मासिक प्रतिवेदन
गंगानगर प्रताप शाखा
गंगानगर प्रताप शाखा
आगामी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय कार्यक्रम-
1. राष्ट्रीय महिला सम्मेलन-29 नवम्बर, मुरादाबाद, केवल एक महिला कार्यकर्ता की सहभागिता रही।
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, 21-22 दिसम्बर, ग्वालियर
3. क्षेत्रीय अधिवेशन, 26-27 दिसम्बर, अलवर
4. भारत को जानो, 2-3 जनवरी'16, आगरा
News coverage in Patrika of Bkj Prantiya program held at Hanumagarh
1. राष्ट्रीय महिला सम्मेलन-29 नवम्बर, मुरादाबाद, केवल एक महिला कार्यकर्ता की सहभागिता रही।
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, 21-22 दिसम्बर, ग्वालियर
3. क्षेत्रीय अधिवेशन, 26-27 दिसम्बर, अलवर
4. भारत को जानो, 2-3 जनवरी'16, आगरा
News coverage in Patrika of Bkj Prantiya program held at Hanumagarh
दीपावली पर कार्यक्रम
परिषद् की थर्मल शाखा के सदस्यों ने दीपावली की शाम को पास के गाँव रायांवाली में जाकर वहां के एक ग्रामीण परिवार के साथ दीपावली मनाई।
सबने मिलकर दीपक जलाये,उस परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन किया, मिठाई भेंट की और फिर सबने मिलकर पटाखे फोड़े।परिषद् के सदस्यों ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर इस कार्यक्रम को अनूठा और यादगार बनाया।इसमें श्री सुनील लवंगकर जी,श्री विनोद आढ़ा जी,श्री गोपाल मित्तल जी,श्री नरेंद्र शेखावत जी,श्री राजेंद्र चौधरी,
और उस गाँव के कुछ नागरिक भी सहभागी बने।
सभी को साधुवाद
परिषद् की थर्मल शाखा के सदस्यों ने दीपावली की शाम को पास के गाँव रायांवाली में जाकर वहां के एक ग्रामीण परिवार के साथ दीपावली मनाई।
सबने मिलकर दीपक जलाये,उस परिवार के साथ लक्ष्मी पूजन किया, मिठाई भेंट की और फिर सबने मिलकर पटाखे फोड़े।परिषद् के सदस्यों ने अपने व्यस्त कार्यक्रम में से समय निकाल कर इस कार्यक्रम को अनूठा और यादगार बनाया।इसमें श्री सुनील लवंगकर जी,श्री विनोद आढ़ा जी,श्री गोपाल मित्तल जी,श्री नरेंद्र शेखावत जी,श्री राजेंद्र चौधरी,
और उस गाँव के कुछ नागरिक भी सहभागी बने।
सभी को साधुवाद
SMS पोर्टल आरंभ
प्रांत एक ओर नया प्रयोग करने जा रहा है...
और यह मैसेज केवल प्रांतीय दायित्वधारी, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, और शाखा दायित्वधारियों को ही नहीं
यह मैसेज प्रांत के प्रत्येक सदस्य तक जाऐगा। प्रांत का यह नया प्रयोग...हमारा संपर्क सूत्र सुदृढ़ होगा।
प्रांत को अपने प्रत्येक सदस्य तक अपना संपर्क बनाने में सहायक होगा और सूचना नहीं मिलने की शिकायत का स्थाई समाधान भी हो जाऐगा
सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध --
कृपया अपनी अपनी शाखा में यह जानकारी अवश्य हासिल कर लें कि--आपकी शाखा के प्रत्येक सदस्य के पास यह मैसेज पहूँच रहा है अथवा नहीं।और सूचित करें।सभी मोबाइल नं आपके द्वारा संपर्क पत्रिका हेतु उपलब्ध करवाये मोबाइल नं के अनुरूप ही हैं, अत: इन नं को आप संपर्क पत्रिका में छपे नं के साथ भी जांच लें।कुछ शाखाओं ने सदस्यों के मोबाइल नं उपलब्ध नहीं करवाये थे, उनसे सादर अनुरोध है, कृपया शीघ्र उपलब्ध करवा दें, जिससे प्रांत शीघ्र उनको भी सभी सुचनाएं और शुभकामनाएं प्रेषित कर सके।
और इस कार्य का सबसे अहम पक्ष...
SMS portal के काम को करने वाले हमारे कार्यकर्ता का परिचय -
एक विचार को साकार रूप देने का कार्य किया...जिनसे हम आप सब परिचित हैं... जिनको हम जानते हैं...
प्रांतीय अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी और गंगानगर प्रताप शाखा के सदस्य श्री राहुल जैन जी...आप गत 15 दिनों से इस project पर काम कर रहे हैं, संपर्क पत्रिका की soft copy ली, page maker का version लिया, font लिया,और फिर शुरू हुआ सबसे कठिन काम... एक एक मोबाइल नं को नाम सहित excel sheet पर लिया। लगभग 1200 सदस्यों का सदस्यों का मोबाइल नं का bank तैयार, इतने कठिन कार्य को आपने अपने प्रयासों से तैयार किया।
यहीं काम नहीं छोङा आपने...उसके बाद एक एक sheet को अलग किया...प्रांतीय दायित्वधारी की अलग list, शाखा दायित्वधारी की अलग सूची,चारों जिलों की अलग सूची तैयार की गई,एक सूची ऐसी तैयार की गई जिसमें सदस्यों के basis फोन नं हैं,
एक सूची जिसमें सदस्यों के नाम है, लेकिन कोई फोन नं नहीं।
प्रांत का काम बहुत सहज कर दिया, अब प्रांत के, क्षेत्र के व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सभी सूचनाएं हमारे समस्त कार्यकर्तओं तक तुरंत पहुँचा सकेंगे...प्रांतीय कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ताओं को सूचना कर सकेंगे। कार्यक्रम की सूचना न होने की शिकायत का एक स्थाई समाधान है, यह प्रयास। क्योंकि अभी तक मुझे SMS भेजने पङते थे, SMS भेजने में मैं एक बार में 20 से ज्यादा नहीं कर सकते, अनेक बार कई कार्यकर्ताओं को मैसेज नहीं हो पाता और केवल प्रांतीय कार्यकर्ताओं और शाखा के दायित्वधारियों तक ही सूचना प्रेषित की जाती है। प्रांत का प्रयास इस कार्य को भारत को जानो प्रांतीय कार्यक्रम तक तैयार करने का था, उस समय काम नहीं हुआ तो अगला प्रयास दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की योजना थी, जोकि हम, आपके प्रयासों यह काम दिवाली के पूर्व पूरा कर सके।
राहुल जी आपके प्रयासों को प्रांत नमन करता है और साधुवाद देता है
प्रांत एक ओर नया प्रयोग करने जा रहा है...
और यह मैसेज केवल प्रांतीय दायित्वधारी, प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी, और शाखा दायित्वधारियों को ही नहीं
यह मैसेज प्रांत के प्रत्येक सदस्य तक जाऐगा। प्रांत का यह नया प्रयोग...हमारा संपर्क सूत्र सुदृढ़ होगा।
प्रांत को अपने प्रत्येक सदस्य तक अपना संपर्क बनाने में सहायक होगा और सूचना नहीं मिलने की शिकायत का स्थाई समाधान भी हो जाऐगा
सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध --
कृपया अपनी अपनी शाखा में यह जानकारी अवश्य हासिल कर लें कि--आपकी शाखा के प्रत्येक सदस्य के पास यह मैसेज पहूँच रहा है अथवा नहीं।और सूचित करें।सभी मोबाइल नं आपके द्वारा संपर्क पत्रिका हेतु उपलब्ध करवाये मोबाइल नं के अनुरूप ही हैं, अत: इन नं को आप संपर्क पत्रिका में छपे नं के साथ भी जांच लें।कुछ शाखाओं ने सदस्यों के मोबाइल नं उपलब्ध नहीं करवाये थे, उनसे सादर अनुरोध है, कृपया शीघ्र उपलब्ध करवा दें, जिससे प्रांत शीघ्र उनको भी सभी सुचनाएं और शुभकामनाएं प्रेषित कर सके।
और इस कार्य का सबसे अहम पक्ष...
SMS portal के काम को करने वाले हमारे कार्यकर्ता का परिचय -
एक विचार को साकार रूप देने का कार्य किया...जिनसे हम आप सब परिचित हैं... जिनको हम जानते हैं...
प्रांतीय अभिनंदन प्रकल्प प्रभारी और गंगानगर प्रताप शाखा के सदस्य श्री राहुल जैन जी...आप गत 15 दिनों से इस project पर काम कर रहे हैं, संपर्क पत्रिका की soft copy ली, page maker का version लिया, font लिया,और फिर शुरू हुआ सबसे कठिन काम... एक एक मोबाइल नं को नाम सहित excel sheet पर लिया। लगभग 1200 सदस्यों का सदस्यों का मोबाइल नं का bank तैयार, इतने कठिन कार्य को आपने अपने प्रयासों से तैयार किया।
यहीं काम नहीं छोङा आपने...उसके बाद एक एक sheet को अलग किया...प्रांतीय दायित्वधारी की अलग list, शाखा दायित्वधारी की अलग सूची,चारों जिलों की अलग सूची तैयार की गई,एक सूची ऐसी तैयार की गई जिसमें सदस्यों के basis फोन नं हैं,
एक सूची जिसमें सदस्यों के नाम है, लेकिन कोई फोन नं नहीं।
प्रांत का काम बहुत सहज कर दिया, अब प्रांत के, क्षेत्र के व राष्ट्रीय कार्यक्रमों की सभी सूचनाएं हमारे समस्त कार्यकर्तओं तक तुरंत पहुँचा सकेंगे...प्रांतीय कार्यक्रम के अनुरूप कार्यकर्ताओं को सूचना कर सकेंगे। कार्यक्रम की सूचना न होने की शिकायत का एक स्थाई समाधान है, यह प्रयास। क्योंकि अभी तक मुझे SMS भेजने पङते थे, SMS भेजने में मैं एक बार में 20 से ज्यादा नहीं कर सकते, अनेक बार कई कार्यकर्ताओं को मैसेज नहीं हो पाता और केवल प्रांतीय कार्यकर्ताओं और शाखा के दायित्वधारियों तक ही सूचना प्रेषित की जाती है। प्रांत का प्रयास इस कार्य को भारत को जानो प्रांतीय कार्यक्रम तक तैयार करने का था, उस समय काम नहीं हुआ तो अगला प्रयास दिवाली तक इस कार्य को पूरा करने की योजना थी, जोकि हम, आपके प्रयासों यह काम दिवाली के पूर्व पूरा कर सके।
राहुल जी आपके प्रयासों को प्रांत नमन करता है और साधुवाद देता है
प्रकाशन
I have sent pocket directory of our prant to the following branches with their representatives came with BKJ Team at HMH,SKPR,SBNR,BKN NAGAR EKAI,NGO,DIA,NHR,TIBI,HMO NAGAR EKAI,JSR please collect the same or inform me. I have sent pocket directory of Prant executive to all the office bearers of branches, all prakalp pramukh, all executive committee members of Prant by Post or by hand through the karyakarta of that branch. |
वनवासी सहायता
हमारे प्रांतीय वनवासी सहायता प्रकल्प प्रभारी और विकास रत्न श्री श्याम सुंदर चांडक जी को और हमारी गंगानगर प्रताप शाखा को साधुवाद, आपके प्रयासों से प्रांत की ओर से इस प्रकल्प में हमारे वनवासी बंधुओं के लिए एक अच्छा सहयोग किया गया, अन्य शाखाओं से भी आग्रह है कि वनवासी प्रकल्प के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करें, आप यह सहयोग परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त भी ले सकते हैं।
हमारे वनवासी सहायता प्रकल्प के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री युधिष्ठिर त्रिवेदी जी का अभी अभी संदेश व फोन प्राप्त हुआ।
उन्होंने वनवासी सहायता के लिए 21000/- का सहयोग करने के लिए प्रांत का आभार प्रकट किया है और हमारे
प्रांतीय वनवासी प्रकल्प प्रभारी श्री श्याम सुंदर चांडक के व्यक्तिगत प्रयासों की और गंगानगर प्रताप शाखा की सराहना की, सभी शाखाओं से ऐसे प्रयास करने का आग्रह किया। और वो इस दिवाली का त्यौहार हमारे वनवासी बंधुओं के मध्य मनायेंगे।
डीडवाना कार्यशाला में श्री युधिष्ठिर त्रिवेदी जी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वनवासी सहायता प्रकल्प) का सानिध्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने वनवासी प्रकल्प की जानकारी दी, मार्गदर्शन दिया। वो वनवासी बंधुओं के मध्य रहे हैं, उनके हालात के बारे में वे जानते हैं। देश में अनेक ऐसे आदिवासी/वनवासी स्थान हैं, जहाँ दिवाली को "हिन्दू क्रिसमस" के रूप में जाना जाता है। हमारे देश में वनवासी क्षेत्र वो स्थान हैं, जोकि हमारे होते हूए भी हमारे नहीं हैं, ऐसा क्यों इसका हल भी हमारी जैसी संस्थाओं को ही निकालना होगा। जिसमें तन और मन के साथ अर्थ की महत्ती भूमिका हो जाती है।हम समय नहीं दे सकते तो धन तो दे सकते है, हमारे कार्यकर्ता बंधु जो वनवासी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनका मनोबल बढेगा। इसलिए हमारे वनवासी प्रकल्प के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने का प्रयास करें।
हमारी सभी शाखाएं एक वनवासी प्रकल्प प्रभारी अवश्य बनाएं और प्रत्येक सदस्य से 100/- का अंश दान लें, तो प्रांत से 1 लाख का सहयोग हो जाता है।यह जरूरी नहीं की हम परिषद् सदस्यों से ही सहयोग लें, यह सहयोग आप परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त भी ले सकते हैं।
सभी से आग्रह कि आप जो भी आर्थिक सहयोग इस प्रकल्प के लिए करें, वह कृपया प्रांत के माध्यम से ही करें।
क्या प्रांत इस प्रकल्प के अंतर्गत अन्य शाखाओं से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा कर सकता है, यह सहयोग आप व्यक्तिगत कर सकते हैं, शाखा कर सकती है और परिषद् के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य किसी से भी एकत्रित कर सकते, लेकिन करें अवश्य
मैं, यहाँ ग्रुप में हमारे सभी साथियों को बताना चाहूँगा कि विकास रत्न श्री श्याम सुंदर चांडक जी ने 21000/- का सहयोग अपने व्यक्तिगत प्रयासों से किया है, इस सहयोग के लिए उन्होंने-
कुछ धन शाखा से लिया, कुछ शाखा सदस्यों से लिया, कुछ अपने परिवार/रिश्तेदारों से लिया, कुछ अपने मित्रों से लिया और काफी कुछ हमेशा की अपनी तरफ से किया। और ऐसे कुछ कुछ बहुत कुछ हो गया।
आपका प्रयास काफी प्रेरणादायक है। प्रांत आपको नमन करता है और साधुवाद आपको
हमारे प्रांतीय वनवासी सहायता प्रकल्प प्रभारी और विकास रत्न श्री श्याम सुंदर चांडक जी को और हमारी गंगानगर प्रताप शाखा को साधुवाद, आपके प्रयासों से प्रांत की ओर से इस प्रकल्प में हमारे वनवासी बंधुओं के लिए एक अच्छा सहयोग किया गया, अन्य शाखाओं से भी आग्रह है कि वनवासी प्रकल्प के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करें, आप यह सहयोग परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त भी ले सकते हैं।
हमारे वनवासी सहायता प्रकल्प के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री युधिष्ठिर त्रिवेदी जी का अभी अभी संदेश व फोन प्राप्त हुआ।
उन्होंने वनवासी सहायता के लिए 21000/- का सहयोग करने के लिए प्रांत का आभार प्रकट किया है और हमारे
प्रांतीय वनवासी प्रकल्प प्रभारी श्री श्याम सुंदर चांडक के व्यक्तिगत प्रयासों की और गंगानगर प्रताप शाखा की सराहना की, सभी शाखाओं से ऐसे प्रयास करने का आग्रह किया। और वो इस दिवाली का त्यौहार हमारे वनवासी बंधुओं के मध्य मनायेंगे।
डीडवाना कार्यशाला में श्री युधिष्ठिर त्रिवेदी जी ( राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वनवासी सहायता प्रकल्प) का सानिध्य प्राप्त हुआ था। उन्होंने वनवासी प्रकल्प की जानकारी दी, मार्गदर्शन दिया। वो वनवासी बंधुओं के मध्य रहे हैं, उनके हालात के बारे में वे जानते हैं। देश में अनेक ऐसे आदिवासी/वनवासी स्थान हैं, जहाँ दिवाली को "हिन्दू क्रिसमस" के रूप में जाना जाता है। हमारे देश में वनवासी क्षेत्र वो स्थान हैं, जोकि हमारे होते हूए भी हमारे नहीं हैं, ऐसा क्यों इसका हल भी हमारी जैसी संस्थाओं को ही निकालना होगा। जिसमें तन और मन के साथ अर्थ की महत्ती भूमिका हो जाती है।हम समय नहीं दे सकते तो धन तो दे सकते है, हमारे कार्यकर्ता बंधु जो वनवासी क्षेत्रों में काम कर रहे हैं, उनका मनोबल बढेगा। इसलिए हमारे वनवासी प्रकल्प के लिए अधिक से अधिक आर्थिक सहयोग करने का प्रयास करें।
हमारी सभी शाखाएं एक वनवासी प्रकल्प प्रभारी अवश्य बनाएं और प्रत्येक सदस्य से 100/- का अंश दान लें, तो प्रांत से 1 लाख का सहयोग हो जाता है।यह जरूरी नहीं की हम परिषद् सदस्यों से ही सहयोग लें, यह सहयोग आप परिषद् सदस्यों के अतिरिक्त भी ले सकते हैं।
सभी से आग्रह कि आप जो भी आर्थिक सहयोग इस प्रकल्प के लिए करें, वह कृपया प्रांत के माध्यम से ही करें।
क्या प्रांत इस प्रकल्प के अंतर्गत अन्य शाखाओं से आर्थिक सहयोग की अपेक्षा कर सकता है, यह सहयोग आप व्यक्तिगत कर सकते हैं, शाखा कर सकती है और परिषद् के सदस्यों के अतिरिक्त अन्य किसी से भी एकत्रित कर सकते, लेकिन करें अवश्य
मैं, यहाँ ग्रुप में हमारे सभी साथियों को बताना चाहूँगा कि विकास रत्न श्री श्याम सुंदर चांडक जी ने 21000/- का सहयोग अपने व्यक्तिगत प्रयासों से किया है, इस सहयोग के लिए उन्होंने-
कुछ धन शाखा से लिया, कुछ शाखा सदस्यों से लिया, कुछ अपने परिवार/रिश्तेदारों से लिया, कुछ अपने मित्रों से लिया और काफी कुछ हमेशा की अपनी तरफ से किया। और ऐसे कुछ कुछ बहुत कुछ हो गया।
आपका प्रयास काफी प्रेरणादायक है। प्रांत आपको नमन करता है और साधुवाद आपको
रक्त दान शिविर
भारत विकास परिषद् शाखा श्री कारन पुर द्वारा 35 वें विशेष रक्त दान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा में दिनांक 8/11/15 को 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया यह कैम्प डेंगू पीड़ित मरीजो के लिए लगया गया जिस में 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, यह शिविर केवल ऐक दिन की तैयारी से लगया गया
22.11.15-भारत विकास परिषद थर्मल शाखा द्वारा आज स्वर्गीय श्री राजेश जैन जी(पूर्व थर्मल शाखा सचिव्) की स्मृति में थर्मल डिस्पेंसरी में ( संग्रहक स्वस्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर ) रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। शाखा के सभी मेंबर्स ने शिविर को सफल बनाने में जो मेहनत की उसके लिए साधुवाद
25.11.15-भारत विकास परिषद् श्री कारन पुर व् संतोष फाउंडेशन के सहयोग से 36 वां रक्त दान शिविर का आयोजन 25 नवम्बर बुधवार को अग्रवाल धर्म शाला में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 166 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, राजकिय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह किया, स्वेच्छिक रक्तदाता ने सेवा के महायज्ञ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया रक्त दान करने के लिए रक्त दाता कतार में लगे रहे ब्लड बैंक टीम का लक्षय पूरा होने के बाद भी कम से कम 150 रक्त दाता कतार में लगे रहे जो की रक्त नही दे सके, उनेह परिषद सदस्यों ने विनम्र निवेदन से अगले कैम्प में रक्त दान करने को कहा, इस कैम्प में अरोडवंस समाज धन धन सतगुरु के सेवादार सभी समाजिक संगठनो के कार्यक्रताओ ने भाग लिया, इस कैम्प को सफल बनाने के लिए
सन्तोष फाउंडेसन के संजीव मुंजाल जोली मुंजाल व् उनके परिवार के सदस्यों व् भारत विकास परिषद के सदस्यों ने घर घर दुकान दुकान जाकर प्रचार किया, इस कैम्प में डॉ ऍम ऍम मितल जी की टीम ने रक्त संग्रह किया
परिषद के रक्त दान शिविर प्रभारी राजेन्द्र भादू सचिव संदीप गोयल कपिल बंसल, राजेन्द्र सारस्वत व् सन्तोष फाउंडेसन के सदस्यों ने भाग लिये यह रक्त दान शिविर गुरु नानक देव जी की जयंती व् गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर लगया गया
भारत विकास परिषद् शाखा श्री कारन पुर द्वारा 35 वें विशेष रक्त दान शिविर का आयोजन गुरुद्वारा सिंह सभा में दिनांक 8/11/15 को 10 बजे से 2 बजे तक आयोजित किया गया यह कैम्प डेंगू पीड़ित मरीजो के लिए लगया गया जिस में 40 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, यह शिविर केवल ऐक दिन की तैयारी से लगया गया
22.11.15-भारत विकास परिषद थर्मल शाखा द्वारा आज स्वर्गीय श्री राजेश जैन जी(पूर्व थर्मल शाखा सचिव्) की स्मृति में थर्मल डिस्पेंसरी में ( संग्रहक स्वस्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर ) रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। शाखा के सभी मेंबर्स ने शिविर को सफल बनाने में जो मेहनत की उसके लिए साधुवाद
25.11.15-भारत विकास परिषद् श्री कारन पुर व् संतोष फाउंडेशन के सहयोग से 36 वां रक्त दान शिविर का आयोजन 25 नवम्बर बुधवार को अग्रवाल धर्म शाला में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक 166 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया, राजकिय जिला चिकित्सालय के ब्लड बैंक की टीम रक्त संग्रह किया, स्वेच्छिक रक्तदाता ने सेवा के महायज्ञ में बढ़ चढ़ कर भाग लिया रक्त दान करने के लिए रक्त दाता कतार में लगे रहे ब्लड बैंक टीम का लक्षय पूरा होने के बाद भी कम से कम 150 रक्त दाता कतार में लगे रहे जो की रक्त नही दे सके, उनेह परिषद सदस्यों ने विनम्र निवेदन से अगले कैम्प में रक्त दान करने को कहा, इस कैम्प में अरोडवंस समाज धन धन सतगुरु के सेवादार सभी समाजिक संगठनो के कार्यक्रताओ ने भाग लिया, इस कैम्प को सफल बनाने के लिए
सन्तोष फाउंडेसन के संजीव मुंजाल जोली मुंजाल व् उनके परिवार के सदस्यों व् भारत विकास परिषद के सदस्यों ने घर घर दुकान दुकान जाकर प्रचार किया, इस कैम्प में डॉ ऍम ऍम मितल जी की टीम ने रक्त संग्रह किया
परिषद के रक्त दान शिविर प्रभारी राजेन्द्र भादू सचिव संदीप गोयल कपिल बंसल, राजेन्द्र सारस्वत व् सन्तोष फाउंडेसन के सदस्यों ने भाग लिये यह रक्त दान शिविर गुरु नानक देव जी की जयंती व् गुरु तेग बहादुर जी के बलिदान दिवस पर लगया गया

शाखा सम्मान-
भारत विकास परिषद् हनुमानगढ़ नगर ईकाई शाखा को हनुमानगढ़ राजकीय चिकित्सालय द्वारा 19 नवम्बर को सम्मानित किया गया।
भारत विकास परिषद् हनुमानगढ़ नगर ईकाई शाखा को हनुमानगढ़ राजकीय चिकित्सालय द्वारा 19 नवम्बर को सम्मानित किया गया।

वृक्षारोपण
अनूपगढ शाखा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।
अनूपगढ शाखा द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

पीलीबंगा शाखा मेहंदी competition किया गया
गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस-24.11.15-
24.11.15-आज सुबह 8.45 बजे गुरू हर कृष्ण पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित किया, तीन बच्चो ने गुरू साहिब के जीवन पर बताया इन्हे स्मृती चिन्ह व उपहार दिया गया, स्कूल को भी स्मृती चिन्ह दिया गया, गुरू साहिब के जीवन पर उपस्थित विद्यार्थियो के बीच प्रश्नोतरी की गई सही जवाब देने पर उपहार दिये गये, कार्यक्रम मे 22 अध्यापक व 585 विद्यार्थियो ने भाग लिया
25.11.15-भारत विकास परिषद् श्री करनपुर द्वारा गुरुनानक जयंती व् पर 36 वां रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा हँ, स्थान -:अग्रवाल धर्मशाला, दिनाँक -:25/11/15, समय -:9 बजे से 3 बजे तक,
टीम -:जिला बल्डबैंक श्री गंगा नगर, गत दिन परिषद् की मासिक बैठक गाँव मोड़ा में गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस प्रभारी हरविन्दर सिंह जी के निवास पर हुई जिसमे उपरोकट निर्णय हुवा, खेल प्रभार से खेल प्रतियोगित कराने का प्रस्ताव पारित हुवा जिस के प्रभारी कोच शेर सिंह जी जनवरी में कबड्डी प्रतियोगित करवाने का विचार रखा जो पारित हुवा, सुचना प्रभाग में नया प्रयोग हुवा
परिषद के सदस्यों के 7 ग्रुप बनाये गये हर ग्रुप का ऐक प्रभारी बनाया गया हर सूचना प्रभारी अपने ग्रुप को देगा, विवाह वर्षगांठ बधाई प्रकल्प का संचालन पर सन्तोष व्यक्त किया गया आगे निरन्तर जारी रहने का संकल्प लिया गया
24.11.15-आज सुबह 8.45 बजे गुरू हर कृष्ण पब्लिक स्कूल मे कार्यक्रम आयोजित किया, तीन बच्चो ने गुरू साहिब के जीवन पर बताया इन्हे स्मृती चिन्ह व उपहार दिया गया, स्कूल को भी स्मृती चिन्ह दिया गया, गुरू साहिब के जीवन पर उपस्थित विद्यार्थियो के बीच प्रश्नोतरी की गई सही जवाब देने पर उपहार दिये गये, कार्यक्रम मे 22 अध्यापक व 585 विद्यार्थियो ने भाग लिया
25.11.15-भारत विकास परिषद् श्री करनपुर द्वारा गुरुनानक जयंती व् पर 36 वां रक्त दान शिविर का आयोजन किया जा रहा हँ, स्थान -:अग्रवाल धर्मशाला, दिनाँक -:25/11/15, समय -:9 बजे से 3 बजे तक,
टीम -:जिला बल्डबैंक श्री गंगा नगर, गत दिन परिषद् की मासिक बैठक गाँव मोड़ा में गुरु तेगबहादुर बलिदान दिवस प्रभारी हरविन्दर सिंह जी के निवास पर हुई जिसमे उपरोकट निर्णय हुवा, खेल प्रभार से खेल प्रतियोगित कराने का प्रस्ताव पारित हुवा जिस के प्रभारी कोच शेर सिंह जी जनवरी में कबड्डी प्रतियोगित करवाने का विचार रखा जो पारित हुवा, सुचना प्रभाग में नया प्रयोग हुवा
परिषद के सदस्यों के 7 ग्रुप बनाये गये हर ग्रुप का ऐक प्रभारी बनाया गया हर सूचना प्रभारी अपने ग्रुप को देगा, विवाह वर्षगांठ बधाई प्रकल्प का संचालन पर सन्तोष व्यक्त किया गया आगे निरन्तर जारी रहने का संकल्प लिया गया
नव वर्ष कैलेण्डर केन्द्र के द्वारा प्रतिवर्ष परिषद् के नव वर्ष कैलेण्डर वितरित किये जाते है, कैलेण्डर बहुत ही सुन्दर व रंगीन बनाया गया है हिन्दी तिथियो और त्यौहारो का अच्छा विवरण है, मुख्य व सम्मान की बात प्रताप शाखा के लिये ये बहुत ही सम्मान की बात है कि इस कैलेण्डर मे लगभग 22 कार्यक्रमो के चित्र है, इनमे मई माह के पन्ने पर प्रताप शाखा के द्वारा लगाये गये रक्त दान शिविर का फोटो लिया गया है, @नरेश जी, बहुत सुंदर, बधाई हो।
आपकी शाखा के साथ प्रांत के लिए भी सम्मान की बात है।यह संभव हुआ आपके नियमित और सार्थक और व्यवस्थित रिपोर्टिंग के कारण...
आपकी शाखा के साथ प्रांत के लिए भी सम्मान की बात है।यह संभव हुआ आपके नियमित और सार्थक और व्यवस्थित रिपोर्टिंग के कारण...