थर्मल
सदस्यता अभियान, थर्मल
*सदस्यता अभियान के तहत*
कल दिनांक 08.05.2017 को नये सदस्य शाखा से जोडने हेतु कुछ व्यक्तियों के घर हमारी टीम गई जिसमे...
श्री सुनील लवंगकर जी ,
श्री राजेन्द्र चौधरी जी व मेरी उपस्थिति रही।
शाखा द्वारा *10 नये सदस्यों* को परिषद् परिवार से जोङा गया है।
-राकेश वर्मा, थर्मल शाखा सचिव
Start: 2017-05-09
Location: Suratgarh Super Thermal Power Plant, Suratgarh, Rajasthan 335804, India
शाखा दायित्वग्रहण-थर्मल
*थर्मल शाखा दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
(राजस्थान उत्तर प्रांत)
*11 मई'17*, गुरुवार
समय - सायं 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
स्थान - EH-1, Conference Hall
मुख्य अतिथि - *श्री एम एल शर्मा* जी, मुख्य अभियंता, SSTPS
विशिष्ट अतिथि- *श्री बी पी नागर* जी, मुख्य अभियंता, Suratgarh Super Critical
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री विनोद आढा*, प्रांतीय अध्यक्ष, राजस्थान उत्तर प्रान्त
*8 नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
Start: 2017-05-11
*सदस्यता अभियान के तहत*
कल दिनांक 08.05.2017 को नये सदस्य शाखा से जोडने हेतु कुछ व्यक्तियों के घर हमारी टीम गई जिसमे...
श्री सुनील लवंगकर जी ,
श्री राजेन्द्र चौधरी जी व मेरी उपस्थिति रही।
शाखा द्वारा *10 नये सदस्यों* को परिषद् परिवार से जोङा गया है।
-राकेश वर्मा, थर्मल शाखा सचिव
Start: 2017-05-09
Location: Suratgarh Super Thermal Power Plant, Suratgarh, Rajasthan 335804, India
शाखा दायित्वग्रहण-थर्मल
*थर्मल शाखा दायित्वग्रहण व सम्मान समारोह*
(राजस्थान उत्तर प्रांत)
*11 मई'17*, गुरुवार
समय - सायं 7:30 बजे से 9:00 बजे तक
स्थान - EH-1, Conference Hall
मुख्य अतिथि - *श्री एम एल शर्मा* जी, मुख्य अभियंता, SSTPS
विशिष्ट अतिथि- *श्री बी पी नागर* जी, मुख्य अभियंता, Suratgarh Super Critical
कार्यक्रम अध्यक्ष- *श्री विनोद आढा*, प्रांतीय अध्यक्ष, राजस्थान उत्तर प्रान्त
*8 नए सदस्यों को शपथ दिलाई जाएगी*
विशेष-
*कार्यक्रम पूर्णतयाः प्लास्टिक मुक्त रहेगा*
Start: 2017-05-11
Bharat Ko Jano Quiz Competition - 2016
27 Nov.'16, Sunday
थर्मल शाखा द्वारा अपने समर्पित कार्यकर्ता स्वर्गीय श्री राजेश जैन की स्मृति में रक्तदान शिविर का आयोजन किया और *71 यूनिट* रक्त संग्रह किया गया। जैसा कि सबको पता है कि *अभिनंदन प्रकल्प के अंतर्गत हम साथी कार्यकर्ता से सेवा कार्य में भी सहयोग के लिए आग्रह करते हैं।*
प्रांतीय अभिनंदन प्रकल्प के अंतर्गत श्री राजेंद्र चौधरी जी द्वारा कल के *रक्तदान के सेवा कार्य में*सहयोग किया गया। साधुवाद आपको
प्रांतीय अभिनंदन प्रकल्प के अंतर्गत श्री राजेंद्र चौधरी जी द्वारा कल के *रक्तदान के सेवा कार्य में*सहयोग किया गया। साधुवाद आपको
15/11 - सूरतगढ़ थर्मल, आवासीय कॉलोनी स्थित स्टेट बैंक ऑफ़ बीकानेर एण्ड जयपुर में नोट बदलवाने एवम जमा करवाने आये ग्रामीणों की मदद के लिए मंगलवार को कई सामाजिक एवं राजनैतिक संगठन आगे आये। भारत विकास परिषद की थर्मल शाखा के सचिव राजेंद्र चौधरी के नेतृत्व में अंजान ग्रामीणों की मदद हेतु हेल्प लाइन काउंटर लगाया गया।तथा ग्रामीणों एबम वृद्धो की मदद की।
|
Year - 2016-17
*राजकीय बालिका उ. प्रा. विद्यालय, ठेठार*
परिणाम
1. कु. कमला शर्मा पुत्री श्री रामकुमार मोट, कक्षा-7
2. कु. बसु कंवर पुत्री श्री विक्रम सिंह, कक्षा-8
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला इंचार्ज मो. नं - 8107835834
*राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग परिणाम
1. गोविंद पुत्र श्री लेखराम ओझा, कक्षा-8
2. मनोज शर्मा पुत्र श्री साही राम, कक्षा-7
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला प्रधान श्री शिवराज भारतीय मो. नं - 9414875281
*राजकीय उ. प्रा. विद्यालय, कानौर*
कनिष्ठ वर्ग परिणाम
1. सुविधा पुत्री श्री प्रताप सिंह, कक्षा-7
2. ओंकार सिंह पुत्र श्री दुले सिंह, कक्षा-7
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला इंचार्ज श्री ब्रजलाल मो. नं - 9983213357
*एम डी सरस्वती उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग परिणाम
1. विनोद कुमार पुत्र श्री गोपी राम, कक्षा-8
2. रोहिताश पुत्र श्री महेंद्र कुमार, कक्षा-8
वरिष्ठ वर्ग परिणाम
1. कु. पुजा पुत्री श्री श्योपत राम, कक्षा-11
2. कु. सुशीला पुत्री श्री महेंद्र कुमार, कक्षा-11
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला प्रधान श्री सोहन मो. नं - 9799771946
*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदसर
कनिष्ठ वर्ग
1. बाबूलाल s/o श्री पालाराम, कक्षा-7
2. संदीप s/o श्री चेतराम, कक्षा-8
परिणाम
1. कु. कमला शर्मा पुत्री श्री रामकुमार मोट, कक्षा-7
2. कु. बसु कंवर पुत्री श्री विक्रम सिंह, कक्षा-8
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला इंचार्ज मो. नं - 8107835834
*राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग परिणाम
1. गोविंद पुत्र श्री लेखराम ओझा, कक्षा-8
2. मनोज शर्मा पुत्र श्री साही राम, कक्षा-7
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला प्रधान श्री शिवराज भारतीय मो. नं - 9414875281
*राजकीय उ. प्रा. विद्यालय, कानौर*
कनिष्ठ वर्ग परिणाम
1. सुविधा पुत्री श्री प्रताप सिंह, कक्षा-7
2. ओंकार सिंह पुत्र श्री दुले सिंह, कक्षा-7
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला इंचार्ज श्री ब्रजलाल मो. नं - 9983213357
*एम डी सरस्वती उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग परिणाम
1. विनोद कुमार पुत्र श्री गोपी राम, कक्षा-8
2. रोहिताश पुत्र श्री महेंद्र कुमार, कक्षा-8
वरिष्ठ वर्ग परिणाम
1. कु. पुजा पुत्री श्री श्योपत राम, कक्षा-11
2. कु. सुशीला पुत्री श्री महेंद्र कुमार, कक्षा-11
परिणाम विद्यालय को बता दिया गया है। शाला प्रधान श्री सोहन मो. नं - 9799771946
*राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदसर
कनिष्ठ वर्ग
1. बाबूलाल s/o श्री पालाराम, कक्षा-7
2. संदीप s/o श्री चेतराम, कक्षा-8
Bharat ko jano exam 9.11.16 wednesday
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदसर
No of students appearing in BKJ junior category =40
For Piperan
Jr.-28, Sr.-31, Books-50
DAV school jr 106 sr 115
KV stps Jr.-100, Sr.-70
Thethar girls school - 9
Govt. school thukrana jr 50 sr 20
Gitanjali thukrana jr 60 sr 50
Sis thukrana jr 110 sr 120
Sps thukrana jr 110 sr 120
दिनांक 03.11.16 को आयोजित मीटिंग में "भारत को जानो " के संदर्भ में निम्न निर्णय लिए गए -
1. शाखा लेवल पर भारत को जानो की लिखित परीक्षा 09.11.16 को सभी स्कूलओ में आयोजित की जायेगी
2. शाखा लेवल पर आयोजित लिखित परीक्षा के लिए टीम इस प्रकार हैं
A) डी ऐ वी ,स्कूल - 1 श्री शशि कान्त जांगिड़, 2 श्री आशीष शर्मा
B) के वी स्कूल - 1 श्री हिमाशु बोल्या,
C) कानौर -1
D) ठेठार-3, 1. श्री विनोद आढा जी एंड टीम
E) सोमसर-3, 1 श्री एस पी सिंह जी, 2 श्री वासुदेव शर्मा जी, 3 श्री अजय सिडाना जी
F) फरीद सर -1
G) ठुकराना- 2, 1. श्री राजेन्द्र चौधरी जी, 2 श्री भूपेंद्र चुग, 3 श्री राकेश वर्मा जी
H) पिप्रेंन -1, 1 श्री हितेंद्र असारस जी, 2 दीपक गुप्ता
Bharat Ko jano exam in piperen
Total participants in piperen is 59
फरीदसर में junior category में कुल 40 students ने भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लिया।
Govt school ठुकराना जूनियर 50 मे से 43 & सिनियर 20 मे 20 की उपस्थिति रही।
gov school bhojewala me 41 junior & 17 senior student are present
gov school somasar jr.20 & sr.25
sps somasar jr. 65 & sr. 103
saraswati school so masse jr. 94 & sr. 143
sps pablik skul somasar
*विद्यालयों की भागीदारी*
*राजकीय बालिका उ. प्रा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ - 12
*राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग - 21
*राजकीय उ. प्रा. विद्यालय, कानौर*
कनिष्ठ वर्ग - 51
*एम डी सरस्वती उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग -31
वरिष्ठ वर्ग - 61
कुल - कनिष्ठ वर्ग - 114, वरिष्ठ वर्ग - 61
सभी टीम मेंबर्स को भारत को जानो के प्रथम चरण के सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई।
आगे की श्रृंखला में भारत को जानो के सभी टीम मेंबर्स से निवेदन हैं कि संभंधित स्कूल के एग्जाम की आंसर की को चेक करके वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में अलग -अलग प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों की सूचना संभंधित स्कूल में देने के साथ साथ WhatsApp पर भी प्रेषित करे ।ताकि भारत को जानो के द्वितीय चरण की तैयारी की जा सके।आंसर की टीम मेंबर्स को पहूचा दी जायेगी ।
आप सभी से मेरा निवदेन हैं कि रिजल्ट 2-3 दिन में ही तैयार कर ले। और स्कूल में इसकी सूचना जल्दी से जल्दी दे देवे।ताकि छात्र द्वितीय चरण के लिए तैयार रहे।स्कूल से प्राप्त ragistration शुल्क श्री मान भूपेंद्र चुग जी को जमा करा सकते हैं।
राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय फरीदसर
No of students appearing in BKJ junior category =40
For Piperan
Jr.-28, Sr.-31, Books-50
DAV school jr 106 sr 115
KV stps Jr.-100, Sr.-70
Thethar girls school - 9
Govt. school thukrana jr 50 sr 20
Gitanjali thukrana jr 60 sr 50
Sis thukrana jr 110 sr 120
Sps thukrana jr 110 sr 120
दिनांक 03.11.16 को आयोजित मीटिंग में "भारत को जानो " के संदर्भ में निम्न निर्णय लिए गए -
1. शाखा लेवल पर भारत को जानो की लिखित परीक्षा 09.11.16 को सभी स्कूलओ में आयोजित की जायेगी
2. शाखा लेवल पर आयोजित लिखित परीक्षा के लिए टीम इस प्रकार हैं
A) डी ऐ वी ,स्कूल - 1 श्री शशि कान्त जांगिड़, 2 श्री आशीष शर्मा
B) के वी स्कूल - 1 श्री हिमाशु बोल्या,
C) कानौर -1
D) ठेठार-3, 1. श्री विनोद आढा जी एंड टीम
E) सोमसर-3, 1 श्री एस पी सिंह जी, 2 श्री वासुदेव शर्मा जी, 3 श्री अजय सिडाना जी
F) फरीद सर -1
G) ठुकराना- 2, 1. श्री राजेन्द्र चौधरी जी, 2 श्री भूपेंद्र चुग, 3 श्री राकेश वर्मा जी
H) पिप्रेंन -1, 1 श्री हितेंद्र असारस जी, 2 दीपक गुप्ता
Bharat Ko jano exam in piperen
Total participants in piperen is 59
फरीदसर में junior category में कुल 40 students ने भारत को जानो प्रतियोगिता में भाग लिया।
Govt school ठुकराना जूनियर 50 मे से 43 & सिनियर 20 मे 20 की उपस्थिति रही।
gov school bhojewala me 41 junior & 17 senior student are present
gov school somasar jr.20 & sr.25
sps somasar jr. 65 & sr. 103
saraswati school so masse jr. 94 & sr. 143
sps pablik skul somasar
*विद्यालयों की भागीदारी*
*राजकीय बालिका उ. प्रा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ - 12
*राजकीय आदर्श उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग - 21
*राजकीय उ. प्रा. विद्यालय, कानौर*
कनिष्ठ वर्ग - 51
*एम डी सरस्वती उ. मा. विद्यालय, ठेठार*
कनिष्ठ वर्ग -31
वरिष्ठ वर्ग - 61
कुल - कनिष्ठ वर्ग - 114, वरिष्ठ वर्ग - 61
सभी टीम मेंबर्स को भारत को जानो के प्रथम चरण के सफल आयोजन के लिए बहुत बहुत बधाई।
आगे की श्रृंखला में भारत को जानो के सभी टीम मेंबर्स से निवेदन हैं कि संभंधित स्कूल के एग्जाम की आंसर की को चेक करके वरिष्ठ एवं कनिष्ठ वर्ग में अलग -अलग प्रथम एवं द्वितीय आने वाले छात्रों की सूचना संभंधित स्कूल में देने के साथ साथ WhatsApp पर भी प्रेषित करे ।ताकि भारत को जानो के द्वितीय चरण की तैयारी की जा सके।आंसर की टीम मेंबर्स को पहूचा दी जायेगी ।
आप सभी से मेरा निवदेन हैं कि रिजल्ट 2-3 दिन में ही तैयार कर ले। और स्कूल में इसकी सूचना जल्दी से जल्दी दे देवे।ताकि छात्र द्वितीय चरण के लिए तैयार रहे।स्कूल से प्राप्त ragistration शुल्क श्री मान भूपेंद्र चुग जी को जमा करा सकते हैं।
Election held on 29th March'15 in presence of Sh. Gopi Ram Godara, Prantiya Election Incharge of Thermal branch, New Executive Body is
President - Sh. Hitendra Asarsa
Secretary - Sh. Rajendra Choudhary
Treasurer - Sh. Abhishek Gupta
स्थापना
प्रताप शाखा की स्थापना वर्ष 2003 में की गयी थी,
शाखा के प्रथम दयित्वधारी,
श्री मोटा राम चाचान अध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री संजय जोशी सचिव वर्तमान में शाखा के सदस्य नहीं है
श्री राजेश गोयल कोषाध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
शाखा की स्थापना 25 सदस्यों की सपथ के साथ हुई थी
प्रान्तीय कार्यक्रम-
शाखा के द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कराये गए
भारत को जानो एक बार
राष्ट्रीय समूहगान एक बार
अन्य - शाखा के द्वारा शपथ ग्रहण और कार्यशाला का भी आयोजन किया जा चुका है
प्रताप शाखा की स्थापना वर्ष 2003 में की गयी थी,
शाखा के प्रथम दयित्वधारी,
श्री मोटा राम चाचान अध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
श्री संजय जोशी सचिव वर्तमान में शाखा के सदस्य नहीं है
श्री राजेश गोयल कोषाध्यक्ष वर्तमान में शाखा के सदस्य है
शाखा की स्थापना 25 सदस्यों की सपथ के साथ हुई थी
प्रान्तीय कार्यक्रम-
शाखा के द्वारा प्रान्तीय कार्यक्रमों के अंतर्गत कराये गए
भारत को जानो एक बार
राष्ट्रीय समूहगान एक बार
अन्य - शाखा के द्वारा शपथ ग्रहण और कार्यशाला का भी आयोजन किया जा चुका है
कुल सदस्य संख्या - 42
गत वर्ष सदस्य संख्या - 35
केन्द्रीय व् प्रान्तीय अंशदान का विवरण :
केन्द्रीय :
प्रान्तीय :
शाखा द्वारा मासिक प्रतिवेदन प्राप्त हुए |
माह में आयोजित बैठको का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हुआ, जैसे
आम सभा बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति व
कार्यकारिणी बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति
गतवर्ष के आय –व्यय का अकेंक्षण करवाया गया या नहीं : हाँ
क्या बैठको में प्रान्तीय/केन्द्रीय परिपत्रो को पढ़कर सुनाया गया : हाँ
क्या उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये गए : हाँ
क्या बैठको की कार्यवाही का विवरण सदस्यों को भिजवाया गया : हाँ
गत वर्ष सदस्य संख्या - 35
केन्द्रीय व् प्रान्तीय अंशदान का विवरण :
केन्द्रीय :
प्रान्तीय :
शाखा द्वारा मासिक प्रतिवेदन प्राप्त हुए |
माह में आयोजित बैठको का सम्पूर्ण विवरण प्राप्त हुआ, जैसे
आम सभा बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति व
कार्यकारिणी बैठक दिनांक, सदस्यों की उपस्थिति
गतवर्ष के आय –व्यय का अकेंक्षण करवाया गया या नहीं : हाँ
क्या बैठको में प्रान्तीय/केन्द्रीय परिपत्रो को पढ़कर सुनाया गया : हाँ
क्या उपस्थिति पंजिका में हस्ताक्षर कराये गए : हाँ
क्या बैठको की कार्यवाही का विवरण सदस्यों को भिजवाया गया : हाँ
Thermal Branch -
1. Sh. Sunil Lavangkar, 2006
2. Sh. M R Chachan,
3. Sh. Vinod Adha, 2012-13
4. Sh. Rajesh Kirad, 2012-13
भारत विकास परिषद् थर्मल शाखा की वर्ष 2015-16 की गतिविधिया (अप्रैल 2015 से )
शाखा स्थापना :- 2003
विकास रत्न :- 1 (श्री सुनील लवंगकर जी )
विकास मित्र :- 4(श्री सुनील लवंगकर,श्री मोटा राम चाचाण,श्री राजेश किराड़,श्री विनोद आढा)
सदस्य संख्या :- 40
केंद्र और प्रांतीय शुल्क जमा करवाया:-40 सदस्यों का
माह मार्च 2015
शाखा द्वारा वर्ष २०१५-१६ की कार्यकारिणी के चुनाव दिनाक 29 मार्च को चुनाव प्रयवेक्षक श्री गोपी राम जी गोदारा (सूरतगढ़) की उपस्थिती में संपन हुए l अध्यक्ष पद के लिए श्री हितेंद्र असारसा, सचिव पद के लिए श्री राजेन्द्र चौधरी और कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री अभिषेक गुप्ता जी सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए l
माह अप्रैल 2015
शाखा द्वारा इस वर्ष परिषद् के किसी भी सदस्य की विवाह वर्ष गाँठ वाले दिन परिषद् के बाकी सदस्यों द्वारा उनके घर जाकर उन्हें बधाई देने के प्रकल्प की शुरुआत की गयी l इसी कड़ी में दिंनाक 11 अप्रैल को शाखा सदस्य श्री मनिंदर सिंह जी एवं 16 अप्रैल को श्री एस पी सिंह जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
शाखा द्वारा सूरतगढ़ थर्मल प्लांट गेट न 3 भेल लेबर कॉलोनी में 26 अप्रैल को प्लांट श्रमिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में डॉ. जयंत व्यास(M.D Medicine) , डॉ. पर्वत सिंह शेखावत(ENT Spec) , डॉ. राहुल छाबडा(child spec) एवम ओप्टोम सर्वेश शर्मा ने कुल 225 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की एवं जरूरतमंद को निःशुल्क दवाईयां भी दी गयी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्या अभियंता (सुपर क्रिटीकल) श्री के सी अग्रवाल जी थे l
माह मई 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 06 मई को शाखा सदस्य श्री गोपाल मित्तल जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
माह जून 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 02 जून को राज उ प्रान्त के सरंक्षक एवं शाखा सदस्य श्री सुनील लवंगकर जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
दिंनाक 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस के अवसर पर थर्मल कॉलोनी के आर 4 गार्डन में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (सुपर क्रिटीकल) श्री एस के मलोट जी , उप मुख्य अभियंता श्री के सी अग्रवाल जी , उप मुख्य अभियंता सिविल श्री मंगल सिंह जी एवम् के वि एस टी पी एस प्रिंसिपल श्री एस पी मीणा जी ने माँ भारती और युग पुरुष श्री विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की l इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय एस टी पी एस शारीरिक शिक्षक श्री हरबंश गोदारा जी शाखा सरंक्षक श्री के सी अग्रवाल जी ने विभिन प्रकार के आसन और प्राणायाम करवाए और इनके बारे में विस्तृत जानकारी दी राज उ प्रान्त के सरंक्षक श्री सुनील लवंगकर जी ने यजुर्वेद मन्त्र का उच्चारण और प्रांतीय महासचिव श्री विनोद जी आढा जी ने संकल्प वाचन करवाया l शिविर में 150 लोगों ने योगाभ्यास किया जिसमें महिलायों की उपस्थिति अच्छी खासी रही शिविर के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया l
माह जुलाई 2015
शाखा द्वारा वर्ष २०१५-१६ की कार्यकारणी का वार्षिक दायित्व्य ग्रहण का कार्यक्रम दिनाक 11 जुलाई को थर्मल कॉलोनी एरेक्टर हॉस्टल -१ के सभागार में आयोगित किया गया l मुख्य अतिथि भा वि प जोन 10 क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा जी ने नयी गठित कार्यकारणी अध्यक्ष श्री हितेंद्र असारसा, सचिव श्री राजेंद्र चौधरी एवम् कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक गुप्ता को दायित्तव ग्रहण करवायाl प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मोटा राम चाचाण ने नए सदस्यों श्रीराकेश वर्मा , श्री रामहंश मीणा और गणेशी राम को शाखा सदस्यता ग्रहण करवाईl पूर्व सचिव और पूर्व कोषाध्यक्ष ने गत वर्ष २०१४-१५ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया l
माह अगस्त 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 27 अगस्त को भारत को जानो विद्यालय स्तर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी l इसमें थर्मल और इसके आस पास 15-20 Km की दूरी पर स्थित विद्यालयों में जा कर शाखा सदस्यों द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी l यह परीक्षा थर्मल कॉलोनी स्थित डी ए वि विद्यालय (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों), केंद्रीय विद्यालय एस टी पी एस और ग्राम ठुकराना, रायांवाली ,सोमासर, फरीदसर ,भोजेवाला, कानौर, ठेठार स्थित विद्यालयों में आयोजित की गयी l इस परीक्षा में कनिष्ट वर्ग में 17 और वरिष्ट वर्ग में 13 विद्यालयों के कुल 1700 बच्चों ने भाग लिया l
माह सितम्बर 2015
शाखा द्वारा दिनाक 8 सितम्बर को ग्राम फरीदसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में 12 गुरुजनों को श्रीफल और उपहार देकर विधार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया l इसके उपरांत विधार्थियों ने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया l शाखा सदस्यों ने 14 विधार्थियों को उत्कर्ष परिणाम और विभिनं गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सरंक्षक श्री के सी अग्रवाल जी ने की और उन्होंने गुरु की महता पर प्रकाश डाला l शाखा सरंक्षक श्री एस के परिहार जी ने समस्त स्कूल स्टाफ और प्रधानाध्यापक जी को उनके कार्यों के लिए सराहा l
माह अक्टूबर 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 4 अक्टूबर को थर्मल कॉलोनी एरेक्टर हॉस्टल -१ के सभागार में भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन किया गया l इसमें कनिष्ट वर्ग की 13 और वरिष्ट वर्ग की 11 टीमों ने भाग लिया l
विजेता टीम्स इस प्रकार से रही---
कनिष्ट वर्ग
विद्यालय:- एस टी डी ए वी पब्लिक स्कूल थर्मल
विधार्थि १. मुकुल कठेरिया S/O श्री मुकेश कुमार कक्षा-VI
२. अपराजिता D/O श्री अजय सिडाना कक्षा- VII
वरिष्ट वर्ग
विद्यालय:- ऍम डी एस सेकेंडरी स्कूल ठेठार
माह नवम्बर 2015
दिंनाक 11 नवम्बर की शाम को शाखा सदस्यों ने पास के गाँव राईयावाली में जाकर एक ग्रामीण परिवार के साथ दीपावली मनाई l उस परिवार के साथ मिलकर सदस्यों ने उनके घर पर दीप सज्जा की, लक्ष्मी पूजन कर, पठाके भी चलाये l
शाखा द्वारा दिंनाक 20 को शाखा सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
शाखा द्वारा 22 नवम्बर को स्वर्गीय राजेश जैन (पूर्व शाखा सचिव) की स्मृति में थर्मल डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l रक्त संग्रह स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम द्वारा किया गया l शिविर में कुल ६० यूनिट रक्त संग्रह किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (O&M) श्री ए के भंडारी जी, राज उ प्रान्त के सरंक्षक श्री सुनील लवंगकर जी , प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मोटा राम चाचाण,स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर के सदस्य श्री रविंदर जैन जी ने माँ भारती और युग पुरुष श्री विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की l शिविर में सहयोग के लिए मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया l
इसके अतिरिक्त स्थायी सेवा प्रकल्प के तहत गाँव राईयावाली में २ जल मंदिर और गाँव सोमासर गो शाला में शाखा द्वारा प्रदान की गयी एक चारा मशीन का भी रखरखाव भी शाखा द्वारा किया जा रहा है l
शाखा स्थापना :- 2003
विकास रत्न :- 1 (श्री सुनील लवंगकर जी )
विकास मित्र :- 4(श्री सुनील लवंगकर,श्री मोटा राम चाचाण,श्री राजेश किराड़,श्री विनोद आढा)
सदस्य संख्या :- 40
केंद्र और प्रांतीय शुल्क जमा करवाया:-40 सदस्यों का
माह मार्च 2015
शाखा द्वारा वर्ष २०१५-१६ की कार्यकारिणी के चुनाव दिनाक 29 मार्च को चुनाव प्रयवेक्षक श्री गोपी राम जी गोदारा (सूरतगढ़) की उपस्थिती में संपन हुए l अध्यक्ष पद के लिए श्री हितेंद्र असारसा, सचिव पद के लिए श्री राजेन्द्र चौधरी और कोषाध्यक्ष पद के लिए श्री अभिषेक गुप्ता जी सर्व सम्मति से निर्वाचित हुए l
माह अप्रैल 2015
शाखा द्वारा इस वर्ष परिषद् के किसी भी सदस्य की विवाह वर्ष गाँठ वाले दिन परिषद् के बाकी सदस्यों द्वारा उनके घर जाकर उन्हें बधाई देने के प्रकल्प की शुरुआत की गयी l इसी कड़ी में दिंनाक 11 अप्रैल को शाखा सदस्य श्री मनिंदर सिंह जी एवं 16 अप्रैल को श्री एस पी सिंह जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
शाखा द्वारा सूरतगढ़ थर्मल प्लांट गेट न 3 भेल लेबर कॉलोनी में 26 अप्रैल को प्लांट श्रमिकों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया l इस शिविर में डॉ. जयंत व्यास(M.D Medicine) , डॉ. पर्वत सिंह शेखावत(ENT Spec) , डॉ. राहुल छाबडा(child spec) एवम ओप्टोम सर्वेश शर्मा ने कुल 225 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की एवं जरूरतमंद को निःशुल्क दवाईयां भी दी गयी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुख्या अभियंता (सुपर क्रिटीकल) श्री के सी अग्रवाल जी थे l
माह मई 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 06 मई को शाखा सदस्य श्री गोपाल मित्तल जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
माह जून 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 02 जून को राज उ प्रान्त के सरंक्षक एवं शाखा सदस्य श्री सुनील लवंगकर जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
दिंनाक 21 जून 2015 को विश्व योग दिवस के अवसर पर थर्मल कॉलोनी के आर 4 गार्डन में एक विशाल योग शिविर का आयोजन किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (सुपर क्रिटीकल) श्री एस के मलोट जी , उप मुख्य अभियंता श्री के सी अग्रवाल जी , उप मुख्य अभियंता सिविल श्री मंगल सिंह जी एवम् के वि एस टी पी एस प्रिंसिपल श्री एस पी मीणा जी ने माँ भारती और युग पुरुष श्री विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की l इस अवसर पर केंद्रीय विद्यालय एस टी पी एस शारीरिक शिक्षक श्री हरबंश गोदारा जी शाखा सरंक्षक श्री के सी अग्रवाल जी ने विभिन प्रकार के आसन और प्राणायाम करवाए और इनके बारे में विस्तृत जानकारी दी राज उ प्रान्त के सरंक्षक श्री सुनील लवंगकर जी ने यजुर्वेद मन्त्र का उच्चारण और प्रांतीय महासचिव श्री विनोद जी आढा जी ने संकल्प वाचन करवाया l शिविर में 150 लोगों ने योगाभ्यास किया जिसमें महिलायों की उपस्थिति अच्छी खासी रही शिविर के अंत में वृक्षारोपण भी किया गया l
माह जुलाई 2015
शाखा द्वारा वर्ष २०१५-१६ की कार्यकारणी का वार्षिक दायित्व्य ग्रहण का कार्यक्रम दिनाक 11 जुलाई को थर्मल कॉलोनी एरेक्टर हॉस्टल -१ के सभागार में आयोगित किया गया l मुख्य अतिथि भा वि प जोन 10 क्षेत्रीय अध्यक्ष श्री घनश्याम शर्मा जी ने नयी गठित कार्यकारणी अध्यक्ष श्री हितेंद्र असारसा, सचिव श्री राजेंद्र चौधरी एवम् कोषाध्यक्ष श्री अभिषेक गुप्ता को दायित्तव ग्रहण करवायाl प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मोटा राम चाचाण ने नए सदस्यों श्रीराकेश वर्मा , श्री रामहंश मीणा और गणेशी राम को शाखा सदस्यता ग्रहण करवाईl पूर्व सचिव और पूर्व कोषाध्यक्ष ने गत वर्ष २०१४-१५ का वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया l कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया l
माह अगस्त 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 27 अगस्त को भारत को जानो विद्यालय स्तर लिखित परीक्षा आयोजित की गयी l इसमें थर्मल और इसके आस पास 15-20 Km की दूरी पर स्थित विद्यालयों में जा कर शाखा सदस्यों द्वारा यह प्रतियोगिता आयोजित की गयी l यह परीक्षा थर्मल कॉलोनी स्थित डी ए वि विद्यालय (हिंदी और अंग्रेजी माध्यम दोनों), केंद्रीय विद्यालय एस टी पी एस और ग्राम ठुकराना, रायांवाली ,सोमासर, फरीदसर ,भोजेवाला, कानौर, ठेठार स्थित विद्यालयों में आयोजित की गयी l इस परीक्षा में कनिष्ट वर्ग में 17 और वरिष्ट वर्ग में 13 विद्यालयों के कुल 1700 बच्चों ने भाग लिया l
माह सितम्बर 2015
शाखा द्वारा दिनाक 8 सितम्बर को ग्राम फरीदसर के राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में गुरु वंदन छात्र अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस कार्यक्रम में 12 गुरुजनों को श्रीफल और उपहार देकर विधार्थियों द्वारा सम्मानित किया गया l इसके उपरांत विधार्थियों ने गुरुजनों के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद लिया l शाखा सदस्यों ने 14 विधार्थियों को उत्कर्ष परिणाम और विभिनं गतिविधियों में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया l कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा सरंक्षक श्री के सी अग्रवाल जी ने की और उन्होंने गुरु की महता पर प्रकाश डाला l शाखा सरंक्षक श्री एस के परिहार जी ने समस्त स्कूल स्टाफ और प्रधानाध्यापक जी को उनके कार्यों के लिए सराहा l
माह अक्टूबर 2015
शाखा द्वारा दिंनाक 4 अक्टूबर को थर्मल कॉलोनी एरेक्टर हॉस्टल -१ के सभागार में भारत को जानो प्रश्न मंच का आयोजन किया गया l इसमें कनिष्ट वर्ग की 13 और वरिष्ट वर्ग की 11 टीमों ने भाग लिया l
विजेता टीम्स इस प्रकार से रही---
कनिष्ट वर्ग
विद्यालय:- एस टी डी ए वी पब्लिक स्कूल थर्मल
विधार्थि १. मुकुल कठेरिया S/O श्री मुकेश कुमार कक्षा-VI
२. अपराजिता D/O श्री अजय सिडाना कक्षा- VII
वरिष्ट वर्ग
विद्यालय:- ऍम डी एस सेकेंडरी स्कूल ठेठार
- निशु D/O श्री दौलत राम कक्षा- IX
- पूजा D/O श्री श्योपत राम कक्षा- X
माह नवम्बर 2015
दिंनाक 11 नवम्बर की शाम को शाखा सदस्यों ने पास के गाँव राईयावाली में जाकर एक ग्रामीण परिवार के साथ दीपावली मनाई l उस परिवार के साथ मिलकर सदस्यों ने उनके घर पर दीप सज्जा की, लक्ष्मी पूजन कर, पठाके भी चलाये l
शाखा द्वारा दिंनाक 20 को शाखा सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी जी को उनकी विवाह वर्ष गाँठ पर उन्हें उनके आवास पर जाकर परिषद् सदस्यों द्वारा बधाई दी गयी l
शाखा द्वारा 22 नवम्बर को स्वर्गीय राजेश जैन (पूर्व शाखा सचिव) की स्मृति में थर्मल डिस्पेंसरी में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया l रक्त संग्रह स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम द्वारा किया गया l शिविर में कुल ६० यूनिट रक्त संग्रह किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता (O&M) श्री ए के भंडारी जी, राज उ प्रान्त के सरंक्षक श्री सुनील लवंगकर जी , प्रांतीय विशेष आमंत्रित सदस्य श्री मोटा राम चाचाण,स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर के सदस्य श्री रविंदर जैन जी ने माँ भारती और युग पुरुष श्री विवेकानंद जी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर की l शिविर में सहयोग के लिए मुख्य अतिथि द्वारा स्वास्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर की टीम को स्मृति चिन्ह भेट कर सम्मानित किया गया l
इसके अतिरिक्त स्थायी सेवा प्रकल्प के तहत गाँव राईयावाली में २ जल मंदिर और गाँव सोमासर गो शाला में शाखा द्वारा प्रदान की गयी एक चारा मशीन का भी रखरखाव भी शाखा द्वारा किया जा रहा है l
रक्त दान शिविर
22.11.15-भारत विकास परिषद थर्मल शाखा द्वारा आज स्वर्गीय श्री राजेश जैन जी(पूर्व थर्मल शाखा सचिव्) की स्मृति में थर्मल डिस्पेंसरी में ( संग्रहक स्वस्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर ) रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। शाखा के सभी मेंबर्स ने शिविर को सफल बनाने में जो मेहनत की उसके लिए साधुवाद
22.11.15-भारत विकास परिषद थर्मल शाखा द्वारा आज स्वर्गीय श्री राजेश जैन जी(पूर्व थर्मल शाखा सचिव्) की स्मृति में थर्मल डिस्पेंसरी में ( संग्रहक स्वस्तिक ब्लड बैंक श्रीगंगानगर ) रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 60 यूनिट ब्लड संग्रह किया गया। शाखा के सभी मेंबर्स ने शिविर को सफल बनाने में जो मेहनत की उसके लिए साधुवाद