बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयन्ती - नोहर
*बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर कल नोहर शाखा के कार्यक्रम
प्रातः आठ बजे समरसता यात्रा (वाल्मीकि भवन से अम्बेडकर विहार) मे भागीदारी
शाम को विचार गोष्ठी, शाम सात बजे सरावगी भवन
*बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयन्ती पर कल नोहर शाखा के कार्यक्रम
प्रातः आठ बजे समरसता यात्रा (वाल्मीकि भवन से अम्बेडकर विहार) मे भागीदारी
शाम को विचार गोष्ठी, शाम सात बजे सरावगी भवन
Year - 2016-17
20/11 - नोहर प्रवास
और मेरा, हमारे थर्मल कार्यकर्ता श्री पवन कौशिक के साथ नोहर का प्रवास किया।
नोहर शाखा के साथी कार्यकर्ताओं के साथ प्रांतीय भारत को जानो के संबंध में बैठक हुई, यह बैठक काफी सार्थक रही। नोहर शाखा में जिन विषयों पर मैं विशेष बात करना चाहता था, वो आप पहले ही तैयार कर चुके हैं, बहुत अच्छा लगा। शाखा ने इस कार्यक्रम के निमित्त अच्छी तैयारी की है, सभी को बहुत अच्छी व्यवस्थाएं दी जाएंगी।
*यह कार्यक्रम पूर्णतः प्लास्टिक रहित रहेगा*
दूसरा, मुख्य विषय था, *भारत को जानो राष्ट्रीय आयोजन में शाखा की ओर से आर्थिक सहयोग*, जिसके लिए शाखा ने अच्छा सहयोग करने/करवाने की जिम्मेदारी ली।
तीसरा विषय और महत्वपूर्ण विषय, *राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता*।
जिसके लिए शाखा की ओर से *5 कार्यकर्ताओं* ने बैठक में ही इस कार्यक्रम में पहुंचने की सहमति प्रदान की।
और मेरा, हमारे थर्मल कार्यकर्ता श्री पवन कौशिक के साथ नोहर का प्रवास किया।
नोहर शाखा के साथी कार्यकर्ताओं के साथ प्रांतीय भारत को जानो के संबंध में बैठक हुई, यह बैठक काफी सार्थक रही। नोहर शाखा में जिन विषयों पर मैं विशेष बात करना चाहता था, वो आप पहले ही तैयार कर चुके हैं, बहुत अच्छा लगा। शाखा ने इस कार्यक्रम के निमित्त अच्छी तैयारी की है, सभी को बहुत अच्छी व्यवस्थाएं दी जाएंगी।
*यह कार्यक्रम पूर्णतः प्लास्टिक रहित रहेगा*
दूसरा, मुख्य विषय था, *भारत को जानो राष्ट्रीय आयोजन में शाखा की ओर से आर्थिक सहयोग*, जिसके लिए शाखा ने अच्छा सहयोग करने/करवाने की जिम्मेदारी ली।
तीसरा विषय और महत्वपूर्ण विषय, *राष्ट्रीय अधिवेशन में सहभागिता*।
जिसके लिए शाखा की ओर से *5 कार्यकर्ताओं* ने बैठक में ही इस कार्यक्रम में पहुंचने की सहमति प्रदान की।
15/11 - नोहर शाखा का भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रश्नमन्च आज सम्पन्न हुआ। वरिष्ठ वर्ग में एम डी स्कूल नोहर व कनिष्ठ वर्ग में एन्जल पब्लिक स्कूल विजेता रहे। इससे पूर्व चार नवम्बर को लिखित परीक्षा में ग्यारह विद्यालयों के दो हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया था
08.11.16 - नोहर शाखा की प्रेरणा से श्री राजू सरावगी (प्रान्तीय प्रभारी , भारत को जानो ) व उनके परिवार द्वारा नोहर गौशाला मे शैड का निर्माण करवाया गया , जिसका आज गोपाष्टमी के अवसर पर लोकार्पण किया गया।
भारत को जानो लिखित परीक्षा
नोहर शाखा द्वारा 4-11-16 को भारत को जानो लिखित परीक्षा संम्पन्न हुई । 2170 परीक्षार्थियों ने भाग लिया ।
कुल विद्यालय 12
परिषद् सदस्य 8
कुल विद्यालय 12
परिषद् सदस्य 8
Year - 2015-16
अध्यक्ष एड.खूब चन्द चाचाण ,सचिव महेन्द्र मिश्रा व कोषाध्क्ष दलीप सोनी हैं ।
वर्तमान सदस्य संख्या 26 है ।
स्थापना
शाखा नोहर का गठन 2003 में हुआ ।
शाखा के प्रथम दयित्वधारी,
डा.विनोद चोमाल अध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री तेज कुमार शर्मा सचिव वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री राज कुमार सरावगी कोषाध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
शाखा की स्थापना 26 सदस्यों की सपथ के साथ हुई थी
प्रान्तीय कार्यक्रम-
शाखा के द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कराये गए
जिला कार्यशाला - 2015
वर्तमान सदस्य संख्या 26 है ।
स्थापना
शाखा नोहर का गठन 2003 में हुआ ।
शाखा के प्रथम दयित्वधारी,
डा.विनोद चोमाल अध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री तेज कुमार शर्मा सचिव वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री राज कुमार सरावगी कोषाध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
शाखा की स्थापना 26 सदस्यों की सपथ के साथ हुई थी
प्रान्तीय कार्यक्रम-
शाखा के द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कराये गए
जिला कार्यशाला - 2015
कुल सदस्य संख्या - 26
गत वर्ष सदस्य संख्या - -
केन्द्रीय व् प्रान्तीय अंशदान का विवरण :
मासिक प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुए |
माह में आयोजित बैठको का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हुआ, - नहीं
जैसे
आम सभा बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति व
कार्यकारिणी बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति
गतवर्ष के आय –व्यय का अकेंक्षण करवाया गया या नहीं :
क्या बैठको में प्रान्तीय/केन्द्रीय परिपत्रो को पढ़कर सुनाया गया :
क्या उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये गए :
क्या बैठको की कार्यवाही का विवरण सदस्यों को भिजवाया गया :
गत वर्ष सदस्य संख्या - -
केन्द्रीय व् प्रान्तीय अंशदान का विवरण :
मासिक प्रतिवेदन प्राप्त नहीं हुए |
माह में आयोजित बैठको का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हुआ, - नहीं
जैसे
आम सभा बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति व
कार्यकारिणी बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति
गतवर्ष के आय –व्यय का अकेंक्षण करवाया गया या नहीं :
क्या बैठको में प्रान्तीय/केन्द्रीय परिपत्रो को पढ़कर सुनाया गया :
क्या उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये गए :
क्या बैठको की कार्यवाही का विवरण सदस्यों को भिजवाया गया :
इस वर्ष शाखा ने जिला कार्य शाला का आयोजन किया ,पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए, वृक्षारोपण किया तथा भारत को जानो परीक्षा का आयोजन किया । रक्त दान शिविर प्रस्तावित है ।
त्वरित सहायता हेतु शाखा का चिकित्सा सहायता प्रकल्प बनाया हुआ है ।
शाखा द्वारा लगभग प्रति वर्ष रक्त दान शिविर लगाया जाता है ।साथ ही गत वर्षों मे जरुरत मन्द कन्याओं के विवाह मे आर्थिक सहयोग किया गया व सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठों का आयोजन किया गया । भारत को जानो परीक्षा मे प्रति वर्ष प्रान्त मे भागीदारी रहती है ।
त्वरित सहायता हेतु शाखा का चिकित्सा सहायता प्रकल्प बनाया हुआ है ।
शाखा द्वारा लगभग प्रति वर्ष रक्त दान शिविर लगाया जाता है ।साथ ही गत वर्षों मे जरुरत मन्द कन्याओं के विवाह मे आर्थिक सहयोग किया गया व सामूहिक सुन्दर काण्ड पाठों का आयोजन किया गया । भारत को जानो परीक्षा मे प्रति वर्ष प्रान्त मे भागीदारी रहती है ।