मासिक प्रतिवेदन
गंगानगर प्रताप शाखा
गंगानगर प्रताप शाखा
संगठनात्मक कार्य
प्रवास
प्रवास
आगामी राष्ट्रीय व क्षेत्रीय कार्यक्रम-
1. राष्ट्रीय महिला सम्मेलन-29 नवम्बर, मुरादाबाद,
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, 20-21 दिसम्बर, ग्वालियर, 41 वीं अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का पत्र प्रांत को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम विवरण निम्न प्रकार से है-
ITM University Campus,
ग्वालियर
आयोजक प्रांत-मध्य भारत उत्तर प्रांत
3. क्षेत्रीय अधिवेशन, 26-27 दिसम्बर, अलवर
4. भारत को जानो, 2-3 जनवरी'16, आगरा
एक जरूरी सूचना -
सभी प्रांतीय, शाखा पदाधिकारी और सदस्य ध्यान दे :-
भारत को जानो online प्रतियोगिता केंद्र की तरफ से कॉलेज विद्यार्थियों के लिये जल्दी शुरू होने जा रही है।इसका प्रायोगिक (Trial) केवल भारत विकास परिषद के सदस्यों व पदाधिकारियों के लिये किया जाना है।भागीदारी हेतु इच्छुक सदस्य निशुल्क पंजीकरण के लिये bkj.online@bvpindia.com पर 10 September 2015 तक नीचे मांगी जानकारी के अनुसार मेल करें -
Name -
E-mail id-
Mobile No-
Branch Name-
Name of Prant-
एवं अपना दायित्व (यदि कोई हो)।
आप उपरोक्त जानकारी आप इस Whatsapp ग्रुप में भी भेज सकते है। आपके द्वारा भेजी गयी इनफार्मेशन केंद्र तक पहुंचा दी जाएगी।
प्रतियोगिता का आयोजन 12 व 13 September 2015 को होगा।विस्तृत जानकारी के लिये आप अपने प्रांतीय अध्यक्ष / महासचिव या किसी भी राष्ट्रीय दायित्वधारी से सम्पर्क करें।
निवेदक-
डा० तरुण शर्मा (राष्ट्रीय मंत्री, भारत को जानो)
Online Bharat Ko Jano Competition, only for bvp members
अब केवल चन्द मिनट रह गए हैं ...
भारत को जानो के online होने में- जिस जिस ने अपना registration करा लिया है वो पूरी तैय्यारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और इसे सफ़ल बनाएँ और अपना ज्ञानवर्धन करें । जिस पल का इंतजार था वो खत्म हो गया है। जिन भी सदस्यों ने online BKJ के लिये अपने आप को रजिस्टर्ड करवाया था, कृपया वो आज और कल कभी भी 30 मिनट निकाल कर क्विज एटेम्पट जरुर करे और अपने अपने सुझाव या फीडबैक प्रदान करे और शेयर भी करे ताकि इस प्रक्रिया में आवश्यक सुधार कर इस online क्विज प्रतियोगिता को आकर्षक बनाया जा सके। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिये आप किसी भी राष्ट्रीय BKJ टीम के सदस्य को कभी भी संपर्क कर सकते है। क्या हमारे प्रांत से किसी कार्यकर्ता ने online भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए register किया था???
विनोद जी भाई साहब मैने भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और रविवार दिनांक 13 सितंबर को दोपहर मेँ उसका ऑनलाइन एग्जाम भी मैने दे दिया है बहुत अच्छा लगा बहुत अच्छी तैयारी की गई है हालांकि कुछ प्रश्नोँ के केवल तीन ऑप्शन ही थे उसमें प्रति सही सही उत्तर के दो अंक देँय है परंतु गलत उत्तर देने पर माइनस एक अंक का प्रावधान है बहुत अच्छा लगा और बहुत ही आसान तरीका था और हम यह प्रयास करेंगे कि जैसे ही छात्रोँ के लिए प्रतियोगिता शुरु होगी हम अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास करेंगे
राजन शर्मा
मेरे प्राप्तांक मुझे ईमेल के द्वारा भेजने के लिए बताया गया था परंतु अभी तक प्राप्तांक का ईमेल प्राप्त नहीँ हुआ है
ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रारंभ करने के लिए माननीय तरुण जी शर्मा तथा भारत भूषण जी जुनेजा का बहुत बहुत धंयवाद आभार
श्री राकेश सचदेवा जी मोगा से जो की भारत को जानो के राष्ट्रीय संयोजक है से प्राप्त सूचना के अनुसार online क्विज का अब Result वाला लिंक भी Activate हो गया है।जिन सदस्यों ने कल online क्विज में भाग लिया था वो अब अपना रिजल्ट उसी प्रकार देखे जिस प्रकार उन्होंने क्विज के लिये login किया था।जिन सदस्यों ने अभी तक क्विज में भाग नही लिया कृपया वे आज रात 11.30 बजे से पहले कभी भी 30 मिनट निकाल कर online क्विज का हिस्सा जरुर बने।
Message by National Co-ordinator of Bharat Ko Jano-
Thanks for your keen interest and participation in the trial version of On-line BKJ contest. We shall try to come out with another test with modified version of software removing the errors, based on your valuable feedback: RAKESH SACHDEVA
हमारे प्रांत से केवल एक कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया, अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, क्या ऐसी अपेक्षा की जा सकती है?
सभी के विचार आमंत्रित हैं..अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, सभी के विचार आमंत्रित हैं...
1. राष्ट्रीय महिला सम्मेलन-29 नवम्बर, मुरादाबाद,
2. राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता, 20-21 दिसम्बर, ग्वालियर, 41 वीं अखिल भारतीय राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता का पत्र प्रांत को प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम विवरण निम्न प्रकार से है-
ITM University Campus,
ग्वालियर
आयोजक प्रांत-मध्य भारत उत्तर प्रांत
3. क्षेत्रीय अधिवेशन, 26-27 दिसम्बर, अलवर
4. भारत को जानो, 2-3 जनवरी'16, आगरा
एक जरूरी सूचना -
सभी प्रांतीय, शाखा पदाधिकारी और सदस्य ध्यान दे :-
भारत को जानो online प्रतियोगिता केंद्र की तरफ से कॉलेज विद्यार्थियों के लिये जल्दी शुरू होने जा रही है।इसका प्रायोगिक (Trial) केवल भारत विकास परिषद के सदस्यों व पदाधिकारियों के लिये किया जाना है।भागीदारी हेतु इच्छुक सदस्य निशुल्क पंजीकरण के लिये bkj.online@bvpindia.com पर 10 September 2015 तक नीचे मांगी जानकारी के अनुसार मेल करें -
Name -
E-mail id-
Mobile No-
Branch Name-
Name of Prant-
एवं अपना दायित्व (यदि कोई हो)।
आप उपरोक्त जानकारी आप इस Whatsapp ग्रुप में भी भेज सकते है। आपके द्वारा भेजी गयी इनफार्मेशन केंद्र तक पहुंचा दी जाएगी।
प्रतियोगिता का आयोजन 12 व 13 September 2015 को होगा।विस्तृत जानकारी के लिये आप अपने प्रांतीय अध्यक्ष / महासचिव या किसी भी राष्ट्रीय दायित्वधारी से सम्पर्क करें।
निवेदक-
डा० तरुण शर्मा (राष्ट्रीय मंत्री, भारत को जानो)
Online Bharat Ko Jano Competition, only for bvp members
अब केवल चन्द मिनट रह गए हैं ...
भारत को जानो के online होने में- जिस जिस ने अपना registration करा लिया है वो पूरी तैय्यारी के साथ प्रतियोगिता में भाग लें और इसे सफ़ल बनाएँ और अपना ज्ञानवर्धन करें । जिस पल का इंतजार था वो खत्म हो गया है। जिन भी सदस्यों ने online BKJ के लिये अपने आप को रजिस्टर्ड करवाया था, कृपया वो आज और कल कभी भी 30 मिनट निकाल कर क्विज एटेम्पट जरुर करे और अपने अपने सुझाव या फीडबैक प्रदान करे और शेयर भी करे ताकि इस प्रक्रिया में आवश्यक सुधार कर इस online क्विज प्रतियोगिता को आकर्षक बनाया जा सके। किसी भी प्रकार की सहायता या जानकारी के लिये आप किसी भी राष्ट्रीय BKJ टीम के सदस्य को कभी भी संपर्क कर सकते है। क्या हमारे प्रांत से किसी कार्यकर्ता ने online भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए register किया था???
विनोद जी भाई साहब मैने भारत को जानो प्रतियोगिता के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाया और रविवार दिनांक 13 सितंबर को दोपहर मेँ उसका ऑनलाइन एग्जाम भी मैने दे दिया है बहुत अच्छा लगा बहुत अच्छी तैयारी की गई है हालांकि कुछ प्रश्नोँ के केवल तीन ऑप्शन ही थे उसमें प्रति सही सही उत्तर के दो अंक देँय है परंतु गलत उत्तर देने पर माइनस एक अंक का प्रावधान है बहुत अच्छा लगा और बहुत ही आसान तरीका था और हम यह प्रयास करेंगे कि जैसे ही छात्रोँ के लिए प्रतियोगिता शुरु होगी हम अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करवाने का प्रयास करेंगे
राजन शर्मा
मेरे प्राप्तांक मुझे ईमेल के द्वारा भेजने के लिए बताया गया था परंतु अभी तक प्राप्तांक का ईमेल प्राप्त नहीँ हुआ है
ऑनलाइन प्रतियोगिता प्रारंभ करने के लिए माननीय तरुण जी शर्मा तथा भारत भूषण जी जुनेजा का बहुत बहुत धंयवाद आभार
श्री राकेश सचदेवा जी मोगा से जो की भारत को जानो के राष्ट्रीय संयोजक है से प्राप्त सूचना के अनुसार online क्विज का अब Result वाला लिंक भी Activate हो गया है।जिन सदस्यों ने कल online क्विज में भाग लिया था वो अब अपना रिजल्ट उसी प्रकार देखे जिस प्रकार उन्होंने क्विज के लिये login किया था।जिन सदस्यों ने अभी तक क्विज में भाग नही लिया कृपया वे आज रात 11.30 बजे से पहले कभी भी 30 मिनट निकाल कर online क्विज का हिस्सा जरुर बने।
Message by National Co-ordinator of Bharat Ko Jano-
Thanks for your keen interest and participation in the trial version of On-line BKJ contest. We shall try to come out with another test with modified version of software removing the errors, based on your valuable feedback: RAKESH SACHDEVA
हमारे प्रांत से केवल एक कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया, अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, क्या ऐसी अपेक्षा की जा सकती है?
सभी के विचार आमंत्रित हैं..अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, सभी के विचार आमंत्रित हैं...
स्वास्थ्य प्रकल्प
"कैंसर जाँच कैम्प"
सूरतगढ़
इस वर्ष हमारी गंगानगर जिले की शाखाओं द्वारा "कैंसर जाँच कैम्प" के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। हमारी अन्य शाखाएं भी इस शिविर का आयोजन करें, एक अच्छा स्वास्थ्य प्रकल्प।
BVP suratgarh shakha ne Aaj vayopar Mandal suratgarh me cancer janch ka camp lgaya hua h Jo 4pm tak rahega kisi ne janch karwani ho to kripya use camp me bhej de
BVP suratgarh me Aaj vayapar mandal Suratgarh me ek cancer janch ka Lgaya jisme 106 CBC & 31 mammography and 21 x-ray & 11 sugar ki janch ko gai
भारत विकास परिषद की हनुमानगढ़ जंक्शन शाखा ने लगाया होम्योपैथिक
"कैंसर जाँच कैम्प"
सूरतगढ़
इस वर्ष हमारी गंगानगर जिले की शाखाओं द्वारा "कैंसर जाँच कैम्प" के शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। हमारी अन्य शाखाएं भी इस शिविर का आयोजन करें, एक अच्छा स्वास्थ्य प्रकल्प।
BVP suratgarh shakha ne Aaj vayopar Mandal suratgarh me cancer janch ka camp lgaya hua h Jo 4pm tak rahega kisi ne janch karwani ho to kripya use camp me bhej de
BVP suratgarh me Aaj vayapar mandal Suratgarh me ek cancer janch ka Lgaya jisme 106 CBC & 31 mammography and 21 x-ray & 11 sugar ki janch ko gai
भारत विकास परिषद की हनुमानगढ़ जंक्शन शाखा ने लगाया होम्योपैथिक
शाखा विस्तार-
11 सितम्बर श्री शशि भूतङा जी के अथक प्रयासों से गोलूवाला में नयी शाखा का गठन कर लिया गया है।
अध्यक्ष-श्री श्याम लाल जिंदल,
सचिव-श्री रंजीत तावंणिया
कोषाध्यक्ष-श्री नरेश निमाणी
गोलूवाला में नयी शाखा के गठन के लिए सभी को बधाईया, और शशि जी भाई साहब को भी बधाई और साधुवाद
गुरू वन्दन - छात्र अभिनन्दन
कल शुक्रवार 4 सितम्बर को
राजकीय उ.मा. विद्यालय, गांव 15 जेड
मे कार्यक्रम किया जायेगा
Guru vandan chatra abhinandan program will be held on dt 4th sept. 2015 at sree ram bal bharti sn sec. School nr vashno dham mandir bkn at 8:30 am -ykb
नागौर शाखा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम
कुल 21 विद्यलायों में आयोजित करेगी।
यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से आरंभ हो कर 15 सितंबर तक चलेगा।
Jayal shakha bhi 8,9/9/15 ko guru vandan chtra abhinandan ka programme karwa rahi hai..
भारत विकास परिषद् थर्मल शाखा द्वारा आज दिनाँक 8 सितम्बर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदसर में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 6 शिक्षको और 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को श्रीफल पेन और सर्टिफिकेट दिए गए और विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। शाखा सरंक्षक श्री के सी अग्रवाल जी ,श्री एस के परिहार जी ,शाखा पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल मित्तल जी, सदस्य श्री रामहंश मीणा जी और श्री गणेशी राम जी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
Today bvp nagar ekai bkn gvca one school 12 students 8 Teachers ko sammanit kia
total
school 4
student 34
teacher 30
17/9/15 ko jayal bvp dwara guru vandan chatra abhinandan programme
भा वि प कुचामन शाखा द्वारा आज 18/09/2015 को रा सु दे काबरा बालिका उ मा विद्यालय मे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हुआ जिसमे 2 अध्यापिकाओ को श्री फल व् शॉल दे कर और 4 छात्राओ को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय विद्यालय, 4 जेड मे " गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन "
दो गुरू के चरणों मे पुष्प अर्पित कर , श्रीफल व स्मृती चिन्ह दे कर वन्दन किया गया व
चार विद्यार्थियो को स्मृती चिन्ह व पाठ्य सामग्री दे कर अभिनन्दन किया गया
कार्यक्रम मे 15 अध्यापक, 146 विद्यार्थी व 6 परिषद् सदस्य मौजूद रहे
आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्र्म के तहत मरुधर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुणावती में आयोजन रखा गया जिसमें महावीरजी बिदादा व ललितजी शर्मा द्वारा उद्बोधन दिया गया जो बहुत ही सराहनीय था|सर्वश्रेष्ट अध्यापक बजरंगलालजी पारीक व सर्वश्रेष्ठ छात्र जीतेन्द्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया।शाला प्रबंधक संपत सिंह जी द्वारा बहुत अच्छा सहयोग मिला|
Jayal shakha dwara 18/9/15 ko gram tarnau school me GURUVANDAN chatra abhinandan programme ayojit kiya clip group me de nahi sake... sory
गुरु वंदन ,छात्र अभिनन्दन,राज.उच्च प्राथमिक विद्या.गुणावती मकराना
जैतसर शाखा द्वारा २७सितम्बर२०१५
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
अभी तक केवल 4 शाखाओं के यह कार्यक्रम आयोजित की जानकारी प्राप्त हूई है, ये शाखाएं-
बीकानेर नगर ईकाई-1.9.15-कुल 10 टीमों ने भाग लिया और सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी की टीम विजेता रही।
श्रीकरणपुर शाखा-12.9.15
बीकानेर मुख्य-12.9.15
As per prog. Nat gp song comp. Will be held on dt 12 sept at 11 am sharp and fancy dress comp. Will be held at 4 pm at vet audo. You are all cordially invited to attend the prog.thanks ykb
श्री करनपुर शाखा द्वारा रास्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 19/9/15 को आयोजित की जा रही हँ स्थान रा.बालिका उच्च मा .विधालय श्रीकरणपुर समय सबह 11 बजे प्रभारी सुखदेव सिंह 9414507341 से सम्पर्क करे
भारत को जानो प्रतियोगिता
हमारे भारत को जानो प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री भारतेंदु जी निरंतर प्रयास कर रहे हैं, संपर्क कर रहे हैं, पत्र द्वारा और व्यक्तिगत फोन द्वारा, कार्यक्रम सामुहिक करवाने का प्रयास किया गया, इस प्रयास में कुछ सफलता मिली, 4 शाखाओं ने इस कार्यक्रम को करवाया। पेपर बनाने में आपने बहुत मेहनत की और कुछ नयापन दिया, आप इस प्रकल्प पर निरंतर कार्य करे, हम इनकी मेहनत को सही अर्थ में सार्थक कर सकते हैं, जब आप सभी शाखाएं इस कार्यक्रम को करवाएं और प्रांतीय कार्यक्रम में सहभागी बनें।
भारत को जानो - द्वितीय चरण - प्रश्न मंच
आज से भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण मे प्रश्न मंच आरम्भ किये गये, आज राजकीय विद्यालय, मिर्जेवाला मे कल्पना चावला ग्रुप के मध्य प्रश्न मंच रखा गया यहा विजेता रहे संगतपुरा व दौलतपुरा स्कूलो के कनिष्ठ व वरिष्ठ दलो ने फाईनल के लिये जगह बनाई ज दो कार्यक्रम हुये सभी 22 प्रतिभागी बच्चो को प्रशस्ती पत्र व स्मृती चिन्ह दिये गये, भारत को जानो मे सहयोग करने वाले अध्यापकगण को प्रशस्ती पत्र भेंट किये गये
Gajsingh pur bharat vikas parishad dwara bharat ko jano pratiyogita schools me karwai gayi.
हमारे प्रांत से केवल एक कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया, अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, क्या ऐसी अपेक्षा की जा सकती है?
सभी के विचार आमंत्रित हैं..अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, सभी के विचार आमंत्रित हैं...
प्रांतीय कार्यक्रम-
1 नवम्बर - भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता - हनुमानगढ़ नगर ईकाई
द्वारा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष प्रांत भी इस प्रतियोगिता में कुछ नये प्रयोग करने जा रहा है,
सभी शाखाओं से अनुरोध कृपया इस कार्यक्रम को अवश्य करवायें और इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के सहभागी बनें।
प्रांतीय कार्यक्रम की शोभा सभी शाखाओं की भागीदारी में ह
संस्कृति सप्ताह
BVP suratgarh shakha me aaj sanskartik saptah ki suruaat Amritwanni path se Hui
Chopra Dharmshala me tapovan cancer mobile team SGNR ki or se meeting Hui jisme suratgarh me 26 sep se 30 sep tak cancer janch camp lagaya jisme 29sep 2015 BVP suratgarh ke sahyog se vyapar Mandal suratgarh me rakha gay h
BVP suratgarh shakha me aaj sanskartik saptah ke dusre din govt hospital me phal vitran kiya
Sharwan ji soni nagaur branch joint sec.
Aaj BVP suratgarh me sanskartik saptah ke tisare din nasha multi or paryavaran vishay par chitarcala partiyogita ka Aayojan kiya gaya jisme 126 bachcho me bhag Liya
BVP suratgarh shakha me Aaj sanskaritik saptah ke chothe din mehndi partiyogita ka Ayojan kiya gaya jisme 20 Bacho ne bag Liya
BVP suratgarh shakha me Aaj panchve din rangoli banao ka Ayojan kiya gaya jisme 25 nacho me bag liya
BVP suratgarh shakha me Aaj Bharat KO jano partiyogita ka dust a Charan parsan manch ka Ayojan kiya gaya & sanskaritik saptah ka samapan smaroh ka Ayojan kiya gaya jisme Aaj fancy dares partiyogita kind gai or bad me puruskar vitran ka kiya gaya
संस्कृति सप्ताह
बीकानेर मुख्य शाखा
सूरतगढ़
नागौर
स्थाई प्रकल्प
Degana chairman se mashin chalu karvt sameti ka member
आज राजकीय स्कूल , कालूवाला मे, जल मन्दिर शुभारम्भ का कार्यक्रम शानदार रहा, प्रताप शाखा का तीसरा जल मन्दिर, इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चो के बीच मिठाई बांटी गई
रक्तदान
गाँव 6APD में आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन आज कुल रक्तदान 75 यूनिट
जैतसर शाखा द्वारा २७सितम्बर२०१५ को रक्तदान शिविर व गुरूवनन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यकर्म का आयोजन किया जाएगा, शिविर , ७१ की निशुल्क जांच हुई! आज जैतसर शाखा के रक्तदान शिविर में 97 यूनिट रक्त संग्रह हुआ,जैतसर शाखा को बधाई और सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को साधुवाद
मैराथन दोड़
डॉ. राम सिहाग जी व् हनुमानगढ़ नगर इकाई की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई
हनुमानगढ़ नगर ईकाई को मेराथन दौड़ के लिए,
तुलसी वितरण
71 tulsi ka vitran shakha bharat vikas parisad dwara sangam hanumangarh Junction
हनुमानगढ़ संगम शाखा को तुलसी वितरण के लिए शाधुबाद
वृक्षारोपण
2 सितम्बर 2015 सुबह 10 बजे कुचामन हाइवे से आदर्श कॉलेज के मार्ग पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा हुआ है आप सभी कार्यकर्ता बन्धु समय से पहले आने की कृपा करे।
भा वि प कुचामन शाखा द्वारा कुचामन के पश्चिमी श्मसान भूमि मे 21 पोधो लगाय गए।
इस अवसर पर श्मसान भूमि के एक भाग को सवारने का कार्य भी किया गया
एक सप्ताह मे शहर मे 2 जगह 21-21 पौधरोपण किया गया भाविप द्वारा।
हनुमानगढ़ नगर ईकाई को वृक्षारोपण
विद्यालय में सहयोग
-----प्रताप शाखा के द्वारा राजकीय स्कूल, 10 ऐ - छोटी मे 75 फीट व राजकीय स्कूल, 18 जी जी मे 25 फीट
बच्चो के बैठने के लिये टाट पट्टी
Parisad ke member janmastmi par durga mandir m sewa karte hue hanumangarh sangam ....
BVP suratgarh ki taraf se Shahar me 5 sep ko jhakiyon ka 5 JAJ bana ke Avlokan kiya gaya jisme shree BISNOI mandir suratgarh 1st and shree Laxmi Narayan mandir Nai Dhan Mandi suratgarh 2nd rahe
Sanskitik saptah ke samay inhe samanit kiya jayega
सूरतगढ़ शाखा और हनुमानगढ़ संगम को जन्माष्टमी पर्व में सहभागिता के लिए
कार्यकर्ता सम्मान
गंगानगर रोटरी की तरफ से शिक्षक दिवस पर प्रांतीय महासचिव श्री विनोद आढा सम्मानित किया गया है।
बहुत अच्छा लगा...
इस सम्मान के लिए रोटरी क्लब गंगानगर का धन्यवाद
मेरी विश्वबंधु जी से बात हुई...
उन्होंने इस सम्मान के बारे में विस्तार से बताया कि वो रोटरी क्लब की ओर उन शिक्षकों को सम्मानित करते हैं, जो पेशे से शिक्षक/अध्यापक नहीं हैं, लेकिन बतौर शिक्षक समाज को योगदान दे रहे हैं...
मुझे उनकी यह बात बहुत अच्छी लगी, इसलिए सबके साथ साझा की, और विश्वबंधु जी से आग्रह करूँगा कि इस बारे में सबको कुछ और भी बताएं...एक बार पुनः सभी साथियों का... आपके स्नेह, सम्मान और आदर के लिए धन्यवाद
यह मान सम्मान भारत विकास परिषद् के संस्कारों का है, मैं एक माध्यम मात्र हूँ, इसलिए इस सम्मान को मैं हमारे संगठन को समर्पित करता हुँ।
यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि हमारे साथी कार्यकर्ता श्री श्रवण सोनी (सहसचिव नागौर शाखा) के द्वारा बनाये गए Logo का चयन नागौर जिलास्तरिय स्वच्छता अभियान में किया जाएगा।
Mobile no.8107883420
विकास रत्न
आज गणपति देव के इस पावन अवसर पर पूरे प्रांत व प्रताप शाखा को बहुत ही गर्वित व हर्ष करने हेतू एक बहुत बहुत बहुत ही शानदार
सूचना देने जा रहा हू, कुछ देर बाद गणेशचतुर्थी के पावन पर्व पर नरेश जी आपने शुभ अवसर पर शुभ बात बताई।
हमारे प्रांतीय वनवासी प्रकल्प प्रभारी श्री श्याम सुन्दर जी चाण्डक व श्रीमती कल्पना चांडक ने विकास रत्न के रूप मे सहमती दे कर
प्रांत का गौरव बढाया और यह हम सब के लिए खुशी का पल है। आदरणीय श्याम जी भाई साहब व भाभी जी के सेवा भाव को प्रांत का
अब गंगानगर जिले से तीन विकास रत्न बन गए हैं,
नागौर,
हनुमानगढ ,
और
बीकानेर से भी कम से एक एक विकास रत्न हो। इसके लिए प्रांत का सभी समर्पित कार्यकर्ताओं से अनुरोध है...कृपया थोड़ा प्रयास करें, ऐसा आप कर सकते हैं, इन जिलों से भी हमें विकास रत्न मिल सकते हैं और नमन उन समस्त कार्यकर्ताओं को...जिनके प्रयास से यह संभव हुआ और बधाईयाँ गंगानगर प्रताप शाखा को, आपकी शाखा से दो विकास रत्न हो गए
"मोमासर स्वच्छता अभियान"
दिनांक - 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
मैं नीचे दो तस्वीर पोस्ट कर रहा हूँ...
ये तस्वीरें 4 सितम्बर की अंग्रेज़ी के अखबार
"Times of India" की coverage हैं,
अगर किसी कार्यकर्ता का इस समाचार का अगर पढना हुआ हो सकता है क्योंकि इस समाचार को "Times of India" ने अपने front page(पहला पन्ना) पर स्थान दिया था और राष्ट्रीयवापी coverage था, यानि यह समाचार पूरे देश में पहुँचा है...
सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव से आग्रह..कृपया आप अपनी शाखा में कम से कम एक ऐसे कार्यकर्ता को तैयार करें,
(और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है) ऐसा कार्यकर्ता जो समर्पित भाव से स्वच्छता प्रकल्प पर कार्य कर सके, और जो जरूरत पङने पर प्रांत में समय भी दे सके...यह तभी संभव है, जब उस कार्यकर्ता के मन में इस क्षेत्र में काम करने की प्रबल इच्छा होगी, जो अपने क्षेत्र को साफ सुथरा देखने की प्रबल इच्छा रखता हो, जिसे झाङु उठाने में भी कोई संकोच न हो। आप एक/दो दिन के अंदर सोच लें, कार्यकर्ता से बात कर लें और मुझे सुचित करें।
क्या आप स्वच्छता अभियान के लिए समय दान कर सकते हैं, क्या इस कार्य हेतु जरूरत पङने पर आप झाङु उठा कर काम करने की हिम्मत रखते हैं अथवा क्या आप इस कार्य हेतु कार्यकर्ता तैयार कर सकते हैं? कुछ कार्य या कार्यक्रम हम ऐसे करें, जो कुछ अलग हो, कुछ लीक से हटके हो, जो परंपरा से हटके हो। ऐसे काम हो समाज में संगठन को एक विशिष्ट पहचान दिलाये।
मैंने कुछ दिन पूर्व सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव से एक आग्रह किया था...किसी से कोई उत्तर प्राप्त हो इसका इंतजार कर रहा हूँ...
इसी संदर्भ में...यह आग्रह पुनः कर रहा हूँ...कृपया आप अपनी शाखा में कम से कम एक ऐसे कार्यकर्ता को तैयार करें,
(और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है) ऐसा कार्यकर्ता जो समर्पित भाव से स्वच्छता प्रकल्प पर कार्य कर सके, और जो जरूरत पङने पर प्रांत में समय भी दे सके...यह तभी संभव है, जब उस कार्यकर्ता के मन में इस क्षेत्र में काम करने की प्रबल इच्छा होगी, जो अपने क्षेत्र को साफ सुथरा देखने की प्रबल इच्छा रखता हो, जिसे झाङु उठाने में भी कोई संकोच न हो।आप एक/दो दिन के अंदर सोच लें, कार्यकर्ता से बात कर लें और मुझे सुचित करें।
उप्रांत द्वारा मोमासर गाँव में संस्कृति सप्ताह मनाया ज
मेरा व्यक्तिगत विचार है की 7 दिन संस्कृति सप्ताह से हमारी ऊर्जा का ह्रास होगा । हम अपने मूल कार्य पर केंद्रित करते हुए अंत में कार्यक्रम करे तो ज्यादा उचित होगा । अगर हम प्रतिदिन 8 घंटे भी काम करते है और उसमे से 2 घंटे यहाँ लगा देते है तो 25%ऊर्जा मूल कार्य के भिन्न रूप में खर्च हो गयी। प्रान्त द्वारा अनूठा कार्य प्रारम्भ किया गया है तो इसे अनूठे ढंग से ही मूल कार्य पर केंद्रित करते हुए आगे बढे तो बेहतर है। मेरी किसी भी बात को कृप्या अन्यथा ना लेवे ये मेरी व्यक्तिग
हमें अलग अलग तरह से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है, जागरूक करना है। हमें वहाँ लोगों को प्रेरित करने का काम ही मुख्य रूप से करना है। इस दायित्व का बोध उनको स्वयं को होना चाहिए कि यह काम उनका स्वयं का है, न कि हमारा और इस काम का माहौल पूरे गाँव में होना चाहिए, हर घर में होना चाहिए।महिलाओं और वृद्धों के लिए अलग संतो के प्रवचन भी रखे हैं।
इसलिए ऊर्जा तो दोनों जगह बराबर देनी होगी, और सोच बदलने का काम ज्यादा कठिन है। हम वहाँ स्थाई रूप से नहीं रहने वाले, यह काम उनका है और उनको करना है।गाँव की मानसिकता और शहरों की सोच में बहुत अंतर है, एक कठिन काम हाथ में लिया है।
ईश्वर मदद करेगा, इसी भाव और यह सतत् चलने वाली परिक्रिया है, जिसे निरंतर संभालना पङेगा और वहाँ एक समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम भी बनानी पङेगी...
कुछ काम तर्क पर नहीं होते उनके लिए जुनून चाहिए होता है...अगर आप वो जुनून रखते है, तभी आपका साथ प्राप्त होगा...
इसके लिए मैंने पूर्व में भी दो बार लिखा है, लेकिन अभी तक किसी से उत्तर से नहीं प्राप्त हुआ...उसी उत्तर की प्रतिक्षा में पुनः आग्रह कर रहा हूँ...अब मैं आपको पूरी बात बताता हूँ, जिसके लिए मैं बार बार लिख रहा था...
बीकानेर जिले के डूंगरगढ तहसील में मोमासर गाँव है, यह गाँव बीकानेर से लगभग 100 Km दूर है।
इस गाँव से एक उद्योगपति हैं- श्री सुरेन्द्र पटावरी जी,यह गाँव उनका ननिहाल है और उनका बचपन और शिक्षा यहीं हूई है।
वो अभी बेल्जियम में रहते हैं, और उनका waste management और recycling/reprocessing का यूरोप में बहुत बङा कारोबार है।
उनका मन अभी भी अपने ननिहाल में ही बसता है, इसलिए गांव में कई development के काम उन्होंने करवाये हैं, जैसे सङक बनवायी, पार्क, लाइब्रेरी इत्यादि।गांव में साल में एक बार वो शेखावाटी महोत्सव मनाते हैं, जिसमें पूरे राजस्थान के लोक कलाकार आते हैं।
इस बार मुझे इस कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। दो दिन के इस कार्यक्रम में 250 कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा, राजस्थानी लोक नृत्य, लोक गायन की मन भावन प्रस्तुति दीं। हमारी राजस्थानी लोक कला और लोक संस्कृति को बढावा देने के लिए एक व्यक्ति द्वारा अपने गाँव में इतना बङा आयोजन, अद्भुत था...इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में शहर के स्कूलों से अनेक बच्चे आये थे, उनको गाँव के बच्चों के साथ रखा गया। IIM Ahmedabad और गुजरात के एक ओर management institute(नाम याद नहीं) के students को गांव में बुलाया गया, यह सब इसलिए की वो इस गाँव वो एक model और आदर्श गाँव के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए हर वो प्रयास कर रहे हैं, जोकि अपनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति को करना चाहिए(ऐसा मेरा व्यक्तिगत विचार है)।
इसी कड़ी में...
मैंने, हमारे कार्यकर्ता श्री मोहर सिंह जी के "स्वच्छता अभियान" की Times of India newspaper की एक news/coverage पोस्ट की थी..यह news पूरे देश में पहले पन्ने पर छपी थी, और यह news सुरेन्द्र पटावरी जी ने भी पढी और इसी news का असर था कि उन्होंने तुरंत मोहर सिंह जी से संपर्क किया, ...और अपने गाँव को स्वच्छ बनाने का आग्रह किया, इसके लिए जो भी fund की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध करवायेंगे, इसलिए मुख्य रूप से हमें गाँववालों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना और वहाँ एक समर्पित टीम का गठन करना, जो इस कार्य को निरंतर जारी रख सके, लेकिन इसके लिए पहले वहाँ जाना होगा, उनके बीच रहना होगा, और इसके लिए समय चाहिए और समय देना होगा। मोहर सिंह जी से मैंने पहले कभी कहा था कि आपके पास कोई अच्छा प्रोजेक्ट आये तो चर्चा अवश्य करना, भारत विकास परिषद् को भी शामिल करना...हम भी कुछ नया करना चाहेंगे। सुरेन्द्र जी के संपर्क करने के बाद मोहर सिंह जी ने मुझे बताया और इस काम को हाथ में लेने को कहा।इसके लिए वो मुझे 19/9 को अपने साथ मोमासर गाँव लेकर गए और साथ उनके अन्य साथी भी थे, इसी समय गाँव में शेखावाटी उत्सव भी चल रहा था।बहुत से लोगों से मिलना हुआ, पूरे गाँव का सर्वे किया गया। गाँव में सुरेन्द्र जी के मामा जी, मैनेजर और भतीजे से मुलाकात हुई। काम कैसे करना है, करवाना है इस पर चर्चा हूई, इसे गाँव में एक जन आंदोलन का स्वरूप देना है और उत्सव के दौरान यह ऐलान कर दिया करवा दिया गया कि उनके गाँव में 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया जाऐगा और मंच पर बुला कर परिचय करवाया गया। इस काम हेतु हमें पहले एक सप्ताह का समय गाँव में देना है।
समय बहुत कम है, काम ज्यादा नहीं है, आवश्यकता केवल समय देने का है।
सबसे पहली बात,
यह कार्य पूरे प्रांत का होगा, प्रांत का प्रयास है कि प्रत्येक शाखा का प्रतिनिधित्व हो, कम से कम एक प्रतिनिधि प्रत्येक शाखा से समय दान करें, जो एक दिन दे सके, एक दिन दे।दो दिन दे सके,दो दिन दे।
ऐसे ही जो सात दिन दे सकें, तो बहुत ही अच्छा, कहने का अर्थ इतना सा है कि जितना समय दे सके, उतना दें, लेकिन दें अवश्य, क्योंकि काम unique है, इस अनुभव के साथ आपको अपने क्षेत्र में यह काम करने का आधार मिलेगा और अनुभव मिलेगा।
अब सबसे बङा और कठिन काम प्रांत को समय दानी की आवश्यकता, क्या 33 शाखाओं के 1100 कार्यकर्ताओं में से कुछ समर्पित समय दानी कार्यकर्ता प्रांत को मिलेंगे!
इस काम के लिए आपको कुछ भी खर्चा नहीं करना, आना जाना, रहना और खाना, किसी के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना।
आपको पूर्ण रूप से कुछ समय ,कुछ दिन/समय समाज के नाम देने हैं।
एक उदाहरण स्थापित करना है, क्या यह उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है, आप नहीं तो ऐसे कार्यकर्ता शाखा से तैयार करें...
ऐसा नहीं है कि मोहर सिंह जी यह काम नहीं कर सकते, कर सकते है, उनके "स्वच्छता प्रहरी संस्थान" में ऐसे अनेक समर्पित कार्यकर्ता हैं और सभी सक्षम और संपन्न परिवारों से हैं, वो कर सकते, लेकिन हमारे पास भी कुछ नया करने का अवसर है।
मैंने तो सात दिन देने का मन बनाया है और इस काम की सोच मात्र से ही मैं रोमांचित हो जाता हूँ...
मैं नहीं जाता सफलता कितनी मिलेगी लेकिन इतना जानता हूँ, कम से कम एक प्रयास तो किया...
क्या आप तैयार हैं...और स्वच्छता का यह कार्य तो एक प्रयोग मात्र है, हम और भी कई प्रयोग यहाँ कर सकते हैं, क्योंकि इस गाँव को आदर्श गाँव के रूप में विकसित करना है। कठिन काम में ही असली परीक्षा होती है, इसलिए तैयार हो जाएँ।
अगर आप साथियों का साथ मिलेगा, तभी मैं भारत विकास परिषद् को इस कार्य में शामिल कर पाऊँगा, मेरे अकेले के शामिल होने से मेरे लिए अपने संगठन को सहभागी बनाना संभव नहीं होगा।
आप सब के उत्तर की प्रतिक्षा में...
अगर आप साथियों का साथ मिलेगा, तभी मैं भारत विकास परिषद् को इस कार्य में शामिल कर पाऊँगा, अन्यथा मेरे अकेले के शामिल होने से मैं अपने संगठन को सहभागी बनाना संभव नहीं होगा। आप सब के उत्तर की प्रतिक्षा में...
अभी अभी एक संदेश प्राप्त हुआ है, जो मैं आपसे साझा कर रहा हूँ-
प्रांत को
"मोमासर स्वच्छता अभियान" निमित्त समय
दिनांक - 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चाहिए, इसलिए जो भी कार्यकर्ता समय देना चाहते हैं, कृपया दिनांक बता देवें, जिससे आपके पास उपलब्ध समय के अनुरूप व्यवस्था बनायी जा सके।
गंगानगर की कार्यशाला में श्री वासुदेव बंसल जी एक बात कही थी, जो मुझे अच्छी लगी, और यह बात मैं आप सब से साझा करना चाहता हूँ। हमारे देश में साढ़े छ: लाख गाँव है और हमारे देश में 43 लाख संस्थाएं काम करती हैं। लेकिन क्या देश की दशा में कोई परिवर्तन हुआ...?? कृपया विचार करें, क्योंकि एक विचारशील और क्रियाशील संगठन होने के नाते समस्याओं का समाधान भी हमें ही खोजना है।
राजेन्द्र जी, चलो कुछ हट के करते हैं...लेकिन मेरे अकेले के सोचने और चाहने से कुछ नहीं होने वाला, सबका साथ चाहिए।
मेरी इस पहल और सोच को गजब तो आप सब ने बनाना है।सुरेन्द्र पटावरी जी, जिनका जिक्र मैंने अपने ऊपर के मैसेज में किया।जो स्वच्छता के इस पूरे काम को प्रायोजित कर रहे हैं।वो इस काम को लेकर इतने उत्साहित है कि उन्होंने एक बार सारे काम छोड़ कर Belgium से भारत आने का मन बना लिया है और वो एक तारीख को मोमासर पहूँच रहे हैं और सातों दिन हमारे साथ रहेंगे, हमारे साथ काम करेंगे...
धन्यवाद अरविंद जी, चाचाण साहब, भारतेंदु जी, रामनिवास मांडण जी, रमेश राठौड़ जी, नरेश जी, इंदु मिश्रा जी, कुसुम जी, उमेश जी, गणेश गुप्ता जी, नरेन्द्र पाल जी...सूची बढती जा रही और यही बात संगठन को बल प्रदान करती, और मेरा उत्साह भी बढ रहा है।
अभी इस मैसेज के पोस्ट करने के बाद मुझे अनेक फोन आये और कई शाखाओं से आये। अब लगता है, यह काम भी संभव होगा क्योंकि प्रत्येक नेक काम में ईश्वर का साथ भी रहता है।
11 सितम्बर श्री शशि भूतङा जी के अथक प्रयासों से गोलूवाला में नयी शाखा का गठन कर लिया गया है।
अध्यक्ष-श्री श्याम लाल जिंदल,
सचिव-श्री रंजीत तावंणिया
कोषाध्यक्ष-श्री नरेश निमाणी
गोलूवाला में नयी शाखा के गठन के लिए सभी को बधाईया, और शशि जी भाई साहब को भी बधाई और साधुवाद
गुरू वन्दन - छात्र अभिनन्दन
कल शुक्रवार 4 सितम्बर को
राजकीय उ.मा. विद्यालय, गांव 15 जेड
मे कार्यक्रम किया जायेगा
Guru vandan chatra abhinandan program will be held on dt 4th sept. 2015 at sree ram bal bharti sn sec. School nr vashno dham mandir bkn at 8:30 am -ykb
नागौर शाखा गुरू वंदन छात्र अभिनंदन का कार्यक्रम
कुल 21 विद्यलायों में आयोजित करेगी।
यह कार्यक्रम 1 सितम्बर से आरंभ हो कर 15 सितंबर तक चलेगा।
Jayal shakha bhi 8,9/9/15 ko guru vandan chtra abhinandan ka programme karwa rahi hai..
भारत विकास परिषद् थर्मल शाखा द्वारा आज दिनाँक 8 सितम्बर को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदसर में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें 6 शिक्षको और 12 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों को श्रीफल पेन और सर्टिफिकेट दिए गए और विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट और ज्योमेट्री बॉक्स देकर सम्मानित किया गया। शाखा सरंक्षक श्री के सी अग्रवाल जी ,श्री एस के परिहार जी ,शाखा पूर्व अध्यक्ष श्री गोपाल मित्तल जी, सदस्य श्री रामहंश मीणा जी और श्री गणेशी राम जी कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
Today bvp nagar ekai bkn gvca one school 12 students 8 Teachers ko sammanit kia
total
school 4
student 34
teacher 30
17/9/15 ko jayal bvp dwara guru vandan chatra abhinandan programme
भा वि प कुचामन शाखा द्वारा आज 18/09/2015 को रा सु दे काबरा बालिका उ मा विद्यालय मे गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्रम हुआ जिसमे 2 अध्यापिकाओ को श्री फल व् शॉल दे कर और 4 छात्राओ को उपहार और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
राजकीय विद्यालय, 4 जेड मे " गुरू वन्दन छात्र अभिनन्दन "
दो गुरू के चरणों मे पुष्प अर्पित कर , श्रीफल व स्मृती चिन्ह दे कर वन्दन किया गया व
चार विद्यार्थियो को स्मृती चिन्ह व पाठ्य सामग्री दे कर अभिनन्दन किया गया
कार्यक्रम मे 15 अध्यापक, 146 विद्यार्थी व 6 परिषद् सदस्य मौजूद रहे
आज गुरु वंदन छात्र अभिनंदन कार्यक्र्म के तहत मरुधर उच्च माध्यमिक विद्यालय गुणावती में आयोजन रखा गया जिसमें महावीरजी बिदादा व ललितजी शर्मा द्वारा उद्बोधन दिया गया जो बहुत ही सराहनीय था|सर्वश्रेष्ट अध्यापक बजरंगलालजी पारीक व सर्वश्रेष्ठ छात्र जीतेन्द्र शर्मा को पुरस्कृत किया गया।शाला प्रबंधक संपत सिंह जी द्वारा बहुत अच्छा सहयोग मिला|
Jayal shakha dwara 18/9/15 ko gram tarnau school me GURUVANDAN chatra abhinandan programme ayojit kiya clip group me de nahi sake... sory
गुरु वंदन ,छात्र अभिनन्दन,राज.उच्च प्राथमिक विद्या.गुणावती मकराना
जैतसर शाखा द्वारा २७सितम्बर२०१५
राष्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता
अभी तक केवल 4 शाखाओं के यह कार्यक्रम आयोजित की जानकारी प्राप्त हूई है, ये शाखाएं-
बीकानेर नगर ईकाई-1.9.15-कुल 10 टीमों ने भाग लिया और सेठ तोलाराम बाफना एकेडमी की टीम विजेता रही।
श्रीकरणपुर शाखा-12.9.15
बीकानेर मुख्य-12.9.15
As per prog. Nat gp song comp. Will be held on dt 12 sept at 11 am sharp and fancy dress comp. Will be held at 4 pm at vet audo. You are all cordially invited to attend the prog.thanks ykb
श्री करनपुर शाखा द्वारा रास्ट्रीय समूह गान प्रतियोगिता 19/9/15 को आयोजित की जा रही हँ स्थान रा.बालिका उच्च मा .विधालय श्रीकरणपुर समय सबह 11 बजे प्रभारी सुखदेव सिंह 9414507341 से सम्पर्क करे
भारत को जानो प्रतियोगिता
हमारे भारत को जानो प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी श्री भारतेंदु जी निरंतर प्रयास कर रहे हैं, संपर्क कर रहे हैं, पत्र द्वारा और व्यक्तिगत फोन द्वारा, कार्यक्रम सामुहिक करवाने का प्रयास किया गया, इस प्रयास में कुछ सफलता मिली, 4 शाखाओं ने इस कार्यक्रम को करवाया। पेपर बनाने में आपने बहुत मेहनत की और कुछ नयापन दिया, आप इस प्रकल्प पर निरंतर कार्य करे, हम इनकी मेहनत को सही अर्थ में सार्थक कर सकते हैं, जब आप सभी शाखाएं इस कार्यक्रम को करवाएं और प्रांतीय कार्यक्रम में सहभागी बनें।
भारत को जानो - द्वितीय चरण - प्रश्न मंच
आज से भारत को जानो प्रतियोगिता के द्वितीय चरण मे प्रश्न मंच आरम्भ किये गये, आज राजकीय विद्यालय, मिर्जेवाला मे कल्पना चावला ग्रुप के मध्य प्रश्न मंच रखा गया यहा विजेता रहे संगतपुरा व दौलतपुरा स्कूलो के कनिष्ठ व वरिष्ठ दलो ने फाईनल के लिये जगह बनाई ज दो कार्यक्रम हुये सभी 22 प्रतिभागी बच्चो को प्रशस्ती पत्र व स्मृती चिन्ह दिये गये, भारत को जानो मे सहयोग करने वाले अध्यापकगण को प्रशस्ती पत्र भेंट किये गये
Gajsingh pur bharat vikas parishad dwara bharat ko jano pratiyogita schools me karwai gayi.
हमारे प्रांत से केवल एक कार्यकर्ता ने हिस्सा लिया, अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, क्या ऐसी अपेक्षा की जा सकती है?
सभी के विचार आमंत्रित हैं..अबकी बार जब नये version के साथ दोबारा परीक्षा होगी तो प्रांत सभी शाखाओं की हिस्सेदारी की अपेक्षा करता है, सभी के विचार आमंत्रित हैं...
प्रांतीय कार्यक्रम-
1 नवम्बर - भारत को जानो प्रश्नमंच प्रतियोगिता - हनुमानगढ़ नगर ईकाई
द्वारा आयोजित की जाएगी। इस वर्ष प्रांत भी इस प्रतियोगिता में कुछ नये प्रयोग करने जा रहा है,
सभी शाखाओं से अनुरोध कृपया इस कार्यक्रम को अवश्य करवायें और इस कार्यक्रम के भव्य आयोजन के सहभागी बनें।
प्रांतीय कार्यक्रम की शोभा सभी शाखाओं की भागीदारी में ह
संस्कृति सप्ताह
BVP suratgarh shakha me aaj sanskartik saptah ki suruaat Amritwanni path se Hui
Chopra Dharmshala me tapovan cancer mobile team SGNR ki or se meeting Hui jisme suratgarh me 26 sep se 30 sep tak cancer janch camp lagaya jisme 29sep 2015 BVP suratgarh ke sahyog se vyapar Mandal suratgarh me rakha gay h
BVP suratgarh shakha me aaj sanskartik saptah ke dusre din govt hospital me phal vitran kiya
Sharwan ji soni nagaur branch joint sec.
Aaj BVP suratgarh me sanskartik saptah ke tisare din nasha multi or paryavaran vishay par chitarcala partiyogita ka Aayojan kiya gaya jisme 126 bachcho me bhag Liya
BVP suratgarh shakha me Aaj sanskaritik saptah ke chothe din mehndi partiyogita ka Ayojan kiya gaya jisme 20 Bacho ne bag Liya
BVP suratgarh shakha me Aaj panchve din rangoli banao ka Ayojan kiya gaya jisme 25 nacho me bag liya
BVP suratgarh shakha me Aaj Bharat KO jano partiyogita ka dust a Charan parsan manch ka Ayojan kiya gaya & sanskaritik saptah ka samapan smaroh ka Ayojan kiya gaya jisme Aaj fancy dares partiyogita kind gai or bad me puruskar vitran ka kiya gaya
संस्कृति सप्ताह
बीकानेर मुख्य शाखा
सूरतगढ़
नागौर
स्थाई प्रकल्प
Degana chairman se mashin chalu karvt sameti ka member
आज राजकीय स्कूल , कालूवाला मे, जल मन्दिर शुभारम्भ का कार्यक्रम शानदार रहा, प्रताप शाखा का तीसरा जल मन्दिर, इस अवसर पर स्कूल के सभी बच्चो के बीच मिठाई बांटी गई
रक्तदान
गाँव 6APD में आयोजित रक्तदान शिविर सम्पन आज कुल रक्तदान 75 यूनिट
जैतसर शाखा द्वारा २७सितम्बर२०१५ को रक्तदान शिविर व गुरूवनन्दन छात्र अभिनन्दन कार्यकर्म का आयोजन किया जाएगा, शिविर , ७१ की निशुल्क जांच हुई! आज जैतसर शाखा के रक्तदान शिविर में 97 यूनिट रक्त संग्रह हुआ,जैतसर शाखा को बधाई और सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को साधुवाद
मैराथन दोड़
डॉ. राम सिहाग जी व् हनुमानगढ़ नगर इकाई की पूरी टीम को सफल आयोजन के लिए बधाई
हनुमानगढ़ नगर ईकाई को मेराथन दौड़ के लिए,
तुलसी वितरण
71 tulsi ka vitran shakha bharat vikas parisad dwara sangam hanumangarh Junction
हनुमानगढ़ संगम शाखा को तुलसी वितरण के लिए शाधुबाद
वृक्षारोपण
2 सितम्बर 2015 सुबह 10 बजे कुचामन हाइवे से आदर्श कॉलेज के मार्ग पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा हुआ है आप सभी कार्यकर्ता बन्धु समय से पहले आने की कृपा करे।
भा वि प कुचामन शाखा द्वारा कुचामन के पश्चिमी श्मसान भूमि मे 21 पोधो लगाय गए।
इस अवसर पर श्मसान भूमि के एक भाग को सवारने का कार्य भी किया गया
एक सप्ताह मे शहर मे 2 जगह 21-21 पौधरोपण किया गया भाविप द्वारा।
हनुमानगढ़ नगर ईकाई को वृक्षारोपण
विद्यालय में सहयोग
-----प्रताप शाखा के द्वारा राजकीय स्कूल, 10 ऐ - छोटी मे 75 फीट व राजकीय स्कूल, 18 जी जी मे 25 फीट
बच्चो के बैठने के लिये टाट पट्टी
Parisad ke member janmastmi par durga mandir m sewa karte hue hanumangarh sangam ....
BVP suratgarh ki taraf se Shahar me 5 sep ko jhakiyon ka 5 JAJ bana ke Avlokan kiya gaya jisme shree BISNOI mandir suratgarh 1st and shree Laxmi Narayan mandir Nai Dhan Mandi suratgarh 2nd rahe
Sanskitik saptah ke samay inhe samanit kiya jayega
सूरतगढ़ शाखा और हनुमानगढ़ संगम को जन्माष्टमी पर्व में सहभागिता के लिए
कार्यकर्ता सम्मान
गंगानगर रोटरी की तरफ से शिक्षक दिवस पर प्रांतीय महासचिव श्री विनोद आढा सम्मानित किया गया है।
बहुत अच्छा लगा...
इस सम्मान के लिए रोटरी क्लब गंगानगर का धन्यवाद
मेरी विश्वबंधु जी से बात हुई...
उन्होंने इस सम्मान के बारे में विस्तार से बताया कि वो रोटरी क्लब की ओर उन शिक्षकों को सम्मानित करते हैं, जो पेशे से शिक्षक/अध्यापक नहीं हैं, लेकिन बतौर शिक्षक समाज को योगदान दे रहे हैं...
मुझे उनकी यह बात बहुत अच्छी लगी, इसलिए सबके साथ साझा की, और विश्वबंधु जी से आग्रह करूँगा कि इस बारे में सबको कुछ और भी बताएं...एक बार पुनः सभी साथियों का... आपके स्नेह, सम्मान और आदर के लिए धन्यवाद
यह मान सम्मान भारत विकास परिषद् के संस्कारों का है, मैं एक माध्यम मात्र हूँ, इसलिए इस सम्मान को मैं हमारे संगठन को समर्पित करता हुँ।
यह हम सब के लिए गर्व का विषय है कि हमारे साथी कार्यकर्ता श्री श्रवण सोनी (सहसचिव नागौर शाखा) के द्वारा बनाये गए Logo का चयन नागौर जिलास्तरिय स्वच्छता अभियान में किया जाएगा।
Mobile no.8107883420
विकास रत्न
आज गणपति देव के इस पावन अवसर पर पूरे प्रांत व प्रताप शाखा को बहुत ही गर्वित व हर्ष करने हेतू एक बहुत बहुत बहुत ही शानदार
सूचना देने जा रहा हू, कुछ देर बाद गणेशचतुर्थी के पावन पर्व पर नरेश जी आपने शुभ अवसर पर शुभ बात बताई।
हमारे प्रांतीय वनवासी प्रकल्प प्रभारी श्री श्याम सुन्दर जी चाण्डक व श्रीमती कल्पना चांडक ने विकास रत्न के रूप मे सहमती दे कर
प्रांत का गौरव बढाया और यह हम सब के लिए खुशी का पल है। आदरणीय श्याम जी भाई साहब व भाभी जी के सेवा भाव को प्रांत का
अब गंगानगर जिले से तीन विकास रत्न बन गए हैं,
नागौर,
हनुमानगढ ,
और
बीकानेर से भी कम से एक एक विकास रत्न हो। इसके लिए प्रांत का सभी समर्पित कार्यकर्ताओं से अनुरोध है...कृपया थोड़ा प्रयास करें, ऐसा आप कर सकते हैं, इन जिलों से भी हमें विकास रत्न मिल सकते हैं और नमन उन समस्त कार्यकर्ताओं को...जिनके प्रयास से यह संभव हुआ और बधाईयाँ गंगानगर प्रताप शाखा को, आपकी शाखा से दो विकास रत्न हो गए
"मोमासर स्वच्छता अभियान"
दिनांक - 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर
मैं नीचे दो तस्वीर पोस्ट कर रहा हूँ...
ये तस्वीरें 4 सितम्बर की अंग्रेज़ी के अखबार
"Times of India" की coverage हैं,
अगर किसी कार्यकर्ता का इस समाचार का अगर पढना हुआ हो सकता है क्योंकि इस समाचार को "Times of India" ने अपने front page(पहला पन्ना) पर स्थान दिया था और राष्ट्रीयवापी coverage था, यानि यह समाचार पूरे देश में पहुँचा है...
सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव से आग्रह..कृपया आप अपनी शाखा में कम से कम एक ऐसे कार्यकर्ता को तैयार करें,
(और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है) ऐसा कार्यकर्ता जो समर्पित भाव से स्वच्छता प्रकल्प पर कार्य कर सके, और जो जरूरत पङने पर प्रांत में समय भी दे सके...यह तभी संभव है, जब उस कार्यकर्ता के मन में इस क्षेत्र में काम करने की प्रबल इच्छा होगी, जो अपने क्षेत्र को साफ सुथरा देखने की प्रबल इच्छा रखता हो, जिसे झाङु उठाने में भी कोई संकोच न हो। आप एक/दो दिन के अंदर सोच लें, कार्यकर्ता से बात कर लें और मुझे सुचित करें।
क्या आप स्वच्छता अभियान के लिए समय दान कर सकते हैं, क्या इस कार्य हेतु जरूरत पङने पर आप झाङु उठा कर काम करने की हिम्मत रखते हैं अथवा क्या आप इस कार्य हेतु कार्यकर्ता तैयार कर सकते हैं? कुछ कार्य या कार्यक्रम हम ऐसे करें, जो कुछ अलग हो, कुछ लीक से हटके हो, जो परंपरा से हटके हो। ऐसे काम हो समाज में संगठन को एक विशिष्ट पहचान दिलाये।
मैंने कुछ दिन पूर्व सभी शाखा अध्यक्ष/सचिव से एक आग्रह किया था...किसी से कोई उत्तर प्राप्त हो इसका इंतजार कर रहा हूँ...
इसी संदर्भ में...यह आग्रह पुनः कर रहा हूँ...कृपया आप अपनी शाखा में कम से कम एक ऐसे कार्यकर्ता को तैयार करें,
(और अधिकतम की कोई सीमा नहीं है) ऐसा कार्यकर्ता जो समर्पित भाव से स्वच्छता प्रकल्प पर कार्य कर सके, और जो जरूरत पङने पर प्रांत में समय भी दे सके...यह तभी संभव है, जब उस कार्यकर्ता के मन में इस क्षेत्र में काम करने की प्रबल इच्छा होगी, जो अपने क्षेत्र को साफ सुथरा देखने की प्रबल इच्छा रखता हो, जिसे झाङु उठाने में भी कोई संकोच न हो।आप एक/दो दिन के अंदर सोच लें, कार्यकर्ता से बात कर लें और मुझे सुचित करें।
उप्रांत द्वारा मोमासर गाँव में संस्कृति सप्ताह मनाया ज
मेरा व्यक्तिगत विचार है की 7 दिन संस्कृति सप्ताह से हमारी ऊर्जा का ह्रास होगा । हम अपने मूल कार्य पर केंद्रित करते हुए अंत में कार्यक्रम करे तो ज्यादा उचित होगा । अगर हम प्रतिदिन 8 घंटे भी काम करते है और उसमे से 2 घंटे यहाँ लगा देते है तो 25%ऊर्जा मूल कार्य के भिन्न रूप में खर्च हो गयी। प्रान्त द्वारा अनूठा कार्य प्रारम्भ किया गया है तो इसे अनूठे ढंग से ही मूल कार्य पर केंद्रित करते हुए आगे बढे तो बेहतर है। मेरी किसी भी बात को कृप्या अन्यथा ना लेवे ये मेरी व्यक्तिग
हमें अलग अलग तरह से लोगों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना है, जागरूक करना है। हमें वहाँ लोगों को प्रेरित करने का काम ही मुख्य रूप से करना है। इस दायित्व का बोध उनको स्वयं को होना चाहिए कि यह काम उनका स्वयं का है, न कि हमारा और इस काम का माहौल पूरे गाँव में होना चाहिए, हर घर में होना चाहिए।महिलाओं और वृद्धों के लिए अलग संतो के प्रवचन भी रखे हैं।
इसलिए ऊर्जा तो दोनों जगह बराबर देनी होगी, और सोच बदलने का काम ज्यादा कठिन है। हम वहाँ स्थाई रूप से नहीं रहने वाले, यह काम उनका है और उनको करना है।गाँव की मानसिकता और शहरों की सोच में बहुत अंतर है, एक कठिन काम हाथ में लिया है।
ईश्वर मदद करेगा, इसी भाव और यह सतत् चलने वाली परिक्रिया है, जिसे निरंतर संभालना पङेगा और वहाँ एक समर्पित कार्यकर्ताओं की टीम भी बनानी पङेगी...
कुछ काम तर्क पर नहीं होते उनके लिए जुनून चाहिए होता है...अगर आप वो जुनून रखते है, तभी आपका साथ प्राप्त होगा...
इसके लिए मैंने पूर्व में भी दो बार लिखा है, लेकिन अभी तक किसी से उत्तर से नहीं प्राप्त हुआ...उसी उत्तर की प्रतिक्षा में पुनः आग्रह कर रहा हूँ...अब मैं आपको पूरी बात बताता हूँ, जिसके लिए मैं बार बार लिख रहा था...
बीकानेर जिले के डूंगरगढ तहसील में मोमासर गाँव है, यह गाँव बीकानेर से लगभग 100 Km दूर है।
इस गाँव से एक उद्योगपति हैं- श्री सुरेन्द्र पटावरी जी,यह गाँव उनका ननिहाल है और उनका बचपन और शिक्षा यहीं हूई है।
वो अभी बेल्जियम में रहते हैं, और उनका waste management और recycling/reprocessing का यूरोप में बहुत बङा कारोबार है।
उनका मन अभी भी अपने ननिहाल में ही बसता है, इसलिए गांव में कई development के काम उन्होंने करवाये हैं, जैसे सङक बनवायी, पार्क, लाइब्रेरी इत्यादि।गांव में साल में एक बार वो शेखावाटी महोत्सव मनाते हैं, जिसमें पूरे राजस्थान के लोक कलाकार आते हैं।
इस बार मुझे इस कार्यक्रम में जाने का अवसर प्राप्त हुआ था। दो दिन के इस कार्यक्रम में 250 कलाकारों ने राजस्थानी वेशभूषा, राजस्थानी लोक नृत्य, लोक गायन की मन भावन प्रस्तुति दीं। हमारी राजस्थानी लोक कला और लोक संस्कृति को बढावा देने के लिए एक व्यक्ति द्वारा अपने गाँव में इतना बङा आयोजन, अद्भुत था...इतना ही नहीं, इस कार्यक्रम में शहर के स्कूलों से अनेक बच्चे आये थे, उनको गाँव के बच्चों के साथ रखा गया। IIM Ahmedabad और गुजरात के एक ओर management institute(नाम याद नहीं) के students को गांव में बुलाया गया, यह सब इसलिए की वो इस गाँव वो एक model और आदर्श गाँव के रूप में देखना चाहते हैं, इसलिए हर वो प्रयास कर रहे हैं, जोकि अपनी जमीन से जुड़े हुए व्यक्ति को करना चाहिए(ऐसा मेरा व्यक्तिगत विचार है)।
इसी कड़ी में...
मैंने, हमारे कार्यकर्ता श्री मोहर सिंह जी के "स्वच्छता अभियान" की Times of India newspaper की एक news/coverage पोस्ट की थी..यह news पूरे देश में पहले पन्ने पर छपी थी, और यह news सुरेन्द्र पटावरी जी ने भी पढी और इसी news का असर था कि उन्होंने तुरंत मोहर सिंह जी से संपर्क किया, ...और अपने गाँव को स्वच्छ बनाने का आग्रह किया, इसके लिए जो भी fund की आवश्यकता होगी वो उपलब्ध करवायेंगे, इसलिए मुख्य रूप से हमें गाँववालों को स्वच्छता के लिए प्रेरित करना और वहाँ एक समर्पित टीम का गठन करना, जो इस कार्य को निरंतर जारी रख सके, लेकिन इसके लिए पहले वहाँ जाना होगा, उनके बीच रहना होगा, और इसके लिए समय चाहिए और समय देना होगा। मोहर सिंह जी से मैंने पहले कभी कहा था कि आपके पास कोई अच्छा प्रोजेक्ट आये तो चर्चा अवश्य करना, भारत विकास परिषद् को भी शामिल करना...हम भी कुछ नया करना चाहेंगे। सुरेन्द्र जी के संपर्क करने के बाद मोहर सिंह जी ने मुझे बताया और इस काम को हाथ में लेने को कहा।इसके लिए वो मुझे 19/9 को अपने साथ मोमासर गाँव लेकर गए और साथ उनके अन्य साथी भी थे, इसी समय गाँव में शेखावाटी उत्सव भी चल रहा था।बहुत से लोगों से मिलना हुआ, पूरे गाँव का सर्वे किया गया। गाँव में सुरेन्द्र जी के मामा जी, मैनेजर और भतीजे से मुलाकात हुई। काम कैसे करना है, करवाना है इस पर चर्चा हूई, इसे गाँव में एक जन आंदोलन का स्वरूप देना है और उत्सव के दौरान यह ऐलान कर दिया करवा दिया गया कि उनके गाँव में 2 अक्टूबर से स्वच्छता अभियान चलाया जाऐगा और मंच पर बुला कर परिचय करवाया गया। इस काम हेतु हमें पहले एक सप्ताह का समय गाँव में देना है।
समय बहुत कम है, काम ज्यादा नहीं है, आवश्यकता केवल समय देने का है।
सबसे पहली बात,
यह कार्य पूरे प्रांत का होगा, प्रांत का प्रयास है कि प्रत्येक शाखा का प्रतिनिधित्व हो, कम से कम एक प्रतिनिधि प्रत्येक शाखा से समय दान करें, जो एक दिन दे सके, एक दिन दे।दो दिन दे सके,दो दिन दे।
ऐसे ही जो सात दिन दे सकें, तो बहुत ही अच्छा, कहने का अर्थ इतना सा है कि जितना समय दे सके, उतना दें, लेकिन दें अवश्य, क्योंकि काम unique है, इस अनुभव के साथ आपको अपने क्षेत्र में यह काम करने का आधार मिलेगा और अनुभव मिलेगा।
अब सबसे बङा और कठिन काम प्रांत को समय दानी की आवश्यकता, क्या 33 शाखाओं के 1100 कार्यकर्ताओं में से कुछ समर्पित समय दानी कार्यकर्ता प्रांत को मिलेंगे!
इस काम के लिए आपको कुछ भी खर्चा नहीं करना, आना जाना, रहना और खाना, किसी के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना।
आपको पूर्ण रूप से कुछ समय ,कुछ दिन/समय समाज के नाम देने हैं।
एक उदाहरण स्थापित करना है, क्या यह उदाहरण प्रस्तुत करने के लिए तैयार है, आप नहीं तो ऐसे कार्यकर्ता शाखा से तैयार करें...
ऐसा नहीं है कि मोहर सिंह जी यह काम नहीं कर सकते, कर सकते है, उनके "स्वच्छता प्रहरी संस्थान" में ऐसे अनेक समर्पित कार्यकर्ता हैं और सभी सक्षम और संपन्न परिवारों से हैं, वो कर सकते, लेकिन हमारे पास भी कुछ नया करने का अवसर है।
मैंने तो सात दिन देने का मन बनाया है और इस काम की सोच मात्र से ही मैं रोमांचित हो जाता हूँ...
मैं नहीं जाता सफलता कितनी मिलेगी लेकिन इतना जानता हूँ, कम से कम एक प्रयास तो किया...
क्या आप तैयार हैं...और स्वच्छता का यह कार्य तो एक प्रयोग मात्र है, हम और भी कई प्रयोग यहाँ कर सकते हैं, क्योंकि इस गाँव को आदर्श गाँव के रूप में विकसित करना है। कठिन काम में ही असली परीक्षा होती है, इसलिए तैयार हो जाएँ।
अगर आप साथियों का साथ मिलेगा, तभी मैं भारत विकास परिषद् को इस कार्य में शामिल कर पाऊँगा, मेरे अकेले के शामिल होने से मेरे लिए अपने संगठन को सहभागी बनाना संभव नहीं होगा।
आप सब के उत्तर की प्रतिक्षा में...
अगर आप साथियों का साथ मिलेगा, तभी मैं भारत विकास परिषद् को इस कार्य में शामिल कर पाऊँगा, अन्यथा मेरे अकेले के शामिल होने से मैं अपने संगठन को सहभागी बनाना संभव नहीं होगा। आप सब के उत्तर की प्रतिक्षा में...
अभी अभी एक संदेश प्राप्त हुआ है, जो मैं आपसे साझा कर रहा हूँ-
प्रांत को
"मोमासर स्वच्छता अभियान" निमित्त समय
दिनांक - 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक चाहिए, इसलिए जो भी कार्यकर्ता समय देना चाहते हैं, कृपया दिनांक बता देवें, जिससे आपके पास उपलब्ध समय के अनुरूप व्यवस्था बनायी जा सके।
गंगानगर की कार्यशाला में श्री वासुदेव बंसल जी एक बात कही थी, जो मुझे अच्छी लगी, और यह बात मैं आप सब से साझा करना चाहता हूँ। हमारे देश में साढ़े छ: लाख गाँव है और हमारे देश में 43 लाख संस्थाएं काम करती हैं। लेकिन क्या देश की दशा में कोई परिवर्तन हुआ...?? कृपया विचार करें, क्योंकि एक विचारशील और क्रियाशील संगठन होने के नाते समस्याओं का समाधान भी हमें ही खोजना है।
राजेन्द्र जी, चलो कुछ हट के करते हैं...लेकिन मेरे अकेले के सोचने और चाहने से कुछ नहीं होने वाला, सबका साथ चाहिए।
मेरी इस पहल और सोच को गजब तो आप सब ने बनाना है।सुरेन्द्र पटावरी जी, जिनका जिक्र मैंने अपने ऊपर के मैसेज में किया।जो स्वच्छता के इस पूरे काम को प्रायोजित कर रहे हैं।वो इस काम को लेकर इतने उत्साहित है कि उन्होंने एक बार सारे काम छोड़ कर Belgium से भारत आने का मन बना लिया है और वो एक तारीख को मोमासर पहूँच रहे हैं और सातों दिन हमारे साथ रहेंगे, हमारे साथ काम करेंगे...
धन्यवाद अरविंद जी, चाचाण साहब, भारतेंदु जी, रामनिवास मांडण जी, रमेश राठौड़ जी, नरेश जी, इंदु मिश्रा जी, कुसुम जी, उमेश जी, गणेश गुप्ता जी, नरेन्द्र पाल जी...सूची बढती जा रही और यही बात संगठन को बल प्रदान करती, और मेरा उत्साह भी बढ रहा है।
अभी इस मैसेज के पोस्ट करने के बाद मुझे अनेक फोन आये और कई शाखाओं से आये। अब लगता है, यह काम भी संभव होगा क्योंकि प्रत्येक नेक काम में ईश्वर का साथ भी रहता है।