नागौर
Year - 2018-19
14 अप्रैल
भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में शनिवार 14 अप्रैल को युगदृष्टा, संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर संगोष्ठी तथा वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। शाखा सहसचिव सागर सर्वा ने बताया कि मूंडवा चौराहा स्थित मारुतनन्दन शारदा बाल विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम व बैठक में भारत माता, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के दिव्य चित्रों के समक्ष माल्यार्पण व पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।
परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक प्रोफेसर भवानी शंकर रांकावत ने बाबासाहेब के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबासाहेब ने वर्ण के आधार पर कभी किसी जाति को नहीं बांटा। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के विचार हमेशा देश को एकजुट करने एवं संगठित रहने के लिए ही रहे। शिक्षित बनो संगठित बनो यह बाबा साहेब का मुख्य उद्देश्य रहा था। शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने भी बाबासाहेब के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहाकि बाबा साहेब ने हमेशा विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला किया तथा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने हिन्दू समाज को समरसता का भाव रखने का आवाह्न किया।
परिषद द्वारा इस संगोष्ठी के साथ वार्षिक आम बैठक का आयोजन भी किया गया। शाखा अध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी द्वारा सत्र 2017-18 के तहत सम्पन्न सेवा व संस्कारों के विभिन्न प्रकल्पों का प्रतिवेदन सदस्यों के समक्ष रखा। साथ ही परिषद के शाखा कोषाध्यक्ष राजेंद्र डागा ने गत वर्ष सत्र का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। बैठक में आगामी महीनों में विशाल नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही जिला प्रशासन व नगर परिषद नागौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे नागौर नगर के स्थापना दिवस समारोह में परिषद भी सक्रिय सहभागिता प्रदान करेगी, ऐसा प्रस्ताव बैठक में लिया गया । नागौर नगर स्थापना दिवस के तहत आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों में परिषद की सक्रिय भूमिका रहेगी ऐसा निर्णय लिया गया। प्रथम बार आयोजित होने वाले नागौर नगर के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर नगर के सभी नागरिकों को सक्रिय करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद द्वारा कर पत्रक, बैनर तथा होर्डिंग्स द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। बैठक में शाखा संरक्षक हरिराम धारणिया, चंद्रशेखर शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल, रामानुज मालाणी, प्रांतीय गुरु वंदन प्रकल्प प्रभारी बजरंग लाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैलाश सारड़ा, पवन कुमार अग्रवाल, रामनिवास राठी, दुर्गाशंकर बजाज, कैलाश चंद्र अग्रवाल, भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी शरद कुमार जोशी, मनोज जैन, विकास सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में शनिवार 14 अप्रैल को युगदृष्टा, संविधान निर्माता, भारत रत्न डॉ भीमराव रामजी आंबेडकर की जयंती के शुभ अवसर पर संगोष्ठी तथा वार्षिक आम बैठक का आयोजन किया गया। शाखा सहसचिव सागर सर्वा ने बताया कि मूंडवा चौराहा स्थित मारुतनन्दन शारदा बाल विद्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम व बैठक में भारत माता, युग पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं डॉ भीमराव रामजी अंबेडकर के दिव्य चित्रों के समक्ष माल्यार्पण व पूजन कर बैठक का शुभारंभ किया गया ।
परिषद के पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक प्रोफेसर भवानी शंकर रांकावत ने बाबासाहेब के जीवन मूल्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबासाहेब ने वर्ण के आधार पर कभी किसी जाति को नहीं बांटा। उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के विचार हमेशा देश को एकजुट करने एवं संगठित रहने के लिए ही रहे। शिक्षित बनो संगठित बनो यह बाबा साहेब का मुख्य उद्देश्य रहा था। शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने भी बाबासाहेब के जीवन कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर विस्तृत रूप से प्रकाश डालते हुए कहाकि बाबा साहेब ने हमेशा विपरीत परिस्थितियों का मुकाबला किया तथा विपरीत परिस्थितियों के बावजूद भी उन्होंने हिन्दू समाज को समरसता का भाव रखने का आवाह्न किया।
परिषद द्वारा इस संगोष्ठी के साथ वार्षिक आम बैठक का आयोजन भी किया गया। शाखा अध्यक्ष उम्मेदसिंह राजपुरोहित की अध्यक्षता में संपन्न हुई इस बैठक में शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी द्वारा सत्र 2017-18 के तहत सम्पन्न सेवा व संस्कारों के विभिन्न प्रकल्पों का प्रतिवेदन सदस्यों के समक्ष रखा। साथ ही परिषद के शाखा कोषाध्यक्ष राजेंद्र डागा ने गत वर्ष सत्र का लेखा जोखा भी प्रस्तुत किया। बैठक में आगामी महीनों में विशाल नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही जिला प्रशासन व नगर परिषद नागौर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किए जा रहे नागौर नगर के स्थापना दिवस समारोह में परिषद भी सक्रिय सहभागिता प्रदान करेगी, ऐसा प्रस्ताव बैठक में लिया गया । नागौर नगर स्थापना दिवस के तहत आयोजित होने वाले तीन दिवसीय कार्यक्रमों में परिषद की सक्रिय भूमिका रहेगी ऐसा निर्णय लिया गया। प्रथम बार आयोजित होने वाले नागौर नगर के स्थापना दिवस के पावन अवसर पर नगर के सभी नागरिकों को सक्रिय करने के उद्देश्य से भारत विकास परिषद द्वारा कर पत्रक, बैनर तथा होर्डिंग्स द्वारा प्रचार प्रसार भी किया जाएगा। बैठक में शाखा संरक्षक हरिराम धारणिया, चंद्रशेखर शर्मा, शाखा उपाध्यक्ष आनंद कुमार अग्रवाल, रामानुज मालाणी, प्रांतीय गुरु वंदन प्रकल्प प्रभारी बजरंग लाल शर्मा, वरिष्ठ सदस्य कैलाश सारड़ा, पवन कुमार अग्रवाल, रामनिवास राठी, दुर्गाशंकर बजाज, कैलाश चंद्र अग्रवाल, भारत को जानो प्रकल्प प्रभारी शरद कुमार जोशी, मनोज जैन, विकास सोनी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे।
Year - 2017-18
पदवेश-नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में नूतन प्रभात संस्थान में मूक व बधिर विद्यालय में पदवेश (स्पोर्टस शूज )प्रदान किये गये ।
Start: 2017-04-26
रक्तदाता अभिनन्दन - नागौर
प्रसिद्धि से दूर रक्तदान के मौन साधक का किया अभिनन्दन
भारत विकास परिषद के रक्तदान महा अभियान की प्रचार सामग्री का विमोचन
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महा अभियान केप्रचार का विधिवत शुभारंभ किया गया ।नागौर जिला मुख्यालय के रक्तदान के पर्याय कहलाने वालों में से नरेन्द्र कंसारा के कर कमलों से किया गया ।कंसारा का इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।माल्यार्पण ,स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ा कर जरूरत मन्द को प्रदान किये गये सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।बालसमन्द निवासी व फैन्सी स्टोर का काम संभालने वाले कंसारा ने पहली बार 18 वर्ष की आयु में 27 जनवरी 1998 को पहली बार रक्तदान किया जब परिवार में इसकी जरूरत हुई ।तब से 30बार स्वैच्छिक रक्तदान किया ।जरूरत के समय अपने रक्तदान करने को अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार रात 11 बजे के बार अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता को आपातकालीन स्थिति में रक्त देने के बाद जो संतोष मिला वह अद्भुत था ।
Start: 2017-06-25
Location: Nagaur, Rajasthan 341001, India
जल मंदिर, नागौर
भारत विकास परिषद् राजस्थान उत्तर प्रान्त के संरक्षक श्री नृत्यगोपाल मित्तल की माताजी स्व. श्रीमती मंजुलता मित्तल की पावन स्मृति में भारत विकास परिषद् परिवार की प्रेरणा से कृषि उपजमंडी प्रांगण में नेमीचंद एंड कंपनी A-3 के सामने नव निर्मित जल मंदिर(प्याऊ) का शुभारम्भ 3.7.2017 (सोमवार) को ठीक 12:15 बजे रखा गया है। सेवा कार्य की प्रेरणा को गौरवान्वित करने हेतु संत सान्निध्य व मुख्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति तो रहेगी ही, किन्तु आप सभी की उपस्थिति पुण्यात्मा, दानदाता परिवार और परिषद को उत्साहवर्धन प्रदान करेगी।
अत: आप समय पर पधार कर इस पावन सेवा कार्य को बल प्रदान करें ।
दिनांक - सोमवार, 03 जुलाई 2017
समय - ठीक 12:15 बजे
स्थान- कृषि उपज मंडी
निवेदक--अशोक मित्तल,नृत्यगोपाल मित्तल ,गौतम मित्तल नेमीचंद एंड कंपनी ए-3 कृषि उपज मंडी नागौर (तरनाऊ वाले)
व भारत विकास परिषद् परिवार, नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर की प्रेरणा से तथा नेमीचन्द एंड कम्पनी (तरनाऊ वाले ) द्वारा निर्मित प्याऊ का लोकार्पण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति व संत जानकीदास महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कृषि उपज मंडी प्रांगण में सम्पन्न इस कार्यक्रम में नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ,सभापति कृपाराम सोंलकी ,परिषद संरक्षक डा .बी .एल .भूतड़ा ,माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ,उद्योग पति सुरेश राठी ,परमानन्द मित्तल रोहित जैन के आतिथ्य में हुआ ।
Start: 2017-07-03
Location: Krishi Upaj Mandi, NH89, Sanjay Colony, Nagaur, Rajasthan 341001, India
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के तत्वावधान में नूतन प्रभात संस्थान में मूक व बधिर विद्यालय में पदवेश (स्पोर्टस शूज )प्रदान किये गये ।
Start: 2017-04-26
रक्तदाता अभिनन्दन - नागौर
प्रसिद्धि से दूर रक्तदान के मौन साधक का किया अभिनन्दन
भारत विकास परिषद के रक्तदान महा अभियान की प्रचार सामग्री का विमोचन
भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महा अभियान केप्रचार का विधिवत शुभारंभ किया गया ।नागौर जिला मुख्यालय के रक्तदान के पर्याय कहलाने वालों में से नरेन्द्र कंसारा के कर कमलों से किया गया ।कंसारा का इस अवसर पर परिषद पदाधिकारियों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।माल्यार्पण ,स्मृति चिह्न व शाल ओढ़ा कर जरूरत मन्द को प्रदान किये गये सहयोग के लिए उनका आभार व्यक्त किया गया ।बालसमन्द निवासी व फैन्सी स्टोर का काम संभालने वाले कंसारा ने पहली बार 18 वर्ष की आयु में 27 जनवरी 1998 को पहली बार रक्तदान किया जब परिवार में इसकी जरूरत हुई ।तब से 30बार स्वैच्छिक रक्तदान किया ।जरूरत के समय अपने रक्तदान करने को अनुभव को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि एक बार रात 11 बजे के बार अस्पताल में भर्ती एक प्रसूता को आपातकालीन स्थिति में रक्त देने के बाद जो संतोष मिला वह अद्भुत था ।
Start: 2017-06-25
Location: Nagaur, Rajasthan 341001, India
जल मंदिर, नागौर
भारत विकास परिषद् राजस्थान उत्तर प्रान्त के संरक्षक श्री नृत्यगोपाल मित्तल की माताजी स्व. श्रीमती मंजुलता मित्तल की पावन स्मृति में भारत विकास परिषद् परिवार की प्रेरणा से कृषि उपजमंडी प्रांगण में नेमीचंद एंड कंपनी A-3 के सामने नव निर्मित जल मंदिर(प्याऊ) का शुभारम्भ 3.7.2017 (सोमवार) को ठीक 12:15 बजे रखा गया है। सेवा कार्य की प्रेरणा को गौरवान्वित करने हेतु संत सान्निध्य व मुख्य अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति तो रहेगी ही, किन्तु आप सभी की उपस्थिति पुण्यात्मा, दानदाता परिवार और परिषद को उत्साहवर्धन प्रदान करेगी।
अत: आप समय पर पधार कर इस पावन सेवा कार्य को बल प्रदान करें ।
दिनांक - सोमवार, 03 जुलाई 2017
समय - ठीक 12:15 बजे
स्थान- कृषि उपज मंडी
निवेदक--अशोक मित्तल,नृत्यगोपाल मित्तल ,गौतम मित्तल नेमीचंद एंड कंपनी ए-3 कृषि उपज मंडी नागौर (तरनाऊ वाले)
व भारत विकास परिषद् परिवार, नागौर
भारत विकास परिषद शाखा नागौर की प्रेरणा से तथा नेमीचन्द एंड कम्पनी (तरनाऊ वाले ) द्वारा निर्मित प्याऊ का लोकार्पण गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति व संत जानकीदास महाराज के पावन सानिध्य में सम्पन्न हुआ। कृषि उपज मंडी प्रांगण में सम्पन्न इस कार्यक्रम में नागौर विधायक हबीबुर्रहमान ,सभापति कृपाराम सोंलकी ,परिषद संरक्षक डा .बी .एल .भूतड़ा ,माली समाज अध्यक्ष कृपाराम देवड़ा ,व्यापार मंडल अध्यक्ष भोजराज सारस्वत ,उद्योग पति सुरेश राठी ,परमानन्द मित्तल रोहित जैन के आतिथ्य में हुआ ।
Start: 2017-07-03
Location: Krishi Upaj Mandi, NH89, Sanjay Colony, Nagaur, Rajasthan 341001, India
Year - 2016-17
नेत्र दान
|
Bharat Ko Jano
संस्कृति सप्ताह
*नागौर शाखा**26 सितंबर से 2 अक्टूबर*
1-26 सितंबर-पाठशालाओं में कविता प्रतियोगिता, 75 प्रतिभागी
संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी शोभा सारडा के अनुसार यह प्रतियोगिता नागौर नगर के विष्णु बाल निकेतन, रतन बहन बालिका विद्यालय ,शारदा बालिका निकेतन ,सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल ,जनार्दन गिरि पुष्टिकर विद्यालय व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विष्णु बाल निकेतन विद्यालय के जीवण सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पूनम विश्नोई द्वितीय स्थान पर रही । इसी प्रकार महर्षि जनार्दन पुष्टिकर स्कूल में हर्षित ओझा प्रथम वअक्षिता पुरोहित द्वितीय स्थान के विजेता बने ।
2- 27 सितंबर,मंगलवार-निबंध प्रतियोगिता-सामाजिक अवधारणा *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* विषय पर आधारित-6 शालाओं के 230 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
3- 28 सितंबर, बुधवार को *स्वच्छता विषय* को लेकर के कार्टून व पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई, 250 विद्यार्थियों की सहभागिता
तृतीय दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। परिषद की संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी शोभा सारड़ा के अनुसार नगर व समीपवर्ती 5 विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता निर्धारित किया गया। प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी,ग्रामोत्थान विद्यापीठ ,महात्मा गांधी विद्या निकेतन, मां सरस्वती विद्यालय व कामधेनु विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें सहभागिता व्यक्त की । बाराणी विद्यालय में जमुना रोज ने प्रथम व हंसा सारण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार कामधेनु विद्या मंदिर विद्यालय में सरिता प्रथम व निकिता प्रजापत द्वितीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में रतन बहन विद्यालय की ओर से दीपिका व्यास ने प्रथम स्थान व ममता जांगिड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । जबकि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के पीयूष ललवानी भी विजेता रहे ।
4-29 सितंबर, गुरुवार को अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तु का निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन बालिका वर्ग के लिए रखा गया, जो महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर विद्यालय में संपन्न हुई ।
परिषद के शाखा सहसचिव सागर सर्वा के अनुसार संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर गुरुवार 29 सितंबर को महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर विद्यालय में अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तु का निर्माण की प्रतियोगिता होगी । सांय 4:00 बजे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में बालिकाएं भाग ले सकेगी,जो किसी भी विद्यालय से संबंधित हो सकती है। प्रतियोगिता के निमित्त बसंती राठी, श्वेता जोशी, संतोष आसावा, अलका मित्तल व शशीकला शर्मा को प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
5-30 सितंबर, शुक्रवार-आशु भाषण प्रतियोगिता
6- 1 अक्टूबर, शनिवार-महापुरुष वेशभूषा एवं महिला पारंपरिक गीत प्रतियोगिता-इसमें 5 महिला दलों ने अपनी सहभागिता व्यक्त की । हमारे पर्व-त्यौहार, विवाह शादी समारोह में गाए जाने वाले महिलाओं द्वारा परंपरागत गीत मातृशक्ति को विस्मरण होते जा रहे हैं । इन गीतों का पुनः प्रचलन बढे इस भाव को लेकर के इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हमारे नन्ने मुन्ने विद्यार्थी बालक अपने देश के महान पुरुषों के जीवन चरित्र की जानकारी कर सकें इस दृष्टि से महापुरुष वेशभूषा का आयोजन किया गया । इसमें विद्यार्थियों को संबंधित महापुरुषों के प्रेरक वाक्य का उद्घोष करना आवश्यक था।
7-2 अक्टूबर, रविवार-युगल नृत्य प्रतियोगिता
परिषद कार्यकर्ता सहभागिता- 46 सदस्यों व 13 महिला सदस्य
संस्कृति सप्ताह का समापन हुआ। माहेश्वरी पंचायत पोल आजाद चौक में आयोजित यह कार्यक्रम जिला कलक्टर राजन विशाल के मुख्य आतिथ्य तथा परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नृत्य गोपाल मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री जगबीर छाबा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। राष्ट्रीय समूहगान में प्रथम स्थान पर रही शारदा बालिका निकेतन की टीम द्वारा संस्कृत गीत प्रस्तुत करके किया गया साथ ही महिला परंपरागत गीत की विजेता टीम ने भी अपने गीत को सुमधुर संगीत द्वारा पेश किया । परिधि सोनी ने अमृतादेवी के वेश में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर युगल नृत्य की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें यशस्वी भाटी व वंशिका पंवार ने राजस्थानी लोक गीत को सतरंगी रूप से प्रस्तुत किया वहीं भारती गौड़ व ईशिता ने तारा की चुनरी गीत को नृत्य के रूप में पेश किया । ईशु सोनी व दिशा सोनी ने कान्हा बंसी बजाए भजन पर आकर्षक नृत्य कर दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश किया। कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर भवानी शंकर रांकावत, दिनेश माली व साधना अपूर्व ने निर्णायक के दायित्व का निर्वहन किया । कार्यक्रम का संचालन शरद जोशी ने किया । इससे पहले परिषद की संस्कृति सप्ताह प्रभारी शोभा सारड़ा ने प्रकल्प का संपूर्ण प्रतिवेदन दर्शकों के सम्मुख रखा।
अपने संबोधन में जिला कलक्टर ने कहा कि संस्कारों के आधार पर अपने व जीवन का परिमार्जन करके भारत ने सदा ही विश्व कल्याण की कामना की है । संस्कारों के बल पर ही अपना राज्य व देश शीघ्रता से सक्षम, समर्थ व वैभव शाली बन सकता है। अध्यक्षीय संबोधन में मित्तल ने कहा कि परिषद का कार्य राष्ट्रव्यापी कार्य है जिसमें संस्कार केंद्र बिंदु है। परिषद द्वारा देश भक्ति हिंदी गीत, संस्कृत गीत व लोकगीतों की प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। लोक कला,सभ्यता, संस्कृति, बड़ों के प्रति आदर इन भावों को समाजजीवन में अभिवर्धित करने वाला संगठन भारत विकास परिषद है। युगल नृत्य प्रतियोगिता में शारदा बालिका निकेतन विद्यालय की वंशिका पंवार व यशस्वी भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंकिता सारड़ा व नेहा राठी द्वितीय स्थान की विजेता बनी। परिषद के राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रभारी बालकिशन भाटी ने अतिथियों का परिचय करवाया जबकि शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर परिषद् के वरिष्ठ सदस्य रंगलाल शर्मा, रिखबचन्द डागा, संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा, हरिराम बिश्नोई ,भोजराज सारस्वत, नागर चंद भार्गव, उपाध्यक्ष रामानुज मालानी, आनंद अग्रवाल, हेमंत जोशी, बजरंग शर्मा, प्रवीण बांठिया, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सहसचिव विष्णु चांडक व सागर सर्वा, डॉक्टर पल्लव शर्मा, प्रेमरतन अग्रवाल , वरिष्ठ संस्कृति परिचायिका भगवती सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
*नागौर शाखा**26 सितंबर से 2 अक्टूबर*
1-26 सितंबर-पाठशालाओं में कविता प्रतियोगिता, 75 प्रतिभागी
संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी शोभा सारडा के अनुसार यह प्रतियोगिता नागौर नगर के विष्णु बाल निकेतन, रतन बहन बालिका विद्यालय ,शारदा बालिका निकेतन ,सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल ,जनार्दन गिरि पुष्टिकर विद्यालय व माहेश्वरी पब्लिक स्कूल में संपन्न हुई। इस प्रतियोगिता में विष्णु बाल निकेतन विद्यालय के जीवण सेन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि पूनम विश्नोई द्वितीय स्थान पर रही । इसी प्रकार महर्षि जनार्दन पुष्टिकर स्कूल में हर्षित ओझा प्रथम वअक्षिता पुरोहित द्वितीय स्थान के विजेता बने ।
2- 27 सितंबर,मंगलवार-निबंध प्रतियोगिता-सामाजिक अवधारणा *बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ* विषय पर आधारित-6 शालाओं के 230 विद्यार्थियों ने भाग लिया।
3- 28 सितंबर, बुधवार को *स्वच्छता विषय* को लेकर के कार्टून व पोस्टर प्रतियोगिता संपन्न हुई, 250 विद्यार्थियों की सहभागिता
तृतीय दिवस पर चित्रकला प्रतियोगिता संपन्न हुई। परिषद की संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी शोभा सारड़ा के अनुसार नगर व समीपवर्ती 5 विद्यालयों में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता का विषय स्वच्छता निर्धारित किया गया। प्रतियोगिता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी,ग्रामोत्थान विद्यापीठ ,महात्मा गांधी विद्या निकेतन, मां सरस्वती विद्यालय व कामधेनु विद्यालय के विद्यार्थियों ने इसमें सहभागिता व्यक्त की । बाराणी विद्यालय में जमुना रोज ने प्रथम व हंसा सारण ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । इसी प्रकार कामधेनु विद्या मंदिर विद्यालय में सरिता प्रथम व निकिता प्रजापत द्वितीय स्थान पर रही। निबंध प्रतियोगिता में रतन बहन विद्यालय की ओर से दीपिका व्यास ने प्रथम स्थान व ममता जांगिड़ ने दूसरा स्थान प्राप्त किया । जबकि माहेश्वरी पब्लिक स्कूल के पीयूष ललवानी भी विजेता रहे ।
4-29 सितंबर, गुरुवार को अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तु का निर्माण प्रतियोगिता का आयोजन बालिका वर्ग के लिए रखा गया, जो महर्षि जनार्दन गिरी पुष्टिकर विद्यालय में संपन्न हुई ।
परिषद के शाखा सहसचिव सागर सर्वा के अनुसार संस्कृति सप्ताह के चतुर्थ दिवस पर गुरुवार 29 सितंबर को महर्षि जनार्दन गिरि पुष्टिकर विद्यालय में अनुपयोगी सामग्री से उपयोगी वस्तु का निर्माण की प्रतियोगिता होगी । सांय 4:00 बजे आयोजित होने वाली इस प्रतियोगिता में बालिकाएं भाग ले सकेगी,जो किसी भी विद्यालय से संबंधित हो सकती है। प्रतियोगिता के निमित्त बसंती राठी, श्वेता जोशी, संतोष आसावा, अलका मित्तल व शशीकला शर्मा को प्रभारी का दायित्व सौंपा गया है।
5-30 सितंबर, शुक्रवार-आशु भाषण प्रतियोगिता
6- 1 अक्टूबर, शनिवार-महापुरुष वेशभूषा एवं महिला पारंपरिक गीत प्रतियोगिता-इसमें 5 महिला दलों ने अपनी सहभागिता व्यक्त की । हमारे पर्व-त्यौहार, विवाह शादी समारोह में गाए जाने वाले महिलाओं द्वारा परंपरागत गीत मातृशक्ति को विस्मरण होते जा रहे हैं । इन गीतों का पुनः प्रचलन बढे इस भाव को लेकर के इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
हमारे नन्ने मुन्ने विद्यार्थी बालक अपने देश के महान पुरुषों के जीवन चरित्र की जानकारी कर सकें इस दृष्टि से महापुरुष वेशभूषा का आयोजन किया गया । इसमें विद्यार्थियों को संबंधित महापुरुषों के प्रेरक वाक्य का उद्घोष करना आवश्यक था।
7-2 अक्टूबर, रविवार-युगल नृत्य प्रतियोगिता
परिषद कार्यकर्ता सहभागिता- 46 सदस्यों व 13 महिला सदस्य
संस्कृति सप्ताह का समापन हुआ। माहेश्वरी पंचायत पोल आजाद चौक में आयोजित यह कार्यक्रम जिला कलक्टर राजन विशाल के मुख्य आतिथ्य तथा परिषद के प्रांतीय अध्यक्ष नृत्य गोपाल मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमें भाजपा के जिला महामंत्री जगबीर छाबा विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद थे । कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता एवं युग पुरुष स्वामी विवेकानंद के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। राष्ट्रीय समूहगान में प्रथम स्थान पर रही शारदा बालिका निकेतन की टीम द्वारा संस्कृत गीत प्रस्तुत करके किया गया साथ ही महिला परंपरागत गीत की विजेता टीम ने भी अपने गीत को सुमधुर संगीत द्वारा पेश किया । परिधि सोनी ने अमृतादेवी के वेश में पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया । इस अवसर पर युगल नृत्य की प्रतियोगिता संपन्न हुई जिसमें यशस्वी भाटी व वंशिका पंवार ने राजस्थानी लोक गीत को सतरंगी रूप से प्रस्तुत किया वहीं भारती गौड़ व ईशिता ने तारा की चुनरी गीत को नृत्य के रूप में पेश किया । ईशु सोनी व दिशा सोनी ने कान्हा बंसी बजाए भजन पर आकर्षक नृत्य कर दर्शकों को तालियां बजाने पर विवश किया। कार्यक्रम में प्रोफ़ेसर भवानी शंकर रांकावत, दिनेश माली व साधना अपूर्व ने निर्णायक के दायित्व का निर्वहन किया । कार्यक्रम का संचालन शरद जोशी ने किया । इससे पहले परिषद की संस्कृति सप्ताह प्रभारी शोभा सारड़ा ने प्रकल्प का संपूर्ण प्रतिवेदन दर्शकों के सम्मुख रखा।
अपने संबोधन में जिला कलक्टर ने कहा कि संस्कारों के आधार पर अपने व जीवन का परिमार्जन करके भारत ने सदा ही विश्व कल्याण की कामना की है । संस्कारों के बल पर ही अपना राज्य व देश शीघ्रता से सक्षम, समर्थ व वैभव शाली बन सकता है। अध्यक्षीय संबोधन में मित्तल ने कहा कि परिषद का कार्य राष्ट्रव्यापी कार्य है जिसमें संस्कार केंद्र बिंदु है। परिषद द्वारा देश भक्ति हिंदी गीत, संस्कृत गीत व लोकगीतों की प्रतियोगिता राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती है। लोक कला,सभ्यता, संस्कृति, बड़ों के प्रति आदर इन भावों को समाजजीवन में अभिवर्धित करने वाला संगठन भारत विकास परिषद है। युगल नृत्य प्रतियोगिता में शारदा बालिका निकेतन विद्यालय की वंशिका पंवार व यशस्वी भाटी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंकिता सारड़ा व नेहा राठी द्वितीय स्थान की विजेता बनी। परिषद के राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रांतीय प्रभारी बालकिशन भाटी ने अतिथियों का परिचय करवाया जबकि शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राजपुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर परिषद् के वरिष्ठ सदस्य रंगलाल शर्मा, रिखबचन्द डागा, संरक्षक चंद्रशेखर शर्मा, हरिराम बिश्नोई ,भोजराज सारस्वत, नागर चंद भार्गव, उपाध्यक्ष रामानुज मालानी, आनंद अग्रवाल, हेमंत जोशी, बजरंग शर्मा, प्रवीण बांठिया, कैलाश चन्द्र अग्रवाल, सहसचिव विष्णु चांडक व सागर सर्वा, डॉक्टर पल्लव शर्मा, प्रेमरतन अग्रवाल , वरिष्ठ संस्कृति परिचायिका भगवती सोनी सहित अनेक गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
*राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत गीत व लोक गीत प्रतियोगिता* *नागौर शाखा*
30 सितंबर शुक्रवार, राष्ट्रीय प्रकल्प राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत गीत व लोक गीत प्रतियोगिता भी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। इसमें 12 दलों द्वारा सहभागिता व्यक्त की गई ।
विजेता टीम का नाम-
इस प्रतियोगिता का हिंदी समूह गान व संस्कृत गीत प्रतियोगिता का विजेता दल 16 अक्टूबर रविवार को नागौर शाखा द्वारा आयोजित होने वाली परिषद की प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता में नागौर शाखा का प्रतिनिधित्व करेगा।
30 सितंबर शुक्रवार, राष्ट्रीय प्रकल्प राष्ट्रीय समूहगान, संस्कृत गीत व लोक गीत प्रतियोगिता भी गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल में संपन्न हुई। इसमें 12 दलों द्वारा सहभागिता व्यक्त की गई ।
विजेता टीम का नाम-
इस प्रतियोगिता का हिंदी समूह गान व संस्कृत गीत प्रतियोगिता का विजेता दल 16 अक्टूबर रविवार को नागौर शाखा द्वारा आयोजित होने वाली परिषद की प्रांतीय समूहगान प्रतियोगिता में नागौर शाखा का प्रतिनिधित्व करेगा।
|
Year - 2015-16
Election held on 19th March'15 in presence of Sh. Hement Joshi, Prantiya Election Incharge, New Executive Body is
President - Sh. Hari Ram Bishnoi
Secretary - Sh. Ramanuj Malani
Treasurer - Sh. Kailash Agarwal
भारत विकास परिषद् शाखा- नागौर
राजस्थान उत्तर प्रान्त के मुख पत्र संपर्क के लिए कार्यक्रम गतिविधियों के लिए लेख
भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा प्रतिवर्ष सेवा व सहयोग के कार्क्रम संपन्न किये जाते हैं साथ ही विभिन्न संस्कारक्षम कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रीय प्रकल्पों का आयोजन भी किया जाता है |
संगठनात्मक गतिविधियाँ
27 मई 2015 को बीकानेर में प्रांतीय कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में नागौर शाखा की भी सह्भागिता रही | इसमें नागौर शाखा के सदस्य श्री नृत्यगोपाल मित्तल का प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन होने पर उनके द्वारा दायित्व ग्रहण किया गया | नागौर शाखा के श्री हेमंत जोशी को प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री भवानी शंकर रांकावत को संस्कृति सप्ताह प्रकल्प का दायित्व तथा श्री रामनिवास जांगिड़ को प्रांतीय सह-सचिव का दायित्व दिया गया | इस प्रांतीय कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष हरिराम बिश्नोई, शाखा सचिव रामानुज मालाणी व शाखा कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल की भी सहभागिता रही | इसी प्रकार 28 जून को डीडवाना में नागौर व बीकानेर जिले के परिषद् सदस्यों की कार्यशाला में नागौर शाखा के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया | 10 जुलाई को परिषद् के स्थापना दिवस पर कुचामन सिटी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे प्रांतीय अध्यक्ष के साथ–साथ परिषद् के नागौर शाखा के सदस्य भी सहभागी बने |
सेवा व सहयोगात्मक कार्यक्रम
पर्यावरण प्रकल्प
10 अगस्त को परिषद् द्वारा हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर में 201 तुलसी पौधे सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री नेमीचंद जी मित्तल के अर्थ सहयोग से वितरित किए गए तथा 11 अगस्त को नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में 151 तुलसी पौधे श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रदान किए गए | 25 अगस्त को शारदा बाल स्कूल में आयुर्वेदिक औषधि पौधों का रोपण किया गया | इन अवसरों पर परिषद् सदस्य खींवराज टाक, विष्णुप्रसाद चांडक सहित परिषद् के शाखा पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया |
गुरु वंदन- छात्र अभिनन्दन प्रकल्प
परिषद् द्वारा 22 शालाओं में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे परिषद् की सात महिला सदस्यों सहित 43 सदस्यों ने भाग लिया | इस निमित्त 6 पुरुष दल व एक महिला दल का गठन किया गया | प्रत्येक दल में 9 सदस्य शामिल थे | कार्यक्रम में 577 शिक्षकों का श्रीफल व मंगल तिलक द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से वंदन किया गया तथा 45 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में 16 हजार विद्यार्थिओं की उपस्थिति रही | परिषद् की ओर से श्रीमती नीलम मीणा, सुधा अग्रवाल, संगीता भाटी, बसंती राठी, कृष्णा बजाज, रेखा सोनी व साधना सर्वा तथा जगदीश मीणा, नरेन्द्र सोनी, रविप्रकाश सोनी, दुर्गाशंकर बजाज, बजरंग शर्मा, डॉ.अनिल पुरोहित, डॉ. बी.एल. भूतड़ा, रामकिशोर सारड़ा, विमलेश समदड़िया, सागर सर्वा, सुरेन्द्रसिंह भाटी ने वक्ता के रूप में गुरु-शिष्य परंपरा तथा परिषद् विषयक विचार रखे | प्रकल्प के प्रभारी कैलाश सारडा थे |
संस्कृति सप्ताह प्रकल्प
परिषद् का संस्कृति सप्ताह प्रकल्प 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक हुआ | प्रकल्प का शुभारम्भ भजन संध्या व परिवार प्रबोधन कार्यक्रम से हुआ जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के संस्कार व जागरण गतिविधियों के मार्गदर्शक श्री नन्दलाल जी उपाख्य बाबाजी ने मुख्य वक्ता के रूप में भजनों के माध्यम से संस्कारित परिवार- सुखी परिवार की परिकल्पना को उद्बोधन द्वारा व्यक्त किया | इस अवसर पर संघ के बीकानेर विभाग प्रचारक मा. अमरसिंह जी, परिषद् सदस्य आनंद अग्रवाल, प्रेमरतन अग्रवाल, श्रीमती हेमा मालाणी, अलका मित्तल, सरिता जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे | संस्कृति सप्ताह में परिषद् सदस्यों की वैचारिक संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, महा पुरुष वेशभूषा तथा महिला व बालिका के लिए पूजन थाल व सलाद साज-सज्जा प्रतियोगिता भी संपन्न हुई | प्रतियोगिता का प्रभावी कार्यक्रम परंपरागत व मांगलिक महिला गीत तथा भारतीय परिधान प्रतियोगिता रही | संस्कृति सप्ताह का समापन एम.डी.एच. प्रतिष्ठान के नागौर निदेशक श्री सुरेश राठी, नागौर पंचायत समिति प्रधान श्री ओमप्रकाश सेन के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमे शाखा उपाध्यक्ष घेवरचंद नाहटा, सदस्य विक्रम जोशी, रामनिवास राठी, पवन अग्रवाल, प्रवीण बांठिया व रंगलाल शर्मा का व्यवस्था में सहयोग रहा |
राजस्थान उत्तर प्रान्त के मुख पत्र संपर्क के लिए कार्यक्रम गतिविधियों के लिए लेख
भारत विकास परिषद् शाखा नागौर द्वारा प्रतिवर्ष सेवा व सहयोग के कार्क्रम संपन्न किये जाते हैं साथ ही विभिन्न संस्कारक्षम कार्यक्रमों के अलावा राष्ट्रीय प्रकल्पों का आयोजन भी किया जाता है |
संगठनात्मक गतिविधियाँ
27 मई 2015 को बीकानेर में प्रांतीय कार्यकारिणी के दायित्व ग्रहण समारोह में नागौर शाखा की भी सह्भागिता रही | इसमें नागौर शाखा के सदस्य श्री नृत्यगोपाल मित्तल का प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में निर्वाचन होने पर उनके द्वारा दायित्व ग्रहण किया गया | नागौर शाखा के श्री हेमंत जोशी को प्रांतीय उपाध्यक्ष, श्री भवानी शंकर रांकावत को संस्कृति सप्ताह प्रकल्प का दायित्व तथा श्री रामनिवास जांगिड़ को प्रांतीय सह-सचिव का दायित्व दिया गया | इस प्रांतीय कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष हरिराम बिश्नोई, शाखा सचिव रामानुज मालाणी व शाखा कोषाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल की भी सहभागिता रही | इसी प्रकार 28 जून को डीडवाना में नागौर व बीकानेर जिले के परिषद् सदस्यों की कार्यशाला में नागौर शाखा के पदाधिकारियों ने भी भाग लिया | 10 जुलाई को परिषद् के स्थापना दिवस पर कुचामन सिटी शाखा का दायित्व ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ जिसमे प्रांतीय अध्यक्ष के साथ–साथ परिषद् के नागौर शाखा के सदस्य भी सहभागी बने |
सेवा व सहयोगात्मक कार्यक्रम
- परिषद् के स्थापना दिवस 10 जुलाई को विद्यार्थी सहायता प्रकल्प के तहत विभिन्न विद्यालयों में पोशाक व स्कूल बैग वितरित किये गए | राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बापोड़, कंवलीसर व नगर के बडली स्थित सेवा भारती संस्कार केंद्र पर छात्रों को स्कूल बैग प्रदान किए गए | जबकि रा.उ.प्रा.वि. कृष्णपुरा में 85 विद्यार्थियों को पोशाक प्रदान की गई | इस कार्यक्रम के अंतर्गत शाखा उपाध्यक्ष बालकिशन भाटी, सहसचिव श्रवण कुमार सोनी, सदस्य शरद कुमार जोशी सहित अन्य पदाधिकारियों की भी उपस्थिति रही | इसी योजना के अंतर्गत लगभग 300 विद्यार्थी लाभान्वित हुए | इसमें भामाशाह श्री बंशीधर परिहार व श्री दुर्गाप्रसाद अग्रवाल का अर्थ सहयोग रहा |
- 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर जिला प्रशासन व आयुष विभाग के तत्वावधान में स्टेडियम में आयोजित योग शिविर में परिषद् के 25 सदस्यों की सहभागिता रही | इसमें परिषद् सदस्य श्रीगोपाल जी चांडक ने संयोजक का दायित्व निर्वहन किया |
- 22 से 29 जून तक मधुमेह मुक्त भारत के तहत परिषद् के बैनर तले योग शिविर का आयोजन किया गया | कांकरिया स्कूल में आयोजित इस शिविर में योग प्रशिक्षक श्री मेघराज राव, श्री रणजीत जांगू व श्री महेंद्र सोनी ने योगाभ्यास करवाया | इस अवसर पर योगसाधकों को ग्वारपाठा जूस, अंकुरित मूंग-मोठ, जामुन,निम्बू पानी इत्यादि वितरित किए गए | शिविर के प्रभारी शाखा सहसचिव राजेन्द्र डागा थे |
- 8 अगस्त को ग्राम कडलू में राजकीय माध्यमिक विद्यालय में विद्यार्थी सहायता प्रकल्प के अंतर्गत प्रतिभाशाली व जरूरतमंद 125 बालिकाओं को शाला गणवेश प्रदान की गई | कार्यक्रम में परिषद् सदस्य श्री उम्मेदसिंह राजपुरोहित द्वारा अपनी माताजी स्व. श्रीमती उगमा देवी की स्मृति में शाला परिवार को वाटर कूलर प्रदान किया गया | इस अवसर पर परिषद् सदस्य भोजराज सारस्वत, पंचायत समिति सदस्य सुरेन्द्र सिंह राजपुरोहित, शाला प्रधानाध्यापक कानाराम जी सिरोही, गुटाराम जी कच्छावा मौजूद थे |
- 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस जिला स्तरीय कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष श्री हरिराम बिश्नोई के अर्थ सहयोग से स्टेडियम में शीतल जल प्याऊ का संचालन किया गया |
- परिषद् द्वारा मानासर स्थित करणी माता मंदिर में शारदीय नवरात्रा व वर्षप्रतिपदा नवरात्रा के अवसर पर शीतल जल प्याऊ का नियमित संचालन किया जाता है |
- राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय गिनानी द्वारा आयोजित 60वीं जिला स्तरीय 17 व 19 आयु वर्ग की छात्रा एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में भी परिषद् द्वारा पेयजल व्यवस्था की गई |
पर्यावरण प्रकल्प
10 अगस्त को परिषद् द्वारा हाउसिंग बोर्ड स्थित शिव मंदिर में 201 तुलसी पौधे सामाजिक कार्यकर्त्ता श्री नेमीचंद जी मित्तल के अर्थ सहयोग से वितरित किए गए तथा 11 अगस्त को नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में 151 तुलसी पौधे श्रद्धालुओं को नि:शुल्क प्रदान किए गए | 25 अगस्त को शारदा बाल स्कूल में आयुर्वेदिक औषधि पौधों का रोपण किया गया | इन अवसरों पर परिषद् सदस्य खींवराज टाक, विष्णुप्रसाद चांडक सहित परिषद् के शाखा पदाधिकारियों ने भी वृक्षारोपण किया |
गुरु वंदन- छात्र अभिनन्दन प्रकल्प
परिषद् द्वारा 22 शालाओं में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमे परिषद् की सात महिला सदस्यों सहित 43 सदस्यों ने भाग लिया | इस निमित्त 6 पुरुष दल व एक महिला दल का गठन किया गया | प्रत्येक दल में 9 सदस्य शामिल थे | कार्यक्रम में 577 शिक्षकों का श्रीफल व मंगल तिलक द्वारा विद्यार्थियों के माध्यम से वंदन किया गया तथा 45 प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया | कार्यक्रम में 16 हजार विद्यार्थिओं की उपस्थिति रही | परिषद् की ओर से श्रीमती नीलम मीणा, सुधा अग्रवाल, संगीता भाटी, बसंती राठी, कृष्णा बजाज, रेखा सोनी व साधना सर्वा तथा जगदीश मीणा, नरेन्द्र सोनी, रविप्रकाश सोनी, दुर्गाशंकर बजाज, बजरंग शर्मा, डॉ.अनिल पुरोहित, डॉ. बी.एल. भूतड़ा, रामकिशोर सारड़ा, विमलेश समदड़िया, सागर सर्वा, सुरेन्द्रसिंह भाटी ने वक्ता के रूप में गुरु-शिष्य परंपरा तथा परिषद् विषयक विचार रखे | प्रकल्प के प्रभारी कैलाश सारडा थे |
संस्कृति सप्ताह प्रकल्प
परिषद् का संस्कृति सप्ताह प्रकल्प 3 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक हुआ | प्रकल्प का शुभारम्भ भजन संध्या व परिवार प्रबोधन कार्यक्रम से हुआ जिसमे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राजस्थान क्षेत्र के संस्कार व जागरण गतिविधियों के मार्गदर्शक श्री नन्दलाल जी उपाख्य बाबाजी ने मुख्य वक्ता के रूप में भजनों के माध्यम से संस्कारित परिवार- सुखी परिवार की परिकल्पना को उद्बोधन द्वारा व्यक्त किया | इस अवसर पर संघ के बीकानेर विभाग प्रचारक मा. अमरसिंह जी, परिषद् सदस्य आनंद अग्रवाल, प्रेमरतन अग्रवाल, श्रीमती हेमा मालाणी, अलका मित्तल, सरिता जोशी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे | संस्कृति सप्ताह में परिषद् सदस्यों की वैचारिक संगोष्ठी, चित्रकला प्रतियोगिता, महा पुरुष वेशभूषा तथा महिला व बालिका के लिए पूजन थाल व सलाद साज-सज्जा प्रतियोगिता भी संपन्न हुई | प्रतियोगिता का प्रभावी कार्यक्रम परंपरागत व मांगलिक महिला गीत तथा भारतीय परिधान प्रतियोगिता रही | संस्कृति सप्ताह का समापन एम.डी.एच. प्रतिष्ठान के नागौर निदेशक श्री सुरेश राठी, नागौर पंचायत समिति प्रधान श्री ओमप्रकाश सेन के आतिथ्य में संपन्न हुआ जिसमे शाखा उपाध्यक्ष घेवरचंद नाहटा, सदस्य विक्रम जोशी, रामनिवास राठी, पवन अग्रवाल, प्रवीण बांठिया व रंगलाल शर्मा का व्यवस्था में सहयोग रहा |