयता की भावना जागृत करने के उद्देश्य से आयोजित इस वंदेमातरम् हॉल में वंदेमातरम् की आवाज से घनघनाते रहा।इसका लकी ड्रा शाम को सादुल शहर की गऊ शाला के सेठ मंगत राम दिलावर हाल में निकाला गया, जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं ग्यारह सांत्वना पुरस्कार सहित कुल 25 प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, जिसका प्रथम पुरस्कार नरेश सिंगला ने प्राप्त किया। कार्यक्रम में परिषद के कोषाध्य्क्ष सुखपाल सिंह ने कहा की इस लक्की ड्रा से शहर में बना हुआ वाचणालय की सार-सम्भाल की जायेगी व शहर में गर्मियों के लिए ठन्डे पानी की एक रिकशा भी चलाई जायेगी। कार्यक्रम में सादुल शहर तहसील दार मान सिंह प्रजापत,विजय गोयल,डॉ बी बी गुप्ता,वार्ड पार्षद शाम लाल,डॉ जगदीश वर्मा,मनोज मोदी,पृथ्वी सिंह,मनीष शर्मा,पत्रकार संघ के कुलदीप गोयल,पि आर ओ राजू सोनी ,रविशंकर गोयल,सुदेश गर्ग,कृष्ण जालप,कमल छाबडा,मनीष मुंजाल , अध्यक्ष रविनदेर मोदी सहित प्ररीषद् के पधाधिकारी मौजूद थे।
21.5.16- A drawing + handwriting competition was organised at Sadul ganj Park and a handwriting competition was organised at Sadul park today on the eve of oath taking ceremony of "Meera" Shakha.
Awareness about water conservation programmes
26.5.16-Bharat Vikas Parishad Nagar Ekai Bikaner and Gorav Senani Association, Bikana organised a programme with other NGOs at varistha nagric brahman path at 7:30 am on 26.05.2016 for awareness about water conservation programmes. Large number of people coming for morning walk attended the programme. The function was addressed by Brig Jagmal Singh, Col Hem Singh, Dr B K Beniwal, Sh Akhilesh Pratap Singh and others emphasising the need of water conservation programmes restoration which were in practice in the past for arid regions of Rajasthan. The programme ended with rally having play cards and banners.
Anti Tobacco Day
31.5.16-BVP nagar ekai Bikaner and Gorav Senani Association Bikana celebrated World Anti Tobacco Day tomorrow i.e. 31.05.2016 at 7:00 am at Varstha Nagric Brahman path, near Town Hall. The programme ended with Anti Tobacco Awareness Rally having banners and playcards.
26.5.16-Bharat Vikas Parishad Nagar Ekai Bikaner and Gorav Senani Association, Bikana organised a programme with other NGOs at varistha nagric brahman path at 7:30 am on 26.05.2016 for awareness about water conservation programmes. Large number of people coming for morning walk attended the programme. The function was addressed by Brig Jagmal Singh, Col Hem Singh, Dr B K Beniwal, Sh Akhilesh Pratap Singh and others emphasising the need of water conservation programmes restoration which were in practice in the past for arid regions of Rajasthan. The programme ended with rally having play cards and banners.
Anti Tobacco Day
31.5.16-BVP nagar ekai Bikaner and Gorav Senani Association Bikana celebrated World Anti Tobacco Day tomorrow i.e. 31.05.2016 at 7:00 am at Varstha Nagric Brahman path, near Town Hall. The programme ended with Anti Tobacco Awareness Rally having banners and playcards.
रक्त समूह जाँच शिविर
29.5.16-भारत विकास परिषद् की सभी शाखाओं के सम्मानित सदस्यों से विनम्र आग्रह है कि कल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक शाखा संगरिया द्वारा रक्त समूह जाँच शिविर पंचायती धर्मशाला,संगरिया में लगाया जा रहा है और शाम को 6:30 बजे शाखा दायित्व ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है।इस शुभ अवसर पर आप सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा देगी।अतः आप सभी से विनम्र आग्रह है कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।कृपया अधिक से अधिक सदस्य पहुंचे।धन्यवाद।
स्थान- पंचायती धर्मशाला,करणी माता मन्दिर के सामने,संगरिया।Up to 1.15pm 125 no. male/female got benefit of shivir
29.5.16-भारत विकास परिषद् की सभी शाखाओं के सम्मानित सदस्यों से विनम्र आग्रह है कि कल सुबह 9:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक शाखा संगरिया द्वारा रक्त समूह जाँच शिविर पंचायती धर्मशाला,संगरिया में लगाया जा रहा है और शाम को 6:30 बजे शाखा दायित्व ग्रहण कार्यक्रम रखा गया है।इस शुभ अवसर पर आप सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति कार्यक्रम की शोभा में चार चाँद लगा देगी।अतः आप सभी से विनम्र आग्रह है कि इस शुभ अवसर पर उपस्थित रहकर कार्यक्रम को गरिमा प्रदान करें।कृपया अधिक से अधिक सदस्य पहुंचे।धन्यवाद।
स्थान- पंचायती धर्मशाला,करणी माता मन्दिर के सामने,संगरिया।Up to 1.15pm 125 no. male/female got benefit of shivir