संगठनात्मक कार्य
21-22 April
रीजन कार्यशाला
रीजन कार्यशाला दिनांक 21.4.18. से 22.4.18. तक जयपूर के OTS केम्पस में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसके मुख्य बिन्दू इस प्रकार है ।
1. कार्यशाला संगठन की द्वष्ट्री से कफी महत्वपूर्ण रही प्रत्येक बिन्दू पर क्रम वार चर्चा हुई तथा लक्ष्य रिपोर्ट पर काफी फोकस रहा तथा लक्ष्य को बिन्दूवार समझाया गया ।2. शाखा विस्तार पर काफी चर्चा हुई और अपने प्रान्त में 6 नई शाखा का लक्ष्य दिया गया ।
3. सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित किये जाये ।
4. सभी प्रान्तों में महिला कार्यशाला का आयोजन अनिवार्य हो ।
5. सभी पुरानी शाखाओ में सदस्यता वृद्धि हो ।
6. हमारे प्रांत को *रीजनल भारत को जानो* कार्यक्रम करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
हम सबके लिए खुशी और हर्ष का विषय है।
15 अप्रैल
*प्रवास*
*रायसिंहनगर*
*नई शाखा गठन हेतु*
आज (15 अप्रैल)
राष्ट्रीय मंत्री घनश्याम जी,
रीजनल मंत्री सुनील लवंगकर जी,
प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव शंकर मित्तल जी,
प्रांतीय प्रभारी राहुल जी भाई साहब, के साथ नई शाखा गठन रायसिंहनगर का प्रवास रहेगा।
जिन कार्यकर्तांओ के संपर्क रायसिंहनगर में हैं, कृपया सूचित करें और नई शाखा खोलने में सहयोग करें।
इसमें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य *विश्व बंधु जी* ने प्राथमिक स्तर पर काफी प्रयास किए हैं, पिछले कुछ महिनों के उनके प्रयास हैं, आज सफल होने चाहिए।
भारत विकास परिषद् कि प्रान्तीय कार्य कारिणी के साथ जैतसर शाखा सदसयो कै साथ बैठक करते हुए
प्रांत कार्य कारिणी का जैतसर प्रवास
8 April
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रांत की कार्यकारिणी की एक बैठक हनुमानगढ़ टाउन स्थित सिंगला होटल एंड रेस्टोरेंट में संपन्न हुई मीटिंग सुबह 10:00 बजे मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुई । दीप प्रज्वलन भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री संगठन श्री घनश्याम जी शर्मा ,श्री त्रिभुवन जी शर्मा राष्ट्रीय मंत्री समूह गान ,श्री एस एन हर्ष रीजनल संरक्षक ,श्री सुनील जी लवनकर रीजन मंत्री संपर्क, श्री अनिल जी गोयल रीजनल मंत्री संगठन, श्री विनोद जी आढा प्रांतीय अध्यक्ष ,श्री विनोद जी सैन प्रांतीय महासचिव, श्री पारस गर्ग प्रांतीय वित्त मंत्री, श्री शिव शंकर मित्तल प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा किया गया । प्रांतीय वित्त मंत्री पारस गर्ग द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।
प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक में सामाजिक समरसता पर विशेष बल दिया गया सामाजिक समरसता इस बैठक में चर्चा का विशेष विषय रहा प्रांतीय महासचिव विनोद जी सेन ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया व आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रांतीय कार्यकारिणी में रखी प्रांतीय वित्त मंत्री पारस गर्ग ने 2017- 18 में किए गए आवक व खर्चों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया व आगामी वर्ष में किए जाने वाले खर्चों का विभिन्न मदों में बजट प्रावधान क्या रखा गया है उसको सदन के समक्ष रखा । राष्ट्रीय मंत्री संगठन श्री घनश्याम जी द्वारा संगठन को कैसे मजबूत किया जाए उस पर अपने विचार रखें राष्ट्रीय मंत्री समूह गान डॉक्टर त्रिभुवन जी द्वारा संस्कार पर अपने विचार रखें । रिजनल मंत्री संपर्क श्री सुनील लबनकर द्वारा संपर्क के माध्यम से केसे नए लोगों को जोड़ा जाए उस पर अपने विचार रखें रीजनल मंत्री संगठन अनिल जी गोयल द्वारा परिषद के नियमों संगठन के सुदृढ़ीकरण संगठन की कार्यशैली परिषद के प्रोटोकॉल इन सब पर प्रकाश डाला ।आने वाले समय में बाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया वह अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता के कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया अंत में प्रांतीय अध्यक्ष विनोद जी आढा द्वारा सभी आए हुए प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
*शाखा विस्तार*
संगठन विस्तार की दृष्टि से जो नई शाखा खुलनी है, उनके प्रभारी एवं दिनांक final की गई जो इस प्रकार है -
*गंगानगर जिले में*
*रायसिहनगर* - श्री शिव शंकर मित्तल जी और श्री विश्व बंधु जी, लक्ष्य - 31 मई
*बिरवाना*- श्री सुनील लवंगकर,
लक्ष्य-31 मई
*बीकानेर जिला*
*देशनोक, मुक्ताप्रसाद(बीकानेर)* - श्री दीपचंद जी, श्री योगेंद्र भाटी, डा एस एन हर्ष, डा त्रिभुवन शर्मा जी
लक्ष्य - 30 मई
*हनुमानगढ जिला*
*भादरा* - श्री पारस गर्ग
लक्ष्य-31 जुलाई
*नागौर जिला*
*डीडवाना (महिला)*-श्री विनोद सैन, लक्ष्य - 31 मई
जैसा कि आप सब को जानकारी है। दिनांक 8 अप्रेल 2018 को हनुमानगढ़ में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक श्रीमान विनोद जी आढ़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी सत्र के लिए जो विशेष बिन्दू पर चर्चा की गई वो इस प्रकार है :-
1. सर्व प्रथम सम्पूर्ण प्रान्त में 30 अप्रेल तक सदस्यता अभियान चलाकर सभी शाखाएं पूर्व सदस्यता से 10 सदस्य अधिक बनाकर 30 अप्रेल तक अपना शुल्क प्रान्त को प्रेषित करें ।
2. संगठन विस्तार की द्वष्ट्री से जो नई शाखा खुलनी है उनके प्रभारी एंव दिनांक final की गई जो इस प्रकार है ।
रायसिहनगर
देशनोक
मुक्ताप्रसाद( बीकानेर)
बीरवाला
भादरा
ड़ीडवाना ( महीला)
3. यह की सभी शाखाएं 30 अप्रैल तक प्रान्त का शुल्क, सदस्यों की सुची मय address ,एंव C. A. की अकेक्षित रिपोर्ट।
4. प्रान्तीय कार्यकारिणी की अगली बैठक जुलाई माह में श्रीगगानगर में होगी ।
5. बीकानेर एंव नागौर कि प्रान्तीय कार्यशाला 20 मई रविवार को कुचामन में होगी।
6. यह वर्ष हम सामाजिक समरसता के साथ मनाये तथा सभी 14 अप्रेल डा. भारत रत्न अम्बेडकर साहब की जयन्ती घुमघाम से मनाये ।
7. राष्ट्रीय मन्त्री( संगठन) श्रीमान घनश्याम जी भाई साहब, राष्ट्रीय मन्त्री ( N.G.S.C. ) श्रीमान त्रिभूवन जी भाईसाहब , रीजन संरक्षक हर्ष जी भाई साहब का उदबोधन प्रेरणादायी रहा । रीजन मन्त्री( संगठन) श्रीमान अनिल जी भाई साहब का प्रवास नई चेतना का संचार कोरगा । सभी विषयों को सहजता से रखा।
6. पारस जी भाई साहब की व्यवस्था उत्तम थी ।
7. कार्यक्रम के अन्त में अचानक दुखद समाचार मीला की श्रीमान घनश्याम जी भाई साहब के बड़े भाई साहब का देहावसान हो गया भाई साहब श्रीमान हरिकिशन जी शर्मा को 2 मीनट का मौन रखकर श्रद्धाजली दी गई ।
प्रांत के अन्य कार्यकर्तांओ का सहयोग लेते हुए विस्तार का वर्तमान लक्ष्य।
*आवश्यक सूचना*
*सभी शाखाओं के लिए, शाखा में समर्पित कार्यकर्तांओ के लिए*
*अप्रैल माह* में पूर्णतया संगठन को समर्पित करें...
मुख्य तौर पर...
*शाखा में सदस्यता विस्तार करें*
*इस माह में एक अभियान के रूप में लगकर शुल्क संग्रह कर लें*
*प्रांत का लक्ष्य*
*वर्तमान 33 शाखाओं* के आधार पर
1200 से 1500 सदस्य करना।
यह सदस्य संख्या तभी बढ सकती है...
जब....इस वर्ष *प्रत्येक शाखा कम से कम 10 नए सदस्यों को जोङने का लक्ष्य* लेकर कार्य करेंगी। आप सब संकल्प लें और सहयोग करें।
*शाखा विस्तार* के लिए जिलेवार अन्य स्थान जहाँ नई शाखाएं खोलने के लिए प्रयास करने हैं, प्रवास करने हैं अथवा पुनःगठन करना है अथवा सक्रिय करनी है-
*गंगानगर जिले में*
केसरीसिंहपुर
रावला
लालगढ़
*बीकानेर जिला*
गंगाशहर
नोखा
नापासर
अरजनसर
*हनुमानगढ जिला*
पल्लू
गोलूवाला
*नागौर जिला*
जसवंतगढ़
नावां
प्रांत/शाखाओं के कार्यकर्तांओ से आग्रह🙏🏼🙏🏼
कृपया शाखा विस्तार में सहयोग करें, जहाँ जिनके संपर्क हैं, कृपया सूचित करें और प्रयास करें और लक्ष्य पूरा करवाने में सहयोग देवें।
1. सभी शाखाओँ में सदस्यता अभियान चल रहा होगा । यह संगठन के लिए महत्वपूर्ण समय होता है जब परिषद अपने शाखाओं में नगर के श्रेष्ठ लोगो को चुनकर परिषद का सदस्य बनाती है । जैसा की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि इस बार कम से कम सदस्यता सख्यॉ 40 से कम ना हो तथा जहा 40 से अधिक है । वहाँ इस बार प्रत्येक शाखा में 10 नये सदस्य बनाने है।
2. इस बार प्रान्त में महिला सम्मेलन भी आयोजित होना है । हमारे प्रान्त प्रमुख श्रीमती विपिन चौघरी है । प्रत्येक शाखा से कम- से- कम 10 महिला सदस्य आवश्यक रूप से पहुचे यह प्रयास होना चाहिए ।
3. रीजन मन्त्री( संगठन) श्रीमान अनिल जी गोयल का प्रवास नागौर जिले का मई माह के प्रथम सप्ताह में होना है । सभी जिले की शाखाएं T shirt के नाम शिघ्र भेज दे । ताकी प्रवास के समय आपको T shirt उपलब्ध कराई जा सके । प्रवास से पूर्व सभी शाखाएं अपने खाते C.A. से अकेक्षित करवा ले एंव प्रान्तीय शुल्क प्रान्त को प्रेषित कर दे ।
4. बीकानेर, हनुमानगढ़,एंव श्रीगगांनगर जिलों का प्रवास कार्यक्रम मई माह के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय दायित्वघारी,रीजन दायित्वघारी,प्रान्त के पदाधिकारीयों द्वारा किया जायेगा ।
सभी जिला प्रभारी सदस्यता अभियान की रिपोर्ट शाखा से लेकर शनिवार सांयकाल तक प्रान्तीय महासचिव को रिपोर्ट प्रेसित करें ।
प्रवास कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 एंव 6 मई को नागौर जिले का प्रवास कार्यकम रीजन मन्त्री( संगठन) श्रीमान अनिल जी गौयल का होना है ।
नागौरएंव बीकानेर जिले की कार्यशाला 19 मई को कुचामन सिटी में होगी ।
सभी जिला प्रभारी अपने जिले की सभी शाखाओँ का शुल्क 30 अप्रेल तक आवश्यक रूप से जमा करवाने का कहेगे एंव प्रान्त को रिपोर्ट करेगे ।
7 April
*रीजनल मंत्री, संगठन* का *प्रवास कार्यक्रम*
*अनिल गोयल जी* भाई साहब के पास हमारे रीजन में संगठन का दायित्व है, आपके पास राजस्थान पश्चिम प्रांत के साथ हमारे प्रांत के की भी जिम्मेदारी है।
आज, *7 अप्रैल सांय* को *बीकानेर शहर* की सभी शाखाओं की मिटिंग रखी गई। इस मिटिंग में श्री अनिल गोयल की उपस्थिति रहेगी और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
समय - शाम 7:30 बजे
स्थान - बीकानेर लैब (डॉ एस एन हर्ष), अम्बेडकर सर्किल
रीजन कार्यशाला
रीजन कार्यशाला दिनांक 21.4.18. से 22.4.18. तक जयपूर के OTS केम्पस में राष्ट्रीय अध्यक्ष की उपस्थिति में सम्पन्न हुई जिसके मुख्य बिन्दू इस प्रकार है ।
1. कार्यशाला संगठन की द्वष्ट्री से कफी महत्वपूर्ण रही प्रत्येक बिन्दू पर क्रम वार चर्चा हुई तथा लक्ष्य रिपोर्ट पर काफी फोकस रहा तथा लक्ष्य को बिन्दूवार समझाया गया ।2. शाखा विस्तार पर काफी चर्चा हुई और अपने प्रान्त में 6 नई शाखा का लक्ष्य दिया गया ।
3. सामाजिक समरसता के कार्यक्रम आयोजित किये जाये ।
4. सभी प्रान्तों में महिला कार्यशाला का आयोजन अनिवार्य हो ।
5. सभी पुरानी शाखाओ में सदस्यता वृद्धि हो ।
6. हमारे प्रांत को *रीजनल भारत को जानो* कार्यक्रम करवाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
हम सबके लिए खुशी और हर्ष का विषय है।
15 अप्रैल
*प्रवास*
*रायसिंहनगर*
*नई शाखा गठन हेतु*
आज (15 अप्रैल)
राष्ट्रीय मंत्री घनश्याम जी,
रीजनल मंत्री सुनील लवंगकर जी,
प्रांतीय उपाध्यक्ष शिव शंकर मित्तल जी,
प्रांतीय प्रभारी राहुल जी भाई साहब, के साथ नई शाखा गठन रायसिंहनगर का प्रवास रहेगा।
जिन कार्यकर्तांओ के संपर्क रायसिंहनगर में हैं, कृपया सूचित करें और नई शाखा खोलने में सहयोग करें।
इसमें प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य *विश्व बंधु जी* ने प्राथमिक स्तर पर काफी प्रयास किए हैं, पिछले कुछ महिनों के उनके प्रयास हैं, आज सफल होने चाहिए।
भारत विकास परिषद् कि प्रान्तीय कार्य कारिणी के साथ जैतसर शाखा सदसयो कै साथ बैठक करते हुए
प्रांत कार्य कारिणी का जैतसर प्रवास
8 April
भारत विकास परिषद राजस्थान उत्तर प्रांत की कार्यकारिणी की एक बैठक हनुमानगढ़ टाउन स्थित सिंगला होटल एंड रेस्टोरेंट में संपन्न हुई मीटिंग सुबह 10:00 बजे मां भारती व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र के आगे दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ हुई । दीप प्रज्वलन भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मंत्री संगठन श्री घनश्याम जी शर्मा ,श्री त्रिभुवन जी शर्मा राष्ट्रीय मंत्री समूह गान ,श्री एस एन हर्ष रीजनल संरक्षक ,श्री सुनील जी लवनकर रीजन मंत्री संपर्क, श्री अनिल जी गोयल रीजनल मंत्री संगठन, श्री विनोद जी आढा प्रांतीय अध्यक्ष ,श्री विनोद जी सैन प्रांतीय महासचिव, श्री पारस गर्ग प्रांतीय वित्त मंत्री, श्री शिव शंकर मित्तल प्रांतीय उपाध्यक्ष द्वारा किया गया । प्रांतीय वित्त मंत्री पारस गर्ग द्वारा सभी पधारे हुए अतिथियों का तिलक लगाकर स्वागत किया ।
प्रान्तीय कार्यकारिणी बैठक में सामाजिक समरसता पर विशेष बल दिया गया सामाजिक समरसता इस बैठक में चर्चा का विशेष विषय रहा प्रांतीय महासचिव विनोद जी सेन ने पिछले वर्ष किए गए कार्यों का विवरण प्रस्तुत किया व आगामी वर्ष में किए जाने वाले कार्यों की रूपरेखा प्रांतीय कार्यकारिणी में रखी प्रांतीय वित्त मंत्री पारस गर्ग ने 2017- 18 में किए गए आवक व खर्चों का लेखा जोखा प्रस्तुत किया व आगामी वर्ष में किए जाने वाले खर्चों का विभिन्न मदों में बजट प्रावधान क्या रखा गया है उसको सदन के समक्ष रखा । राष्ट्रीय मंत्री संगठन श्री घनश्याम जी द्वारा संगठन को कैसे मजबूत किया जाए उस पर अपने विचार रखें राष्ट्रीय मंत्री समूह गान डॉक्टर त्रिभुवन जी द्वारा संस्कार पर अपने विचार रखें । रिजनल मंत्री संपर्क श्री सुनील लबनकर द्वारा संपर्क के माध्यम से केसे नए लोगों को जोड़ा जाए उस पर अपने विचार रखें रीजनल मंत्री संगठन अनिल जी गोयल द्वारा परिषद के नियमों संगठन के सुदृढ़ीकरण संगठन की कार्यशैली परिषद के प्रोटोकॉल इन सब पर प्रकाश डाला ।आने वाले समय में बाल्मीकि जयंती को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया वह अंबेडकर जयंती पर सामाजिक समरसता के कार्यक्रम रखने का निर्णय लिया गया अंत में प्रांतीय अध्यक्ष विनोद जी आढा द्वारा सभी आए हुए प्रान्तीय कार्यकारिणी सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।व राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया ।
*शाखा विस्तार*
संगठन विस्तार की दृष्टि से जो नई शाखा खुलनी है, उनके प्रभारी एवं दिनांक final की गई जो इस प्रकार है -
*गंगानगर जिले में*
*रायसिहनगर* - श्री शिव शंकर मित्तल जी और श्री विश्व बंधु जी, लक्ष्य - 31 मई
*बिरवाना*- श्री सुनील लवंगकर,
लक्ष्य-31 मई
*बीकानेर जिला*
*देशनोक, मुक्ताप्रसाद(बीकानेर)* - श्री दीपचंद जी, श्री योगेंद्र भाटी, डा एस एन हर्ष, डा त्रिभुवन शर्मा जी
लक्ष्य - 30 मई
*हनुमानगढ जिला*
*भादरा* - श्री पारस गर्ग
लक्ष्य-31 जुलाई
*नागौर जिला*
*डीडवाना (महिला)*-श्री विनोद सैन, लक्ष्य - 31 मई
जैसा कि आप सब को जानकारी है। दिनांक 8 अप्रेल 2018 को हनुमानगढ़ में प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक श्रीमान विनोद जी आढ़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिसमें आगामी सत्र के लिए जो विशेष बिन्दू पर चर्चा की गई वो इस प्रकार है :-
1. सर्व प्रथम सम्पूर्ण प्रान्त में 30 अप्रेल तक सदस्यता अभियान चलाकर सभी शाखाएं पूर्व सदस्यता से 10 सदस्य अधिक बनाकर 30 अप्रेल तक अपना शुल्क प्रान्त को प्रेषित करें ।
2. संगठन विस्तार की द्वष्ट्री से जो नई शाखा खुलनी है उनके प्रभारी एंव दिनांक final की गई जो इस प्रकार है ।
रायसिहनगर
देशनोक
मुक्ताप्रसाद( बीकानेर)
बीरवाला
भादरा
ड़ीडवाना ( महीला)
3. यह की सभी शाखाएं 30 अप्रैल तक प्रान्त का शुल्क, सदस्यों की सुची मय address ,एंव C. A. की अकेक्षित रिपोर्ट।
4. प्रान्तीय कार्यकारिणी की अगली बैठक जुलाई माह में श्रीगगानगर में होगी ।
5. बीकानेर एंव नागौर कि प्रान्तीय कार्यशाला 20 मई रविवार को कुचामन में होगी।
6. यह वर्ष हम सामाजिक समरसता के साथ मनाये तथा सभी 14 अप्रेल डा. भारत रत्न अम्बेडकर साहब की जयन्ती घुमघाम से मनाये ।
7. राष्ट्रीय मन्त्री( संगठन) श्रीमान घनश्याम जी भाई साहब, राष्ट्रीय मन्त्री ( N.G.S.C. ) श्रीमान त्रिभूवन जी भाईसाहब , रीजन संरक्षक हर्ष जी भाई साहब का उदबोधन प्रेरणादायी रहा । रीजन मन्त्री( संगठन) श्रीमान अनिल जी भाई साहब का प्रवास नई चेतना का संचार कोरगा । सभी विषयों को सहजता से रखा।
6. पारस जी भाई साहब की व्यवस्था उत्तम थी ।
7. कार्यक्रम के अन्त में अचानक दुखद समाचार मीला की श्रीमान घनश्याम जी भाई साहब के बड़े भाई साहब का देहावसान हो गया भाई साहब श्रीमान हरिकिशन जी शर्मा को 2 मीनट का मौन रखकर श्रद्धाजली दी गई ।
प्रांत के अन्य कार्यकर्तांओ का सहयोग लेते हुए विस्तार का वर्तमान लक्ष्य।
*आवश्यक सूचना*
*सभी शाखाओं के लिए, शाखा में समर्पित कार्यकर्तांओ के लिए*
*अप्रैल माह* में पूर्णतया संगठन को समर्पित करें...
मुख्य तौर पर...
*शाखा में सदस्यता विस्तार करें*
*इस माह में एक अभियान के रूप में लगकर शुल्क संग्रह कर लें*
*प्रांत का लक्ष्य*
*वर्तमान 33 शाखाओं* के आधार पर
1200 से 1500 सदस्य करना।
यह सदस्य संख्या तभी बढ सकती है...
जब....इस वर्ष *प्रत्येक शाखा कम से कम 10 नए सदस्यों को जोङने का लक्ष्य* लेकर कार्य करेंगी। आप सब संकल्प लें और सहयोग करें।
*शाखा विस्तार* के लिए जिलेवार अन्य स्थान जहाँ नई शाखाएं खोलने के लिए प्रयास करने हैं, प्रवास करने हैं अथवा पुनःगठन करना है अथवा सक्रिय करनी है-
*गंगानगर जिले में*
केसरीसिंहपुर
रावला
लालगढ़
*बीकानेर जिला*
गंगाशहर
नोखा
नापासर
अरजनसर
*हनुमानगढ जिला*
पल्लू
गोलूवाला
*नागौर जिला*
जसवंतगढ़
नावां
प्रांत/शाखाओं के कार्यकर्तांओ से आग्रह🙏🏼🙏🏼
कृपया शाखा विस्तार में सहयोग करें, जहाँ जिनके संपर्क हैं, कृपया सूचित करें और प्रयास करें और लक्ष्य पूरा करवाने में सहयोग देवें।
1. सभी शाखाओँ में सदस्यता अभियान चल रहा होगा । यह संगठन के लिए महत्वपूर्ण समय होता है जब परिषद अपने शाखाओं में नगर के श्रेष्ठ लोगो को चुनकर परिषद का सदस्य बनाती है । जैसा की प्रान्तीय कार्यकारिणी की बैठक में तय किया गया कि इस बार कम से कम सदस्यता सख्यॉ 40 से कम ना हो तथा जहा 40 से अधिक है । वहाँ इस बार प्रत्येक शाखा में 10 नये सदस्य बनाने है।
2. इस बार प्रान्त में महिला सम्मेलन भी आयोजित होना है । हमारे प्रान्त प्रमुख श्रीमती विपिन चौघरी है । प्रत्येक शाखा से कम- से- कम 10 महिला सदस्य आवश्यक रूप से पहुचे यह प्रयास होना चाहिए ।
3. रीजन मन्त्री( संगठन) श्रीमान अनिल जी गोयल का प्रवास नागौर जिले का मई माह के प्रथम सप्ताह में होना है । सभी जिले की शाखाएं T shirt के नाम शिघ्र भेज दे । ताकी प्रवास के समय आपको T shirt उपलब्ध कराई जा सके । प्रवास से पूर्व सभी शाखाएं अपने खाते C.A. से अकेक्षित करवा ले एंव प्रान्तीय शुल्क प्रान्त को प्रेषित कर दे ।
4. बीकानेर, हनुमानगढ़,एंव श्रीगगांनगर जिलों का प्रवास कार्यक्रम मई माह के प्रथम सप्ताह में राष्ट्रीय दायित्वघारी,रीजन दायित्वघारी,प्रान्त के पदाधिकारीयों द्वारा किया जायेगा ।
सभी जिला प्रभारी सदस्यता अभियान की रिपोर्ट शाखा से लेकर शनिवार सांयकाल तक प्रान्तीय महासचिव को रिपोर्ट प्रेसित करें ।
प्रवास कार्यक्रम के अन्तर्गत 5 एंव 6 मई को नागौर जिले का प्रवास कार्यकम रीजन मन्त्री( संगठन) श्रीमान अनिल जी गौयल का होना है ।
नागौरएंव बीकानेर जिले की कार्यशाला 19 मई को कुचामन सिटी में होगी ।
सभी जिला प्रभारी अपने जिले की सभी शाखाओँ का शुल्क 30 अप्रेल तक आवश्यक रूप से जमा करवाने का कहेगे एंव प्रान्त को रिपोर्ट करेगे ।
7 April
*रीजनल मंत्री, संगठन* का *प्रवास कार्यक्रम*
*अनिल गोयल जी* भाई साहब के पास हमारे रीजन में संगठन का दायित्व है, आपके पास राजस्थान पश्चिम प्रांत के साथ हमारे प्रांत के की भी जिम्मेदारी है।
आज, *7 अप्रैल सांय* को *बीकानेर शहर* की सभी शाखाओं की मिटिंग रखी गई। इस मिटिंग में श्री अनिल गोयल की उपस्थिति रहेगी और मार्गदर्शन प्राप्त होगा।
समय - शाम 7:30 बजे
स्थान - बीकानेर लैब (डॉ एस एन हर्ष), अम्बेडकर सर्किल
मध्य रीजन कार्यशाला, सवाई माधोपुर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
22-23 अप्रैल'17, सवाई माधोपुर
*मध्य रीजन कार्यशाला*
अपेक्षित कार्यकर्ता - 10
कार्यशाला में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या-11
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के नाम व दायित्व निम्न प्रकार से हैं-
1.डॉ एस एन हर्ष, मध्य रीजन संरक्षक
2.डॉ त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
3. श्री घनश्याम शर्मा मध्य रीजन संगठन मंत्री
4.श्री विनोद आढा, प्रांतीय अध्यक्ष
5.श्री दीपचंद अरोड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष
6.श्री विनोद सैन, प्रांतीय महासचिव
7.श्री पारस गर्ग, प्रांतीय वित्त सचिव
8.श्री शशि भूतड़ा, प्रांतीय संगठन मंत्री
9.श्रीमती बसंती हर्ष, प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख
10. श्री शिव शंकर मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष
11. श्रीमती किर्ति शर्मा, संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी
Start: 2017-04-22
Location: Sawai Madhopur, Rajasthan, India
प्रांतीय व शाखा दायित्वग्रहण समारोह-बीकानेर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
*30 अप्रैल'17*, रविवार
समय - प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक
स्थान - वेटनरी कालेज आडिटोरियम, बीकानेर
आयोजक शाखा- *बीकानेर मुख्य*
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री सीताराम गोयल*, राष्ट्रीय मंत्री(संगठन)(मध्य रीजन)
मुख्य अतिथि - *श्री बी के छीपा* जी, कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध कृपया कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे। इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है, पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ता भी इसमें भाग लें।
इस कार्यक्रम में *26 शाखाओं को व वर्ष भर विशेष योगदान देने वाले प्रांतीय कार्यकर्ताओं* को सम्मानित किया जाएगा।
*नए शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता अपनी भावी योजना की तैयारी के साथ पहुंचे, जैसा की पूर्व में लिखा गया है*
*प्रांतीय दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अवश्य पहुंचना है, आप सबको शाखाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को संकलित करना है और प्रांत को प्रस्तुत करनी है*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
पर्यावरण हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ
But credit goes to Prant Team and all office bearers of branches who attended the prgm in good numbers.
For BKN mukhya Shakha IT was a great pleasure to entertain all.
105 participants were present.
Sitting arrangements. Dais decoration. Sound system. Photography arrangements. AC system and Breakfast lunch water supply all were up to the mark and well managed by Bikaner Main Branch.
Chief Guest and Presiding guests were taken care of very well. Folders. Mementos etc were presented in a well organised way by Prant Team.
All in all it was best example of good coordination between Prant and Branch team as per my observation. I will like to congratulate all concerned.
I expect your opinion regarding the programme which will go a long way in making next prgm more effective.
Yours
Dr s n harsh
Patron
परिषद के किसी भी बडे कार्यक्रम का संभवतः हेतु होता है परिवार के नये पुराने सदस्यो का परस्पर परिचय सम्पर्क अपने जेष्ठव श्रेष्ठ बन्धुओ से मार्गदर्शन व अनुभवो से लाभान्वित होकर सकारात्मक ऊर्जासे ओतप्रोत हो अपने कार्यो मे गुणात्मकता एवं सक्रियता लाना
बिकानेर मुख्य शाखा के सभी बन्धुओ को साधुवाद एक ओर सफल आयोजन के लिये
Start: 2017-04-30
Location: Bikaner, Rajasthan, India
परिङे, सेवा कार्य, प्रांतीय रिपोर्ट
*सेवा कार्य*
निम्न शाखाओं ने *परिङे लगाने* का कार्यक्रम करवाया...
*गंगानगर जिला*-5
गजसिंहपुर
गंगानगर मुख्य-11
गंगानगर प्रताप-40, लक्ष्य-100
अनूपगढ
जैतसर-13
*हनुमानगढ जिला*-2
हनुमानगढ नगर ईकाई-100
संगरिया
और एक आग्रह भी कि परिङे बांधने के पश्चात् इनमें पानी भी नियमित और निरंतर डलता रहे, ऐसी व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें।
Start: 2017-05-10
प्रांतीय कार्यशाला, डीडवाना
*प्रान्तीय कार्यशाला*
*14 मई को डीडवाना* में आयोजित होने वाली प्रान्तीय कार्यशाला में निम्न शाखाओं की उपस्थित अनिवार्य हैं-
*बीकानेर से-*
1. बीकानेर मुख्य
2. बीकानेर नगर इकाई
3. मीरा शाखा
(अरजनसर शाखा गंगानगर/हनुमानगढ की कार्यशाला में भाग लेंगी)
(बीकानेर से भी जहाँ नई शाखा के खुलने संभावना है/प्रयास चल रहे है, वहाँ के कार्यकर्ता इस कार्यशाला में अवश्य भाग लें)
*नागौर से*
1. नागौर
2. डैगाना
3. मेड़ता सिटी
4. खींवसर
5. परबतसर
6. मकराना
7. कुचामन सिटी
8. लाडनूं
9. डीडवाना
10. जायल
11. नावां सिटी*
*नागौर शाखा से नावां सिटी में नई शाखा के गठन के प्रयास चल रहे हैं, और इसका गठन शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
Word of Appreciation
Workshop at Deedwana was well managed. Food and accomodation was superb. All members of branch were on the toes all the time. Guests were well taken care off.
Visit of cabinet minister to workshop was an additional attraction.
I am sure that deliberations of the workshop will go a long way in the development of activities of branches.
Congratulations to Deedwana branch members for this event. Prant officials are also doing hard work for enhancement of various organisational activities as per HQ directives.
Sh Anil Daga ji needs special appreciation as he took much pains in coming all the way to workshop.
His lecture was very comprehensive and illustrious.
Open session was conducted by Sh Daga ji in a very exemplary manner.
It was heartening to know that all 12 branches of Nagaur and Bikaner district were present.
Yours
Dr S N Harsh
Patron
*14 मई की प्रांतीय कार्यशाला* के सफलतम आयोजन के लिये डीडवाना शाखा के समस्त सदस्यों को कोटि कोटि धन्यवाद।
प्रांतीय कार्यशाला ही नहीं अपितु डीडवाना शाखा के दायित्वग्रहण का कार्यक्रम भी *पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त* रहा, इसमें भी *मिट्टी के कुल्हड़* का प्रयोग तो अद्भुत रहा, इसके लिये भी शाखा बधाई की पात्र है।
...और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी समर्पित दायित्ववान कार्यकर्ताओं व सदस्यों का भी इस *पर्यावरण रक्षार्थ* प्रयास में सहयोग करने और कार्यशाला में भाग लेने के लिए
जैसा डीडवाना कार्यशाला में *प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव व कोषाध्यक्ष* सभी की *अलग अलग बैठक* रखी गई...
जिसमें...राष्ट्रीय व रीजन के हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
प्रांंतीय कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट तैयार की व
उपस्थित सभी शाखा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, सभी विषयों पर अलग अलग मुक्त चिंतन हुआ।
ऐसा प्रयोग भी *प्रांत में पहली बार* हुआ है, इसको और व्यापक करना है।
सुझाव के लिए धन्यवाद
Start: 2017-05-14
Location: Didwana, Rajasthan 341303, India
प्रवास - नागौर जिला
*दो दिन के नागौर जिले की सभी शाखाओं से आग्रह है...*
#प्रवास के दौरान से शाखाओं में कार्यकर्ताओं के साथ सभी बैठक *अनौपचारिक* रहेंगी, अतः शाखा की प्रकार के मंच इत्यादि की व्यवस्था न करें।
#शाखाओं को केवल परिषद् बैनर, भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था करनी है।
#हम सब बैठ कर संगठन के सुदृढिकरण व विस्तार पर चर्चा करेंगे और चिंतन करेंगे।
#शाखाओं से इस वर्ष के *लक्ष्य* पर विचार विमर्श होगा।
अन्य विषयों के अतिरिक्त निम्न शाखाओं में निम्न विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी....
# *लाडनूँ* में स्वच्छता प्रकल्प के कार्य की समीक्षा मुख्य विषय रहेगा।
# *डीडवाना* में कार्यकर्ताओं के साथ जल सेवा प्रकल्प में हम सब सेवा प्रदान करेंगे।
# *कुचामन* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नावां* नई शाखा गठन के लिए प्रवास
# *मकराना* राष्ट्रीय समूह गान पर विशेष चर्चा
# *डैगाना* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *जायल* कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *मेङता* कार्यकर्ताओं से परिचय, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नागौर* संगठन विस्तार पर चर्चा।
# *खींवसर* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
अन्य विषयों पर मैं पूर्व में लिख चुका हूँ।
परम सम्मानीय नमस्कार,
दिनांक 27. 5. 17. से 28.5. 17. तक दौ दिवसीय दौरे फ्ऱ आये हमारे प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी आढ़ा ने नागौर जिले कि लाडनू , डीडवाना, कुचामन, नावा(नई) , मकराना, मेड़ता सिटी, डैगाना, जायल एंव नागौर शाखा का एंव प्रान्तीय संरक्षक जी श्रीमान नृत्यगौपाल जी मित्तल ने खीवसर शाखा में प्रवास किया इनके साथ विनोद सेन( प्रान्तीय महासचिव) , श्रीमान उम्मेद सिंह जी शजपुरोहीत (नागौर शाखा अध्यक्ष) , रमेश सिहं जी राठौङ (प्रान्तीय कार्य. सदस्य) , डा. श्रीमान गजादान जी चारण आदि साथ रहे ।
सम्पूर्ण जिले की शाखाओं में प्रान्तीय अध्यक्ष जी के प्रवास को लेकर उत्साह नजर आया । तथा बैठको में उपस्थित अपेक्षा के अनुरूप अच्छी रही ।
सभी शाखाएं भारत को जानेो,गुरु वन्दन- छात्र आमेनन्दन, राष्ट्रीय समुह गान, संस्कृति सप्ताह , को लेकर उत्साहीत थी। प्रकल्प प्रभारीयों को दायित्व दिये गये ।
बैठक में सदस्य काफी जिज्ञाशु दिखे ।शाखाओं की उपस्थित इस प्रकार रही ।
लाडनू:- 18 (40 )
ङीडवाना:- 38 ( 55 )
कुचामन सिटी :- 08(25)
नावा:- (नई शाखा के प्रयास)
मकराना:-28 (48 )
मेड़ता सिटी:- 18(25)
डैगाना:-20 (31 )
जायल :-15 (30 )
नागौर:- 12(कार्य. की बैठक)
लाडनू के स्वच्छता पर, डीडवाना के जल प्रकल्प पर,कुचामन के नव- वर्ष पर , मकराना के स्थाई प्रकल्प पर।,मेड़ता सिटी के मन्त्रों के उपचार के केम्प की,डैगाना के मेडीकल केम्प एंव मुक्ती घाम मे कार्य की जायल में योग शिविर की तथा नागौर के सभी प्रकल्पों पर उत्कृष्ठ कार्यो पर बधाई दी ।
प्रवास कार्यक्रम काफी अच्छा रहा शाखाओं में सक्रियता बढ़ी घन्यवाद प्रान्तीय अध्यक्ष जी का ।
खींवसर शाखा
आज भारत विकास परिषद खींवसर शाखा की बैठक में आगामी परिषद के चुनाव की चर्चा की गई जिसमें प्रांतीय संरक्षक नृत्य गोपाल मित्तल चुनाव परिवेक्षक नागौर शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राजपुरोहित चुनाव सह प्रभारी बजरंग शर्मा पूर्व सचिव नागौर रामानुज मालाणी उपस्थित थे शाखा संचालन में संगठनात्मक गतिविधियां पर विस्तृत चर्चा की गई खिमसर शाखा के आगामी 2 वर्ष के चुनाव हेतु दिनांक 7 जून को रात्रि 8:00 बजे बिहारीलाल चांडक के निवास पर रखी गई है
Start: 2017-05-27
प्रवास- टीबी, सँगरिया, हनुमानगढ़ नगर इकाई, हनुमानगढ़ संगम
टीबी शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व कुल 15 की उपस्थिति रही ।
सँगरिया शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 18 सदस्य व 3 कुल 21 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ नगर इकाई शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व 4 कुल 15 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ संगम शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, हनुमानगढ़ शहर समन्वयक श्री राजपाल जी नागपाल संगम शाखा के 14 सदस्य व 4 कुल 18 की उपस्थिति रही । बैठक अभी चल रही है ।
Start: 2017-06-03
योग दिवस
*भारत विकास परिषद,राजस्थान उत्तर प्रान्त की सभी शाखाओं के अध्यक्ष/योग प्रकल्प प्रभारियों से विनम्र आग्रह है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में योग सम्बन्धी कोई न कोई कार्यक्रम सक्रिय रूप से करवाया जाना अवश्य सुनिश्चित करें और करें योग रहें निरोग की अवधारणा को आगे बढ़ाएं।*
*विशेष आग्रही -----*
*कैलाश वर्मा*
*प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी*
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*, *21 जून*
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार निम्न शाखाओं से योग मनाने की सूचना प्राप्त हुई है...
*गंगानगर जिला*
अनूपगढ, थर्मल, गंगानगर प्रताप, करणपुर, घङसाना
*हनुमानगढ जिला*
संगरिया
*बीकानेर जिला*
बीकानेर मुख्य, बीकानेर नगर ईकाई, मीरा
*नागौर जिला*
लाडनूं, डीडवाना
अन्य जो भी शाखाएं योग दिवस पर कार्यक्रम करवा रहीं हैं, कृपया सूचित करें।
*विश्व योग दिवस (21 जून) पर कार्यक्रम*
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर जैन विश्वभारती के सुधर्मा सभी में सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्य सपरिवार सादर आमन्त्रित है।*
सचिव - भारत विकास परिषद लाडनूं
21 जून 2017 वार बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर। भारत विकास परिषद की तीनों शाखाएं (मुख्य शाखा नगर ईकाई व मीरा शाखा ) मिलकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं
स्थान वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाईप का सेंटर के पास
जय नारायण व्यास कालोनी
समय प्रातः 5:45 से 6:45 तक
योग कार्यक्रम श्री सुभाष जी व श्रीमती इन्दिरा मिश्रा की के सानिध्य में होगा
अतः सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में समय से पहुंचे और योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए
धन्यवाद
रितेश अरोड़ा सचिव
9414283954
International Yoga Divas programme by BVP Bikaner units.
BVP Ladnun shakha ne Jainvishw bharti me yog shivir manaya ladnun ki sabhi sanstha wo ne bhag liya our gnmany atithiyon be bhag liya
श्री करनपुर में 7 दिवसीय योग शिविर का समापन, नियमित योग कक्षा के 2 वर्ष पूर्ण
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मकराना शहर के किदवई मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थिति रहे सभी परिषद साथियों का बहुत बहुत आभार।
शहर की दो स्वयं सेवी संस्थाओं, लॉयन्स क्लब मकराना एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी योग प्रेमियों को फल,बिस्किट ,व चाय का वितरण कराया ,यह भी सराहनीय रहा। एक बार पुनः सभी को "अंतराष्ट्रीय योग - दिवस "पर आपके सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की शुभ कामनाएँ।
आज *हनुमानगढ़ संगम शाखा* द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर जुड़ो स्टेडियम में एक दिवसीय योग अभ्यास योग गुरु श्री सत्यदेव जी आर्य के सानिध्य में करवाया जिसमें जूडो की कोचिंग ले रहे लगभग 50 बच्चो के अतिरिक्त कुछ बच्चों के माता पिता व भारत विकास परिषद के सदस्य शामिल थे योग गुरु ने बच्चों को जीवन में आने वाली छोटी छोटी विमारियों व समस्याओं से योग के द्वारा कैसे रूबरू हो कैसे उनका सामना करें उसके बारे में बताया वह प्राणायाम , भ्रस्तिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम व अन्य योग की भी क्रियाओं का अभ्यास करवाया आज भारत विकास संगम शाखा द्वारा योग कार्यक्रम के पूर्व *दीप प्रज्वलन के लिए एक नई सोच के साथ शुरुआत की । दीप प्रज्वलन परिषद सदस्यों की बजाय चार छोटी बच्चियां जो जूड़ो की स्टूडेंट है वह योगाभ्यास करने के लिए आई थी उनके द्वारा स्वामी विवेकानंद जी वह मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करवाया गया ।* यह छोटी सी परंतु महत्वपूर्ण शुरुआत हनुमानगढ़ संगम शाखा द्वारा करवाई गई ।
भारत विकास परिषद शाखा संगरिया की योग कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष श्री नत्थू राम सोनी, विधायक श्री कृष्ण कड़वा, एस डी एम श्री रामरख मीणा, तहसीलदार श्री एस एन सुथार, नायब तहसीलदार कुमारी पवन कँवर, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा, अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल, श्री राजेन्द्र राजपूत, प्रवक्ता श्री पी के सर, सहसचिव श्री कपिल बंसल, अमनदीप सिंह, श्री भूप राम वर्मा, श्री आशीष गोयल आदि उपस्थित थे।इन सभी ने प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी श्री कैलाश वर्मा के नेतृत्व में योग किया।
Start: 2017-06-21
प्रवास- बीकानेर जिला
आज बीकानेर जिले का प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष जी के साथ बहुत अच्छा रहा है तथा राष्ट्रीय दायित्वधारी पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा बैठक में सभी प्रकल्पों पर चर्चा हुई एंव आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श
1. मुख्य शाखा- 15
2. मीरा शाखा- 11
3. नगर इकाई- 20
प्रवास बैठक में श्रीमान त्रिभूवन जी शर्मा, श्रीमान डा. एस. एन . हर्ष , श्रीमान दीपचन्द जी अरोडा , श्रीमान राजेन्द्र जी गर्ग, श्रीमान के. एल. बंसल , श्रीमान योगेन्द्र जी भाटी आदि उपस्थित थे ।
Start: 2017-06-25
Location: Bikaner, Rajasthan, India
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती
राजस्थान उत्तर प्रांत
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती, 27 जून
आज प्रांत की 12 शाखाओं ने डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती मनाई...
*गंगानगर प्रताप-तुलसी वितरण का कार्यक्रम करवाया गया।
*गंगानगर मुख्य-गोसेवा की गई।
*संगरिया-विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*पीलीबंगा- राजकीय विद्यालय में बच्चों को फल वितरण किए गए।
*बीकानेर नगर इकाई-अपना घर आश्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया व शाम को प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
*डीडवाना-अस्पताल में फल वितरण किए गए।
*खींवसर-पौधा रोपण किया गया व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*अनूपगढ- 1. चश्में वितरीत किये गये, ब्लॉक अनूपगढ़ के अधीन राष्ट्रीय बाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चयनित नेत्र रोग दृष्टि सम्बन्धि बच्चों को चश्में वितरीत किये गये।
2. गैस सिलेण्डर चुल्हा रेगूलेटर पाईप निशुल्क वितरण, प्रधांनमत्रीं उज्जवला योजना मे महिला वचिंत रह चुकी है।
*बीकानेर नगर ईकाई- 1.अपना घर में विमंदित inmates (संख्या लगभग 125) को दोपहर का भोजन करवाया गया।
2. जरूरतमंद बच्चों (संख्या लगभग 30) को स्कूल बैग व काॅपियां वितरित की गई।
*मीरा-वृद्धाश्रम में फल वितरण
*करणपुर-विचार गोष्ठी
*नोहर-विचार गोष्ठी
*सादुलशहर-विचार गोष्ठी
कल हमारे संगठन के संस्थापक डा सूरज प्रकाश जी की जयंती...हमारे प्रांत की शाखाओं ने जिस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वह अनुकरणीय है।
धन्यवाद
Start: 2017-06-27
श्री कैलाश जी भाई साहब, बौद्धिक प्रमुख, हनुमानगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख एवं भारत विकास परिषद् के पालक श्री कैलाश जी भाईसाहब जयपुर वाले के साथ आज सुबह रविवार (2.7.2017) 10 बजे से 11:30 बजे तक टाउन जंक्शन रोड पर स्थित श्री पीरखाना हनुमानगढ़ टाउन में हनुमानगढ़ की तीनो परिषद् की इकाइयों के साथ एक मीटिंग रखी गई।
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-02
Location: Hanumangarh
श्री कैलाश जी भाई साहब, गंगानगर, सूरतगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रशिक्षण एवं पालक भारत विकास परिषद श्री कैलाश जी भाई साहब जयपुर वाले आज सुबह दिनांक 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को 16 E Block सुबह 8:00 बजे भारत विकास परिषद प्रताप शाखा के साथ एक बैठक रखी गई
🔸बैठक में शहर के सभी वार्ड को भारत विकास परिषद से परिचित कराना
🔸जनता में सोई हुई देश भक्ति जगाना
🔸 राज्य की योजनाओं के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अवगत कराना
🔸महापुरुषों की जयंती देश व समाज में करने योग्य कार्य पर प्रकाश डाला
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-04
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
स्थापना दिवस-गंगानगर प्रताप, गंगानगर मुख्य, थर्मल, करनपुर, सूरतगढ़, Anupgarh, नागौर, पीलीबंगा, नोहर , Sangaira, नगर इकाई बीकानेर
हमारे देश में प्रतिदिन 11 मिलियन रक्त (खून)की विभिन्न परिस्थितियों में आवश्यकता......वर्तमान में देश की ब्लड बैंकों में मात्र 8 मिलियन यूनिट रक्त ही उपलब्ध है.....3 मिलियन यूनिट रक्त की प्रतिदिन कमी है.....
आइए...आप और हम मिलकर
प्रतिदिन रक्त की कमी को पूरा करें ....
आइए हम रक्त दान करें ..मात्र एक यूनिट खून ....
ताकि..... यह रक्त देश के किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नव जीवन प्रदान कर सके ।
देश हमें देता है सबकुछ ....
हम भी तो कुछ देना सीखे....
9 जुलाई, रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ
परिषद् स्थापना दिवस पर कुल 8 शाखाओं ने रक्तदान शिविर आयोजन किया, जोकि इस प्रकार है-
शाखा का नाम व यूनिट संग्रह - थर्मल-53, गंगानगर प्रताप-86, गंगानगर मुख्य-16, नागौर-36, पीलीबंगा-91, करनपुर-62, सूरतगढ़-34
कुल रक्त संग्रह-378
सभी रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली शाखाओं को साधुवाद
संदीप गोयल, प्रान्त प्रभारी रक्तदान, मो. 9782715834, 8619393571
इस स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे :
1.परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा।
2. बीकानेर की कुछ चुनिन्दा हस्तियो का सम्मान किया जायेगा, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है।
3. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया जाएगा।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया जायेगा।
Bikaner Nagar Ekai
*Permanent Project of BVP Nagar Ekai Bikaner*
As per the decision of BVP nagar ekai karyakarini meeting dated 18.6.17, our ekai has donated Rs 2,25,000/- to *Swachta Prahari Sansthan Bikaner* for purchase of a three-wheeler taxi. This taxi will used in Swachta Abhiyan of Bikaner city. This Swachta Abhiyan is being carried out by Swachta Prahari Sansthan Bikaner under great leadership of Sh. Mohar Singh Yadav, who is a member of BVP Nagar Ekai and Swachta Prakalp Prabhari.
Thanks to Sh. Mohar Singh ji Yadav for his motivation toward noble cause of clean city. The receipt of donation is shown in next message.
The vehicle has been purchased and shall be donated to Swachta Prahari Sansthan Bikaner on the occassion of BVP Sthapana Divas function on 9.7.17.
*नगर इकाई बीकानेर शाखा द्वारा 9.7.17 को सांय 7:30 बजे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे श्रीमान् सुधांशु मोहन (Sr D M, LIC) मुख्य अतिथि रहे, डाॅ गौरव बिस्सा (Associate Professor, Faculty of Business Management, Govt Engineering College Bikaner) विशिष्ट अतिथि थे। डाॅ त्रिभुवन शर्मा (National Secretary NGSC and Dean Veterinary College Bikaner) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
1.डाॅ त्रिभुवन शर्मा ने परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
2. डाॅ गौरव बिस्सा ने सामाजिक संगठनो की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका पर जोश भरा व्याख्यान दिया।
3. श्रीमान् सुधांशु मोहन ने सदस्यों को समाज मे रचनात्मक कार्य करने हेतू आव्हान किया।
4. बीकानेर की निम्नलिखित 4 हस्तियो का सम्मान किया गया, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है। *. डाॅ प्रभा भार्गव - शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, *. श्रीमान् द्वारका पच्चीसिया - संरक्षक अपना घर संस्थान एवम् अध्यक्ष जिला उध्योग संघ, *. डाॅ श्याम अग्रवाल - बाल रोग विशेषग्य, *.श्रीमान् किशोर दास गांधी - समाज सेवा- IGNP कल्याण भूमि
5. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया गया।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया गया।
सूरतगढ़ शाखा स्थापना दिवस (10 जुलाई) के उपलक्ष्य में ,*9 जुलाई 2017 रविवार* को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक *मैत्री ब्लड बैंक सुभाष चोक सूरतगढ़* में भारत विकास परिषद के *रक्तदान महाअभियान* के अन्तर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर काआयोजन भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा हैं। पूरे भारत वर्ष में एक लाख युनिट रक्तदान करवाने का तथा पांच लाख रक्तदाताओं का डाटा एकत्रित कर भारत विकास परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने का लक्ष्य है। इस महायज्ञ में आपका सहयोग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं उनका डाटा एकत्रित करने में सहयोग करें।
*श्री करनपुर शाखा की और से स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति पर परिषद के पदाधिकारियों ने माल्यर्पण किया जिन में मुख्य परिषद अध्यक्ष शशिभास्कर जी सचिव दिनेश सती प्रंतीय सदस्य सन्दीप गोयाल राजेन्द्र सारस्वत शिवकुमार बोचीवाल जगदीश गोयाल व विष्णुदत्त पाहवा ओमप्रकाश पटवारी राधेश्याम छाबड़ा मुकेश यादव सामिल थे
इस अवसर पर विष्णु पाहवा जी ने पार्क में बच्चों के लिए दो झूले लगवाने के ऐलान किया व सभी सदस्यों ने पार्क की साफ सफाई का सकल्प लिया व बेंच लगवाने के लिए विचार रखा
इस अवसर पर ईसी पार्क में शुगर व वी पी जांच शिविर भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगाया गया इस मे NCD cell के सोना सिंह व जसकरन सिंह जी ने सेवाएं करीब 60 लोगो की जाँच की व शुगर बी पी बचाव की जानकारी दी, इसी क्रम में 44th रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया राजकीय जिला चिकित्सालय श्री गंगानगर की टीम ने सेवाएं दी प्रभरी नरेश परनामी व कुलविंदर सिंह
*नोहर शाखा पाँच बजे राउमावि नोहर मे तुलसी पौध वितरण का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही शाखा की एक आवश्यक बैठक रखी गई है सभी सदस्य अवश्य पहुचे।
*प्रताप परिवार द्वारा *रक्तदान महाअभियान* के अंतर्गत स्थानीय सोनी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल *113* रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया जिसमें से *संतोकबा दुर्लभजी मैमोरियल रक्तबैंक* जयपुर से आई टीम ने *86* रक्तदाताओं से रक्त स्वीकार किया।
इस महायज्ञ में *श्री सुशील जैन बांठिया श्रीमति निशु जैन बांठिया , श्री संदीप शेरेवाला, श्रीमति मन्जू गर्ग, श्री अनिल नैन, श्री शिवशंकर मित्तल (वासु मित्तल एवं धर्मपत्नी), श्री शशि कुमार भूतड़ा, श्री नरेन्द्र चांगिया, श्री सुभाष गोयल, श्री राजेश गुप्ता, श्री ताराचंद खत्री श्रीमति सीता देवी खत्री, श्री सतपाल गुप्ता, श्री राजेश लीला, श्री सुबोध कुमार शर्मा, श्री विश्वबंधु गुप्ता, श्री जोगेंद्र बंसल, श्री महेश मित्तल (एंव सुपुत्र), श्री सुदेश खुंगर, श्री इंद्रकुमार गोयल, श्री दर्शन सिंह बराड़ (सपरिवार), श्री राहुल जैन, श्री राजन शर्मा, श्री नवीन ग्रोवर श्रीमति सोनिया ग्रोवर, श्री आनंद टाक, श्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री राजकुमार सिंघल श्रीमति मीनाक्षी सिंघल, श्री विरेन्द्र अरोड़ा, श्री कमल कांत कोचर*, का उल्लेखनीय सहयोग ही इस आयोजन के सफल रहने का आधार था।
आज के रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि संग्रहणकर्ता ने 12.5 से कम हेमोग्लोबिन वाले रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया ताकि रक्त की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। इसीलिए 113 मेँ से 27 रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया गया।
*नागौर शाखा - भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस, गुरु पूर्णिमा एवं विद्यार्थी दिवस के पावन अवसर पर पूर्व छात्र परिषद शारदा बाल निकेतन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नागौर के सहयोग से भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महाअभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण में रक्तदान व स्वैच्छिक रक्तदान संकल्प शिविर सम्पन्न हुआ । भूतड़ा हेल्थ केयर सेंटर में सम्पन्न यह कार्यक्रम चिन्मय मिशन के आचार्य अनीश चैतन्य महाराज के पावन सानिध्य में व विद्या भारती के जोधपुर प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे ,मैढ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दामोदर मांडण ,आदर्श शिक्षण संस्थान अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, डॉ बी.एल .भूतड़ा, डॉ सुनिता आर्य, पंकज जोशी के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर स्वामी अनीश चैतन्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि तन से सेवा करने के क्रम में सबसे पहले रक्तदान आता है। हम बहुत सारे लोगों को बहुत कुछ नहीं दे सकते , लेकिन रक्त हम सभी को दे सकते हैं जिसका शरीर में जीवन पर्यंत प्रवाह लगातार चलता रहता है । इसके माध्यम से पुण्य भी कमाया जा सकता है । यह वह संपत्ति है जो इस जन्म से छूटने के बाद आगे भी चलेगी । उन्होंने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक संत परंपरा में अग्रगण्य बताते हुए कहा कि उन्होंने विश्वभर में भारत के अध्यात्म व संस्कृति का डंका बजाया । उसी से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहना चाहिए ।
अपने संबोधन में महेंद्र दवे ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ कार्य है। मानव को ईश्वर ने जो शरीर दिया है इन्हीं श्रेष्ठ कार्यों से मानव जीवन की सार्थकता है। हजारों वर्षों की साधना के फलस्वरूप भारतभूमि पर मनुष्य जन्म मिलता है । इसलिए दूसरों के प्रति श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपना जीवन जीना चाहिए । शिक्षा के द्वारा संवेदना जागृत करके समाज हित में विद्यार्थियों में कार्य करने की प्रेरणा विद्या भारती देती है । पूर्व छात्र परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया जाना शिक्षा द्वारा प्राप्त किए गए श्रेष्ठ भावों का ही प्रगटीकरण है ।
इस अवसर पर डॉक्टर बी एल भूतड़ा , महेंद्र सोनी , परिषद के शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में परिषद के नवीन सदस्य डॉ सुरेंद्र भाकल, मनोज जैन व विकास सोनी का परिषद परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शरद कुमार जोशी व बालकिशन भाटी द्वारा किया गया । इस शिविर में राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुनीता आर्य के नेतृत्व में रामपाल, धर्मवीर, रमजान व चंद्रमोहन ने राजकीय चिकित्सालय के लिए रक्त संग्रहण किया ।
इस शिविर में 55 साल से अधिक उम्र के स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। कंवल
Start: 2017-07-09
End: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
गुरू पूर्णिमा, विद्यार्थी दिवस, गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन
आज, 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व है। इस दिन रविवार भी है और अनेक संगठन इसे विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाते हैं। अतः सभी शाखाओं को 9 जुलाई से 5सितम्बर (शिक्षक दिवस डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस) तक गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम का आयोजन करना ही चाहिए।
सक्रिय शाखाओं को राष्ट्रीय प्रकल्पों का अवश्य ही करना अपेक्षित है। यह कार्यक्रम हमारे उद्देश्य सम्पर्क की महत्वपूर्ण कड़ी है जो भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रभावी आयोजन में महत्ती भूमिका निभाता है ।यह कार्यक्रम परिषद-तरू के मूल को पोषण प्रदान करता है ।एक साधे सब सधे के भावों को चरितार्थ करते हुए अपने इस वर्ष के महा अभियान (एक लाख यूनिट रक्तदान व 5लाख स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण ) में भी गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम योजक व सम्पर्क कड़ी के रूप में हम सबका श्रेष्ठ प्रयास इसमें लगना चाहिए ,ऐसा समस्त सदस्यों विशेष रूप से प्रकल्प प्रभारियों से आग्रह है----
बालकिशन भाटी ,प्रान्तीय प्रभारी ,गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन,शारदापुरम ,नागौर
Start: 2017-07-09
स्थापना दिवस-सादुलशहर, नागौर, बीकानेर मुख्य शाखा,
सादुलशहर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिस मे 50 रक्त दाताओ ने रक्त दान किया। सघिव कृष्ण जालप एडवोकेट ने बताया की शिविर मे डा. जगदीश वर्मा अश्वनी खिरवाट, कमल छाबडा सुखपाल सिहं, सुभाष वर्मा, देसराज टाक, डा. मनीष मुन्जाल, मनोज सोनी, राजु सोनी ने सेवा दी।
नागौर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय प्रकल्प गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी से शुरु हुए इस कार्यक्रम में प्रकल्प प्रभारी रवि प्रकाश सोनी , वरिष्ठ सदस्य रंगलाल शर्मा, विकास सोनी व बालकिशन भाटी उपस्थित थे ।व्याख्याता शिम्भुराम चोटिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बालिका जेठी कस्वां व राधेश्याम सारण को भारत को जानो पुस्तक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिषद भारतीय सभ्यता व संस्कृति को केन्द्र में रख कर सामाजिक सेवा कार्य करने वाला संगठन है ।
रविप्रकाश सोनी ने विकलांग सहायता, संस्कृति सप्ताह ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आदि परिषद की बहुआयामी गतिविधियों का परिचय करवाते हुए कहाकि परिषद का विद्यार्थियों में संस्कारों की अभिवृद्धि करना मूल उद्देश्य है ।
Bikaner Main
सभी सदस्यों के सूचनार्थ भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शाखा एक काव्य सम्मेलन का आयोजन कर रही है दिनांक 10 जुलाई 2017 सोमवार को शाम साढ़े सात बजे से स्थान बीकानेर लेबोरेट्री अम्बेडकर सर्कल इस कार्यक्रम का संचालन डॉ बसंती हर्ष जी कर रही है इच्छुक सदस्य (पुरुष या महिला) कवि अपना नाम डॉ बसंती हर्ष जी को लिखवा दे।
Regarding Sushil ji
पीलीबन्गा शाखा अध्यक्ष जी सुशील गुप्ता द्वारा 59 वी बार रक्तदान की विशेष बधाइयां ,प्रेरणाप्रद
Meera
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मीरा शाखा द्वारा भ्रमण पर पौधा रोपण किया गया । जिसमें 5000 कलौरा हैज,10 बोटल पाम , 2 बिसमारकिया पाम , 25 एलिसटोनिया , 10 फोनिक्स पाम ,10 वाशिंगटोनिया , 2 आम और दो जामुन के पेड़ लगाए l इनमें से कुछ वृक्ष सादुल गंज पार्क ,भारत माता पार्क मुमल रेस्टोरेंट के सामने व वैष्णो धाम में लगाए जाएंगे
Thermal
कल के रक्तदान कार्यक्रम के star हमारे *नन्हे कार्यकर्ता* साथी मनीष कालरा जी के बालक *रूचित* को देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे ने कल कैम्प में आरंभ से समापन तक पूरे मनोभाव से खुब सेवाएं दीं, जो भी रक्तदाता रक्तदान करके आता बच्चा फलाहार लेकर तैयार खङा रहा और उसे देखकर ऐसा लगा कि हमें ऐसे सेवा के कार्यक्रमों में कुछ समय के लिए अपने बच्चे को भी अवश्य लाना चाहिए और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए
Ladnu
आज भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस पर हमारे लाडनू के विधायक ठा. मनोहर सिंह जी तथा संरक्षक हनुमान मल जी व संरक्षक रमेश सिंह जी तथा डा.लूण करण जी व अन्य पौधरोपण करते हुए
Start: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
वामा त्रिवेणी, महिला कार्यकर्ता सम्मेलन, इंदौर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*थर्मल शाखा*
एक दल में *तीन महिलाएं* भाग लेंगी। कुल सदस्य - 5 (3 महिलाएं, एक पुरूष, एक बच्चा, उम्र-11 वर्ष)
*महिलाओं के नाम*
श्रीमति नीलिमा
श्रीमति ललिता
श्रीमति इंद्रा
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
22-23 अप्रैल'17, सवाई माधोपुर
*मध्य रीजन कार्यशाला*
अपेक्षित कार्यकर्ता - 10
कार्यशाला में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की संख्या-11
भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं के नाम व दायित्व निम्न प्रकार से हैं-
1.डॉ एस एन हर्ष, मध्य रीजन संरक्षक
2.डॉ त्रिभुवन शर्मा, राष्ट्रीय मंत्री, राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
3. श्री घनश्याम शर्मा मध्य रीजन संगठन मंत्री
4.श्री विनोद आढा, प्रांतीय अध्यक्ष
5.श्री दीपचंद अरोड़ा, प्रांतीय उपाध्यक्ष
6.श्री विनोद सैन, प्रांतीय महासचिव
7.श्री पारस गर्ग, प्रांतीय वित्त सचिव
8.श्री शशि भूतड़ा, प्रांतीय संगठन मंत्री
9.श्रीमती बसंती हर्ष, प्रांतीय महिला सहभागिता प्रमुख
10. श्री शिव शंकर मित्तल, प्रांतीय उपाध्यक्ष
11. श्रीमती किर्ति शर्मा, संस्कृति सप्ताह प्रकल्प प्रभारी
Start: 2017-04-22
Location: Sawai Madhopur, Rajasthan, India
प्रांतीय व शाखा दायित्वग्रहण समारोह-बीकानेर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*प्रांतीय दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
*30 अप्रैल'17*, रविवार
समय - प्रातः 10 से सायं 3 बजे तक
स्थान - वेटनरी कालेज आडिटोरियम, बीकानेर
आयोजक शाखा- *बीकानेर मुख्य*
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री सीताराम गोयल*, राष्ट्रीय मंत्री(संगठन)(मध्य रीजन)
मुख्य अतिथि - *श्री बी के छीपा* जी, कुलपति, स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय
सभी शाखाओं के कार्यकर्ताओं से सादर अनुरोध कृपया कार्यक्रम में अवश्य पहुंचे। इस कार्यक्रम में कोई भी भाग ले सकता है, पूर्व दायित्ववान कार्यकर्ता भी इसमें भाग लें।
इस कार्यक्रम में *26 शाखाओं को व वर्ष भर विशेष योगदान देने वाले प्रांतीय कार्यकर्ताओं* को सम्मानित किया जाएगा।
*नए शाखाओं के दायित्ववान कार्यकर्ता अपनी भावी योजना की तैयारी के साथ पहुंचे, जैसा की पूर्व में लिखा गया है*
*प्रांतीय दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को अवश्य पहुंचना है, आप सबको शाखाओं द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट को संकलित करना है और प्रांत को प्रस्तुत करनी है*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
पर्यावरण हेतु सहयोग की अपेक्षा के साथ
But credit goes to Prant Team and all office bearers of branches who attended the prgm in good numbers.
For BKN mukhya Shakha IT was a great pleasure to entertain all.
105 participants were present.
Sitting arrangements. Dais decoration. Sound system. Photography arrangements. AC system and Breakfast lunch water supply all were up to the mark and well managed by Bikaner Main Branch.
Chief Guest and Presiding guests were taken care of very well. Folders. Mementos etc were presented in a well organised way by Prant Team.
All in all it was best example of good coordination between Prant and Branch team as per my observation. I will like to congratulate all concerned.
I expect your opinion regarding the programme which will go a long way in making next prgm more effective.
Yours
Dr s n harsh
Patron
परिषद के किसी भी बडे कार्यक्रम का संभवतः हेतु होता है परिवार के नये पुराने सदस्यो का परस्पर परिचय सम्पर्क अपने जेष्ठव श्रेष्ठ बन्धुओ से मार्गदर्शन व अनुभवो से लाभान्वित होकर सकारात्मक ऊर्जासे ओतप्रोत हो अपने कार्यो मे गुणात्मकता एवं सक्रियता लाना
बिकानेर मुख्य शाखा के सभी बन्धुओ को साधुवाद एक ओर सफल आयोजन के लिये
Start: 2017-04-30
Location: Bikaner, Rajasthan, India
परिङे, सेवा कार्य, प्रांतीय रिपोर्ट
*सेवा कार्य*
निम्न शाखाओं ने *परिङे लगाने* का कार्यक्रम करवाया...
*गंगानगर जिला*-5
गजसिंहपुर
गंगानगर मुख्य-11
गंगानगर प्रताप-40, लक्ष्य-100
अनूपगढ
जैतसर-13
*हनुमानगढ जिला*-2
हनुमानगढ नगर ईकाई-100
संगरिया
और एक आग्रह भी कि परिङे बांधने के पश्चात् इनमें पानी भी नियमित और निरंतर डलता रहे, ऐसी व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें।
Start: 2017-05-10
प्रांतीय कार्यशाला, डीडवाना
*प्रान्तीय कार्यशाला*
*14 मई को डीडवाना* में आयोजित होने वाली प्रान्तीय कार्यशाला में निम्न शाखाओं की उपस्थित अनिवार्य हैं-
*बीकानेर से-*
1. बीकानेर मुख्य
2. बीकानेर नगर इकाई
3. मीरा शाखा
(अरजनसर शाखा गंगानगर/हनुमानगढ की कार्यशाला में भाग लेंगी)
(बीकानेर से भी जहाँ नई शाखा के खुलने संभावना है/प्रयास चल रहे है, वहाँ के कार्यकर्ता इस कार्यशाला में अवश्य भाग लें)
*नागौर से*
1. नागौर
2. डैगाना
3. मेड़ता सिटी
4. खींवसर
5. परबतसर
6. मकराना
7. कुचामन सिटी
8. लाडनूं
9. डीडवाना
10. जायल
11. नावां सिटी*
*नागौर शाखा से नावां सिटी में नई शाखा के गठन के प्रयास चल रहे हैं, और इसका गठन शीघ्र ही कर दिया जाएगा।
Word of Appreciation
Workshop at Deedwana was well managed. Food and accomodation was superb. All members of branch were on the toes all the time. Guests were well taken care off.
Visit of cabinet minister to workshop was an additional attraction.
I am sure that deliberations of the workshop will go a long way in the development of activities of branches.
Congratulations to Deedwana branch members for this event. Prant officials are also doing hard work for enhancement of various organisational activities as per HQ directives.
Sh Anil Daga ji needs special appreciation as he took much pains in coming all the way to workshop.
His lecture was very comprehensive and illustrious.
Open session was conducted by Sh Daga ji in a very exemplary manner.
It was heartening to know that all 12 branches of Nagaur and Bikaner district were present.
Yours
Dr S N Harsh
Patron
*14 मई की प्रांतीय कार्यशाला* के सफलतम आयोजन के लिये डीडवाना शाखा के समस्त सदस्यों को कोटि कोटि धन्यवाद।
प्रांतीय कार्यशाला ही नहीं अपितु डीडवाना शाखा के दायित्वग्रहण का कार्यक्रम भी *पूर्णतया प्लास्टिक मुक्त* रहा, इसमें भी *मिट्टी के कुल्हड़* का प्रयोग तो अद्भुत रहा, इसके लिये भी शाखा बधाई की पात्र है।
...और कार्यशाला में भाग लेने वाले सभी समर्पित दायित्ववान कार्यकर्ताओं व सदस्यों का भी इस *पर्यावरण रक्षार्थ* प्रयास में सहयोग करने और कार्यशाला में भाग लेने के लिए
जैसा डीडवाना कार्यशाला में *प्रांतीय प्रकल्प प्रभारियों, शाखा अध्यक्ष, शाखा सचिव व कोषाध्यक्ष* सभी की *अलग अलग बैठक* रखी गई...
जिसमें...राष्ट्रीय व रीजन के हमारे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ,
प्रांंतीय कार्यकर्ताओं ने रिपोर्ट तैयार की व
उपस्थित सभी शाखा के दायित्ववान कार्यकर्ताओं की सहभागिता रही, सभी विषयों पर अलग अलग मुक्त चिंतन हुआ।
ऐसा प्रयोग भी *प्रांत में पहली बार* हुआ है, इसको और व्यापक करना है।
सुझाव के लिए धन्यवाद
Start: 2017-05-14
Location: Didwana, Rajasthan 341303, India
प्रवास - नागौर जिला
*दो दिन के नागौर जिले की सभी शाखाओं से आग्रह है...*
#प्रवास के दौरान से शाखाओं में कार्यकर्ताओं के साथ सभी बैठक *अनौपचारिक* रहेंगी, अतः शाखा की प्रकार के मंच इत्यादि की व्यवस्था न करें।
#शाखाओं को केवल परिषद् बैनर, भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था करनी है।
#हम सब बैठ कर संगठन के सुदृढिकरण व विस्तार पर चर्चा करेंगे और चिंतन करेंगे।
#शाखाओं से इस वर्ष के *लक्ष्य* पर विचार विमर्श होगा।
अन्य विषयों के अतिरिक्त निम्न शाखाओं में निम्न विषयों पर विशेष चर्चा की जाएगी....
# *लाडनूँ* में स्वच्छता प्रकल्प के कार्य की समीक्षा मुख्य विषय रहेगा।
# *डीडवाना* में कार्यकर्ताओं के साथ जल सेवा प्रकल्प में हम सब सेवा प्रदान करेंगे।
# *कुचामन* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नावां* नई शाखा गठन के लिए प्रवास
# *मकराना* राष्ट्रीय समूह गान पर विशेष चर्चा
# *डैगाना* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *जायल* कार्यकर्ताओं से संगठन विस्तार, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *मेङता* कार्यकर्ताओं से परिचय, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
# *नागौर* संगठन विस्तार पर चर्चा।
# *खींवसर* कार्यकर्ताओं से संगठन, संस्कार व सेवा प्रकल्पों पर चर्चा होगी।
अन्य विषयों पर मैं पूर्व में लिख चुका हूँ।
परम सम्मानीय नमस्कार,
दिनांक 27. 5. 17. से 28.5. 17. तक दौ दिवसीय दौरे फ्ऱ आये हमारे प्रान्तीय अध्यक्ष श्रीमान विनोद जी आढ़ा ने नागौर जिले कि लाडनू , डीडवाना, कुचामन, नावा(नई) , मकराना, मेड़ता सिटी, डैगाना, जायल एंव नागौर शाखा का एंव प्रान्तीय संरक्षक जी श्रीमान नृत्यगौपाल जी मित्तल ने खीवसर शाखा में प्रवास किया इनके साथ विनोद सेन( प्रान्तीय महासचिव) , श्रीमान उम्मेद सिंह जी शजपुरोहीत (नागौर शाखा अध्यक्ष) , रमेश सिहं जी राठौङ (प्रान्तीय कार्य. सदस्य) , डा. श्रीमान गजादान जी चारण आदि साथ रहे ।
सम्पूर्ण जिले की शाखाओं में प्रान्तीय अध्यक्ष जी के प्रवास को लेकर उत्साह नजर आया । तथा बैठको में उपस्थित अपेक्षा के अनुरूप अच्छी रही ।
सभी शाखाएं भारत को जानेो,गुरु वन्दन- छात्र आमेनन्दन, राष्ट्रीय समुह गान, संस्कृति सप्ताह , को लेकर उत्साहीत थी। प्रकल्प प्रभारीयों को दायित्व दिये गये ।
बैठक में सदस्य काफी जिज्ञाशु दिखे ।शाखाओं की उपस्थित इस प्रकार रही ।
लाडनू:- 18 (40 )
ङीडवाना:- 38 ( 55 )
कुचामन सिटी :- 08(25)
नावा:- (नई शाखा के प्रयास)
मकराना:-28 (48 )
मेड़ता सिटी:- 18(25)
डैगाना:-20 (31 )
जायल :-15 (30 )
नागौर:- 12(कार्य. की बैठक)
लाडनू के स्वच्छता पर, डीडवाना के जल प्रकल्प पर,कुचामन के नव- वर्ष पर , मकराना के स्थाई प्रकल्प पर।,मेड़ता सिटी के मन्त्रों के उपचार के केम्प की,डैगाना के मेडीकल केम्प एंव मुक्ती घाम मे कार्य की जायल में योग शिविर की तथा नागौर के सभी प्रकल्पों पर उत्कृष्ठ कार्यो पर बधाई दी ।
प्रवास कार्यक्रम काफी अच्छा रहा शाखाओं में सक्रियता बढ़ी घन्यवाद प्रान्तीय अध्यक्ष जी का ।
खींवसर शाखा
आज भारत विकास परिषद खींवसर शाखा की बैठक में आगामी परिषद के चुनाव की चर्चा की गई जिसमें प्रांतीय संरक्षक नृत्य गोपाल मित्तल चुनाव परिवेक्षक नागौर शाखा अध्यक्ष उमेद सिंह राजपुरोहित चुनाव सह प्रभारी बजरंग शर्मा पूर्व सचिव नागौर रामानुज मालाणी उपस्थित थे शाखा संचालन में संगठनात्मक गतिविधियां पर विस्तृत चर्चा की गई खिमसर शाखा के आगामी 2 वर्ष के चुनाव हेतु दिनांक 7 जून को रात्रि 8:00 बजे बिहारीलाल चांडक के निवास पर रखी गई है
Start: 2017-05-27
प्रवास- टीबी, सँगरिया, हनुमानगढ़ नगर इकाई, हनुमानगढ़ संगम
टीबी शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व कुल 15 की उपस्थिति रही ।
सँगरिया शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 18 सदस्य व 3 कुल 21 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ नगर इकाई शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, जिला प्रभारी अरुण जी अरोड़ा शाखा के 11 सदस्य व 4 कुल 15 की उपस्थिति रही ।
हनुमानगढ़ संगम शाखा प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष श्री विनोद जी आढ़ा, प्रान्तीय महासचिव श्री विनोद जी सैन, प्रान्तीय वित्त मंत्री पारस गर्ग, हनुमानगढ़ शहर समन्वयक श्री राजपाल जी नागपाल संगम शाखा के 14 सदस्य व 4 कुल 18 की उपस्थिति रही । बैठक अभी चल रही है ।
Start: 2017-06-03
योग दिवस
*भारत विकास परिषद,राजस्थान उत्तर प्रान्त की सभी शाखाओं के अध्यक्ष/योग प्रकल्प प्रभारियों से विनम्र आग्रह है कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर अपने अपने क्षेत्रों में योग सम्बन्धी कोई न कोई कार्यक्रम सक्रिय रूप से करवाया जाना अवश्य सुनिश्चित करें और करें योग रहें निरोग की अवधारणा को आगे बढ़ाएं।*
*विशेष आग्रही -----*
*कैलाश वर्मा*
*प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी*
*अंतरराष्ट्रीय योग दिवस*, *21 जून*
अभी तक प्राप्त सूचना के अनुसार निम्न शाखाओं से योग मनाने की सूचना प्राप्त हुई है...
*गंगानगर जिला*
अनूपगढ, थर्मल, गंगानगर प्रताप, करणपुर, घङसाना
*हनुमानगढ जिला*
संगरिया
*बीकानेर जिला*
बीकानेर मुख्य, बीकानेर नगर ईकाई, मीरा
*नागौर जिला*
लाडनूं, डीडवाना
अन्य जो भी शाखाएं योग दिवस पर कार्यक्रम करवा रहीं हैं, कृपया सूचित करें।
*विश्व योग दिवस (21 जून) पर कार्यक्रम*
*भारत विकास परिषद लाडनूं के तत्वावधान में विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष्य पर जैन विश्वभारती के सुधर्मा सभी में सुबह 6.30 बजे से कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस अवसर पर सभी सदस्य सपरिवार सादर आमन्त्रित है।*
सचिव - भारत विकास परिषद लाडनूं
21 जून 2017 वार बुधवार को अंतराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर। भारत विकास परिषद की तीनों शाखाएं (मुख्य शाखा नगर ईकाई व मीरा शाखा ) मिलकर एक कार्यक्रम कर रहे हैं
स्थान वृंदावन पार्क ज्ञानोदय टाईप का सेंटर के पास
जय नारायण व्यास कालोनी
समय प्रातः 5:45 से 6:45 तक
योग कार्यक्रम श्री सुभाष जी व श्रीमती इन्दिरा मिश्रा की के सानिध्य में होगा
अतः सभी से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम में समय से पहुंचे और योग करने के लिए दरी व पानी साथ लेकर आए
धन्यवाद
रितेश अरोड़ा सचिव
9414283954
International Yoga Divas programme by BVP Bikaner units.
BVP Ladnun shakha ne Jainvishw bharti me yog shivir manaya ladnun ki sabhi sanstha wo ne bhag liya our gnmany atithiyon be bhag liya
श्री करनपुर में 7 दिवसीय योग शिविर का समापन, नियमित योग कक्षा के 2 वर्ष पूर्ण
आज अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर मकराना शहर के किदवई मेमोरियल स्टेडियम में आयोजित सार्वजनिक कार्यक्रम में उपस्थिति रहे सभी परिषद साथियों का बहुत बहुत आभार।
शहर की दो स्वयं सेवी संस्थाओं, लॉयन्स क्लब मकराना एवं भारत विकास परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा सभी योग प्रेमियों को फल,बिस्किट ,व चाय का वितरण कराया ,यह भी सराहनीय रहा। एक बार पुनः सभी को "अंतराष्ट्रीय योग - दिवस "पर आपके सुदीर्घ स्वस्थ जीवन की शुभ कामनाएँ।
आज *हनुमानगढ़ संगम शाखा* द्वारा विश्व योग दिवस के मौके पर जुड़ो स्टेडियम में एक दिवसीय योग अभ्यास योग गुरु श्री सत्यदेव जी आर्य के सानिध्य में करवाया जिसमें जूडो की कोचिंग ले रहे लगभग 50 बच्चो के अतिरिक्त कुछ बच्चों के माता पिता व भारत विकास परिषद के सदस्य शामिल थे योग गुरु ने बच्चों को जीवन में आने वाली छोटी छोटी विमारियों व समस्याओं से योग के द्वारा कैसे रूबरू हो कैसे उनका सामना करें उसके बारे में बताया वह प्राणायाम , भ्रस्तिका प्राणायाम, अनुलोम विलोम व अन्य योग की भी क्रियाओं का अभ्यास करवाया आज भारत विकास संगम शाखा द्वारा योग कार्यक्रम के पूर्व *दीप प्रज्वलन के लिए एक नई सोच के साथ शुरुआत की । दीप प्रज्वलन परिषद सदस्यों की बजाय चार छोटी बच्चियां जो जूड़ो की स्टूडेंट है वह योगाभ्यास करने के लिए आई थी उनके द्वारा स्वामी विवेकानंद जी वह मां भारती के चित्र के आगे दीप प्रज्वलित करवाया गया ।* यह छोटी सी परंतु महत्वपूर्ण शुरुआत हनुमानगढ़ संगम शाखा द्वारा करवाई गई ।
भारत विकास परिषद शाखा संगरिया की योग कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी रही जिसमे नगरपालिका अध्यक्ष श्री नत्थू राम सोनी, विधायक श्री कृष्ण कड़वा, एस डी एम श्री रामरख मीणा, तहसीलदार श्री एस एन सुथार, नायब तहसीलदार कुमारी पवन कँवर, हनुमानगढ़ जिला प्रभारी श्री अरुण अरोड़ा, अध्यक्ष श्री संजय जिन्दल, श्री राजेन्द्र राजपूत, प्रवक्ता श्री पी के सर, सहसचिव श्री कपिल बंसल, अमनदीप सिंह, श्री भूप राम वर्मा, श्री आशीष गोयल आदि उपस्थित थे।इन सभी ने प्रांतीय योग प्रकल्प प्रभारी श्री कैलाश वर्मा के नेतृत्व में योग किया।
Start: 2017-06-21
प्रवास- बीकानेर जिला
आज बीकानेर जिले का प्रवास प्रान्तीय अध्यक्ष जी के साथ बहुत अच्छा रहा है तथा राष्ट्रीय दायित्वधारी पदाधिकारीयों का मार्गदर्शन भी सराहनीय रहा बैठक में सभी प्रकल्पों पर चर्चा हुई एंव आगामी कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श
1. मुख्य शाखा- 15
2. मीरा शाखा- 11
3. नगर इकाई- 20
प्रवास बैठक में श्रीमान त्रिभूवन जी शर्मा, श्रीमान डा. एस. एन . हर्ष , श्रीमान दीपचन्द जी अरोडा , श्रीमान राजेन्द्र जी गर्ग, श्रीमान के. एल. बंसल , श्रीमान योगेन्द्र जी भाटी आदि उपस्थित थे ।
Start: 2017-06-25
Location: Bikaner, Rajasthan, India
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती
राजस्थान उत्तर प्रांत
डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती, 27 जून
आज प्रांत की 12 शाखाओं ने डॉक्टर सूरज प्रकाश जयंती मनाई...
*गंगानगर प्रताप-तुलसी वितरण का कार्यक्रम करवाया गया।
*गंगानगर मुख्य-गोसेवा की गई।
*संगरिया-विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*पीलीबंगा- राजकीय विद्यालय में बच्चों को फल वितरण किए गए।
*बीकानेर नगर इकाई-अपना घर आश्रम में बच्चों को भोजन करवाया गया व शाम को प्रतिभावान बच्चों को सम्मानित किया गया।
*डीडवाना-अस्पताल में फल वितरण किए गए।
*खींवसर-पौधा रोपण किया गया व विचार गोष्ठी आयोजित की गई।
*अनूपगढ- 1. चश्में वितरीत किये गये, ब्लॉक अनूपगढ़ के अधीन राष्ट्रीय बाला स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत चयनित नेत्र रोग दृष्टि सम्बन्धि बच्चों को चश्में वितरीत किये गये।
2. गैस सिलेण्डर चुल्हा रेगूलेटर पाईप निशुल्क वितरण, प्रधांनमत्रीं उज्जवला योजना मे महिला वचिंत रह चुकी है।
*बीकानेर नगर ईकाई- 1.अपना घर में विमंदित inmates (संख्या लगभग 125) को दोपहर का भोजन करवाया गया।
2. जरूरतमंद बच्चों (संख्या लगभग 30) को स्कूल बैग व काॅपियां वितरित की गई।
*मीरा-वृद्धाश्रम में फल वितरण
*करणपुर-विचार गोष्ठी
*नोहर-विचार गोष्ठी
*सादुलशहर-विचार गोष्ठी
कल हमारे संगठन के संस्थापक डा सूरज प्रकाश जी की जयंती...हमारे प्रांत की शाखाओं ने जिस हर्षोल्लास के साथ मनाई गई वह अनुकरणीय है।
धन्यवाद
Start: 2017-06-27
श्री कैलाश जी भाई साहब, बौद्धिक प्रमुख, हनुमानगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के बौद्धिक प्रमुख एवं भारत विकास परिषद् के पालक श्री कैलाश जी भाईसाहब जयपुर वाले के साथ आज सुबह रविवार (2.7.2017) 10 बजे से 11:30 बजे तक टाउन जंक्शन रोड पर स्थित श्री पीरखाना हनुमानगढ़ टाउन में हनुमानगढ़ की तीनो परिषद् की इकाइयों के साथ एक मीटिंग रखी गई।
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-02
Location: Hanumangarh
श्री कैलाश जी भाई साहब, गंगानगर, सूरतगढ प्रवास
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बौद्धिक प्रशिक्षण एवं पालक भारत विकास परिषद श्री कैलाश जी भाई साहब जयपुर वाले आज सुबह दिनांक 4 जुलाई 2017 वार मंगलवार को 16 E Block सुबह 8:00 बजे भारत विकास परिषद प्रताप शाखा के साथ एक बैठक रखी गई
🔸बैठक में शहर के सभी वार्ड को भारत विकास परिषद से परिचित कराना
🔸जनता में सोई हुई देश भक्ति जगाना
🔸 राज्य की योजनाओं के बारे में सामाजिक कार्यकर्ता होने के नाते अवगत कराना
🔸महापुरुषों की जयंती देश व समाज में करने योग्य कार्य पर प्रकाश डाला
हमें आज इनका बहुत अच्छा सानिध्य मिला
Start: 2017-07-04
Location: Suratgarh, Rajasthan, India
स्थापना दिवस-गंगानगर प्रताप, गंगानगर मुख्य, थर्मल, करनपुर, सूरतगढ़, Anupgarh, नागौर, पीलीबंगा, नोहर , Sangaira, नगर इकाई बीकानेर
हमारे देश में प्रतिदिन 11 मिलियन रक्त (खून)की विभिन्न परिस्थितियों में आवश्यकता......वर्तमान में देश की ब्लड बैंकों में मात्र 8 मिलियन यूनिट रक्त ही उपलब्ध है.....3 मिलियन यूनिट रक्त की प्रतिदिन कमी है.....
आइए...आप और हम मिलकर
प्रतिदिन रक्त की कमी को पूरा करें ....
आइए हम रक्त दान करें ..मात्र एक यूनिट खून ....
ताकि..... यह रक्त देश के किसी जरूरतमंद व्यक्ति को नव जीवन प्रदान कर सके ।
देश हमें देता है सबकुछ ....
हम भी तो कुछ देना सीखे....
9 जुलाई, रक्तदान महाअभियान का शुभारंभ
परिषद् स्थापना दिवस पर कुल 8 शाखाओं ने रक्तदान शिविर आयोजन किया, जोकि इस प्रकार है-
शाखा का नाम व यूनिट संग्रह - थर्मल-53, गंगानगर प्रताप-86, गंगानगर मुख्य-16, नागौर-36, पीलीबंगा-91, करनपुर-62, सूरतगढ़-34
कुल रक्त संग्रह-378
सभी रक्तदान शिविर का आयोजन करने वाली शाखाओं को साधुवाद
संदीप गोयल, प्रान्त प्रभारी रक्तदान, मो. 9782715834, 8619393571
इस स्थापना दिवस के महत्वपूर्ण कार्यक्रम मे :
1.परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला जायेगा।
2. बीकानेर की कुछ चुनिन्दा हस्तियो का सम्मान किया जायेगा, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है।
3. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया जाएगा।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया जायेगा।
Bikaner Nagar Ekai
*Permanent Project of BVP Nagar Ekai Bikaner*
As per the decision of BVP nagar ekai karyakarini meeting dated 18.6.17, our ekai has donated Rs 2,25,000/- to *Swachta Prahari Sansthan Bikaner* for purchase of a three-wheeler taxi. This taxi will used in Swachta Abhiyan of Bikaner city. This Swachta Abhiyan is being carried out by Swachta Prahari Sansthan Bikaner under great leadership of Sh. Mohar Singh Yadav, who is a member of BVP Nagar Ekai and Swachta Prakalp Prabhari.
Thanks to Sh. Mohar Singh ji Yadav for his motivation toward noble cause of clean city. The receipt of donation is shown in next message.
The vehicle has been purchased and shall be donated to Swachta Prahari Sansthan Bikaner on the occassion of BVP Sthapana Divas function on 9.7.17.
*नगर इकाई बीकानेर शाखा द्वारा 9.7.17 को सांय 7:30 बजे एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम मे श्रीमान् सुधांशु मोहन (Sr D M, LIC) मुख्य अतिथि रहे, डाॅ गौरव बिस्सा (Associate Professor, Faculty of Business Management, Govt Engineering College Bikaner) विशिष्ट अतिथि थे। डाॅ त्रिभुवन शर्मा (National Secretary NGSC and Dean Veterinary College Bikaner) ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
1.डाॅ त्रिभुवन शर्मा ने परिषद् के स्थापना के उद्देशयों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
2. डाॅ गौरव बिस्सा ने सामाजिक संगठनो की राष्ट्र निर्माण मे भूमिका पर जोश भरा व्याख्यान दिया।
3. श्रीमान् सुधांशु मोहन ने सदस्यों को समाज मे रचनात्मक कार्य करने हेतू आव्हान किया।
4. बीकानेर की निम्नलिखित 4 हस्तियो का सम्मान किया गया, जिनका सामाजिक कार्यो मे विशेष योगदान है। *. डाॅ प्रभा भार्गव - शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, *. श्रीमान् द्वारका पच्चीसिया - संरक्षक अपना घर संस्थान एवम् अध्यक्ष जिला उध्योग संघ, *. डाॅ श्याम अग्रवाल - बाल रोग विशेषग्य, *.श्रीमान् किशोर दास गांधी - समाज सेवा- IGNP कल्याण भूमि
5. परिषद् परिवार के मेघावी बच्चो का भी सम्मान किया गया।
4. इस कार्यक्रम में स्वछता प्रहरी संस्थान बीकानेर को एक वाहन नगर ईकाई द्वारा भेंट किया गया।
सूरतगढ़ शाखा स्थापना दिवस (10 जुलाई) के उपलक्ष्य में ,*9 जुलाई 2017 रविवार* को सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक *मैत्री ब्लड बैंक सुभाष चोक सूरतगढ़* में भारत विकास परिषद के *रक्तदान महाअभियान* के अन्तर्गत एक विशाल रक्तदान शिविर काआयोजन भारत विकास परिषद द्वारा किया जा रहा हैं। पूरे भारत वर्ष में एक लाख युनिट रक्तदान करवाने का तथा पांच लाख रक्तदाताओं का डाटा एकत्रित कर भारत विकास परिषद की वेबसाइट पर अपलोड़ करने का लक्ष्य है। इस महायज्ञ में आपका सहयोग अति महत्वपूर्ण एवं आवश्यक है। अतः आप सभी से निवेदन है कि अधिक से अधिक रक्तदाताओं को इस शिविर में रक्तदान के लिए प्रेरित करें एवं उनका डाटा एकत्रित करने में सहयोग करें।
*श्री करनपुर शाखा की और से स्वामी विवेकानंद जी मूर्ति पर परिषद के पदाधिकारियों ने माल्यर्पण किया जिन में मुख्य परिषद अध्यक्ष शशिभास्कर जी सचिव दिनेश सती प्रंतीय सदस्य सन्दीप गोयाल राजेन्द्र सारस्वत शिवकुमार बोचीवाल जगदीश गोयाल व विष्णुदत्त पाहवा ओमप्रकाश पटवारी राधेश्याम छाबड़ा मुकेश यादव सामिल थे
इस अवसर पर विष्णु पाहवा जी ने पार्क में बच्चों के लिए दो झूले लगवाने के ऐलान किया व सभी सदस्यों ने पार्क की साफ सफाई का सकल्प लिया व बेंच लगवाने के लिए विचार रखा
इस अवसर पर ईसी पार्क में शुगर व वी पी जांच शिविर भी सुबह 7 बजे से 10 बजे तक लगाया गया इस मे NCD cell के सोना सिंह व जसकरन सिंह जी ने सेवाएं करीब 60 लोगो की जाँच की व शुगर बी पी बचाव की जानकारी दी, इसी क्रम में 44th रक्तदान शिविर में 62 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया राजकीय जिला चिकित्सालय श्री गंगानगर की टीम ने सेवाएं दी प्रभरी नरेश परनामी व कुलविंदर सिंह
*नोहर शाखा पाँच बजे राउमावि नोहर मे तुलसी पौध वितरण का कार्यक्रम रखा गया है साथ ही शाखा की एक आवश्यक बैठक रखी गई है सभी सदस्य अवश्य पहुचे।
*प्रताप परिवार द्वारा *रक्तदान महाअभियान* के अंतर्गत स्थानीय सोनी धर्मशाला में आयोजित रक्तदान शिविर में कुल *113* रक्तदाताओं ने पंजीकरण करवाया जिसमें से *संतोकबा दुर्लभजी मैमोरियल रक्तबैंक* जयपुर से आई टीम ने *86* रक्तदाताओं से रक्त स्वीकार किया।
इस महायज्ञ में *श्री सुशील जैन बांठिया श्रीमति निशु जैन बांठिया , श्री संदीप शेरेवाला, श्रीमति मन्जू गर्ग, श्री अनिल नैन, श्री शिवशंकर मित्तल (वासु मित्तल एवं धर्मपत्नी), श्री शशि कुमार भूतड़ा, श्री नरेन्द्र चांगिया, श्री सुभाष गोयल, श्री राजेश गुप्ता, श्री ताराचंद खत्री श्रीमति सीता देवी खत्री, श्री सतपाल गुप्ता, श्री राजेश लीला, श्री सुबोध कुमार शर्मा, श्री विश्वबंधु गुप्ता, श्री जोगेंद्र बंसल, श्री महेश मित्तल (एंव सुपुत्र), श्री सुदेश खुंगर, श्री इंद्रकुमार गोयल, श्री दर्शन सिंह बराड़ (सपरिवार), श्री राहुल जैन, श्री राजन शर्मा, श्री नवीन ग्रोवर श्रीमति सोनिया ग्रोवर, श्री आनंद टाक, श्री जयप्रकाश अग्रवाल, श्री राजकुमार सिंघल श्रीमति मीनाक्षी सिंघल, श्री विरेन्द्र अरोड़ा, श्री कमल कांत कोचर*, का उल्लेखनीय सहयोग ही इस आयोजन के सफल रहने का आधार था।
आज के रक्तदान शिविर में विशेष बात यह रही कि संग्रहणकर्ता ने 12.5 से कम हेमोग्लोबिन वाले रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया ताकि रक्त की गुणवत्ता में किसी प्रकार की कमी न हो। इसीलिए 113 मेँ से 27 रक्तदाताओं से रक्त नहीं लिया गया।
*नागौर शाखा - भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस, गुरु पूर्णिमा एवं विद्यार्थी दिवस के पावन अवसर पर पूर्व छात्र परिषद शारदा बाल निकेतन व अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई नागौर के सहयोग से भारत विकास परिषद शाखा नागौर के रक्तदान महाअभियान कार्यक्रम के प्रथम चरण में रक्तदान व स्वैच्छिक रक्तदान संकल्प शिविर सम्पन्न हुआ । भूतड़ा हेल्थ केयर सेंटर में सम्पन्न यह कार्यक्रम चिन्मय मिशन के आचार्य अनीश चैतन्य महाराज के पावन सानिध्य में व विद्या भारती के जोधपुर प्रान्त सचिव महेन्द्र दवे ,मैढ स्वर्णकार समाज अध्यक्ष दामोदर मांडण ,आदर्श शिक्षण संस्थान अध्यक्ष भोजराज सारस्वत, डॉ बी.एल .भूतड़ा, डॉ सुनिता आर्य, पंकज जोशी के आतिथ्य में हुआ । इस अवसर पर स्वामी अनीश चैतन्य ने अपने उद्बोधन में कहा कि तन से सेवा करने के क्रम में सबसे पहले रक्तदान आता है। हम बहुत सारे लोगों को बहुत कुछ नहीं दे सकते , लेकिन रक्त हम सभी को दे सकते हैं जिसका शरीर में जीवन पर्यंत प्रवाह लगातार चलता रहता है । इसके माध्यम से पुण्य भी कमाया जा सकता है । यह वह संपत्ति है जो इस जन्म से छूटने के बाद आगे भी चलेगी । उन्होंने स्वामी विवेकानंद को आधुनिक संत परंपरा में अग्रगण्य बताते हुए कहा कि उन्होंने विश्वभर में भारत के अध्यात्म व संस्कृति का डंका बजाया । उसी से प्रेरणा लेते हुए सामाजिक सरोकार के कार्य करते रहना चाहिए ।
अपने संबोधन में महेंद्र दवे ने कहा कि रक्तदान श्रेष्ठ कार्य है। मानव को ईश्वर ने जो शरीर दिया है इन्हीं श्रेष्ठ कार्यों से मानव जीवन की सार्थकता है। हजारों वर्षों की साधना के फलस्वरूप भारतभूमि पर मनुष्य जन्म मिलता है । इसलिए दूसरों के प्रति श्रेष्ठ कार्य करते हुए अपना जीवन जीना चाहिए । शिक्षा के द्वारा संवेदना जागृत करके समाज हित में विद्यार्थियों में कार्य करने की प्रेरणा विद्या भारती देती है । पूर्व छात्र परिषद द्वारा इस कार्यक्रम में सहयोग किया जाना शिक्षा द्वारा प्राप्त किए गए श्रेष्ठ भावों का ही प्रगटीकरण है ।
इस अवसर पर डॉक्टर बी एल भूतड़ा , महेंद्र सोनी , परिषद के शाखा सचिव श्रवण कुमार सोनी ने भी अपने विचार व्यक्त किए।कार्यक्रम में परिषद के नवीन सदस्य डॉ सुरेंद्र भाकल, मनोज जैन व विकास सोनी का परिषद परिवार में शामिल होने पर स्वागत किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक शरद कुमार जोशी व बालकिशन भाटी द्वारा किया गया । इस शिविर में राजकीय चिकित्सालय की ब्लड बैंक प्रभारी डॉक्टर सुनीता आर्य के नेतृत्व में रामपाल, धर्मवीर, रमजान व चंद्रमोहन ने राजकीय चिकित्सालय के लिए रक्त संग्रहण किया ।
इस शिविर में 55 साल से अधिक उम्र के स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने भी रक्तदान किया। कंवल
Start: 2017-07-09
End: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
गुरू पूर्णिमा, विद्यार्थी दिवस, गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन
आज, 9 जुलाई को गुरू पूर्णिमा का पावन पर्व है। इस दिन रविवार भी है और अनेक संगठन इसे विद्यार्थी दिवस के रूप में भी मनाते हैं। अतः सभी शाखाओं को 9 जुलाई से 5सितम्बर (शिक्षक दिवस डा.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस) तक गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन का कार्यक्रम का आयोजन करना ही चाहिए।
सक्रिय शाखाओं को राष्ट्रीय प्रकल्पों का अवश्य ही करना अपेक्षित है। यह कार्यक्रम हमारे उद्देश्य सम्पर्क की महत्वपूर्ण कड़ी है जो भारत को जानो सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता के प्रभावी आयोजन में महत्ती भूमिका निभाता है ।यह कार्यक्रम परिषद-तरू के मूल को पोषण प्रदान करता है ।एक साधे सब सधे के भावों को चरितार्थ करते हुए अपने इस वर्ष के महा अभियान (एक लाख यूनिट रक्तदान व 5लाख स्वैच्छिक रक्तदाताओं का पंजीकरण ) में भी गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम योजक व सम्पर्क कड़ी के रूप में हम सबका श्रेष्ठ प्रयास इसमें लगना चाहिए ,ऐसा समस्त सदस्यों विशेष रूप से प्रकल्प प्रभारियों से आग्रह है----
बालकिशन भाटी ,प्रान्तीय प्रभारी ,गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन,शारदापुरम ,नागौर
Start: 2017-07-09
स्थापना दिवस-सादुलशहर, नागौर, बीकानेर मुख्य शाखा,
सादुलशहर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन परिषद अध्यक्ष सुशील शर्मा की अध्यक्षता मे आयोजित किया गया। जिस मे 50 रक्त दाताओ ने रक्त दान किया। सघिव कृष्ण जालप एडवोकेट ने बताया की शिविर मे डा. जगदीश वर्मा अश्वनी खिरवाट, कमल छाबडा सुखपाल सिहं, सुभाष वर्मा, देसराज टाक, डा. मनीष मुन्जाल, मनोज सोनी, राजु सोनी ने सेवा दी।
नागौर शाखा दवार परिषद स्थापना दिवस पर राष्ट्रीय प्रकल्प गुरूवन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय बाराणी से शुरु हुए इस कार्यक्रम में प्रकल्प प्रभारी रवि प्रकाश सोनी , वरिष्ठ सदस्य रंगलाल शर्मा, विकास सोनी व बालकिशन भाटी उपस्थित थे ।व्याख्याता शिम्भुराम चोटिया की अध्यक्षता में हुए इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली बालिका जेठी कस्वां व राधेश्याम सारण को भारत को जानो पुस्तक, स्मृति चिह्न व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर रंगलाल शर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि परिषद भारतीय सभ्यता व संस्कृति को केन्द्र में रख कर सामाजिक सेवा कार्य करने वाला संगठन है ।
रविप्रकाश सोनी ने विकलांग सहायता, संस्कृति सप्ताह ,राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता आदि परिषद की बहुआयामी गतिविधियों का परिचय करवाते हुए कहाकि परिषद का विद्यार्थियों में संस्कारों की अभिवृद्धि करना मूल उद्देश्य है ।
Bikaner Main
सभी सदस्यों के सूचनार्थ भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य शाखा एक काव्य सम्मेलन का आयोजन कर रही है दिनांक 10 जुलाई 2017 सोमवार को शाम साढ़े सात बजे से स्थान बीकानेर लेबोरेट्री अम्बेडकर सर्कल इस कार्यक्रम का संचालन डॉ बसंती हर्ष जी कर रही है इच्छुक सदस्य (पुरुष या महिला) कवि अपना नाम डॉ बसंती हर्ष जी को लिखवा दे।
Regarding Sushil ji
पीलीबन्गा शाखा अध्यक्ष जी सुशील गुप्ता द्वारा 59 वी बार रक्तदान की विशेष बधाइयां ,प्रेरणाप्रद
Meera
भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर मीरा शाखा द्वारा भ्रमण पर पौधा रोपण किया गया । जिसमें 5000 कलौरा हैज,10 बोटल पाम , 2 बिसमारकिया पाम , 25 एलिसटोनिया , 10 फोनिक्स पाम ,10 वाशिंगटोनिया , 2 आम और दो जामुन के पेड़ लगाए l इनमें से कुछ वृक्ष सादुल गंज पार्क ,भारत माता पार्क मुमल रेस्टोरेंट के सामने व वैष्णो धाम में लगाए जाएंगे
Thermal
कल के रक्तदान कार्यक्रम के star हमारे *नन्हे कार्यकर्ता* साथी मनीष कालरा जी के बालक *रूचित* को देखकर बहुत अच्छा लगा। बच्चे ने कल कैम्प में आरंभ से समापन तक पूरे मनोभाव से खुब सेवाएं दीं, जो भी रक्तदाता रक्तदान करके आता बच्चा फलाहार लेकर तैयार खङा रहा और उसे देखकर ऐसा लगा कि हमें ऐसे सेवा के कार्यक्रमों में कुछ समय के लिए अपने बच्चे को भी अवश्य लाना चाहिए और सेवा कार्यों के लिए प्रेरित करना चाहिए
Ladnu
आज भारत विकास परिषद् के स्थापना दिवस पर हमारे लाडनू के विधायक ठा. मनोहर सिंह जी तथा संरक्षक हनुमान मल जी व संरक्षक रमेश सिंह जी तथा डा.लूण करण जी व अन्य पौधरोपण करते हुए
Start: 2017-07-10
Location: Rajasthan North Prant
वामा त्रिवेणी, महिला कार्यकर्ता सम्मेलन, इंदौर
*राजस्थान उत्तर प्रांत*
*थर्मल शाखा*
एक दल में *तीन महिलाएं* भाग लेंगी। कुल सदस्य - 5 (3 महिलाएं, एक पुरूष, एक बच्चा, उम्र-11 वर्ष)
*महिलाओं के नाम*
श्रीमति नीलिमा
श्रीमति ललिता
श्रीमति इंद्रा
नांक 4 जून( रविवार ) को केन्द्रीय कार्यालय दिल्ली में प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारीयों की बैठक रखी गई है जिसमे हमारे प्रान्त से राष्ट्रीय समुह गान प्रकल्पप्रभारी श्रीमान ललित जी शर्मा मकराना,गुरु वन्दन- छात्र अभिनन्दन प्रभारी- श्रीमान बाल किशन जी भाटी,भारत को जानो- श्रीमान दर्शन भगत जी परनामी दिल्ली जायेगे
जैसा का *प्रांतीय वित्त सचिव पारस गर्ग जी*
ने हनुमानगढ जिले के प्रवास की योजना तैयार की और जानकारी दी-
दिनांक 3.6.17 से 4.6.17, को प्रान्तीय दायित्वधारी इन दो दिन के प्रवास पर हनुमानगढ व गंगानगर जिलों में रहेंगे।
कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा
**********************
दिनांक - 03.06.17
*कार्यकर्ताओं की भागीदारी*
*प्रांतीय अध्यक्ष- विनोद आढा
*प्रान्तीय महासचिव:- श्री विनोद सैन
*प्रान्तीय वित्त मन्त्री:- श्री पारस गर्ग
*जिला प्रभारी-श्री अरुण अरोङा
*जिला सह जिला प्रभारी:- श्री महेंद्र प्रताप शर्मा
*बैठक कार्यक्रम*
प्रातः 09.00 बजे रावतसर
प्रातः 11.00 बजे नोहर
दोपहर 2.00 बजे टिब्बी
मध्याह 4.00 बजे संगरिया
सांयकाल 6.00 बजे हनुमानगढ नगर ईकाई
रात्रि 8.00 बजे हनुमानगढ संगम
***********************
दिनांक - 04.06.17 -
*कार्यकर्ताओं की भागीदारी*
*रीजन मंत्री, संगठन-श्री घन्श्याम शर्मा
*मार्गदर्शक व प्रांतीय परिषद् सदस्य-विकास रत्न श्री सुनील लवंगकर
*प्रान्तीय उपाध्यक्ष:- श्री शिव शंकर मित्तल
*प्रान्तीय महासचिव:- श्री विनोद सैन
*प्रान्तीय वित्त मन्त्री:- श्री पारस गर्ग
*प्रान्तीय संगठन मंत्री:- श्री शशि भूतङा
*जिला प्रभारी-श्री अरुण अरोङा
*जिला सह जिला प्रभारी- श्री महेंद्र प्रताप शर्मा
*बैठक कार्यक्रम निम्न शाखाओं में रहेगा*
गोलूवाला, पीलीबंगा, हनुमानगढ भटनेर, सादुलशहर
धन्यवाद
प्रवास कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य... *संगठन सुदृढिकरण व विस्तार*
दीप प्रज्जवलन, वंदेमातरम् गायन के पश्चात् सबका परिचय, उसके बाद...
शाखा बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी वो निम्न प्रकार से हैं-
*संगठनात्मक संरचना
*प्रोटोकॉल के बारे में बताना
*संपर्क सूत्र-अभिनंदन प्रकल्प पर चर्चा
*संविधान में हुए बदलाव के संदर्भ में बताना-शाखा(Affiliated member), affiliation form, fee, members list.
*रिकॉर्ड रखरखाव
*शाखा कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा, शाखा स्तर पर प्रकल्प प्रभारियों का मनोनयन, एक महिला कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में शामिल करने पर विशेष आग्रह
*कोष का रखरखाव की जानकारी, आडिट करवाने पर बल देना
*ट्रस्ट से संबंधित जानकारी दी गई(Affiliated body), Trust का गठन परिषद् के नियमों के अनुरूप ही हो।
*शाखा के लक्ष्य और अब तक के कार्यक्रमों पर चर्चा
*राष्ट्रीय प्रकल्पों की जानकारी- गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, भारत को जानो, संस्कृति सप्ताह, गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस
*रक्तदान - राष्ट्रीय अभियान के बारे में बताना
*स्थाई प्रकल्पों का अवलोकन/ऐसे प्रकल्प चलाने पर बल देना
*संगठन विस्तार*
*नागौर प्रवास* पर कार्यकर्ताओं से चर्चा में नई शाखाएं खोलने की संभावनाओं हेतु चर्चा हुई, इस चर्चा में *नावां के साथ जसवंतगढ, मुण्डा व गोटन* वो स्थान हैं, जहाँ प्रयास किये जा सकते हैं।
सादर वन्दे...
आज का हनुमानगढ जिले के प्रवास का कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा...
*कार्यकर्ताओं की भागीदारी*
*प्रांतीय अध्यक्ष- विनोद आढा
*प्रान्तीय महासचिव:- श्री विनोद सैन
*प्रान्तीय वित्त मन्त्री:- श्री पारस गर्ग
*जिला प्रभारी-श्री अरुण अरोङा
*जिला सह जिला प्रभारी:- श्री महेंद्र प्रताप शर्मा
*बैठक कार्यक्रम*
प्रातः 09.00 बजे रावतसर
प्रातः 11.00 बजे नोहर
दोपहर 2.00 बजे टिब्बी
मध्याह 4.00 बजे संगरिया
सांयकाल 6.00 बजे हनुमानगढ नगर ईकाई
रात्रि 8.00 बजे हनुमानगढ संगम
प्रवास के दौरान से शाखाओं में कार्यकर्ताओं के साथ सभी बैठक *अनौपचारिक* रहेंगी, अतः शाखा की प्रकार के मंच इत्यादि की व्यवस्था न करें, माल्यार्पण इत्यादि औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, न ही कोई स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।
#शाखाओं को केवल परिषद् बैनर, भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था करनी है।
#हम सब बैठ कर संगठन के सुदृढिकरण व विस्तार पर चर्चा करेंगे और चिंतन करेंगे।
#शाखाओं से इस वर्ष के *लक्ष्य* पर विचार विमर्श होगा।
जिन शाखाओं का प्रांतीय व केंद्रीय शुल्क अभी तक जमा नही हुआ है वे या तो परिषद के प्रान्तीय भारतीय स्टेट बैंक खाते में जमा करवा देवें । या जिन शाखाओं ने अभी तक अपना बैंक खाता नही खुलवाया है वे इस प्रवास के दौरान नगद जमा करवा कर रशीद अवश्य प्राप्त कर लेवें ।
[हनुमानगढ़ संगम का 25 सदस्यों का प्रान्तीय व केंद्रीय शुल्क व affilation fees परिषद के प्रांतीय खाते में नगद जमा करवा दी गई है । रसीद सलग्न है ।
*संगठन और कार्य विभाजन की दृष्टिकोण* से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां -
*शहर समिति*
शहर समन्वयक
सदस्य-उस शहर की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष
*गंगानगर, हनुमानगढ व बीकानेर* शहर समन्यवक, आप सब से आग्रह है कि शहर की सभी शाखाओं की बैठक बुलाकर मुख्य रूप कार्य की दृष्टि से क्षेत्र का निर्धारण कर लेवें।
*शहर में कार्य से संबंधित क्षेत्र निर्धारण के पश्चात् कोई शाखा किसी दूसरी शाखा के कार्य क्षेत्र में काम न करें।*
ऐसा प्रयास रहे और अगर करना है तो शाखाएं *शहर समन्यवक के साथ बैठक कर आपसी सहमति से ही कर सकती हैं।*
धन्यवाद
शहर की शाखाओं की नियमित बैठक होती रहे।
*हमारे राष्ट्रीय प्रकल्पों के संदर्भ में विशेष ध्यान रखा जाएगा।*
शहर समिति की बैठक नियमित होती रहे।
शहर समिति की बैठक में उस शहर में निवास करने वाले प्रांतीय दायित्वधारियों की भी उपस्थित रहे, ऐसा प्रयास करना चाहिए।
और एक आग्रह भी कि परिङे बांधने के पश्चात् इनमें पानी भी नियमित और निरंतर डलता रहे, ऐसी व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें।
जिन जिन शाखाओं ने परिङे लगाए है, वे कृपया परिङो की संख्या भी बताएँ।*
कुछ सुझाव सादर निवेदित है
१- हम प्लास्टिक मुक्त नवाचार के ४/ ५ कार्यक्रम सफलता पुर्वक सम्पन्न करचुके है सभी का साघुवाद और निरंतरता की अपेक्षा
क्या हम एक कदम आगे बढाते हुए बाजीराव पद्धती से अपने सनातन पद्धती से भौजन व्यवस्था (पंगत) की और विचार कर सकते है
२- क्या हम कार्यशाला के पश्चात सहभागी बन्धुओ से उनके अनुभव आमंत्रित कर कार्यशाला केसार्थकता पर मनन कर सकते है
क्योकि हमारा मुख्य ध्येय है कि कार्यकर्ता न कैवल कुछ नया सीख कर जाये अपितु उसका उपयोग अपने कार्यक्षेत्र मे करे और उसका प्रभाव स्पय्ट दिखाई भी दे
एक ओर आग्रह जिन शाखाओं ने *सदस्य संख्या में बढोत्तरी* की है, वो कृपया अतिरिक्त शुल्क भी जमा करवाएं।
अभी तक कुछ शाखाओं से सदस्य संख्या बढोतरी की सूचना प्राप्त हुई है...जोकि निम्न प्रकार से है-
गंगानगर मुख्य-15
डीडवाना-13
थर्मल-10
गंगानगर प्रताप-
.
.
अन्य शाखाएं जहाँ भी सदस्य संख्या बढी है, कृपया जानकारी उपलब्ध करवाएं, और नए सदस्यों की सूची भेजें।
पुणःश्च सादर निवेदन
वर्तमान कालखण्ड मे पठन पाठन की अभिरुचि समाज मे निरंतर कम होती जारही है जो चिन्तनीय है ( परिषद परिवार) हमे क्या इस विषय पर विचार नही करना चाहिये
१- क्या हम अभिनन्दन प्रकल्प मे भेट वस्तु के साथ कोई सद्साहित्य को भी सम्मलित कर
Start: 2017-04-01
जैसा का *प्रांतीय वित्त सचिव पारस गर्ग जी*
ने हनुमानगढ जिले के प्रवास की योजना तैयार की और जानकारी दी-
दिनांक 3.6.17 से 4.6.17, को प्रान्तीय दायित्वधारी इन दो दिन के प्रवास पर हनुमानगढ व गंगानगर जिलों में रहेंगे।
कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा
**********************
दिनांक - 03.06.17
*कार्यकर्ताओं की भागीदारी*
*प्रांतीय अध्यक्ष- विनोद आढा
*प्रान्तीय महासचिव:- श्री विनोद सैन
*प्रान्तीय वित्त मन्त्री:- श्री पारस गर्ग
*जिला प्रभारी-श्री अरुण अरोङा
*जिला सह जिला प्रभारी:- श्री महेंद्र प्रताप शर्मा
*बैठक कार्यक्रम*
प्रातः 09.00 बजे रावतसर
प्रातः 11.00 बजे नोहर
दोपहर 2.00 बजे टिब्बी
मध्याह 4.00 बजे संगरिया
सांयकाल 6.00 बजे हनुमानगढ नगर ईकाई
रात्रि 8.00 बजे हनुमानगढ संगम
***********************
दिनांक - 04.06.17 -
*कार्यकर्ताओं की भागीदारी*
*रीजन मंत्री, संगठन-श्री घन्श्याम शर्मा
*मार्गदर्शक व प्रांतीय परिषद् सदस्य-विकास रत्न श्री सुनील लवंगकर
*प्रान्तीय उपाध्यक्ष:- श्री शिव शंकर मित्तल
*प्रान्तीय महासचिव:- श्री विनोद सैन
*प्रान्तीय वित्त मन्त्री:- श्री पारस गर्ग
*प्रान्तीय संगठन मंत्री:- श्री शशि भूतङा
*जिला प्रभारी-श्री अरुण अरोङा
*जिला सह जिला प्रभारी- श्री महेंद्र प्रताप शर्मा
*बैठक कार्यक्रम निम्न शाखाओं में रहेगा*
गोलूवाला, पीलीबंगा, हनुमानगढ भटनेर, सादुलशहर
धन्यवाद
प्रवास कार्यक्रम का प्रमुख लक्ष्य... *संगठन सुदृढिकरण व विस्तार*
दीप प्रज्जवलन, वंदेमातरम् गायन के पश्चात् सबका परिचय, उसके बाद...
शाखा बैठक में जिन विषयों पर चर्चा की जाएगी वो निम्न प्रकार से हैं-
*संगठनात्मक संरचना
*प्रोटोकॉल के बारे में बताना
*संपर्क सूत्र-अभिनंदन प्रकल्प पर चर्चा
*संविधान में हुए बदलाव के संदर्भ में बताना-शाखा(Affiliated member), affiliation form, fee, members list.
*रिकॉर्ड रखरखाव
*शाखा कार्यकारिणी के गठन पर चर्चा, शाखा स्तर पर प्रकल्प प्रभारियों का मनोनयन, एक महिला कार्यकर्ता को कार्यकारिणी में शामिल करने पर विशेष आग्रह
*कोष का रखरखाव की जानकारी, आडिट करवाने पर बल देना
*ट्रस्ट से संबंधित जानकारी दी गई(Affiliated body), Trust का गठन परिषद् के नियमों के अनुरूप ही हो।
*शाखा के लक्ष्य और अब तक के कार्यक्रमों पर चर्चा
*राष्ट्रीय प्रकल्पों की जानकारी- गुरु वंदन छात्र अभिनंदन, राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता, भारत को जानो, संस्कृति सप्ताह, गुरू तेग बहादुर बलिदान दिवस
*रक्तदान - राष्ट्रीय अभियान के बारे में बताना
*स्थाई प्रकल्पों का अवलोकन/ऐसे प्रकल्प चलाने पर बल देना
*संगठन विस्तार*
*नागौर प्रवास* पर कार्यकर्ताओं से चर्चा में नई शाखाएं खोलने की संभावनाओं हेतु चर्चा हुई, इस चर्चा में *नावां के साथ जसवंतगढ, मुण्डा व गोटन* वो स्थान हैं, जहाँ प्रयास किये जा सकते हैं।
सादर वन्दे...
आज का हनुमानगढ जिले के प्रवास का कार्यक्रम निम्न प्रकार से रहेगा...
*कार्यकर्ताओं की भागीदारी*
*प्रांतीय अध्यक्ष- विनोद आढा
*प्रान्तीय महासचिव:- श्री विनोद सैन
*प्रान्तीय वित्त मन्त्री:- श्री पारस गर्ग
*जिला प्रभारी-श्री अरुण अरोङा
*जिला सह जिला प्रभारी:- श्री महेंद्र प्रताप शर्मा
*बैठक कार्यक्रम*
प्रातः 09.00 बजे रावतसर
प्रातः 11.00 बजे नोहर
दोपहर 2.00 बजे टिब्बी
मध्याह 4.00 बजे संगरिया
सांयकाल 6.00 बजे हनुमानगढ नगर ईकाई
रात्रि 8.00 बजे हनुमानगढ संगम
प्रवास के दौरान से शाखाओं में कार्यकर्ताओं के साथ सभी बैठक *अनौपचारिक* रहेंगी, अतः शाखा की प्रकार के मंच इत्यादि की व्यवस्था न करें, माल्यार्पण इत्यादि औपचारिकता नहीं होनी चाहिए, न ही कोई स्मृति चिन्ह दिया जाएगा।
#शाखाओं को केवल परिषद् बैनर, भारत माता व विवेकानंद जी की तस्वीरों के समक्ष दीप प्रज्वलित करने की व्यवस्था करनी है।
#हम सब बैठ कर संगठन के सुदृढिकरण व विस्तार पर चर्चा करेंगे और चिंतन करेंगे।
#शाखाओं से इस वर्ष के *लक्ष्य* पर विचार विमर्श होगा।
जिन शाखाओं का प्रांतीय व केंद्रीय शुल्क अभी तक जमा नही हुआ है वे या तो परिषद के प्रान्तीय भारतीय स्टेट बैंक खाते में जमा करवा देवें । या जिन शाखाओं ने अभी तक अपना बैंक खाता नही खुलवाया है वे इस प्रवास के दौरान नगद जमा करवा कर रशीद अवश्य प्राप्त कर लेवें ।
[हनुमानगढ़ संगम का 25 सदस्यों का प्रान्तीय व केंद्रीय शुल्क व affilation fees परिषद के प्रांतीय खाते में नगद जमा करवा दी गई है । रसीद सलग्न है ।
*संगठन और कार्य विभाजन की दृष्टिकोण* से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां -
*शहर समिति*
शहर समन्वयक
सदस्य-उस शहर की सभी शाखाओं के अध्यक्ष, सचिव व कोषाध्यक्ष
*गंगानगर, हनुमानगढ व बीकानेर* शहर समन्यवक, आप सब से आग्रह है कि शहर की सभी शाखाओं की बैठक बुलाकर मुख्य रूप कार्य की दृष्टि से क्षेत्र का निर्धारण कर लेवें।
*शहर में कार्य से संबंधित क्षेत्र निर्धारण के पश्चात् कोई शाखा किसी दूसरी शाखा के कार्य क्षेत्र में काम न करें।*
ऐसा प्रयास रहे और अगर करना है तो शाखाएं *शहर समन्यवक के साथ बैठक कर आपसी सहमति से ही कर सकती हैं।*
धन्यवाद
शहर की शाखाओं की नियमित बैठक होती रहे।
*हमारे राष्ट्रीय प्रकल्पों के संदर्भ में विशेष ध्यान रखा जाएगा।*
शहर समिति की बैठक नियमित होती रहे।
शहर समिति की बैठक में उस शहर में निवास करने वाले प्रांतीय दायित्वधारियों की भी उपस्थित रहे, ऐसा प्रयास करना चाहिए।
और एक आग्रह भी कि परिङे बांधने के पश्चात् इनमें पानी भी नियमित और निरंतर डलता रहे, ऐसी व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें।
जिन जिन शाखाओं ने परिङे लगाए है, वे कृपया परिङो की संख्या भी बताएँ।*
कुछ सुझाव सादर निवेदित है
१- हम प्लास्टिक मुक्त नवाचार के ४/ ५ कार्यक्रम सफलता पुर्वक सम्पन्न करचुके है सभी का साघुवाद और निरंतरता की अपेक्षा
क्या हम एक कदम आगे बढाते हुए बाजीराव पद्धती से अपने सनातन पद्धती से भौजन व्यवस्था (पंगत) की और विचार कर सकते है
२- क्या हम कार्यशाला के पश्चात सहभागी बन्धुओ से उनके अनुभव आमंत्रित कर कार्यशाला केसार्थकता पर मनन कर सकते है
क्योकि हमारा मुख्य ध्येय है कि कार्यकर्ता न कैवल कुछ नया सीख कर जाये अपितु उसका उपयोग अपने कार्यक्षेत्र मे करे और उसका प्रभाव स्पय्ट दिखाई भी दे
एक ओर आग्रह जिन शाखाओं ने *सदस्य संख्या में बढोत्तरी* की है, वो कृपया अतिरिक्त शुल्क भी जमा करवाएं।
अभी तक कुछ शाखाओं से सदस्य संख्या बढोतरी की सूचना प्राप्त हुई है...जोकि निम्न प्रकार से है-
गंगानगर मुख्य-15
डीडवाना-13
थर्मल-10
गंगानगर प्रताप-
.
.
अन्य शाखाएं जहाँ भी सदस्य संख्या बढी है, कृपया जानकारी उपलब्ध करवाएं, और नए सदस्यों की सूची भेजें।
पुणःश्च सादर निवेदन
वर्तमान कालखण्ड मे पठन पाठन की अभिरुचि समाज मे निरंतर कम होती जारही है जो चिन्तनीय है ( परिषद परिवार) हमे क्या इस विषय पर विचार नही करना चाहिये
१- क्या हम अभिनन्दन प्रकल्प मे भेट वस्तु के साथ कोई सद्साहित्य को भी सम्मलित कर
Start: 2017-04-01